Monday , October 28 2024

Editor

मैनपुरी :भूमाफिया ने किया जमीनों पर कब्जा,विरोध किया तो तोड़ दी पसलियाँ,पुलिस ने लिखा 307 का मुक़दम्मा

मैनपुरी :भूमाफिया ने किया जमीनों पर कब्जा,विरोध किया तो तोड़ दी पसलियाँ,पुलिस ने लिखा 307 का मुक़दम्मा

मैनपुरीं में एक बुजुर्ग को अपनी जमीन हथियाने वाले भू माफिया का विरोध करना इस कदर भारी बड़ा कि दबंगों ने इतना मारा कि पसलियाँ तक टूट गयी।
हालाँकि सम्बन्धित थानेदार ने अरोपिओं के खिलाफ 307 जैसी धराओं में मुक़दम्मा पंजिकृत कर जाँच शुरू की तो पीड़ित को लगा अब न्याय दूर नही।


पर अफशोष अरोपिओं ने जांच दूसरे थाने में ट्रांसफर करा दुबारा मेडिकल कराने की प्रक्रिया शुरू करवाई है।

दरशल ताजा मामला मैनपुरीं के थाना एलाऊ क्षेत्र के सुमेरपुर का है यहां के निवासी सुभाष दीक्षित की बेशकीमती पुश्तैनी जमीन बोजी के पास सड़क किनारे है ।इसी जमीन पर भू माफिया काफी दिन से नजरें गड़ाए हुए था दो माह पूर्व जब भू माफिया कब्जा कर रहा था तो इसका विरोध सुभाष और उसके परिवार ने किया दबंग भूमाफिया ने अपने गुर्गों के साथ सुभाष और उसके बेटे को मरनोसन्न अवस्था में छोड़ दिया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एलाऊ पुलिस ने मामला 307 जैसी संगीन धाराओं में दर्ज कर कार्यवाही शुरू करदी।

पर अफशोस कि इसी दौरान दबंग ने दूसरे थाने में विवेचना स्थानांतरण करवा,री मेडिकल कराने का आदेश करा लिया।

वुजूर्ग पीड़ित अधिकारियों से लेकर मंत्री तक गुहार लगा लगा कर थक चुका है। पर उसे उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा।

 

इटावा, गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप कारित शिव किशोर यादव का मकान हुआ जब्त*

*गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप कारित शिव किशोर यादव का मकान हुआ जब्त*

*(निज सम्बाददाता द्वारा)*
चकरनगर/इटावा। जिले में समाजवादी पार्टी की महिला ब्लॉक प्रमुख के पति समेत तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।पुलिस चकरनगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सुरेश सिंह बिठौली ने आपने हमराहियों के साथ उपस्थित होकर अधिकारियों के आदेश पर चकरनगर चौराहे पर अनाउंस करते हुए कुर्की की कार्यवाही के लिए हनुमंत पुरा रोड की ओर बढ़ कर विधि सम्मत कार्यवाही की। इस अनाउंसमेंट होने के दौरान लोगों की जुबान पर तेज तर्रार प्रशासनिक अधिकारी मलखान सिंह उप जिलाधिकारी चकरनगर के निर्भीकता की बातें भी जोरों पर चल रही थीं।

पुलिस में दर्ज कराए गए मामले के अनुसार शिव किशोर यादव के खिलाफ एक संगठित गैंग बनाकर के आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु सरकारी काम में बाधा डालकर मोरम की चोरी करने के अलावा जघन्य अपराध करना बताया गया है। खादी के संरक्षण से वाहन चोरी, अवैध खनन, गुंडागर्दी, अवैध कब्जा करके शिव किशोर यादव ने चंबल क्षेत्र में बहन, पत्नी के नाम से क्षेत्र पंचायत की दोबारा सत्ता हासिल कर किंगमेकर माफिया बन गया। वर्ष 2016 में थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी अपनी मुंह बोली बहन सुशीला देवी को क्षेत्रीय राजनेताओं पर भारी पड़ते हुए समाजवादी पार्टी से टिकट दिला कर ब्लॉक प्रमुख बना दिया था।

क्षेत्र के कद्दावर राजनेताओं को समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने दरकिनार कर शिव किशोर को अहमियत देना एक बड़ी बात साबित हुई, वहीं से शिव किशोर ने चंबल के क्षेत्र में अपना पैर जमाया। वर्ष 2021 के चुनाव में पुलिस की किलेबंदी के बीच भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर नामांकन के दौरान गोलीबारी कर प्रत्याशी को भयभीत कर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सदस्यों को धनबल, बाहुबल से अगवा करके अपने पक्ष में एकतरफा चुनाव कराकर पत्नी सुनीता देवी को क्षेत्र पंचायत की कुर्सी पर बैठा दिया.

*भाजपा राज में भी कम नहीं थी हनक*
सत्ता में होने के बावजूद भी भाजपा के सांसद, विधायक जैसे नेता मात्र शिव किशोर के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराने तक ही सीमित रहे। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी शिवकिशोर ने अपनी पत्नी के साथ खुलेआम चुनाव करवाया, क्योंकि उसे अग्रिम जमानत मिल गई थी।बाहरी व्यक्ति होने के बावजूद भी क्षेत्र में रहकर राजनीति के साथ-साथ अन्य कार्यों में बड़ा दखल देने वाले किंग मेकर माफिया के नाम से लोग शिव किशोर को जानने लगे थे।

*सैफई घराने का है करीबी*
सैफई घराने के एक कद्दावर नेता का बाल सखा होने के कारण शिव किशोर ने क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का चेहरा ही बदल दिया। शिव किशोर जहां राजनीति व प्रशासनिक सिस्टम को मुठ्ठी में रखने की सेटिंग लगाता है तो छोटा भाई ब्रजकिशोर मोरम का कारोबार, ट्रकों का संचालन, मोरम बाजारों में पहुंचाना, पैसा कलेक्शन करने का काम देखता है। चंबल क्षेत्र में इन दिनों सत्तासीन भाजपा के लोग शिव किशोर के आगे राजनीति व माफिया गिरी में पानी भरते नजर आ रहे थे। जिसका उदाहरण उप जिला अधिकारी चकरनगर के कार्यालय में घुसकर प्रशासक कार्य में बाधा डालते हुए धमकाने वाली घटना को अंजाम देना कम नहीं होगा।

*दर्ज हैं कई मुकदमे*
माफिया के पकड़े जाने के बाद अब गुरुवार की रात से मोरम के अवैध ट्रक निकलना बंद हो गए थे।शिवकिशोर के खिलाफ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के थानों में अवैध खनन, चोरी, गुंडागर्दी, सरकारी कर्मचारियों से मारपीट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2008-09 में इटावा शहर के अंदर कार चोरी करने पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया।वर्ष 2019-20 में थाना बकेवर के अंतर्गत मोरम के ट्रक पकड़े जाने पर छोटे भाई ब्रजकिशोर के विरुद्ध एआरटीओ से मामला दर्ज किया गया। 2021 के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पति राकेश यादव के काफिले पर हमला करने पर चकरनगर थाने में 147,148,307 विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया।वर्ष 2019 निवर्तमान ब्लाक प्रमुख पति मुकेश राजावत पर हनुमंतपुरा चौराहे पर जानलेवा हमले पर करने में सहसो थाने में 323, 504, 506, 307 दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार हेवरा में हाईवे के किनारे बनी कोठी के भू भाग का बड़ा हिस्सा शिव किशोर ने अवैध सरकारी भूमि पर बना रखा है, लेकिन प्रशासन की कृपा होने के कारण से कोई तोड़ने की हिम्मत नहीं कर सका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में थाना चकरनगर पुलिस द्वारा उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप कारित कर धन एवं संपत्ति अर्जित करने वाले 01 अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 14,95,000/- रुपये की संपत्ति की गयी जब्त ।

*संक्षिप्त विवरण-*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देंशो के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह थाना चकरनगर द्वारा गिरोह बनाकर फर्जी तरीके से समाज विरोधी कार्य कर धन एवं सम्पत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्त के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 30/22 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट बनाम शिवकिशोर पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम हैवरा थाना सैफई जनपद इटावा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में नामित अभियुक्त शिवकिशोर द्वारा दिनांक 09.06.2022 को माननीय न्यायालय इटावा में पुलिस के भारी दबाब के कराण आत्मसमर्पण कर दिया था । विवेचना के दौरान जानकारी हुई कि अभियुक्त् द्वारा अपराध एवं समाज विरोधी कार्य कर काफी चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की गई है । जिसके तहत अभियुक्त के विरूद्व गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1)की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी ।
जिसके क्रम के जिलाधिकारी इटावा द्वारा दिनांक 14.06.2022 को उक्त अभियुक्त की संपत्ति को जब्त करने के आदेश निर्गत किये गये थे । जिसमे नियामनुसार मुनादी करायी गई एवं उसकी संपत्ति पर नोटिस चस्पा किया गये । इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए वीते दिनांक 27.06.2022 को थाना चकरनगर एवं थाना बिठौली पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके एवं अवैध रुप थाना चकरनगर क्षेत्र में बनाये गये मकान का जब्तीकरण किया गया।

 

इटावा,जिलाधिकारी महोदय इटावा श्री अवनीश कुमार राय के निर्देश पर गैर पंजीकृत अस्पतालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही ,फर्जी अस्पताल संचालकों में मची भगदड़,,,*

*जिलाधिकारी महोदय इटावा श्री अवनीश कुमार राय के निर्देश पर गैर पंजीकृत अस्पतालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही ,फर्जी अस्पताल संचालकों में मची भगदड़,,,*

जिलाधिकारी  महोदय के एक्शन के बाद हरकत में आया स्वास्थ विभाग

*भर्थना में गैर पंजीकृत संचालित 2 अस्पताल सील,सील अस्पतालों के खिलाफ एफ आई आर के निर्देश*

भर्थना में संचालित गीतांजली हॉस्पीटल व बाबूराम हॉस्पिटल हुआ सील,,,,कृष्णा हॉस्पिटल भी होगा सील,,,डिप्टी सीएमओ डॉ.अवधेश यादव दिखे बेहद सख्त,,,भर्थना में 3 होस्पीटल गैर पंजीकृत थे संचालित जिनमे 2 अस्पताल सील किये जा चुके हैं वहीं शेष कृष्णा हॉस्पिटल भी कल सील किया जाएगा

डिप्टी सीएमओ डॉ.अवधेश यादव ने साफ कर दिया है कि गैर पंजीकृत अस्पताल  व पैथोलॉजी किसी भी कीमत पर संचालित नही की जाएगी,,,यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ FIR करायी जाएगी*

सूत्रों की माने तो भर्थना में ऐसे कई अस्पताल संचालित हैं जो मानक के अनुरुप नही चल रहे हैं जिनमे न तो डॉक्टर उपस्थित मिलते हैं और न फार्मासिस्ट,,,, ओर वहीं ऐसे अस्पतालों में बिना पंजीकरण के पैथोलॉजी भी संचालित की जा रही है,, इस पर नोडल डॉ.अवधेश यादव ने कहा कि यदि बिना डॉक्टर अस्पताल संचालित हो रहे हैं तो उन्हें मानकविहीन मानते हुए ऐसे अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा

इटावा, बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी कर रहे है साइबर अपराधी*

*बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी कर रहे है साइबर अपराधी*

*बिजली विभाग से सम्बंधित कोई संदेहास्पद मैसिज आने पर तुरन्त करे विद्युत विभाग कार्यालय में संपर्क*

*इटावा:-* साइबर ठगों ने लोगो को ठगने का नया तरीका निकाल लिया है। अब लोगो के मोबाइल पर बिजली कनेक्शन काटने का मैसिज आता है जिसके बाद आप घबराकर मैसिज में दिए गए नंबरों पर कॉल करते है जिसके बाद धोखाधड़ी कर आपका बैंक एकाउंट खाली कर दिया जाता है। साइबर ठगों द्वारा अलग अलग बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल में मैसिज किया जाता है किसी मे केवाईसी अपडेट करने के लिये कहा जाता है और किसी मे बकाया बिल का डर दिखा कर बिजली का कनेक्शन काटने की बात कह कर दिए गए मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क करने की बात कही जाती है। जिससे डर कर उपभोक्ता मैसिज में दिए गए नंबरों में कॉल कर देता है और साइबर ठग विभिन्न तरीकों से भ्रमित कर उपभोक्ता का एकाउंट खाली कर देते है। अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल और अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने लोगो से ऐसे मैसिज से सावधान रहने की अपील की है

इटावा, बिजली समस्या को लेकर लखनऊ पहुँची भरथना की पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया*

*बिजली समस्या को लेकर लखनऊ पहुँची भरथना की पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया*

*पूर्व विधायक – भरथना “सावित्री कठेरिया”* ने लखनऊ स्थित *विधुत मुख्यालय उ. प्र. शक्ति भवन* पहुँचकर उ. प्र. पावर कॉर्पोरेशन लि0 के चेयरमैन श्री एम. देवराज से मुलाकात कर विधानसभा भरथना क्षेत्र में अनियमित तौर से हो रही अनावश्यक बिजली कटौती एवं खपत ऊर्जा की अपेक्षा अधिक बिल आने से परेशान क्षेत्रवासियों की समस्याओं से रूबरू कराया।

*जिसके फलस्वरूप उन्होंने तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को समस्या के निराकरण हेतु सख्त निर्देश दिए

*इटावा* जिन वाहनों पर बकाया है टैक्स वो ले सकते है पेनाल्टी पर छूट

*इटावा:-* जिन वाहनों पर बकाया है टैक्स वो ले सकते है पेनाल्टी पर छूट

एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि 01.4.2020 से पूर्व पंजीकृत ऐसे वाहन जिन पर कर बकाया हैं उनकी पेनाल्टी पर शत प्रतिशत छूट दी जा रही है

इसके लिए वाहन स्वामी को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा कर निर्धारित प्रारूप में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन /कराधान अधिकारी के समक्ष आवेदन करना होगा। उसके बाद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा परीक्षण के उपरांत संभागीय परिवहन अधिकारी से अनुमोदन के पश्चात पेनाल्टी में छूट प्रदान की कार्यवाही जाएगी।
*नीलकमल*

लखनऊ, भारतीय पत्रकार महासभा की टीम का लखनऊ में हुआ भव्य सम्मान समारोह

भारतीय पत्रकार महासभा की टीम का लखनऊ में हुआ भव्य सम्मान समारोह

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है जहां पर भारतीय पत्रकार महासभा की टीम का भव्य स्वागत व सम्मान समारोह हुआ जनपद औरैया के जिला उपाध्यक्ष भारतीय पत्रकार महासभा से प्रियांशु दिवाकर नैतिक बाबू जिला सचिव


औरैया के जिला अध्यक्ष शान मोहम्मद
अंशुल यादव जिला अध्यक्ष भारतीय पत्रकार महासभा जनपद इटावा को संगठन और से उपस्थित विशिष्ट अतिथि के द्वारा सम्मान पत्र वितरित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई कार्यक्रम में प्रशासनिक एवं शासन और संगठन के पदाधिकारी पत्रकार बंधु आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए
व्यूरो रिपोर्ट लखनऊ

औरैया,भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन जो एक पंजीकृत गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन है

औरैया,भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन जो एक पंजीकृत गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन है

औरैया,सोमवार को सामाजिक बैठक का आयोजन राधास्वामी एकेडमी कलेक्टर रोड दिबियापुर जनपद औरैया में आयोजन की गई है जिसमें निम्न पदाधिकारी रहे माननीय संस्थापक पीपी सिंह राव राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य चौधरी एडवोकेट प्रदीप कुमार राष्ट्रीय सलाहकार विवेक कुमार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्विनी कुमार राष्ट्रीय संयोजक विकास अंबेडकर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मुख्य ट्रस्टी पी पी सिंह राव का पर्सनल सेक्रेटरी प्रियांशु उर्फ जसवीर सिंह मौजूद रहे समीक्षा बैठक सफल हुई


ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया, एच डी एफ सी बैंक के कर्मचारीगणों ने किया रक्तदान*

*औरैया, एच डी एफ सी बैंक के कर्मचारीगणों ने किया रक्तदान*

*औरैया।* किसी न किसी रूप में आज भी समाज में मानवता देखने को मिल ही जाती है एक तरफ लोगों की जिंदगीयो को बचाने के लिए कुछ समाजसेवी अपना रक्तदान कर न जाने अब तक कितने लोगो को जो जिंदगी और मौत से जूझने वाले व्यक्ति है उनकी जिंदगी बचाने का कार्य कर रहे हैं बुजुर्गों से हमेशा कहते सुना जा सकता हैं कि मारने वाले से जिंदगी बचाने वाला सबसे बड़ा होता है समाज के हर उस नौ जवान को रक्तदान करने की जरूरत है हो सकता कीआपके रक्त की एक एक बूंद किसी की जिंदगी बचाने का काम करेगी अगर आप के रक्त से एक व्यक्ति की जान बच गई तो समझ लेना आप ने समाज के लिए एक बहुत बड़ा महान कार्य किया आजउसी कड़ी में एच डी एफ सी बैंक के प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा के अथक प्रयासों से बैंकों कर्मचारी गणों ने अपना रक्तदान कर गरीब और बेसहारा जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोगों के के लिएके लिए एक नई मिसाल पेश की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, महिलाओं को समूह से मिला प्रोत्साहन*

*औरैया, महिलाओं को समूह से मिला प्रोत्साहन*

*० घर में दाल से बनी जैविक खाद और मूंग दाल से गोमूत्र*

*औरैया।* संचालित स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आय बढ़ाने में काफी सफल साबित हो रहे हैं। स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं और व्यवसाय में आगे आ रही हैं। इसी क्रम में औरैया की अजीतमल तहसील के सफर गांव में चल रहे नारा नारायण हरि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं दाल व जैविक खाद बनाकर बाजार में बेच रही हैं, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। “तैयार माल को बाजार में बेचने के लिए पति ने बांटे हाथ” ग्रुप की अध्यक्ष कुसमा देवी, उपाध्यक्ष मीरा देवी ने बताया कि उन्होंने समूह की सदस्य संगीता चंद्रकाली, सुगंधी, गीता, सत्यवती समेत दस महिलाओं की मदद से दलबरी बनाना शुरू किया, क्योंकि यह हमारा हुनर ​​था. हम महीने में 25 से 30 किलो दालबरी तैयार करते हैं, जिसे पैक करके बाजार में बेचा जाता है। कुसमा देवी ने बताया कि उनके पति लखन सिंह बाजार से मूंग और मसाले लाकर तैयार माल बेचने में मदद करते हैं। “काम हमारे लिए पैसा आता रहता है” उसने बताया कि उसने तीन साल के एक समूह के माध्यम से 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था, जिसके जरिए उसने लाखों रुपये कमाए और उसे सभी लोगों में बांट दिया. इस कार्य से हमारा समय बीतने के साथ-साथ धन की आवक बनी रहती है जिससे परिवार चलाना आसान हो जाता है। “12वीं पास कुसमा तैयार करती हैं जैविक खाद” 55 वर्षीय कुसमा देवी, जिन्होंने 12वीं की पढ़ाई की है, फूलों और फसलों के लिए जैविक खाद भी तैयार करती हैं। जिसके लिए वह गाय के गोबर और पेशाब का इस्तेमाल करती हैं। 5 किलो की पैकिंग में तैयार खाद बाजार में बिकती है। उसने बताया कि पति किराना की दुकान चलाता है, लेकिन हम उसे महीने की आमदनी भी बराबर कर देते हैं, जिससे उसके चार बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ परिवार का खर्चा भी आराम से चल रहा है. सहायता समूह के प्रखंड मिशन प्रबंधक जगदीश राजपूत एसआईएसडी विमल कुमार ने कहा कि अन्य समूहों की अनदेखी कर यह समूह अच्छा काम कर अच्छा पैसा कमा रहा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता