Monday , October 28 2024

Editor

जसवन्तनगर: नहर में नहाने गए युवक की पानी में डूबकर मौत

नहर में डूबने से युवक की मौत, पुलिस मौके पर मौजूद

जसवन्तनगर: नहर में नहाने गए युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई।
युवक को तैरना नहीं आता था और वह नहर में उतर गया था।


मोहल्ला कटरा बिल्लोचियान निवासी 20 वर्षीय युवक राजा पुत्र शमशुद्दीन उर्फ छोटे अपने बहनोई निराले सैफी पुत्र नाजर सैफी निवासी पटियाली कासगंज के साथ सुबह 10 बजे ही कचौरा मार्ग पर स्थित भोगनीपुर गंग नहर के पुल पर गए हुए थे। कुछ समय इधर उधर घूमने के बाद पुल के पास कुछ युवकों को नहाते देख जीजा व साले भी नहर में नहाने लगे जबकि जीजा को तैरना आता था लेकिन राजा तैरना नहीं जानता था वह नहाते समय डूबकर लापता हो गया। काफी देर तक उसका पता नहीं चला, तो पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पहुंची ने युवक की तलाश शुरू कर दी गई। तीन घंटे से अधिक समय तक तलाश करने के बाद गौताख़ौरों द्वारा राजा का शव नहर से निकाला गया। शव देखते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर क़ानूनी प्रक्रिया शुरू की है।

जसवंत नगर। क्षेत्र के दो हज़ार से ज्यादा आबादी के गांव अंड़ावली  में कई दिनों से बिजली गुल

जसवंत नगर। क्षेत्र के दो हज़ार से ज्यादा आबादी के गांव अंड़ावली  में कई दिनों से बिजली गुल है, विद्युत उपभोक्ता बूंद बूंद पानी को तरसते इस भीषण गर्मी में  बेहद परेशान हैं। गांव में 90  प्रतिशत घरों में बाकायदा विद्युत कनेक्सन हैं, फिर भी बिजली फेल रहना बिजली विभाग की अनदेखी ।औऱ गांव के परंतु उत्पीड़नात्मक कृत्य माना जा रहा है।
गुरुवार को परेशान ग्रामीणों ने हार मानकर उपजिलाधिकारी जसवंतनगर का दरवाजा खटखटाया। बाकायदा  दर्जनों हस्ताक्षरों से युक्त शिकायतीं पत्र उन्हें सौंपा, जिसमे बिजली विभाग के दो लाइन मेनों रोहित यादव और सचिन यादव को आरोपित करते कहा है कि इन दोनों ही ने गांव में लगे ट्रांसफार्मर से दबंगई से विद्युत आपूर्ति जम्फरों को काटकर बंद कर दी है।  उपभोक्ता विनोद कुमार, कुलदीप, गजेंद्र, प्रदीप, शांतिदेवी, अंकित कुमार, प्रमोद कुमार, मूल चंद, ओम प्रकाश, रामकिसन, आदि ने  बताया है कि उनके विधुत कनेक्शन तथा नियमित रूप से वह अपना बिल जमा करते है। इन्होंने जब लाइन मेंनो से विजली जोड़ने को कहा तो वह पैसे की माग करने लगे इसके अलावा जब  भी किसी  की बिजली खराब हो तब 500 रुपये दिए जाने का दबाव बना रहे। इसके चलते ही  सप्लाई इन दोनों ने काटकर गांव को अंधेरे में डुबो दिया है। चार दिन से बिजली नही आई है। उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार से जांच रिपोर्ट मांगी है
इस संबंध में एसडीओ से जब बात करना चाही तो उनके फ़ोन की घंटी बचती रही मगर फ़ोन नही उठा

 

इटावा, साधू की गला रेत कर हत्या* धारदार हथियार से कीगई हत्या,

*साधू की गला रेत कर हत्या*

● धारदार हथियार से कीगई हत्या,

● कुटिया के पास मिला रक्तरंजित शव,

इटावा। इटावा जनपद के थाना सैफई अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरौली कला में गांव से करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित एक कुटिया बनाकर रह रहे 55 वर्षीय साधू की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
साधू की पहचान रामजी 55 वर्षीय पुत्र मेवाराम निवासी सकरावा थाना सौरिख जनपद कन्नौज के रूप में की गई।
ग्राम पंचायत बरौली कला के गांव नगला मंतिक में साधू की बहन की शादी हुई थी। जिस नाते साधू रामजी यहां पिछले एक साल से गांव बरौली कला और हरचंदपुरा के बीच बम्बा के किनारे ऊसर में बने एक नगर सेन मन्दिर पर कुटिया बनाकर तीन गाय पालकर भजन पूजन करते था।
गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने रामजी के शव को वहां पर पड़ा हुआ देखा,मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी सैफई मो० तारिक मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू करदी लेकिन कुछ जानकारी हाथ नहीं लग सकी,साधू रामजी के स्वजन को कन्नौज सूचना दी गई है। उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह भी मौके पर पहुंच गये और घटना की जानकारी हासिल की है।

भरथना में शुरू हुआ त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर*

*भरथना में शुरू हुआ त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर*

● एस०जी०डी०पब्लिक स्कूल में योग प्रशिक्षण हुआ शुरू,

भरथना,इटावा। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ के तत्वाधान में त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सब्जी मंडी स्थित एस०जी०डी० पब्लिक स्कूल में किया गया। संचालक राजेश गुप्ता व योग प्रशिक्षक अमित मिश्रा ने माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया और योग के बारे मे जानकारी दी। इस मौके पर लालजी मिश्रा,अमित गुप्ता,अनिल तिवारी,गौरव गुप्ता,सत्यपाल तिवारी, गौरव तिवारी,आशीष शुक्ला,वीरू शुक्ला, गोपाल अवस्थी,विजय तिवारी,अमन अवस्थी, देवेश,अरुण तिवारी, श्यामजी गुप्ता,अभिषेक भदौरिया,राहुल तिवारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं।

इटावा के टॉप-10 अपराधी नीरज यादव निवासी पूठन को चोरी की 1 मोटरसाइकिल व 1 अवैध तमंचा, 5 अवैध जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

*इटावा:-* प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत एसएसपी जय प्रकाश सिंह एवं एसपी कपिल देव सिंह के मार्गदर्शन व सीओ  जसवंतनगर के नेतृत्व में पछायगांव थानाध्यक्ष बेचन सिंह और उपनिरीक्षक सोमेश यादव ने पुलिस बल के साथ कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर इटावा के टॉप-10 अपराधी नीरज यादव निवासी पूठन को चोरी की 1 मोटरसाइकिल व 1 अवैध तमंचा, 5 अवैध जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

गिरफ्तार नीरज यादव के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है

*इटावा:-* सोने के जेवर बताकर नकली जेवर बेचने वाले 2 लोगो को ऊसराहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

*इटावा:-* सोने के जेवर बताकर नकली जेवर बेचने वाले 2 लोगो को ऊसराहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

22 जून की शाम 17:30 बजे अभियुक्त विजेंद्र सिंह पुत्र सीताराम और अवनीश कुमार पुत्र सुरेश कश्यप निवासी चितायनथाना किशनी जनपद मैनपुरी को किया गया गिरफ्तार

कस्बा उसराहार में संत कुमार की दुकान पर नकली जंजीर को सोने की बताकर कर रहे थे बिक्री, दुकानदार ने थानाध्यक्ष गंगादास गौतम को दी जानकारी, जिसके बाद दोनों की किया गया गिरफ्तार

दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

इटावा *बिल बकायेदारों से संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों साथ उप जिलाधिकारी ने ली बैठक

*बिल बकायेदारों से संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों साथ उप जिलाधिकारी ने ली बैठक*

चकरनगर/इटावा,23जून। तहसील मुख्यालय पर विद्युत विभाग और संग्रह अमीनों के साथ एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह ने की, जिसमें वसूली के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय पर विद्युत विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों और तहसील के संग्रह अमीनों के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिस बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान ने की। श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश करते हुए कहा जो बकाएदार धन जमा करने में लापरवाही बरत रहे हैं या अनसुनी कर रहे हैं उनके प्रति सख्ती से पेश आया जाए और बकाया धन संबंधित खजाने में जमा कराया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस बैठक में आज एस के मिश्रा अधिशासी अभियंता विद्युत बकेवर, रचित कुमार एसडीओ विद्युत चकरनगर व भूप सिंह एसडीओ विद्युत महेवा, तहसीलदार चकरनगर एवं संग्रह अमीनों के साथ विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण तथा विद्युत की बकाया धनराशि की वसूली के संबंध में बैठक कर समीक्षा की गई।

इटावा, इंडियन कोलोनाइजर्स एसोसियेशन इटावा का हुआ गठन

इटावा, इंडियन कोलोनाइजर्स एसोसियेशन इटावा का हुआ गठन*

जनमेजय सिंह भदौरिया अध्यक्ष व अखिलेश तिवारी महामंत्री बने*

*इटावा।* नगर इटावा और निकटवर्ती कस्बों में सुनियोजित विकास, कोलोनाइजर्स के मध्य संयम, व्यवसायिक बन्धुत्व,सामूहिक नेतृत्व तथा नियमानुसार अनुशासनपूर्ण ढंग से कार्य करने को लेकर इंडियन कोलोनाइजर्स एसोसियेशन का गठन किया गया जिसमें *सर्वसम्मति से जनमेजय सिंह भदौरिया अध्यक्ष चुने गये,उनके अलावा चक्रेश जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अखिलेश तिवारी महामंत्री तथा एहसान अहमद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।*
पक्का तालाब स्थित आईएमए के सभागार में बुलाई गयी *प्रेस वार्ता में नवगठित इंडियन कोलोनाइजर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष जनमेजय सिंह भदौरिया ने संगठन की रूपरेखा और उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया* कि गत 11 जून को इटावा नगर व निकट के कस्बों के समस्त कोलोनाइजर्स की एक बैठक राजेश्वरी उत्सव गार्डन में वरिष्ठ कोलोनाइजर्स प्रदीप सेंगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें उपस्थित कोलोनाइजर्स ने सम्यक विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सामयिक परिस्थितियों में कोलोनाइजर्स के मध्य संगठन बनाना अति आवश्यक है ताकि शासन,प्रशासन,किसानों व अन्य प्लाट होल्डर्स के बीच परस्पर कोलोनाइजिंग कार्य से सम्बन्धित आने वाली विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों एवं शिकायतों का सामंजस्यपूर्ण समाधान कराने में यह संगठन रचनात्मक सोच के साथ सहयोगी की भूमिका निभा सके।
*इस क्रम को गति देते हुये गत 18 जून को होटल चाणक्य में इटावा सहकारी आवास समिति लि.इटावा के सभापति कृष्ण गोपाल त्रिपाठी की अध्यक्षता में संगठन के सदस्यों की बैठक हुई* जिसमें उक्त पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारीगणों तथा मार्गदर्शन हेतु वरिष्ठ कोलोनाइजर्स का संरक्षक मण्डल एवं सलाहकार मण्डल भी बनाया गया।विस्तारित सम्पूर्ण कार्यकारिणी का विवरण आगे की बैठक में दिया जायेगा।
*उन्होंने कहा* कि संगठन की दिशा कार्यक्रम तथा भविष्य की रूपरेखा सुनिश्चित करते हुये कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से आवश्यक प्रस्ताव पारित किये।समस्त कोलानाइज को सदस्य बनाकर हाईटेक (समस्त संसाधन कम्प्यूटर,प्रिंटर,फोटोस्टेट) आदि से युक्त नगर की मुख्य सड़क पर संगठन के कार्यालय की स्थापना करके कार्यालय सचिव की नियुक्ति करना तथा चक्रक्रमानुसार पदाधिकारियों का समय निश्चित करते हुये उनकी कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराना।समस्त कोलोनाइजर्स द्वारा भूमि क्रय करने के पूर्व राजस्व विभाग की औपचारिकतायें पूर्ण करके एवं इटावा नगर की महायोजना का ध्यान रखते हुये भूमि क्रय करके भूमि का लेआउट (आरबीओ) एक्ट के अनुरूप बनवाना तथा आन्तरिक विकास सुनिश्चित करना,जिसके अन्तर्गत कालोनी में पक्की सड़कें, नालियां, विद्युत संचालन,पार्कों की चाहरदीवारी वृक्षारोपण के अलावा बाह्य विकास हेतु नगर पालिका इटावा/विनियमित क्षेत्र इटावा को आवश्यक शुल्क आदि जमा करने की कार्यवाही पूर्ण कराना।
संगठन के निर्देशों के तथा पारित संकल्पों के आधार पर भूखण्डों का उचित मूल्य निर्धारित करने में सहयोग करना। भवन निर्माण हेतु सदस्यों को आसान दरों पर ऋण उपलब्ध कराने में सहयोग करना।साथ ही *‘‘कोलोनाइजर्स विशेष कोष’’* की स्थापना करके कोलोनाइजर्स सदस्यों को भूमि क्रय हेतु उचित दरों पर ऋण उपलब्ध कराने में सहयोग करना। *समस्त कोलोनाइजर्स के मध्य प्रतिस्पर्धा को समाप्त करके व्यवसायिक बंधुत्व की भावना विकसित करते हुये परस्पर व्यवसायिक वातावरण का निर्माण करना।*
इसके अलावा सदस्यों/ग्राहकों की किसी भी प्रकार की समस्या को सुनना तथा उसका निराकरण कराने का प्रयास करना तथा *पूर्व की भांति आवास समितियों को भूमि क्रय करने पर स्टाम्प शुल्क से मुक्त कराने का प्रयास करना एवं पूर्व की भांति सदस्यों को भूखण्ड क्रय करने पर 50 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क से छूट दिलवाने तथा भूखण्ड की रजिस्ट्री कराने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क से मुक्त कराने में सहयोग करना।*
श्री भदौरिया ने अन्त में कहा कि उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु जनपद तथा समस्त मण्डलों में संगठन के माध्यम से जन जनजागरण करते हुये इसी प्रकार कोलोनाइजर्स के मध्य संगठनों का निर्माण करना तथा प्रदेश स्तर पर भी कोलोनाइजर्स का संगठन बनाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार से सम्पर्क व सामंजस्य बनाते हुये समस्त सुविधायें प्राप्त कराने का कार्य हमारा संगठन करेगा।
*प्रेस वार्ता में चक्रेश जैन,अखिलेश तिवारी,एहसान अहमद,रंजीत यादव,दिनेश यादव,रोकी यादव, प्रमोद शर्मा,प्रदीप सेंगर,विक्रम चौहान,समरजीत सिंह,सचिन वर्मा,सुग्रीव मिश्रा,मुकेश शुक्ला, बृजेश मिश्रा (बीरू) आदि उपस्थित रहे।*

इटावा, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यालय पर आयोजित ‘जिला संगोष्ठी’ कार्यक्र

*डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यालय पर आयोजित ‘जिला संगोष्ठी’ कार्यक्रम !*

इटावा राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर *भारतीय जनता पार्टी इटावा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता एवं संयोजक जिला मंत्री चक्रेश जैन के संयोजन में ‘जिला संगोष्ठी’ का आयोजन* किया गया ।

जिला संगोष्ठी का *शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित करके* हुआ ।

जिला *संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में औरैया के संगठनात्मक प्रभारी एवं कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र से वरिष्ठ नेता प्रमोद अग्रहरि ‘बॉर्डर’ का* मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।

बलिदान दिवस के अवसर पर *जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, मुख्य अतिथि प्रमोद अग्रहरि ‘बॉर्डर’ व जिला पदाधिकारीगणों के साथ मिलकर कार्यालय परिसर में पौधा रोपित किया तथा जनपदवासियों से वृक्षारोपण करने* की अपील की ।

*मुख्य अतिथि प्रमोद अग्रहरि ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए* जानकारी दी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (6 जुलाई 1901-23 जून 1953) एक भारतीय राजनीतिज्ञ, बैरिस्टर और शिक्षाविद थे । जिन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया । नेहरू के साथ होने के बाद भी नेहरू-लियाकत समझौते का विरोध करते हुए, हिंदुत्व के प्रतीक मुखर्जी जी ने नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया ।

*मुखर्जी जी ने एक नारा दिया “एक देश मे दो निशान दो विधान दो प्रधान” नही चलेंगे ।*

*संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता राजेंद्र गुप्ता ने* बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया।

 

*संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमाकान्त शर्मा ने* बताया कि कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने संविधान में चोरी छिपे धारा 370 को जोड़ने का कुत्सित कार्य किया था तो उसका विरोध डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था। उन्होंने उस वक्त नारा दिया कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। इसके खिलाफ उन्होंने देश में आंदोलन चलाया और एक साजिश का शिकार बने। 1953 में आज ही के दिन उनका महान बलिदान देश की एकता का आधार बना।

अपने *समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा* कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से मुखर्जी जी ने सन 1951 में भारतीय जनता पार्टी के पूर्ववर्ती भारतीय जनसंघ की स्थापना की।

23 जून 1953 को जम्मू कश्मीर पुलिस की हिरासत में इनकी म्रत्यु हुई । चूंकि भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनसंघ की उत्तराधिकारी है । इसलिए मुखर्जी जी को भारतीय जनता पार्टी का संस्थापक माना जाता है और मुखर्जी जी के म्रत्यु दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है । बलिदान दिवस को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मनाती है तथा इस दिन भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद करता है ।

*संगोष्ठी कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया ।*

संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, वरिष्ठ नेता अच्युत मिश्रा, पूर्व विधायक के के राज, बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष शिवकिशोर धनगर, जिला मंत्री पूजा चौधरी, विकास भदौरिया, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती विरला शाक्य, मनीषा शुक्ला, कृपा नारायण तिवारी,रवि प्रकाश धनगर, सतेंद्र राजपूत, पंकज कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष सुशान्त दीक्षित, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मुनेश बघेल, अल्प- संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रईसुद्दीन राइन, पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बघेल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने पॉलिसीधारकों के लिए 968.8 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड वार्षिक बोनस की घोषणा की

 

मुंबई, 21 जून, 2022: नए बिजनेस सम एश्योर्ड के मामले में भारत के सबसे बड़े प्राइवेट जीवन बीमाकर्ता आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने सभी पात्र पॉलिसीधारकों को वित्त वर्ष 2022 के लिए 968.8 करोड़ रुपये का वार्षिक बोनस घोषित किया है। यह बोनस भुगतान का लगातार 16वां वर्ष है जो कि अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड है और यह वित्त वर्ष 2021 के बोनस से 12% अधिक है।
31 मार्च, 2022 तक लागू सभी प्रतिभागी नीतियां (participating policies) इस वार्षिक बोनस को प्राप्त करने के लिए पात्र हैं, जिसे पॉलिसीधारकों के लाभों में जोड़ा जाएगा। इससे लगभग दस लाख भाग लेने वाले पॉलिसीधारक इससे लाभान्वित होंगे, जो उन्हें उनके दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के करीब ले जाएगा।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पेश किए गए अभिनव उत्पादों की रेंज ग्राहकों को घोषित बोनस के रूप में पूंजी गारंटी और ग्रोथ, दोनों की सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा यह जीवन बीमा के माध्यम से परिवार को वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान करता है।

मजबूत फण्ड मैनेजमेंट के साथ साथ रिस्क मैनेजमेंट क्षमताओं ने कंपनी के पॉलिसीधारकों को लगातार रिकॉर्ड बोनस के साथ पुरस्कृत करने में सक्षम बनाया है, जैसा की पालिसी के खरीद के समय वादा किया गया था। यह ग्राहकों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाने में प्रोडक्ट्स के दमदार प्रदर्शन की ओर इशारा करता है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री एनएस कन्नन ने कहा, “हमें वित्त वर्ष 2022 के लिए 968.8 करोड़ रुपये के वार्षिक बोनस की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो कंपनी द्वारा स्थापना के बाद से अब तक घोषित सबसे अधिक बोनस है। इसके अलावा, यह वित्त वर्ष 2021 की तुलना में 12% अधिक है। हमसे जुड़कर ग्राहक अपने लॉन्ग टर्म फाइनेंसियल गोल्स को हासिल करने के लिए अपने जीवन की जमा पूंजी हमें सौंपते हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि यह बोनस हमारे भाग लेने वाले पॉलिसीधारकों को उनके वित्तीय लक्ष्यों के करीब एक कदम आगे बढ़ने में उन्हें सक्षम करेगा।

कोविड महामारी ने व्यावसाय में तमाम व्यवधान और अस्थिरता पैदा कर दी थी, लेकिन हमारे लॉन्ग टर्म फण्ड मैनेजमेंट फिलोसोफी और कड़े निवेश और जोखिम प्रबंधन नीतियों (stringent investment and risk management policies) ने शुरुआत से और पूरे मार्केट साइकिल में जीरो एनपीए सुनिश्चित की है। यह वार्षिक बोनस चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने और पॉलिसीधारकों से किए गए वादों को पूरा करने की कंपनी की क्षमता का एक प्रमाण है। संवेदनशीलता के साथ ग्राहकों की सुरक्षा और लॉन्ग टर्म बचत जरूरतों को पूरा करने वाले एक स्थायी संस्थान के निर्माण की हमारी दृष्टि हमारा मार्गदर्शन प्रदान करती रहती है। ग्राहक को केंद्र बिंदु मानने और नए नए प्रोडक्ट के लांच पर जोर देने के साथ, हम आत्मविश्वास के साथ भविष्य का सामना करने और परिवारों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में हर संभव मदद करने को हम तत्पर हैं।