Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, तालाब मे जहरीली दबा डालने से लाखों मछलियां मरी*

*औरैया, तालाब मे जहरीली दबा डालने से लाखों मछलियां मरी*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद कस्बा स्थित चौबे के तालाब में शरारती तत्वों द्वारा बीती रात जहरीली दवा डाल देने से तालाब की सारी मछलियां मर गईं। सुबह तालाब पर गये लोगों ने यह नजारा देखा तो सभी का यही कहना था कि जिसने भी ये घिनौनी कार्य किया है उसे सजा जरूर सजा मिलनी चाहिये। कस्बा के ककोर मार्ग पर स्थित चौबे का तालाब है। यहां पर सुबह व शाम के समय महिलाएं व पुरूष टहलने आते हैं। यहां आने वाले लोग तालाब में मौजूद मछलियों को लाही व आटे की गोलियां खिलाते हैं। यह तालाब तमाम धार्मिक कार्यक्रम का केंद्र भी है। दबा से मरी मछलियों से बहुत ही दुर्गन्ध उठ रही हैं जिससे वहां पर बैठना भी दूभर हो गया है। दूर दराज से लोग इस तालाब को देखने भी आते हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा शनिवार की रात्रि को तालाब में जहरीली दवा डाल दी गयी, जिससे तालाब की सारी मछलियां मर गई। रोज की तरह रविवार की सुबह मछलियों को दाना डालने गये नगर के लोग जब तालाब पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर रो पड़े। पूरे तालाब में मछलियां मरी पड़ी थीं। लोगों में इस घिनौनी कार्य करने वाले के प्रति गुस्सा देखा गया। लोगों का कहना था कि जिसने भी ये घिनौना कार्य किया है उसे सजा जरूर मिलनी चाहिये।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा* *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  द्वारा जनपद के व्यापार मंडल के पदाधिकारी/व्यापारी बन्धुओं के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई।

* इटावा*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  द्वारा जनपद के व्यापार मंडल के पदाधिकारी/व्यापारी बन्धुओं के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई।*

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के व्यापारी बंधुओं एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष संतोष चौहान, ओमरतन कश्यप,जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित,अनन्त अग्रवाल, सदाशिव श्रीवास्तव, सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ जनपद में बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा व्यापारी बंधुओं एवं पदाधिकारियों से वार्ता कर बाजारों में रहने वाली भीड़ तथा सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने के कारण यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा एवं उसके निस्तारण के संबंध में वार्ता कर आपसी समन्वय से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की अपील की गई इस गोष्ठी में सभी व्यापारियों की समस्या सुनी गई व उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। एवं व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत महोदय द्वारा व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल संबंधित थाना पुलिस एवं उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी भरथना एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इटावा: अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर पक्का तालाब स्थित नशा मुक्ति केंद्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया

*इटावा:-* अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर पक्का तालाब स्थित नशा मुक्ति केंद्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया

मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया, जिला आबकारी अधिकारी कमल शुक्ला, सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए

नशा मुक्ति पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे

नशा मुक्ति केंद्र के संचालक रामनरेश आचार्य ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगो को नशे से दूर रखना है, उन्होंने कहा कि नशा छोड़े खुशियां अपनाए

सिटी मजिस्ट्रेट ने संस्था द्वारा युवाओं को नशा मुक्त करने के लिये किये जा रहे कार्यो की सराहना की

जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि शराब की बोतलों पर लिखा होता है कि शराब हानिकारक है फिर भी लोग पीते है, उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि शराब की दुकानें खुली रहे लेकिन लोग खरीदने ना जाये तब मादक पदार्थ विरोध सार्थक होगा

मुकेश कुमार ने कहा कि नशा विरोधी दिवस का मतलब ये नही की आज के दिन नशा छोड़ दो बल्कि प्रतिदिन नशे से दूर होने का प्रयास करना चाहिए

औरैया *गहरे गड्ढे में गिरी कार , राहगीरों ने कार में फंसे इंस्पेक्टर साहब को निकाला बाहर ,*

औरैया

*गहरे गड्ढे में गिरी कार , राहगीरों ने कार में फंसे इंस्पेक्टर साहब को निकाला बाहर ,*

*ऑटो को बचाने के चक्कर मे कार से नियंत्रण खोया जिसके चलते गहरे खड्डे में गिरी कार ,*

*बेला से औरैया जाते समय अरिंद नदी के पुल के समीप हुआ हादसा ,*

*घायल इंस्पेक्टर अमित गंगवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल ,*

*घायल इंस्पेक्टर जनपद फतेहगढ़ में है तैनात ,*

*सहायल थाना क्षेत्र के सौंथरा अड्डा के समीप की घटना ।*

आज़मगढ़ : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को काउंटिंग स्थल के भीतर जाने से रोका गया.

आज़मगढ़ : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को काउंटिंग स्थल के भीतर जाने से रोका गया. काउंटिंग स्थल से अंदर जाने पर रोकने पर धर्मेंद्र यादव की पुलिस से तीखी झड़प हुई. दरअसल, धर्मेंद्र यादव स्ट्रांग रूम के अंदर जाना चाहते थे. जिस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. पुलिसकर्मियों का कहना था कि स्ट्रांग रूम में जाने के लिए डीएम की इजाजत लेनी होगी. इस पर धर्मेंद्र यादव भड़क गए. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम बदले जा रहे हैं.

औरैया, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशानिर्देश*

*औरैया, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशानिर्देश*

*जालौन।* यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी जालौन पहुंचे जहां पर उन्होंने एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया और अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक भी की।

                                                     अगले महीने देश के पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है इसी का जायजा लेने के लिए अपर मुख्य सचिव जालौन पहुंचे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए। आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बुंदेलखंड के लोगों को एक्सप्रेस वे की सौगात देने वाले है। 296 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड के सात जिलों को जोड़ता है। वहीं जालौन में इसकी लंबाई करीब तकरीबन 78 किमी है। पीएम के आगमन के पहले अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने एक्सप्रेस वे पास बने टोल प्लाजा का निरीक्षण किया इसके साथ ही पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया और इसके साथ ही कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचें अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 29 फरवरी 2020 को शिलान्यास किया था। 28 महीने में तेजी से कार्य पूरा हो गया है। 6 फेज में 4 फेज में 100 फीसदी कार्य पूरा हो गया है शेष 2 फेज में काम रह गया है। उसे जुलाई के पहले महीने में पूरा कर लिया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट के रुप में एक्सप्रेस वे देने का विजन तैयार किया गया था। बुंदेलखंड के सातों जिलों को इससे जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही गरौठा में डिफेंड कोरिडोर बनाया जा रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस के दिल्ली तो पास होगी ही इसके साथ ही टूरिज्म के साथ ओधौगिक गलियारा भी तैयार होगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से पलायन रुकेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, शौच के लिए निकले युबक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत*

*औरैया, ट्रेन से कटकर युवक की मौत*

*दिबियापुर।* बीती रात्रि रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक के समीप भट्टा बस्ती निवासी एक मजदूर की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। आस पास के लोग दौड़ कर पहुंचे और पहचान होने पर तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि वह शौच क्रिया के लिए निकला था। शुक्रवार की देर रात फफूंद रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक के समीप भट्टा बस्ती निवासी अरविंद पुत्र बहादुर शौच क्रिया के लिए जा रहा था तभी डीएफसी लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। लोगों ने देखा तो पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी। सूचना पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि वह शाम को घर से शौच क्रिया के लिए निकला था। घटना के संबंध में उप निरीक्षक संजय कुमार ने बताया सूचना पर मौके पर आए हैं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक चार भाइयों के तीसरे नम्बर का था। मृतक की एक बेटी है, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा : उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाओं को जोडने वाला इटावा भिंड ग्वालियर मार्ग पर स्थित उदी चंबल पुल 27 जून से भारी वाहनों के लिये किया गया बंद

*इटावा : उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाओं को जोडने वाला इटावा भिंड ग्वालियर मार्ग पर स्थित उदी चंबल पुल 27 जून से भारी वाहनों के लिये किया गया बंद

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ने बताया कि पूरे चंबल पुल पर मरम्मत का काम किया जाना है इसके लिये 27 जून से उदी चंबल पुल पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

हल्के वाहनों का आवागमन जांरी रहेगा

इस अवधि में जनपद भिंड की ओर जाने वाले भारी वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिंड जाएंगे या उदी चौराहे से चकरनगर सहसों फूफ होते हुए भिंड जाएंगे तथा जनपद भिंड से आगरा एवं कानपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आएंगे या फूफ सहसों चकरनगर से उदी मोड चौराहा होते हुए इटावा आएंगे।

औरैया, डिलेवरी के दौरान महिला की मौत।* परिजनों ने जमकर काटा हंगामा*

*औरैया, डिलेवरी के दौरान महिला की मौत।*

*०परिजनों ने जमकर काटा हंगामा*

*औरैया।* जिले के कस्बा ऐरवा कटरा से है। जहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलेवरी के दौरान महिला की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही स्वास्थ्यकर्मी ऑक्सीजन लेने के बहाने हॉस्पिटल से फरार हो गये। गुस्साये परिजनों ने हॉस्पिटल की घेराबंदी कर ली। वही जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राम सहाय पटेल घटना स्थल पर पहुंचे जहां जांच पड़ताल के बाद परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिया।
आपको बतादें ऐरवा कुईली निबासी रुखसाना पत्नी अली हसन उम्र करीब 30 बर्ष को परिजनों ने डिलीवरी के लिए ऐरवा कटरा कॉपरेटिव बैंक के सामने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया भर्ती कराया। डिलेवरी के वक्त महिला की तबियत बिगड़ने पर हॉस्पिटल संचालक स्टाफ सहित ऑक्सीजन लाने की बात कहकर घटनास्थल से फरार हो गए। जहां महिला की तड़प तड़प कर मौत हो गई| गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल का घेराव किया। साथ ही संचालको पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। यह सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल पर कार्यवाही क्यों नहीं। फिलहाल कस्बे में चल रहे हॉस्पिटलों को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाओं का दौर जारी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आकाशीय विद्युत के बचाव हेतु दामिनी एप प्रत्येक व्यक्ति को मददगार साबित हो सकेगा– अपर जिलाधिकारी*

*औरैया, आकाशीय विद्युत के बचाव हेतु दामिनी एप प्रत्येक व्यक्ति को मददगार साबित हो सकेगा– अपर जिलाधिकारी*

*औरैया।* बारिश के समय आकाशीय विद्युत के बचाव हेतु दामिनी एप प्रत्येक व्यक्ति को मददगार साबित हो सकेगा। इस बारे में अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि दामिनी ऐप के माध्यम से मोबाइल पर 4 घंटे पहले सूचना प्राप्त हो सकेगी। जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के साथ-साथ जनहानि तथा पशु हानि पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने ने बताया कि प्रतिवर्ष आकाशीय विद्युत से बड़ी संख्या में जनहानि एवं पशु हानि होती है, इसके साथ साथ आधारभूत संरचना को भी काफी नुकसान पहुंचता है। बृजपाल से होने वाली क्षति को कम करने के बारे में राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा इन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किया गया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। दामिनी ऐप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में संभावित आकाशीय विद्युत चेतावनी की जानकारी देगा। इसके माध्यम से व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस ऐप को जनपद, तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर से संबंधित अधिकारियों को करने को निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता