Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, परीक्षा में अंक कम आने से दुखी छात्र ने ट्रेन के सामने खड़े होकर किया समर्पण,

*छात्र ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या*

● परीक्षा में अंक कम आने से दुखी छात्र ने ट्रेन के सामने खड़े होकर किया समर्पण,

भरथना,इटावा। जनपद के थाना ऊसराहार अन्तर्गत ग्राम नगला चंद में शुक्रवार की शाम करीब सवा सात बजे एक कृषक के परिजनों में उस समय चीख पुकार की बीच बुरी तरह कोहराम मच गया जब यूनिवर्सिटी के प्रवेश परीक्षा में नंबर कम आने से दुखी एग्रीकल्चर के
20 वर्षीय होनहार छात्र ने भरथना स्थित रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर पर दौड़ती ट्रेन के सामने खड़े होकर आत्मसमर्पण कर दिया।
आपको बतादें जनपद के थाना ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला चंद के सिपाही एवं कृषक विश्राम सिंह शाक्य का 20 वर्षीय होनहार युवा पुत्र एग्रीकल्चर का छात्र
दीपेंद्र शाक्य ने शुक्रवार की शाम सवा सात बजे प्रवेश परीक्षा में नम्बर कम आने से दुखी होकर आत्महत्या करली।
एग्रीकल्चर का छात्र
दीपेंद्र शाक्य कानपुर में रहकर कोचिंग के माध्यम से तैयारी कर रहा था। गुरुवार को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा की परिणाम घोषित हुआ, जिसमें दीपेंद्र शाक्य के नम्बर कम आये थे। जिसको लेकर वह बहुत दुखी बना हुआ था। और वह यूनिवर्सिटी प्रवेश से वंचित रह गया था।
पडौसी रामू शाक्य ने बताया कि दुखी होकर गुरुवार को दीपेंद्र शाक्य कानपुर से भरथना और भरथना से गांव नगला चंद पहुँचा था।
शुक्रवार को दीपेंद्र शाक्य ग्राम नगला चंद स्थित अपनी बीज भण्डार की दुकान पर बैठा था अचानक उसे क्या सूजा और दुकान से उठ कर शाम छह बजे चला गया कोई कुछ समझ पाता इससे पूर्व दीपेंद्र शाक्य ग्राम नगला चंद से पैदल ही चलकर वापस भरथना पहुँच गया।
और उसी दौरान परिजनों व उसके मित्र को दीपेंद्र शाक्य का एक मैसिज आया कि पापा से कह देना मै जा रहा हूं,उक्त मैसिज को देख परिजनों में हड़कम्प मंचा गया,और दीपेंद्र शाक्य की तलाश शुरू करदी गई। इसी बीच परिजनों को एक सूचना मिली कि
भरथना शुक्लागंज ज्ञानस्थली डिग्री कालेज के समीप पोल नंबर 1135 के 22 के समीप डाउन लाइन पर जा रही सुपरफास्ट नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने खड़े होकर एक युवक ने आत्महत्या करली है। ट्रेन से युवक के कटने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और उसकी पहचान ग्राम नगला चंद निवासी दीपेंद्र शाक्य के रूप में हुई। दीपेंद्र शाक्य की ट्रेन से कटकर मौत की खबर पाकर कानपुर में सिपाही के पद पर तैनात पिता विश्राम सिंह शाक्य व गांव से मां,भाई मोनू,बहन दीप्ती,चाचा,आपेंद्र,अजय कुमार शाक्य सहित अन्य परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पहुंच गये। जिन्होंने मृतक के शव की शिनाख्त
दीपेंद्र शाक्य के रूप में कर ली है,पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

इटावा, प्रशासन ने लिया स्वच्छ भरथना-स्वस्थ भरथना का संकल्प,

*पालिका ने शुरू किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान*

● प्रशासन ने लिया स्वच्छ भरथना-स्वस्थ भरथना का संकल्प,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद ने शासन के निर्देश पर शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया है।
जिसके पालिका के अधिशाषी अधिकारी राम असरे कमल के नेतत्व में पालिका कर्मियों ने पालिका क्षेत्र में सर्वप्रथम वार्ड नम्बर 10 में उपस्थित होकर सफाई कर्मचारियों ने विशेष सफाई अभियान चलाकर एंटी लारवा कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया है।


वहीं नगर के वार्ड नम्बर-1 पुराना भरथना पूर्वी,वार्ड नम्बर-6 बृजराज नगर उत्तरी,वार्ड नम्बर-5 गिरधारीपुरा,वार्ड नम्बर-3 मंदिर दानसहाय एवं वार्ड नंबर-23 मुहल्ला कल्याण नगर में भी विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर संचारी रोग नियंत्रण के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराकर अभियान चलाया गया है। पालिका के ई०ओ०श्री कमल ने बताया कि
संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से आगामी 31 जुलाई एक माह तक निरंतर रोस्टर के अनुसार चलाया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,पूरन सिंह चौहान,अरविंद सिंह रावत, साहेब खान,पवन कुमार पोरवाल,अशोक कुमार यादव,संतोष यादव, अभिनव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

इटावा, एडीएम आवास में निकली 2 फ़ीट लम्बी विस्ख़ापर डॉ आशीष ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

एडीएम आवास में निकली 2 फ़ीट लम्बी विस्ख़ापर डॉ आशीष ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

इटावा। अपर जिलाधिकारी इटावा जय प्रकाश के आवास में आज शाम अचानक 2 फ़ीट लम्बी विस्ख़ापर दिखाई देने से हड़कम्प मच गया । फोन पर सूचना मिलते ही मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी मौके पर पहुँचे और 5 मिनट में ही उस विस्ख़ापर को सुरक्षित रेस्क्यू करके उसके प्राकृतवास में ले जाकर छोड़ दिया।

         जनपद इटावा में सर्पमित्र के नाम से विख्यात डॉ आशीष ने जानकारी देते हुये बताया कि यह विस्ख़ापर बस देखने मे ही डरावनी लगती है असल मे इसमे किसी प्रकार का जहर होता ही नही है बस इसके मुँह में खतरनाक बैक्टीरिया ही पाये जाते है इसके काटने से किसी की मृत्यु तो नही होती बस बस इंफेक्शन हो जाता है। लोग जब ज्यादा डर जाते है तब डरने से हृदयगति रुकने के बाद ही उनकी मृत्यु हो जाती है। आवास पर मौजूद अपर जिलाधिकारी इटावा जय प्रकाश ने बताया कि,आज अचानक ही यह विस्ख़ापर आवास में एक जगह बैठी दिखाई दी जो कि, लगभग दो फीट लम्बी थी जिसे वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी द्वारा रेस्क्यू कर आसानी से सुरक्षित पकड़ लिया गया। उन्होंने जनता को दिये अपने संदेश में कहा कि, कभी भी ऐसे वन्यजीवों या सर्पों को देखकर हमे बिल्कुल भी भयभीत नही होना चाहिये क्यों कि सभी सर्प व अन्य वन्यजीव जहरीले भी नही होते है और यदि कभी किसी को कोई जहरीला सर्प या कोई विस्ख़ापर काट ले तो उसे तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा के लिये जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के कमरा नम्बर तीन में लेकर जायें जहाँ पर जहरीले सर्पदंश का उपचार एंटीवेनम भी उपलब्ध है। कभी भी अंधविश्वास में पड़कर किसी भी बाबा या तांत्रिक से कोई भी झाड़ फूँक न करायें अन्यथा रोगी की जान भी जा सकती है।

सपा नेताओं के साथ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मनाया अखिलेश यादव का जन्म दिबस,

*नेताओं ने काटा सपा प्रमुख का 49 वाँ केक*

● सपा नेताओं के साथ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मनाया अखिलेश यादव का जन्म दिबस,

भरथना,इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 49 वाँ जन्मदिन सपा नेताओं के साथ पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बडे ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया।


शुक्रवार को नगर के कृष्णा नगर स्थित विशाल राइस मिल में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया। पूर्व मंत्री अशोक यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि अजय यादव गुल्लू,पूर्व जिपंस सुरेन्द्र यादव,नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा आदि ने अपने नेता अखिलेश यादव के चित्र पर तिलक वन्दन कर केक काटकर उनके जन्मदिवस की खुशियां बांटी तथा ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना के साथ एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाया। इस दौरान अखिलेश यादव लोहिया,वकील लारा,रवि यादव,अंशुल यादव,संजय यादव,रमेश कठेरिया,राजू यादव सहित कई सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

औरैया, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया*

*औरैया, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया*

*औरैया।* समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय ककोर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सर्व समाज के नेता हैं भाजपा की कुरीतियों के चलते वह सत्ता में तो नहीं आ पाए किंतु हम सब ने यह संकल्प लिया है कि जब तक उनको सत्ता पर आसीन नहीं कर लेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ,बिधूना विधायक रेखा वर्मा ,राष्ट्रीय सचिव रचना सिंह ,यूथ के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे, अनिल पाल, भोले गुर्जर ,मालती गौतम, रविंद्र पाल ,मनोज कोरी ,बबलू यादव, दिनेश मिश्रा ,जयवीर सिंह, भवानी सिंह पाल, अनुज यादव, हिमांशु पाल व मीडिया प्रभारी अमित यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और व पदाधिकारी मौजूद रहे। उधर अछल्दा से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया। सपाइयों ने कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया। सराय बाजार अपने आवास पर चेयरमैन राजेश पोरवाल निवास पर जन्मदिन मनाया गया। नेतृत्व में केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नप चेयरमैन राजेश पोरवाल ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही सर्व समाज का हित है। आज किसान, व्यापारी, उद्यमी सभी वर्ग परेशान हैं इस मौके पर राकेश यादव पूर्ब ब्लाक प्रमुख, प्रशांत यादव,ओपी यादव,अरविंद यादव व अन्य समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, पुलिस ने मानसिक दिव्यांग बालक को अपनों से मिलवाया*

*औरैया, पुलिस ने मानसिक दिव्यांग बालक को अपनों से मिलवाया*

*औरैया।* बीते 28 जून को मानसिक रुप से दिव्यांग 12 वर्षीय प्रवीन पुत्र रामरतन उर्फ रामचन्द्र निवासी तरीन थाना सौरिख जनपद कन्नौज जो शाम को अपने घर से खेलने के लिए निकला था परन्तु देर शाम तक घर पर नहीं पहुंचा जिसकी खोजबीन परिवारीजनो द्वारा की गई परन्तु वह कहीं नहीं मिला।
गुरुवार को एरवाकटरा पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान मानसिक रुप से दिव्यांग बालक भटकता हुआ दिखा जिसे पुलिस द्वारा स्थानीय थाने पर लाकर जानकारी की गई परन्तु मानसिक दिव्यांग होने के कारण किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। पुलिस द्वारा अथक प्रयासों के बाद जानकारी करने पर बालक की पहचान प्रवीन पुत्र रामरतन उर्फ रामचन्द्र निवासी तरीन थाना सौरिख जनपद कन्नौज के रुप में हुयी जिसकी सूचना बालक के परिवारजन तक पहुंचाई गयी तथा परिवारीजनो को थाना एरवाकटरा बुलाकर उनके पुत्र को सुपुर्द किया गया । परिवारीजन अपने पुत्र को पाकर अत्यधिक प्रसन्न हुये तथा पुलिस के इस मानवीय कार्य की स्थानीय लोगो द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई। बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 धनपाल, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, का0 सुनील चाहर, का0 शिववीर यादव है ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने जनसंपर्क कर भाजपा की गिनाई उपलब्धियां*

*औरैया, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने जनसंपर्क कर भाजपा की गिनाई उपलब्धियां*

*अछल्दा,औरैया।* नगरिया गांव में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया गांव में भाजपा पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान नेताओं ने लोगों को भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बताया। औरैया से भाजपा विधायक ने अपने साथियों के साथ नगरिया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विधायक ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में गुंडों की कोई जगह नहीं है। पुलिस बेखौफ बदमाशों को लंगड़ा कर जेल भेज रही है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाकर गरीब लोगों को मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराई। इतना ही नहीं हर घर में शौचालय बनवाकर देश को स्वच्छ बनने का काम किया है। सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर दे रही है। छोटे व्यापारियों के लिए मुद्रा लोन की योजना चलाकर बिना गारंटी के लोन देकर रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि गरीब लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सरकार ने जिससे देश के लाखों लोगों ने लाभ उठाना भी शुरू कर दिया है। इस योजना में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकार पांच लाख रुपये तक का भुगतान करती है। यह योजना सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में चल रही है। इस दौरान महेश चंद्र कौशल, विष्णु गुप्ता, आदि प्रमुख रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एस एस पी ने ली परेड की सलामी व किया निरीक्षण –

*औरैया, परेड की सलामी व निरीक्षण – एसपी*

*औरैया।* शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड के दौरान आने वाले अधि0/कमि0गणों को कमियों से अवगत कराते हुए उनमें सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया व सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया गया, प्रतिसार निरीक्षक द्वारा परेड को स्वस्थ्य रहने हेतु दौड़ लगवायी गयी तथा अनुशासित रहने हेतु परेड को ड्रिल कराकर शस्त्राभ्यास कराया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्द, बैरक, पुलिस भोजनालय, विभिन्न गार्दों के रजिस्टर की निरीक्षण व पुलिस लाइन के शस्त्रों का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। परेड/निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल, प्रतिसार निरीक्षक औरैया समेत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर: पहली बरसात में ही एक कोल्ड स्टोर की 130 फुट की लंबी दीवाल हुई धराशाई

जसवंतनगर: पहली बरसात में ही एक कोल्ड स्टोर की 130 फुट की लंबी दीवाल धराशाई हो गई दीवाल गिरने से कोल्ड रिस्टोर प्रबंधन को भारी नुकसान हुआ है सुबह से ही शाम तक हुई रिमझिम बरसात के बीच एमबी कोल्ड स्टोरेज सैफई जसवंत नगर की 130 फुट लंबी दीवार गिर गई बरसात का पानी खेत में भर जाने के कारण कोल्ड स्टोर की बाउंड्री वॉल को गिर जाने से नुकसान हुआ है उक्त कोल्ड स्टोर के मैनेजर रवि दीक्षित ने यह जानकारी देते हुए बताया दोपहर में बरसात के समय कोल्ड स्टोर के पास खेत में पानी भर जाने के कारण दीवार गिर गई जिससे नुकसान हुआ है

इटावा, जिलाधिकारी ने आधे घण्टे किया अस्पताल का औचक निरीक्षण,

*डीएम-सीडीओ के निरीक्षण से चिकित्सकों के छुटे पसीने*

● जिलाधिकारी ने आधे घण्टे किया अस्पताल का औचक निरीक्षण,

भरथना,इटावा। भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के उस समय हडकम्प के साथ पसीने छूट गये जब बिना किसी पूर्व सूचना के जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुँच गये।


जिलाधिकारी ने अभिलेखों सहित स्वास्थ्य केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं का करीब आधे घण्टे तक बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
शुक्रवार को करीब 11 बजे जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय,मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय के साथ भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंँच गये। बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी श्री रॉय को देख चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों में हडकम्प मच गया और निरीक्षण करते देख चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी पसीना पसीना होते देखे गये।
जिलाधिकारी श्री राय ने मातृत्व एवं शिशुत्व केन्द्र, स्टोर,ओ०पी०डी०,लेवर रूम,वार्ड रूम,ओ०टी०, महिला अस्पताल,लैब, उपस्थिति पंजिका आदि के अलावा स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मौजूद मरीजों से अस्पताल से मिलने बाली सुविधाओं व व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की,साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा०अमित दीक्षित को निर्देशित किया कि चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर ही पंजीयन केन्द्र (चिकित्सा पर्ची काउण्टर) बनाया जाये। ताकि मरीजों व तीमारदारों को पर्चा बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना नही पडे। वहीं उन्होंने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को निर्धारित विभागीय यूनीफार्म में ड्यूटी करने के लिए आगाह किया। निरीक्षण के बाद चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस ली। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा० अमित दीक्षित के अलावा
डा०जितेन्द्र बाजपेई,डा० ललित, महिला चिकित्सक डा०अर्चना सिंह सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।