Monday , October 28 2024

Editor

इटावा। लवेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर के किनारे शौच के लिए गई 55 वर्षीय महिला का नहर में पैर फिसल जाने से बही

इटावा।
लवेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर के किनारे शौच के लिए गई 55 वर्षीय महिला का नहर में पैर फिसल जाने के कारण डूब गई।मामले की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा ने मय फोर्स के जाकर काफी मशक्कत के बाद महिला को बचा लिया

 

जब महिला को बाहर निकाला गया तो वह महिला जिंदा थी। जिसने अपना नाम भगवती पत्नी स्वर्गीय जगदीश निवासी रायपुरा थाना इकदिल इटावा बताया। वही इस सम्बन्ध में महिला ने बताया कि वह सुबह शौच करने कॆ लिये थी चंद्रपुरा स्थित नहर मैं पैर फिसल जाने के कारण बहती हुई चली गयी।
वहीं थाना अध्यक्ष लवेदी ने महिला को उपचार हेतु महेवा सीएससी भिजवाया महिला अब ठीक स्थिति में है मौके पर परिजनों को सूचना दी गई परिजन भी पर पहुंच गये हैं। वहीं महिला सहित उसके परिजनों ने थाना अध्यक्ष लवेदी विश्वनाथ मिश्रा व सीओ भरथना विजय सिंह को धन्यवाद कहा। बही क्षेत्र की जनता ने सीओ भरथना सहित थाना अध्यक्ष लवेदी विश्वनाथ मिश्रा की भूरी भूरी प्रशंसा की।

औरैया *नवागंतुक पुलिस अधीक्षक के चार्ज सभालते ही चोरों ने दी सलामी*

औरैया

*नवागंतुक पुलिस अधीक्षक के चार्ज सभालते ही चोरों ने दी सलामी*

*पीछे के रास्ते घर में घुसे चोरों ने लगभग50 हजार रुपयों पर हाथ किए साफ*

*घर वाले बरामदे में सोते रहे चोर आराम से अंदर चोरी करते रहे*

*सुबह बिखरा हुआ समान देखकर घर बालो ने पुलिस को दी सूचना*

*पड़ोस के घर में भी चोरी के इरादे से घुसे चोर के मंसूबों को परिजनों ने किया नाकाम*

*फफूंद थाना क्षेत्र का मामला*

औरैया *गाय को बचाने में पलटी तेज रफ्तार कार ,

औरैया

*गाय को बचाने में पलटी तेज रफ्तार कार ,*

*शादी समारोह में शामिल होकर वापस जाते समय हुआ हादसा ,*

*कार पलटने से कार सवार 1 महिला की मौके पर मौत ,बच्चे समेत अन्य 2 लोग घायल ,*

*सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,*

*एरवाकटरा थाना क्षेत्र बिजलीघर के समीप की घटना ।*

जसवंतनगर। इटावा से अपने घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर

जसवंतनगर। इटावा से जौनई अपने घर वापस लौट रहे एक बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसका बांया पैर टूट गया व सिर में भी चोट आई तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को सीएचसी लाया गया जहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया है।
सांयकाल 5 बजे करीब शिवम पुत्र रविंद्र सिंह जो गांव में अपने घर पर ही परचून की दुकान किए हुए है। वह अपनी टीवीएस मोटरसाइकिल पर सवार होकर इटावा की ओर से अपने घर वापस लौट रहा था जैसे ही वह कचौरा बाईपास से पहले एक होटल के निकट पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसका एक पैर जांघ से टूट गया वह सिर में चोट आ गई काफी देर तक खून बहता रहा। इस दौरान उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया वहां तैनात चिकित्सक ने बताया कि घायल का बांया पैर टूट गया था हालत गंभीर होने के कारण उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया है।

औरैया, नवागंतुक एसपी चारू निगम ने संभाली औरैया की कमान*

*औरैया, नवागंतुक एसपी चारू निगम ने संभाली औरैया की कमान*

*औरैया।* नवागंतुक एसपी चारु निगम ने रविवार शाम जिले में कमान संभाल ली। उन्होंने अपराधियों को सीधे तौर पर चेतावनी दी कि लॉ एंड आर्डर से कोई समझौता नहीं होगा। अपराधियों को सीधे जेल भेजा जाएगा। वहीं महिला संबंधी अपराधों पर विशेष नजर रहेगी। वह मेरठ पीएसी की छठवीं महिला संबंधी वाहिनी के सेनानायक पद से अपराधों पर स्थानांतरित होकर रविवार शाम औरैया गेल स्थित आशियाना गेस्ट हाउस पहुंचीं। इससे पहले पुलिस लाइन में चार्ज लिया। एसपी चारू निगम ने कहा कि जिले में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से कायम रखा जाएगा। अपराधी या तो जिले के बाहर होंगे या फिर जेल के अंदर। एसपी ने बताया कि 2014 बैच की आईपीएस हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है। कहा कि जिले में उनकी मौजूदगी में महिलाओं को किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों का कर्मचारियों से जिले में क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन*

*औरैया, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन*

*युवाओं की जान से खेल रहा है यह कानून – कांग्रेस बोली*

*दिबियापुर,औरैया।* जिले के दिबियापुर कस्बे में कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन किया. उत्तर प्रदेश कमेटी के महासचिव अंशु तिवारी ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं की जान से खिलवाड़ किया है. यह बेहद क्रूर कानून बनाया गया है, जिससे युवाओं में खासा गुस्सा है। उन्होंने पूरे देश में आंदोलन कर अपनी ताकत का परिचय दिया। “थोपी गई नीति से युवा नाराज : अंशु तिवारी” सत्याग्रह आंदोलन को संबोधित करते हुए अंशु तिवारी ने कहा कि वह इस लड़ाई को संसद तक ले जाएंगे और कांग्रेस ने हमेशा लोगों के लिए लड़ाई लड़ी है. इस कानून को संसद में लेकर हम युवाओं का पक्ष रखते हुए अपना काम करेंगे. पूर्व में भी भाजपा सरकार ने किसानों के लिए गंदा कानून बनाकर विधेयक पारित किया था, जिसका हमने विरोध किया और अंत में सरकार को विधेयक वापस लेना पड़ा। केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के जिस तरह से यह गलत नीति थोपी गई है, उससे बड़ी संख्या में युवा नाराज हैं। जो सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने भारतीय सुरक्षा और हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल पर दूरगामी प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। “चिलचिलाती धूप में कार्यकर्ताओं ने किया विरोध” मनोज पाल जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने भी इस कानून को युवा विरोधी बताया। दिबियापुर थाना गेट के सामने अहिल्याबाई पार्क के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिलचिलाती धूप में अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह किया. इस मौके पर संतोष भदौरिया, नशीम खान प्रखंड अध्यक्ष एयरवाकात्रा, जितेंद्र यादव, अहसान मोहम्मद, विक्रम दिवाकर, ओंकार अग्निहोत्री, चंद्रशेखर अग्निहोत्री, मनीलाल कोरी, आलोक प्रिया सिद्धार्थ, आश्रित प्रकाश कठेरिया, त्रिलोकी नाथ गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बच्चों का करें मार्गदर्शन, संवारें भविष्य – जिलाधिकारी*

*औरैया, बच्चों का करें मार्गदर्शन, संवारें भविष्य – जिलाधिकारी*

*० शिक्षा क्षेत्र में लागू सरकारी योजनाओं पर हुई कार्यशाला*

*औरैया।* आज दिन सोमवार को माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में लागू सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जागरूकता बढ़ाए जाने एवं शैक्षिक उन्नयन के संबंध में जनपद के विभिन्न शिक्षा बोर्ड के प्रधानाचार्य की शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी ककोर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । शैक्षिक संगोष्ठी में जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा अपने संबोधन में जनपद के प्रधानाचार्य को वर्ष 2022 की माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में जनपद स्तर की श्रेष्ठता सूची में शामिल सभी छात्र छात्राओं के प्रधानाचार्य को बधाई दी एवं अपेक्षा की कि जनपद के अन्य प्रधानाचार्य भी शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक नवाचार के माध्यम से विद्यालय के परीक्षा फल को उत्कृष्ट करने का प्रयास करें। शिक्षक शिक्षिकाएं अपने ज्ञान संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत रहे एवं नित्य नवीन जानकारियों को अपने विद्यार्थियों के साथ साझा करें जिससे विद्यार्थी अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास कर सके। जिलाधिकारी ने डीआईओएस व बीएसए को हर घर तिरंगा ,आजादी का अमृत महोत्सव, जल संचयन ,नमामि गंगे ,एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे अनेक कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराते हुए विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कराने के संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए कि 15 जुलाई तक प्रत्येक बच्चों को एक-एक तिरंगा सौंप दिया जाए, जोकि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अपने- अपने भवनों पर 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्याओं के लिए जो संबंधित योजनाएं हैं, उनका प्रचार प्रसार करा कर, घर- घर जाकर जागरूक करें और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। संगोष्ठी में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह , जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित समस्त प्रधानाचार्य आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एंबुलेंस में प्रसूता ने नवजात शिशु को दिया जन्म*

*औरैया, एंबुलेंस में प्रसूता ने नवजात शिशु को दिया जन्म*

*० जच्चा व बच्चा को अस्पताल में कराया गया भर्ती दोनों स्वस्थ*

*औरैया।* डिलीवरी के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल आ रही एक प्रसूता ने रास्ते में ही एंबुलेंस स्टॉफ की देखरेख में सोमवार की सुबह नवजात शिशु को जन्म दिया। गाड़ी चालक जच्चा व बच्चा को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां पर उन्हें भर्ती कराया गया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं। जच्चा व बच्चा के स्वस्थ होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुभकामनाएं दी गई हैं। विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर निवासी शोभा पत्नी वीर सिंह प्रसव पीड़ा के चलते सोमवार को सुबह करीब सवा 5 बजे 108 एंबुलेंस गाडी नम्बर यूपी 32 वीजी 8977 के द्वारा डिलीवरी के लिए 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय आ रही थी। उसी समय रास्ते में उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी, साथ में मौजूद ग्रामीण आशा एवं एंबुलेंस चालक देवेंद्र व परिचालक ईएमटी राजा रजत यादव की देखरेख में महिला ने नवजात शिशु (बच्चे) को जन्म दिया। एंबुलेंस चालक व परिचालक उपरोक्त महिला को अस्पताल ले आये। जहां पर जच्चा व बच्चा को भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार जच्चा व बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं।हेल्प डेक्स संचालिका प्रियंका व आकांक्षा ने उपरोक्त जानकारी दी है। इसके अलावा पीएम नितिन ज्ञान व इमरजेंसी मेडिकल एजुकेटिव बृजमोहन यवं सत्येंद्र ने पायलट व ईएमई के कार्य की सराहना की। अन्य लोगों ने जच्चा व बच्चा के स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं दी हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,वृद्ध महिला को जातिसूचक गालियां देकर राशन वितरक ने भगाया*

*औरैया,वृद्ध महिला को जातिसूचक गालियां देकर राशन वितरक ने भगाया*

*औरैया।* सोमवार को ग्राम शहबदिया औरैया मे राशन डीलर की दंबगई आई सामने जहाँ
वृद्ध महिला का बायोमेट्रिक ना आने पर राशन वितरक ने महिला को जाति सूचक गाली गलौज करते हुए वहाँ से भगा दिया जिस पर करीब एक सैकड़ा ग्रामीणों ने एकत्रित होकर राशन वितरण की दुकान पर जाकर हंगामा कर दिया! हँगामा की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी और ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शहबदिया मे एक वृद्ध महिला ने गाँव के राशन डीलर पर जाति सूचक गाली देकर वहाँ से भागने का आरोप लगाया है! वृद्ध महिला का कहना है की वह मशीन मे अपना अगूंठा लगा रही थी लेकिन वह लगा नही जिस पर डीलर के द्वारा अभद्र भाषा व जाति सूचक गाली देके वँहा से भगा दिया! जिसकी सूचना उसके बड़े पुत्र संजय को मिली जिस पर संजय के द्वारा पूछने पर डीलर द्वारा उसके साथ मारपीट कर दी इस घटना से गुस्साए एक सैकड़ा ग्रामीणों ने एकत्रित होकर डीलर के खिलाफ हंगामा कर दिया! हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया!तो वही वृद्ध महिला के साथ ग्रामीणों के द्वारा राशन डीलर के खिलाफ कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है!

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद व भाजपा नेताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात*

*औरैया, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद व भाजपा नेताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात*

*औरैया।* सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंडित अमन मिश्रा के यहां प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में ग्राम पुरवा भूपत मौजा ओतौ मैं भारतीय जनता पार्टी औरैया के कर्मठ एवं जनप्रिय जिलाध्यक्ष श्री श्री राम मिश्रा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांति मिश्रा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र किसान मोर्चा की सदस्य श्रीमती जीत कुंवारी दुबे सहायल मंडल प्रभारी श्री कन्हैया लाल गुप्ता भाजपा जिला औरैया कार्य समिति के सदस्य श्री सतीश चंद् दुबे अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष बृज किशोर तिवारी शिव कुमार मिश्रा समाजसेवी व पार्टी के बूथ अध्यक्ष सहित कई ग्रामों के लगभग 3 सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुनी बाद में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त पार्टी पदाधिकारियों ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने किया ॥ कार्यक्रम के आयोजक श्री अमन मिश्रा व उनकी पूरी टीम ने आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण व स्वागत किया॥ ग्राम प्रधान औतौ श्री रजत मिश्रा ग्राम प्रधान गहेसर श्रीमती नीतू यादव एवं प्रतिनिधि प्रधान रणवीर सिंह यादव एवं सतीश दुबे विमल राजपूत शिवम दुबे आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे! कार्यक्रम समापन के अंत में श्री अमन मिश्रा जी द्वारा पार्टी पदाधिकारियों को सुरुचिपूर्ण भोज भी कराया गया ॥ माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात के सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता