Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, प्रशिक्षित चिकित्सक से ही कराएं सुरक्षित गर्भपात*

*औरैया, प्रशिक्षित चिकित्सक से ही कराएं सुरक्षित गर्भपात*

*०असुरक्षित गर्भपात मातृ स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा*

*० असुरक्षित गर्भपात भारत में मातृ मृत्यु दर का तीसरा प्रमुख कारण*

*औरैया।* अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कई अस्थायी व स्थायी साधनों की मौजूदगी के बाद भी असुरक्षित गर्भपात की स्थिति बनना मातृ स्वास्थ्य के लिए जोखिम से भरी हो सकता है। यदि किन्हीं कारणों से अनचाहा गर्भ ठहर भी जाता है तो सुरक्षित गर्भपात करवाना ही उचित होता है जिससे महिला की जान को जोखिम से बचाया जा सकता है। इससे मातृ मृत्यु दर में भी कमी लायी जा सकती है। इसके अलावा किशोरावस्था में अनचाहे गर्भ से मुक्ति पाने और सामाजिक उलाहना से बचने के लिए भी किशोरियों को कतई असुरक्षित गर्भपात का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए क्योंकि यह उन्हें शारीरिक व मानसिक दिक्कतों के साथ ही उनकी जान को भी जोखिम में डाल सकता है। महिलाओं और किशोरियों में असुरक्षित गर्भपात के जोखिम को ध्यान में रखते हुए, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेगनेंसी संशोधित,एक्ट 2021 को समझने की ज़रूरत है जिनमें समाज और धार्मिक नेता भी शामिल हैं ताकि महिलाओं को असुरक्षित गर्भपात से बचाया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में हर वर्ष कुल गर्भधारण में लगभग आधे गर्भधारण अनचाहे होते हैं। इनमें 10 में से छह अनचाहे गर्भधारण और सभी 10 में से तीन गर्भधारण गर्भपात में समाप्त होते हैं। डब्ल्यूएचओ का साफ़ मानना है कि गर्भपात तभी सुरक्षित हो सकता है जब वह प्रशिक्षित डॉक्टर की मदद से सही तरीके और सही समय पर कराया जाए। अगर गर्भपात सुरक्षित न हो तो ऐसी स्थिति में यह शारीरिक व मानसिक विकार के साथ महिला या किशोरी की मौत का कारण भी बन सकता है। असुरक्षित गर्भपात से होने वाली कुल मौतों में 97 प्रतिशत मौत विकासशील देशों में होती हैं। विकसित देशों में जहाँ एक लाख पर 30 महिलाओं की मृत्यु होती है, वहीं विकासशील देशों में 220 महिलाओं की जान चली जाती है। विकासशील देशों में करीब 70 लाख महिलाएं हर साल असुरक्षित गर्भपात के कारण अस्पतालों में भर्ती होती हैं। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष यूएनएफपीए की स्टेट ऑफ द वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2022 के अनुसार, असुरक्षित गर्भपात भारत में मातृ मृत्यु दर का तीसरा प्रमुख कारण है और असुरक्षित गर्भपात से संबंधित कारणों से हर दिन करीब आठ महिलाओं की मौत हो जाती है। 100 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ अस्मिता का कहना है असुरक्षित गर्भपात से होने वाली मातृ मृत्यु को कम करने एवं गर्भपात सेवाओं को बेहतर बनाने और गुणवत्तापूर्ण पहुँच बनाने के उद्देश्य से देश में वर्ष 1971 में चिकित्सीय गर्भपात अधिनियम मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेगनेंसी एक्ट या एमटीपी एक्ट लागू किया गया। यह अधिनियम सुरक्षित गर्भपात सेवा के लिए दिशा.निर्देश प्रदान करता है जिससे असुरक्षित गर्भपात को कम किया जा सके। पहले इस अधिनियम के अनुसार भारत में विशेष परिस्थितियों में 20 सप्ताह तक के गर्भ का गर्भपात कराना वैध था लेकिन अब संशोधित अधिनियम 2021 के अनुसार 24 सप्ताह तक के गर्भ का गर्भपात कराना वैध है। राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण.5 (2019-21) के अनुसार 15 से 19 वर्ष की लगभग तीन प्रतिशत महिलायें सर्वे के समय या तो गर्भवती थीं या माँ बन चुकी थीं। टीन एज प्रेगनेंसी के कारणों में एक कारण तो कम आयु में विवाह है लेकिन कभी-कभी नासमझी के परिणाम स्वरूप यह हो सकता है। ऐसे में किशोरियाँ असुरक्षित गर्भपात को तरजीह देती हैं, जिसमें वह निजी अस्पतालों या अप्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा यह प्रक्रिया करवाती हैं ।

“किन परिस्थितियों में गर्भपात करा सकती हैं”

० यदि गर्भ को रखने से महिला के जीवन को खतरा है या उसके कारण महिला के शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य को गहरी चोट पहुँच सकती है।
० अगर पैदा होने वाले बच्चे को शारीरिक या मानसिक असमानताएं होने की सम्भावना है।
० अनचाहा गर्भ होने पर और गर्भनिरोधक विधि की असफलता के कारण गर्भपात कराया जा सकता है।

औरैया, अज्ञात कारणों से किशोर ने फाँसी लगाकर दी जान*

*औरैया, अज्ञात कारणों से किशोर ने फाँसी लगाकर दी जान*

*०तीन वर्ष पहले पिता की हो चुकी है मृत्यु,बच्चों में सबसे बड़ा था मृतक।*

*० रो रोकर माँ हुई बेसुध घर मे मचा कोहराम।*

*फफूंद,औरैया।* बीती रात थाना क्षेत्र के एक गाँव मे एक किशोर ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली,बहन और भाइयों में मृतक बड़ा था,पिता की भी मृत्यु हो चुकी है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पी एम के लिए भेज दिया।मंगलवार की बीती रात थाना क्षेत्र के गाँव रामनगर निवासी सत्तरह वर्षीय किशोर राहुल पुत्र स्व०मोहर सिंह ने अज्ञात कारणों से गाँव के बाहर स्थित एक पेड़ में गमछा से फंदा बनाकर उससे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली,मंगलवार की शाम मृतक मजदूरी करके घर आया,खाना खाते समय परिजनों से किसी बात को नाराजी हो गई और वह घर से निकल गया,जाते समय माँ ने रोका लेकिन वह नही रुका कई घण्टे बीत जाने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की रात लगभग ग्यारह बजे गाँव के बाहर एक पेड़ पर फंदे से लटका शव मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के पिता की तीन वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है,मृतक के तीन छोटे भाई 13 वर्षीय रोहित,12 वर्षीय आकाश,8 वर्षीय कृष्ना व 11 वर्षीय बहन पारुल है।मृतक अति गरीब परिवार से था और घर का बड़ा बेटा था मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है माँ बेसुध सी हो गई है,घर मे कोहराम मचा हुआ है।फफूंद एस ओ ने बताया कि किशोर शराब पी कर आया था,जिसकी वजह से माँ से कोई बात हो जाने पर उसने फांसी लगाली।शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्लास्टिक प्रदूषण रोकने को ईओ ने दिलाई शपथ*

*औरैया, प्लास्टिक प्रदूषण रोकने को ईओ ने दिलाई शपथ*

*फफूंद,औरैया।* नगर पंचायत फफूंद में बुधवार को नगर पंचायत कर्मियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजय सक्सेना ने कहा कि खरीदे गए सामान के लिए दुकानदार से या किसी अन्य से प्लास्टिक के बैग या थैली की मांग नहीं करूंगा। मैं खाने के लिए पुन: उपयोग में लाई जा सकने वाली काकरी का ही उपयोग करूंगा एवं सिंगल उपयोग के प्लास्टिक का बहिष्कार करूंगा। प्राकृतिक संसाधनों तालाब में प्लास्टिक सहित अन्य कचरे आदि को नहीं फेंकूंगा और न ही किसी अन्य को फेंकने दूंगा। अपने समाज, घर, विद्यालय, कार्यस्थल पर किसी भी उत्सव के दौरान प्लास्टिक के बर्तनों जैसे प्लेट, चम्मच, गिलास आदि का बहिष्कार करूंगा व ऐसे उत्सव आदि में पुन: उपयोग की जा सकने वाली काकरी के उपयोग को बढ़ावा दूंगा। मैं यह भी शपथ लेता हूं कि मैं सप्ताह में एक दिन कम से कम 10 लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण की जानकारी दूंगा व उनको भी सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार एवं कपड़े के थैले के उपयोग को बढ़ावा देने पर प्रेरित करूंगा। इस मौके पर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक रिजवान अहमद, अवनीश कुमार, रमेश यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्रो0 प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्मदिवस मनाया गया*

*औरैया, प्रो0 प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्मदिवस मनाया गया*

*औरैया।* बुधवार को विकास भवन में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य एवं सांख्यिकी विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रोफ़ेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्म दिवस मनाया गया। संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य ने प्रो0 प्रशांत चन्द्र महालनोबिस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रो0 प्रशांत चन्द्र महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को कोलकाता में हुआ था। वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में प्रशांत चन्द्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत सरकार द्वारा उनके जन्मदिन यानी 29 जून को हर वर्ष ‘सांख्यिकी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, श्मशान घाट में दाह संस्कार करने पर दबंगों ने विरोध किया*

*औरैया, श्मशान घाट में दाह संस्कार करने पर दबंगों ने विरोध किया*

*बिधूना,औरैया* बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पृथ्वीपुर में आज सुबह शिवराज जोशी की माताजी आकस्मिक निधन हो गया जोशी समाज मृत शव को लेकर श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए पहुंचा दबंगों ने दाह संस्कार करने पर विरोध जताया जबकि श्मशान घाट की जमीन उनकी पैतृक जमीन है पूर्व प्रधान ने दबंगों के नाम कुछ जमीन 316 गाटा संख्या में पट्टा की थी दबंगों के कहने के अनुसार शमशान भूमि की जमीन का ही पटा हुआ है जबकि पूर्व प्रधान चंद्र प्रकाश उर्फ गुड्डू यादव जिन्होंने पट्टा किया उनका कहना है यह जमीन भूमिधर नंबर है जिस पर आज से 100 वर्ष पुराना श्मशान घाट बना हुआ है और इनके पूर्वजों से दाह संस्कार यहीं पर होते आ रहे हैं और यह इनकी स्वयं की पैतृक जमीन है जमीन रोड के किनारे होने की वजह से इसकी कीमत अच्छी मिल सकती है इसलिए इस पर जबरन कब्जा कर रहे हैं जबकि भूमिधर नंबर की जमीन का पट्टा नहीं हो सकता पट्टा मेरे द्वारा ही गाटा संख्या 316 में शमशान घाट के पीछे पड़ी बंजरात जमीन का किया गया था काफी मशक्कत के बाद क्षेत्रीय लोगों के कहने पर पूर्व प्रधान चंद्र प्रकाश उर्फ गुड्डू यादव की मौजूदगी में दाह संस्कार हुआ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, बड़ी कम्पनियों के सिंगल यूज प्लास्टिक  प्रोडक्ट्स प्रतिबंधित किये जायें*

*बड़ी कम्पनियों के सिंगल यूज प्लास्टिक  प्रोडक्ट्स प्रतिबंधित किये जायें*

*व्यापार मंडल ने दिया एडीएम को ज्ञापन*

इटावा। जनपद में प्रशासन आधी अधूरी तैयारी के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर रहा है, जिससे छोटे व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। छोटे बड़े दुकानदारो को दिक्कत न हो और सिंगल यूज प्लास्टिक भी बंद हो इसके लिये उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र.(पंजी.) के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश को कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में दिया। ज्ञापन में 6 बिंदुओं में प्रशासन से मॉग करते हुये कहा प्रशासन पाबंद की जाने वाली पॉलिथीन/ प्लास्टिक में उपयोग किये जाने वाली वस्तुओं की सूची स्पष्ट करें जिससे सूची से बाहर की वस्तु का व्यापारी इस्तेमाल न करे और उसका अनावश्यक उत्पीड़न ना हो सके। पॉलिथीन पाबंदी व सिंगल यूज प्लास्टिक में मल्टीनेशनल  कम्पनी शॉपिंग मॉल ऑनलाइन सामान बेचने वाली किराना कंपनियों व जोमैटो तथा स्विगी जैसी कंपनियों के द्वारा घरों पर भेजे जा रहे सामान को भी समान रूप से जांच कराई जाऐं जिससे प्रतिबंधित पॉलिथीन व सिंगल यूज

औरैया, सास बहू बेटा सम्मेलन मे दी गई परिवार नियोजन की जानकारी*

*औरैया, सास बहू बेटा सम्मेलन मे दी गई परिवार नियोजन की जानकारी*

*दिबियापुर,औरैया।* भाग्यनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत सेहुद् में पंचायत भवन मे बुधवार को आयोजित केंद्र पर सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका प्रधान लज्जावती ने फीता काटकर शुरुआत की इस दौरान उन्हें सीमित परिवार की अहमियत बताई गई तथा नव दंपति को शगुन किट प्रदान की गई। साथ ही आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के, जैसे, मेहंदी, गुब्बारे,प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। दिबियापुर स्वास्थ्य केंद्र के निर्देशन पर सेहुद् मे आयोजित सम्मेलन में साल भर में चिह्नित नव दंपती को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। उन्हें शगुन किट भी दी गई। इस मौके पर 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें पांच बहुएं, पांच सास व पांच बेटे शामिल रहे। आशा कार्यकर्ता और ए एन एम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से आठ से दस परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंची थीं। कार्यक्रम में कम्यूनिटी हेल्थ अफसर कर्णिका भरद्वाज, ए एन एम, अल्पना राजपूत,कुशुमलता, पुष्पा देवी,पुष्पा, ग्राम प्रधान लज्जावती सहित दो दर्जन से अधिक महिलाएं मौजूद रही!

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अपने कार्यों में लाए सुधार सभी खंड शिक्षा अधिकारी-डीएम*

*औरैया, अपने कार्यों में लाए सुधार सभी खंड शिक्षा अधिकारी-डीएम*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक में आपरेशन कायाकल्प योजना की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायत अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी पटना विद्युत विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प में प्रदेश स्तर पर जिले की खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारी , विकास खंड अधिकारी व एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर योजना व मनरेगा के कार्यों को छोड़कर प्राथमिकता के आधार पर अगली बैठक के पहले कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले सभी कार्य अवश्य पूरा कर लें। यह कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। अभियान के सफलता में स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, शिक्षा, खाद्य व रसद, पशुपालन, उद्यान पव आयुष विभाग आपसी समन्वय बनाकर इनके लिए निर्धारित कार्यों को करेंगे। विद्युत से संबंधित प्रक्रिया में जिन विद्यालयों में विद्युत संचालित नहीं है, उन विद्यालयों के खंड शिक्षा अधिकारी ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करा कर विद्युत विभाग को रिपोर्ट सौंपें तथा 15 दिन के अंदर विद्युत की प्रक्रिया की कार्रवाई सुनिश्चित करा कर अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने दायित्व मैं सुधार लाएं नहीं तो अच्छम्य कार्रवाई की जाएगी। एबीएसए अछल्दा खराब प्रगति प्राप्त होने पर कार्य में सुधार लाने हेतु कड़े निर्देश दिए। सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक में ही आवास लेकर रहें। जिन विद्यालयों में पंखा आदि की व्यवस्था नहीं है उनको सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से पूर्ण कराएं।जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान डीबीटी कार्य में पिछड़े ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा विद्यालयों का निरीक्षण करने के साथ ही इसे पोर्टल पर भी दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को ऐसे विद्यालय की सूची संबंधित खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जहां पर कायाकल्प के तहत कार्य कराए जाने हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, गोवंश की चिकित्सा सुविधा में ना हो कमी- जिलाधिकारी*

*औरैया, गोवंश की चिकित्सा सुविधा में ना हो कमी- जिलाधिकारी*

*औरैया।* बुधवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा जैतापुर गौशाला एवं तुर्कीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा जैतापुर गौशाला का निरीक्षण किया गया। जिसमें वहां पर गोवंश को आटे की लोई व गुड़ को जिलाधिकारी द्वारा खिलाया गया। जिलाधिकारी ने गौशाला संचालक को निर्देश दिए कि गौशाला में छायादार वृक्ष लगाए जाए एवं साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी तरीके से की जाए। उन्होंने सीवीओ को निर्देश दिए कि गायों को परस्पर चिकित्सा सुविधा दी जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने तुर्कीपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने दिव्यांगों के लिए बाथरूम व शौचालय की व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधान व एबीएसए को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में अधिक से अधिक पौधे रोपण किए जाएं एवं छायादार वृक्ष को अवश्य लगाया जाए। विद्यालय के मुख्य गेट पर बोर्ड बनवा कर विद्यालय का नाम लिखवाया जाए, साथ ही विद्यालय के आसपास सफाई व्यवस्था भी देखी जाए। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करना है। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत अवगत कराया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हेमचंद्र श्रीवास एवं गौशाला के संचालक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा , स्वच्छ भारत मिशन के तहत एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर प्लास्टिक वेस्ट को अभियान तथा पॉलीथिन के ना प्रयोग करने को लेकर खाई शपथ

*पॉलीथिन के बहिष्कार के लिए ली शपथ*

इटावा दिनांक 29-06 -22 को नगर पालिका परिषद इटावा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर प्लास्टिक वेस्ट को अभियान तथा पॉलीथिन के ना प्रयोग करने तथा लोगो को जागरूक करने के लिए शास्त्री चौराहे पर हरीशंकर पटेल ब्राण्ड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद , इटावा ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ की मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय श्रीमती सरिता भदौरिया सदर विधायक जी , नगरपालिका परिषद के फुरकान अहमद पूर्व चेयरमैन ,अधिशाषी अधिकारी विनय माणि त्रिपाठी जी , सुनील कुमार “डी पी एम” स्वच्छ भारत मिशन , सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनन्द कुमार , सुरेन्द्र सिंह , नथ्थी लाल कुशवाहा व भाजपा के वरिष्ठ नेता गण तथा वरिष्ठ जन सफाई नायक तथा इंस्पेक्टर साहब एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहकर शपथ ली।


सरिता भदौरिया सदर विधायक ने दुकनदारों से पानी की बचत एवं साफ सफाई रखने तथा पॉलीथिन के उपयोग को ना करने का शासनादेश को भी बताया।