Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, विशेष लोक अदालत हुई आयोजित आर्बिट्रेशन से संबंधित 5 वाद हुए निस्तारित*

*औरैया, विशेष लोक अदालत हुई आयोजित आर्बिट्रेशन से संबंधित 5 वाद हुए निस्तारित*

*औरैया।* जिला न्यायालय में रविवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें संदर्भित वादों का निस्तारण किया गया। विशेष लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके साथ ही वादकारियों को लोक अदालत से लाभान्वित होने का आवाहन किया गया। उच्च न्यायालय इलाहाबाद उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर औरैया जिला न्यायालय में रविवार को आयोजित विशेष लोक अदालत में आर्बिट्रेशन से संबंधित 52 वाद संदर्भित हुए। जिसमें 5 वादों का निस्तारण किया गया है। इस विशेष लोक अदालत के शुभारंभ पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने वादकारियों से समय-समय पर आयोजित होने वाली लोक अदालतों के माध्यम से लाभान्वित होने का भी आवाहन किया। इस विशेष लोक अदालत में 52 वाद संदर्भित किये गये , इसमें से 5 वादों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार व अधिवक्ता शिवम शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया है , कि इस विशेष लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा द्वारा 1 वाद, अपर जिला जज प्रथम राजेश चौधरी द्वारा 1वाद विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट मीनू शर्मा द्वारा 1 वाद विशेष न्यायाधीश पोक्सो मनराज सिंह द्वारा 1वाद व अपर जिला जज द्वितीय रजत शर्मा द्वारा एक वाद निस्तारित किया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नफरत और आतंक फैलाने वाला तथाकथित वकील हासिम कब होगा गिरफ्तार*

*औरैया, नफरत और आतंक फैलाने वाला तथाकथित वकील हासिम कब होगा गिरफ्तार*

*०अभी तक गिरफ्तारी न होने से लोगो में बढ़ रही नाराजगी*

*०ब्राह्मण समाज औऱ पत्रकारों के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी*

*औरैया।* कोतवाली औरैया में दर्ज कराई रिपोर्ट में प्रार्थिनी मुहल्ला गुरुहाई थाना व जिला- औरैया ने बताया कि मेरे पिता का मकान मुहल्ला गुरुहाई में स्थित है। जिस मकान को जबरन तथाकथित वकील मो0 हाशिम पुत्र लियाकतउद्दीन निवासी- मु० तकिया, सत्ती तालाब थाना व जिला –औरैया खरीदना चाहता है और अपनी दंबगई व अपने अधिवक्ता होने की धौस दिखाकर मकान पर कब्जा करने पर आमादा है। हाशिम का भाई बॉबी उर्फ बसीम मेरे मकान मे दुकान किये है। जिसका किराया भी पिछले दस माह से नही दिया है।बीते 27 जून को समय करीब 10:30 बजे सुबह मै अपने घर पर मौजूद थी। तभी उक्त बॉबी उर्फ बसीम, टीपू सुल्तान, लईक अहमद उर्फ मीनू व तथाकथित वकील, मुहम्मद हाशिम पुत्रगण लियाकतउद्दीन निवासीगण तकिया सत्ती तालाब औरैया, जिला – औरैया व तीन व्यक्ति नाम व पता अज्ञात मेरे घर मे घुस आये और गन्दी गन्दी गालियां देते हुए बोले कि साली तू और तेरा बाप पत्रकारो को बहुत बयान देने लगे है। आज तुझे अकल सिखाते है और बुरी नियत से मुझे दबोच लिया और हाशिम बोला कि इस साली के कपडे फाड कर घर से बाहर खींच कर बेइज्जत कर दो। ताकि मुँह दिखाने लायक न बचे तभी इसका बाप मुझे मकान बेचकर यहाँ से भागेगा। इतने में बॉबी उर्फ बसीम व टीपू सुल्तान ने मेरा पहना हुआ कुर्ता फाड दिया और मेरे साथ अश्लील हरकते करते हुए छेडछाड करने लगे तथा मुझे मारते पीटते हुए घर से बाहर खींचने का प्रयास करने लगे। शोरगुल की आवाज सुनकर मेरे पिता तथा आस-पास के कई लोग आ गये। जिस पर विपक्षी गण यह धमकी देते हुए भाग गये कि अगर तुम लोगो ने यह मकान मुझको नही बेचा तो किसी गम्भीर प्रवृत्ति के मुकदमे मे फंसाकर तुम दोनो को जेल भिजवा देंगे।विपक्षीगण उपरोक्त जन बल व धन बल मे बडे चढे लोग है और लोगो को डरा धमका कर उनकी सम्पत्तियो पर जबरन कब्जा कर लेते है। पुलिस ने तथाकथित वकील व उसके भाई समेत 4 नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ धारा 147,452,323,504,,354,388 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है । तथाकथित वकील हासिम का एक समाज वर्ग एवं पत्रकार व सम्मानित वकीलों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का सोशल मीडिया में वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है ,वीडियो सुनकर लोग तरह तरह की बात करते नजर आ रहे है । इस तथाकथित वकील पर छेड़खानी व हत्या के प्रयास जैसे मुकदमा दर्ज हैं।यह वकील यह बताने की कोशिश कर रहा है कई नामी-गिरामी पत्रकार हमारे यहां तलवे चाटने आते हैं।समाज में नफरत और आतंक फैलाने वाला वकालत के नाम पर दलाली करने वाला आरोपी हासिम कब होगा गिरफ्तार ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, भाजपा सरकार में गरीबों को योजनाओ का सीधा मिल रहा लाभ*

*औरैया, भाजपा सरकार में गरीबों को योजनाओ का सीधा मिल रहा लाभ*

*०बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने बैठक*

*०संगठन को मजबूत बनाने पर जोर*

*दिबियापुर,औरैया।* औरैया रोड पर स्थित पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने अपने कैंप कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक का आयोजन किया । इस मौके पर पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का बूथ सशक्तिकरण अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। सशक्तिकरण अभियान के पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को सुझाव दिया एवं गुर सिखाया कि किस प्रकार से जिन बूथों पर भाजपा को अब तक सफलता नहीं मिली है। उन बूथों पर जाकर के समीक्षा करना एवं कारणों का पता करके उसको मजबूत बनाने के लिए अपने सुझाव दिए ।उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार गरीबों को भी एहसास हुआ कि गरीबों के लिए भी सरकारें होती हैं सरकार की सभी योजनाओं का लाभ नीचे तबका तक गरीबों तक सीधे पहुंच रहा है, जिसमें किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आ रही है।शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान भाजपा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है, जिसके सम्बन्ध में आज पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई है। जिसको जो जिम्मेदारी मिली वह लोग उन बूथों पर जाएंगे और उसे मजबूत करने के लिए संपर्क करेंगे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया

औरैया, प्रोजेक्ट नई किरण के तहत एक बिखरे परिवार को समझा-बुझाकर मिलाया*

*औरैया, प्रोजेक्ट नई किरण के तहत एक बिखरे परिवार को समझा-बुझाकर मिलाया*

*औरैया।* आज पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशानुसार महिला थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया जिसमें आज 07 फाइलें दायर की गई व 01 परिवार को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी बिदा किया गया। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवन्तनगर ,अंतिम यात्रा स्थल ‘शांति वन’ में  शंकर बारात समिति ने कराया व्रहद पौधरोपड

अंतिम यात्रा स्थल ‘शांति वन’ में  शंकर बारात समिति ने कराया व्रहद पौधरोपड

* कार सेवा के बाद 251 पौधे रोपित

जसवन्तनगर(इटावा)। नगर के शांतिवन प्रांगण में रविवार को 251 पौधे रोपित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

नगर की समाजसेवी संस्था श्रीशंकर बारात समिति द्वारा ‘एक पेड़-एक जिंदगी’   संदेश के साथ यह पौधरोपण अभियान  चलाया गया। शांति वन, जहां नगर के अधिकांश लोगों की अंतिम यात्रा को अंतिम संस्कार के साथ विश्राम मिलता है।    उसमें विगत कई सप्ताहों से  कार सेवा कर युवाओं द्वारा इसे रमणीक बनाया जा रहा है।

आज के पौधरोपण कार्यक्रम में हालांकि नगर से बाहर होने के कारण शंकर बारात समिति के अध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता मौजूद नही रहे, मगर कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर पौधे लगाए।  बताया गया कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण  जरूरी है।

पौधारोपण के उपरांत देखभाल करने की शपथ  ली गयी। भविष्य में भी और पौधारोपण किया जाएगा।  इस दौरान राजू गुप्ता, रोहित वर्मा, सोमेश गुप्ता, अरविंद कुशवाह, गौरव गुप्ता, सोनु कुशवाह, पवन शर्मा, रिशू गुप्ता आदि मौजूद रहै।

फोटो-पौधरोपण करते  समिति के सदस्य

जसवंतनगर। तमंचे के साथ फोटो वायरल होने पर अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

जसवंतनगर। तमंचे के साथ फोटो वायरल होने पर अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
कोतवाली प्रभारी एसएसआई रमाकांत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के मड़ैला गांव निवासी 53 वर्षीय शिवराम दास पुत्र शिवचरण जो अक्सर साधु के भेष में घूमता रहता है। तमंचे के साथ उसका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना पुलिस को मिली तो उसे उसके घर के पीछे से दोपहर के समय घेराबंदी करते हुए बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान एक नाजायज तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अनुज कुमार, रामरतन व मुस्तकीम भी शामिल रहे।

इटावा, वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने भागवताचार्य परमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद

इटावा, वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने भागवताचार्य परमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद

 

परमानंद जी महाराज का पगड़ी पहनाकर स्वागत करते व आरती उतारते वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी।

 

लार्ड कृष्णा मैरिज होम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पहुँकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने लिया भगवान का आशीर्वाद ।

* भागवताचार्य परमानंद महाराज का पगड़ी व पटका पहनाकर किया स्वागत ।

 

इटावा, लार्ड कृष्णा मैरिज होम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने भगवान का आशीर्वाद लिया। उन्होंने भागवताचार्य परमानंद महाराज का पगड़ी व पटका पहनाकर स्वागत किया। भगवान की आरती उतारी ।

परमानंद महाराज का स्वागत करते हुए भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मैं अपनी व इटावा की जनता की ओर से आपका स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ, आप जैसे संतों के आगमन से इटावा धन्य हो जाता है और आपकी अमृत वाणी से समाज में प्रेम और सौहार्द का भाव बढ़ता है। शरद बाजपेयी ने कहा कि आपने जो प्रसंग सुनाये है श्रीमद् भागवत कथा को विस्तार से समझाया है यह हमारे लिए बहुत उपयोगी है।

इस अवसर पर बालकराम जी महाराज, कार्यक्रम आयोजक ओ.पी.गौर , कपूर जी, राजेश बाजपेयी, वेद नरायण दुबे, विष्णु शोरावाल,  मुकेश दीक्षित, जीत दुबे, दिलीप दुबे, विशेश्वर, अर्पित गौर सहित सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे।

जसवंतनगर: ब्लॉक क्षेत्र में 5 जुलाई से होगी विशाल वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत

जसवंतनगर: ब्लॉक क्षेत्र में 5 जुलाई से विशाल वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की जाएगी इस अभियान के तहत पूरे ब्लाक क्षेत्र 61 ग्राम पंचायतों में 154000 पौधे रोपित किए जाएंगे इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मनु लाल यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई

नयह जानकारी देते हुए वृक्षारोपण प्रभारी एडीओ पंचायत अनिल बाजपेई ने बताया यह अभियान 5 जुलाई ,6 जुलाई, तथा 7 जुलाई तक चलेगा जिसमें हर ग्राम पंचायत ढाई हजार पौधे रोपित करेगी उन्होंने बताया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी शासन के सख्त निर्देश है अभी तक 15 ग्राम सभाओं में पौधे पहुंच चुके हैं कल तक शत प्रतिशत ग्राम सभाओं में पौधे पहुंच जाएंगे
इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक तथा रोजगार सेवक को अपने समक्ष पौधे रोपित करने को कहा गया है इस कार्य की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी जिसको शासन को भेजा जाएगा इस दौरान ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण, कमला देवी ,अनुपम पांडे ,मनीष जाटव के अलावा ग्राम पंचायत सचिव वसुंधरा शर्मा, अजय यादव ,पंकज यादव ,अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे।

 

जसवंतनगर: मौजा सिसहाट के मजरा बिलासपुर में दबंग लोगों द्वारा रास्ते को कर देते है अवरुद्ध

जसवंतनगर: मौजा सिसहाट के मजरा बिलासपुर में दबंग लोगों द्वारा रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है तथा उसमें वे लोग जानवर बांधते हैं जिसके चलते रास्ता बाधित है शिकायतकर्ता श्री राम चौहान ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह से की है

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उक्त मजरे में गांव के ही दबंग लोग चोरी की बिजली से समर चलाकर रास्ते में पानी भर देते हैं जिसके चलते आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है अगर दबंगों से इसके लिए मना किया जाए तो वह मारने पर उतारू हो जाते हैं इस संबंध में शिकायतकर्ता ने ग्राम पंचायत सचिव, तहसीलदार जसवंतनगर, उप जिलाधिकारी जसवंतनगर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर इस सड़क के निर्माण की मांग की है
उप जिला अधिकारी नम्रता सिंह ने बताया की पीड़ित की शिकायत पर जांच कराई जाएगी और न्यायोचित कदम उठाया जाएगा

 

औरैया, नाबालिग प्रेमी युगल ने खाया जहर प्रेमिका की मौत*

*औरैया, नाबालिग प्रेमी युगल ने खाया जहर प्रेमिका की मौत*

*कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूर्वा सबसुख में घटी घटना, पुलिस ने प्रेमिका का शव पीएम को भेजा*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूर्वा सबसुख निवासी प्रेमी युगल जोकि एक ही विद्यालय के छात्र-छात्रा है। जिनमें आपस में प्रेम संबंध चल रहा था। जानकारी होने पर प्रेमी व प्रेमिका की मां में कहासुनी हो गई। प्रेमी किशोर ने शुक्रवार को एवं उसकी प्रेमिका ने शनिवार की शाम जहर खा लिया। जिसपर प्रेमी किशोर को इटावा अस्पताल में भर्ती कराया गया , जबकि किशोरी प्रेमिका ने अपने घर पर ही दम तोड़ दिया।।

                          घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूर्वा सबसुख निवासी शनि 17 वर्ष पुत्र अवध नारायण दोहरे जोकि इसी वर्ष कक्षा 10 पास करके 11वीं में पहुंचा है। वही गांव की ही अलका 16 पुत्री अर्जुन सिंह जोकि कक्षा 9 पास करके 10 वीं में पहुंची है। दोनों का घर गांव की एक ही गली में है। बताया जाता है कि दोनों का प्रेम संबंध विगत वर्ष से चल रहा था। करीब एक पखवाड़ा पहले इसकी जानकारी किशोरी की मां को हो गई। इसी के चलते शुक्रवार को जब शनि की मां विमला देवी अलका के दरवाजे से निकली उसी समय अलका की मां ने शनि की मां के साथ वाद- विवाद करते हुए गाली-गलौज की। इसी बात को लेकर मां ने शनि को डांट दिया। शनि शुक्रवार को जहर खा लेने की बात कहकर घर से निकल गया। जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह बेहोशी की हालत में गांव के बाहर खेतों पर पड़ा मिला। उपरोक्त जानकारी देते हुए शनि की मां ने बताया कि उसके बेटा को इटावा के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घर के सभी लोग इटावा अस्पताल में हैं। इधर जहर खा लेने की बात जैसे ही अलका की संज्ञान में आई तभी उसने भी शनिवार की शाम जहर खा लिया। जब परिजन अलका को अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे , उसी समय अलका की मौत हो गई। जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोना विलखना सुनकर गांव के काफी लोग एकत्र हो गये। रविवार को किसी ने दूरभाष के माध्यम से कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक किशोरी की मां श्रीदेवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि शनि शनिवार को उसके घर पर बाउंड्री वाल फांदकर आ गया और उसकी पुत्री अलका को जहर खिला दिया। जिससे अलका की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतिका का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। उपरोक्त संबंध में दूरभाष के माध्यम से जब कोतवाल रवि श्रीवास्तव से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी इस आशय की उन्हें कोई भी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता