Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, एक करोड़ से अधिक की लागत से बने नाले की पहली हल्की बारिश में खुली पोल

इटावा नगर पालिका क्षेत्र के लाइनपार मैनपुरी फाटक शांति कॉलोनी से लेकर आईटीआई चौराहे तक करीब एक करोड़ लागत का नाला निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया गया है लेकिन नाला का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है सरकार का करीब 1 करोड़ रुपए लागत के बावजूद भी जलभराव की स्थिति जस के तस है लोगों का कहना है नाले का निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया है इसकी गुणवत्ता व नाले की जांच हो उस पर उचित कार्रवाई की जाए।

औरैया,स्टेट लेवल कराटे में भाई- बहन ने गोल्ड मारा

औरैया,स्टेट लेवल कराटे में भाई- बहन ने गोल्ड मारा

औरैया,जनपद के विशुद्ध ग्रामीण परिवेश से ग्राम पंचायत लछियामऊ, कंचौसी में जन्में श्री विमल तिवारी के पुत्र विष्णु तिवारी ने मेरठ के यूपी योद्धा वी. के. कबड्डी स्टेडियम में आयोजित यू. पी. स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन की ओर से आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाते हुए बालक कैटिगरी 14-15 वर्ष के टीम काता में स्वर्ण पदक एवं एकल काता में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं विष्णु तिवारी की छोटी बहन कु.वैष्णवी तिवारी ने सब जूनियर बालिका वर्ग में एकल कुमिते यानी फाइट और एकल काता दोनों में ही स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
एक ही परिवार के भाई – बहिन द्वारा अर्जित इस दोहरी सफलता से परिवारी जनों सहित बनारस के सभी साथी झूम उठे तथा दोनों खिलाड़ियों के माता-पिता श्री विमल तिवारी एवं श्रीमती नीरू तिवारी को बधाइयों का तांता लग गया।


बताते चलें कि उक्त ग्राम में पैदा हुए श्री विमल तिवारी की कर्मभूमि वाराणसी ही रही है और वे अपने दोनों बच्चों की शिक्षा-दीक्षा भी बनारस में ही बहुत ही अच्छे तरीके से दिलवा रहे हैं।
विष्णु और वैष्णवी की उक्त सफलता के पीछे उनके गुरु श्री अरविंद यादव जी का अद्वितीय मार्गदर्शन रहा है जिसके लिए श्री विमल तिवारी जी ने उनको ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों बच्चे आपको सौंप दिए हैं जिन्हें उत्तरोत्तर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भावी पहचान दिलाने हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ देता हूँ ।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

इटावा, ऊसराहार अज्ञात महिला हत्याकांड का खुला राज*

*ऊसराहार अज्ञात महिला हत्याकांड का खुला राज*

● प्रेमी निकला हत्यारा-पुलिस ने किया गिरफ्तार,

इटावा। इटावा जनपद के थाना ऊसराहार क्षेत्र में बीती 22 जून को ग्राम नगला कौआ में नाग देवता मंदिर के पास अज्ञात महिला का शव बरामद होने की घटना का इटावा की एसओजी,सर्विलांस और ऊसराहार पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है,पुलिस ने दावा किया है कि अवैध सम्बन्धो के चलते महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी।
मृतक महिला की पहचान मिथलेश कुड़वालिया के रूप में कई गई थी,वर्ष 2021 से राजस्थान झुंझनु के पचेरी थाना में मृतक महिला और उसके दो बच्चो के सम्बंध में गुमशुदगी दर्ज है।
हत्या करने वाला आरोपी सतीश निवासी ऊसराहार को गिरफ्तार कर किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कार,1 अवैध तमंचा और कारतूस समेत मृतक के जेवरात और अन्य सामान बरामद बरामद किया है।
एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया की हत्या आरोपी सतीश के मृतक महिला मिथलेश कुड़वालिया के साथ अवैध सम्बन्ध थे, 27 जुलाई 2020 को मृतक मिथलेश ने अपने प्रेमी सतीश के साथ मिलकर पति गजेंद्र की पानी मे डुबोकर हत्या करदी थी।
जिसका शव सैफ़ई थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी के पास बम्बा में मिला था।
पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन ने हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दिया 50 हज़ार रुपये का नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

इटावा, डॉक्टर्स-डे पर पांच महिला चिकित्सक हुईं सम्मानित*

*डॉक्टर्स-डे पर पांच महिला चिकित्सक हुईं सम्मानित*

● जिन्दगी बचाने बाले चिकित्सक धरती पर भगवान का रूप हैं-लायन बन्धु,

भरथना,इटावा। भरथना की समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ने 1 जुलाई डॉक्टर्स-डे पर भरथना नगर की पांच महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है।
आपको बतादें भरथना क्षेत्र की समाजसेवी संस्था लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने 1 जुलाई शुक्रवार को देर रात्रि डॉक्टर्स-डे पर सम्मान समारोह के तहत नगर क्षेत्र की पांच महिला चिकित्सकों को उनके निज निवास पर पहुँच कर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर सुप्रशिद्ध महिला चिकित्सक डॉ०राविया वानो, डॉ०पुष्पा बाजपेई,डॉ० मंजरी गुप्ता,डॉ०सुजाता यादव,डॉ०आयोजिका दुबे आदि को पुष्प व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए लायन बधुओं ने कहा है कि जिन्दगी बचाने बाले चिकित्सक धरती पर भगवान का रूप होते हैं।
चिकित्सक-डे पर सम्मान समारोह के दौरान संस्था की अध्यक्ष लायन मिथिलेश पोरवाल,सचिव लायन देवेंद्र सिंह चौहान,
कोषाध्यक्ष लायन कुलदीप यादव,लायन अखिलेश पोरवाल,लायन सुनील पोरवाल,लायन राम मनोहर पोरवाल,लायन आशीष चौधरी सौनी,
लायन इमरान खान आदि लायन बन्धु प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

औरैया, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ,घर-घर तलाशे जाएंगे मरीज*

*औरैया, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ,घर-घर तलाशे जाएंगे मरीज*

*०जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर की अभियान की शुरुआत*

*० आसपास न होने दें जलजमाव, मच्छरों की वजह से फैलता है बुखार– जिलाध्यक्ष*

*० नगर पालिका परिषद पर शपथ ली, रैली भी निकाली*

*० 31 जुलाई तक चलेगा जागरूकता अभियान*

*औरैया।* जनपद में शुक्रवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने नगर पालिका परिषद से प्रचार वाहन व रैली को हरी झंडी दिखाकर की | इस मौके पर जिला मुख्यालय पर संचारी रोग के नियंत्रण के लिए शपथ भी ली गई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की आसपास जल जमाव नहीं होने दें। सभी लोग अपने आसपास सफाई पर ध्यान रखें। यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित हो तो उसे तत्काल पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करायें। यह मच्छरों की वजह से फैलता है। मच्छर के पनपने के जितने भी स्थान हो उन सभी स्थानों को नष्ट कर देना चाहिए। इसके साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारंभ रैली निकालकर किया गया। उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही जनपद में 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा। “कुपोषित भी होंगे चिन्हित” वेक्टर बार्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ शिशिर पुरी ने बताया कि अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। फिर यह सूची ए.एन.एम के जरिए ब्लॉक मुख्यालय पर भेजी जाएगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार एवं पोषण उपलब्ध कराता है। “अन्य विभाग भी करेंगे मदद” जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं । जहां भी मच्छर पनपने की संभावना होगी। वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर समस्त मलेरिया निरीक्षक , अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व स्टाफ एवम एपिडेमोलॉजिस्ट , भी डीएमसी यूनिसेफ व सहयोगी विभागों के प्रतिनिधि उपलब्ध रहे ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, उदयपुर में हुई घटना से आक्रोश लोगों ने दिया सदर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन*

*औरैया, उदयपुर में हुई घटना से आक्रोश लोगों ने दिया सदर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन*

*० हत्यारों को फांसी देने की मांग*

*दिबियापुर,औरैया।* उदयपुर राजस्थान में कन्हैया लाल टेलर की बेरहमी से दिनदहाड़े दिल दहलाने वाली हत्या के विरोध में जन जागरण समिति ने नगर के प्रबुद्ध और वरिष्ठ नागरिकों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम मनोज कुमार सिंह को सौंपा। लोगों ने हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। जन जागरण समिति के कार्यालय गुंजन रोड दिबियापुर में बैठक हुई। जिसमें उदयपुर की घटना की निंदा की गई। इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि कन्हैयालाल टेलर के हत्यारों को एक सप्ताह के अंदर फांसी दी जाए । राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग के साथ कन्हैयालाल टेलर के परिवार को एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दी जाए। कन्हैयालाल टेलर के परिवार को स्थाई रूप से निःशुल्क सरकारी सुरक्षा प्रदान की जाए। उदयपुर शहर में कन्हैयालाल टेलर का स्मारक बनवाया जाये। कानून व्यवस्था में नाकाम रही राजस्थान की गहलोत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से महेश पांडे सोने लाल प्रजापति पूर्व प्रबंधक रमेश चंद्र तिवारी पूर्व प्राचार्य महावीर शुक्ल पूर्व प्राचार्य योगेश्वर पांडे धर्माचार्य प्रमुख विश्व हिंदू परिषद उदय प्रताप सिंह सिंगर रमेश कुमार शुक्ल, पूर्व नायब तहसीलदार अटल बिहारी चतुर्वेदी, राम नाथ त्रिपाठी उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन के के सिंह, पंकज तिवारी, आकाश मिश्र, असित पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मकान कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े पुलिस ने ,10 महिलाओ समेत 12 लोगो का किया चालान*

*औरैया, मकान कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े पुलिस ने ,10 महिलाओ समेत 12 लोगो का किया चालान*

*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर तिराहे के पास राजेवशरी पत्नी हाकिम सिंह निवासी ढिकियापुर रोड कंचौसी व दूसरे पक्ष अनिल पुत्र थान सिंह निवासी मोहम्दाबाद औरैया के बीच शुक्रवार को मकान पर कब्जा लेकर दोनो पक्षों की महिलाओं में के बीचविवाद हो गया,आसपास के लोगो से जानकारी करने पर चंद्रिका प्रसाद ने इस जगह का तीन लोगों को बैनामा किया था,चन्द्रिका ने अनिल व राजेवशरी को जमीन का बैनामा किया था ,जिस पर कई वर्षों से राजेवशरी अपने परिवार सहित मकान पर निवास कर रही है। जानकारी पर पहुंची चौकी ने दोनों पक्षों का समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला बढ़ता देख चौकी इंचार्ज ने इसकी थाना दिबियापुर को दी।थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर दस महिलाओं सहित दो व्यक्तियों का शांति भंग में चालान कर दिया।थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया मकान को लेकर हुए विवाद में दस महिलाओं सहित दो पुरुषों का शांतिभंग में चालान किया गया है औऱ दो मौके पर मिले दो ट्रैक्टरों को सीज किया गया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एसडीएम, सीओ ने थाने में की पीस कमेटी की बैठक*

*औरैया, एसडीएम, सीओ ने थाने में की पीस कमेटी की बैठक*

*०बैठक में बाद नगर में किया पैदल गस्त*

*दिबियापुर,औरैया।* थाना दिबियापुर में उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई । जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधान ,जनप्रतिनिधि, व्यापारी नेता एवं अन्य समाजसेवियों ने उपस्थित होकर अपनी अपनी बात को रखा । कई लोगो ने जिला प्रशासन से कहा कि दिबियापुर में नो एंट्री तो लगती है पर पूरे नगर में कहीं बोर्ड न लगने से बाहर से आने वाले वाहनों को परेशानी होती है। क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र ने आम जनमानस से अपील की क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों पर लोग निगाह रखें जिससे कोई अप्रिय घटना क्षेत्र में न हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में परिजन अपने बच्चों को सोशल मीडिया एवं मोबाइल से दूर रखें। युवाओं को सोशल मीडिया पर वाद विवाद करते रहते हैं लेकिन उसका अंजाम उनको पता नहीं होता और मामला धर्म एवं धर्मांतरण आदि हिंदू मुस्लिम पढ़ा जाता है । व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने कहा कि कांशीराम कॉलोनी में चौकी का निर्माण किया गया है लेकिन अभी तक किसी की तैनाती नहीं हुई है। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कांशीराम कॉलोनी चौकी पर नीरज शर्मा की तैनाती कर दी है और शीघ्र ही अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी । उन्होंने कहा कि कांशीराम कॉलोनी में जिन लोगों के नाम कॉलोनी में अवैध है उनकी जांच की जा रही है । जांच होने के बाद ऐसे लोगो को कॉलोनी से बाहर किया जाएगा । उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहे हैं जिस पर समाज और अभिभावक ध्यान रखें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पर वह स्वयं जिम्मेदार होंगे ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बीएड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए डीएम,एसपी ने बैठक कर दिए कड़े निर्देश*

*औरैया, बीएड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए डीएम,एसपी ने बैठक कर दिए कड़े निर्देश*

*०आगामी 6 जुलाई को जनपद के 8 सेंटरों में होगी बीएड परीक्षा*

*औरैया।* आगामी 6 जुलाई को होने वाली बी. एड की परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में परीक्षा के दौरान उचित व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों प्रधानाचार्य एवं कालेज व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्राचार्यो को परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए आवश्यक कार्य करने एवं निगरानी रखने के लिए आदेश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को समय से सफल बनाना और पूर्ण कराना प्रथम जिम्मेदारी है। जनपद में कुल आठ ही सेंटर बनाए गए हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराते रहें। किसी प्रकार की डिवाइस उपलब्ध नहीं होना चाहिए चाहे वह हाथ की घड़ी ही क्यों ना हो। सभी सेंटर के सीसीटीवी पूर्ण रूप से संचालित होने चाहिए। जो भी परीक्षा संचालक उन्हें परीक्षार्थियों पर ध्यान देना है। परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था प्रथम आवश्यकता के रूप में उपस्थित होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सभी परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक को अव्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार से पुलिस सहायता की आवश्यकता पड़े तो पुलिस प्रशासन हमेशा तैयार है। परीक्षा के दौरान जितने भी प्राचार्य ड्यूटी पर हैं उनका पूर्ण विवरण मोबाइल सहित उपलब्ध अवश्य कराएं। अपर जिलाधिकारी रेखा चौहान ने सभी परीक्षा पर्यवेक्षक को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की डिवाइस परीक्षा केंद्र में नहीं जाना चाहिए। परीक्षार्थी को केवल अपना प्रवेश पत्र व एक पेन ही लेकर अंदर जाना है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, एसडीएम सदर मनोज कुमार, एसडीएम अजीतमल अखिलेश सिंह, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव व अपर पुलिस अधीक्षक शिशुपाल सिंह सहित परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

गीतांजलि हॉस्पिटल का अभी नही हुआ शुभारम्भ* विपक्षी फैला रहे हैं झूठी अफवाह,

*गीतांजलि हॉस्पिटल का अभी नही हुआ शुभारम्भ*

● विपक्षी फैला रहे हैं झूठी अफवाह,

● पंजीयन उपरान्त ही होगा संचालन,

● हॉस्पिटल संचालन की तैयारियां शुरू,

● स्वास्थ्य जांच टीम को किया गुमराह,

भरथना,इटावा। भरथना में बीते दिनों मुख्यालय की स्वास्थ्य विभाग जांच टीम द्वारा नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर कुकुरमुत्तों की तरह संचालित हास्पिटल व अस्पताल और नर्सिंग होम पर छापा मार कार्यवाही के तहत भले ही स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने दो हॉस्पिटल सील कर दिए हैं लेकिन सील हास्पिटल गीतांजलि का अभी तक शुभारम्भ नहीं हुआ है। नवनिर्मित गीतांजलि हास्पिटल के पडौसी पवन कुमार ने बताया कि हास्पिटल के संचालन हेतु हास्पिटल में पिछले दो ढाई माह से मशीनें आने और स्थापित करने आदि फर्नीचर लगने का सिलसिला जोरशोर से चल रहा है। संचालक द्वारा हास्पिटल के पंजीयन हेतु
ऑनलाइन आवेदन विगत माह मई में ही किया गया था लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत नेट समस्या के कारण उस वक्त पंजीयन नही ही सका था,जिसके कारण हॉस्पिटल का शुभारम्भ भी नही हो सका।
फिल्हाल हॉस्पिटल में सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच हेतु मशीनें लगाई जा रही हैं,और मरीजों सहित उनके तीमारदारों के बैठने हेतु उचित फर्नीचर बनाया व लगाया जा रहा है।
हॉस्पिटल की तैयारी के दौरान बीते दिन स्वास्थ्य विभग की जांच टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही हॉस्पिटल के विरोधियों की सोची समझी साजिश का नतीजा था जो दूध और पानी दोनो अलग हो गये हैं,फिल्हाल स्वास्थ्य विभाग से पंजीयन के बाद ही हॉस्पिटल का विधिवत संचालन होगा। विपक्षी चाहे कितना भी स्वास्थ्य विभाग को गुमराह करके नगर की जनता का नुकसान करलें,लेकिन गीतांजलि जनता की सेवाओं में खरा उतरेगा।