Monday , October 28 2024

Editor

इलैक्ट्रोनिक की दुकान पर ग्राहक बनकर आये तीन उचक्के,

*गोलक से उचक्के ने पार किये 20 हजार*

● इलैक्ट्रोनिक की दुकान पर ग्राहक बनकर आये तीन उचक्के,

भरथना,कोतवाली कस्बा के बालूगंज सार्वजनिक शौचालय के सामने जैन इलैक्ट्रोनिक (मामा) की दुकान पर बुधवार की दोपहर सवा दो बजे ग्राहक बनकर पहुँचे तीन अज्ञात उचक्कों ने दुकान स्वामी को समान खरीददारी में उलझा कर गोलक से 20 हजार की नगदी निकाली और नगदी पार करते ही उचक्के दुकान से बिना कुछ खरीदे रफूचक्कर हो गये। हालांकि उचक्कों की उक्त घटित घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दुकान स्वामी सत्येन्द्र कुमार जैन को घटना की जानकारी तब हो सकी जब कुछ देर बाद दुकान पर पहुँचे एक अन्य ग्राहक से रुपये लेने के बाद गोलक खोल कर रुपये रखने लगे। जिसपर उन्हें गोलक में रखे रुपये गायव दिखे। उक्त गायव हुए रुपये की पुष्टि करने के उद्देश्य से जब दुकान स्वामी सत्येन्द्र जैन मामा ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चैक की जिसे देख उनके होश उड़ गये।
उक्त घटना के सम्बन्ध में पीड़ित दुकान स्वामी सत्येन्द्र कुमार जैन मामा ने पुलिस को तहरीर देकर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उचक्कों के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है। घटना की खबर फैलते ही कस्बा के व्यापारियों में दहशत फैल गई है। जबकि भरथना पुलिस सीसीटीवी कैमरा के आधार पर उचक्कों की तलाश में जुट गई है।

भरथना की कांशीराम कॉलोनी के सैकड़ों गरीब मजदूरों ने किया जोरदार प्रदर्शन,

*एसडीएम दफ्तर पर महिला-पुरुषों का प्रदर्शन*

● भरथना की कांशीराम कॉलोनी के सैकड़ों गरीब मजदूरों ने किया जोरदार प्रदर्शन,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद के अधीन कांशीराम कॉलोनी के सैकड़ों गरीब मजदूर वाशिन्दे गुरुवार की सुबह आक्रोशित होकर भरथना उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के कार्यालय तहसील मुख्यालय पहुँच गये और कार्यालय के बाहर परिसर में प्रदर्शन करने लगे।
तहसील मुख्यालय और भरथना के उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन की खबर मिलते ही भरथना कोतवाल के एल पटेल दलबल के मौके पर पहुँच गये,प्रदर्शन का कारण पूछने पर कांशीराम कॉलोनी के गरीब मजदूर मंगली,सब्बू,शिवम पटेल, संजय कुमार,अनिल कुमार,भगवान दास,लैला, लालजी,तिलक सिंह, पार्वती,रीना,मोनी,लक्ष्मी देवी,विमलेश,कृष्णा गोस्वामी,रूबी,सोना,आदि वाशिंदों ने बताया कि वे सब भरथना नगर पालिका क्षेत्र की और पालिका प्रशासन के अधीन संचालित कांशीराम कॉलोनी के वाशिन्दे हैं।
कॉलोनी के प्रत्येक महिला पुरूष रोज की मजदूरी कर अपने परिवार का बमुश्किल पेट पाल रहा है। वर्तमान समय मे करीव आठ दिनों से उन्हें कॉलोनी में स्थापित पानी की टँकी सहित ट्यूबेल पीने का पानी उपलब्द नहीं करा पा रहा है। साथ ही भीषण गर्मी के चकते विद्युत विभाग ने बिजली सप्लाई बन्द करदी है। जिसके कारण ट्यूबेल आदि पानी की टँकी उन्हें पीने तक का पानी उपलब्द नहीं करा पा रही है। उक्त सम्बन्ध में उनके द्वारा भरथना विद्युत विभाग को केई बार लिखित प्रार्थना पत्र सौंप कर विद्युत सप्लाई चालू कराने की मांग कर चुके हैं लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी उन गरीब मजदूरों से फ्री घर दो हजार रुपये की मांग करते है जो उनके लिए सम्भव नही है। और वे सब बुरी तरह परेशान बने हुए है। मजबूर होकर उन्हें क्षेत्र के उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मूलभूत सुविधा उपलब्द कराये जाने की मांग की है।
इस सम्बंध में कांशीराम कालोनी के वाशिंदों ने उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है जिसपर भरथना एसडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर विद्युत सप्लाई 4 घण्टे में शुरू कराने के निर्देश दिए है।

इटावा,माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की बैठक उपरान्त सम्पन्न हुआ विदाई समारोह,

*विदाई विदाई समारोह में शिक्षकों की आँखे हुई नम*

● माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की बैठक उपरान्त सम्पन्न हुआ विदाई समारोह,

भरथना,इटावा। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद इटावा की बैठक एवं विदाई समारोह जिलाध्यक्ष ह्रदेश यादव की अध्यक्षता में एसएवी इण्टर कालेज भरथना में सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद के शिक्षणेत्तर साथियों की समस्याओं को युद्ध स्तर से सुलझाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि सदस्यता शुल्क के लिए एक समिति बनाकर जनपद का भ्रमण किया जाये।

वहीं विद्यालय में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारी शिशुपाल के सेवानिवृत्त होने पर उनका माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र,अंगवस्त्र भेंटकर उनके कार्य व व्यवहार की सराहना करते हुए विदाई दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार,आशाराम मिश्रा, ओमप्रकाश यादव,उत्तम कुमार शुक्ला,रवीन्द्र नरायन राजौरिया,नरेन्द्र सिंह यादव,संजीव यादव, राजेश सिंह,रीतेश चतुर्वेदी, ललितेश सविता,महेन्द्र सविता,प्रदीप तिवारी, आनन्द तिवारी,हर्षवर्धन परिहार पुष्पेन्द्र यादव, रामऔतार दिवाकर आदि मौजूद रहे।

इटावा भरथना, अधिकारी डाल-डाल,आरोपी पात-पात*

*अधिकारी डाल-डाल,आरोपी पात-पात*

● पीछे के गेट-दरबाजे से संचालित हैं सील हॉस्पिटल,

भरथना,इटावा। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बीते मंगलवार को नगर में अवैध रूप से संचालित दो चिकित्सालयों को छापामार कार्यवाही कर सीज किया था। बावजूद इसके उक्त अस्पतालों के पीछे वाले दरवाजे से मरीज व तीमारदारों का आवागमन लगातार जारी है।

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी/चिकित्साधिकारी डा० प्रदीप गुप्ता व उप मुख्य चिक्तिसाधिकारी डा० अवधेश चंद्र यादव के साथ थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नगर के राजागंज स्थित गीतांजलि अस्पताल तथा कृष्णा नगर स्थित बाबूराम मेमोरियल अस्पताल को बीते मंगलवार को जांच के दौरान सीज किया गया था। अगले दिन ही राजागंज स्थित गीताजंलि अस्पताल में जहां कमरों में सप्लाई के लिए जाने वाली आक्सीजन पाइप लाइन तथा सिलिंडरों को खुले में रखा गया था। उन्हीं सिलिंडरों को अस्पताल के साइन बोर्ड से ढक दिया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अस्पताल के पीछे स्थित गेट से कुछ लोगों का आना-जाना जारी है। जबकि आगे से अस्पताल सीज है।

यही हाल नगर के कृष्णा नगर स्थित बाबूराम मेमोरियल अस्पताल का है, जहां पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पताल को बाहर से शटर बंद कर सीज किया गया था। लेकिन गृहस्वामियों के अऩुराध पर जनरेटर कक्ष की ओर से बने शटर को वाहनों के आवागमन के लिए खुला छोड़ दिया गया था। उसी रास्ते से अस्पताल में लोगों का आना-जाना लगातार चल रहा है।

इटावा, सरकार की घरौनी योजना में लगी भृष्टाचार की दीमक* ● जिलाधिकारी को सौंपा ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र,

*सरकार की घरौनी योजना में लगी भृष्टाचार की दीमक*

● जिलाधिकारी को सौंपा ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र,

इटावा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हित के लिए घरौनी (ग्रामीण आवासीय अभिलेख) योजना चलाई है। जिसके तहत गांव में रह रहे किसानों को खेत के साथ-साथ अब इनके घरों के अभिलेख भी मुहैया कराने के निर्देश दिए थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सर्वे कराया था।‌ सर्व प्रथम राजस्व लेखपालों से गांव-गांव जाकर सर्वे कराया गया था। उसके बाद ड्रोन कैमरा के द्वारा सर्वे कराया गया था। जिससे किसानों को गांव में बने घरों के सम्बन्ध में लड़ाई-झगडो़ से झूझना पड़ता था। जब किसानों को घरौनी मुहैया करा दी जाएगी,तो घर(आवास) के लिए जो लड़ाई हो रही थी खत्म हो जाएगी।

*क्या है घरौनी जाने पूरा मामला*

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामित्व योजना के तहत गांव की आबादी वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घरौनी (ग्रामीण आवास अभिलेख) मुहैया कराने के निर्देश दिए थे। जिसमें किसानों के घरों का सम्पूर्ण ब्यौरा होगा। जिससे किसानों के घरों पर कोई भी अवैध कब्जा न कर सकें,और न ही किसी तरह का घर को लेकर झगड़ा-फसाद हो सके। ग्रामीणों को घरौनी मुहैया कराने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया गया। शासन ने उत्तर प्रदेश आबादी सर्वेक्षण एंव अभिलेख संक्रिया नियमावली 2020 को अधिसूचित कर दिया। उसके बाद घरौनी का कार्य शुरू कर दिया।

लेकिन भृष्टाचार के चलते घरौनी योजना दीमक लग गई,और जहां घरौनी बननी थी। वहां तो घरौनी बनी नहीं। बल्कि आबादी की जगह पर घरौनी आवांटन कर दी गई। आलम यह है कि जिस गाटे में घरौनी आवंटन की गई है। उस गाटे में कोई भी पक्का और न ही कच्चा मकान बना है। लेकिन गाटे संख्या 112 पर रजनीश कुमार पुत्र अर्जुन सिंह, सरला देवी पत्नी कमलेश कुमार,कुसमा देवी पत्नी प्रमोद कुमार और किरन देवी पत्नी सतीश चन्द्र निवासी ग्राम टिपटिया की घरौनी बना दी गई।
वही ग्रामीणों का आरोप है कि आशीष कठेरिया लेखपाल ने मोटी रकम लेकर यह फर्जी घरौनी बना दी है। जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की है।
जब इन लोगों की तहसील स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो सभी ग्रामीणों ने सामूहिक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि जहां योगी सरकार ने किसानों को घर के मामले में लड़ाई झगडे से बचने के लिए यह योजना चलाई थी। लेकिन भृष्टाचार चलते घरौनी खाली जगह पर बना कर आवंटन कर दी गई। जहां पर वास्तविक में वर्षों पुराने बने मकानों की घरौनी नहीं बनाई गई। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुई जिलाधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र दिया । इस प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि रजनीश कुमार पुत्र अर्जुन सिंह, सरला देवी पत्नी कमलेश कुमार,कुसमा देवी पत्नी प्रमोद कुमार और किरन देवी पत्नी सतीश चन्द्र आदि को घरौनी वितरण की गई। जबकि इन लोगों की गाटा संख्या 112 में कोई मकान नहीं बना है। वही नाहर सिंह,छविराम आदि लोगों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से किए गए फर्जी घरौनी को तत्काल खारिज करने का अनुरोध किया है।
वही अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि जो ग्रामीणों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है। उसका मौके पर जाकर निरीक्षण कराया जाएगा। अगर वास्तविक में घरौनी गलत तरीके से बनी है, तो जांच कर जितनी गलत घरौनी बनी है उन्हें खारिज कर दिया जाएगा।

औरैया, ऐतिहासिक गौरैया तालाब फिर होगा गुलजार* *०जिलाधिकारी ने प्राचीन तालाब का किया निरीक्षण*

*औरैया, ऐतिहासिक गौरैया तालाब फिर होगा गुलजार*

*०जिलाधिकारी ने प्राचीन तालाब का किया निरीक्षण*

*०कमियां मिलने पर लगाई ईओ को फटकार*

*०गौरैया पक्षी घर बनाने के भी निर्देश*

*औरैया।* शहर में मई 2017 में गौरैया तालाब का सुंदरीकरण कराया गया था। रंग-बिरंगी लाइटों के साथ ही म्यूजिकल फव्वारा लगाया गया, जो कि आकर्षण का केंद्र रहा। कुछ माह तक सब ठीक रहा इसके बाद देखरेख न किए जाने से सुंदर तस्वीर बदहाल होती चली। आलम यह है कि यहां पर देखने जैसा कुछ नहीं। सिर्फ नाम रह गया है। बुधवार को जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने निरीक्षण करते हुए हकीकत जांची। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए इसे फिर से संवारने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि यहां गौरैया पक्षी घर बनाया जाए। अमृत सरोवर के तहत अतिक्रमण व गंदगी से पट चुके तालाबों को वजूद में लाया जा रहा। जिले में 180 तालाबों का लक्ष्य है। 65 पर कार्य शुरू है। इन सब के बीच जो तालाब औरैया शहर की जो पहचान थे, उन पर भी नजर डाली जा रही है। बुधवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने नजदीक बने गौरैया तालाब का मुआयना किया। बदहाली पर नजर पड़ी और उसे गंभीरता से लेकर अधिशासी अधिकारी बलवीर सिंह को बुलाया गया। इसके बाद कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। जो तालाब सूख चुके हैं, उसमें पानी से भरे जाने के लिए वैकल्पिक संसाधनों को जुटाने का निर्देश दिया। म्यूजिकल फव्वारा क्यों बंद हैं। डेकोरेट लाइटों के बारे में पूछा। बलवीर सिंह के द्वारा संतोषजनक ज़बाब न मिलने पर फटकार लगाई ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, गेल डीएवी स्कूल में यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया गया*

*औरैया, गेल डीएवी स्कूल में यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया गया*

*दिबियापुर,औरैया।* बुधवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम व परिवहन विभाग की टीम द्वारा डीएवी गेल दिबियापुर में यातायात जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें पीटीओ रेहाना बानो व यातायात प्रभारी निरीक्षक के0के0 मिश्र द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि यदि हम यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें तो स्वंय व अन्य व्यक्ति को सुरक्षित कर सकते हैं साथ ही बच्चो के तेज गति से वाहन न चलाने व स्टंट न करने हेतु जागरूक किया गया तथा स्कूली वाहनों के ड्राइवर द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने पर बच्चों को अपने माता-पिता से शिकायत करने हेतु प्रेरित किया गया। जन जागरूकता अभियान के दौरान यातायात पुलिस टीम के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित शिक्षक व बच्चे मौजूद रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन के द्वारा संत बैकुंठी दास जी की समाधि रीत रिवाज के साथ संपन्न कराया

औरैया, भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन के द्वारा संत बैकुंठी दास जी की समाधि रीत रिवाज के साथ संपन्न कराया

औरैया, उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के ग्राम मुडैना छदामी लाल में कबीर पंथी संत बैकुंठी दास पत्नी सर्वोत्तम दास का स्वास्थ्य एक माह से बराबर खराब रह रहा है जो कि लंबी बीमारी के चलते 30/6/ 2022 की रात 3:00 बजे उनका निधन हो गया सूचना मिलते ही भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन भारत एक गैर राजनीतिक पंजीकृत सामाजिक संगठन के संस्थापक माननीय पीपी सिंह राव जी अपनी माता जी को लेकर संत बैकुंठी दास जी के समाधि कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर राष्ट्रीय प्रवक्ता वीर सिंह निराला जी मंडल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जिला संयोजक अमित कुमार जिला प्रचारक नरेंद्र कुमार साथ पर्सनल सेक्रेटरी जसवीर सिंह मौजूद रहे संत बैकुंठी दास जी के गुरु जी देवेंद्र दास जी आरती पूजन के साथ उन्होंने समाधि को संपन्न कराया संगठन के संस्थापक परिवार को धैर्यता देते हुए कहा की किसी भी परेशानी में संगठन आपके साथ सदैव खड़ा रहेगा
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

इटावा, स्वतंत्रता सेनानी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित किया जाए : आकाशदीप

स्वतंत्रता सेनानी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित किया जाए : आकाशदीप

सरकार कर रही है स्वतंत्रता सेनानियों की परिजनों की उपेक्षा

इटावा। देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों की देश एवं प्रदेश की सरकार लगातार उपेक्षा कर रही है। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं कानपुर मण्डल प्रभारी आकाशदीप जैन ने कहा स्वतंत्रता सेनानी परिवार को ‘राष्ट्रीय परिवार’ घोषित किया जाये। उन्होंने कहा 1973 के बाद जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का निधन हुआ है उनकी आश्रित पत्नियों को गुजारा भत्ता एवं पेंशन भत्ता सरकार द्रारा दिया जा रहा है जिसमे अधिकांश सेनानी पत्नियों की पेंशन किसी न किसी कारण से बन्द हो गई है सरकार उसकी जांच कराके पुनः शुरू करे। सरकार द्रारा दिवंगत सेनानियों के परिजनों को कोई सुविधा न देने से वे उपेक्षित हैं जबकि सरकार लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन आदि देकर उनका सम्मान कर रही है। उन्होंने कहा आजादी के बाद से बड़ी संख्या में कई सेनानियों की विधवाएं हैं जिन्हें सरकार ने गुजारा भत्ता देना भी जरूरी नहीं समझा है। मॉग करते हुये कहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद से सेनानी परिजनों को परिचय पत्र दिलाकर रेल और बस यात्रा की निशुल्क सुविधाये दी जाये। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मृत्यु के उपरान्त पात्र आश्रितों को उत्तरोत्तर क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पारिवारिक पेंशन अनुमन्य की जाए। सेनानी परिवारों की सरकारों द्वारा की जा रही उपेक्षा से आश्रित परिवारों में आक्रोश व्याप्त है जल्द ही अपनी मांगों को सरकार से मनवाने के लिये रणनीति तैयार कर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जायेगा।

भारत के सबसे बड़े पोकर प्‍लेटफॉर्म PokerBaazi.com ने शाहिद कपूर को अपना ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाया

नई दिल्‍ली, 29 जून, 2022: भारत के सबसे बड़े पोकर प्‍लेटफॉर्म PokerBaazi.com ने आज बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहिद कपूर को अपना ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाने की घोषणा की है। पोकरबाज़ी भारत में पोकर के लिये एक मजबूत इकोसिस्‍टम बनाना चाहता है और इस ब्राण्‍ड के साथ शाहिद का जुड़ना पोकर को जन-साधारण के बीच लोकप्रिय बनाने और उस पर जागरूकता निर्मित करने के लिये इसकी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
शाहिद कपूर के आने के साथ PokerBaazi.com जल्‍दी ही अपना नया मार्केटिंग कैम्‍पेन शुरू करेगा। इसमें आने वाले दिनों में एक टेलीविजन विज्ञापन को लाया जाएगा। इस विज्ञापन में शाहिद और पोकरबाज़ी के सहयोग का प्रचार किया जाएगा और इसके साथ ही ब्राण्‍ड यह संदेश भी देगा कि पोकर ऐसा खेल है, जिसमें अपने कौशल की मदद से महारत हासिल की जा सकती है।
अपने ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर के रूप में शाहिद कपूर का स्‍वागत करते हुए, बाज़ीगेम्‍स के फाउंडर और सीईओ नवकिरण सिंह ने कहा, “हम शाहिद को अपने पोकरबाज़ी परिवार के सबसे नये सदस्‍य के रूप में पाकर उत्‍साहित हैं। शाहिद के साथ हमें अपने ब्राण्‍ड के लिये एक परफेक्‍ट मैच मिला है, क्‍योंकि न केवल उनकी शख्सियत, बल्कि अपनी कला के साथ लगातार प्रयोग करने की उनकी आदत बड़ी खूबसूरती से हमारे इस विचार के साथ मेल खाती है कि एक नये खेल को देश में वह सराहना मिले, जिसका वह हकदार है। इस भागीदारी के साथ हमने भारत में पोकर का इकोसिस्‍टम बनाने और पोकर को घर-घर में खेला जाने वाला खेल बनाने के अपने बड़े लक्ष्‍य की ओर एक कदम बढ़ाया है। हमें शाहिद के साथ एक सफल सहयोगकी आशा है और आने वाले कैम्‍पेन से हम पोकरबाज़ी की कहानी के बारे में मायने रखने वाली चर्चाओं को प्रेरित करने की उम्‍मीद करते हैं।”
इस गठजोड़ के बारे में शाहिद कपूर ने कहा, “भारत के सबसे बड़े पोकर प्‍लेटफॉर्म पोकरबाज़ी के साथ जुड़ना मेरे लिये काफी खुशी की बात है, जोकि तेजी से फल-फूल रही इस क्रांति को चला रहा है। अपने कई अनोखे फीचर्स के साथ यह ऑनलाइन पोकर को सीखना और खेलना काफी आसान और तेज बना देता है और इस प्रक्रिया में प्‍लेयर को जीवन की कुशलताएं मिलती हैं, जैसे रणनीतिक ढंग से सोचना, जोखिमों को संभालना, आदि। हमारा गठजोड़ केवल इस कारण से नहीं है कि हम दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में बदलाव लाने में यकीन रखते हैं, बल्कि ऐसा करते हुए हम अपने दर्शकों का मनोरंजन करने की भी भरपूर इच्‍छा रखते हैं। उम्‍मीद है कि मैं ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुँचने में पोकरबाजी की मदद करूंगा, ताकि भारत में इस खेल को कई समर्थक मिल सकें।”
PokerBaazi.com ने हाल में अपने ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर एक बिलियन हैंड्स के खेलने की उपलब्धि हासिल की थी। यह गठजोड़ इस अनोखी उपलब्धि के जश्‍न को बढ़ाता है और भारत में पोकर के तेजी से बढ़ रहे इकोसिस्‍टम में योगदान देने के PokerBaazi.com के लगभग आठ साल के सफर को यादगार बनाता है।
PokerBaazi.com के विषय में
PokerBaazi.com भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन पोकर प्‍लेटफॉर्म है, जो खिलाड़ियों को सुरक्षित तरीके से पोकर खेलने का मौका देता है। पुरस्‍कार जीत चुका गेमिंग मोबाइल एवं डेस्‍कटॉप ऐप 24/7 कस्‍टमर सपोर्ट, यूजर-फ्रैंडली इंटरफेस और टूर्नामेंट्स की एक व्‍यापक रेंज मुहैया कराता है और यह खूबियां PokerBaazi.com को एक दिलचस्‍प प्‍लेटफॉर्म बनाती है। बाज़ी गेम्‍स के फाउंडर और सीईओ श्री नवकिरण सिंह के नेतृत्‍व में इस प्‍लेटफॉर्म के पास अभी 2 मिलियन से ज्‍यादा रजिस्‍टर्ड यूजर्स हैं, जो 2014 के आखिर में इसकी शुरूआत के बाद से इसकी काफी तेजी से बढ़ी पहुँच दिखाते हैं। PokerBaazi.com की उपलब्धियाँ अभूतपूर्व हैं, यह प्रतिष्ठित नेशनल पोकर सीरीज के जरिए पोकर में गोल्‍ड मेडलिस्‍ट के लिए भारत की खोज का आयोजन कर ऑनलाइन पोकर के परिदृश्‍य में अग्रणी है।