Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,आजादी के अमृत महोत्सव की बाइक रैली फफूंद स्टेशन पहुंची*

*औरैया,आजादी के अमृत महोत्सव की बाइक रैली फफूंद स्टेशन पहुंची*

*दिबियापुर,औरैया।* शनिवार को आजादी महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल स्तर पर रे०सु०ब० बल सदस्यों द्वारा मोटर साइकिल रैली कानपुर से चलकर रुरा स्टेशन आउट पोस्ट अधीन पोस्ट फफूंद पर समय 11:15 बजे पहुंचने के बाद फफूंद स्टेशन पोस्ट पर दोपहर 13:20 पहुँची,जहा आरपीएफ निरीक्षक रजनीश राय ने मय स्टाफ के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। रैली का नेतृत्व उपनिरीक्षक नितिन कुमार कर रहे है। रैली कानपुर सेंट्रल से विभिन्न स्टेशनों से होते हुए फफूंद पहुंची और यह रैली अलीगढ़ तक जाएगी। रैली का आयोजन अमर शहीदों की याद में, और आरपीएफ की उपलब्धियों और यात्रियों को रेल सुरक्षा संबंधी नियमों से जागरूक करने हेतु किया जा रहा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

,इटावा: ,आईएमए भवन पक्का तालाब इटावा में डॉक्टर्स डे मनाया गया

*,इटावा:-* आईएमए भवन पक्का तालाब इटावा में डॉक्टर्स डे मनाया गया।

                                इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर पीके सिंह वाइस चांसलर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी तथा विशेष अतिथि डॉक्टर एमएम आर्य अधीक्षक जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई के अधीक्षक डॉ एस पी सिंह रहे। आई एम इटावा के सचिव डॉ डीके सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

                                                    डॉक्टर्स डे देश के महान डॉक्टर डॉक्टर बी सी राय के जन्मदिन की याद में मनाया जाता है। डॉक्टर पीके सिंह कुलपति मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई ने सभी को डॉक्टर बी सी रॉय के आदर्शों पर चलने की सलाह दी आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर अमिताभ श्रीवास्तव ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया। डॉ अजीत तिवारी ने हैंड सर्जरी पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ अतुल कुमार गुप्ता तथा डॉ जितेंद्र यादव ने ओवरी के कैंसर के बारे में जानकारी प्रदान की। इस समारोह में आई एम इटावा ने अपने सदस्यों को विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया। डॉक्टर नवीन मिश्रा डॉ पी के गुप्ता डॉक्टर एससी गुप्ता डॉ संजय कुमार डॉ बलबीर सिंह डॉ सुमन सिंह को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में डॉक्टर एमएम पालीवाल डॉ वीके गुप्ता डॉक्टर पी सी पांडे डॉक्टर के एस भदौरिया डॉ डीके शर्मा डॉक्टर ए के गुप्ता इत्यादि ने भाग लिया

औरैया, एसपी ने दुष्कर्मकाण्ड घटना स्थल का किया निरीक्षण*

*औरैया, एसपी ने दुष्कर्मकाण्ड घटना स्थल का किया निरीक्षण*

*अछल्दा,औरैया।* थाना अछल्दा के अन्तर्गत ग्राम रठा में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया तथा जिस सम्बन्ध में थाना अछल्दा के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

 

                   जिस क्रम में आज दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती चारू निगम द्वारा घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा महोदया द्वारा अलग-अलग टीमे गठित कर अभियुक्तों की गिऱफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी/कर्म0गणों उपस्थित रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण किया जाए निस्तारण – जिलाधिकारी*

*औरैया, सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण किया जाए निस्तारण – जिलाधिकारी*

*० समाधान दिवस में आई 199 शिकायतें, मौके पर 8 शिकायतों का हुआ निस्तारण*

*औरैया।* सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने, अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व ,पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने तहसील सदर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनने के दौरान दिये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं निस्तारण की गुणवत्ता को देखें, शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर उससे शिकायत निस्तारण की जानकारी कर गुणवत्ता परखे , शिकायत के निस्तारण के पश्चात लिखित पत्र शिकायतकर्ता को अवश्य भेजा जाए।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आये 199 फरियादियों ने अपने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किये, जिन्हें पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को ससमय निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर कुल 8 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर मनोज कुमार, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ सिंह, तहसीलदार रनवीर सिंह, नायब तहसीलदार , परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई*

*औरैया, जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कराएं। तथा अपने लक्ष्य का 75% 5 जुलाई तक पूर्ण किया जाए एवं 25% कार्य 15 अगस्त से पहले पूरा करा लिया जाए।इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाएl उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन विभाग से वृक्ष प्राप्त कर तत्काल वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो भी वृक्ष लगाया जाए उसको सुरक्षित रखने एवं उनकी सिंचाई आदि की व्यवस्था भी की जाएl साथ ही वृक्षारोपण कराने में जनपद के जनप्रतिनिधियों को भी शामिल कर उनके द्वारा भी वृक्षारोपण कराया जाए। उन्होंने प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देश दिए कि मांग के अनुसार सभी को समय से वृक्ष उपलब्ध कराएं। उन्होंने सड़क के किनारे छायादार, आमला एवं विभिन्न प्रजाति के वृक्षों को लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराए जाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था करा कर वृक्षों को सुरक्षित रखने एवं सिंचाई आदि की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने इस कार्य में ग्राम प्रधानों का भी सहयोग प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई करवाकर सड़कों के किनारे दोनों ओर एवं चारागाह की खेतों की मेड़ों पर भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने वृक्षारोपण के कार्य को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराए जाने एवं फोटोग्राफ भी प्रेषित करने के निर्देश दिएl उन्होंने सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराकर उनको जीवित बनाए रखने के उपाय करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिला अधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह एवं संबंधित विभागों के अधिकारी गण तथा खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नहाने गये युवक की बाथरूम में पैर फिसलने से मौत*

*औरैया, नहाने गये युवक की बाथरूम में पैर फिसलने से मौत*

*० मृतक फोर्थ क्लास के पद पर कार्यरत था*

*फफूंद,औरैया।* बाथरूम में नहाने गये युवक का पैर फिसल जाने से वह गिर गया और बेहोश हो गया। काफी देर होने के बाद जब वह बाहर नहीं आया तो पत्नी ने आवाज दी । अंदर से कोई आवाज न आने पर उसने बाथरूम में देखा तो वह बेहोश पड़ा था । आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। कस्बा के मुहल्ला चमनगंज नई बस्ती निवासी 29 वर्षीय हरिओम पुत्र स्व बसन्त लाल राधा रमण उच्च माध्यमिक विद्यालय में फोर्थ क्लास के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार की सुबह बाथरूम में नहाने गया था किसी तरह बाथरूम में उसका पैर फिसल गया जिससे वह गिर गया और उसके सर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया ।जब काफी देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आया तो उसकी पत्नी पींकी ने बाथरूम के अंदर जाकर देखा तो वह वहां बेहोश पड़ा था । तत्काल उसे दिबियापुर स्थित अस्पताल में ले जाय गया जहां से उसे चिचौली रिफर कर दिया । चिचोली में डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के एक पुत्री सृष्टि 9 वर्ष व एक पुत्र सार्थक 2 वर्ष है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भर्थना,*शराबी की दबंगई से महिलायें हुई दुखी*

*शराबी की दबंगई से महिलायें हुई दुखी*

● उपजिलाधिकारी से महिलाओं ने लगाई कार्यवाही की गुहार,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला इंद्रा नगर की एक दर्जन से अधिक दुखी महिलाओं ने मोहल्ले के एक दबंग शराबी की दबंगई और कहर से बचने के लिए शनिवार को भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी से न्याय दिलाने और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कस्बा की दुखी महिला रश्मी देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार के साथ मोहल्ले की दुखी महिला रचना देवी,सन्तोष कुमारी,पूनम देवी,राजेन्द्र कुमारी,कुसना देवी,जाविदा वेगम,सीता देवी,गोल्डी,गीता देवी सहित एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने सयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी श्री तिवारी को वताया की मोहल्ले के एक नामजद दबंग शराबी अपनी दबंगई के बल पर शराब के नशे में धुत होकर गन्दी गन्दी फूहड़ गाली गलौज करता है,विरोध करने पर दबंग शराबी महिलाओं के साथ मारपीट पर उतारू हो जाता है। जिसके कारण मोहल्ले की सभी महिलाएं सहित पुरुष बुरी तरह परेशान और शराबी की दबंगई से बुरी तरह भयभीत बने हुए हैं। महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से दबंग के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ जान माल की गुहार लगाई है।

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला रोड पर राजेश्वरी उत्सव गार्डन मे काला सांप निकलने से कर्मचारियों मे मचा हड़कंप

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला रोड पर राजेश्वरी उत्सव गार्डन मे काला सांप निकलने से कर्मचारियों मे मचा हड़कंप
आसपास के लोगों का जमावड़ा लगने लगा। अनूप तिवारी द्वारा पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी। उन्होंने वन विभाग को अवगत कराते हुए स्कॉन टीम वन दरोगा अनिल दीक्षित, ताबिस अहमद अनिल चौहान व रविन्द्र मिश्रा मौके पर पहुंच कर देखा कि कोबरा सांप मेजो मे छुपा हुआ था। कड़ी मशक्कत कर एक एक मेज को हटाया गया एंव सुरक्षित कोबरा सांप को निकालकर पकड़ा जा सका।


संजीव चौहान ने बताया कि यह स्पेक्टकिल कोबरा है जिसे लोग काला सांप व नाग भी कहते है। कोबरा सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है। बरसात के मौसम में सांप को घर पर छुपने लायक स्थान न दें फालतू कबाड़, ईटों का ढेर,लकड़ी का ढेर, बड़ी घास,बाहर कूड़ा कचरा इकट्ठा न होने दे एवं घर की साफ सफाई रखें इत्यादि।


बचाव अभियान में राहुल मिश्रा,करन व सुधांशु का सहयोग रहा।

भर्थना,पं०दीनदयाल उपाध्याय नुमायश-प्रदर्शनी का 8 जुलाई को होगा उदघाटन,

*भरथना में नुमायश प्रदर्शनी की तैयारियां शुरू*

●पं०दीनदयाल उपाध्याय नुमायश-प्रदर्शनी का 8 जुलाई को होगा उदघाटन,

भरथना,इटावा। भरथना में विगत कई वर्षों से जुलाई माह में लगती चली आ रही नुमायश-प्रदर्शनी ग्रामीण मेला इस बार इटावा रोड श्री भैरोंमल राइस मिल के विशाल प्रांगण में भव्यता के साथ लगने जा रहा है।


नुमायश-प्रदर्शनी ग्रामीण मेला व्यवस्थित ठंग से लगाने की अनुमती शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन से मिल चुकी है। जिसके तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गईं हैं।
नुमायश-प्रदर्शनी ग्रामीण मेला के संचालक धीरज जैन ने बताया कि भरथना में विगत कई वर्षों से जुलाई माह में लगने बाली नुमायश-प्रदर्शनी पूर्व की तुलना में इस बार और भी अधिक भव्यता के साथ लगने जा रही है। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू करदी गई हैं।
प्रदर्शनी संचालक श्री जैन के अनुसार इस नुमायश-प्रदर्शनी में महिलाओं बच्चों के लिए बड़ा बाला आसमानी झूला,नाव झूला,स्लामबो झूला,बच्चों के झूले,मारुति सर्कस,वाटर टैंक वोटिंग आदि आकर्षण का केन्द्र होंगे।
इसके प्रदर्शनी में हर प्रकार के जूस सॉफ्टी काउन्टर के अलावा प्रदेश की सुप्रशिद्ध चोटी बाला चाट एवं रेस्टोरेंट अपनी स्वादिष्टता विखेरेगा। प्रदर्शनी में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के सौन्दर आदि घरेलू आवश्यक व सस्ते मूल्य के सामानों की दुकानें लगेंगीं। प्रदर्शनी में बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए मिक्की माउस,छोटे झूले,रेलगाड़ी आदि सुन्दर सुन्दर व अदभुद और इलैक्ट्रोनिक खेल खिलौने की दुकानें लगने जा रहीं हैं।
प्रदर्शनी में मधुर और मध्यम गीत संगीत के लिए भरथना का साउंड सिस्टम सर्वेश रेडियो अपनी मध्यम आवाज से लोगो को मंत्रमुग्ध करेगा वहीं प्रदर्शनी में उच्चय स्तरीय रोशनी के लिए वाहर से विद्युत व्यवस्था मंगाई गई है।
प्रदर्शनी संचालक श्री जैन ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारम्भ आगामी 8 जुलाई को विधिवत उदघाटन के साथ किया जाना प्रस्तावित है।

इटावा, सर्वोत्तम अंक पाने पर इंटर के छात्र का किया सम्मान*

*सर्वोत्तम अंक पाने पर इंटर के छात्र का किया सम्मान*

● भरथना की समाजसेवी संस्था सेवाश्रम संगठन ने मेधावी छात्र का किया सम्मान,

भरथना,इटावा। भरथना की समाजसेवी संस्था सेवाश्रम संगठन की बैठक मोतीगंज स्थित सेवाश्रम पदाधिकारी के निवास पर संस्था प्रमुख अमित त्रिपाठी एड०की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में सेवाश्रम संगठन के मंत्री राजकिशोर यादव के पुत्र मयंक यादव को इंटरमीडिएट कक्षा में तहसील क्षेत्र में सर्वोत्तम अंक आने पर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख अमित त्रिपाठी ने कहा कि मेधावी छात्रों के लिए सेवाश्रम संगठन हर वक्त सहायता के लिए तैयार हैं और उन्हें देश सेवा कराने के लिए भरपूर प्रेरित करेगी।
बैठक को कानपुर मंडल अध्यक्ष राकेश यादव जिलाध्यक्ष असलेंद्र चौहान,बकेवर के पूर्व चेयरमैन जन्मेजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य डॉ० पुष्कर यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सिग्रेश यादव,प्रधान हरगोविंद सिंह यादव आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव एवं पागल बाबा मंदिर प्रमुख श्यामसुंदर चौरसिया अजय त्रिपाठी व सेवाश्रम पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से होशियार सिंह,कैप्टन भैरों सिंह,प्रदीप कुमार,अवधेश सविता,शैलेंद्र यादव,रजत कठेरिया,रामौतार,सुशील कुमार,उदय प्रताप,ओम प्रकाश पाल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेश यादव पूर्व सभासद ने किया।