Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, विश्व हिन्दु परिषद ने सौंपा डीएम को ज्ञापन*

*औरैया, विश्व हिन्दु परिषद ने सौंपा डीएम को ज्ञापन*

*औरैया।* सोमवार को विश्व हिन्दु परिषद ने जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा है। जिसमे प्रशासन की उदासीनता पर अनेक बिंदुओं का हवाला दिया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। विश्व हिन्दु परिषद की कमेटी ने दिए ज्ञापन में बताया कि हिन्दु धर्म के विरूद्ध चल रहे घृणित कार्यों के प्रति प्रशासन की मंशा सकारात्मक नहीं है। बैठक में अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिसमें विगत दिनों जालौन चौराहे के पास कन्टेनर में बन्द 38 गौवंशों के दम घुटने से मौत हो गयी थी। इसके बाद दिबियापुर थाना क्षेत्र में ग्राम दहगांव में धर्मातरण के प्रयास सम्बन्धी की घटना सामने आयी। जिसमें अभी तक किसी पर एफआइआर दर्ज नहीं हुई है। इसके बाद संचालित गौशालाओ की खराब स्थिति पर चर्चा की गयी। उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर यदि कार्यवाही न हुई तो विश्व हिन्दु परिषद विवश होकर आन्दोलन करने को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर मौके पर जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश शुक्ला, कोषाध्यक्ष डॉ अजय कुमार गुप्ता, नगर धर्म प्रसार प्रमुख हरि ओम शरण तिवारी, विशेष प्रमुख प्रमोद कुमार विश्नोई, उपाध्यक्ष आनंद विश्नोई सहित अन्य कमेटी मेंबर शामिल रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, भीषण गर्मी में नहर में नहाकर लुफ्त उठाते लड़के*

*औरैया, भीषण गर्मी में नहर में नहाकर लुफ्त उठाते लड़के*

*कंचौसी,औरैया।* जून माह की भीषण गर्मी में पशु पक्षियों के साथ साथ युवा लड़के भी बम्बों और नहरों का सहारा लेकर गर्मी से बचने के लिए स्नान के साथ ठंडे पानी का आनंद ले रहे है। यह नजारा कस्बा कंचौसी के निचली गंगा नहर का है जहां दर्जनों लड़के प्रतिदिन दोपहर में नहर के पानी में नहाकर आनंद लेते है।नहर में पानी छोड़े जाने का कस्बे के लोगो ने सिंचाई विभाग का आभार जताया क्योंकि नहर सूखी पड़ी रहने पर पशु पक्षी ब पालतू मवेशी बहुत व्याकुल थे। वैसे तो सब ठीक ही है लेकिन लोग अब आसमान से होने वाली वर्षा का इंतजार कर रहे है ताकि सभी लोग प्राकृतिक मौसम का आनंद ले सकें और किसानों को भी राहत मिल सके।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, कचरा डंप करने के लिए चले लाठी-डंडे*

*औरैया, कचरा डंप करने के लिए चले लाठी-डंडे*

*० घर में घुसकर लाठियों से किया हमला, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत*

*बिधूना,औरैया।* जिले में घर के बाहर कूड़ा फेंकने से इनकार करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान कुछ बदमाशों ने पीड़ित पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया। घायल पीड़िता कोतवाली सदर पहुंची और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफापुर निवासी गोविंद पाल पुत्र शिरस्ते पाल के घर के पड़ोस में दयाराम, प्रह्लाद, अजय सिंह पुत्र रामकिशुन, फूलसिंह पुत्र परशुराम के घर हैं. ये सभी लोग गोविंद के घर के बाहर घूरते हैं और कचरा और गंदगी फेंकते हैं। इस बात को लेकर जब गोविंद ने इन लोगों को घूरने से मना कर दिया तो ये लोग एकजुट होकर गोविंद के घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे. गोविंद ने गाली देने से मना किया तो इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसके लिए गोविंद ने भी अपने बचाव में हाथापाई की। आरोपी लाठी-डंडे लेकर घर में घुसे,इस दौरान कुछ बदमाशों ने गोविंद पर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे गोविंद हमले में घायल हो गया और बेहोश हो गया। गोविंद को बेहोशी की हालत में छोड़कर दबंग भाग गए। जिसके बाद पीड़ित गोविंद सदर कोतवाली पहुंचा और पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने गोविंद को मेडिकल जांच के लिए यह कहते हुए भेजा है कि पीड़ित गोविंद की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना नगर पालिका प्रशासन ने उठाया नया कदम,

*एण्टी लारवा कीटनाशक दवाओं का होगा छिड़काव*

● भरथना नगर पालिका प्रशासन ने उठाया नया कदम,

भरथना,इटावा। शासन के निर्देश पर भरथना नगर पालिका परिषद के सभागार में संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु माह जुलाई 2022 में प्रस्तावित विशेष सफाई एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत एक आवश्यक संवेदीकरण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने बताया कि उक्त अभियान के सही संचालन हेतु एक रोस्टर तैयार किया गया है। जिसके अनुसार ही प्रत्येक वार्ड में सांयकालीन विशेष अभियान चलाकर एण्टी लारवा व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। साथ ही फागिंग भी करायी जायेगी। वहीं कोविड-19/डेंगू-मलेरिया आदि से बचाव के लिए भी विशेष सफाई एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा पालिका क्षेत्र स्थित समस्त नलकूपों,हैंडपम्पों की मरम्मत भी आवश्यकतानुसार कराई जाएगी। बैठक के दौरान भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा०अमित दीक्षित, सभासद गुरूनारायण कठेरिया,राजीव यादव, रवि यादव,सभासद पुत्र सुशील पोरवाल,सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार,पूरन सिंह चौहान,आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,अरविंद रावत, अशोक यादव,मोहित यादव,आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव,सफाई नायक महेंद्र पाल सिंह,महेश कुमार,राज कुमार आदि उपस्थित रहे।

इटावा:- जसवंतनगर थाना क्षेत्र ग्राम पडरपुरा में 23 जून को मैनपुरी निवासी प्रशांत की हुई हत्या के मामले खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 3 अभियुक्त गिरफ्तार

*इटावा:- जसवंतनगर थाना क्षेत्र ग्राम पडरपुरा में 23 जून को मैनपुरी निवासी प्रशांत की हुई हत्या के मामले खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 3 अभियुक्त गिरफ्तार

मैनपुरी से लाकर जसवंतनगर में की गई थी युवक की हत्या

एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने निर्देशन में और एसपी सिटी कपिल देव सिंह के मार्गदर्शन में जसवंतनगर पुलिस ने उल्लेखनीय काम करते हुए मुकदमे में नामदर्ज लोगो की हत्या में संलिप्तता न पाए जाने पर उनके नाम हटा दिए और विवेचना में असली अपराधियो के सामने आने पर जसवंतनगर नगर इंस्पेक्टर रणबहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर की गिरफ्तारी

जसवंतनगर के नगला गिरधारी निवासी ब्रजेश उर्फ लवुआ, संजय यादव और अंशुल कुमार यादव को किया गया गिरफ्तार

औरैया, संचारी रोग नियंत्रण के लिए नगर पंचायत में सभासदों का प्रशिक्षण*

*औरैया, संचारी रोग नियंत्रण के लिए नगर पंचायत में सभासदों का प्रशिक्षण*

*अछल्दा।* शासन के निर्देशन व जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव के आदेश के अनुपालन में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता के लिए सोमवार को अछल्दा नगर पंचायत कार्यालय सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद अछल्दा से आये डॉक्टरों ने सभासदो को प्रशिक्षणद देने हेतु बैठक हुई। जिसमें सभी लोगो को बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता के लिए कस्बे के हर मोहल्ले में घर-घर जाकर निर्धारित बिंदुओं की जांच परख करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिमागी बुखार , खांसी व क्षय रोगियों की निगरानी जांच एवं उपचार की व्यवस्था रोगियों को निःशुल्क परिवहन के लिए वाहन सेवा की व्यवस्था लार्वा रोधी गतिविधियां चलाए जाने साथ ही इसके लिए आशा बहुएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करेगी, और चिकित्सा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंपेगी।
इसी तरह नगर विकास से संबंधित से संबंधित ईओ कृष्ण प्रताप सरल व नगर अध्यक्ष राजेश पोरवाल द्वारा जल निकास , हैंडपंपों की मरम्मत , हैंडपंपों के प्लेटफार्मों का निर्माण , नाले- नालियों की सफाई ,समय से किया जाना आवश्यक है। इस बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा के यूनीसेफ से डीएमसी नरेन्द्र शर्मा, बीएमसी सुबोध चतुर्वेदी , डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर अभिषेक कुमार , बीसीपीएम सतेन्द्र कुमार, चेयरमैन राजेश पोरवाल नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी कृष्ण प्रताप सरल ,जयनारायण बाबू,पंकज श्रीवास्तव, अमित राहुल ,फिरोजखान सभासद आदि नगर पंचायत के कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, मिशन शक्ति के तहत चलाया गया जागरुकता अभियान*

*औरैया, मिशन शक्ति जागरुकता अभियान*

*औरैया।* आज दिन सोमवार को जनपद औरैया के समस्त थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन/महिला कल्याण के प्रति चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत जनपद औरैया में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य तथा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं /छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाई जा रही पुलिस की महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न महिला हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, हेल्पलाइन 1076 नम्बरों एवं #साइबर जागरुकता अभियान के साथ-साथ यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जागरूक किया गया तथा उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया। सभी बालिकाओ/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा आसपास बेवजह घूम रहे युवकों/शोहदों से पूछताछ कर चेतावनी देकर तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

आसुस ने जयपुर में एक्सक्लूसिव स्टोर के लॉन्च के साथ पैन इंडिया रिटेल स्ट्रेटेजी को मजबूत किया

 

भारत, 17 जून 2022:देश भर में ब्रांड के रिटेल फुटप्रिंट को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाने के रूप में, ताइवान की टेक जायंट, आसुस इंडिया ने आज पिंक सिटी, जयपुर में एक एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की। जयपुर इलेक्ट्रॉनिक मॉल में स्थित, नया एक्सक्लूसिव स्टोर 450 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें एक ही छत के नीचे कंपनी के लैपटॉप्स, डेस्कटॉप्स, मॉनीटर्स और अन्य एक्सेसरीज़ की पूरी श्रृंखला उपलब्ध होगी।
विस्तार के बारे में बात करते हुए, अर्नोल्ड सु, बिजनेस हेड, कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी, सिस्टम बिजनेस ग्रुप, आसुस इंडिया ने कहा, “हमें भारत में अपने रिटेल फुटप्रिंट के विस्तार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। राजस्थान हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट है, जयपुर में नए ब्रांड स्टोर का उद्घाटन हमारे लेटेस्ट इनोवेशन के अनूठे अनुभव के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में कंज्यूमर्स को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। एक स्ट्रेटेजिक रिटेल एक्सपांशन एप्रोच के साथ, हम अपने यूज़र्स के साथ इंटरैक्ट करना और नए टच पॉइंट्स बनाना जारी रखेंगे।”
नए आउटलेट्स राजस्थान में ब्रांड के कुल रिटेल स्टोर की संख्या 9 तक ले गए हैं, जिनमें से 6 प्रीमियम एईएस जयपुर में मौजूद हैं। यूज़र्स को एक प्रीमियम अनुभव और सर्विस प्रदान करने के लिए स्टोर में इनोवेटिव डेमो ज़ोन्स स्थापित किए गए हैं। वे कंज्यूमर्स को पीसी, डेस्कटॉप्स और एक्सेसरीज़ की एक विस्तृत श्रृंखला में सबसे उन्नत और ब्रांड के नवीनतम गेमिंग और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करके एक इंटरैक्टिव यात्रा तैयार करेंगे।
रिटेल स्टोर का पता: सनट्रोनिक कम्प्यूटर, एलजी 2, जयपुर इलेक्ट्रॉनिक मॉल, मंगलम बिल्डिंग, रिद्धि सिद्धि चौराहे के पास, गोपालपुरा बाईपास, जयपुर-302018

इटावा, मेधावी छात्रों को कालेज प्रशासन ने किया सम्मानित*

*मेधावी छात्रों को कालेज प्रशासन ने किया सम्मानित*

● भरथना की एस ए वी शिक्षण संस्था ने किया सम्मान,

भरथना की शिक्षण संस्था एसएवी इण्टर कालेज भरथना में उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ने 415 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले साहिल शाक्य व 413 पर द्वितीय श्वेता यादव व 401 पर तृतीय दीक्षा यादव का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान करते हुए उत्वाहर्धन कर निरन्तर उच्च शिखर को स्पर्श करने के लिए मार्गदर्शन किया। इस मौके पर अनिल कुमार चौधरी, नरेन्द्र यादव,संजीव यादव, रीतेश चतुर्वेदी,ह्रदेश यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इटावा, पुलिस ने सामाज विरोधी कार्य मे लिप्त अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 14,95,000/- रुपये की संपत्ति की गयी जब्त ।

*इटावा पुलिस द्वारा उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप कारित कर धन एवं संपत्ति अर्जित करने वाले 01 अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 14,95,000/- रुपये की संपत्ति की गयी जब्त ।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में थाना चकरनगर पुलिस द्वारा उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप कारित कर धन एवं संपत्ति अर्जित करने वाले 01 अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 14,95,000/- रुपये की संपत्ति की गयी जब्त ।*

जिसके क्रम के जिलाधिकारी इटावा द्वारा दिनांक 14.06.2022 को उक्त अभियुक्त की संपत्ति को जब्त करने के आदेश निर्गत किये गये थे । जिसमे नियामनुसार मुनादी करायी गई एवं उसकी संपत्ति पर नोटिस चस्पा किया गये । इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.06.2022 को थाना चकरनगर एवं थाना बिठौली पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके एवं अवैध रुप थाना चकरनगर क्षेत्र में बनाये गये मकान का जब्तीकरण किया गया।

*जब्ती का विवरण-*
1. 01मकान कीमत (14,95,000/-रु0)

*अभियुक्त का नाम पता-*
1.शिवकिशोर पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम हैवरा थाना सैफई जनपद इटावा
*उक्त अभियुक्त पर जनपद इटावा में थाना चकरनगर एवं अन्य थानों पर कुल 06 अभियोग पंजीकृत है ।