Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, भाग्यनगर बीईओ को दी गयी भावुक विदाई*

*औरैया, भाग्यनगर बीईओ को दी गयी भावुक विदाई*

*०यूटा संगठन ने किया बीईओ रवीकेश कुमार का स्वागत*

*दिबियापुर,औरैया।* ब्लाक भाग्यनगर के खंड शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर होने पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसियेशन ने उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया।इस दौरान संगठन से जुड़े एआरपी व शिक्षकों ने बीईओ को फूल माला पहनाकर व गिफ्ट देकर स्वागत किया व बीईओ के कार्यकाल की सराहना की।बीईओ ने भी जाते जाते शिक्षकों का मार्गदर्शन किया और जिले के शिक्षकों से मिले अभूतपूर्व स्नेह को साझा किया।इस दौरान शिक्षक व बीईओ बहुत भावुक हो गए।दिबियापुर स्थित गायत्री आश्रम में रविवार को शिक्षक संगठन यूटा द्वारा बीईओ भाग्यनगर रवीकेश कुमार के आजमगढ़ में स्थानांनतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया।शिक्षकों ने बीईओ व उनकी पत्नी का जोरदार सम्मान किया।यूटा जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने कहा कि यूटा सदैव से ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का सम्मान करता है।बीईओ भाग्यनगर ने सदैव शिक्षकों को साथियों की तरह उचित मार्गदर्शन दिया है।इन्होंने सदैव ईमानदारी से कार्य करते हुए जिले में एक मिसाल पेश की है। एआरपी संदीप कुमार ने कहा कि आज तक किसी बीईओ ने शिक्षकों को इतना सम्मान नहीं दिया।इन्होंने बिना किसी शिक्षक का अहित करे सदैव कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया।एआरपी शिवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तत्कालीन बीईओ का कार्यकाल सदैव याद किया जाएगा।एआरपी मनोज राठौर ने कहा कि उन्हें बीईओ से बहुत कुछ सीखने को मिला उन्होंने शिक्षकों के साथ एक बड़े भाई की भूमिका निभाई। मंडल अध्यक्ष नीरज राजपूत ने कहा कि ऐसे बीईओ सदैव शिक्षकों के मन में राज करेंगे। इस दौरान महामंत्री विनय कुमार वर्मा व जिला उपाध्यक्ष आलोक बाबू गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारियों ने भी बीईओ का स्वागत करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।मौके पर दीपक कुमार गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, नेत्रपाल सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, वरुण कुमार, मुर्शिद, आदित्य गुप्ता, रविकांत, रामानंद गौतम, शिवम पोरवाल, शिवेंद्र, प्रशांत गुप्ता, मोनिका गुप्ता, कल्पना पोरवाल, संगीता, रेखा वर्मा, वैष्णवी व एकता गंगवार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना के मोती मन्दिर लंगूर की मठिया पर उमड़ेगी भक्तों की भीड़,

*भागवत कथा छह जुलाई से होगी शुरू*

● भरथना के मोती मन्दिर लंगूर की मठिया पर उमड़ेगी भक्तों की भीड़,

भरथना,इटावा। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारम्भ आगामी 6 जुलाई से श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर (लंगूर की मठिया) पर होगा।
उक्त आशय की जानकारी भागवत कथा के परीक्षित शिवप्रताप चौबे (पुजारी) ने देते हुए बताया कि आगामी 6 जुलाई से मन्दिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारम्भ किया जायेगा। जिसमें सरस कथावाचक विद्यानन्द तिवारी के मुखारबिन्दु से कथा का रसपान कराया जायेगा। जिसमें पूर्णाहुति व भण्डारा 13 जुलाई गुरूपूर्णिमा को होगा। उन्होंने नगर व क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमियों से कथा का रसपान करने की अपील की है।

इटावा, परम्परागत ठंग से मनाए जाएं सभी त्यौहार-एसडीएम*

*परम्परागत ठंग से मनाए जाएं सभी त्यौहार-एसडीएम*

● सुरक्षा की दृष्टिगत नई परम्परा न डालें-सी०ओ० भरथना,

भरथना,इटावा। आगामी 10 जुलाई को सम्पन्न होने बाला त्यौहार बकरीद सहित अन्य धार्मिक त्यौहारों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भरथना उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में थाना कोतवाली में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम श्री तिवारी ने कहा है कि सभी धर्मों के व्यक्ति अपने-अपने धार्मिक त्यौहारों को परम्परागत ठंग और भाईचारा कायम रख कर हर्षोल्लास के साथ मनाए। उन्होंने बताया कि आगामी 10 जुलाई को मुस्लिम धर्म का वार्षिक पर्व बकरीद है जिसे सभी धर्मों के लोग एक दूसरे का सहयोग करके मनाएं और आपसी भाईचारा बनाये रखें। उन्होंने बताया कि त्यौहारों के दौरान अराजकतत्व शरारती लोग सोशल मीडिया आदि के माध्यम से तरह-तरह की अफवाहें फैलाने का काम करते हैं,जिससे हम सब को साबधान और होशियार रहने की जरूरत है। इस प्रकार की कोई भी अफवाह किसी व्यक्ति की संज्ञान में आये तो वे लोग बिना किसी निर्णय के पुलिस आदि प्रशासन को सूचित करें,और खुद सचेत रहें।
पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार सभी धर्मों के धार्मिक त्यौहारों को परम्परागत ठंग से मनाने की व्यवस्था की गई है,साथ ही सुरक्षा की दृष्टि रखते हुए किसी धर्म के लोगो को किसी नई परम्परा को डालने की इजाजत नहीं है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाने का हक है,लेकिन किसी प्रकार की अफवाह पर शांति व्यवस्था में खलल डालने की इजाजत नहीं होगी। इस प्रकार की सूचना पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
पीस कमेटी की बैठक में कोतवाल प्रभारी के०एल०पटेल के अलावा बड़ी संख्या में सभी धर्मों के प्रतिष्ठित व गणमान्य नागरिको की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

इटावा*जच्चा और बच्चा की डिलेवरी के दौरान ऑपरेशन के बाद हुई मौत,

इटावा*जच्चा और बच्चा की डिलेवरी के दौरान ऑपरेशन के बाद हुई मौत,*

हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के था संचालित,

स्वास्थ विभाग ने पहले भी नोटिस किया था जारी,

स्वास्थ विभाग की लापरवाही से जनपद में कई हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचलित है।जिसकी वजह से आम जनमानस को जान  का खतरा,

जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तब स्वास्थ विभाग कारवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर रूटीन कारवाही कर ववाही लूटने लागत है,

ऐसा ही मामला आज सामने आया है जिसमे एक 24 वर्षीय महिला को डिलेवरी के लिए ओरैया जनपद के  ग्राम भदसान से निजी हॉस्पिटल श्री राधे कृष्णा आई टी आई चौराहा पर लाया गया,

जब ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत गंभीर हो गई।तो आनन फानन में महिला को आगरा रिफर कर दिया गया।
जहा पता चला की महिला कई घंटो पहले ही खत्म हो चुकी हैं।तभी महिला का पति जब अपनी मृतक पत्नी को लेकर हॉस्पिटल आया तो वहा मौजूद पूरा स्टाफ भाग चुका था,

वहा भर्ती पहले से मरीजों को भी कही और रिफर कर दिया गया।कुछ ही देर बाद जन्मे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।

जिससे मृतक महिला के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस और स्वास्थ विभाग की मदत से हॉस्पिटल पर सील कर कारवाही की गई

इटावा, सांसद रामशंकर कठेरिया गौहानी बूथ कार्यक्रम में श्री नरसिंह मंदिर पर पहुंचे*

*सांसद रामशंकर कठेरिया गौहानी बूथ कार्यक्रम में श्री नरसिंह मंदिर पर पहुंचे*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
चकरनगर/इटावा,3जुलाई। केंद्रीय प्रधानमंत्री मोदी जी की नीति रीति के अनुसार जनपद इटावा के सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया जनपदीय भ्रमण की श्रृंखला में आज ग्रामसभा गौहानी पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहला पहनाकर भव्य स्वागत किया। साथ में सेक्टर प्रभारी रविंद्र सिंह भदोरिया “पढ़े लिखे” भी मौजूद रहे।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया अपनी जनपदीय भ्रमण श्रृंखला के दौरान ग्रामसभा गौहानी स्थित श्री नरसिंह मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने सबसे पहले भगवान श्रीनरसिंह मंदिर पर माथा टेका और ग्रामीणों से मिलकर अपने ग्रामीणों के बीच बैठकर सुख दुख की बातें साझा कीं। ग्रामीणों ने सांसद महोदय को अपने बीच कई बार आने की कड़ी का उल्लेख करते हुए कहा कि कई बार ऐसे सांसद हम लोगों ने चुने कि जो चुनाव के बाद शक्ल दिखाने नहीं आए लेकिन हमारे वर्तमान सांसद बुलाए और गैर बुलाए भी चले आते हैं मुझे इसके लिए बेहद प्रसन्नता है। डॉ ब्रह्म कुमार मिश्रा, उमेश मिश्रा ने गांव की कुछ समस्याओं का जिक्र किया।इसके साथ साथ राकेश सविता व आरके दीक्षित सहित कई ग्रामीणों ने ग्रामीणी समस्याओं को सांसद महोदय के समक्ष रखा जिस पर उन्होंने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए लोगों के समक्ष ही कहीं टेलीफोन लगाकर तो कहीं अपने हृदय पटल पर अंकित कर कार्य को पूरा करने का भरोसा दिलाया।गांव में चकईराय से टावर तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क जो पूर्व में बनी थी वह ध्वस्त हो चुकी है उसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल फोन पर वार्ता कर बरसात के बाद सड़क का कार्य अति शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। संबंधित अधिकारी ने आदेश के परिपालन में आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। इसके बाद रोजगार परक तमाम समस्याओं का जिक्र करते हुए उनसे ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को भी निर्देशित किया।

इटावा, सभी जीव जन्तुओ के लिए पॉलीथिन अभिशाप है – अपर जिलाधिकारी , इटावा

सभी जीव जन्तुओ के लिए पॉलीथिन अभिशाप है – अपर जिलाधिकारी , इटावा

इटावा दिनांक 03-07 -22 को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 व पॉलीथिन हटाओ महा अभियान के अन्तर्गत अवनीश राय ” जिलाधिकारी “, इटावा एंव नगर पालिका परिषद ,इटावा की चेयरमैन श्रीमती नौशाबा खानम के संयुक्त निर्देशन मे ,अधिशाषी अधिकारी “विनय कुमार माणि त्रिपाठी ” के नेतृत्व मे ; राज्यपाल द्वारा सम्मानित हरीशंकर पटेल “ब्राण्ड एम्बेसडर ” (नगरीय) की देख रेख मे सुनील कुमार (डीपीएम)  स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए वृहद जन जागरूकता (RACE)  सिंगल यूज पॉलीथिन के बहिष्कार रैली , दुकनदारों को कपड़े का थैला वितरण तथा कचहरी स्थल को पॉलीथिन उठाने की पहल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जय प्रकाश अपर जिलाधिकारी , इटावा द्वारा पॉलीथिन बीन कर की गयी वृहद स्वच्छता अभियान चलाते हुए वृहद रूप से आम जन मानस को जागरूक किया।

जय प्रकाश अपर जिलाधिकारी- इटावा ने सभी जीव जन्तुओ के लिए  पॉलीथिन अभिशाप बताते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद , इटावा प्रशंसा की पात्र है। सरकार की मंशा के अनुसार 29 जून 22 से लगातार  सिंगल यूज पॉलीथिन के ऊपर वृहद रूप से जन-जागरूकता कार्यक्रम आदि बाखूबी से चलाये जा रहे है।

विनय कुमार माणि त्रिपाठी अधिशाषी अधिकारी , न०पा० प० ,इटावा ने थैला वितरण करते पॉलीथिन से होने वाले नुकशानो को बताते हुए कहा कि पॉलीथिन मानव के लिये जहर है।
हरीशंकर पटेल ब्राण्ड एम्बेसडर ( नगरीय ) ने बताया कि नली ,नाले जाम हो रहे है , भूजल निरन्तर गिर रहा है।

सुनील कुमार  (डीपीएम) ने पॉलीथिन से होने वाली बीमारियों को बताकर जागरूक किया।

सिंगल यूज पॉलीथिन के अभियान को सफल बनाने मे  मुख्य भूमिका निभाने मे समाज उत्थान समिति , इटावा के डा0 अनिल शंकर वर्मा , रमेश चन्द्र (प्रधानाध्यापक) सूखाताल , अशोक यादव ( प्रधानाध्यापक ) बूसा , अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री -धमेन्द्र जैन , जिला वरिष्ठ उपध्य�

इटावा, भरथना के दो गांवों में लक्खी चोरी से फैली सनसनी*

*भरथना के दो गांवों में लक्खी चोरी से फैली सनसनी*

● कन्धेसी पचार में 13 लाख के आभूषण ढाई लाख की नगदी पार,

 

● हाजीपुर में तहसीलदार के अर्दली के आभूषण 20 हजार की नगदी पार,

● सीओ के निर्देशन में फिंगर प्रिंट-डॉग स्क्वायड टीमें जांच में जुटी,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस सहित मुख्यालय पुलिस में रविवार की भोर होते ही उस समय हड़कम्प मंचा गया जब भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के दो गांवों में अलग-अलग अज्ञात बदमाशों ने गृहस्वामियों के सोते हुए घरों में प्रवेश कर लाखों रुपये कीमती सौने चांदी के आभूषण व नगदी पार करदी।
एक ही रात्रि में पडौसी दो गांवों में लक्खी चोरी की खबर मिलते ही भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह भरथना कोतवाल के एल पटेल के साथ घटना स्थल पहुँच गये,और मामले की जानकारी कर चोरियों के खुलासा के लिए मुख्यालय से फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड टीमों को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू करदी।


आपको बतादें क्षेत्र के ग्राम हाजीपुरा में भरथना तहसीलदार के अर्दली राम नरेश के घर मे अज्ञात बदमाशों ने शनिवार और रविवार की अर्ध रात्रि मैन गेट में लगे ताले तोड़कर प्रवेश कर लिया और घर की बिजली बन्द कर कमरों में रखे बक्से अलमारियों को तोड़कर उसमें रखे सौने चांदी के आभूषण सहित 20 हजार की नगदी पार करदी। ग्रस्वामी राम नरेश की पत्नी मनीषा देवी ने बताया कि घटना के दौरान उनकी बुजुर्ग सास फूलन श्री,पुत्र सन्तोष,पुत्र वधु प्रीति,बेटी पूजा,नाती कृष्णा,नातिन कु०वर्षा सहित परिजन अलग-अलग कमरों में गहरी नींद में सोते रह गये। मनीषा देवी के अनुसार अज्ञात बदमाश एक जोड़ी सौने के झाले,सौने के दो मंगलसूत्र,चार सौने की अंगूठियां,एक सौने की जंजीर,चार चांदी के लच्क्षे,चांदी की दो जोड़ी पायलें,चांदी की एक करधनी सहित 20 हजार की नगदी चुराकर उनकी आँखों के सामने भाग गये।
वहीं क्षेत्र के ग्राम कन्धेसी पचार निबासी आशा देवी पत्नी स्व०सुभाष चन्द्र शुक्ला ने बताया कि बीती रात्रि गांव में बिजली नही होने के कारण पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ था जिसके कारण ज्यादा तर ग्रामीण अपने अपने घरों की छतों पर और आंगनों में सोए हुए थे,उन्होंने बताया कि उनके दोनो बेटे अतुल उर्फ कल्लू शुक्ला मध्य-प्रदेश के शिवपुरी में व तरुण उर्फ संजू शुक्ला नोयडा में रहकर नौकरी करते है,जबकि उनकी दौनो पुत्रवधु उनके साथ गांव में ही रहतीं हैं बीती रात्रि उनकी पुत्रवधु व छोटी छोटी दौनी नातिनें घर मे सोई हुई थीं,इसके अलावा घर की सुरक्षा हेतु खूंखार लेव्रा डॉग भी गहरी नींद में सोता रहा। इस बीच अंधेरी रात का फायदा उठा कर अज्ञात बदमाशों ने उनके घर में प्रवेश कर लिया और दौनो पुत्र बधुओं व उनकी बेटी गुड़िया पत्नी हरिओम मिश्रा निबासी ग्राम हरिहरपुर सिकंदरा कानपुर देहात के करीब 13 लाख रुपये के कीमती सौने चांदी के आभूषण व घर मे रखी ढाई लाख रुपये की नगदी बदमाश चुरा कर चम्पत हो गये। घटना की जानकारी सुबह छह बजे तब हो सकी जब बड़ी पुत्रवधु अंजली जागी,जिसने घर कमरों में सामान विखरा देखा तो वह गश खा कर जमीन पर गिर गई।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच फिंगर प्रिंट व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से जांच पड़ताल शुरू करदी है। एक रात में दो पडौसी गांवों में लक्खी चोरियों की घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

औरैया, जिलाधिकारी ने तहसील कैम्पस में वृक्षारोपण हेतु लोगाें को किया प्रेरित*

*औरैया, जिलाधिकारी ने तहसील कैम्पस में वृक्षारोपण हेतु लोगाें को किया प्रेरित*

*”वृक्ष लगाओं जीवन को सुरक्षित बनाओं”-जिलाधिकारी*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि ’’वृक्ष लगाओं जीवन को सुरक्षित बनाओं’’। वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं, यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं, वे कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड लेने के अलावा पेड़ सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकारक प्रदूषक को भी फिल्टर करते हैं, जिससे हमें ताजा और साफ-सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिलती है। उक्त बातों को कहते हुए जिलाधिकारी ने सदर तहसील परिसर में बैठक में उपस्थित सभी एनजीओ संस्थापक एवं स्काउट टीम, सैनिक कल्याण टीम, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व वृद्धाआश्रम के संचालक से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगायें और उनकी बेहतर ढंग से देखभाल भी करें ताकि वे बड़े होकर धरा के भूषण बन सके। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्यों द्वारा शहीदों के नाम पर वृक्षों का रोपण करवाया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों में बच्चों से फलदार वृक्ष लगवाए जाएं तथा उनकी सुरक्षा हेतु बच्चों को जानकारी भी दी जाए। वृक्षारोपण के पश्चात पोधे की देखभाल एक बच्चे की तरह होना चाहिए, यह हम सब की जिम्मेदारी होती है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण हेतु पौधे नि:शुल्क प्राप्त कर लें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मृतक कर्मचारियों के घर जाकर दी गई सहायता राशि*

*औरैया, मृतक कर्मचारियों के घर जाकर दी गई सहायता राशि*

*सहार,औरैया।* उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद औरैया द्वारा आज जिले के मृतक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के घर जाकर संगठन द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि प्राप्त कराई गई।जिसमें सर्वप्रथम राधारमण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फफूंद औरैया के मृतक कर्मचारी हरिओम की पत्नी को सहायता राशि प्राप्त कराई गई इसके बाद शिव इण्टर कॉलेज हैदरपुर में कार्यरत रहे अजीत प्रताप सिंह की पत्नी को सहायता राशि प्रदान की गई इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री गौरव शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, जिला महामंत्री पंकज भदौरिया, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल दुबे,जिला कोषाध्यक्ष राममोहन सविता,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, संघठन मंत्री रामेंद्र सिंह,उपमंत्री सिराज अहमद, उपमंत्री श्याम सुंदर, संदीप गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, कंचौसी में सास वहू बेटा सम्मेलन की हो गई रश्म अदायगी*

*औरैया, कंचौसी में सास वहू बेटा सम्मेलन की हो गई रश्म अदायगी*

*० ज्यादातर महिलाओं को नहीं मिली जानकारी*

*कंचौसी,औरैया।* स्वास्थ विभाग द्वारा कंचौसी बाजार मधवापुर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर सास-वहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिससे महिलाओं नव वधूओ को सीमित परिवार और खुशहाल परिवार के बारे में जानकारी दी गई। वैसे सास बहू बेटा सम्मेलन की रश्म अदायगी ही भर देखने को मिली क्योंकि क्षेत्र के ज्यादातर गांवों की महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी ही नहीं दी गई। शासन द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर नव दम्पति को स्वास्थ विभाग की सेवाओं और टीकाकरण परिवार नियोजन और सीमित परिवार की अवधारणा को अपनाने के लिए प्रेरित करने की पहल को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास है। लेकिन स्वास्थ विभाग के ज्यादातर उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है। इससे सरकार की पहल पर पलीता लगाया जा रहा है। कंचौसी व मधवापुर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर सहार वीसीपीएम व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र शुक्ला ने सास वहूओ को खुशहाल और सीमित परिवार के लिए महिलाओं को टिप्स दिए।और स्वास्थ विभाग द्वारा चलाई जा रही टीकाकरण जननी सुरक्षा योजना परिवार नियोजन आदि को अपनाने की जानकारी दी। सीएचओ आदर्श गुप्ता ने परिवार नियोजन के साधन अपनाने और जन संख्या नियंत्रण पर बल दिया। इसके बाद सास वहुओ के जोड़ों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एएनएम रश्मि वर्मा पूनम देवी आशा चन्द्र ज्योती कुशमा नीता यादव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता