Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, गर्भनिरोधक साधनों से मिलती है शारीरिक समस्या से निजात*

*औरैया, गर्भनिरोधक साधनों से मिलती है शारीरिक समस्या से निजात*

*० बच्चों में ‘अंतर’ रखने में कारगर है ‘अंतरा’*

*०परिवार नियोजन के बेहतर उपाए हैं अस्थायी साधन*

*०जनपद में चल रहा हैं दंपति सम्पर्क पखवाड़ा*

*औरैया।* परिवार में खुशहाली लाने के साथ ही तमाम तरह की शारीरिक परेशानियों से निजात दिलाने में नए अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों की अहम भूमिका है। यही नहीं नए गर्भनिरोधक साधनों में महिलाओं की पहली पसंद बना त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अन्तरा जहां बच्चों के जन्म में अंतर रखने में बेहद कारगर व सुरक्षित है वहीं गर्भाशय, अंडाशय व स्तन के कैंसर से भी रक्षा करता है। योग्य दंपत्ति को परिवार नियोजन के साधनों की सामुदायिक स्तर पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए यानि 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा मनाया जा रहा है।इस पखवाड़े के अंतर्गत एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर योग्य दंपत्ति को परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई साधनों के प्रति जागरूक कर रहीं हैं । इस पखवाड़े की इस वर्ष की थीम है ” परिवार नियोजन का अपनाओं उपाय -लिखो तरक्की का नया अध्याय ” परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ देव नारायण कटियार का कहना है कि बार-बार गर्भपात, अस्पताल के चक्कर लगाने, कमजोर होती सेहत जैसी दिक्कतों से निजात पाने और परिवार में खुशहाली लाने के लिए परिवार नियोजन के नए साधन अपनाने में ही सही समझदारी है। इसके लिए वर्तमान में दो नए अस्थायी गर्भनिरोधक साधन अंतरा इंजेक्शन व छाया गोली उपलब्ध हैं। दोनों साधन जहां एक ओर दो बच्चों के जन्म में अंतर रखने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं वहीं इनके इस्तेमाल से एनीमिया व कैंसर से भी बचाव होता है। उन्होंने बताया कि छाया गोली के सेवन से माहवारी सामान्य होती है तथा ज्यादा दिनों के अंतराल पर होती है। इससे रक्तस्राव कम होता है जो एनीमिक महिलाओं के लिए लाभकारी है। अंतरा में प्रोजेस्टेरोन हार्माेन्स होता है जो गर्भाशय, अंडाशय व स्तन के कैंसर से बचाव में सहायक है।उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुसार जनपद में 9047 छाया गोली व 6133 अंतरा इंजेक्शन के डोज़ इस्तेमाल कर लोग परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं। यह दोनों साधन जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध हैं। “चिकित्सक की सलाह पर अपनाएं गर्भनिरोधक” 100 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अस्मिता का कहना है कि महिला का शरीर हर महीने गर्भ के विकास के लिए तैयार होता है। इसके लिए एक अंडा निकलता है और गर्भाशय की अंदरूनी सतह मोटी व मुलायम हो जाती है एवं ज्यादा रक्त का संचार होता है। गर्भधारण न करने पर अंदरूनी सतह टूटकर माहवारी के रूप में शरीर से बाहर आ जाती है। यह प्रक्रिया हर माह दोहराई जाती है। अंतरा या छाया अपनाने से पहले चिकित्सक की राय जरूरी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*माइंड वॉर्स ने हासिल किए 20 लाख सब्सक्राइबर, अब पूरे भारत में है 3.5 करोड़ से भी अधिक विद्यार्थियों तक पहुँच

 

मुंबई 27 जून 2022:स्कूल जानेवाले स्टूडेंट्स के लिए बना भारत का सबसे बड़े नॉलेज प्लैटफ़ॉर्म, माइंड वॉर्स, 20 लाख सब्सक्राइबर्स के पड़ाव के पार करते हुए अब देश भर के 3.5 करोड़ से भी अधिक स्टूडेंट्स तक पहुँच चुका है। ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड (ZEEL) का ब्रेनचाइल्ड और 2019 में शुरू किया गया माइंड वॉर्स अपनी तरह का ऐसा पहला मल्टीप्लैटफ़ॉर्म नॉलेज प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों के लिए देश की सबसे बड़ी नॉलेज लाइब्रेरी बनाना है। यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो अब तक सफलतापूर्वक सभी 28 राज्यों व 8 संघ-शासित प्रदेशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। माइंड वॉर्स के 2 लाख से भी अधिक कंटेंट पीस अब 12 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध हैं और सभी राज्य व केंद्रीय बोर्ड इसे अपना चुके हैं।

कई शोधकर्ताओं का यह मानना है कि क्विज़ के माध्यम से स्टूडेंट्स को एक मज़ेदार ढंग से ज्ञान मिलता है और उन्हें एक बेहतर प्रेरण मिलती है। क्विज़ के ज़रिए बच्चों को उनके बढ़ते हुए वर्षों में जानकारी को याद रख पाने में भी बहुत ज़्यादा मदद मिलती है। उनके ज़रिए बच्चों का दिमाग तेज़ होता है और वे इस प्रतियोगी माहौल के तैयार हो पाते हैं। इसीलिए क्विज़, क्लासरूम में होनेवाली पढ़ाई का एक बेहतरीन सप्लीमेंट भी कहे जा सकते हैं। माइंड वॉर्स के ऑफ़लाइन क्विज़ के माध्यम से स्टूडेंट्स, शिक्षकों और अभिभावकों को भी ज्ञान प्राप्ति के नए विकसित होते तरीकों का अंदाज़ा लगता है। इससे उन्हें यह भी अनुभूति है कि स्टूडेंट को पढ़ने का पारंपरिक तरीका किस प्रकार से बदल रहा है, क्योंकि इसके ज़रिए वे ऐसी अलग-अलग पद्धतियाँ देख पाते हैं जिन्हें बड़े पैमाने पर अपनाकर परीक्षाओं में स्टूडेंट्स की मदद की जा सकती है और जीत हासिल करने के अनवरत उत्साह को दर्शाने के साथ-साथ एक सुदृढ़ अकादमिक नींव भी तैयार की जा सकती है। इसकी बदौलत ही माइंड वॉर्स, देशभर के कुल ज़िलों में से 92% (669 ज़िले) में स्टूडेंट्स की सहभागिता और उनके पंजीकरण की उपलब्धि को हासिल कर सका है।

पिछले 2 वर्षों से सीख लेते हुए अभिभावकों, शिक्षकों और स्टूडेंट्स ने समान रूप से ही क्विज़ की ओर भी एक डिजिटाइज़्ड रवैया अपनाया है। इस प्रोग्राम ने ज्ञान पाने के इच्छुक बच्चों को जल्द सोच-विचार करने और निर्णय लेने में सक्षम बनाया है, जिससे 10000 स्कूलों से आगे बढ़ते हुए 28000 स्कूलों के शिक्षकों की ओर से प्रतिभागिता में तेज़ी देखने को मिली है।

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड के एग्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री उमेश कुमार बंसल ने इस मौके पर कहा कि, “मुझे खुशी है कि माइंड वॉर्स में हमारी टीम को ऐसी बुनियादी पहलों पर शिक्षक व विद्यार्थी, दोनों ही समुदायों से एक ज़बर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही ह। आज बच्चों को उन एक्स्ट्रा-करिकुलर ऐक्टिविटीज़ और ग्रुप इंटरैक्शंस की कमी महसूस हो रही है जो आमतौर पर वे सामान्य परिस्थितियों में किया करते थे। डिबेट चैम्पियनशिप जैसी पहल के ज़रिए हमारा लक्ष्य बच्चों को ज्ञान-आधारित विकल्पों से सशक्त करने का है,ताकि वे बुनियादी तौर पर सशक्त बनकर जीवन की किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना कर सकें। मैं यह उत्सुकता के साथ देखना चाह रहा हूँ कि किस प्रकार स्कूल जानेवाले युवा बच्चों के मत, आकार ले रहे हैं।“

हमारी सभी सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर भी माइंड वॉर्स के लाइव क्विज़ काफी लोकप्रिय रहे हैं जहां स्टूडेंट्स ने उत्सुकता के साथ भाग लेने और जीतने का इंतज़ार किया है। कुल मिलाकर माइंड वॉर्स को उन अभिभावकों और शिक्षकों की ज़बर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है जिन्होंने बच्चों को ज्ञान आधारित विकल्प प्रदान करने तथा उन्हें उनका समय उत्पादक रूप से इस्तेमाल करने में मदद करने हेतु इस मंच की सराहना की है, ताकि माइंड वॉर्स का ध्येय वाक्य ‘मेक इंडिया स्मार्टर’ चरितार्थ हो सके। अंत में अपनी बात रखते हुए श्री बंसल ने कहा कि, “हम एक ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं जहां बच्चों को ज्ञान की शक्ति प्राप्त होगी जिससे वे स्मार्ट और जीवन की किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार बन सकेंगे;इसीलिए तो हम उन्हें नॉलेज चैंपियन कहते हैं।“

इटावा* *माननीय न्यायाधीश इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जिला कारागार इटावा का किया निरीक्षण।*

* इटावा*
*माननीय न्यायाधीश इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जिला कारागार इटावा का किया निरीक्षण।*

आज दिनांक 28.06.2022 को माननीय न्यायाधीश इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा जिला कारागार इटावा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा महिला कारागार, कैदियों की बैरिक,भोजनालय, चिकित्सालय आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान प्रशासन एवं जेल पुलिस से संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

औरैया, साइबर सेल ने 35,500 रूपये पीडित को कराए गए वापस*

*औरैया, साइबर सेल ने 35,500 रूपये पीडित को कराए गए वापस*

*औरैया।* पुलिस विभाग के साइबर सेल द्वारा धोखाधड़ी कर फोन पे के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 35,500 रूपये पीडित को शत प्रतिशत वापस कराये गये। मालूम हो कि बीते 21 जून को शिकायतकर्ता ओम प्रकाश पुत्र रामकेश निवासी ग्राम जौरा परगना य जिला औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती / प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे फोन पे के माध्यम से मेरे खाते से 35,500 रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाल लिये गये है। पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरूप मंगलवार को शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये कुल 35.500 रूपये (शतप्रतिशत ) शिकायतकर्ता को वापस प्राप्त करा दिये गये रूपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता ओम प्रकाश द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। रुपए वापस करवाने मै अहम भूमिका सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी साइबर सेल, आरक्षी विजय कुमार,आरक्षी अनुराग मिश्रा है । वहीं पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने जनपदवासियों से अपील की कि वह किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बिजली ट्रांसफार्मर को काटकर निकाला तेल, बाधित रही बिजली*

*औरैया, बिजली ट्रांसफार्मर को काटकर निकाला तेल, बाधित रही बिजली*

*अछल्दा,औरैया।* चोरों के हौसले इतने ज्यादा बढ़ गये हैं कि उन्हें अब अपनी जान की परवाह किये बगैर ही चोरी करने से मतलब रह गया है अब तो चोर बिजली से भी खेलने से नहीं घबराते हैं l थाना क्षेत्र के तेजपुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास अहनेया नदी के समीप लगे 250 के बी ए के ट्रांसफार्मर को सोमवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने नीचे की बॉडी को हेक्सा द्वारा काटकर ट्रांसफार्मर का पूरा तेल फैला दिया गया है। जिससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है बिजली न आने की सूचना पर संविदा लाइनमैन अवितेन्द्र प्रताप उर्फ आलोक ने मौके पर जाकर देखा तो पूरा तेल जमीन पर फैला पड़ा था तथा ट्रांसफार्मर की बॉडी नीचे जमीन पर कटी पड़ी मिली है घटना की लिखित शिकायत विघुत अवर अभियन्ता प्रदीप कुमार ने थाना में की है l थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सास, बेटा, बहू कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

*औरैया, सास, बेटा, बहू कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

*दिबियापुर।* जिला मुख्यालय के समीप स्थित लखनपुर पंचायत के मजरा लूखरपुरा बरात घर में सास,बहू,बेटे का आयोजन किया गया । जिसमें एनम अर्चना कुशवाह और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निधि यादव ने बताया ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा और बताया कि लड़की की शादी 18 वर्ष और लड़के की शादी 21 वर्ष मे होनी चाहिए और शादी के 2 वर्ष बाद बच्चा करना चाहिए। जिससे कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें छोटा परिवार सुखी परिवार बताया। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री किसान निधि कार्यक्रम आयोजित किया गया कृषि अधिकारी वीरेंद्र ने बताया किसान निधि जो पात्र हो उन्हीं को मिल सकेगी फर्जी कोई नहीं ले पाएगा । इसीलिए सरकार केवाईसी का कार्य लगातार करवा रही है जिससे कोई चालाकी ना कर सके और इस दौरान किसान सर्वेश राजपूत, लालाराम, अमर सिंह, राधेश्याम, पंकज सिंह रामनरेश राजपूत और प्रधान पति प्रवीण राजपूत और सचिव कल्पना शुक्ला शामिल रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सास बहू बेटा सम्मेलन मे दी गई परिवार नियोजन की जानकारी!*

*औरैया, सास बहू बेटा सम्मेलन मे दी गई परिवार नियोजन की जानकारी!*

*कंचौसी,औरैया।* भाग्यनगर ब्लाक के जमौली पंचायत भवन मे मंगलवार को आयोजित केंद्र पर सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार ने फीता काटकर शुरुआत की इस दौरान उन्हें सीमित परिवार की अहमियत बताई गई तथा नव दंपति को शगुन किट प्रदान की गई। साथ ही आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के, जैसे, मेहंदी, गुब्बारे,प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। दिबियापुर स्वास्थ्य केंद्र के निर्देशन पर जमौली मे आयोजित सम्मेलन में साल भर में चिह्नित नव दंपती को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। उन्हें शगुन किट भी दी गई। इस मौके पर 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें पांच बहुएं, पांच सास व पांच बेटे शामिल रहे। आशा कार्यकर्ता और ए एन एम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से आठ से दस परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंची थीं। कार्यक्रम में कम्यूनिटी हेल्थ अफसर स्वाति शर्मा, ए एन एम अंजली राजपूत,आशा निर्मला, रामसती, राधा, सुधा और जमौली प्रधान मनोरमा देवी आदि दो दर्जन से अधिक महिलाएं मौजूद रही!

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल चलाएगा पॉलीथिन के खिलाफ जनजागरूकता अभियान*

*पॉलीथिन के खिलाफ नगरपालिका चलायेगी अभियान*
*29 जून से 03 जुलाई तक लोगों को किया जायेगा जागरूक*
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल चलाएगा जनजागरूकता अभियान*

इटावा नगर पालिका के सभागार में प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए वृहद जन जागरूकता अभियान के बारे में बताया गया शहर में 29 जून से 03 जुलाई तक लोगों को प्लास्टिक पॉलिथीन को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा व प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा।


50 माइक्रोन तक के प्लास्टिक प्रतिबंधित हैं इसका प्रयोग न करें प्रयोग करने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा समस्त व्यापार मंडल से सहयोग की अपेक्षा है कि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सहयोग करें।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी पॉलीथिन की थैली का प्रयोग छोड़ दें और कपड़े के थैलों का प्रयोग करें, शहर को स्वच्छ बनाने व स्वास्थ्य की दृष्टि से पॉलीथिन का प्रयोग करने से बचें। सभी लोगों ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ ली और लोगों को प्लास्टिक थैली प्रयोग न करने के लिए भी प्रेरित करने की शपथ ली।
इस अवसर पर हरि शंकर पटेल ब्रांड एंबेस्डर स्वच्छ भारत मिशन सुनील कुमार डी पी एम, हिमांशु यादव कोऑर्डिनेटर,जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, प्रभारी मनोज अग्रवाल,जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, जिला मंत्री इकरार अहमद, जिला कोषाध्यक्ष सर्वे चौहान,युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सुरेंद्र सिंह,नत्थी लाल, आनंद कुमार, अनुपम कुमार सहित समस्त सफाई नायक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

औरैया, राजधानी एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल*

*औरैया, राजधानी एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल*

*एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन, मालगाड़ी के इंजन के साथ रवाना किया गया*

*कंचौसी,औरैया।* मंगलवार सुबह कंचौसी स्टेशन के पास हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया। चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन पर इंजन भी नहीं था। इसके बाद एक मालगाड़ी को उसके इंजन से रोककर करीब एक घंटे बाद राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया. गर्मी में बिना एसी के यात्रियों को परेशानी होती थी। “इंजन फेल होने से एसी बंद”हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस का इंजन मंगलवार सुबह कंचौसी रेलवे स्टेशन पर फेल हो गया. जब ट्रेन रुकी तो स्टेशन प्रशासन हरकत में आया, जब चालक ने इंजन के फेल होने की सूचना दी। इसके बाद इसकी जानकारी टूंडला कंट्रोलर को दी गई। टूंडला से इंजन आने में कई घंटे लग गए, जहां इंजन फेल होने से ट्रेन का एसी बंद कर दिया गया तो यात्री परेशान होने लगे। कई यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर पूछताछ की। ऐसे में कंचौसी से गुजरने वाली मालगाड़ी को रोक दिया गया और मालगाड़ी के इंजन को राजधानी रवाना कर दिया गया। “सुबहs 6.30 बजे इंजन फेल”इस दौरान ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रही। अब टूंडला से नया इंजन आने के बाद मालगाड़ी को गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। राजधानी एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. स्टेशन प्रशासन का कहना है कि सुबह साढ़े छह बजे इंजन फेल हो गया और शाम करीब साढ़े छह बजे फेल हो गया, मालगाड़ी के इंजन को जोड़ने के बाद सुबह साढ़े सात बजे के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, हाई स्कूल के मेधावी छात्रों को सोशल वेलफेयर कमेटी ने किया सम्मानित*

*औरैया, हाई स्कूल के मेधावी छात्रों को सोशल वेलफेयर कमेटी ने किया सम्मानित*

*० स्कूल में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र व माल्यार्पण कर बढ़ाया हौसला*

*फफूंद,औरैया।* प्रदेश की सामाजिक संस्था सोसल वेलफेयर कमेटी ने श्री कुंवर सिंह राम देवी इंटर कॉलेज सैनपुर अछल्दा के हाई स्कूल यू ,पी , बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को कस्बे से सटे ग्राम फक्कडपुर में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल में प्रोत्साहन प्रमाण पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया प्रोत्साहन प्रमाण पत्र पाकर छात्र – छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। श्री कुंवर सिंह रामदेवी इंटर कॉलेज सैनपुर के चालिस छात्र-छात्राओं को मंगलवार को सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी संरक्षक डाक्टर अजीत द्विवेदी व उपाध्यक्ष अफजल खान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सभी मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अखिलेश पाल ने कहा कि ऊन्होंने अपनी मेहनत व लगन से विद्यालय से साथ- साथ अपने माता पिता शिक्षकों व जिले का मान बढ़ाया है प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने कहा कि छात्रों को अपने भविष्य के प्रति सावधान रहना चाहिए शुरुआत की पढ़ाई अच्छी होगी तो आगे की शिक्षा सफलता की ओर ले जायेगी संस्था के संरक्षक डाक्टर अजीत द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल खान ने हाई स्कूल में बेहतर अंक पाने वाले छात्र हर्षित ,रिषभ पाल,अंकित पाल,अवनेश कुमार,रोहित पाल, अनुज कुमार, छात्रा सोनम कुमारी प्रियांशी , साक्षी, प्रिया देवी, डोली कुमारी, सोनम , पारुल, सुप्रिया शिल्पी, नेहा कुमारी,वर्षा कुमारी, समेत चालिस छात्र छात्राओं को शील्ड और प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद शारिक,प्रदेश संगठन सचिव रामकिशोर कठेरिया,इसरार मसूरी आसिफ मंसूरी, शिव कुमार वर्मा ,अब्दुल अंसारी, लकी अहमद,धीर सिंह,प्रदीप कुमार,प्रबंधक श्री चंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता