Monday , October 28 2024

Editor

थायरोकेयर ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर रायपुर में अपना 20वां रीजनल प्रोसेसिंग लैब शुरू किया

रायपुर, : प्रिवेंटिव हेल्थकेयर एवं डायग्नोस्टिक्स क्षेत्र में अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली कंपनी, थायरोकेयर ने आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर रायपुर, छत्तीसगढ़ में अपने नए रीजनल प्रोसेसिंग लैब (आरपीएल) का उद्घाटन किया। यह भारत में उनका 20वां आरपीएल है।शंकर नगर में टिआरा शॉपिंग मॉल स्थित, इस आरपीएल में अद्वितीय 24*7 यूनिडायरेक्शनल सैंपल प्रोसेसिंग सिस्टम और स्वचालित एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट भी है, जो व्यापक एवं विभिन्न डायग्नोस्टिक परीक्षणों के लिए विश्व स्तरीय प्रोसेसिंग करता है और बायोमेडिकल कचरे का सुरक्षित और प्रभावी निपटारा करता है। 3850 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले इस आरपीएल में एक दिन में 3000 नमूनों को प्रोसेस करने की क्षमता है। यह लैब रायपुर और आसपास के क्षेत्रों के रोगियों, डॉक्टरों, निदान केंद्रों, अस्पतालों, नर्सिंग होम और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की परीक्षण संबंधी जरूरतों को पूरा
करेगा।
थायरोकेयर के 20वें आरपीएल का उद्घाटन डॉ. मनोज चेलानी, एमबीबीएस, डीजीओ ने किया जो मेडिकल डिसऑर्डर इन प्रेग्नेंसी कमेटी एफओजीएसआई 2022-25 के चेयरपर्सन हैं, और आयुष टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर, रायपुर के निर्देशक भी हैं।
डॉ. सीज़र सेनगुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट-ऑपरेशन्स, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने कहा कि “रायपुर में इस आरपीए की लॉन्चिंग हमारे लिए एक और उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो निवारक स्वास्थ्य देखभाल और डायग्नोस्टिक परीक्षण सेवाओं में तेजी से और सटीकता के साथ वैश्विक गुणवत्ता मानकों को प्रदान करती है। इसके अलावा, हम पूरे भारत की प्रयोगशालाओं और अस्पतालों के लिए यह तेज सुविधा किफायती कीमतों पर प्रदान करते हैं। देशभर में फैले हमारे नेटवर्क में जटिल परीक्षणों के लिए नवी मुंबई में एक केंद्रीकृत प्रोसेसिंग लैब, उन्नत परीक्षणों के लिए बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता में तीन रीजनल प्रोसेसिंग लैब और रूटीन जांच के लिए देश भर में 19 आरपीएल शामिल हैं।

मौजूदा मूल्यांकन सांतरित निवेश के लिए शानदार अवसर पेश कर रहे हैं

 

मुंबई: डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स का कहना है कि मौजूदा मूल्यांकन (वैल्‍यूएशन) सान्तरित निवेश यानी कि थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर किये जाने वाले निवेश के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रहे हैं। डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स आईटी और मेटल सेगमेंट पर सतर्क दृष्टिकोण बनाए रखते हुए बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं, ऑटो व सहायक, स्वास्थ्य सेवा और कुछ निर्माण सामग्री कंपनियों जैसे क्षेत्रों को लेकर सकारात्मक हैं। ये अनुशंसाएं डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ‘नैविगेटर’ की तरफ से हैं, जोकि एक एसेट एलोकेशन टूल है और यह निवेशकों को हर तिमाही में अपने निवेश योग्य अधिशेष पूंजी को निवेश करने और परिसंपत्ति वर्गों के बीच धन आवंटित करने की रणनीति की सिफारिश करेगा। “द नैविगेटर” रिटर्न के चालकों समेत बाजार की स्थितियों का अध्ययन और विश्लेषण करता है, जिसमें सभी परिसंपत्ति श्रेणियों का मूल्यांकन और ग्रोथ का विस्तृत अध्ययन शामिल होता है।

नैविगेटर के अनुसार, ऑटो उन कुछ चुनिंदा सेक्टर्स में से एक है, जिसमें सीमित आय डाउनग्रेड जोखिम और संभावित री-रेटिंग है क्योंकि स्टील की कीमतों में कमी ऐसे समय में मार्जिन के लिए अच्छी तरह से संकेत देती है जब मांग में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। कम मूल्यांकन और उभरते स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य के कारण फार्मास्युटिकल क्षेत्र अवसरों की पेशकश कर रहा है।

इक्विटी बाजार का मूल्यांकन धूमिल नहीं है और लगभग 18 महीनों के बाद एक आरामदायक स्तर पर दिखाई दे रहा है। मौजूदा मूल्यांकन सान्तरित निवेश के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करते हैं। निफ्टी वैल्यूएशन अब एक अच्छे स्थान पर है जहां वे बेहतर संभावित रिटर्न की पेशकश करते हैं। कोविड के बाद की कमाई में सुधार और बेहद कम ब्याज दरें स्थिति को पलटते हुए मूल्यांकन आधारित निवेश को तार्किक विकल्प बना रही हैं।

एनएसई500 के लगभग आधे शेयरों में 30% से अधिक की गिरावट आई है, जो कम मूल्यांकन वाले और चुनिंदा अवसरों का संकेत देता है। यह स्टॉक चयन-दृष्टिकोण निवेश के लिए व्यापक बाजार को आकर्षक बनाता है। एनएसई500 के केवल 20% शेयर अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज कीमतों से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि लॉन्ग-टर्म एवरेज 50% है। अतीत में, सूचकांक आमतौर पर ऐसे बिंदुओं पर ऊंचाई पर गए हैं।

वैश्विक और घरेलू आर्थिक संभावनाएं विविध हैं; घरेलू विकास मजबूत दिख रहा है जबकि वैश्विक विकास कमजोर हो रहा है। इस पृष्ठभूमि को देखते हुए, निवेश निर्णय लेने में मूल्यांकन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नैविगेटर के मुताबिक, घरेलू विकास से लाभान्वित होने वाले व्यवसायों को खरीदने के लिए यह संभावित रूप से एक अच्छा समय है। डेट पक्ष में, प्राथमिकता छोटी अवधि के परिपक्वता वाले पेपर्स और कम अवधि के बॉन्ड्स को कुछ समय के लिए रखने की है, क्योंकि दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

नैविगेटर कंजर्वेटिव रणनीति वाले निवेशकों के अपने पोर्टफोलियो का 20% इक्विटी में, 15% वैकल्पिक और हाइब्रिड फंडों को और शेष 65% डेट सेगमेंट में आवंटित करने की सिफारिश करता है। मध्यम रणनीति वाले लोगों को इक्विटी में 50%, वैकल्पिक और हाइब्रिड में 10% और डेट में 40% निवेश करना चाहिए। वहीं, आक्रामक रणनीति वाले निवेशकों को इक्विटी में 60%, वैकल्पिक और हाइब्रिड में 15% और डेट में 25% फंड आवंटित करना चाहिए।

औरैया पुलिस ने लुटेरो को किया गिरफ्तार लूट का माल बरामद

औरैया लुटेरे गिरफ्तार लूट का माल बरामद

ओरैया पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की विगत 2 जुलाई भाई बहन के साथ लूट करने बाले आरोपी मोटर साइकिल से निकल रहे हैं , लूट का माल बेचने के लिए , तभी पुलिस को एक मोटर साइकिल पर सवार तीन लोग अटसु जुआ की तरफ से आते दिखाई दिए , उनको घेरा बंदी करके पुलिस द्वारा पकड़ा गया , जामा तलाशी में उनके पास से नाजायज 315 बोर के तमंचे एवं लूट का सामान मिला पुलिस द्वारा और भी गहराई से पूछताछ की गई तो उन्होंने ने दो तारीख को लूट करना स्वीकार किया ।

ओरैया जिले के फफूँद थाना क्षेत्र का जहां पर भाई अपनी बहन को ससुराल मानिकपुर थाना अछल्दा से अपने घर रोशनपुर थाना आयाना ले कर बाइक से जा रहा था ,तभी फफूँद थाना क्षेत्र के ग्राम फ़तेहपुर के पास तीन अपाचे सवार लूटेरों ने तमंचे के बल पर बहन के जेवरात लूट कर फरार हो गए । पुलिस द्वारा पीड़ित भाई कुलदीप पाल द्वारा मामला दर्ज कराया गया था।पुलिस अधीक्षक द्वारा लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई ।वही पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इनके पास से लूट का माल सहित तीनो के पास अवैध 315 बोर के तमंचे एवं कारतूस लूट में प्रयोग अपाचे गाड़ी भी बरामद कर ली।

 

इटावा, वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने लॉयन सफारी के सामने फिशर वन में किया वृक्षारोपण,

 

वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने लॉयन सफारी के सामने फिशर वन में किया वृक्षारोपण,राजनैतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कोई लड़ाई में नही,सभी हतोउत्साहित है पूरे देश की पार्टियों और नेताओं का मनोबल डाउन,अखिलेश यादव अपनी साइकिल की मरम्मत करवाये फिर चलाये
आजमगढ़ और रामपुर में टक्कर नही दे पाए तो अब कहा टक्कर देंगे

– बन महोत्सव कार्यकम में पहुँचे सांसद राम शंकर कठेरिया ने जिलाधिकारी अवनीश राय, सीडीओ संतोष राय, डीडी इटावा सफारी पार्क अरुण कुमार, डीडीओ सफारी के अधिकारियों के साथ ।मिलकर किया वृक्षारोपण

वन महोत्सव के तहत जनपद में 65 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमे आज 48 लाख पेड़ लगाये जायेंगे,बृक्षारोपड के बाद बात करते हुए सांसद राम शंकर कठेरिया ने कहा कि 2022 की तैयारी कोई भी दल करे बी जे पी की टक्कर में देश मे कोई दल लड़ाई में नही है, सभी हतोउत्साहित है देश के सभी दलों का मनोबल डाउन है,अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि वो पहले अपनी साइकिल की मरम्मत कराए फिर चलाये ,वो रामपुर और आजमगढ़ में टक्कर नही दे पाए तो अब कहा देंगे,इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत समेत कई भाजपा नेता और प्रशासनिक और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

इटावा, घर के बाहर नाली में लेटा था 4 फ़ीट लम्बा स्पेक्टिकल कोबरा, देखकर मचा हड़कंप

घर के बाहर नाली में लेटा था 4 फ़ीट लम्बा स्पेक्टिकल कोबरा, देखकर मचा हड़कंप

सभी सर्प जहरीले नहीं होते अतः वेवजह ही न डरें -सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी

इटावा । फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के के अंतर्गत गोकुल धाम कॉलोनी में देर रात्रि 4 फ़ीट लम्बे एक खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प को अनिल कुमार के घर के बाहर नाली में लेटे देखकर गृहस्वामी व स्थानीय लोगो मे हड़कम्प कट गया । मौके पर कई लोगो की भीड़ भी इकठ्ठी हो गई। स्पेक्टिकल कोबरा सर्प दिखाई देने की सूचना मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को फोन पर कॉलोनी निवासी राजीव तिवारी ने दी । सूचना मिलते ही डॉ आशीष त्रिपाठी तत्काल ही मौके पर पहुंचे और उस कोबरा सर्प को बिना किसी नुकसान पहुंचाए ही काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ कर उसके प्राकृतवास में छोड़ दिया। नगर पालिका परिषद के ब्रांड एम्बेसडर एवं जनपद इटावा के वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष ने जानकारी देते हुये बताया कि,यह एक खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प था जिसमें बेहद जानलेवा न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है । इसके किसी भी इंसान को काट लेने के बाद 10 से 20 मिनट में ही उसकी मृत्यु निश्चित होती है। अतः उन्होंने कहा कि इसके अलावा कभी किसी अन्य प्रकार के जहरीले सर्प, जैसे करैत या रसल वाइपर के भी दंश से पीड़ित होने पर किसी भी व्यक्ति को सही समय पर उपचार न मिलने से उसकी असमय मृत्यु हो सकती है, इसलिये मेरा आप सभी मेरे जनपद वासियों से निवेदन है कि, अब सर्पों का निकलने का मौसम आ चुका है अतः इस समय रात्रि में या कहीं भी अंधेरे में जाते वक्त आप सभी को बेहद ही सावधान रहने की आवश्यकता है कृपया घर मे पुराना समान रखे हुये एरिया में या घर के बाहर कहीं भी जूते पहनकर व टोर्च लेकर ही निकले, यदि आपको कभी दुर्भाग्य से कोबरा या करैत की बाइट हो भी जाये तो किसी झाड़ फूंक कर ढाक बजाने वाले ढोंगी या किसी सरसों पढ़कर फेंकने वाले तांत्रिक के पास बिल्कुल भी न जायें घबराएं नहीं बल्कि, तत्काल ही बिना समय गंवाये ही उस पीड़ित व्यक्ति या महिला को जनपद के इमरजेंसी वार्ड ले जाकर तत्काल एडमिट करायें एंटीवेनम लगवाये। क्यों कि पिछले वर्ष जनपद में कोबरा व करैत बाइट से दो से तीन लोगो की सही समय पर सही इलाज न मिलने पर असमय मौत भी हो चुकी है । जनपद इटावा में डॉ आशीष त्रिपाठी के द्वारा लोगो को लगातार ही जागरूक करने का ही बड़ा असर हुआ है कि, अब लोगो ने किसी भी प्रकार के सर्पों को मारना ही छोड़ दिया है अब सभी सर्पमित्र डॉ आशीष को लगातार उनके नम्बर 7017204213 पर कॉल कर सूचना देने लगे है।

औरैया, महिलाओं की दबंगई का वीडियो वायरल महिलाओं की दबंगई का

*औरैया, महिलाओं की दबंगई का वीडियो वायरल महिलाओं की दबंगई का*

*०वीडियो वायरल लाठी ठंडे से पीटने का वीडियो वायरल*

*० पांच महिलाओं समेत नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज*

*दिबियापुर,औरैया।* अक्सर पुरुषों की दबंगई के वीडियो वायरल होते नजर आते हैं। एक वायरल वीडियो में पांच महिलाएं एक महिला को लाठियों से पीटती नजर आ रहीं हैं। पुलिस ने पांच महिलाओ समेत नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शांतिभंग में चालान किया है। बताया जाता है कि एक बकरी एक घर में चली गई थी, इससे सुबह दोनों पक्षों में मुहांचाही हुई थी। एक वीडियो वायरल में सड़क के बीचों बीच कुछ महिलाएं एक महिला को लटकाकर ले जाती नजर आ रहीं हैं। फिर एक महिला लाठी से उसे पीटती नजर आ रही है। महिला के दुधमुंहे बच्चे को एक किशोरी संभाले है। बच्चा अपनी मां को पिटते देख रो रहा है। पीड़िता नेहा देवी पुत्री डील सिंह निवासी जमौली ने आरोप लगाया कि दो जुलाई को वह बाजार से घर आ रही थी। रास्ते में गांव जमौली के सुरेंद्र, सुरेंद्र की पत्नी मंजू, रूबी पत्नी रामविलास, सुधीर पुत्र नत्थू, सुधीर की पत्नी, जितेंद्र पुत्र नत्थू, जितेंद्र की पत्नी, रमेश पुत्र मौजीलाल, रमेश की पत्नी ने पीड़िता को आटो से उतार लिया। इसके बाद उन लोगों ने लाठी- डंडों से जमकर पीटा।आरोप लगाया कि वह बाजार से एक जोड़ी कानों के कुंडल एवं मंगलसूत्र बनवाकर लाई थी। वह भी इस मारपीट में गायब हो गया।दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा का कहना है कि पीड़िता का उपचार दिबियापुर सीएचसी में कराया गया है। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जबकि पांचों आरोपी महिलाओं का शांति भंग में चालान किया गया है। सीओ सुरेंद्र नाथ का कहना है कि एक घर में बकरी का बच्चा जाने को लेकर लड़ाई की शुरूआत हुई थी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जनपद में थानेदारों के ताबड़तोड़ तबादले*

*औरैया, थानेदारों के ताबड़तोड़ तबादले*

*औरैया।* जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन निरीक्षकों और दो उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पंकज मिश्रा को सहायल थाने की कमान सौंपी गई है, जबकि विनोद राजपूत एसपी के पीआरओ बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें पुलिस लाइन में रहे उपनिरीक्षक पंकज मिश्रा को सहायल थाने की कमान सौंपी गई है, जबकि बिधूना थाने में तैनात रहे उप निरीक्षक विनोद राजपूत को एसपी का पीआरओ बनाया गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक ललिता कुमारी को क्राइम ब्रांच का प्रभारी बनाया गया है। उनके पास महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के अपराध प्रकोष्ठ का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा। विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रभारी रहे निरीक्षक ललित कुमार को क्राइम ब्रांच औरैया में तैनाती दी गई है। उनके पास विशेष किशोर पुलिस इकाई एसपीसी कोविड-19 सेल का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। एसपी के पीआरओ रहे निरीक्षक नीरज कुमार को भी क्राइम ब्रांच में तैनाती दी गई है

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म, पोस्टमास्टर समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज*

*औरैया, नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म, पोस्टमास्टर समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर में एक युवती को लोन देने के बहाने अपने कमरे में रोककर डाक विभाग में कर्मी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवती संग सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला डाक कर्मी से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। रविवार को एक युवती ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि नगर स्थित मंडी डाकघर में पोस्टमास्टर के पद पर तैनात पुष्पेंद्र निवासी कानपुर देहात से उसकी मुलाकात हुई थी। इस बीच उसे रुपयों की जरूरत पड़ी, तो आरोपी से 10 हजार रुपये लोन के रूप में मांगे और नौकरी लगवाने का अनुरोध किया।पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने 29 जून को पूरे दिन उसे डाकघर में बैठाए रखा। शाम होने पर बहाना बनाया और कहा कि कल लोन दे देंगे। इसके लिए तुमको कल फिर आना पड़ेगा, बेहतर होगा कि तुम आज रात में उसके विकास कुंज स्थित कमरे पर रुक जाओ। वह झांसे में आकर रात में आरोपी के कमरे में रुक गई। जहां पर आरोपी ने अपने एक साथी शिशुपाल को बुलाकर रात में दुष्कर्म किया। मामला डाक कर्मी से जुड़ा होने के कारण जैसे ही घटना की जानकारी हुई एसपी औरैया चारू निगम, सीओ सुरेंद्र नाथ के साथ मौके पर पहुंची और पड़ताल की। घटना स्थल से काफी साक्ष्य भी इकट्ठा किए। पीड़िता को डॉक्टरी मुआयना के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस और स्वॉट टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया है पर अभी खुलासा नहीं कर रहे हैं। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में एसपी चारू निगम का कहना है कि सामूहिक दुष्कर्म में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा होगा। नामजद आरोपियों में पुष्पेंद्र पोस्टमास्टर के पद पर दिबियापुर में तैनात है। आरोपी कुछ दिन पहले ही स्थानांतरित होकर दिबियापुर स्थित मंडी डाकघर में प्रभारी के पद पर आया है। यहां पर दो ही कर्मी कार्यरत हैं। वह लगभग एक वर्ष से विकास कुंज स्थित एक मकान में किराए पर रह रहा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

ताखा, बलराम सिंह की पुण्यतिथि पर मेधावी छात्र हुए सम्मानित*

*बलराम सिंह की पुण्यतिथि पर मेधावी छात्र हुए सम्मानित*

● पूर्व केंद्रीय मंत्री विकास पुरुष की पुण्यतिथि पर छलके यादों की आंसू,

ताखा,इटावा। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व०बलराम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव खरगपुर सरैया स्थित संचालित श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कालेज में सोमवार को हवन पूजन के साथ एक विचार गोष्ठी में हजारों क्षेत्रवासियों ने उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए याद किया,और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व०बलराम सिंह यादव बड़े पुत्र व श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कालेज के प्रबंधक अजय कुमार यादव गुड्डू ने कालेज परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कालेज में गतवर्ष हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पर उत्तीण होने बाले मेधावी छात्र-छात्राओं पुरुस्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य बृजेश यादव, राम प्रकाश यादव,पूर्व प्रधानाचार्य आनंद सिंह, राम सिंह,मृत्युंजय राय, मनोज यादव,संजीव यादव,संदीप कुमार लालू आदि के अलावा क्षेत्र के हजारों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

रामलीला महोत्सव हेतु चुनावी बैठक 10 जुलाई को*

*रामलीला महोत्सव हेतु चुनावी बैठक 10 जुलाई को*

● भरथना की रामलीला महोत्सव को भव्यता प्रदान करने पर होगी चर्चा,

भरथना,इटावा। श्री रामलीला कमेटी रजि० भरथना की आवश्यक बैठक आगामी 10 जुलाई दिन रविवार को सांय 4 बजे भरथना के मोहल्ला रेलवे स्टेशन रोड स्थित नरसिंह मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न होगी।

उक्त आशय की जानकारी श्री रामलीला कमेटी रजि०भरथना के अध्यक्ष सुनील यादव व महामंत्री अजय तिवारी गब्बू.व कोषाध्यक्ष बडे भदौरिया ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि भरथना में 123वें रामलीला महोत्सव की तैयारी हेतु आगामी 10 जुलाई को एक आवश्यक बैठक आहूत की जायेगी। जिसमें गतवर्षों का आय-व्यय,और कमेटी का द्विवार्षिक नवीन चुनाव, रामलीला के भव्य आयोजन पर विचार विमर्श आदि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी।