Monday , October 28 2024

Editor

छत से गिरकर सिपाही की हुई दर्दनाक मौत*

*छत से गिरकर सिपाही की हुई दर्दनाक मौत*

● अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने दी सिपाही को सलामी,

भरथना,इटावा। भरथना कस्बा में बीती रात्रि अचानक घर की छत से गिरकर फतेहगढ पुलिस लाइन में तैनात हैड कांस्टेविल की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
वहीं मृतक के घर पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस कर्मियों ने सलामी दी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बंधा निवासी दिलीप कुमार पुत्र रमेश चन्द्र यादव फतेहगढ पुलिस लाइन में हैड कांस्टेविल के पद पर कार्यरत थे। बीते 17 जून को अवकाश पर घर आये थे। विगत 26 जून की रात्रि करीब 9 बजे अचानक छत से गिर गये। जिससे उनके शरीर में गम्भीर चोटें आयीं हैं। आनन-फानन में परिजन गम्भीर रूप से घायल हैड कांस्टेविल को जिला मुख्यालय लेकर गये। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस सम्बन्ध की सूचना मिलने पर फतेहगढ पुलिस के जवानों ने उपजिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह आदि की मौजूदगी में सलामी देकर मृतक को विदाई दी।

जसवंतनगर: तथागत बुद्ध ने दुनियां में प्रेम भाईचारा व मानवता का संदेश दिया ,शिवपाल सिंह यादव

जसवंतनगर: तथागत बुद्ध ने दुनियां में प्रेम भाईचारा व मानवता का संदेश दिया है, उनके बताए रास्ते पर चलकर ही समाज देश व दुनिया का कल्याण हो सकता है। उन्हें भगवान यूं ही नहीं कहा गया उन्होंने समाज के लिए बहुत कुछ किया है।
यह बात यहां राजपुर तमेरी गांव में क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कही। वे यहां साप्ताहिक बुद्ध कथा कार्यक्रम के दौरान उपासकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें जो संविधान की ताकत दी है उससे हम अपने समाज और देश को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने संविधान विरोधी फिरका परस्त ताकतों से लोगों को सचेत रहने का भी आवाहन किया।
इस दौरान उनके प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह , अजेन्द्र गोर,खन्ना यादव ,अनंत अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान देशराज सिंह, प्रधान शरन सिंह, रामनरेश चौधरी, मुकेश कश्यप, राजेंद्र चौधरी, वीरेंद्र प्रजापति, उदयवीर सिंह, भजन लाल, बेंचेलाल प्रजापति, रिंकू गौतम, ऋषि गौतम आदि लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम से पहले विधायक शिवपाल सिंह यादव ने नगला छंद गांव में कुछ दिन पूर्व हुए गोलीकांड के दौरान मृत युवक के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की

मैनपुरीं  लोअर गंगा नहर में नहाने गए युवक पानी मे डूबा..

मैनपुरीं

लोअर गंगा नहर में नहाने गए युवक पानी मे डूबा..

रविवार को युवक गया था दोस्तो के साथ नहर में नहाने…

युवक का नाम विमलेश पुत्र रामप्रकाश,निवाशी ग्राम हिंदुपुराम..

सूचना पाकर परिजन व दर्जनों लोग पहुंचे थे मौक़े पर ,पुलिस रात भर जुटी रही तलाश में…

पूरा मामला धडोंस पूल के पास का है…

इटावा, गुरु तेग बहादुर पल पर दीवार तोड़कर ट्रेक्टर चढ़ा गिर सकता था रेलवे लाइन पर

*इटावा-प्रशासन की लापरवाही से हो सकता था कोई बड़ा हादसा,गुरुतेग बहादुर पुल पर बड़े गढ्ढ़े होने के कारण फंसा ट्रेक्टर,रेलवे के पुल का डिवाइडर तोड़ कर रेलवे की पटरी पर ट्रेक्टर गिरने से हो सकता था बड़ा हादसा,ओवर ब्रिज में कई बड़े गढ्ढ़े होने से कई बार वाहन चालकों के फंस चुके है वाहन,लेकिन प्रशासन जान के भी बना है अंजान नही करवाता पुल को सही,ट्रैफिक पुलिस व क्रेन की वजह से बड़ी मुश्किल से ट्रेक्टर को निकाला गया,तो वही काफी देर तक ओवर ब्रिज पर लगा रहा जाम

इटावा, तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 4 लोग घायल*

*तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 4 लोग घायल*

जसवन्तनगर: तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम नगला नवल के सामने हाइवे पर पर यात्रियों को लेकर जा रहा ऑटो लोडर वाहन बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। यह हादसा रविवार शाम को हुआ है। ऑटो के पलटते ही आसपास के लोगों और राहगीरों ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया और पुलिस को सूचित किया। बाद में सभी को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान अज्ञात व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोष्ष्ति कर दिया। हादसे में घायल अन्य लोगों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के अनुसार हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। अनियंत्रित होने के चलते ऑटो सड़क पर पलट गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*यह हुए घायल*

19 वर्षीय शिव पुत्र राजा राम व 19 अंकित पुत्र राम सनेही निवासी गढ़ भर्थना और 60 वर्षीय बांके लाल पुत्र राधे लाल और 55 वर्षीय फूल वती पत्नी बांके लाल निवासी पँचावली घूगल पुर के रूप में हुई है।

औरैया, पेड़ पर आम तोड़ते समय बिजली करेंट लगने से मौत*

*औरैया, पेड़ पर आम तोड़ते समय बिजली करेंट लगने से मौत*

*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अटसू कस्बे के मुहल्ला नवीन नगर निवासी ज्ञानसिह (ज्ञानेंद्र) 45 वर्ष पुत्र बालजीत मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार दोपहर लगभग दो बजे के करीब पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़कर काम कर रहा तभी पास से निकली ग्यारह हजार बोल्टेज की लाईन से छूते ही शरीर से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते पेड़ के नीचे खड़े लोग चिल्लाते हुए फोन करके बिजली सप्लाई बन्द कराते हुए नीचे उतारा और परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंची पत्नी शान्ती देवी व बेटे नितिन, रमन, डुधु समेत अन्य परिजन देखते ही चीत्कार करते हुए रोने बिलखने लगे। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर नगर सैकड़ों लोग पहुंच गये, भूमिहीन ज्ञानेंद्र की मौत से परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या भी आ खड़ी हुयी है।वहीं सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम परीक्षण को भेजा। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भेज शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, पॉलीथिन का उपयोग धड़ल्ले से,प्रशासन बना बेख़बर*

*औरैया, पॉलीथिन का उपयोग धड़ल्ले से,प्रशासन बना बेख़बर*

*अजीतमल,औरैया।* अमानक स्तर की पॉलीथिन पर पूर्णतः प्रतिबंध के बाद नपा तथा तहसील प्रशासन एक साथ मुहिम चलाकर कार्रवाई तो की थी। किंतु बाद में यह मुहिम ठंडी पड़ गई। कुछ माह पहले अभियान चलाकर नगर गली एवं मोहल्ले को स्वच्छ रखने के प्रयास किए गए थे। इन तमाम प्रयासों के माध्यम से व्यापारियों और आम जनता को जागरूक किया गया था। लेकिन समझाइश के बावजूद व्यापारी से लेकर आमजन बड़ी मात्रा में 40 माइक्रोन से कम की पॉलीथिन का उपयोग कर रहे हैं, जिससे जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, तो वहीं जानवरों को भी नुकसान हो रहा है, लेकिन अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते बाजारों में व्यापारी अपनी दुकानों पर लोगों को जागरूक करने की जगह पॉलीथिन में ही सामान देने में लगे हुए हैं। यही वजह है कि लोग भी बेफिक्र होकर पॉलीथिन का उपयोग कर रहे हैं। प्रतिबंध के बाद भी सिंगल यूज पॉलिथीन पर प्रतिबंध होने के तत्काल बाद ही नगर में काफी हद तक लोगों में इसके प्रति जागरूकता आ गई थी। जिसके बाद ग्राहक अधिकतर जूट एवं कपड़े के थैले का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालात यह है कि अब भी नगर में 70 से 80 प्रतिशत व्यापारियों के द्वारा सिंगल यूज पॉलिथीन का खुलेआम उपयोग किया जा रहा है, जिसमें अधिकतर सब्जी एवं फल विक्रेता सहित कुछ अन्य व्यापारी ग्राहकों को सिंगल यूज पॉलिथीन में सामान रख कर दे रहे हैं। जान कर भी लापरवाही कर रहे लोग पॉलिथीन इस्तेमाल के लिए ग्रामीण क्षेत्र की जनता को दुष्परिणामों की जानकारी न हो, लेकिन समाज के शिक्षित वर्ग के द्वारा पॉलीथिन के दुष्परिणाम को जानकर भी इसका खुल कर उपयोग करते हैं। पर्यावरण व मानव जीवन के लिए खतरा बन चुकी सिंगल यूज़ पॉलिथीन प्रतिबंध के बावजूद नगर के बाजार एवं सब्जी मंडी में धड़ल्ले से इस्तेमाल में लाई जा रही है। नगर एवं क्षेत्र में अमानक स्तर के पॉलिथीन और डिस्पोजल का चलन जोरों पर है। पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले पॉलीथिन और डिस्पोजल के खिलाफ पूरे देश में सिंगल यूज पॉलीथिन के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। गांधी जयंती पर शासन ने की थी सख्ती सरकार के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर से पूरे देश में सिंगल यूज पॉलीथिन के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है, बावजूद इसके अब भी नगर के दुकानदारों में पर्यावरण रक्षा को लेकर किसी प्रकार की रुचि नहीं दिखाई जा रही। परिणाम स्वरूप जमीनी स्तर पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। नगर की होटलों, चाय पान की दुकान, किराना एवं सब्जी मंडी में इसका चलन अब भी जारी है। क्या बोले ज़िम्मेदार उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश सिंह ने बताया कि नगर पंचायत ईओ को निर्देशित कर जाँच करवाई जाएगी साथ ही आम जनता और व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा। बावजूद इसके यदि व्यापारी शासन के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, शिक्षकों की कम उपस्थिति पर, शिक्षा विभाग की बडी कार्रवाई।*

*औरैया, शिक्षकों की कम उपस्थिति पर, शिक्षा विभाग की बडी कार्रवाई।*

*21 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका, नोटिस जारी कर मांगा जवाब*

*औरैया।* गर्मी की छुट्टी के बाद खोले गए परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कम उपस्थिति पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. प्रेरणा एप पोर्टल के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट पर अनुपस्थित पाये गये 21 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक कर सभी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. तीन दिन में जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। हस्ताक्षर मिले लेकिन उपस्थिति नहीं मिली प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गंगा सिंह राजपूत ने बताया कि एयरवाकात्रा प्रखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बढिन में निरीक्षण के दौरान 11 में से आठ शिक्षक मौजूद पाये गये. सहायक शिक्षक अशोक कुमार के हस्ताक्षर मिले लेकिन स्कूल में उनकी मौजूदगी नहीं थी। सहायक शिक्षक शिव प्रताप सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जानकारी होने पर पता चला कि वह कम ही स्कूल आता है। एक शिक्षक के पास एक डायरी मिली। इधर प्रभारी प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) द्वारा स्कूलों का निरीक्षण करते हुए प्रेरणा एप पर सूचना अपलोड की गयी थी. कुल 18 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा 1 जुलाई को।*

*औरैया, प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा 1 जुलाई को।*

*० रथ पर सवार होकर भक्तों पर कृपा बरसाएंगे जगन्नाथ जी*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया की महिला शाखा तुलसी द्वारा 1 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से प्रभु जगन्नाथ जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी यात्रा संयोजक महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई व डॉ. अनूप बिश्नोई ने बताया कि शोभा यात्रा फूलमती मंदिर से प्रारंभ होकर औरैया नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए प्रसाद वितरण के साथ फूलमती मंदिर पर ही समापन होगा, उन्होंने समिति के सदस्यों व नगरवासियों से सपरिवार धार्मिक यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आईपीएस अभिषेक वर्मा का हुआ विदाई समारोह*

*औरैया, आईपीएस अभिषेक वर्मा का हुआ विदाई समारोह*

*औरैया।* आज दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा का स्थानांतरण जनपद औरैया से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर होने के उपलब्क्ष में भव्य विदाई समारोह का आयोजन ईशा वाटिका औरैया में किया गया। जिसमें जनपद के प्रशासनिक/पुलिस विभाग के अधि0/कर्म0गण, सम्मानित पत्रकार बंधू व संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक औऱैया शिष्यपाल, अपर जिलाधिकारी औऱैया रेखा एस चौहान, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीगण तथा वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय को स्वस्थ रहने व जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना करते हुए भाव विभोर विदाई दी गयी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता