Monday , October 28 2024

Editor

हाईस्कूल में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को कल किया जायेगा सम्मानित*

*हाईस्कूल में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को कल किया जायेगा सम्मानित*

बकेवर। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हाईस्कूल के छात्र छात्राओं को कस्बा बकेवर में स्थित बाबू राम सरस्वती के प्रबंधक द्वारा सोमवार को सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा उक्त सम्मान समारोह में दो ब्लाक सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुऐ बाबू राम सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य बेनी राम पाल ने बताया कि यू०पी बोर्ड परीक्षा में 75% प्रतिशत से ऊपर के महेवा व चकरनगर ब्लाक सभी विद्यालय के छात्र एंव छात्राऐ इस सम्मान समारोह में सम्मानित किये जायेगे। 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राऐ आधार कार्ड की छाया प्रति व बोर्ड परीक्षा परीणाम की आनलाइन रिजल्ट की छाया प्रति अपने साथ लाये। उक्त सम्मान समारोह आज प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हो जायेगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व विद्यालय के प्रबंधक शिव प्रसाद यादव द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।

इटावा: एसएसपी जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में व्यापारी बंधुओं एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी

*इटावा: एसएसपी जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में व्यापारी बंधुओं एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी

गोष्ठी में बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी आयोजित की गई

गोष्ठी में व्यापारी बंधुओं से वार्ता कर सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने के कारण यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा एवं उसके निस्तारण के संबंध में वार्ता कर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की अपील की गई

इस गोष्ठी में सभी व्यापारियों की समस्या सुनी गई व उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी भरथना एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

औरैया, माइनर फटने से धान की नर्सरी डूबी चारो तरफ पानी ही पानी

*औरैया, माइनर फटने से धान की नर्सरी डूबी*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी दिबियापुर के बीच निचली इटावा नहर से जुड़े सुखमपुर माइनर मे पिछले चार दिन पहले छोड़े गए तेज बहाव पानी से सूखमपुर, ढिकियापुर, घसा का पुरवा ,पुरवा महिपाल आदि गांवो मे कई जगह माइनर की पटरी फट जाने से सैकड़ो एकड खाली भूमि जल मग्न हो गई है जहा चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है,तो दूसरी ओर इन गाव के बहुत से किसानो की धान की नर्सरी डूब जाने से परेशान है, किसान मोहन लाल, राम सिंह, राजू कुमार, राम नारायण, गिरवर प्रसाद आदि किसानों ने बताया 300 किलो रुपये का बीज खरीदकर धान की नर्सरी तैयार की थी, खेतो में ज्यादा पानी होने से नर्सरी खराब होने का खतरा बढ़ गया है।सिचाई विभाग जेई मनीष कुमार ने बताया दिबियापुर की ओर से पानी के बहाव को कम कर दिया गया,मिट्टी डालकर खुली जगह की बन्द किया जा रहा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आजादी के अमृत महोत्सव पर रेलवे सुरक्षा बल फफूंँद ने शीतल जल शर्बत बांटा*

*औरैया, आजादी के अमृत महोत्सव पर रेलवे सुरक्षा बल फफूंँद ने शीतल जल शर्बत बांटा*

*औरैया।* आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रेलवे सुरक्षा बल फफूंद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर फफूंद रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों की यात्रियों व कर्मचारियों को शीतल जल व शर्बत पिलाया गया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल फफूंद के प्रभारी निरीक्षक रजनीश राय के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों कर्मचारियों ने फफूंद रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों को शीतल जल व शरबत पिलाया। इस कार्यक्रम के मौके पर उपनिरीक्षक मुकेश कुमार एएसआई दिनेश कुमार मनोज कुमारसुखसागर आदि अधिकारियों कर्मचारियों के साथ रेलवे सुरक्षा बल के सभी अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, कुख्यात डकैत लालाराम गैंग का सदस्य 50 हजार का इनामियाँ गिरफ्तार*

*औरैया, कुख्यात डकैत लालाराम गैंग का सदस्य 50 हजार का इनामियाँ गिरफ्तार*

*० छिद्दा सिंह ने बीहड़ में कई वारदातों को दिया था अंजाम*

*०फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य प्रपत्र भी बरामद*

*औरैया।* अयाना पुलिस द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर विगत 24 वर्षों से वांछित शासन द्वारा घोषित 50 हजार रू0/- के मोस्टवांटेड इनामिया अभियुक्त छेदा सिंह उर्फ छिद्दा पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम भासौंन थाना अयाना जनपद औरैया को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बृजमोहन दास पुत्र राम बालक दास निवासी चित्रकूट के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड तथा राशन कार्ड भी बरामद हुये है। गिरफ्तार अभियुक्त छेदा सिंह उर्फ छिद्दा निवासी भासौन थाना अयाना जनपद औरैया ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य था इस गैंग के साथ मिलकर उसने दर्जनों फिरौती हेतु अपहरण तथा लूट की घटनाएं कारित की हैं वर्ष 1998 में मै गैंग के साथ मिलकर थाना अयाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के 4 लोगों का अपहरण किया था जिसमें कुछ लोगों को फिरौती लेकर छोड़ा गया था तथा एक अपहर्ता को पुलिस ने मुठभेंड के दौरान छुड़वाया था। इसी मुकदमें में वांछित चल रहा था। जिसके बाद धीरे-धीरे जब गैंग समाप्त होने लगा तो पिछले 15-20 सालों से मै अपना नाम पता बदल कर चित्रकूट में बाबा बनकर रह रहा था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह थाना अयाना, उ0नि0 शम्भूदयाल ,उ0नि0 हरिहर सिंह ,का0 आलोक कुमार ,का0 ओमकार ,का0 रोहित तोमर का0 सतेन्द्र सिंह, का0 ओमप्रताप सिंह थाना अयाना जनपद औरैया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नर्सरी में उगाए गए थाईलैंड जामुन के पेड़* सात समुद्रों के पार से आए थाईलैंड जामुन की बागवानी*

*औरैया, नर्सरी में उगाए गए थाईलैंड जामुन के पेड़*

*० देशी बेरीज को पछाड़ेंगे पेन तकनीक से तैयार हो रहे पौधे*

*० सात समुद्रों के पार से आए थाईलैंड जामुन की बागवानी*

*औरैया।* नर्सरी में की जा रही है, थाईलैंड से नर्सरी में हाइब्रिड नस्ल के जामुन आयात कर पेन तकनीक से स्वदेशी पौधे उगाने का सपना साकार हुआ। थाईलैंड की बेरी की नर्सरी में बागवानी करना चर्चा का विषय बन गया है। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुशवाहा नर्सरी के मालिक शिवकुमार का कहना है कि उन्हें इंटरनेट पर थाईलैंड के मशहूर जामुन की गहरी जानकारी थी. कलकत्ता के एक नर्सरी व्यापारी से संपर्क करके वह इसकी पौध प्राप्त करने में सफल साबित हुआ। छोटे पौधे में ही लाल जामुन के आकार के फल होते थे। “सिर्फ 3 पौधे बचे” उन्होंने कहा कि ऑर्डर किए गए पौधों में से केवल 3 पौधों को ही बचाया जा सका है। लेकिन लगन और मेहनत के बल पर लोकप्रिय उपहार काटने की तकनीक के आधार पर देशी जामुन के पौधे में आम की इस विदेशी किस्म को विकसित करना संभव बनाकर अमरूद की इस विदेशी किस्म को विकसित करना संभव हुआ। प्रगतिशील किसान शिवकुमार का दावा है कि इस किस्म को किसी भी जलवायु और उपजाऊ या क्षारीय या अम्लीय मिट्टी को छोड़कर कहीं भी उगाया जा सकता है। शिव कुमार ने बताया कि पौधा अपनी तय उम्र के 50 दिन के अंदर फल देना शुरू कर देता है। विकसित फल के लिए पौधे की वृद्धि वर्ष में 1 से 2 ग्राम का फल लाल गूदेदार होता है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है। जिसका स्वाद कुछ हद तक तरबूज जैसा होता है। बताया कि यह साल में दो बार शरद ऋतु और बरसात के मौसम में पूरी तरह विकसित हो जाता है और औसतन एक पेड़ 800 से 900 फल देता है। जबकि देशी जामुन के पेड़ में आमतौर पर ऐसा संभव नहीं होता। ऐसे में किसान आय के मामले में भी पूरा फायदा उठा सकते हैं। “पंछी नुकसान नहीं करते” दावा किया जा रहा है कि इस प्रजाति के जामुन जानवरों, पक्षियों, बंदरों, तोतों और गिलहरियों आदि को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। साथ ही इसे बाजार में ऊंचे दामों पर खरीदा और बेचा जाता है। “इस तरह तैयार होता है पौधा” देशी जामुन के पौधे को पॉलीथिन में लपेटा जाता है, ध्यान से जड़ को तने से अलग करते हुए, थाईलैंड से आयात किए गए पौधे के अग्रिम भाग को एक तेज ब्लेड या कैंची से काट दिया जाता है और जैविक खाद और गाय के गोबर को ले कर कटे हुए भाग से जोड़ दिया जाता है। उसी जगह। साथ ही लगातार 15 से 20 दिनों तक लगातार पानी देने और कीटनाशक के छिड़काव के बाद यह प्रजाति शंकर किस्म के पौधे के रूप में तैयार हो जाती है। रोपण के 50 दिनों के बाद छोटे आकार के फल प्राप्त होते हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, दबंगो ने रात के अंधेरे में 3 विद्युत पोल तोड़े 24 घंटे से बिजली आपूर्ति पड़ी ठप*

*औरैया, दबंगो ने रात के अंधेरे में 3 विद्युत पोल तोड़े 24 घंटे से बिजली आपूर्ति पड़ी ठप*

  1. *विद्युत अभाव में भीषण गर्मी में उपभोक्ता हुए हलकान अधिकारी अनजान*

*बिधूना,औरैया।* विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार की विद्युत लाइन के 3 पोल दवंगो ने रात के अंधेरे मेंं ध्वस्त करा दिए जिससे पिछले लगभग 24 घंटे से विद्युत उपकेंद्र से जुड़े बहादुरपुर फीडर व पूर्वा रामदास फीडर से संबंधित गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है जिससे भीषण गर्मी में सैकड़ा गांवों के उपभोक्ता बुरी तरह से हलकान हो रहे हैं। बिधूना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार से जुड़े बहादुरपुर फीडर व पुर्वा रामदास फीडर से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा गांवों के उपभोक्ताओं की बिजली संकट से जूझना अब उनकी नियत सी बन चुकी है। यूं तो वैसे भी इस विद्युत उपकेंद्र के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के चलते रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती लंबे अर्से से जारी है वहीं दूसरी ओर पता चला है कि बिधूना दिबियापुर रोड पर सरैया भिखरा गांव के समीप विद्युत लाइन के 3 पोल प्रभावशाली दबंगों द्वारा रात के अंधेरे तोड कर ध्वस्त कर दिए गए जिससे पिछले लगभग 24 घंटे में उक्त विद्युत उपकेंद्र से संबंधित गांवों की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है जिससे इस भीषण गर्मी में उपभोक्ता बुरी तरह से हलकान हो रहे हैं। बताया गया है कि कुछ प्रभावशाली दबंगों को उनके प्रतिष्ठानों से लाइन निकले होने के कारण दिक्कतें हो रही थी जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है हालांकि इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी कोई भी सही जवाब देने से बच रहे हैं। शिकायतों के बावजूद विद्युत आपूर्ति बहाल न किए जाने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जल्द समस्या का निराकरण न किए जाने पर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू करने की भी चेतावनी दी है। संबंधित उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं के फोन भी नहीं उठाए जा रहे हैं वही इसके चलते फिलहाल बिजली आपूर्ति बहाल होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं वहीं जिलाधिकारी से शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

आजमगढ़, उप चुनाव में सपा का किला ढहा,भा ज पा प्रत्याशी निरहुआ ने धर्मेंद्र यादव को 8753 मतों से हराया

 

आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के धर्मेंद्र यादव को 8753 मतों से पराजित कर दिया है। दिनेश लाल यादव निरहुआ को 304796 मत, धर्मेंद्र यादव को 296043 और गुड्डू जमाली को 260753 मत मिले हैं। समाचार लिखे जाने तक आयोग ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नही किया है। दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि यह जीत आजमगढ़ की जनता की जीत है।

जस्वंतनगर , डुढहा में कार व वाइक की भिड़ंत में पिता पुत्र की हुई मौत,कर चालक समेत तीन अन्य घायल

जस्वंतनगर डुढहा में कार व वाइक की भिड़ंत में पिता पुत्र की हुई मौत,कर चालक समेत तीन अन्य घायल

जसवन्तनगर: भोले बाबा का प्रवचन सुनकर घर जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता घायल होने पर अस्पताल ले जाया गया इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


ग्राम डुढ़हा निवासी 28 वर्षीय गोपाल पुत्र मान सिंह रविवार को अपने 4 वर्षीय पुत्र रिषु के साथ गांव के ही सामने हाइवे पर भोले बाबा का प्रवचन सुनकर बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे। जैसे ही हाईवे डिवाइडर पास वह पहुंचे। तभी आगरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमे रिषु की मौके पर मौत हो गई। हादसे में गोपाल सहित कार चालक फिरोजाबाद निवासी अनूप कुमार पुत्र बबलू व एक सेवादार सुरेश कुमार पुत्र काली चरण निवासी नवाटेड़ा घायल हो गए जिन्हें सीएचसी भिजवाया गया। यहां डॉक्टर ने रिषु को मृत घोषित कर दिया। वही गोपाल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन गोपाल की भी मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों और रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। हादसे को लेकर सभी का रोकर बुरा हाल है।

इटावा, फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराते भाजपा नेता शरद बाजपेयी।मच्छरों की रोकथाम हेतु लगातार होती रहेगी फागिंग : शरद बाजपेयी 

मच्छरों की रोकथाम हेतु लगातार होती रहेगी फागिंग : शरद बाजपेयी

फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराते भाजपा नेता शरद बाजपेयी

 

* वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने हर बार की भाँति स्वयं साथ जाकर छोटी-बड़ी दोनों मशीनों से कराई फागिंग।

* लगाकर तीन घंटे पैदल चलकर कराई फागिंग, महीने में दो बार करा रहे है फागिंग

 

इटावा, मच्छरों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने शनिवार को शाम 3 घंटे तक शहर के विभिन्न मुहल्लों में छोटी-बड़ी दोनों मशीनों से हमेशा की तरह स्वयं साथ जाकर दवा का छिडकाव कराया, उन्होंने राजागंज, चौखर कुआँ, वैरून पंसारी टोला, राजागंज हाता, सी.ओ.आफिस व चौराहा, गाड़ीपुरा चूड़ी बाजार, लालपुरा आंशिक, उझैदी, शाहगंज, अकालगंज, कटरा टेक चंद्र, पचराहा, छैराहा, हुईगंज, कुंज गली, गंज जबर सिंह, कुंज फाटक आदि मुहल्लों में फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि हम सभी को बहुत सतर्क रहते हुए कोरोना व बीमारियों की रोकथाम के लिए सजग रहना है इसलिए मच्छरों की रोकथाम बेहद जरूरी है इसलिए अन्य विभिन्न वार्डों के आंशिक क्षेत्रों में भी दवा का छिडकाव कराया है और घरों व दुकानों में भी फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया है। शरद बाजपेयी ने कहा कि मैं महीने में दो बार लगातार फागिंग रहा हूं सभी से निवेदन करता हूँ कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवं कूडा कूडेगाडी में ही डालें और पानी व बिजली की भी बचत करें। सबके सहयोग से ही  इटावा स्वच्छ, स्वस्थ्य और सुंदर बनेगा।

इस अवसर पर नगर पालिका फागिंग ओपरेटर ओवैस आदि सहित नगरवासी उपस्थित रहे।