Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, सोलह श्रंगार सजी धजी महिला की क्यों की गई हत्या ?*

*सोलह सिंगार सजीधजी महिला की क्यों की गई हत्या ?*

● पुलिस की सभी टीमें जांच पड़ताल में जुटी,

*(विजयेन्द्र तिमोरी)*

ऊसराहार-ताखा,इटावा। उत्तर-प्रदेश के इटावा में एक सनसनीखेज हत्याकाण्ड की घटना सामने आई है। इटावा जनपद के थाना ऊसराहार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कौआ स्थित शेषनाग देवता मन्दिर के पास एक सजीधजी अज्ञात महिला का शव मिलने से ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है वहीं उक्त सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। अज्ञात महिला का शव पड़ा होने की खबर मिलते ही ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुंच गए,और अकाधिकारियों को घटना की जानकारी देकर महिला के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।

आपको बताते चलें थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम कौआ स्थित शेषनाग देवता मन्दिर के पास एक सजीधजी अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला है,रास्ते से निकलने वाले राहगीर ने ग्राम प्रधान को शव पड़ा होने से अवगत कराया प्रधान की सूचना पर ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंच गए,और मृतक महिला के शव की शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए,मृतका के शव की शिनाख्त नही होने पर पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भिजवा दिया। और थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया दिया।
सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह,भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,
ने घटनास्थल का मुआयना किया।
महिला की हत्या कैसे और क्यों गई ? पुलिस हत्या से जुड़े साक्ष्य खंगालने में जुट गई।
बताया जा रहा है कि अज्ञात महिला की गोली मार कर हत्या की गई। जहां महिला का शव पड़ा था,उसके पास ही पूजा-पाठ की विभिन्न साम्रगी भी पड़ी पाई गई है।
मौजूद लोगों का यह भी कहना है सजीधजी अज्ञात महिला के शव के पास पूजा-अर्चना की सामग्री पास पड़ी होने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला मन्दिर में पूजा-पाठ करने आई हो और महिला के साथ किसी अप्रिय घटना का अंजाम देने की कोशिश की गई हो। अप्रिय घटना में नाकाम होने के बाद हत्या करदी गई हो,और हत्या का खुलासा न हो सके। जिसके लिए सड़क पर बने एक पानी के कुलावा (पानी निकालने का पाइप) में मृतका का शव छिपाने की कोशिश की गई। जब शव उस कुलावे में नहीं जा सका तो मृतका महिला के शव को पानी में छोड़कर भाग गए।


जहां एक तरफ अनजान महिला की जिस जगह पर गोली मारकर हत्या की गई,वहीं घटना से लगभग बीस मीटर की दूरी पर सड़क में एक‌ पानी का कुलावा (पानी निकालने का पाइप) है। तक महिला का शव सड़क पर खींच कर ले जाया गया,और शव को गायन करने की कोशिश गई।
थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम,क्राइम ब्रांच,फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू करदी है।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए। और घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात महिला की पहचान नहीं हो सकी है। महिला की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।फिलहाल घटना के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।

● अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विक्टर पब्लिक इंटर कालेज में छात्रों ने किया योग,

*योग बनाता है निरोग*

● अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विक्टर पब्लिक इंटर कालेज में छात्रों ने किया योग,

भरथना,इटावा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भरथना की शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक इंटर कालेज में संस्था प्रशासन के निर्देश पर शिक्षकों के साथ कालेज के छात्र-छात्राओं ने योग क्रियाएं कर स्वम को निरोग रखने का संकल्प लिया है।
वहीं कालेज के योग शिक्षक ने योग क्रियाओं के महत्व को समझाते हुए योग करना सिखाया।
योग शिक्षक ने बताया कि योग साधना प्राचीन भारतीय पद्धति में आता है इसके अनुसार रोगी होने पर इलाज करने के बजाए उसे हमेशा स्वस्थ एवं निरोगी रखने का उपाय करना चाहिए हमें अपनी दिनचर्या में योगासनों एवं योग साधना को शामिल करना चाहिए इससे शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी सुदृढ़ होता है।
इस अवसर पर कालेज के छात्र-छात्राओं में विभिन्न योग आसनों को सीखने की रुचि देखी गई।
इस अवसर पर शिक्षक महेंद्र सिंह,उषा,पूनम, अनीता,आरती,प्रिया, ज्योति,रुखसाना,निशा आदि शिक्षिकाओं सराहनीय योगदान रहा।

भरथना रेलवे स्टेशन पर चालक ने रोकी बन्दे भारत, एक्सप्रेस ट्रेन

*बन्दे भारत ट्रेन के इंजन में फंसा फाइबर टुकड़ा*

● भरथना रेलवे स्टेशन पर चालक ने रोकी बन्दे भारत,

● अचानक ट्रेन के रुकते ही ट्रेन यात्रियों में मचा हड़कम्प,

भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चालक को दौड़ती सुपरफास्ट ट्रेन बन्दे भारत को 8 मिनट तक रोकना पड़ा,अचानक ट्रेन के रोकते हो ट्रेन में सबार रेल यात्रियों में रहा अफरा तफरी मच गई,हालांकि कुछ देर में ही ट्रेन के चलने पर यात्रियों ने राहत महसूस की,जबकि अग्निपथ योजना के चलते सम्भाभित आन्दोलन से सतर्क पुलिस जवानों ने ट्रेन को दोनो तरफ से घेरे में लेकर अपनी सुरक्षा में लेलिया था।
आपको बतादें बुधवार की सुबह नई दिल्ली से चलकर लखनऊ के लिए अपनी तेज गति से दौड़ी जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22436 डाउन बन्दे भारत ट्रेन के चालक को सुबह करीब 9:10 बजे भरथना रेलवे स्टेशन पर उस समय रोकना पड़ गया जब इंजन के अगले हिस्से में कोई फाइबर का टुकड़ा फस गया जिसकी आबाज सुन चालक ने ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन की मैंने डाउन लाइन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर रोक दिया। जिसपर रेल तकनीकियों ने इंजन में फंसे फाइबर को निकाल कर करीब 8 मिनट बाद बन्दे भारत ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना किया। इस बीच नॉनस्टॉप ट्रेन के अचानक रोक जाने से ट्रेन में सबार रेल यात्रियों में अफरा तफरी जैसा माहौल उतपन्न हो गया। हालांकि अचानक ट्रेन के रुकते ही अग्निपथ योजना का विरोध करने बालों और सम्भाभित आन्दोलनकारियों का मुकाबला करने को पहले से तैनात पुलिस जवानों ने ट्रेन की दोनो तरफ से घेर कर अपनी सुरक्षा में लेलिया था।

इटावा  *तहसीलदार सदर ने चलाया टॉप टेन बकायेदारों से बसूली अभियान

इटावा  *तहसीलदार सदर ने चलाया बकायेदारों से बसूली अभियान*

*इटावा:-* तहसीलदार सदर जगदीश सिंह ने नगर के टॉप 10 बकायेदारों पर चलाया बसूली अभियान

एक बकायेदार सबीतगंज निवासी विजय सिंह पुत्र बटई लाल को 3.90 लाख रुपया बकाया न जमा करने पर 14 दिन के लिये जेल भेजा गया

सदर तहसीलदार जगदीश सिंह ने बताया कि नगर के कई लोगो पर कई विभागों की बड़ी रकम बकाया है उसी को लेकर टॉप 10 बकायेदारों पर बसूली अभियान चलाया गया है

इसमे बाबा मॉल पर बिजली का 18 लाख बकाया है जिसमे से 1 लाख मौके से बसूल किये गए और 11 लाख रुपये सोमवार तक देने की बात कही गई। एक अन्य बकायेदार मो आरिफ पर मत्स्य विभाग का 5.75 लाख रुपया बकाया है इसमे आरिफ ने 3 दिन के अंदर जमा कराने की बात कही। अन्य बकाएदारों में राकेश यादव पर मत्स्य का 18 लाख, गिर्राज हॉस्पिटल के डॉ चंद्रकांत यादव पर बिजली का 12.5 लाख रुपया, मनोज दुबे पर बिजली का 3.5 लाख रुपया बकाया है। इसमे सभी को 3 दिन के अंदर बकाया जमा कराने के लिये सख्त चेतावनी दी गई

इटावा, हिन्दू सेवा समिति के संस्थापक पर IPC 153A और 295A के तहत मुकदमा पंजीकृति

 

इटावा, हिन्दू सेवा समिति के संस्थापक पर IPC 153A और 295A के तहत मुकदमा पंजीकृति

आज हिन्दू सेवा समिति के संस्थापक भगवा सेवक प्रदीप शर्मा ने कहा हम भारत के नागरिक है और संविधान में वर्णित कानून व्यवस्था व न्याय व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास रखते है हमने नूपुर शर्मा के समर्थन में प्रेसवार्ता कर कहा था कि हिन्दू सेवा समिति, सनातन संस्कृति के अनुयायी एवं साधु संत आपके साथ चट्टान की तरह खड़े है और आपके साथ है जो हमारी व्यक्तिगत अभिव्यक्ति है

संविधान में हमको इस अभिव्यक्ति की अनुछेद 1 a के अंतर्गत शान्तिपूर्ण तरीके से रखने की स्वतंत्रता दी गई है। हमने किसी भी तरह की ऐसी भाषा का प्रयोग नही किया। जिससे किसी भी जाति व धर्म का अपमान हुआ हो परंतु उसके उपरांत जिस तरह से 13 जून IPC 149 का नोटिस,15 जून को 107/116 में 6 माह के लिए पाबंद और 17 जून को 153A 295A में मुकदमा पंजीकृति किया गया वह न्यायोचित नही है। हम कानून पर विश्वास करने वाले लोग है जल्द ही नूपुर शर्मा के साथ साथ प्रदीप शर्मा को भी न्यायलय द्वारा न्याय मिलेगा।

एसबीआई जनरल इंश्योवरेन्सस ने इस योग दिवस पर स्व।स्थ भारत के निर्माण और विकास के लिये अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

मुंबई, 21 जून, 2022: भारत की अग्रणी सामान्य बीमा कंपनियों में से एक एसबीआई जनरल इंश्यो्रेन्सम देशभर में जन-साधारण के बीच अच्छे स्वा स्य्ान और तंदुरूस्तीन की आदत को बढ़ावा देने में सबसे आगे रही है। दुनिया में योग के सबसे पुराने केन्द्र ‘द योगा इंस्टिट्यूट’ के साथ भागीदारी में एसबीआई जनरल ने स्वादस्य् क पर जागरूकता की एक देशव्याोपी पहल “7 मिनट्स टु गुड हेल्थे’’ लॉन्चर करने के लिये एक आसान और प्रभावी मार्गदर्शित स्वा स्य् इ कार्यक्रम तैयार किया था।

एक आसान से मार्गदर्शित वीडियो में ब्राण्डक एम्बेइसेडर, एक्टतर और योग को लेकर उत्सादही विद्या मलावडे सांस लेने की सही तकनीकें दिखाती हैं, जिनसे आपका मस्तिष्कइ और शरीर केवल 7 मिनट में तरोताजा हो सकता है। इस वीडियो को व्याैपक तौर पर कंपनी के साझीदार समूहों के बीच साझा किया गया है, ताकि वे रोजाना योग करने की आदत डालने के लिये प्रोत्सातहित और प्रेरित हों और योग को अपनी दैनिक चर्या में शामिल करें।

कंपनी के देशभर में जितने भी कार्यालय हैं, वहाँ इंटरवल होते हैं, जो कर्मचारियों को सही से सांस लेने के लिये 7 मिनट के ब्रेक की याद दिलाते हैं। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिये विभिन्न, जगहों पर 137 शाखाओं में शिविर भी आयोजित किये थे, ताकि वे योग को अपनी दैनिक जीवनशैली में अपनाएं। इसके अलावा, एसबीआई जनरल ने 7 शहरों में विभिन्न साझीदारों और उनके परिवारों के लिये 10 शिविर भी आयोजित किये थे। मार्गदर्शन वाले सत्रों में कंपनी के मध्यमस्थोंन को भी आमंत्रित किया गया था और ग्राहकों के लिये ऑनलाइन सत्र भी आयोजित हुए थे, ताकि वे वीडियो को फॉलो करें।

इससे आगे, कंपनी ने स्‍कूली बच्चोंक में योग करने की आदत डालने के लिये स्कूहलों तक भी पहुंच बनाई, क्योंआकि योग सभी आयु समूहों और क्षेत्रों के लोगों के लिये सही व्या याम के कुछ ही रूपों में से एक है। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्री य योग दिवस के अवसर पर एसबीआई जनरल मुंबई की मशहूर जगहों पर योग के सत्र संचालित करने के लिये के‍न्द्रीयय विद्यालय संगठन (केवीएस) के साथ साझेदारी करेगी।

इन पहलों पर अपनी बात रखते हुए, एसबीआई जनरल इंश्यो रेन्सु में ब्राण्डे एवं कॉर्पोरेट संवाद की प्रमुख शेफाली खालसा ने कहा, “एसबीआई जनरल इंश्योररेन्सम को ऐसा ब्राण्डं होने पर गर्व है, जो राष्ट्रं–निर्माण में योगदान देता है। यह सभी के लिये अच्छेए शारीरिक और मानसिक स्वा स्य्सा को बढ़ावा देने के लिये हमारे कई प्रयासों में से एक है, चाहे लोगों की दिनचर्या व्य्स्तथ हो या वे केवल इसका इंतजार कर रहे हों कि कोई उन्हें् स्वेस्थ, जीवनशैली की ओर पहला कदम बढ़ाने में मदद दे। #7MinutesToGoodHealth कैम्पेनन का इरादा ज्या‍दा से ज्यावदा लोगों पर लंबे समय के लिये सकारात्मeक प्रभाव डालना है। हमारा वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध् है, जिसे कोई भी देख सकता है और जमीनी-स्‍तर पर भागीदारियों के माध्याम से हम देशभर में अच्छी् सेहत का संदेश फैलाना जारी रखना चाहते हैं।”

डॉ रचना को प्रतिष्ठित मानव भूषण पुरस्कार, 2022 से सम्मानित किया गया

 

गोवा – न्यू थिंक इमेज अवार्ड समारोह और राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में डॉ रचना परमार को प्रतिष्ठित मानव भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये समारोह 19 जून, 2022 को गोवा में आयोजित किया गया था। उन्हें राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. दिनेश उपाध्याय, सदस्य निदेशक आयुष मंत्रालय, सीसीआरवाईएन और श्रीमती अरेफा कछवाला, अधीक्षक, सेंट्रल जीएसटी महाराष्ट्र द्वारा पुरस्कार मिला। कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह के दौरान डॉ रचना ने कहा कि विश्वास और विज्ञान इन दोनों के समावेश से संतुलित जीवन जिया जा सकता है क्यूंकि धर्म और आस्था एक व्यक्ति को जीवन जीने की प्रेरणा देती है, और जीवन को किस तरह जीया जाये, उसका नाम विज्ञान है।

 

डॉ रचना इंदौर की निवासी हैं। वो डॉक्टर ऑफ अल्टरनेट मेडिसिन, काउंसलर और अकल्ट कंसल्टेंट हैं। विज्ञान के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।वह अपने आर्गेनाइजेशन, काउंसलिंग माइंड के माध्यम से वो लम्बे समय से बच्चों, छात्रों, कॉरपोरेट्स समेत सभी आयु वर्गों को व्यक्तिगत प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ तनाव प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, करियर परामर्श, व्यवहार परामर्श आदि के लिए परामर्श प्रदान कर रही है और लोगो को सुखी, स्वस्थ, और खुशहाल जीवन प्रेरणा दे रही हैं।

एटा , अलीगंज विधानसभा के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव के घर पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नोटिस किये चस्पा,*

*एटा के अलीगंज विधानसभा के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव के घर पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नोटिस किये चस्पा,*

*उनके भाई सपा से पूर्व जिला पंचायत जुगेंद्र सिंह यादव के घर पर भी किया नोटिस चस्पा,*

*गैंगस्टर एक्ट के तहत 29 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर नोटिस किया चस्पा,*

*जुगेंद्र सिंह यादव के सरेंडर ना होने पर जल्द हो सकती है करोड़ों की चल,अचल संपत्ति की कुर्की की बड़ी कार्यवाही,*

*वर्तमान जिला पंचायत अध्य्क्ष रेखा यादव के नाम एमजी हैक्टर गाड़ी को पुलिस ने लिया कब्जे में,*

*पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा के महासचिव रामगोपाल यादव के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव और जुगेंद्र सिंह यादव बताए जाते है खाशम-खाश,*

*पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर गंभीर धाराओं में 82 और पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष जुगेन्द्र सिंह यादव पर 84 मुक़दम्मा है दर्ज,*

*कालू सिंह सीओ सिटी/एडिशनल एसपी, इंस्पेक्टर कोतवाली नगर एसके श्रीवास्तव, कोतवाली देहात जगदीश चंद्र,एसआई रीतेश राठौर सहित भारी पुलिसबल रहा मौके पर।*

 

जसवंतनगर, आरएसएस के योग शिविर में  जुटे सैकड़ों लोग ,दो घण्टे चली योगक्रियाएँ

आरएसएस के योग शिविर में  जुटे सैकड़ों लोग ,दो घण्टे चली योगक्रियाएँ

*जिला संघ चालक ने बताए फायदे

*वन विभाग ने बटवाये फल

जसवंतनगर(इटावा)। अंतर्राष्टीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की जसवंतनगर”गुरुनानक शाखा” ने यहां के राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रांगण में विशाल योग शिविर लगाकर योग क्रियायों की प्रैक्टिस कराई, साथ ही योग के महत्व व उसके लाभ बताए।

योग दिवस को लेकर लोगों में काफी जोश था।आरएसएस के 100 से ज्यादा स्वयंसेवक अपने गणवेश में तड़के से ही जुटने लगे थे। इसके अलावा महिलाएं और नगर वासी भी एकत्र हुए। वन विभाग  के कर्मी भी इस योग कार्यक्रम में शरीक होने आए।

इस योगायोजन का शुभारंभ पारंपरिक रूप से जिला संघ चालक रामनरेश शर्मा ने करते अपने जोशीले उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही सुचारू ढंग से देश औऱ समाज की सेवा कर सकता है। उन्होंने योग नियमित रूप से कर स्वस्थ शरीर बनाने और देश सेवा  में जुटने का आव्हान किया मौजूद लोगों से आग्रह किया कि सरकार की ‘अग्निवीर पथ’ स्कीम के फायदे देखें, उसे प्रोत्साहित करें तथा दुष्प्रचारों से बच युवाओं को देश की संपत्ति नष्ट करने जैसे कृत्यों से रोकें।

संघ के खंड शारीरिक प्रमुख विक्रम ने  कतारबद्ध बैठे लोगों को  डेढ़ घण्टे तक योग क्रियाएं  क्रमवद्ध तरीके से करायीं।सबसे पहले कमलासन, पद्मासन करवाया।योग मुद्रा और प्राणायाम के  कपाल भाती, अनुलोम विलोम,  भ्रामरी आदि के बाद 84 तरह के योग लोगों को कराए गए।  हलासन ताड़ासन,शीर्षासन, वृक्षासन के बाद अंत में  शवासन कराया गया।

इस अवसर पर खण्ड कार्यवाह राजकुमार यादव, नगर कार्यवाह गौरव, डॉ राजबहादुर सिंह यादव,लज्जाराम प्रजापति, अजय यादव बिन्दु,दीपक धाकरे, पूर्व सैनिक प्रदीप पांडेय, राजेन्द्र चौहान, रवींद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मोनू मिश्रा, भारत सिंह पाल आदि मौजूद रहे। वन विभाग कर्मियों ने सभी को फल वितर किया।

———

औरैया, असाध्य रोगों का उपाय है योग,आप ईश्वर को निरंतर योगाभ्यास से प्राप्त कर सकते है।*

*औरैया, असाध्य रोगों का उपाय है योग,आप ईश्वर को निरंतर योगाभ्यास से प्राप्त कर सकते है।*

*० यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर चला 140 वें चरण का सफाई अभियान।*

*० महिला शाखा के सदस्यों ने भी अंत्येष्टि स्थल की साफ सफाई की।*

*० जिला वन अधिकारी ने अंत्येष्टि स्थलों की साफ सफाई के उपरांत यमुना मैया की आरती की।*

*० जिला गंगा समिति द्वारा यमुना तट पर हुआ पौधारोपण*

*औरैया।* राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे योजना व जिला गंगा समिति, औरैया के दिशा निर्देशन में एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. व वन विभाग, औरैया द्वारा संयुक्त रुप से आजादी के अमृत महोत्सव “अमृत योग सप्ताह” तथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर आज दिन मंगलवार को प्रातः 6 बजे यमुना तट स्थल, औरैया पर विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेतु प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग, औरैया श्री विमल कुमार सिंह मौजूद रहे उनके द्वारा यमुना तट पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई, जबकि जिला गंगा समिति, औरैया के सदस्य आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का हृदय से अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि के साथ यमुना तट पहुंचकर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अंत्येष्टि स्थलों पर साफ सफाई का संदेश देते हुए सफाई यंत्रों के सहयोग से 140 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया महिला शाखा तुलसी ने भी यमुना मैया के चरणों में श्रमदान किया, उसके उपरांत यमुना मैया की पूजा अर्चना के साथ घंटा घड़ियाल के संग पतित पावनी यमुना मैया का गुणगान करते हुए आरती उतारी गई तदोपरांत योग प्रशिक्षक मोहित तिवारी ने बताया कि प्रति दिन योग असाध्य बीमारियों का उपाय है, योग करने से नई ऊर्जा के संचार के साथ तमाम बीमारियां स्वयं समाप्त हो जाती है। पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु जिला गंगा समिति, औरैया द्वारा तमाम छायादार पौधों का पौधारोपण भी किया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से जिला गंगा समिति, औरैया के सदस्यगण, वन विभाग औरैया के अधिकारी, रेंजर, वन दरोगा, निरीक्षक, महिला शाखा तुलसी की प्रभारी बबिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, सुनीता चौबे, शांती गुप्ता, लक्ष्मी वर्मा, सीता पोरवाल, एकता गुप्ता, गीता तिवारी, प्रीति पोरवाल, गुड्डन गुप्ता, कंचन गुप्ता, डॉ. मानसी पोरवाल डॉ. ग्राम प्रधान खानपुर मो. सफीक खां एस.एस.परिहार, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, राकेश गुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी, रानू पोरवाल, विकास गुप्ता, विजय तिवारी, आदित्य पोरवाल, हर्ष गुप्ता दिवाकर शुक्ला, अर्पित गुप्ता, मोहित अग्रवाल(लकी), अनूप बिश्नोई, अखिलेश पोरवाल, संजय अग्रवाल, ऋषभ पोरवाल, भाजपा नेता दीपक सोनी, आनन्द गुप्ता (डाबर), कपिल गुप्ता, मनीष पुरवार हीरू, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, अनिल पोरवाल, राजीव चतुर्वेदी, सतीश पोरवाल, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के दो सैकड़ा सेवादार मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता