Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,श्री ज्ञान सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह यादव जी का बहुत ही हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया

औरैया,श्री ज्ञान सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह यादव जी का बहुत ही हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया

औरैया खबर उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया से है जहां पर जनपद औरैया की आन बान शान परम सम्मानित बड़े भाई श्री ज्ञान सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष होटल बांके बिहारी एंड रेस्टोरेंट के संचालक जेके न्यूज़ चैनल एवं खबर फास्ट न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता श्री जितेंद्र सिंह यादव जी का बहुत ही हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया जिसमें औरैया जिला के कर्णधार वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र प्रताप सिंह पत्रकार जसवीर सिंह पत्रकार नैतिक बाबू एवं अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे इस पर जितेंद्र सिंह यादव जी ने कहा की मैं अपना जन्मदिन जनकल्याण के रूप में मनाता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं इस संसार में कोई भी दीन हीन दुखी व्यक्ति यदि हमारे संपर्क में आते हैं तो हम उन सभी का जीवन पर्यंत मदद करेंगे और उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे चाहे दिन हो या रात आंधी हो या तूफान 24 घंटे सातों दिन मैं हमेशा तत्पर रहूंगा अंत में कहा कि मैं आए हुए पत्रकार साथियों का एवं अन्य लोगों का आभार प्रकट करता हूं
ए, के,सिंह सवांददाता

ग्राम पंचायत अदलीपुर के ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाये मनमानी के आरोप,

*साहब मजरा बुटहर में हो पानी टँकी का निर्माण*

● ग्राम पंचायत अदलीपुर के ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाये मनमानी के आरोप,

भरथना,इटावा। निजी स्वार्थ के चलते ग्राम प्रधान ने कम आबादी वाले एक मजरा में अवैध रूप से बनवायी जाने वाली पानी की टंकी के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने भरथना के उपजिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र सौंप अधिक आबादी वाले ग्राम में पानी की टंकी का निर्माण कराये जाने की मांग की है।
भरथना उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के कार्यालय पर मौजूद ग्राम पंचायत अदलीपुर के विभिन्न मजरों के तमाम वाशिन्दे बृजराज सिंह, देवेन्द्र कुमार,सतेन्द्र कुमार, राजवीर सिंह,अशोक कुमार,सन्तोष कुमार, अनिल कुमार,मनोज कुमार,राजेश कुमार, रामवीर सिंह,सुबोध कुमार, गणेश शंकर सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के मजरा ग्राम बुटहर की आबादी करीब 500 है, जबकि ग्राम प्रधान द्वारा निजी स्वार्थ के चलते मात्र 50 आबादी वाले मजरा नगला अभन में नियमों का उल्लंघन करके पानी की टंकी का निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि नगला अभन के ग्रामीणों को छोडकर शेष पंचायत के ग्रामीण ग्राम बुटहर में पानी की टंकी का निर्माण करना चाहते है, जो पूरी ग्राम पंचायत के मध्य में स्थित है। सभी ग्रामीणों ने जनहित के लाभ को देखते हुए ग्राम बुटहर में पानी की टंकी बनवाये जाने की पुरजोर मांग की है।

*औरैया, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत* *० बेला कानपुर मार्ग पर सड़क के किनारे मिला शव।*

*औरैया, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत*

*० बेला कानपुर मार्ग पर सड़क के किनारे मिला शव।*

*०परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार नहीं दिया कोई शिकायती पत्र*

*याकूबपुर,औरैया।* रिश्तेदारी में रहकर मजदूरी करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कन्नौज जनपद के ग्राम बरगांवा निवासी छविनाथ सिंह (40) पुत्र दीवारीलाल विगत 15 वर्षों से बेला क्षेत्र के ग्राम गंजवा निवासी अपने जीजा रामस्वरूप पुत्र सुखलाल के साथ रहकर बिधूना में इसरार कबाड़ी के यहाँ मजदूरी करता था। मंगलवार दोपहर बेला के कानपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक युवक पड़ा मिला। ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने तुरंत उसे सीएचसी बेला में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर सिद्धार्थ ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से युवक की शिनाख्त कराई और परिजनों को सूचना दी। युवक के जीजा रामस्वरूप के पहुचने पर उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी ने बताया कि कोई शिकायती पत्र नही मिला है। परिजनों ने कार्यवाही से मना किया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, महाविद्यालय को किया गया कुर्क करने के बाद सील*

*औरैया, महाविद्यालय को किया गया कुर्क करने के बाद सील*

*अछल्दा,औरैया।* गैंगस्टर में विरुद्ध एक अपराधी के महाविद्यालय को उपजिलाधिकारी के सामने मंगलवार को सील कर दिया गया। महाविद्यालय के ऑफिस तथा सभी कमरों में सीलिंग की कार्यवाही की गयी है l थाना क्षेत्र के ग्राम इटेली में मंगलवार की शाम करीब 5 बजे उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर के सामने गैंगस्टर राकेश यादव पुत्र दरवारी लाल नाम से गाटा संख्या 524 पर बनाया गया था जो कि अवैध है बने दरवारी लाल महाविद्यालय को जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने धारा 141 के तहत महाविद्यालय को सील कर दिया गया है सीलिंग की कार्यवाही में महाविद्यालय के ऑफिस सहित सभी कमरों को सील कर दिया गया है।

 

                 इस मौके पर थानाध्यक्ष दीपक सिंह,कानून गो सुमित नारायण,तहसीलदार जितेश वर्मा,अमीन रविन्द्र कुमार वर्मा सहित राजस्व तथा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,75 वे आजादी के अमृत महोत्सव पर वृक्षारोपण किया

औरैया,75 वे आजादी के अमृत महोत्सव पर वृक्षारोपण किया

बीसलपुर में वृक्षारोपण हेतु लोगाें को किया प्रेरित

सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम

“वृक्ष लगाओं जीवन को सुरक्षित बनाओं”-

अजीतमल/औरैया ,,औरैया जनपद के विकासखण्ड अजीतमल के ग्राम पंचायत बीसलपुर व दयानगर में ग्राम पंचायत सचिव संगीत दोहरे व ग्राम प्रधान राजकुमार नायक व पंचायत मित्र जितेंद्र कुमार नायक द्वारा 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव पर ब्रक्षारोपड जन आंदोलन 2022 के महाअभियान के अंतर्गत संगीत दोहरे ने कहा कि ’’वृक्ष लगाओं जीवन को सुरक्षित बनाओं’’। वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं, यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं, वे कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड लेने के अलावा पेड़ सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकारक प्रदूषक को भी फिल्टर करते हैं, जिससे हमें ताजा और साफ-सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिलती है। राजकुमार प्रधान द्वारा उक्त बातों को कहते हुए बीसलपुर व दयानागर के ग्राम वासियो से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगायें और उनकी बेहतर ढंग से देखभाल भी करें ताकि वे बड़े होकर धरा के अभूषण बन सके। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्यों द्वारा शहीदों के नाम पर वृक्षों का रोपण करवाया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों में बच्चों से फलदार वृक्ष लगवाए जाएं तथा उनकी सुरक्षा हेतु बच्चों को जानकारी भी दी जाए। वृक्षारोपण के पश्चात पोधे की देखभाल एक बच्चे की तरह होना चाहिए, यह हम सब की जिम्मेदारी होती है। रामगोपाल, सरनाम सिंह, अनिलकुमार ,आदराम,श्रीपत नरायन सतीश चंद्र ओसानसिंह ,राघवेंद्रआदि लोगों द्वारा वृक्षारोपण रोपण को संपन्न किया गया
ए, के,सिंह सवांददाता

औरैया, पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

*औरैया, पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* ऐरवाकटरा कस्बे में स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के कर्मी सालिगराम पुत्र घासीराम 40 बर्ष निवासी उमराय पुरवा पोस्ट गांगेमऊ थाना तिर्वा जनपद कन्नौज की मंगलवार सुबह तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के दामाद द्वारा दी गयी तहरीर पर ऐरवाकटरा पुलिस ने पेट्रोलपंप पर पहुँचकर घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पेट्रोल पंप के स्टाफ से पूछताछ की।

 

             पेट्रोलपंप पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि मृतक सालिगराम सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि मंगलवार सुबह करीब साढे 5 बजे उसने एक गाड़ी में तेल डाला और वह तख्त पर सो गया। इसके बाद वह अचानक तख्त से नीचे गिर गया। जिसे साथी पेट्रोलपंप कर्मियों ने उठाया। हालत गंभीर देखकर साथ काम करने वाले पेट्रोलपंप कर्मी घबरा गये। जब तक अस्पताल ले जाते लेकिन उससे पहले ही सालिगराम ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पेट्रोलपम्प के सहकर्मियों ने परिजनों को दी। सालिगराम की मौत की खबर पाकर पत्नी 8 दिया।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रवेंद्र कुमार ने पुलिस फ़ोर्स के साथ पेट्रोल पंप पर पहुँचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सहकर्मियों से घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद मृत्यु के कारण की सही जानकारी हो सकेगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, भरथना बाइक चुराकर बदमाश हुआ फुर्र*

*बाइक चुराकर बदमाश हुआ फुर्र*

● भरथना के मोतीगंज शशि प्रभा मैरिज होंम की घटना,

भरथना,इटावा। भरथना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अज्ञात बदमाशों और चोरों की हौसले कितने बुलन्द है,सिर्फ इस बात से पता लगाया जा सकता है,बीते एक ही रात में पडौसी दो गांवों कन्धेसी पचार व हाजीपुर में अज्ञात बदमाशों ने पुलिस के ख़ौफ की परवाह किये घरों में घुस कर लाखों रुपये कीमती सौने चांदी के आभूषण के अलावा ढाई लाख रुपये की नगदी चुराकर चम्पत हो गए। जबकि इसके कुछ ही दिनों पूर्व अज्ञात बदमाशों ने ग्राम नगला महिपत में एक साथ तीन पड़ौसियों के घरों से लाखों रुपये कीमती सौने चांदी के गहने और नगदी पार करदी थी। भरथना पुलिस उक्त लक्खी चोरियों की घटनाओं का कुछ सुराग लगा पाती इसी बीच सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे कस्बा के मोतीगंज स्थित शशि प्रभा मैरिज होंम के वाहर ताला बन्द खड़ी हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक अज्ञात चोरों ने पार करदी। बाइक स्वामी मोहित बाथम पुत्र रमेश चन्द्र बाथम निबासी महावीर नगर भरथना उक्त मैरिज होंम में पहुँचा ही था,कुछ ही देर में जब वह अपनी बाइक से बापस घर जाने को बाइक के पास पहुँचता इससे पूर्व उसकी बाइक गायव हो चुकी थी। पीड़ित ने बाइक चोरी होजाने के सम्बन्ध में पुलिस को अवगत कराया है।

रिटायर्ड फौजी पर पीड़िता ने छेड़छाड़ का लगाया था आरोप,

*मुकदमा लिखने के बाद पीड़िता ने बदले बयान*

● रिटायर्ड फौजी पर पीड़िता ने छेड़छाड़ का लगाया था आरोप,

● सड़क बिजली और पानी की मांग पत्र बताकर लगवाया अनूठा,

● पीड़िता ने कहा उसके साथ ऐसी कोई घिनौनी हरकत नही हुई,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला गिहार नगर की एक महिला ने नोटरी हलफनामा देते हुए व भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह को बताया कि वह एक अंगूठा टेक अनपढ़ अशिक्षित महिला है,बीते दिन उसके मोहल्ले की 15 से 20 महिलाएं उसे अपने साथ ऑटो में बैठकर इटावा लेकर गई थीं जहां महिलाओं ने सड़क बिजली और पानी की मांग के लिए एक प्रार्थना पत्र पर उसका अंगूठा लगवा लिया था। उस प्रार्थना पत्र में क्या कुछ लिखा था उसे कुछ नही पता,और वह प्रार्थना पत्र किसको सौंपा गया यह भी उसे नही पता।
फिल्हाल महिला द्वारा किसी तरीके से प्राप्त हुए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर भरथना पुलिस ने दलित महिला से छेड़छाड़ मारपीट जान से मारने की धमकी आदि की विभिन्न धाराओं में क्षेत्र के एक रिटायर्ड फौजी दलवीर यादव पुत्र जयपाल सिंह यादव निबासी गोविन्द नगर भरथना के नाम मुकदमा दर्ज कर लिए जाने की खबर मिलते ही पीड़ित महिला ने नौटरी हलफनामा बनबाकर आलाधिकारियों को भेज भरथना थाने में दर्ज मुकदमा पर आपत्ति उठाई है। इस क्रम में जब भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के सम्बन्ध में घटना स्थल पर जांच करने पहुँचे तो पीड़ित महिला सहित मुकदमा में गवाह पीड़िता की सास भौ चक्की रह गईं। जिसपर पीड़ित महिला ने उक्त किसी प्रकार की कोई भी घटना से इंकार कर दिया है,जिसके सम्बन्ध में महिला सहित दो गवाहों ने नौटरी हलफनामा बना कर आलाधिकारियों को भेज कर उसके नाम से लिखाये गये मुकदमे को खत्म कराये जाने की मांग की है।

मैंनपुरी, सोशल मीडिया पर पुलिस के साथ थाने के अंदर मारपीट का वीडियो हुआ बायरल

 

मैंनपुरी, सोशल मीडिया पर पुलिस के साथ थाने के अंदर मारपीट का वीडियो हुआ बायरल

जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के महिला थाने में युवक और पुलिसकर्मी के बीच जमकर हुईं मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है


जानकारी के अनुसार पति पत्नी के विवाद को इनको महिला थाने पर बुलाया गया था जिसके बाद यह पूरा घटनाक्रम सामने आया है


एएसपी मधुबन कुमार का कहना है कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद इसको जेल भेजने की तैयारी कि जा रही है हालांकी जिस प्रकार से महिला थाने के अंदर पुलिस के साथ मारपीट करने का वीडियो मैनपुरी से निकल कर आया है वह आश्चर्यचकित करने वाला है

 

 

 

 

जसवंतनगर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर दवाई लेकर वापस जा रहे एक 60 वर्षीय अधेड़ की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

जसवंतनगर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर दवाई लेकर वापस जा रहे एक 60 वर्षीय अधेड़ की अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई मृतक सिलाई कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था
विवरण के अनुसार ग्राम नगला महासुख निवासी चंद्रदेव उम्र 60 वर्ष पुत्र लालाराम जाटव दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाई लेने आया था और दवाई लेने के पश्चात मंगलवार की दोपहर 1 बजे वापस जा रहा था तभी हाइवे पर इटावा की ओर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई मोहब्बतपुर नगला भगत के प्रधान सत्येंद्र सिंह ने बताया मृतक बहुत ही गरीब परिवार का था और सिलाई कड़ाई कर अपने घर का पालन पोषण करता था उसके एक पुत्र है वह भी सिलाई का काम करता है
मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक कपिल चौधरी ने शब को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज वाया है