Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, युवा जिला व्यापार मण्डल हुआ विस्तार

युवा जिला व्यापार मण्डल हुआ विस्तार

राजू यादव संग़ठन मंत्री, सौरभ सिंह संयुक्त मंत्री मनोनीत किये गए

इटावा। युवा व्यवसायियों की व्यापारिक समस्याओं के समाधान करने को प्रयासरत उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन की संतुती पर युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा ने व्यसायी राजू यादव को जिला संग़ठन मंत्री एवं सौरभ सिंह को जिला संयुक्त मंत्री मनोनीत किया है। शहर के रामा कृष्णा रेस्टोरेंट पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने नव मनोनीत युवा पदाधिकारियो का माला पहनाकर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया। युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा ने कहा शीघ्र ही पूरे जनपद से युवा व्यवसायियों को संग़ठन से जोड़ा जायेगा। कार्यक्रम के दौरान जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान, युवा जिला महामंत्री अजीत कुमार, जैनुल आब्दीन, प्रमोद कठेरिया, सैय्यद लकी, मुकुल बुलानी आदि मौजूद रहे।

भरथना नगर पालिका पम्प की मोटर हुई खराब। दो दिन नही मिलेगा पीने का पानी* ,

*दो दिन नही मिलेगा पीने का पानी*

● भरथना नगर पालिका पम्प की मोटर हुई खराब,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित पुराना भरथना स्थित दुर्गा धाम मन्दिर के निकट दुर्गा धाम कीर्तन मण्डल के ट्यूबबैल की मोटर खराब हो जाने के कारण आगामी 29 व 30 जून बुधवार और गुरुवार को पानी की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पायेगी।
उक्त आशय की जानकारी जलकल सुपरवाइजर राकेश यादव ने देते हुए नगर वासियों से सहयोग की अपील की है।

औरैया राजस्थान की घटना को लेकर पुलिस हुई सख्त

– औरैया राजस्थान की घटना को लेकर पुलिस हुई सख्त

एंकर -:- राजस्थान में हुई विभत्स घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट घोषित है , जिसको लेकर यूपी के औरैया जिले में भी पुलिस सख्त दिखी ,         जगह जगह हर चौराहे , मुख्य बाजारों में भारी पुलिस बल लगातार फ्लैग मार्च निकाल कर जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की ।


औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर चौराहे , सुभाष चौक समेत प्रमुख मार्गों व सड़को पर भारी पुलिस बल तैनात व मुस्तैद दिखा , सदर क्षेत्र में co city की देखरेख में सभी स्थानों पर पुलिस मुस्तैद दिखी , सभी पुलिसकर्मियों को जनता से अपील करने व किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए सशत्र पुलिस भी मौजूद थी ।

 

इटावा, गौहानी डेयरी पर युवक को रंगदारी के साथ दूध और रुपया लेना पड़ा भारी, थाना प्रभारी ने लिया संज्ञान*

*गौहानी डेयरी पर युवक को रंगदारी के साथ दूध और रुपया लेना पड़ा भारी, थाना प्रभारी ने लिया संज्ञान*

-गौहानी स्थित नमस्ते इंडिया प्राइवेट लिमिटेड डेयरी पर की गई गुंडई का थाना प्रभारी चकरनगर ने लिया क्विक एक्शन फोर्स भेज कर अपराधी की तलाश की अपराधी मौके से फरार
-डेयरी संचालक से रंगदारी लेने पर और घटनाक्रम को मद्धेनजर रखते हुए थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत, पुलिस जांच में जुटी

*चकरनगर,२९जून।* थाना क्षेत्र के गांव गौहानी में स्थित दूध डेयरी पर एक युवक ने डेयरी संचालक पर हमला कर डेयरी संचालक को पीटा और कैनों का दूध भी फैला दिया। रंगदारी दिखाते हुए जेब में पड़े हुए ₹5000 भी ले लिए। इस घटना की गांव में यह कहकर कि युवक ने वृद्ध पंडित जी को लातों से मारा पीटा की भर्तस्ना की जा रही है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ने सूचना मिलते ही घटना पर लिया तुरंत एक्शन।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार गौहानी ग्राम पंचायत में माता रानी मंदिर के पास स्थित डेयरी के संचालक पंडित सीताराम तिवारी उम्र लगभग 70 वर्ष ने बताया कि वह नित्य की भांति अपनी डेरी पर दूध का कार्य कर रहे थे उस समय सुबह का करीब 9 बज रहा था, कि कमल सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह उर्फ पूता सिंह आया और 1 लीटर दूध की मांग करने लगा जब मैंने मना कर दिया कि दूध नहीं मिल पाएगा तो उसने दूध जबरन भरना चालू किया विरोध करने पर उसने दूध जो कैनों में था फैला दिया और मुझे धक्का से गिरा कर लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया हमारे जेब में पड़े ₹5000 जो रंगदारी के साथ इसने मुझसे ले लिए इस घटना को जब ग्रामीणों ने देखा व सुना तो कुछ लोग मौके पर आ गए और मुझे बचाया लेकिन बाद में कमल सिंह मां बहिन की गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए बीहड़ की तरफ भाग गया। जब मैं थाने के लिए शिकायत करने को चला तो रास्ते में मुझे सत्येंद्र सिंह (पूता सिंह) ने घेर लिया और धमकाया कि यदि थाने जाकर रिपोर्ट की तो मैं अपने लड़कों को बुलवाकर तुम्हारी वह मरम्मत करूंगा जो याद रहेगा।मुझे फांसी और सजा का कोई डर नहीं है और हमारा कोई कुछ बिगाड़ भी नहीं सकता। फिर मैं उस समय मजबूरी वश रुक गया और बाद में मौका पाकर थाने गया जहां पर मैंने अपनी तहरीर थाने में दी पुलिस अधिकारियों ने मुझे रोते हुए को चुपाया,ठंडा पानी पिलाया और पूरी सांत्वना देते हुये कहा कि अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा हर कीमत पर आपको न्याय दिया जाएगा।

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने खबर का संज्ञान लेते हुए और प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर संबंधित अपराधी को पकड़ने का निर्देश दिया। आनन-फानन में संबंधित उप निरीक्षक महोदय ने हमराही बल के साथ घटनास्थल पर गएऔर अपराधी को भी खंगाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर के कुशल निर्देशन और शासन की मंशा के अनुरूप गुंडा जीरो टॉलरेंस के तहत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कार्य भी इस घटना के क्विक एक्शन ग्रामीणों द्वारा विशेष रूप से सराहा जा रहा है।

इटावा थाना कोतवाली इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी ने बाइक चोरों पर कसा शिकंजा

*इटावा थाना कोतवाली इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी ने बाइक चोरों पर कसा शिकंजा*

*कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 3 वाहन चोरों को  बाइक चोरी मैं संलिप्त 03 अभियुक्तों को भेजा जेल*

*आरोपियों के पास से चोरी के 5 वाहन और 2 तमंचे 3 जिंदा कारतूस बरामद*

*वरिष्ठ्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर सीओ सिटी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कोतवाली भूपेंद्र सिंह राठी, एसएसआई संत कुमार, उपनिरीक्षक मोहनवीर, उपनिरीक्षक इमरान फरीद, उपनिरीक्षक हेमंत सोलंकी और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान टीटी तिराहे से किया गया था गिरफ्तार

स्कूटर की दिग्गी से नोटों से भरा थैला हुआ गायव* ● बकाया बिल जमा करने बिजली दफ्तर पहुँचा था दम्पति,

*स्कूटर की दिग्गी से नोटों से भरा थैला हुआ गायव*

● बकाया बिल जमा करने बिजली दफ्तर पहुँचा था दम्पति,

● दम्पति ने भरथना की एसवीआई बैंक से निकाले थे रुपये,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा अन्तर्गत एक दम्पति के उस समय होश उड़ गए जब कृषि उत्पादन मंडी समिति मोड़ स्थित भरथना विद्युत उपखण्ड कार्यालय परिसर में स्कूटर खड़ा करने के मात्र 10 मिनट में ताला बन्द स्कूटर डिग्गी से 30 हजार रुपयों से भरा थैला गायव हो गया और स्कूटर की डिग्गी खुली मिली। भरथना नगर क्षेत्र में लगातार पुलिस की सतर्कता के वाबजूद दिन-दहाड़े बिजली दफ्तर में घटित हुई घटना की सूचना से पुलिस महकमे में बुरी तरह हड़कम्प मच गया।


और आनन फानन में भरथना कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल बिजली दफ्तर पहुँच गये,और घटना की जांच पड़ताल में जुट गये।
थाना क्षेत्र बकेबर अन्तर्गत ग्राम खितौरा निबासी पीड़ित दम्पति अमरिसा देवी और उसके पति रिटायर्ड मर्चेंट नेवी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस को बताया कि वह दोनो लोग बुधवार की दोपहर भरथना की मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक अपने खाता से 30 हजार रूपये निकाल कर स्कूटर की डिग्गी में रख कर भरथना के विद्युत उपखण्ड कार्यालय अपना बकाया बिजली बिल जमा करने पहुँचे थे। बिजली दफ्तर के कार्यालय परिसर में उन्होंने अपना स्कूटर खड़ा कर बिजली बिल जमा की खिड़की देखने चले गए थे,खिड़की देख कर मात्र 10 मिनट में वे तुरन्त अपने स्कूटर के समीप पहुँच कर उन्होंने डिग्गी खोलने का जैसे ही प्रयास किया जिसपर स्कूटर की डिग्गी खुली मिली और डिग्गी में 30 हजार रुपये 100-100 की तीन गड्डियां से भरा थैला व अन्य जरूरी कागजात गायव मिले।
पीड़ित दम्पति का कहना है कि उन्होंने बैंक से रुपये निकाल कर स्कूटर की सुरक्षित डिग्गी में ताला बन्द करके रखे थे। वाबजूद इसके ताला बन्द डिग्गी का ताला खोल कर रुपये गायव हो गये।
जांच पड़ताल में पुलिस ने पाया कि बिजली दफ्तर परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरा पहले से खराब होने के कारण बन्द पड़ा हुआ है। फिर भी पुलिस ने बैंक से लेकर जिस रास्ते से दम्पति बिजली दफ्तर पहुँचा था,रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है।

इटावा, साम्हो के वाशिन्दे पांच दिनों से अन्धेरे की जिन्दगी जीने को हैं मजबूर,

*

साम्हो का ट्रांसफॉर्मर जला अन्धेरे में डूबा गांव*

● साम्हो के वाशिन्दे पांच दिनों से अन्धेरे की जिन्दगी जीने को हैं मजबूर,

भरथना,इटावा। भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम
साम्हो के वाशिन्दे भीषण गर्मी में पिछले पांच दिनों ने नरक की जिन्दगी जीने को मजबूर बने हुए हैं।
गांव के पहले सिरे पर रखा 100 केवी का ट्रांसफार्मर पिछले पांच दिनों खराब पड़ा होने के कारण आधा गांव अंधेरे में पड़ा हुआ है,साथ ही बीती रात उक्त ट्रांसफार्मर में आग लगजाने के कारण गांव के वाशिंदों को और बड़ी समस्या डाल दिया है।
विद्युत उपभोक्ता रामवरन,मुकेश कुमार, राकेश कुमार,राधेश्याम, राजीब कुमार,सुभाष चंद,अशोक कुमार,ओम प्रकाश,कुँअर सिंह, रामदास,आमोद शाक्य,अखिलेश कुमार,विजय सिंह,राजेन्द्र सिंह,अमरवती सहित गांव के तीन दर्जन से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से उक्त ट्रांसफॉर्मर को जल्द से जल्द बदल बाये जाने की मांग की है।

भरथना ,घर मे लगी आग में ग्रहस्थी हुई राख* ● नगदी और सौने-चांदी के आभूषण आग की भेंट चढ़े,

*घर मे लगी आग में ग्रहस्थी हुई राख*

● नगदी और सौने-चांदी के आभूषण आग की भेंट चढ़े,

● घर आग में सुलगता रहा परिजन छत पर सोता रहा,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र कस्बा के कृषि उत्पादन मंडी समिति के निकट ग्राम डुडहा में एक ग्रहस्वामी के घर में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई,जिसमे ग्रहस्वामी के कमरे में रखी ग्रहस्थी का सामान नगदी आभूषण जलकर राख हो गया। मजे की बात यह है कि भीषण गर्मी के कारण परिजन घर की छत पर गहरी नींद में सोता रहा और घर की ग्रहस्थी धीमे धीमे सुलगती रही। ग्रहस्वामी सहित परिजनों को अग्निकाण्ड की जानकारी भोर होने पर तब हो सकी जब घर की छत गर्म होने लगी,इस बीच घर से चारो तरफ धुंआ निकलता देख परिजनों में चीख पुकार के साथ हाहाकार मच गया। जिसपर चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने घर की छत पर फसे ग्रहस्वामी सहित अन्य परिजनों को आग से सुरक्षित बचाकर निजी संसाधनों भीषण आग पर बमुश्किल क़ाबू पाया।
अग्निपीड़ित ग्रहस्वामी सोवरन सिंह पुत्र स्व०मैकू लाल जाटव ने बताया कि बीती रात्रि भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई की आवा जाई के चलते वह तीनो पुत्र सौनू,नीरज,होंम सिंह व दो पुत्र बधू और तीन नातिन व दो नाती सहित एक दर्जन परिजनों के साथ घर की छत पर सोए हुए थे। घर के अन्दर बाले कमरे में अचानक आग कब और कैसे लग गई किसी को कुछ पता ही नही चल सका।
बुधवार की प्रातः गांव में जगार होने से पहले जब घर की छत आग लगने से गर्म हुई तब परिजन अचानक जागे और चारो तरफ घर से धुंआ निकलता देख परिजन घबरा कर चीखने लगे,जिनकी आबाजें सुन कर ग्रामीणों ने आग गलने के कारण छत पर फसे लोगो को पहले सुरक्षित बचाया जिसके बाद ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से घर मे लगी आग पर पानी डाल कर बमुश्किल काबू पाया।
अग्निपीड़ित ग्रहस्वामी की पुत्रवधू राधिका देवी ने बताया कि आग में डबल बैड,मेज कुर्सियां अलमारी, बिस्तर,कपड़े,राशन में गेंहू चावल,आटा,दाल आदि ग्रहस्थी का सामान व बैड की रैक में रखी 10 हजार रूपये की नगदी व सौने चांदी के आभूषण जल कर नष्ट हो गये। घटना के सम्बन्ध में क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत कराया गया है।

कस्टमर्स की सुविधा के लिए लेंसकार्ट ने की जयपुर, चंडीगढ़ और लखनऊ में ‘लेंसकार्ट@होम’ सर्विस की शुरुआत इस वित्तीय वर्ष के अंत तक भारत वर्ष के 50 से अधिक शहरों में ‘लेंसकार्ट@होम’ सर्विस शुरू करने की योजना

राष्ट्रीय, 27 जून, 2022
आईवियर के भविष्य को बदलने और इसे रिफ्रेम करने वाले ग्लोबल ऑर्गेनाइज़ेशन, लेंसकार्ट ने जयपुर, चंडीगढ़ और लखनऊ में घरेलू आई चेक-अप सर्विस की नींव रखी है। लेंसकार्ट@होम (Lenskart@Home) सर्विस वर्तमान में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, कोयंबटूर, हैदराबाद, विजाग, कोलकाता, पटना और अन्य सहित 23 शहरों में उपलब्ध है। यह सर्विस एक एंड-टू-एंड सॉल्यूशन प्रदान करती है, जिसमें आई चेक-अप, फ्रेम ट्रायल्स, प्रोडक्ट सिलेक्शन, कस्टमाइज़ेशन और मील डिलीवरी शामिल है।
‘लेंसकार्ट@होम’ एक मजबूत कस्टमर सर्विस-बेस्ड मॉडल है, जो कस्टमर ऑब्सेशन के लेंसकार्ट के डीएनए पर आधारित है। यह ऑप्टिकल शॉप और आई केयर सर्विसेस को आसानी से सेफ्टी और कम्फर्ट के साथ घरों तक पहुँचाकर कस्टमर एक्सपीरियंस को पुनः परिभाषित कर रहा है। 500 से अधिक प्रमाणित आई-स्पेशलिस्ट्स के नेटवर्क के साथ लेंसकार्ट@होम बिज़नेस ने पिछले 2 वर्षों में 200 तक प्रतिशत की वृद्धि देखी है। ये स्पेशलिस्ट्स 50,000 होम विजिट्स में अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग करके आई टेस्ट को सक्षम बना रहे हैं, और उपरोक्त शहरों में हर महीने 8 लाख आईवियर की पेशकश कर रहे हैं। लेंसकार्ट ने इस सर्विस की शुरुआत विशेष रूप से उन 40-50% संभावित खरीदारों के लिए की है, जो चश्मों की खरीदी ऑनलाइन करना चाहते हैं, लेकिन अपनी आँखों की शक्ति से अवगत नहीं हैं। यह सर्विस लोगों को आरामदायक डिज़ाइन्स के कलेक्शन से 150-200 सबसे अधिक पसंद की जाने वाली फ्रेम्स के सैंपल लेने और उनमें से पसंदीदा को चुनने के लिए भी प्रोत्साहित करती है।

नए मार्केट में कदम रखने को लेकर उत्साहित, अनिल पांडे, वाइस प्रेसिडेंट- लेंसकार्ट@होम और असिस्टेड ऑनलाइन कहते हैं “लेंसकार्ट@होम मॉडल को वैश्विक महामारी के दौरान व्यापक तौर पर अपनाया गया, जब घरों पर भी लोग सुरक्षा की कमी महसूस कर रहे थे। इस प्रकार, भारत और विश्व स्तर पर ऑन-डिमांड कैब सर्विस प्रोवाइडर्स के समान आईवियर के लिए ऑन-डिमांड सर्विसेस का एक इकोसिस्टम बनाना बड़ा विचार है। ओमनी चैनल की स्ट्रेटेजी को जल्द से जल्द अपनाते हुए और भारत में लेंसकार्ट@होम सर्विसेस को आगे बढ़ाते हुए, हमारा लक्ष्य अपने कंज्यूमर्स को एक ऑप्टिशियन के रूप में तमाम लाभों के साथ ही बेहतर अनुभव और सटीकता प्रदान करना है।”
ब्रांड का अन्य उद्देश्य उपरोक्त शहरों में अपने लेंसकार्ट@होम बिज़नेस के माध्यम से माइक्रो-आंत्रप्रेन्योर्स स्थापित करना है। इसके लिए संबंधित शहर के स्थानीय व्यक्ति ‘रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल’ पर एक फ्रेंचाइज़ी के रूप में काम शुरू कर सकते हैं और एक अच्छा कमीशन कमा सकते हैं। वर्तमान में, भारत के 23 शहरों में लेंसकार्ट की 150 फ्रेंचाइज़ीस हैं।
अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए लेंसकार्ट ऐप या वेबसाइट www.lenskart.comपर जाना होगा और लेंसकार्ट@होम सर्विस का अनुभव करने के लिए होम आई टेस्ट को सिलेक्ट करना होगा। आप 1800-111-124 पर मिस कॉल करके भी लेंसकार्ट@होम सर्विस बुक कर सकते हैं।

इटावा, दूध डेरी पर गुंडों का हंगामा डेरी का सारा दूध फैलाकर डेरी संचालक को पीटा

 

*चकरनगर,२९जून। थाना क्षेत्र के गांव गौहानी में स्थित दूध डेयरी पर गुंडे ने हमला कर डेयरी संचालक को पीटा और दूध को भी फैला दिया। डेयरी संचालक ने बताया की और उसी कमल सिंह दूध मांगने के लिए आया जब मैंने दूध को मना कर दिया तो मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देते हुए मुझे मारा पीटा और मेरा दूध फैला दिया और जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया ग्रामीणों ने इस कार्य की भर्त्सना करते हुए पुलिस को शीघ्र कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया।*