Monday , October 28 2024

Editor

गायत्री भारद्वाज ने मासाई मारा में अफ्रीकी सफारी देखने का अनुभव किया साझा

 

अपनी दो दिलचस्प परियोजनाओं – ‘इत्तू सी बात’ और ‘इश्क एक्सप्रेस’ की सफलता के बाद, गायत्री भारद्वाज अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ समय बिताने के लिए केन्या की यात्रा तय की।

गायत्री ने मासाई मारा नेशनल रिजर्व में छुट्टियां मनाने का फैसला किया जो अपने खूबसूरत लैंडस्पेस और वाइल्ड लाइफ के लिए प्रसिद्ध है। होनहार और खूबसूरत अभिनेत्री ने मासाई मारा के अफ्रीकी सफारी का अनुभव की झलक
अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव होकर दिखाई, जिससे उनके अनुयायियों और प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

जबकि गायत्री की बकेट लिस्ट में लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करना था, वह एक समय की व्हेल है जो जीप की सवारी के माध्यम से घने जंगलों को एक्सप्लोर कर रही है, जंगली जानवरों को उनके आवास में शिकार और शिकार करते हुए देख रही है।

अपने अनुभव को शेयर करते हुए गायत्री कहती हैं कि,”
मैं वास्तव में लंबे समय से मासाई मारा जाने का इंतजार कर रही थी। यह बहुत ही खूबसूरत जगह है जो आपको प्रकृति के करीब ले जाती है। मैं इस रोमांचक सफारी के सफर को कभी नही भूलूंगी। शेर, चिता, तेंदुआ, हाथी, जेब्रा को देखने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है। ”

हमने प्रातः ठंड में शुरुआत की क्योंकि हमें बताया गया था कि शेर और चिता भोर में शिकार करते हैं और उस दौरान उन्हें स्पॉट करने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। उन्हें करीब से देखना बहुत अच्छा अहसास है। जब हमने जंगली जानवरों को देखा तो हम सभी एक्साइटेड हो गए थे। सभी ने मासाई मारा राष्ट्रीय उद्यान में ठहरने का खूब आनंद उठाया,”

औरैया, अपराधिक प्रवित्त के लोगों द्वारा परेशान महिला ने उपजिलाधिकारी सहित अन्य को दिया शिकायत पत्र

औरैयाअपराधिक प्रवित्त के लोगों द्वारा परेशान महिला ने उपजिलाधिकारी सहित अन्य को दिया शिकायत पत्र

औरैया, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मुरादगंज नई बस्ती निवासी बिधवा महिला समा ने उपजिलाधिकारी सहित अन्य कई अधिकारियों को शिकायत पत्र देते हुये अपने ससुराल पक्ष यानि सास एवं देवर पर आरोप लगाते हुये कहा है सास मुन्नी सौहर सुल्तान देवर एहशान पुत्र सुल्तान , नसीम, बसीम पुत्रगण अजीम, छोटे, जाने आलम पुत्रगण चाँद, वारिस पुत्र बीरेंद्र आदि कई अज्ञात लोग हाल निवासी मुरादगंज बस्ती थाना अजीतमल जिला औरैया एवं मु.असलम पुत्र सुलेमान हाल निवास फिरोजाबाद इनमे से कई लोग जोकि अपराधिक एवं इनामियाँ बदमास है जोकि पीड़िता के पति डब्बू उर्फ रहमान के हिस्से की जमीन खाता सं. 00097 जिसका क्षेत्रफल 0.0490 ग्राम अलीपुर कमालपुर परगना औरैया तहसील व जिला औरैया में है तथा मकान कस्बा मुरादगंज नई बस्ती थाना अजीतमल जिला में है, पीड़िता समा के पति के निधन के बाद उक्त ससुराल पक्ष में सास मुन्नी देवर एहशान आदि लोग बेईमानी की नियत से पीड़िता व उसके बच्चों को रहने नहीं दे रही है, पीड़िता ने बताया हैकि उक्त एहशान आदि लोगों ने पीड़िता के बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की जा चुकी है जिसकी पीड़िता द्वारा क्षेत्रीय पुलिस थाना में लिखित शिकायत देने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, पीड़िता को उसके मृतक पति के हिस्से की भूमि व मकान न देने व बेईमानी की नियत से बिना बताये बेच रहे है तथा उक्त देवर एहशान पुत्र सुल्तान आदि पीड़िता व उसके पुत्रों को मारपीट करते अभद्र अश्लील गाली गलौज करते हुये वहाँ से भगा दिया है तथा कानूनी कार्यवाही करने व शिकायत करने पर उक्त लोग पीड़िता से कह रहे है कुदरकोट में बाबाओं की हत्या कर दी थी ठीक इसी तरह तुम्हें बच्चों सहित मौत के घाट उतार दूंगा जिससे पीड़िता भयवश मजबूरन कस्बा मुरादगंज में किराये पर कमरा लेकर अपने छः बच्चे है कृमशः 1- पुत्र राजू उम्र 20 वर्ष, 2- पुत्री अना उम्र 18, 3- पुत्र अमन उम्र 17 वर्ष , 4- पुत्र कामरान उम्र 16 वर्ष, 5- पुत्र रिहान उम्र 14 वर्ष, 6- पुत्री खुशबू उम्र 12 के साथ रह रही है जिनमें से पुत्री अना शादी योग्य है जिसके विवाह की चिंता सता रही है, वहीं पीड़िता समा ने कहा हैकि मेरे द्वारा दिये गये शिकायत पत्र में क्षेत्रीय पुलिस झूंठा समझौता होने की बात कह रही है जिससे पीड़िता व उसके बच्चों को जान जोखिम खतरा और अधिक बढ़ रहा है,
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

इटावा, हिन्दू सेवा समिति के संस्थापक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भगवा सेवक प्रदीप शर्मा ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

इटावा, हिन्दू सेवा समिति के संस्थापक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भगवा सेवक प्रदीप शर्मा ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें उन्होंने अध्यादेश के तहत कठोर कानून की माँग की साथ ही कहा कि टेलर कन्हैयालाल की ISIS के तर्ज पर नृशंस हत्या से सिर्फ राजस्थान ही नही दहला है बल्कि सम्पूर्ण विश्व मे मानवता कराह उठी है यह कोई पहला जघन्य अपराध नही जो मुस्लिम आतंकवादी द्वारा किया गया हो इससे पहले भी कई हिन्दूवादी नेताओ की नृशंस हत्या हो चुकी परंतु आज तक उनको मृत्यु दंड की सजा नही मिल सकी। हाल ही में हमारे देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा कि हमारे देश के वर्तमान हालात और उदयपुर घटना की जिम्मेदार नूपुर शर्मा है हम उनकी व्यक्तिगत अभिव्यक्ति का सम्मान करते है परंतु हम आम नागरिक की अभिव्यक्ति है कि कन्हैयालाल की हत्या का असली गुनहगार नूपुर शर्मा नही बल्कि हमारे देश का लचीला कानून है क्योंकि ऐसा जघन्य अपराध जिससे पूरा विश्व दहल गया हो परंतु हत्या करने वालो के दिल में जरा सा भी कानून का भय नही है। उन्होंने वीडियो वायरल करके देश के यशस्वी जनप्रिय प्रधानमंत्री जी की भी हत्या करने की धमकी देकर देश के कानून को ललकारा है इसलिए हम सभी सभ्य समाज के लोग गृहमंत्री से माँग करते है कि वो सभी लोग जो ऐसे जघन्य अपराध में साथ होते है या मदद करते है उन सभी को अध्यादेश के तहत कठोर कानून बनाकर सार्वजनिक मृत्यु दंड दिया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी पुनरावृति करने का दुःसाहस कोई भी न कर सके,साथ ही ऐसे आतंकवाद को जन्म देने वाले कट्टर इस्लामिक संघटनो पर पूर्णताः प्रतिबंध लगाया जाए जो देश में धर्म के नाम पर भारत की अखंडता व सम्प्रभुता को भंग करने का प्रयास लगातार करते रहते है।

इटावा, 2500 का इनामी हत्यारोपी विजय तिवारी गिरफ्तार

इटावा-: चचेरे भाई का हत्यारा युवक किया गया गिरफ्तार

2500 का इनामी हत्यारोपी विजय तिवारी गिरफ्तार

लवेदी थानाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार

नवादा विझावली के जंगलों से किया गिरफ्तार

315 बोर का एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस किए बरामद

21 जून 2021 को चचेरे भाई को मारी थी गोली, 29 जून को इलाज के दौरान हो गई थी मौत

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत तीसरे फसल बीमा सप्ताह जागरूकता अभियान की घोषणा

 

मुंबई, 1 जुलाई 2022: भारत की प्रमुख सामान्य बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल ने अपने तीसरे ‘फसल बीमा सप्ताह’ जागरूकता अभियान की घोषणा की। कंपनी की ओर से किसानों के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ द्वारा समर्थित विभिन्न गतिविधियों, कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत, एसबीआई जनरल द्वारा पूरे देश में राजस्थान, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और असम राज्यों में जागरूकता गतिविधियों की शुरुआत की जाएगी।

जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ प्रत्येक राज्य में वहां के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया जाएगा और सूचना शिक्षा और संचार (आईईसी) वैन का उद्घाटन किया जाएगा। फसल बीमा जागरूकता सप्ताह के दौरान सामान्य बीमाकर्ता किसानों को खड़ी फसलों से जोखिम सुरक्षा, बुवाई/पौधा रोपण पर आने वाले खतरों को रोकने, फसल के बाद के नुकसान को कवर करने तथा फसल चक्र के दौरान उन्हें सुरक्षित करने में योजना की सभी सुविधाओं और लाभों को समझने में किसानों को शिक्षित और उनकी मदद करेंगे। इन राज्यों में जागरूकता बढ़ाने के लिए, कंपनी ने किसानों के साथ बातचीत बढ़ाने और उन्हें योजना की विशेषताओं, इनके लाभ और नामांकन की प्रक्रिया को समझने में मदद करने के लिए कार्यशालाओं, मास्टर कक्षाओं और साइट पर जाकर देखने की गतिविधियों के माध्यम से किसानों को शामिल करने के लिए कई क्षेत्र स्तरीय कार्यक्रमों की योजना बनाई है।

सुश्री प्रिया कुमार, हेड- इमर्जिंग बिजनेस लाइन्स, ग्रामीण और कृषि, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने इस अभियान पर टिप्पणी करते हुए कहा, “फसल बीमा सप्ताह विशेष रूप से इस अवधि के दौरान एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हैं, हम विस्तार करना चाहते हैं राष्ट्र के किसानों के प्रति हमारी कृतज्ञता और पीएमएफबीवाई योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं। फसल बीमा योजनाओं में किसानों की भागीदारी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और एसबीआई जनरल में हमारा दृष्टिकोण नुकसान के समय किसानों के हितों की रक्षा करना है और उन्हें हमारे बीमा कार्यक्रम के माध्यम से उनके सामने आने वाले सभी जोखिमों और संभावित जोखिमों के लिए एक व्यापक जोखिम सुरक्षा समाधान प्रदान करना है।”

प्रिया कुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) सबसे प्रभावी बीमा कार्यक्रमों में से एक है, जिसका उद्देश्य किसानों को होने वाले किसी भी नुकसान के मामले में आवश्यक वित्तीय सहायता साबित करना है और हमें एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में किसानों के साथ जुड़कर उन्हें सुरक्षित करने में मदद करने तथा फसल बीमा के माध्यम से जोखिम और पीएमएफबीवाई योजना की समग्र सफलता में योगदान देने के लिए बहुत खुशी है, ताकि यह वास्तव में सुरक्षा और भरोसा दोनों के साथ हर भारतीय के लिए एक सामान्य बीमा बन सके।”

2 करोड़ से अधिक किसानों और 64 फसलों की एक श्रृंखला को कवर करने के बाद कंपनी ने किसानों को उनकी फसलों को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक सभी ज़रूरी सहायता के साथ लगातार समर्थन दिया है।

इटावा,जैन संत का हुआ जसवंतनगर में मंगल प्रवेश* आर्चाय आदित्य सागर करेगे जसवंतनगर में चातुर्मास*

*जैन संत का हुआ जसवंतनगर में मंगल प्रवेश*

*आर्चाय आदित्य सागर करेगे जसवंतनगर में चातुर्मास*

*पहली वार हो रहा हैं जसवंतनगर में जैन साधु का वर्षायोग*

*जसवंतनगर। दिगम्बर जैन संत 108 आचार्य आदित्य सागर जी महाराज का हुआ जसवंतनगर में भव्य मंगल प्रवेश। सकल जैन समाज ने रंगोली बनाकर, आरती एवं प्राद प्रक्षालन कर जैन साधुओं का स्वागत किया। जसवंतनगर में किसी भी जैन संत का पहली वार होगा वर्षायोग। आचार्य आदित्य सागर महाराज जी का 24वां वर्षायोग जसवंतनगर वालो को करने का सौभाग्य मिला है। इस दौरान विश्व जैन संग़ठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, शहर अध्यक्ष रजत जैन, नगर अध्यक्ष अतुल बजाज, नगर महामंत्री राजीव यादव सहित सकल दिगम्बर जैन समाज उपस्थित रहा।*

उषा ने तापसी पन्नू अभिनीत सह-ब्रांड शाबाश मिठू टीवीसी का अनावरण किया

 

नई दिल्ली: महिला क्रिकेट को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाली भारत की महान महिला बल्लेबाज मिताली राज जो उषा इंटरनेशनल कंपनी की ब्रांड एंबेसडर भी हैं इन दिनों अपनी बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ को लेकर चर्चा में हैं। उषा इंटरनेशनल ने फिल्म का सह-ब्रांडेड टीवीसी लॉन्च किया है। वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म में मिताली का किरदार अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही हैं।
टीवीसी में तापसी पन्नू द्वारा एक क्रिकेटर के रूप में मिताली राज की जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला गया है, और उनकी कड़ी मेहनत और उषा के कोलोसल डीएलएक्स वेट ग्राइंडर द्वारा बेहतर बैटर बनाने का काम और प्रभावशाली ब्रांड एकीकरण का संबंध लगाया गया है।
टीवीसी के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, उषा अप्लायंसेज के अध्यक्ष, सौरभ बैशाखिया ने कहा, “अभिनेता तापसी पन्नू और उषा वेट ग्राइंडर की विशेषता वाला सह-ब्रांडेड टीवी विज्ञापन आपको एक सटीक संदेश देता है कि ‘आपको बॅटर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है’ जैसे कि हमारी शक्तिशाली मशीन और’बेहतर बल्लेबाज क्रिकेटर के रूप में मिताली की प्रेरक यात्रा की तरह’। एक क्रिकेटर के रूप में मिताली का काफी समय तक टिके रहना और उपलब्धियां बेजोड़ हैं और मिताली की तरह उषा वेट ग्राइंडर की बेहतर बैटर क्वालिटी और टिकाऊपन के लिये जाना जाता है। यह ग्राइंडर 10 साल की वारंटी के साथ आती है।”
1 जुलाई से शुरू होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड के बहुप्रतीक्षित एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान विज्ञापन प्रसारित होगा। दर्शकों की भारी दिलचस्पी को देखते हुए, हम 1 से 5 जुलाई के बीच कई चैनलों – सोनी सिक्स एसडी, सोनी सिक्स एचडी, टेन 3 एसडी, टेन 3 एचडी, टेन 4 पर उषा और शाबाश मिठू के सह-ब्रांडेड टीवी विज्ञापन का प्रसारण करेंगे। एसडी, टेन 4 एचडी। 30 और 20 सेकंड के संपादन मैच के दौरान दोपहर 3.00 बजे से – 11.00 बजे ताक आईएसटी के बीच सभी 5 दिनों में खेले जाएंगे।
हम देश भर के सिनेमाघरों में एक सप्ताह के लिए 15 जुलाई से टीवीसी का प्रसारण भी करेंगे।
उषा के अभियान में रणनीतिक रूप से स्थापित इन-फिल्म ब्रांडिंग, डिजिटल सक्रियण और ऑनलाइन प्रतियोगिताएं, सेलिब्रिटी मीट-एंड-ग्रीट भी शामिल होंगे। फिल्म में, उषा प्रासंगिक दृश्यों में दिखाई देंगी, जिसमें फिल्म में कई मैच सीक्वेंस, होम सीन, अवार्ड फंक्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस शामिल हैं। एक सीन में तापसी घर के काम करते हुए वेट ग्राइंडर का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं। यहां टीवीसी का लिंक दिया गया है: https://www.ushacook.com/en/

शाबाश मिठू 15 जुलाई, 2022 को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.usha.com पर जाएं।

औरैया,एसपीटी फिटनेस सेंटर बेला में कंप्टीसन हुआ

  1. औरैया,एसपीटी फिटनेस सेंटर बेला में कंप्टीसन हुआ

औरैया,बेला के एसपीटी फिटनेस सेंटर में कंपटीशन आज कराया गया उस कंपटीशन में जिम के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जिसमे जिम संरक्षक नवाब सिंह यादव संचालक ब्रजेश यादव मौके पर मौजूद रहे कंपटीशन में सहभागिता लेने वाले सदस्य
जिनके नाम अर्पन यादव, अनुज वर्मा बेटू गुप्ता मयंक गुप्ता सोहन भारती गोलू यादव हिमांशु कुमार अहमत रजा आदि लोग ने सहभागिता की
जिमसें सब जूनियर मैं प्रथम स्थान आयुष्मान शुक्ला द्वितीय स्थान मनी तृतीय स्थान छोटू
जूनियर में प्रथम स्थान हिमांशु कुमार द्वितीय स्थान अर्पण तृतीय स्थान अनुज वर्मा
सीनियर में अजय तिवारी ने प्रथम स्थान ला कर के स्ट्रांग मैन हासिल किया जिसमें द्वितीय स्थान मयंक गुप्ता और तृतीय स्थान अहमद रजा ने बाजी मारी विजय हुए सदस्यों को गोल्ड मेडल डालकर सम्मानित किया गया और जिम के संचालक बृजेश कुमार यादव ने कहा भविष्य में हम ऐसी कंपटीशन अपने जिम के साथ-साथ जिला और प्रदेश स्तर पर भी कराएंगे
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया, बारात में हुड़दंग से मना करने पर मारपीट कर घायल किया*

*औरैया, बारात में हुड़दंग से मना करने पर मारपीट कर घायल किया*

*० पीड़ित की तहरीर पर चार के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गाँव विजयपुर से बारात कानपुर देहात के एक गांव में गई थी बारात में नाचने तथा हुड़ढंग मचाने से मना करने पर एक गाँव के ही बाराती से कहासुनी हो गई गाँव लौटने पर पीड़ित को चार लोगों ने कट्टे की बट तथा लाठी डंडों से मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने थाने में चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के गाँव विजयपुर नगला पाठक निवासी रमेश सिंह पुत्र स्व० जर्मन सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि विगत 30 जून गुरुवार को मैं अपने भतीजे अमित पुत्र धीर सिंह की बारात में कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के गाँव कदोली गया था बारात में जयमाला प्रोग्राम के समय रोहित पुत्र चंद्रशेखर, दिलीप पुत्र रामशंकर,राहुल पुत्र राजपाल तथा मोहित पुत्र किशन सिंह निवासीगण विजयपुर नगला पाठक बारात में हुड़दंग मचा रहे थे । मैने इन्हें हुड़दंग मचाने से मना किया था इसी बात को लेकर जब में बारात से वापस गांव आया तो उपरोक्त लोगों ने मुझे गाड़ी में ही पकड़ लिया और मुझे तमंचे की बट व लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे मेरे शरीर व सर में चोटें आई हैं और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस ने पीड़ित को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, करंट से मवेशी की मौत, चरवाहे बचे*

*औरैया, करंट से मवेशी की मौत, चरवाहे बचे*

*दिबियापुर,औरैया।* गुमानी गांव में बिजली के पोल से लगे अर्थिंग के तार में उतरे करंट की चपेट में एक भैंस आ गई।और उसकी मौत हो गई। मवेशियों को चरा रहे चरवाहे बाल-बाल बचे। घटना की वजह से ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। उनका आरोप था कि सूचना देने के बावजूद लाइनमैन से लेकर कोई भी अधिकारी झांकने तक नहीं पहुंचा। रविवार को दोपहर खेत किनारे मवेशी चर रहे थे। इसी दौरान संतोष कुमार यादव की भैंस बिजली के पोल में लगे आर्थिंग तार से जा चिपकी।जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उसके नजदीक ही चरवाहे अपने-अपने मवेशियों को देख रहे थे। हादसे के बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। काफी देर तक कोई भी नहीं पहुंचा। हंगामा होने पर लाइनमैन राजू ने बिजली का प्रवाह फीडर से रोका। ग्रामीणों का आरोप है कि अक्सर हादसे का खतरा बिजली के पोल की वजह से बना रहता है। कई बार शिकायत की गई। समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता