Monday , October 28 2024

Editor

औरैया  *फेसबुक पर भड़काऊ कमेंट करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरैया

*फेसबुक पर भड़काऊ कमेंट करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,*

*उदयपुर की घटना पर अलर्ट मोड़ पर आई जनपद की पुलिस अब रख रही हर सोशल प्लेटफार्म पर तेज नजर ,*

*फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ ,*

*साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने वाले युवकों पर पुलिस की पैनी नजर ,*

*दिबियापुर थाना क्षेत्र की घटना ।*

इटावा, दुकनदारो को जागरूक कर जब्त किये प्लास्टिक के गिलास , दौना व पॉलीथन

दुकनदारो को जागरूक कर जब्त किये प्लास्टिक के गिलास , दौना व पॉलीथन

डीएम चौराहे पर पॉलीथिन वहिष्कर की गणमान्यों ने ली शपथ

इटावा दिनांक 30-06 -22 को भारत सरकार एंव उ०प्र० सरकार के निर्देशनुसार नगर पालिका परिषद इटावा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक का शहर इटावा के मुख्य बाजार से प्लास्टिक गिलास , दौना व फल आदि के ठेलो से पॉलीथिन लगभग 20 किलो जब्त करते हुए वृहद जन जागरूकता (RACE) अभियान विनय कुमार मणि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद के निर्देशन मे चला तथा सिंगल यूज पॉलीथिन के बहिष्कार करने तथा लोगो को वृहद रूप से जन- जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी चौराहे पर हरीशंकर पटेल ब्राण्ड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद , इटावा ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ की मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय श्रीमती सरिता भदौरिया सदर विधायक जी ,रही साथ मे नगरपालिका परिषद के फुरकान अहमद पूर्व चेयरमैन/ प्रतिनिधि चेयरमैन , अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार माणि त्रिपाठी , सुनील कुमार “डी पी एम” एवं हिमांशू डी० सी० स्वच्छ भारत मिशन , सफाई एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राम शरण गुप्ता , जितेन्द्र जैन , कृष्ण मुरारी गुप्ता , सुप्रिया मिश्रा , गजेन्द्र मिश्रा ,गुड्डी बाजपेयी , अशोक चौहान , ओम रतन कश्यप, श्याम चौधरी , चन्दन पोरवाल , नीतू नारायण मिश्र, तथा समाज के वरिष्ठ जनों ने ली शपथ


सिंगल यूज पॉलीथिन व सफाई अभियान को सफल बनाने मे एढी से चोटी तक जोर लगाने का कार्य सफाई एंव खाद्य निरीक्षक आनन्द कुमार , सुरेन्द्र सिंह , नथ्थी लाल कुशवाहा , सफाई नायक मुस्तेहसन, रविप्रकाश , विशाल , राकेश , जयराज , सुजीत , ड्राईवर – रामकुमार ,सनी ,अतुल व अमित , बृजेश ,रवि ,आकाश ,सागर ,दिनेश , लखपति , लालबाबू , जयप्रताप , अमन, अकिंत एवं समाज उत्थान समिति के डाक्टर अनिल शंकर व अन्य उपस्थित रहकर शहर की सड़कों को साफ सफाई की।

इटावा: राजस्थान के उदयपुर की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल ने पक्का तालाब चौराहे पर किया विरोध प्रदर्शन

इटावा: राजस्थान के उदयपुर की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल ने पक्का तालाब चौराहे पर किया विरोध प्रदर्शन

आतंकवाद का पुतला फूंकने का किया प्रयास

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद को हत्यारो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही, इस दौरान एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी, नौरंगाबाद चौकी इंचार्ज हेमंत सोलंकी, नया शहर चौकी इंचार्ज मोहनवीर समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

औरैया शांति व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी  और  एस पी ने की पीस बैठक

औरैया शांति व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी  और  एस पी ने की पीस बैठक

राजस्थान की घटना व आगामी बकरीद के त्यौहार को लेकर जारी हुए हाई अलर्ट के चलते जहाँ जनपद में पुलिस हाइ अलर्ट मोड़ पर सतर्क है तो वही शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से पीस कमेटी की बैठक की ।


बैठक में आये धर्म विशेष के लोगो के साथ साथ अन्य वर्गों के लोगो से अफवाहों पर ध्यान न देने व आपसी सौहाद्र बनाये रखने की अपील की गई ।
सदर कोतवाली में जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने पीस कमेटी में आये सभी धर्मों के लोगों से अपील की युवाओं को किसी भी तरह से अफवाहों में न पड़ने दें , युवा किसी भी तरह किसी भी तरह की अफवाहों में न पड़े ।

 

जसवंतनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में क्षेत्र के दो गांव में विधिक शिविर आयोजित कर कानून की जानकारियां दी गईं।

जसवंतनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में क्षेत्र के दो गांव में विधिक शिविर आयोजित कर कानून की जानकारियां दी गईं।
निलोई के प्राइमरी स्कूल में आयोजित शिविर के दौरान पैरा लीगल वालंटियर लालमन बाथम व पंचायत सचिव नीरज यादव ने निर्धन व असहाय लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता हासिल कर करने की जानकारी दी। यह भी बताया गया कि अपने छोटे मोटे वादों का निपटारा सुलह समझौते के जरिए लोक अदालत में किया जा सकता है।
मोहब्बतपुर नगला भगत गांव में आयोजित विधिक शिविर के दौरान पीएलवी रवि कुमार व बृजेश कुमार ने बताया कि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने व उनमें किसी तरह की समस्याओं के निस्तारण में भी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी न्यायपालिका का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में न्याय से वंचित न रहे। शिविरों के दौरान काफी महिलाएं मौजूद रहीं।

जसवंतनगर। मोहल्ला कोठी कैस्त स्थित डूडा कॉलोनी के एक घर में दिन के समय ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नगदी,जेवरात व कपड़े साफ कर दिए।

जसवंतनगर। मोहल्ला कोठी कैस्त स्थित डूडा कॉलोनी के एक घर में दिन के समय ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नगदी,जेवरात व कपड़े साफ कर दिए।

उक्त कॉलोनी निवासी उषा देवी पत्नी सुरेश चंद सोमवार की सुबह करीब दस बजे घर मे ताला डालकर अपने बीमार पिता को देखने ग्राम डूंगरी ,इटावा  चली गईं थीं ।शाम को पांच बजे जब वह वापस लौटीं, तो घर तथा बक्से का ताला टूटा हुआ और अंदर सामान बिखरा पड़ा था।  उन्होंने जब तलाशी ली ,तो बक्से से कुंडल, तोड़िया ,अंगूठी ,नगद दस हजार रुपये व 2 दर्जन से ज्यादा साड़ियां गायब थी । इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। उषा देवी के अनुसार घटना में कुछ लोगों के नाम प्रकाश में  आये है, जिनकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।


चौकी इंचार्ज कपिल देव ने कहा कि तहरीर प्राप्त हो गई है जांच पड़ताल की जा रही है

इटावा:-* जिला सड़क सुरक्षा समिति की प्रथम बैठक आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम जयप्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न

*इटावा:-* जिला सड़क सुरक्षा समिति की प्रथम बैठक आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम जयप्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न

एन. एच.-2 पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये गये

हाइवे के अवैध कट बंद करने और अवैध कट बनाने पर पर कार्यवाही के निर्देश

ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिये हॉस्पीटल, न्यायालय परिसर एवं सरकारी भवनों के पास साइलेन्ट जोन चिन्हित करने और ज्यादा आवाज़ वाले वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश

जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि समस्त प्रधानाचार्य / प्रबन्धक स्कूली वाहन चालकों का डी०एल० एवं चरित्र सत्यापन शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें

स्कूल कॉलेज के एल.पी.जी. फिटिड वाहनों एवं 18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थी को मोटरसाइकिल एवं स्कूटी से आने पर शत प्रतिशत प्रतिबन्धित करने के निर्देश

इटावा- क्रीड़ाधिकारी राम नरेश यादव के खिलाफ पास्को एक्ट समेत धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।*

*इटावा- क्रीड़ाधिकारी राम नरेश यादव के खिलाफ पास्को एक्ट समेत धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।*

*बाल संरक्षण आयोग के आदेश के बाद हुआ मुकदमा दर्ज।*

*मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी।*

*स्टेडियम में नाबालिग कराटे की दो खिलाड़ियों ने लगाया था आरोप।*

*थानां सिविल लाइन में पास्को समेत अन्य धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज।*

औरैया, जिले में 30 को फिर से लगेगी ‘पोषण पाठशाला’*

*औरैया, जिले में 30 को फिर से लगेगी ‘पोषण पाठशाला’*

*० इस बार ‘प्रभावी स्तनपान के लिए सही तकनीक’ पर होगी चर्चा*

*०वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पाठशाला में मिलेंगी पोषण पर शिक्षा*

*औरैया।* बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए एक बार फिर से औरैया सहित पूरे प्रदेश में 30 जून (गुरुवार) को ‘पोषण पाठशाला’ का आयोजन किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम की मुख्य धीम “प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीक” निर्धारित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) शरद अवस्थी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में एकीकृत बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) की ओर से द्वितीय “पोषण पाठशाला” का आयोजन 30 जून (गुरुवार) को अपरान्ह 12 से दो बजे के मध्य एन०आई०सी० के माध्यम से वीडियो कॉन्फेसिंग द्वारा किया जायेगा । इस पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों (केजीएमयू लखनऊ बाल रोग विभाग की प्रो0 डॉ माला कुमार, आरएमएल आईएमएस लखनऊ के पीएसएम विभाग के प्रो0 डॉअरविंद कुमार सिंह एवं यूपीटीएसयू के नर्स मेंटरिंग कार्यक्रम व एफ़आरयू की उपनिदेशक डॉ वंदना सिंह) की ओर से ‘प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीक’ के सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा करेंगे । वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा । इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट भी किया जायेगा, जिसकी वेब लिंक https:// webcast. gov.in/ up/icds है। इस लिंक के माध्यम से लाभार्थी गर्भवती व धात्री महिला एवं आम जनमानस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने “पोषण पाठशाला” के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश समस्त विकास खंड परियोजना व नगर विकास परियोजना के बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ), मुख्य सेविकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को जारी कर दिये हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की आशा व आशा संगिनी भी वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगी। अग्रिम पंक्ति की समस्त कार्यकर्ताओं को अपने आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए उनके सरकारी मोबाइल पर केंद्रीकृत व्यवस्था (एमडीएम) से लिंक भेज दिया गया है। उन्होने जनमानस एवं लाभार्थियों से अपील की है कि पोषण पाठशाला की लिंक से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और पोषण व स्तनपान के बारे में उपयुक्त जानकारी प्राप्त करें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, शशांक चतुर्वेदी की पिटाई पर ब्राह्मण समाज ने जताई नाराजगी*

*औरैया, शशांक चतुर्वेदी की पिटाई पर ब्राह्मण समाज ने जताई नाराजगी*

*० कारवाई कराने को लेकर अधिकारियों को दिया गया ज्ञापन*

*दिबियापुर,औरैया।* उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला करहल निवासी शशांक चतुर्वेदी को सरेआम घर से अगवा करके आंख पर पट्टी बांधकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया मारपीट के शोरगुलसे अराजक तत्वों द्वारा पुनः गाड़ी में डालकर किसी दूसरे स्थान पर ले जाकर मारपीट करके स्वयं ही वीडियो वायरल किया गया और अराजक तत्वों द्वारा बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया गया जिससे औरैया जनपद के ब्राह्मण समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है ब्राह्मण समाज के दो दर्जन से ज्यादा सदस्य आज जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश यादव को ज्ञापन सौंपा। और मैनपुरी जिले की नगर पंचायत करहल के चेयरमैन के पति संजीव यादव, सुग्रीव यादव ,मनीष यादव, हरिओम यादव अनुज यादव ,अनुराग यादव व अन्य अराजक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। योगी सरकार में अपराध गुंडों का कोई स्थान नहीं हैऔर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर शीघ्र कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए । प्रशांत चतुर्वेदी व उनके परिवार को सुरक्षा दी जाय दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं होती है तो औरैया जिला का ब्राह्मण समाज कारवाई कराने की मुहिम चलाएगा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कांत पाठक, राजेश अग्निहोत्री ,अरुण तिवारी, ब्रज किशोर तिवारी ,मिलन चौबे ,वैभव शुक्ला, अनुराग दिक्षित, महेश पांडे ,अर्पित दीक्षित, आशुतोष शुक्ला, शिवम तिवारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता