Monday , October 28 2024

Editor

इटावा: जुमे की नमाज़ को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये इटावा पुलिस हाई अलर्ट पर

*इटावा: जुमे की नमाज़ को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये इटावा पुलिस हाई अलर्ट पर

एसएसपी जयप्रकाश सिंह और एसपी सिटी कपिल देव सिंह के नेतृत्व में सीओ सिटी अमित कुमार की अगुवाई में शहर के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया

जिले के आला अधिकारी लगातार भ्रमण कर जिले की कानून व्यवस्था पर नज़र बनाये हुए है

सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ नगर के कई इलाकों में किया पैदल गस्त

इटावा: देर रात मैनपुरी रेलवे फाटक पर भारतीय वायु सेना के जवान की ट्रेन से कटकर मौत

*इटावा: देर रात मैनपुरी रेलवे फाटक पर भारतीय वायु सेना के जवान की ट्रेन से कटकर मौत

मृतक रजत कुमार मिश्रा के पास से बरामद वायु सेना के आई कार्ड से हुई पहचान

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार रेलवे लाइन के किनारे खड़ा था मृतक तभी ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

फ़्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की घटना

घटना की सूचना पर मौके पर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार और जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू की।

उन्नाव *टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*

उन्नाव *टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*

-संस्था द्वारा छह माह के लिए टीबी मरीजों को गोद लिया गया है | हर माह इन्हें पोषाहार दिया जाता है | इससे न केवल मरीजों को प्रोटीनयुक्त पौष्टिक भोजन मिल रहा है बल्कि एक भावनात्मक सहयोग भी मिल रहा है
*-राजीव,सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर*
-टीबी मरीजों की सूचना जिला टीबी केंद्र पर देने पर 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है
*-डा.नीथू के.एस.,सलाहकार*
*विश्व स्वास्थ्य संगठन*
*(डॉक्टर एस बी एस चौहान द्वारा)*


*उन्नाव,24 जून|*
देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने को लेकर नित नए प्रयास किये जा रहे हैं | इसी क्रम में केंद्र सरकार के गजट नोटिफिकेशन के तहत निजी चिकित्सकों और अस्पतालों को टीबी रोगियों की सूचना जिला टीबी केंद्र को मुहैया कराना अनिवार्य होता है | इसी को लेकर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शहीद पथ स्थित निजी अस्पताल टेन्डर पाम के कर्मचारियों को बृहस्पतिवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डा. कैलाश बाबू के निर्देशन में टीबी के बारे में प्रशिक्षित किया गया|

विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डा. नीथू के.एस.ने बताया कि केंद्र सरकार के गजट नोटिफिकेशन के अंतर्गत अस्पतालों और
चिकित्सकों को टीबी मरीज का ब्योरा रखना तथा इसकी सूचना जिला टीबी केंद्र पर दिया जाना अनिवार्य है | सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए टीबी रोगी की सूचना अवश्य दें |इन अस्पतालों और चिकित्सकों को अपने यहाँ आए टीबी मरीजों की सूचना जिला टीबी केंद्र पर देने पर 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

इस अवसर पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अभय चंद्र मित्रा ने कहा कि जनपद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को टीबी रोग से मुक्त बनाने में सभी का सहयोग बहुत जरूरी है | सभी के प्रयास से ही इस बीमारी से निजात पाई जा सकती है |पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक सौमित्र मिश्र ने निक्षय पोर्टल पर टीबी रोगियों की सूचना दर्ज करने के बारे में विस्तार से बताया |
इस मौके पर टेंडर पाम हॉस्पिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनीत कुमार और चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एस.के. शर्मा उपस्थित रहे।

टीबी मरीजों को प्रदान किया पोषाहार –
कैंटोनमेंट बोर्ड चिकित्सालय में स्वयंसेवी संस्था पावर विंग फाउंडेशन द्वारा टीबी मरीजों को पोषाहार का वितरण किया गया | पोषण सामग्री में प्रोटीन की अधिकता वाले खाद्य पदार्थ जैसे मूंगफली, भुना चना, सत्तू और साथ में आयरन से भरपूर गुड़ दिया गया।कैंटोनमेंट बोर्ड चिकित्सालय के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर राजीव ने बताया कि संस्था द्वारा छह माह के लिए इन मरीजों को गोद लिया गया है | हर माह इन्हें पोषाहार दिया जाता है | इससे न केवल मरीजों को प्रोटीनयुक्त पौष्टिक भोजन मिल रहा है बल्कि एक भावनात्मक सहयोग भी मिल रहा है | टीबी के इलाज में दवाओं के साथ इसका भी अहम योगदान है |इस अवसर पर कैंटोनमेंट बोर्ड चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी जोशी, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, गोरखपुर क्षेत्र महाराणा प्रताप वॉलीबॉल एकेडमी की निदेशक रितु शाही उपस्थित रहीं| यह जानकारी सतीश शुक्ला जिला समन्वयक उन्नाव/रायबरेली (सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च) के द्वारा उपलब्ध कराई गई।

जसवंतनगर: कस्बे के रामलीला चौराहे पर स्थित वाटर कूलर तथा वहां पर लगा फुब्बारा और लाइटे काफी समय से खराब

जसवंतनगर: कस्बे के रामलीला चौराहे पर स्थित वाटर कूलर तथा वहां पर लगा फुब्बारा और लाइटे काफी समय से खराब पड़ी है मगर नगर पालिका के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं इस संबंध में एक दर्जन से ज्यादा दुकानदार उप जिलाधिकारी से मिले और उनको समस्या से अवगत कराया है
अल्पसंख्यक सेल के मंडल अध्यक्ष हाशिम अंसारी के नेतृत्व में आकाश गुप्ता ,श्री कृष्ण गुप्ता, किशन शर्मा ,शिवम शर्मा ,जमील, जाहिद, रोहित, दीपक धाकरे, अनुज कुमार आदि लोग रामलीला तिराहे पर लगे वाटर कूलर जो लगभग 1 माह से खराब पड़ा है तथा वहां लगी हाई मास्क लाइटें व फुव्वारा जो कई वर्षों से खराब पड़ा है इसकी शिकायत लेकर उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह से मिले और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह ने वहां मौजूद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामेन्द्र सिंह से इस समस्या के निदान के लिए सख्त निर्देश दिए

औरैया, विद्युत में चला महा चेकिंग अभियान*

*औरैया, विद्युत में चला महा चेकिंग अभियान*

*औरैया।* आज गोविंदनगर औरैया में उपखंड अधिकारी महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में विद्युत महा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। उपखंड अधिकारी महेंद्र प्रसाद ने उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा बिल जमा करने की सलाह दी और बताया कि एलएमवी 1से एलएमबी 5 तक के सभी घरेलू एवं कामर्शियल ब निजी नलकूप के उपभोक्ता बिल जमा कर ब्याज माँफी योजना का लाभ लें। जिन उपभोक्ताओं ने मौके पर बिल जमा नहीं कर पाए उनका कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटने का निर्देश दिया । वही दूसरी तरफ फतेहपुर करमपुर में अवर अभियंता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा बिल जमा करने की सलाह दी साथ ही अवर अभियंता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर त्रुटिपुण बिलों में सुधार भी किया। और फतेहपुर करमपुर में भी जिन बड़े बकायेदारों ने मौके पर बिल जमा नहीं कर पाए उनके कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटने के निर्देश टीम को दिए इस अवसर पर उपखंड अधिकारी महेंद्र प्रसाद, अवर अभियंता औरैया शहर विवेक खरे, अवर अभियंता आनेपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह, मीटर रीडर सुपर वाइजर पंकज मिश्रा, टीजी 2 अनुज पाठक, मीटर रीडर विवेक मिश्रा, मीटर रीडर सुरेंद्र पाल ,लाइन मेन रामकुमार दुबे, पवन गुप्ता, जयदयाल, सलिल पांडेय, अजयवीर, छत्रपाल व अन्य स्टाप मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता व धीरज शुक्ला नगर महामंत्री बने*

*औरैया, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता व धीरज शुक्ला नगर महामंत्री बने*

*०नगर अध्यक्ष ने नगर कार्यकरिणी का किया गठन, प्रदेश व जिला कमेटी ने मनोनीत पदाधिकारियों का मालार्पण कर किया स्वागत*

*दिबियापुर,औरैया।* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री विपिन मित्तल, जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू , जिला कोषाध्यक्ष राम कुमार विश्नोई, औरैया नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई, नगर कोषाध्यक्ष अजय अग्निहोत्री, युवा जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, युवा जिलामंत्री रितेश गुप्ता, वीरेंद्र पाठक, समरान नसीब, शिव कुमार श्रीवास्तव व विजय शर्मा आदि पदाधिकारियों ने रामगढ़ रोड स्थित श्री गायत्री शक्तिपीठ दिबियापुर में व्यापारियों की बैठक कर सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई ने अजय गुप्ता पैराडाइज को नगर अध्यक्ष दिबियापुर, धीरज शुक्ला को नगर महामंत्री और प्रशांत गुप्ता शक्ती को नगर कोषाध्यक्ष, संरक्षक राजेश सोनी राजाभैया को मनोनीत कर मनोनयन पत्र दिया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अजय पैराडाइज ने अपनी नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की है। उन्होंने कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, वरिष्ठ मंत्री प्रदीप दुबे, वरिष्ठ संगठन मंत्री मयंक भदौरिया, गोपाल पोरवाल, राज बहादुर राजपूत, गोविंद मिश्रा, चंद्रशेखर पोरवाल कल्लू, दीपक गुप्ता को उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र पोरवाल, कुलदीप राजपूत, रियाज अहमद, विवेक गुप्ता राहुल, कुशाग्र जिंदल को मंत्री और अनिल यादव राहुल, नितिन गुप्ता, अशद मलिक, सुखवीर सिंह दोहरे, कृष्ण कुमार बाथम को संगठन मंत्री मनोनीत कर घोषणा की और कहा कि हम सभी व्यापारियों और नगर हित मे हमेशा कार्य करेंगे और किसी भी व्यापारी पर अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। इससे पूर्व जिले से आयी टीम का सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं जिले के पदाधिकारियों ने पूरी नगर कार्यकरिणी का सम्मानकर बधाई एवं शुभकामनायें दीं। नगर महामंत्री धीरज शुक्ला ने कहा कि नगर के अंतिम व्यापारी तक हमारी टीम सेवायें देने का पूरा कार्य करेगी और नगर की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जायेगा। कोषाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ी जायेगी और संगठन किसी के दबाव में न रहकर खुलकर सभी की मदद करेगा और समस्याओं के निदान के लिये हर संभव संघर्ष भी करेगा ।वरिष्ठ संगठन मंत्री मयंक भदौरिया ने कहा कि संगठन एक जुट होकर व्यापारीहित मे कार्य करेगा एवं संगठन को उच्च स्तर तक ले जाया जायेगा एवं किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं होने दी जायेगी । संरक्षक राजाभैया ने कहा कि जिनको आज पद मिले हैं वह अहंकार में न आकर एकजुट होकर नगरहित में कार्य करें और संगठन एवं अध्यक्ष का निर्देशों का पालन भी करते रहें। सभी पदधिकारियो और व्यापारियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ नगर अध्यक्ष, नगर महामंत्री, नगर कोषाध्यक्ष के साथ पूरी टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हरीबाबू गुप्ता ने की। इस अवसर पर विशेष सहयोगी श्याम वर्मा, आशीष गुप्ता, आलोक बाबू गुप्ता, जतिन आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,ग्यारह से सत्रह अगस्त 2022 तक मनाया जायेगा हर घर तिरंगा-*डीएम

औरैया,ग्यारह से सत्रह अगस्त 2022 तक मनाया जायेगा हर घर तिरंगा-*डीएम

औरैया आज गुरुवार 23 जून को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाए जाने के विषय में जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उक्त कार्यक्रम के सफलतापूर्ण कार्यान्वयन के सम्बंध में निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम की पूरी तैयारी समय से कर लिया जाए। उक्त कार्यक्रम के लिए संबंधित अधिकारियों को जो जिम्मेदारियां दी गई हैं। उनके अनुसार समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करा लें।


शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान भाव उजागर करने हेतु प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। *हर घर तिरंगा* कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वयन करने, वाणिज्यक एवं व्यवसायिक समूह एवं संगठनों को उनकी सहभागिता एवं तिरंगा झंडा बनवाने के लिए सीएसआर संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करने, ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करने, समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कंपलेक्स, टोल प्लाजा पुलिस चौकी/थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झंडा फहराने, बैनर, पंपलेट, स्टैंडी, होर्डिंग्स एवं अन्य उपयुक्त माध्यमों से स्थानीय भाषा में बोली में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, परिवहन की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में *हर घर तिरंगा* कार्यक्रम का संदेश स्टीकर लगाने टोल प्लाजा, चेक प्वाइंटस, इत्यादि पर बैनर स्टैंडी आदि लगवाने सभी प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में पैरेन्स टीचर मीटिंग के माध्यम से कार्यक्रम की सभी को जानकारी देने, जनपद मुख्यालय में एलईडी वैन के माध्यम से एवं सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, केबल नेटवर्क, स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से फ्लायर वीडियो अपील, रेडियो जिंगल आदि के द्वारा कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत गौर, परियोजना निदेशक हरेंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्र शेखर मालवीय, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

रॉयल एनफील्ड की 5 एपिक राइड्स: हर एडवेंचर राइडर का सपना

21 जून को विश्व मोटरसाइकिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन मोटरसाइकलिंग की भावना को समर्पित है, जिसका जश्न इसके शौकीन अपनी सुकून भरी राइड के साथ मनाते हैं। लेकिन मोटरसाइकलिंग सिर्फ राइडिंग करने तक ही सीमित नहीं है, यह इससे कहीं गुना अधिक है। यह बहुत मायने रखता है कि आपके पास किस तरह की मोटरसाइकिल है या उसका उपयोग क्या है। यह उस संबंध के बारे में है, जिसे आप अपनी मोटरसाइकिल के साथ साझा करते हैं। प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल ब्रांड और लीज़र मोटरसाइकलिंग स्पेस में अग्रणी, रॉयल एनफील्ड हमेशा से ही अपनी शानदार राइड्स और मोटरसाइकिल के अनुभवों के माध्यम से, राडर्स को खूबसूरत दुनिया की सैर कराने और और खुद से मिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। राइडर्स को ‘राइड मोर’ के लिए लगातार प्रोत्साहित करते हुए ब्रांड ने ‘प्योर मोटरसाइकलिंग अनुभव’ की अद्भुत खोज का हिस्सा बनने के लिए कम्युनिटी को एक सूत्र में बाँधा है।
यहाँ रॉयल एनफील्ड की कुछ शानदार राइड्स दी गई हैं, जिन्होंने राइडर्स और राइडिंग के प्रति उत्साही लोगों के लिए मोटरसाइकलिंग अनुभवों के नए दरवाज़े खोले हैं।
ऐसा माना जाता है कि जुलाई हिमालय की सवारी करने का सबसे सटीक मौसम है और रॉयल एनफील्ड की मार्की सवारी का भी सही समय है। हिमालयन ओडिसी, जो लद्दाख के भीषण पहाड़ी इलाकों की पहली राइड्स में से एक है, की शुरुआत 1999 में हुई थी। इस वर्ष के लद्दाख सर्किट की अग्रणी राइड, हिमालयन ओडिसी, अपने 18वें संस्करण के साथ 3 वर्ष बाद फिर वापस आ गई है और राइडर्स को दुनिया की नई सबसे ऊँची मोटरेबल रोड, उमलिंग ला की सैर कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह राइडर्स को 17 दिनों की एडवेंचर राइडिंग के दौरान हिमालय के परिदृश्य को फिर से देखने का अवसर प्रदान करती है, जिनमें कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों, वॉटर क्रॉसिंग और अज्ञात सड़कों की राइडिंग शामिल है, जो बिल्कुल नए अनुभव से राइडर्स को रूबरू कराएगी। इस वर्ष हिमालयन ओडिसी एक टिकाऊ मोटरसाइकिल यात्रा की धारणा को प्रचारित करने के उद्देश्य से ‘एकल-उपयोग-प्लास्टिक-सवारी’ पर ध्यान केंद्रित करेगा।
प्राकृतिक हिमालयी मार्गों का पता लगाने के लिए अपनी खोज को जारी रखते हुए, रॉयल एनफील्ड ने इस वर्ष की शुरुआत में हिमालयन एडवेंचर मस्टैंग 2022 को होस्ट किया है। इसमें नेपाल के ऊँचे पहाड़ों की राइडिंग शामिल है, जहाँ पर्यटकों का आना-जाना नहीं होता है। दुनिया के कुछ सबसे ऊँचे पहाड़ों से आच्छादित, अन्नपूर्णा और धौलागिरी की 8000 मीटर की चोटियाँ, चीन की सीमा और तिब्बती पठार, मस्टैंग का प्राचीन ‘निषिद्ध साम्राज्य’ है। राइडर्स ने पोखरा से शुरू होकर लो मंथांग तक एक कठिन यात्रा की। काली गंडकी कण्ठ (दुनिया की सबसे गहरी घाटी) के साथ सवारी करते हुए, राइडर्स ने सदियों पुराने मठों के लिए पहचाने जाने वाले घामी और ज़ारंग के रमणीय गाँवों से गुजरते हुए लो की खड़ी चढ़ाई से पहले कागबेनी को पार किया।

हिमालयी मार्ग रॉयल एनफील्ड का आध्यात्मिक घर है, और हिमालय में सुंदर और छिपे हुए स्थानों का पता लगाने के लिए, रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन एडवेंचर- रोंगबुक को भी होस्ट किया है। यह राइड नेपाल और तिब्बत के ऊँचे पहाड़ों पर सवारी करने का मौका देती है, जहाँ पर्यटकों की आवाजाही बहुत कम होती है। अपने पिछले संस्करण में, रॉयल एनफील्ड ने हिमालय क्षेत्र, तिब्बत स्थित दुनिया की आठ हजार मीटर चोटियों में से तीन, माउंट एवरेस्ट, शीशपंगमा और चो ओयू की यात्रा संपन्न कराई थी। रोंगबुक की सवारी का मुख्य आकर्षण शीशपंगमा है, और चो ओयू बेस कैंप की यात्रा समान रूप से आश्चर्यजनक है।

एक शैली के रूप में मोटरसाइकलिंग का फोटोग्राफी के साथ एक मजबूत तालमेल है, और इस प्रकार राइड पर जाने के दौरान मोटरसाइकिल के साथ ही एस्ट्रल फोटोग्राफी के लिए विशेष जुनून रखने वाले राइडर्स के लिए, ब्रांड ने विशेष रूप से एस्ट्रल राइड को क्यूरेट किया है, जो कि रॉयल एनफील्ड द्वारा एक पूर्ण मास्टरस्ट्रोक और राइड के रोमांच के साथ फोटोग्राफी की खुशियों का सम्मिश्रण है। रॉयल एनफील्ड ने इस राइड की होस्टिंग कच्छ के रण में प्राचीन टीलों और चांगथांग के खूबसूरत पठार में की है, और इस वर्ष ब्रांड की योजना अद्भुत स्पीति घाटी में एस्ट्रल फोटोग्राफी का पता लगाने की है, जिससे मोटरसाइकिल और फोटोग्राफी में नए क्षितिज खुलेंगे।

 

 

 

 

 

हिमालयन एडवेंचर- ज़ांस्कर, एक ऐसी राइड है, जो विशेष रूप से रॉयल एनफील्ड मालिकों के लिए डिज़ाइन की गई है, जो पहले हिमालय की सवारी कर चुके हैं, लेकिन अब और अधिक रोमांच की तलाश कर रहे हैं। यह राइड मोटरसाइकिल के अधिक शुद्ध रूप का अनुभव प्रदान करती है, जहाँ ऑफ-रोड राइडिंग, चुनौतीपूर्ण इलाके, वॉटर क्रॉसिंग और मोटरेबल सड़कों का विशेष अनुभव प्राप्त होगा। यह बाहरी दुनिया से अप्रभावित, ज़ांस्कर घाटी के माध्यम से नई अज्ञात सड़कों के माध्यम से राइड करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। 7,000 मीटर ज़ांस्कर की चोटियों और 3,600 मीटर की ऊँचाई के साथ ग्रेट हिमालयन रेंज के शानदार पहाड़ों के आश्रय, प्राचीन तिब्बती बौद्ध संस्कृति के वास्तविक अंतिम गढ़ों में से एक है।

औरैया, निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे से चोरी करने वाले गिरोह का भंण्डाफोड़*

*औरैया, निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे से चोरी करने वाले गिरोह का भंण्डाफोड़*

*०तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में चोरी की सरिया, एंगल व चादर(कीमत करीब 01 लाख रूपये) बरामद किए।*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औऱैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अछल्दा श्री दीपक सिंह के नेतृत्व में 30 जून 2022 को अछल्दा पुलिस टीम को रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति जो चोरी किये हुए लोहे की सरिया, चादर तथा एंगल को बेचने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो उन्हे पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर 03 अभियुक्तगणों को मय चोरी के माल वजन करीब 02 टन (कीमत लगभग एक लाख रुपए के साथ समय करीब 03 बजे ग्राम नगला कले अन्तर्गत थाना अछल्दा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने कोतवाली में प्रेसवार्ता करते हुए पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध चोरी व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूंछतांछ करने पर बताया गया कि हम तीनों मिलकर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है एवं पूर्व में भी हमारे द्वारा निर्माणाधीन बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे से लोहा, सरिया व लोहे की चादर आदि चोरी किया जा चुका है। जिसे हम सस्ते दामों में बेच कर अपना खर्चा व शौक पूरा करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों में विनोद कुमार छेदालाल नगला कले, मौजा गढ़वाना थाना अछल्दा जनपद औरैया देवेन्द्र उर्फ खैरा रजपाल नगला कले, मौजा गढ़वाना थाना अछल्दा जनपद औरैया रंजीत सिंह उर्फ लालू रामशंकर नगला कले, मौजा गढ़वाना थाना अछल्दा जनपद औरैया शामिल हैं, जिनके कब्जे से लगभग 02 टन लोहा (कीमत करीब एक लाख रुपए बरामद हुए हैं। अभियुक्तगण भादवि थाना अछल्दा जनपद औरैया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अछल्दा उ0 नि0 सुधीर कुमार भारद्वाज, उ0 नि0 उदय प्रकाश, का0 प्रबल कुमार, का0 अजय कुमार, का0 हर्षित कुमार, का0 आविद खाँन शामिल रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, टप्पेबाजी व चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया भडाफोड*

*औरैया, टप्पेबाजी व चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया भडाफोड*

*० एसओजी व एरवाकटरा टीम द्वारा व्यापारियों की दुकानों से ठगी करने वाले गिरोह को पकडा*

*औरैया।* शासन के मंशा के अनुरूप व्यापरियों में पुलिस के प्रति सुरक्षा व विश्वास की भावना बनाये रखने की दिशा में लगातार जनपद औरैया पुलिस द्वारा व्यापारियों से उनकी समस्याओं व सुझाव के क्रम में विगत दिनों व्यापारियों से जनपद में एक ऐसे गैंग के बारे जानकारी प्राप्त हुई जो दुकानों से इन्वर्टर, बैट्री व किराना का सामान को गाड़ी में पैक कराकर ठगी कर लेते हैं। व्यापारियों की समस्या को गम्भीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशन में जनपद की एसओजी टीम व थानों की पुलिस टीमों को उक्त गैंग पर कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया। गठित टीमों द्वारा उपरोक्त गैंग की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर व अन्य प्रयास किये जा रहे थें। एसओजी टीम एवं थाना एरवाकटरा पुलिस ने संयुक्त रुप से गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इसी क्रम में 23 जून 2022 को एसओजी टीम व थाना एरवाकटरा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर देईपुर हनुमान मंदिर के पास चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से उपरोक्त गैंग के 04 सदस्यों को भारी मात्रा में ठगी चोरी व टप्पेबाजी किये हुए 11 बैट्री, 04 इन्वर्टर, 200 ली0 सरसो का तेल, 255 ली0 रिफाइंड तेल, 5570 रू0/- नगद, 01 टाटा नेक्सन गॉडी, 01 वैगन-आर गाड़ी (घटनाओं में प्रयुक्त) जिसकी अनुमानित कीमत ( करीब 20 लाख रु0) सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में प्रमुख रूप से सुशील यादव उर्फ छोटू पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम पैडल थाना एटा जनपद फिरोजाबाद , अभिनेंद्र कुमार यादव उर्फ प्रधान , सत्य प्रकाश निवासी ढैकी बडेरा जनपद जनपद एटा व ज्ञानेंद्र सिंह यादव उर्फ छोटू पुत्र सुखबीर निवासी खेड़ी थाना एका जनपद फिरोजाबाद व नीटू यादव पुत्र डोरीलाल निवासी रुद्रपुर थाना एटा जनपद फिरोजाबाद शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूंछतांछ में बताया कि हम लोग जनपद एटा व फिरोजाबाद के रहने वाले है हम पिछले कई सालों से इस तरह की ठगी करते आ रहे हैं, गैंग के मुख्य अभियुक्त सुशील यादव ने बताया कि विगत वर्ष हमारे गैंग के कुछ सदस्य जनपद इटावा में पकड़े गये थें। जिसमें में भी जेल गया था। जेल से छूटने के बाद पिछले 6 माह से कुछ नये सदस्यों को मिलाकर मैने ये गैंग बनाया था। हम लोगों नें विगत 6 माह में जनपद बुलंदशहर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी आदि जगहों पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। उक्त गैंग दुकानों पर जाकर अपने आपको पुलिस या अन्य सरकारी विभागों में बताकर दुकानदारों से इन्वर्टर बैट्री व अन्य सामान तथा भण्डारा कराने के नाम पर किराने का सामान गाड़ी मे लोड करवाता है तथा पर्स/पैसे गाड़ी में रखें होने की बात बताकर गाड़ी में सामान भरवाकर भाग जाते हैं। गाड़ी में व्यापारियों को विश्वास दिलाने के लिये पुलिस का लोगो तथा पुलिस कैप आदि का भी प्रयोग करते है। जनपद औरैया के थाना एऱवाकटरा क्षेत्र से इन्वर्टर की दुकान से 04 बैटरी, 02 इन्वर्टर ठगी करने की घटना जिसके सम्बन्ध विभिन्न धाराओं में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिनका विभिन्न थानों में आपराधिक इतिहास दर्ज है। एरवाकटरा जनपद औरैया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, हे0 कां0 प्रवीन यादव, हे0 कां0 रुपेन्द्र कुमार, हे0 कां0 संजय कुमार, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 दीपक कुमार, कां0 प्रभात मणि त्रिपाठी, का0 अमित कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 ललित कुमार, कां0 विवेक कुमार, कां0 धर्मेन्द्र शर्मा।निरीक्षक राम सहाय पटेल (प्रभारी निरीक्षक एरवाकटरा), उ0 नि0 जितेन्द्र कुमार, उ0 नि0 मुकेश कुमार, कां0 रोहित कुमार, कां0 अजीत गंगवार। उपरोक्त गिरोह का भण्डाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया द्वारा 15 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता