Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, ट्रैक्टर समेत अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*औरैया, ट्रैक्टर समेत अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*औरैया।* वादी राजेश कुमार पुत्र श्री प्यारेलाल निवासी ग्राम चौकी थाना अयाना द्वारा सूचना दी कि 22 अप्रैल 2022 की रात्रि को उनका ट्रैक्टर स्कार्ट पावर ट्रैक 439 नं0 UP79 F-8360 घर के सामने वाले प्लाट में खड़ा था जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर मय ट्राली के चोरी कर ली गयी है , जिस सम्बन्ध में थाना अयाना के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्क्षय अयाना जितेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु खोजबीन की जा रही थी कि इसी क्रम में आज दिनांक 24 जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर उक्त अज्ञात व्यक्ति को अयाना पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर ट्रैक्टर न्यौरी राजपुर व ग्राम मई के मध्य सडक के किनारे मय चोरी के ट्रैक्टर के साथ समय करीब समय 02.10 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रवि कुमार उर्फ रवि गौतम पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम चौकी थाना अयाना जनपद औरैया बताया गया तथा बरामद ट्रैक्टर के बारे में पूछे जाने पर बताया कि करीब दो माह पूर्व मैंने व अजीत कुमार उर्फ महात्मा पुत्र सुरजन सिंह निवासी ग्राम चौकी थाना अयाना जनपद औरैया एवं अनीस पुत्र अशोक कुमार व नीरज पुत्र राम लखन निवासीगण ग्राम पूठन थाना बढ़पुरा जनपद इटावा के साथ मिलकर हम चारों ने मिलकर राजेश कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम चौकी थाना अयाना जनपद औरैया का ट्रैक्टर व ट्राली सहित चोरी किया था। आपसी बटबारे में हम लोगों ने ट्राली नीरज उपरोक्त को दे दी थी तथा हम तीनों के हिस्से में ट्रैक्टर आया था जो हम तीनो (रवि कुमार उर्फ रवि गौतम, अजीत कुमार उर्फ महात्मा, अनीस ) लोगों ने घने बीहड़ में ट्रैक्टर के बम्फर पर लिखे नम्बरों को खुर्च कर बम्फर से अलग कर छिपा दिया था जिसे शुक्रवार को मैं व अजीत व अनीश तीनो मिलकर ट्रैक्टर पर बैठ कर ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहे थे , तभी आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। बाकी मेरे अन्य दो साथी अजीत उर्फ महात्मा व अनीस भाग गये है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 महेश सिंह थाना अयाना जनपद औरैया, का0 अरुण कुमार थाना अयाना जनपद औरैया, का0 आलोक कुमार थाना अयाना जनपद औरैया, का0 ओमकार थाना अयाना जनपद औरैया व का0 रोहित कुमार थाना अयाना जनपद औरैया शामिल रहे।

इकदिल भूलपुर के किसान इंटर कालेज में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम, मेधावी छात्र-छात्रा हुए सम्मानित*

*मेधावी छात्र-छात्रा हुए सम्मानित*

● इकदिल भूलपुर के किसान इंटर कालेज में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम,

इकदिल,इटावा। किसान इंटर कालेज भूलपुर में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा,हाई स्कूल में अमित कुमार, भावना तिवारी,रक्षा तिवारी,आकाश कुमार व इंटर में अरविंद सिंह चौहान, गायत्री चौहान, मुस्कान,नवीन कुमार ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया | इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक राम सेवक चौधरी,प्रबन्धक राजीव तिवारी,समाजसेवी एवं पत्रकार डा०सुशील सम्राट ने मेधावी छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर सम्मानित किया,दीप चन्द्र त्रिपाठी निर्बल, आचार्य अतुल कृष्ण त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर प्रदीप कुमार तिवारी,ध्रुव सिंह राजपूत,संदीप कुमार, रोहित दीक्षित,स्वदेश तिवारी तथा शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

भरथना,सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल किसान की मौत*

*सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल किसान की मौत*

● बकेबर भरथना मार्ग पर मारुति पिकप ने पीछे से मारी बाइक में टक्कर,

● युवा किसान अपनी बाइक से लौट रहा था घर-इलाज से पहले हुई मौत,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुँअरा में बीती रात्रि करीब पौने 10 बजे स्व०राधा कृष्ण दुबे के परिजनों में उस समय चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया जब उनके युवा किसान पुत्र अश्वनी कुमार उर्फ पिंटू दुबे 44 वर्ष की बकेबर-भरथना मार्ग स्थित ग्राम पटियन के निकट सड़क दुघर्टना में गम्भीर घायल होने के बाद आगरा इलाज को लेजाते समय रास्ते मे ही दर्दनाक मौत हो जाने की खबर परिजनों को मिली।
मृतक के एक शुभचिंतक विकास दीक्षित ने बताया युवा किसान पिंटू दुबे बीती रात्रि करीब साढ़े नौ बजे अपनी बाइक से वाया बकेबर-भरथना मार्ग होकर अपने घर पहुँचने बाले थे जैसे ही पिंटू की बाइक उक्त मार्ग स्थित ग्राम पटियन पहुँची इसी बीच पीछे से आई एक मारुति पिकप गाड़ी ने पिंटू की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मारदी जिसमे पिंटू गम्भीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की खबर मिलते ही पिंटू के शुभचिंतक आनन फानन में दुर्घटना स्थल पहुँच गये और गम्भीर घायल पिंटू को इलाज हेतु जिलाचिकित्सालय के बाद आगरा के लिए लेकर जैसे ही परिजन निकले रास्ते मे ही पिंटू ने दम तोड़ दिया।
मृतक पिंटू दुबे अपने पीछे पत्नी अनिता दुबे, नावालिग तीन बच्चों में दो पुत्र दिव्यांशु 15 वर्ष व तन्नू 11 वर्ष और एक पुत्री कु०राधा 13 वर्ष सहित अन्य परिजनों को रोता विलखता छोड़ गया है।
सड़क दुर्घटना में युवा किसान की मौत की खबर मिलने पर थाना बकेबर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया है।

भरथना, एक दिवसीय रामलीला मंचन का भाजपा नेताओं ने किया शुभारंभ,

*राम की लीलाओं के दर्शन कर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध*

● एक दिवसीय रामलीला मंचन का भाजपा नेताओं ने किया शुभारंभ,

भरथना,इटावा। एक दिवसीय रामलीला मंचन के दौरान दर्शक श्रद्धालुओं ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओं का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

गुरूवार की रात्रि कस्बा के मुहल्ला गिहार नगर स्थित शान्ती देवी मन्दिर पर आयोजित एक दिवसीय रामलीला का बतौर अतिथि मण्डल अध्यक्ष प्रथम भाजपा अनूप जाटव ने भाजपा नेता चन्दन दुबे, मण्डल महामंत्री गोविन्द रावत,छोटू दुबे,नीरज यादव आदि के साथ फीता काटकर व मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम व लक्ष्मण का तिलक वन्दन,माल्यार्पण व आरती उतारकर शुभारम्भ किया। तदुपरान्त आये कलाकारों ने भगवान श्रीराम के चरित्र व जीवन पर आधारित विभिन्न लीलाओं का मार्मिक दर्शन कराकर उपस्थित श्रद्धालु दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जसवंतनगर। विद्युत विभाग की विजिलेंस व स्थानीय टीम ने क्षेत्र के चार गांव में चलाया चेकिंग अभियान

जसवंतनगर। विद्युत विभाग की विजिलेंस व स्थानीय टीम ने क्षेत्र के चार गांव में चेकिंग अभियान चलाया जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। दर्जन भर घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। इनमें एक स्थानीय भाजपा नेता भी शामिल है।
विद्युत विभाग की ओर से उपखंड अधिकारी एके सिंह के नेतृत्व में सुबह से ही जौनई, धरबार, धौरेरा व दुर्गापुरा में सुबह से ही चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया था जो दोपहर तक चला। इसी कारण बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान दर्जन भर उपभोक्ताओं को कटिया डालकर या बाईपास करके बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। क्षेत्र के एक गांव में एक स्थानीय भाजपा नेता के घर में भी बिजली चोरी होते हुए पकड़ी गई है। एसडीओ एके सिंह के मुताबिक इन सभी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। इस दौरान बकायेदारों को भी चेतावनी दी गई है कि बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
उप खंड अधिकारी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली चोरी करना बंद कर दें औऱ अपने अपने मीटर दुरुस्त करा लें। बिजली चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े़ जाने पर उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
छापेमारी में विजिलेंस टीम के अवर अभियंता शशीकांत, स्थानीय टीम के अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, टीजी 2 राकेश कुमार, राजकुमार, लाइनमेन शिवपाल सिंह, विपिन कुमार, कृष्णा बाबू आदि शामिल रहे।

फ़ोटो: एसडीओ के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान

जसवन्तनगर: अज्ञात कारणों से एक घर में लगी आग

जसवन्तनगर: अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई, जिसमें घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। परिजनों ने पड़ोसियों के सहयोग से आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि आंकलन करके रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी।
सिसहाट निवासी राजमिस्त्री सुरेश चंद्र के घर में शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक आग की लपटें उठने लगी। परिवार के लोग खेतों पर काम करने गए थे। लपटों को देखकर घर की तरफ दौड़े। शोरगुल की आवाज पर परिवार के लोगों के साथ पड़ोसियों ने आग बुझाई। जब तक आग पर काबू पाया जाता घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। गांव पड़ोसियों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में चारपाई, गेहूं, भूसा, छप्पर, बिस्तर आदि सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चला है।

 

जसवंतनगर। स्थानीय पुलिस ने एक युवक को नाजायज चाकू समेत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

जसवंतनगर। स्थानीय पुलिस ने एक युवक को नाजायज चाकू समेत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक सोमबीर सिंह को सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक तमेरा की मढैयां गांव स्थित गौशाला के निकट नाजायज चाकू लिए घूम रहा है तो उपनिरीक्षक ने अपने हमराह कांस्टेबल विकास व अंकुर के साथ वहां पहुंच कर उस युवक की घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया जब तलाशी ली तो उसके पास एक नारियल चाकू बरामद हुआ है।
बताया गया है कि उसका अपनी पत्नी से वाद विवाद के चलते मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है और अपने माता-पिता को भी डराता धमकाता रहता है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

औरैया, सूने घर मे अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम आभूषण सहित नगदी भी उठा ले गए*

*औरैया, सूने घर मे अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम आभूषण सहित नगदी भी उठा ले गए*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गाँव में सूने घर को चोरो ने बनाया निशाना आभूषण सहित नगदी भी उठा ले गए अज्ञात चोर। बताते चले बुधवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के गांव दयाल नगर में एक सूने पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम घर पर दीपू बर्मा की पत्नी अंकिता बर्मा अकेली रहती है पति पाता प्लांट में नौकरी करता था उसका भी ट्रांसफर दूसरी जगह हो गया था बीते मंगलवार को पत्नी अंकित बर्मा अपने घर मे ताला डालकर अपने बीमार ससुर को इलाहाबाद हॉस्पिटल में देखने गई थी बुधवार की रात मे अज्ञात चोरों ने घर के मैनगेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे व कमरे का रोशनदान के सरिया तोड़ कर कमरे मे घुस गये वहाँ पर रखे अलवारी का ताला तोड़ कर जिसमें रखे जेबरात एक जोड़ी झुमकी,एक जोडी कुंडल,तीन जोड़ी बुंदे,एक जोड़ी बाली,दो जोडी टॉप्स,एक मंगलसूत्र,एक हार,एक माँग बेदी,दो कंगन,एक सीकर,छै अँगूठी,तथा एक जोड़ी चाँदीकी पायल,एक जोड़ी मोटी पायल,तीन जोड़ी तोडि़या,आठ बिछियां,पाँच चाँदी के सिक्के,सहित 50000/रुपये नगदी सहित एक कंप्यूटर भी उठा ले गए गुरुवार को सुबह गांव बालो ने दरबाजे के बाहर अटैची खुली पड़ी देखी तो गांव बालो ने फोन कर अंकिता वर्मा को जानकारी दी जब अंकिता ने यहाँ आकर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जाँच पड़ताल की पीड़िता ने थाने मे जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

नोएडा,वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र प्रताप सिंह को कानून रिव्यू न्यूज़ चैनल इंटरनेशनल लॉ मैगजीन और गुर्जर न्यूज़ चैनल का ब्यूरो चीफ बनाया गया

नोएडा,वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र प्रताप सिंह को कानून रिव्यू न्यूज़ चैनल इंटरनेशनल लॉ मैगजीन और गुर्जर न्यूज़ चैनल का ब्यूरो चीफ बनाया गया

*ब्यूरो रिपोर्ट कानून रिव्यू कार्यालय मीडिया विलेज सोसायटी ग्रेटर नोएडा जनपद गौतम बुद्ध नगर यूपी*

नोएडा,खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के समीप हौंडा चौक के पास मीडिया विलेज सोसाइटी कानून रिव्यू के मुख्य कार्यालय की है जहां पर कानून रिव्यू और गुर्जर न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ होटल ट्विन टॉवर्स के संचालक गुर्जर एजुकेशन एसोसिएशन ट्रस्ट के अध्यक्ष परम सम्मानीय परम पूज्य बड़े भाई श्री अमित राणा जी की असीम अनुकंपा आशीर्वाद से और बड़े भाई परम सम्माननीय श्री अरुण राणा जी मैनेजमेंट डायरेक्टर कानून रिव्यू और गुर्जर न्यूज़ चैनल मैनेजमेंट डायरेक्टर होटल ट्विन टावर के परम स्नेह और कृपा से एवं गुर्जर न्यूज़ और कानून रिव्यू न्यूज़ चैनल के समाचार संपादक परम सम्माननीय श्रीमान दामोदर राजपूत जी के सहयोग व आशीर्वाद से ऑल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट के मंडल सचिव वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र प्रताप सिंह को कानून रिव्यू न्यूज़ इंटरनेशनल लॉ मैगजीन और गुर्जर न्यूज़ चैनल का ब्यूरो चीफ बनाया गया और कार्यालय का विजिट भी करवाया गया कई कार्यालयों का विजिट होना अभी बाकी है कई जिले कई प्रदेशों में निरंतर प्रयास जारी है इस पर वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं अपने संपादक महोदय मैनेजमेंट डायरेक्टर महोदय समाचार संपादक महोदय एवं संपूर्ण टीम के सभी सम्मानित साथियों का हृदय की गहराइयों से हार्दिक वंदन अभिनंदन और स्वागत करता हूं हमारी टीम व पदाधिकारियों के द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा वह हमें मान्य होगा और मैं हमेशा ही संपूर्ण निष्ठा ईमानदारी निष्पक्ष निर्भीक निसंदेह होकर एक अडिग कर्मवीर योद्धा की तरह निष्पक्ष कार्य का निर्वाह करूंगा और अंत में कहा आपने हमें जो यह जिम्मेदारी दी है उसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं और मैं सदैव आपका आभारी हूं

औरैया *इज्जत ढँक कर बेटी पहुंची थाने , थाने पर पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने ,

औरैया

*इज्जत ढँक कर बेटी पहुंची थाने , थाने पर पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने ,*

*नाबालिग से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने साधारण मारपीट में ncr की दर्ज ,*

*पीड़िता नाबालिग के अनुसार दुकान से सामान लेने गई तब दबंगो ने रास्ता रोककर छेड़खानी कर कपड़े भी फाड़े ,*

*दुपट्टे से इज्जत ढँक कर थाने पहुंची तो पुलिस ने छेड़खानी हटाकर मारपीट की तहरीर पर दर्ज की ncr ,*

*वारदातों को रोकने और अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस तहरीर बदलवाकर दर्ज करती है अपने हिसाब से मुकद्दमे ,*

*पीड़िता नाबालिग से मानवता व सुरक्षा स्नेह देने की बजाय अपराधियो को बढ़ावा देने में जुटी है पुलिस ,*

*फफूंद थाना क्षेत्र की घटना ।*