Monday , October 28 2024

Editor

एटा में दबंग मनचलों का खौफ युक्ति के ऊपर किया एसिड अटैक से हमला।

 

एटा में दबंग मनचलों का खौफ युक्ति के ऊपर किया एसिड अटैक से हमला।

छोटी बहन के साथ आ रही थी युवती, मनचलों ने छोटी बहन को हाथ पकड़ कर जबरन खींच कर ले जाने का किया था प्रयास।

छोटी बहन को जबरन खींच कर ले जा रहे बाइक सवारों से बचाने के प्रयास में बाइक सवार अज्ञात गुंडों ने एसिड से किया हमला।

काम करके घर लौट रही युवती के मुँह पर वाइक सवार युवकों ने फेंका तेजाव।

युवती की गंभीर हालत, परिजनों ने कराया मेडिकल कॉलेज मे भर्ती।

युवती का मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है उपचार

युवती अरुणानगर से काम करके लौट रही थी अपने घर महाराजा दरवाजा

थाना कोतवाली नगर के शांति नगर का मामला

 

चकरनगर: जर्जर विद्यालयों का मलवा हुआ नीलाम ग्रामीणों ने लगाए आरोप*

*चकरनगर: जर्जर विद्यालयों का मलवा हुआ नीलाम ग्रामीणों ने लगाए आरोप*

चकरनगर/इटावा,25 जून।खंड शिक्षा अधिकारी चकरनगर की नीति सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को लगा रही पलीता,जैसाकि ग्राम पंचायत कुनदौल के प्राथमिक विद्यालय जर्जर भवनों की नीलामी का मामला प्रकाश में आया है।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखंड चकरनगर की ग्राम पंचायत कुंडोल में बने चार पुराने विद्यालयों का मलवा संबंधित जिम्मेदार अनु के द्वारा साठगांठ करके नीलाम किया गया जिसका आम जनता को किसी प्रकार की नीलामी संबंधी सूचना नहीं दी गई जिसकी जानकारी होने पर जब कुछ ग्रामवासी मौके पर पहुंचे तथा उनसे भाग लेने का प्रयास किया गया तथा राजपुर स्थित विद्यालय के मलबे की बोली 90000 तक लगाई परंतु ग्राम प्रधान व पंचायत मंत्री ने सांठगांठ करके शिक्षामित्र को केवल ₹25000 में नीलामी करा कर कार्यवाही समाप्त कर दी गई इस प्रकार ग्राम पंचायत को भारी नुकसान हुआ इस शिकायत से संबंधित करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर कर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराए जाने और पुनः नीलामी की मांग उठाई है।

सूत्रों की माने तो नीलामी गुपचुप तरीके से करा कर अपने मकसद को पूरा कर लिया गया है। जिस की शिकायत जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी चकरनगर से की गई जिसमें उप जिलाधिकारी ने प्रक्रिया निरस्त कर मांगी।

अब देखना यह है कि पुनः नीलामी प्रक्रिया कराई जाती है कि नहीं। वही गांव वासियों का कहना कि यदि पुनः उच्च अधिकारियों के आदेश को नही माना गया तो अब जिलाधिकारी के दरवार में फरियाद की जाएगी।

मंगलवार साप्ताहिक बन्दी के विरोध में व्यापारी संगठनों ने दिया ज्ञापन*

*मंगलवार साप्ताहिक बन्दी के विरोध में व्यापारी संगठनों ने दिया ज्ञापन*

*सहायक श्रम आयुक्त से की मंगलवार बंदी समाप्त करने की मांग*

इटावा। साप्ताहिक बन्दी रविवार के स्थान पर मंगलवार किये जाने के विरोध में शनिवार को श्रम कार्यालय पर उपस्थित होकर *सहायक श्रम आयुक्त स्वेता गर्ग* को जनपद के विभिन्न व्यापारी संग़ठनो ने ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करवाया। *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में जसवंतनगर व्यापार मण्डल, ऑल इंडिया उधोग व्यापार मण्डल, लघु उधोग भारतीय, श्री बजाजा कमेटी* आदि रजिस्टर्ड संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन देते हुये मॉग की व्यापारियों को मंगलवार की साप्ताहिक बन्दी से आर्थिक रूप से नुकसान का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जनपद के बाजारों में सबसे अधिक दुकानदारी ग्रामीण एवं किसानों के द्रारा की जाती है जो कि अपने कचहरी, तहसील, बैंक सहित अन्य कार्य के लिये शहर एवं कस्बों में आते हैं और खरीददारी करते हैं जब मंगलवार को बाजार बंद होगा तब वह खरीदारी नही कर पायेंगे जिससे दुकानदारो को आर्थिक नुकसान होगा साथ ही वह अपने परिवार को भी रविवार को समय नही दे पाएंगे। *सहायक श्रम आयुक्त स्वेता गर्ग ने कहा जब तक सभी व्यापारी संगठनों से मशवरा कर कोई फैसला नही लिया जाता है तब तक पूर्व की तरह साप्ताहिक बन्दी रविवार की रहेगी मंगलवार को प्रतिष्ठान खोलने पर कोई चालान नही किया जायेगा।* ज्ञापन देने वालो में *जसवंतनगर अध्यक्ष अतुल बजाज, महामंत्री राजीव यादव, कोषाध्यक्ष शांतुन पुरवार, अनुज वर्मा, मजहर उल्ला खाँ, गोविंद गुप्ता, अरसलान खान, पंकज शाक्य, इरशाद अहमद, हाजी इलतमाश अहमद, बजाज कमेटी अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जैन, विजय नरायन सिंघल, लघु उधोग भारती अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, ऑल इंडिया उधोग व्यापार मंडल रजि.अध्यक्ष शहनशाह वारिसी, जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन* आदि मौजूद रहे।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, लायन अनुराग सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल*

*लायन अनुराग सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल*

● आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा,

● खाटू श्याम दर्शन को अपनी कार से निकले थे,

भरथना,इटावा। भरथना के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब के एम जे एफ लाॅयन अनुराग पोरवाल उर्फ छुन्ना 40 वर्ष पुत्र रमेश चन्द्र पोरवाल गाँधी नगर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद के निकट एक सड़क हादसा में दुर्घटना ग्रहस्थ हो कर गम्भीर रूप से घायल ही गये।


वार्ड के सभासद अंशू सिंह वर्मा ने बताया कि अनुराग पोरवाल गुरुवार को अपनी कार राजस्थान में खाटू श्याम दर्शन करने को निकले थे। उनके साथ कार में उनकी पत्‍‌नी बीना उर्फ शिला पोरवाल,बेटे दिव्यांश उर्फ देव पोरवाल 12 वर्ष,बेटी तान्या पोरवाल 14 वर्ष और भरथना के ही हर्षित तिवारी मौजूद थे। जैसे ही अनुराग पोरवाल लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद के निकट पहुँचे उनकी कार का टायर अचानक पंचर हो गया। उन्होंने कार खड़ी करके कार से निकल कर एक्सप्रेस-वे पर जैसे ही टायर देखने की कोशिश की इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ एक ट्रेक ने उन्हें अपनी चपेट में लेलिया,इस दुर्घटना में अनुराग ट्रेक में फंस कर करीब 20 से 25 मीटर तक घसीटते हुए चले गए।
जबकि कार सवार अन्य लोग कार से नीचे उतरकर साइड में खड़े हो गए थे। दुर्घटना को देख परिजनों व साथी में बुरी तरह कोहराम मच गया।
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में
उनकी हालत गंभीर बताई गई है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा में समाजसेवी लायन अनुराग पोरवाल के गम्भीर घायल होने की खबर मिलते ही लायन्स क्लब के सदस्य व पदाधिकारियों ने घटना स्थल व हॉस्पिटल पहुँच कर गम्भीर घयाल श्री पोरवाल के परिजनों को तसल्ली दिलाते हुए श्री पोरवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

इटावा: अपर प्रमुख सचिव ग्रह और यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य  की समीक्षा करने इटावा पहुचे,

*इटावा:-* अपर प्रमुख सचिव ग्रह और यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य  की समीक्षा करने इटावा पहुचे, कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर भी उनके साथ पहुचे

मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का जल्द होना है लोकार्पण, इसी को लेकर निर्माण कार्य की गति का जायज़ा लेने पहुचे अपर प्रमुख सचिव

जिलाधिकारी अवनीश राय एसएसपी जयप्रकाश सिंह और यूपीडा के अधिकारी और कार्यदाई संस्था के उच्चाधिकारियों के साथ कर रहे है बैठक

प्रमुख सचिव ने बताया कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि इसके बनने से इलाके का विकास होगा और दिल्ली और आगरा से चित्रकूट के बीच दूरी घटकर आधे से भी कम हो जाएगी

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे के शुरू होने से उद्योगिक विकास के साथ मे पर्यटन का भी विकास होगा

इटावा*भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा द्वारा लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम !*

इटावा*भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा द्वारा लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम !*

आज भाजपा पूरे देश में युवा पीढ़ी को संदेश देने के लिए प्रत्येक जनपद में 1975 के आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा में समर्पित रूप से भागीदारी किए हुए सेनानियों को सम्मानित करने का कार्य कर रही है तथा राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए लगाए गए आपातकाल की 47वीं वर्षी को विरोध स्वरूप में हर साल की तरह ‘काला दिवस’ के रूप में मना रही है ।

इसी के अंतर्गत *आज सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में एवं कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री जितेंद्र गौड़ के संयोजन में ‘लोकतंत्र सेनानियों के स्वागत-सम्मान कार्यक्रम’* का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व कानपुर देहात के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री* उपस्थित रहें ।

*मुख्य अतिथि राहुल देव अग्निहोत्री , जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत सहित पार्टी पदाधिकारियों ने लोकतंत्र सेनानी सहदेव सिंह, पवन जैन, नरेंद्र तिवारी, राममिलन, मुहम्मद क़ासिम, मुहम्मद ज़मीर उर्फ दुर्रे, ऊदल सिंह, बेनीराम, प्रेम सिंह, कामता प्रसाद, यूसुफ खां, चंदन सिंह, शंकर सिंह, श्रीमती शशिप्रभा, धुन्नू सिंह, श्रीमती मुन्नी देवी, , गोपाल जी, मंसूर अहमद, श्याम बाबू , मुहम्मद शरीफ़, श्रीमती मुन्नी देवी, व गौतम वर्मा को माला, पटका व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया ।*

कार्यक्रम को *संबोधित करते हुए राहुल देव अग्निहोत्री ने कहा* कि पार्टी का उद्देश्य है कि लोकतंत्र के रक्षा में सेनानियों को इस अप्रतिम योगदान के समय विभिन्न प्रकार के दंश झेलना पड़ा था, उससे वर्तमान व आने वाली पीढ़ी सबक व प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान जनता को जो पीड़ा व प्रहार झेलना पड़ा था। वह देश की राजनीतिक दिशा बदलने का कारण बना।

आपातकाल के बहाने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के नागरिकों के अधिकारों का हनन किया था। न्यायपालिका में हार को इंदिरा पचा नहीं सकीं थी और देश में मात्र रेडियो पर संदेश प्रसारण के जरिये ही आपातकाल लागू कर दिया गया था। लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया था।

भाजपा ने जेल जाने वाले इन लोगों को लोकतंत्र सेनानी का नाम देकर सम्मानित किया। 25 जून को पार्टी हर साल आपातकाल की बरसी मनाकर कांग्रेस के लोकतंत्र विरोधी चेहरे को सामने लाती है।

आज से 47 साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एक ऐसा फैसला किया, जिसने लोकतंत्र की नींव को हिलाकर रख दिया था।उन्होंने संविधान की धारा 352 के तहत देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी। लोगों के मौलिक अधिकार निलंबित कर दिए गए। सभी प्रमुख विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। बिना सरकार की अनुमति के खबर छापने पर रोक लगा दी गई थी।

स्वागत कार्यक्रम में अपने *समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा* कि भाजपा देश के सभ्यता, संस्कृति, धरोहरों के प्रति सदैव संवेदनशील रही है। जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा देश के महापुरुषों के लिए समय-समय पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं। जिसके क्रम में आज का यह समारोह आयोजित है। करीब 21 महीने तक देश में आपातकाल के दौरान गिरफ्तारी देकर जेल में यातनाएं सहने वाले लोकतंत्र सेनानियों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित भी किया गया है ।

आपातकाल के समय जनसंघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को खोज-खोज कर उन्हे जेल में डाला गया। उनके साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया। उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने पद और राजनैतिक महत्वाकांक्षा के लिए आपातकाल लगाया था।

लोकतंत्र सेनानियों की देशभक्ति भावना से हमे सीख लेनी चाहिए और आप सभी की समस्याओं को आगे के पटल पर रखेंगे ।

*कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री जितेंद्र गौड़ ने किया ।*

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ.रमाकांत शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कृपा नारायण तिवारी, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, जिला मंत्री डॉ. ज्योति वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, विकास भदौरिया, अजय यादव , सतेंद्र राजपूत, पंकज कुशवाहा, राज कुमार वर्मा, वासु चौधरी, जितेंद्र यादव, रवि प्रकाश धनगर, गजेंद्र मिश्रा, जितेंद्र भदौरिया, वैभव मिश्रा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

इटावा- शहर के इमाम सदर मौलाना ज़ाहिद रज़ा क़ादरी एवं मुस्लिम स्कोलर मौलाना तारिक़ शम्शी ने अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए मुस्लिम युवाओ से ज़्यादा से ज़्यादा बढ़चढ़ कर अग्निपथ योजना में भाग लेने का किया आह्वान,

इटावा- शहर के इमाम सदर मौलाना ज़ाहिद रज़ा क़ादरी एवं मुस्लिम स्कोलर मौलाना तारिक़ शम्शी ने अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए मुस्लिम युवाओ से ज़्यादा से ज़्यादा बढ़चढ़ कर अग्निपथ योजना में भाग लेने का किया आह्वान,

कंप्यूटर सेंटर में जाकर शहर इमाम सदर ज़ाहिद रज़ा क़ादरी ने युवाओ से अग्निपथ योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहां कि यह स्कीम बेरोज़गार युवाओ के लिए सरकार की तरफ से दिया गया सुनहरा मौका है इससे युवाओ में देशभक्ति की भावना भी बढ़ेगी मुस्लिम युवा वीर अब्दुल हमीद और ब्रिगेडियर उस्मान का अनुसरण कर जल्दी से जल्दी अग्निवीर स्कीम का फार्म ऑनलाइन करे,

वही मौलाना तारिक़ शम्शी ने कहाँ इस योजना से बेरोज़गारी कम होगी तो वही 4 साल बाद रिटायरमेंट के वक़्त युवाओ के पास इतना पैसा होगा जिससे वो कोई भी बेहतर रोज़गार कर सकेंगे इन चार सालों में युवाओ में अनुशासन के साथ ही देश के लिए कुछ करने का जज़्बा पैदा होगा इस योजना को लेकर वह शहर में मोहल्ले मोहल्ले जाकर मुस्लिम युवाओ से करेगे अपील!

औरैया, जायंट्स सहेलियों ने किया योगाभ्यास*

*औरैया, जायंट्स सहेलियों ने किया योगाभ्यास*

*० आने जाने वाले राहगीरों को सहेलियों ने शर्बत वितरण किया*

*दिबियापुर,औरैया।* जायंटस दिबियापुर सहेली ने गुंजन मैरिज होम में योग शिविर का आयोजन किया। जिसमे गेल की योगा टीचर रेखा जयसवाल ने सहेलियों को योगाभ्यास कराया | योगाभ्यास में बताया गया कि काम के दौरान भी आप किस प्रकार से योगा कर सकते हैं,जिसके सम्बन्ध में छोटे-छोटे टिप्स दिए। कार्यक्रम समापन पर सभी को फल एवं जूस वितरण किया गया। योगाभ्यास में जायंट्स सहेली की कोआर्डिनेटर पूनम पुरवार एवं अध्यक्ष लक्ष्मी पोरवाल सहित सभी सहेलियों ने भाग लिया। उधर जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर (राइजिंग क्वीन्स) की अध्यक्षा रितु चदेरिया ( ऋतु वर्मा )के नेतृत्व में सेव वर्डस का संदेश दिया गया जिसमें पक्षियों के लिए हाथ से बने घर बनाए और उनके खाने के लिए भी इंतजाम किया । वहीं धूप से परेशान राहगीरों को शर्बत वितरण का भी कार्यकम किया । वहीं उनके द्वारा पिछले एक महीने से गुंजन मैरिज होम में योगाभ्यास का भी समापन हो गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नगर पंचायत दिबियापुर का विस्तार व विकास कुंज को शामिल करने की मांग हुई तेज*

*औरैया, नगर पंचायत दिबियापुर का विस्तार व विकास कुंज को शामिल करने की मांग हुई तेज*

*मोहल्लेवासियो ने भाजपा जिलाध्यक्ष को दिया ज्ञापन*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर पंचायत दिबियापुर के विस्तारीकरण में विकास कुंज को शामिल करने के लिए मुहल्ले वासियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा को ज्ञापन दिया। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि विकास कुंज मोहल्ला दिबियापुर नगर पंचायत से लगा है जिसकी जनसंख्या लगभग 2000 है और लगभग 500 घर बने है, जिसमें कई होटल, स्कूल, गेस्ट हाउस, पेट्रोल पंप एवं अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठान है , जिससे राजस्व की बढोत्तरी भी होगी। यहाँ अभी तक कोई विकास कार्य नही हो पा रहा है सड़को का बहुत बुरा हाल है ,नाली न होने के कारण गंदा जल भराव जगह-जगह है। विकास कुंज ककराही ग्राम सभा में आता है। मुहल्ले वासियों ने नगर पंचायत का विस्तार कराकर विकास कुंज मुहल्ले को नगर पंचायत में शामिल कराने की मांग की है। जिसकी संस्तुति भाजपा के पदाधिकारियो ने भी की है। ज्ञापन देते समय धीरज शुक्ला, सुशील दुबे, राजेश अगिनहोत्री,अवधेश शुक्ला, मोहन कृष्ण त्रिवेदी, कौशल राजपूत, ललिता दिवाकर, गौरव दुबे, कमलेश नारायण दुबे, श्याम पोरवाल, कन्हैया लाल गुप्ता, चंद्र कांती मिश्रा, सौरभ राजपूत, शिव सिंह भारतीय , सुवेंद्र सिंह, पंकज दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत जगतपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन।*

*औरैया, विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत जगतपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन।*

*अजीतमल, औरैया।* विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत जगतपुर मैं ग्राम चौपाल लगाकर जनता को सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में संबोधित किया गया ग्राम पंचायत में कोई भी लाभार्थी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित ना रह जाय इसलिए ग्राम चौपाल लगाकर अवधेश कुमार यादव वीडियो अजीतमल और एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा आदि के द्वारा जनता को जागृत किया गया और सरकार के द्वारा चलाई जा रही निम्न योजनाओं में प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, पारिवारिक लाभ योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, ग्राम विकास योजना, शिक्षा संबंधी योजना इत्यादि योजनाओं के बारे में जानता को जागृत किया गया, बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है इसलिए नई नई योजनाएं जमीन स्तर पर लाई जा रही है जिससे लाभार्थियों को योजनाओं का शत-शत लाभ मिल सके। ग्राम पंचायत में जल ही जीवन है के तहत सरकार ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर अमृत सरोवर, ओर वृक्षारोपण के लिए अमृत वाटिका जैसी योजनाओं से लाभार्थी को प्रेरित किया, स्वच्छता के लिए सोचालय के स्तेमाल पर जोर दिया, जिस किसी लाभार्थी के पास शौचालय नहीं है उसको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया और सत्यापन के बाद शौचालय दिया जाएगा। इस ग्राम चौपाल में अवधेश कुमार यादव वीडियो अजीतमल, एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा ,राजबहादुर दोहरे आईएसबी,ग्राम विकास अधिकारी संगीता दोहरे,ग्राम प्रधान साधना सरगम, सहायक प्रीति देवी, रोजगार सेवक प्रमोद दोहरे , इत्यादि कर्मचारी और ग्राम वासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता