Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर मोदी जी पूरा करेंगे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना : शरद बाजपेयी

पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर मोदी जी पूरा करेंगे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना : शरद बाजपेयी

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोले वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ।

* दीप जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 

इटावा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने दीप जलाकर, पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि कश्मीर के लिए डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान देश हमेशा याद रखेगा, शरद बाजपेयी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा है और मोदी जी उसे लेकर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा करेंगे, वैसे मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर अखण्ड भारत का निर्माण किया है, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर पूर्ण विलय के लिए सत्यागृह प्रारंभ किया था और बिना परमिट के ही उन्होंने जम्मू कश्मीर में प्रवेश किया, उन्हें बंदी बनाकर कश्मीर ले जाया गया, जहाँ वह शहीद हुए, शरद बाजपेयी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आंदोलन की वजह से ही पाकिस्तान को आधा बंगाल ही मिला। शरद बाजपेयी ने कहा कि मैं नमन करता हूँ उन्हें कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की वजह से ही हमारा आधा बंगाल भी बचा ।

इस अवसर पर शिव हरी दीक्षित, कमल किशोर बाजपेयी, नितिन, रोहित, अनुभव, सोहम, संदीप, राजू जैन, सोनू  सहित कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

इटावा, व्यापारियों ने एडीएम से रखी बाईपास निर्माण की मांग*

*व्यापारियों ने एडीएम से रखी बाईपास निर्माण की मांग*

● चौड़ीकरण के नाम पर भरथना में 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है तोड़फोड़,

● पूर्व के चौड़ीकरण में भरथना का व्यापारी पहले ही हो चुका है बर्वाद,

भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र के डेढ़ सैकड़ा से अधिक छोटे-बड़े दुकानदार और व्यापारियों ने बुधवार को मुख्यालय पर पहुँच अपर जिलाधिकारी ,,, की एक ज्ञापन सौपते हुए भरथना नगर क्षेत्र में इटावा-कन्नीज हाईवे पर आवागवन के लिए एक एक बाईपास निर्माण कराये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में इटावा के सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया के प्रतिनिधि व व्यापारी नेता श्रीभगवान,भरथना प्रेस क्लब के महामंत्री विजयेन्द्र तिमोरी,आयकर अधिवक्ता निशांत पोरवाल,व्यापारी अमित गुप्ता आदि ने बताया कि पहले इटावा-विधूना मार्ग और वाद में इसी मार्ग को इटावा-कन्नौज हाईवे का दर्जा प्राप्त होने पर विगत 10 वर्ष पहले ही प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार में मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर भरथना नगर में जमकर तोड़फोड़ की जा चुकी है। जिसमे भरथना नगर की मुख्य सड़क किनारे बसे सैकड़ो छोटे-बड़े दुकानदार और व्यापारी दुकानें,प्रतिष्ठानों और आवासीय भवनों शहीद कर बर्बाद हो चुके हैं।
अब पुनः इटावा-कन्नौज हाईवे के चौड़ीकरण करने के नाम पर भरथना नगर के छोटे-बड़े व्यापारियों को नेस्त नाबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि किसी नगर और गांव,देहात सहित शहर को बसाने सजाने में वर्षों लग जाते है बल्कि जनहित को ध्यान में रखते हुए आबादी क्षेत्र में वाहनों के अधिक प्रचलन से घटित होने बाली घटना दुर्घटनाओं को बचने के लिए सभी नगर कस्बा देहात गांव आदि छोटे बड़े शहरी के आबादी बाले क्षेत्र के वाहर से बाईपास निकाले गए हैं,अब तक के इतिहास में भरथना नगर एक ऐसा कस्बा है जिसके स्थापित होने से लेकर अभी तक कोई बाईपास नही मिला है।
व्यापारियों ने बताया उक्त सम्बन्ध में भरथना के सैकड़ों दुकानदारों व्यापारियों ने इटावा के सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया से भेंटकर इस ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया गया,तब उन्होंने भरथना नगर की बीचों बीच सात सौ मीटर सीसी रोड के मध्य इटावा-कन्नौज हाईवे चौड़ीकरण के नाम पर अब किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नही किये जाने के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आदेश कराने के साथ भरथना नगर के वाहर पड़े पुराने मार्ग क्लेक्टरी रोड़ को बाईपास का दर्जा दिखाने के साथ बाईपास निर्माण कराये जाने की प्रक्रिया प्रशासन ने शासन स्तर पर शुरु करदी है। जिसके सम्बन्ध में जिला प्रशासन को पुनः याद दिलाकर बाईपास का जल्द निर्माण कराये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने के दौरान व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त प्रताप अग्रवाल,महामन्त्री सदा शिव अग्रवाल,कैलास पोरवाल,नागेश वर्मा,प्रमोद जैन,हेमचन्द गुप्ता,संजीब कौशक,मानू पोरवाल, गगन पोरवाल,भरत पोरवाल,हनी पोरवाल,राजेश अग्रवाल,चंदन अग्रवाल,धर्मेन्द्र वर्मा,शिवम,सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

उषा इंटरनॅशनल के चीफ एक्जिक्युटीव अधिकारी दिनेश छाब्रा ने वस्तु और सेवा कर की पाँचवी वर्षगाँठ मनाई

उषा इंटरनॅशनल के चीफ एक्जिक्युटीव अधिकारी श्री. दिनेश छाब्रा ने कहा, “जैसा कि हम वस्तु और सेवा कर की पाँचवी वर्षगाँठ मन रहे हैं, इसमें कोई सन्देह नहीं है कि भारतीय कर इतिहास में यह सबसे क्रान्तिकारी नीति परिवर्तन है| उससे family g. भारत की आर्थिक प्रगति और विकास में नई यशोगाथा शुरू हुई है और उससे इज ऑफ बिजनेस, असंघटित क्षेत्र के उद्यम, कर के कैस्केडिंग परिणाम दूर करनेK के लिए, छोटे उद्यम और रिटेलर्स के लिए एक संयुक्त योजना की निर्मिति के द्वारा कई तरह के लाभ कंपनियों को हुए हैं| उसके द्वारा देशभर के व्यक्तियों के लिए केन्द्रीय और पारदर्शी कर प्रणाली का भी निर्माण हुआ है|

भारत में ग्राहक वस्तु उद्यम के लिए जीएसटी ने विशेष रूप से वस्तुओं के दर में सुधार लाया है और इसका मुख्य कारण करों का रैशनलायजेशन है| विगत सालों में ग्राहकों के लिए एप्लायन्सेस और ड्युरेबल्स अधिक वाजिब दाम में उपलब्ध हो रहे हैं जिससे इस क्षेत्र के विकास को बल मिला है| इस तरह के पारदर्शी और स्वयं- निर्धारण करनेवाली कर प्रणालियों की आवश्यकता है जिससे कंपनियों को सिर्फ बिजनेस में ही लाभ नहीं होगा, बल्की समान राष्ट्रीय मार्केट को गति दे कर पूरे समाज के लिए भी वह लाभदायक होगा|”

ईद उल अजहा को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की हुई बैठक*

*ईद उल अजहा को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की हुई बैठक*

*त्यौहार पर कोई भी नई परम्परा नही डाली जाये : प्रशासन*

इटावा।आगामी त्यौहार ईद उल अजहा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक बुधवार को विकास भवन के हॉल में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का कोई भी सन्देश बिना आधिकारिक पुष्टि किये बिना न डाले साथ ही अपने जनपद अथवा प्रदेश की कोई भी छोटी बड़ी घटना को शोशल मीडिया पर डालने से बचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखते हुये त्यौहार मनाये ईद की नमाज स्थानीय मस्जिदों के अन्दर ही अता करे। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद, विश्व जैन संग़ठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अंसारी, अशोक जाटव, शहंशाह वारिसी, रियाज अहमद के साथ ही सभी धर्मसंप्रदाय के धर्मगुरु सीएमओ, एसपी ग्रामीण, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, जनपद के समस्त एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी, खाद्य एवं औषधि निरीक्षक आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

इटावा, शिवपाल के काफिले में शामिल पुलिस वाहन में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, पांच सुरक्षा कर्मी घायल*

*शिवपाल के काफिले में शामिल पुलिस वाहन में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, पांच सुरक्षा कर्मी घायल*

*इटावा:* प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के काफिले में शामिल पुलिस वाहन में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पांच सुरक्षा कर्मी जख्मी हुए हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है।

प्रसपा अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर सुरक्षा कर्मियों के इलाज की व्यवस्था कराने के साथ ही हालचाल भी लिया।

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बुधवार की सुबह इटावा स्थित अपने आवास से कठफोरी फिरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे। मैनपुरी सीमा पर उनका काफिला गुजर रहा था। इस बीच मीठापुर सीमा पर शिवपाल सिंह यादव की कार की गति थोड़ी धीमी हुई और किनारे हो गई। इसपर आगे स्कार्ट कर रहे पुलिस वाहन के चालक ने जैसे ब्रेक ली तो पीछे से आ रही औरैया डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।

हादसे में पुलिस वाहन सवार सुरक्षा जवान उप निरीक्षक सतीश कुमार, कांस्टेबल पंकज, शैलेंद्र कुमार, चालक वीरपाल सिंह, निजी सुरक्षाकर्मी इंद्रजीत यादव घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। प्रति कुलपति डॉ रमाकांत यादव ने घायल सुरक्षाकर्मियों का हाल जाना। शिवपाल यादव व उनके पुत्र आदित्य यादव मेडिकल यूनिवर्सिटी घायल सुरक्षाकर्मियों को देखने पहुंचे

औरैया, मिशन शक्ति के तहत चलाया एन्टी रोमियो अभियान*

*औरैया, मिशन शक्ति के तहत चलाया एन्टी रोमियो अभियान*

*अजीतमल,औरैया।* मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशानुसार एन्टी रोमियों टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090, 181, 112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नोडल अधिकारी ने गेल के डीएवी स्कूल में चीकू का वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।*

*औरैया, नोडल अधिकारी ने गेल के डीएवी स्कूल में चीकू का वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।*

*० प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम से एक वृक्ष जरुर लगाएं।- नोडल अधिकारी।*

*० मियाॅवाकी पद्धति के अंतर्गत डेढ़ लाख पौधे रोपे गए।*

*औरैया।* शासन द्वारा नामित सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, श्री बलकार सिंह, आईएएस, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा चीकू, आमला, अमरूद, अशोक आदि के पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में लगभग 52 लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष्य मिला है, जिसके क्रम में आज 75 प्रतिशत लक्ष्य के अनुसार वन विभाग द्वारा 23 लाख 99 हजार एवं अन्य विभाग द्वारा 1,48,4211 वृक्ष लगाये जा चुके है। जनपद में देखने को मिल रहा है कि आम जनता स्वयं इस अभियान का हिस्सा बन रही है, इसके साथ ही सामाजिक संस्थाए, ग्राम प्रधान, शिक्षण संस्थाएं, व्यापार संघ सहित अन्य संघठनों के लोग भी पौधरोपड़ कर रहे है। नोडल अधिकारी ने कहा कि जो भी पौधे लगाये जा रहे है, उसे लोग अपना समझकर संरक्षित करें। उन्होंने अपील की है कि जनपद के प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा कम से कम एक पौधा अवश्य लगाया जाए और अपने आस-पास जितने भी वृक्ष है उन्हे बचाये, उन्होंने कहा कि पौधों से भावनात्मक लगाव होना अति आवश्यक है। इसके पश्चात समाधान पुरवा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय कैंम्पस में फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। वहीं पर आशा, एएनएम एवं समस्त स्टाफ ने वृक्षारोपण किया। फिर ककोर स्थित कलेक्ट्रेट में आयुर्वेदिक नवग्रह वाटिका में टॉक, गूलर, दूब, कुश, लटजीरा, आंक, पीपल आदि सभी नवग्रह के वृक्ष लगाये। नोडल अधिकारी बलकार सिंह द्वारा आंक का पौधा, जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा पीपल, एडीएम रेखा एस चौहान द्वारा खैर, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा शमी, अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य द्वारा लटजीरा व अपर जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव द्वारा दूब घास का रोपण आयुर्वेदिक नवग्रह वाटिका में किया गया। इसके पश्चात रुदौली ग्राम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में कंजी, नोडल अधिकारी द्वारा गोल्ड मोहर, जिलाधिकारी द्वारा यूकेलिप्टस का वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद यमुना घाट पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में कई पौधे लगवाए गए। जिसमें नोडल अधिकारी, जिला भाजपा अध्यक्ष, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। जिसमें पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी वृक्ष लगाए गए। इसके बाद मंगला काली मंदिर के पास पुलिस विभाग द्वारा वृक्षारोपण में आम के वृक्ष, जामुन के वृक्ष व वट वृक्ष का रोपण किया गया। इसके बाद देवकली मंदिर परिसर में नोडल अधिकारी एवं एनसीसी स्काउट गाइड द्वारा फलदार वृक्ष लगाए गए। इसके बाद आनेपुर वृद्धा आश्रम पहुंचकर छायादार एवं फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद मईअस्ता में वन विभाग द्वारा 10 हेक्टेयर भूमि पर पेड़ लगाए गए। साथ ही मई अस्ता में कृषि विभाग द्वारा 2000 पौधे लगाए गए। इसके पश्चात पचदेवरा में वन विभाग की भूमि पर नोडल अधिकारी द्वारा पीपल एवं जिलाधिकारी द्वारा जामुन एवं वन विभाग की टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया। नोडल अधिकारी , जिलाधिकारी एवं मनरेगा महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके उपरांत सिकरोड़ी में अंत्येष्टि स्थल पर वृहद वृक्षारोपण के अंतर्गत प्रयाण वन नाम से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया‌। जिसमें नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरिशंकरी वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात अजीतमल में स्थित डायट परिसर में एनसीसी, स्काउट गाइड व डायट के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत युवा वन, शक्ति वन के तहत वृक्षारोपण किया गया। इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय बल्लापुर में भी नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृहद वृक्षारोपण किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी के द्वारा परख नामक बच्चे से सहाजन पौधे का वृक्षारोपण कराया गया। उसके बाद पशईपुर केशमपुर में ग्राम सभा की जमीन पर शक्ति वन के नाम पर वृहद वृक्षारोपण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने वृक्षारोपण किया। साथ ही वहां पर नोडल अधिकारी द्वारा सभी अधिकारीगणों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ अभियान की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात दिवियापुर में गेल गांव के पास वन विभाग की जमीन पर मियाॅवाकी पद्धति के अनुसार 1 लाख 50 हजार वृक्षों का वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें इमली, जामुन, आमला, कनेर, टिकोमा आदि पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही वहां पर मियाॅवाकी पद्धति से सभी अधिकारीगण व कर्मचारियों को अवगत कराया गया। जिसमें बताया गया कि इस पद्धति के अनुसार वृक्षों के वृद्धि में 30% की गति से वृद्धि होती है तथा वृक्ष अधिक से अधिक घने भी होते हैं। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिलाधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, डीएफओ बीके सिंह सहित जनपद के समस्त अधिकारीगण व पुलिस प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अज्ञात वाहन की टक्कर से टूटा क्रासिंग बूम*

*औरैया, अज्ञात वाहन की टक्कर से टूटा क्रासिंग बूम*

*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी पूर्वी क्रासिंग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से रेलवे क्रॉसिंग का बूम सोमवार सुबह टूट गया। इसके कारण जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद बूम की मरम्मत की गई। ज्ञात वाहन ने रेलवे क्रॉसिंग के बूम में टक्कर मार दी। बूम टूटने के कारण दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सुबह के वक्त ड्यूटी जाने वाले जल्दबाजी में जान जोखिम में डालकर जाते दिखे। बूम टूटने की सूचना गेट मैन शिवम कुमार ने स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन से पहुंचे तकनीकी स्टाफ ने बूम की मरम्मत की।बूम टूटने से डेढ़ घण्टे तक राहगीर जाम में फंसे रहे।दस बजे के बाद बूम दुरस्त होने के बाद क्रासिंग को खोला जा सका।मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने बूम तोड़ने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।स्टेशन मास्टर ने बताया अज्ञात वाहन की टक्कर से बूम टूट गया था, ट्रेनों के संचालन कोई असर नहीं पड़ा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,पिता की डांट से क्षुब्ध होकर पुत्र ने फाँसी लगाकर जान दी*

*औरैया,पिता की डांट से क्षुब्ध होकर पुत्र ने फाँसी लगाकर जान दी*

*०शराब पीकर आने पर पिता ने डांटा था पुत्र को*

*०पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव देवरपुर में शराब पीकर घर आये पुत्र को पिता ने डांट दिया जिससे नाराज होकर वह घर से निकल गया था । सुबह गांव के बहार स्थित नीम के पेड़ से फंदे पर झूलता उसका शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव देवरपुर निवासी राम नरेश का 22 वर्षीय पुत्र आनन्द सोमवार की शाम दुकान बंद करके शराब के नशे में घर पहुंचा तो पिता राम नरेश ने शराब पीने को लेकर उसे डांट दिया।पिता की डांट से नाराज होकर पुत्र आनन्द घर से चला गया । उसकी माँ तारावती ने पुत्र को घर से जाने से रोका भी लेकिन वह नहीं रुका। देर रात्रि तक जब वह घर नहीं आया तो परिजनों को चिन्ता हुई उन्होंने खोज बीन शुरू कर दी। मंगलवार सुबह खेतों पर गये ग्रामीणों ने नीम के पेड़ पर फंदे पर लटका शव देखा तो परिजनों को जानकारी दी।परिजन ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दो भाई और एक बहन है जिसमें बड़ा कुलदीप तथा अंकित और बहन प्रियंका छोटी है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं गाँव में शोक की लहर है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,युवा सम्राट एवं जिले के प्रमुख समाज सेवी संवेदना ग्रुप के संचालक का जन्मदिन मनाने पहुँचे सतेन्द्र सेंगर

औरैया,युवा सम्राट एवं जिले के प्रमुख समाज सेवी संवेदना ग्रुप के संचालक का जन्मदिन मनाने पहुँचे सतेन्द्र सेंगर

औरैया, नगर के प्रख्यात एवं जाने माने समाज सेवी एवं युवाओं के दिल की धड़कन संवेदना ग्रुप के संचालक अधिवक्ता सक्षम सेंगर जोकि शहर के समाजसेवियों में प्रथम स्थान रखने वाले जिनकी संवेदना के आगे हर व्यक्ति नत मस्तक है जिन्होंने गरीबों के लिए एक मसीहा बनकर कोविड -19 जैसी घातक महामारी में अपनी युवा टीम के साथ घर भोजन व्यवस्था करने का कार्य किया है इतना ही नहीं सक्षम सेंगर ने गरीब और बेसहारा बच्चों को कपड़े, किताब, खिलौने तक व्यवस्था करके रखने वाले हृदय सम्राट शहर के प्रमुख समाजसेवी संवेदना ग्रुप के संस्थापक सक्षम सेंगर के जन्मदिन पर एक दूसरा युवा समाज सेवी सतेन्द्र सेंगर जोकि मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सक्षम सेंगर को उपहार देख जन्मदिन शुभकामनाएं देते हुये कहा हैं कि सायद जनपद और क्षेत्र में सक्षम सेंगर जैसे भाई और हो जाये तो सायद समाज की कई समस्याये खत्म हो जाये साथ ही आपसी भाई चारा और सौहार्द भी कामयाब बना रहे, श्री सक्षम सेंगर को नगर के कई प्रतिष्ठित लोगों जन्मदिन की सुभकामनाये दी जिनमें से कुलदीप सेंगर, सुधीप चौहान अखिल भारतीय बिद्यार्थी संग सयोजनक, प्रवीन पाल, मोहित दुबे, अमित कुमार, कार्तिक गुप्ता, राघव मिश्रा जी,बृजेश सेंगर जी, शिवम सेंगर, पल्ल्वी पाल, आदि कई सैकड़ा लोगों ने उन्हें जन्मदिन की सुभकामनाये दी
ए, के,सिंह सवांददाता