Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में योगाभ्यास कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन*

*औरैया, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में योगाभ्यास कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन*

*औरैया।* ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ की श्रृंखला में जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन तिलक स्टेडियम के प्रांगण में किया गया।जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री महिला, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश प्रतिभा शुक्ला का स्वागत किया गया। शासन के निर्देशानुसार जनपद में आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया। मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व योग दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज योग साधना योग केन्द्रों तक समिति न रहकर आमजनमानस तक फैल चुकी है और सभी को इसका लाभ मिल रहा है। मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि योग दिवस पर लोगो का उत्साह इसके जीवटता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि योग साधना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नही बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकृति का उपहार है। मा0 प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में ऑठवे विश्व योग दिवस की थीम ‘‘योगा फॉर हयूमिनिटि’’ की सरल एवं सरस व्याख्या तथा इसके प्रायोगिक पहलू पर देशवासियों का ध्यान केन्द्रित करते हुए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, माननीय राज्यमंत्री महिला, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने सभी से आवाह्न किया कि योग हमारे जीवन में जोड़ने की शक्ति देता है, जिससे हमारा शरीर जुड़ा रहता है, योग ऋषि मुनि की परंपरा को आगे बढ़ाना और योग करना है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अगर योग नहीं करेगा, स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देगा तो वह अवश्य ही डॉक्टर के पास जाएगा।इसलिए डॉक्टर के पास न जाकर योग करें और अपने शरीर को स्वस्थ रखें। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्ति का सबसे बड़ा धन अपनी निरोगी काया है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन योग अभ्यास करें, अपने आप को स्वस्थ रखें निरोगी रखें और प्रसन्न रहें। इसी प्रकार ऑठवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त तहसीलों/नगर पालिका/नगर पंचायत/ब्लाकों एवं विद्यालयों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। तिलक स्टेडियम के प्रांगण में मंच संचालन अजय अंजाम, प्रशान्त अवस्थी एवं ऑठवां अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ योग प्रशिक्षक योगेंद्र कुमार, शशिराज सेठ योग प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास कराया गया। जनपद में इस अवसर पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा, भाजपा जिला युवा मंत्री सौरभ भूषण शर्मा, अपर जिलाधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, योगा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 एस के राहुल सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं महिला पुलिस कर्मी व स्काउट गाइड, एन0सी0सी के छात्र/छात्रांए एवं शहर वासियों आदि ने भारी संख्या में उपस्थिति रहकर योगाभ्यास किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

लखनऊ, विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन आकाशवाणी के साथ”

 

“विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन आकाशवाणी के साथ”


हेल्पेज इंडिया द्वारा कराए गए 22 राज्यों के सर्वे में यह तथ्य निकल कर आया कि परिवार के लगभग 10% बुजुर्गों ने दुर्व्यवहार महसूस किया ।
वहीं 82%बुज़ुर्ग काम नही कर पा रहे हैं
और लगभग 52% वरिष्ठजनों ने फिर से काम करने की इच्छा जाहिर की ।
दुःखद है कि 46% बुजुर्गों को किसी भी दुर्व्यवहार निवारण तंत्र के बारे में पता ही नहीं है वो नहीं जानते कि हम इस स्थिति में कहाँ जाएं ?
सर्वे में ये भी निकल कर आया कि दुर्व्यवहार सहने वाले लगभग 41% ने कहा कि परिवार के सदस्यों को परामर्श की आवश्यकता है।
वरिष्ठ जनों के साथ दुर्व्यवहार ना हो इस विषय पर हेल्पेज इंडिया हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में हेल्पेज इंडिया ने हस्ताक्षर अभियान का आयोजन आकाशवाणी के संयुक्त तत्वावधान में किया । अभियान का उद्देश्य जनता के बीच में इस विषय पर जागरूकता फैलाना था की वो अपने बुजुर्गों का आदर और सम्मान करें। इस अवसर पर हेल्पेज इंडिया के निदेशक श्री अशोक कुमार सिंह जी ने सभी को योग दिवस की बधाई दी और आकाशवाणी के सभाकक्ष में उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि आपके माध्यम से इस विषय पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें इस अवसर पर आकाशवाणी की कार्यक्रम प्रमुख सुश्री मीनू खरे जी ने प्रथम हस्ताक्षर करके अभियान की शुरुआत की और सभी से आग्रह किया कि वे हस्ताक्षर करके ये शपथ लें कि वे सदेव वरिष्ठ जनों के सम्मान एवं हितों की रक्षा करेंगे। इस अवसर पर ध्यान एवं योग प्रशिक्षक श्री आर. एस. बोरा जी ने ध्यान करने की सही प्रक्रिया को बताया और ध्यान के महत्व के बारे में समझाया वहीं योग संस्थान से श्री शौमिल शर्मा जी ने योग के महत्व को बताते हुए इसको दिनचर्या में शामिल करने पर बल दिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्राध्यक्ष श्री आर .बी सिंह जी ने सभी का स्वागत किया और योग दिवस की बधाई दी ।
इस अवसर पर श्रीमती रश्मि चौधरी जी ,प्रतिभा त्रिपाठी और ममता उपाध्याय जी मौजूद रहीं ।

सादर

(ए. के. सिंह)
निदेशक तथा राज्य प्रमुख
हेल्पेज इण्डिया, लखनऊ
मो० : 9415010645

औरैया, रिटायर राजस्व कर्मी की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत*

*औरैया, रिटायर राजस्व कर्मी की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत*

*कंचौसी,औरैया।* नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट कंचौसी रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध रिटायर राजस्व कर्मी मालगाड़ी की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटनास्थल पर पहुँचे रेलवे कर्मियों ने शव को ट्रैक से हटाया।70 वर्षीय म्रतक की शिनाख्त क्योटरा गांव निवासी कैलाश नाथ त्रिपाठी रिटायर राजस्व कर्मी के रूप में हुई।घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है।रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों के अनुसार कंचौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी मालगाड़ी को स्टेशन मास्टर महेन्द्र बाबू ने जैसे ही मालगाड़ी को कानपुर की ओर रवाना किया और मालगाड़ी की रफ्तार बढ़ते ही प्लेटफार्म पर बैठा रिटायर राजस्व कर्मी मालगाड़ी के नीचे कूद गया ,मालगाड़ी की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए।फफूंद जीआरपी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी। प्लेटफार्म पर रखे झोले में आधार कार्ड, पेनकार्ड ,डायरी व पासबुक मिली है, पुलिस द्वारा इसकी सूचना स्वजनों को दे दी गई है, खबर लिखे जाने तक स्वजन घटना स्थल पर नही पहुंचे थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना, गदालोट में युवक-युवती की सन्दिग्ध मौत-हत्या में दर्ज हो रिपोर्ट*

*गदालोट में युवक-युवती की सन्दिग्ध मौत-हत्या में दर्ज हो रिपोर्ट*

● मृतक युवक के पिता ने नामजदों के विरुद्ध दो-दो हत्याएं करने का लगाया आरोप,

भरथना,इटावा। भरथना को ग्राम गदालोट में बीते दिन पुत्र का शव कुंयें में मिलने और गांव की युवती की फांसी लगने से संदिग्ध मौत के मामले में मृतक युवक के पिता ने गांव के आधा दर्जन नामजदों के विरूद्ध हत्या करने का आरोप लगाते हुए भरथना कोतवाली पुलिस को कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र सौंपा है। जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदालोट के अहिवरन सिंह पुत्र महेश जाटव ने बताया कि वह कर्नाटक में प्राइवेट गार्ड के रूप में कार्य करता है। जबकि उसकी पत्नी व इकलौता पुत्र सहित अन्य परिजन ग्राम गदालोट में ही रहते हैं। आपको यह बताना जरूरी है,उसके इकलौते पुत्र गौरव की विगत एक माह पूर्व शादी हुई थी। पुत्र गौरव अपनी पत्नी सहित दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। 19 जून को सुबह 8 बजे गौरव दिल्ली से चलकर अपनी माँ को दिल्ली ले जाने पैतृक गांव आया हुआ था। जहाँ गौरव के पास आये एक फोन के बाद दोपहर 11 बजे से वह गायब हो गया। खोजबीन करने पर रात्रि 8 बजे के बाद गौरव का शव एक कुयें से ग्रामीणों द्वारा बरामद किया गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई थी। जिस पर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही थी।
इसी बीच गांव की एक युवती साधना पुत्री स्व० महेश नाथ जो अपनी ननिहाल गदालोट में रह रही थी,ने गांव के मुंशीलाल पुत्र छक्कीलाल, अमित कुमार पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह,धर्मेन्द्र कुमार पुत्र करन सिंह,प्रमोद कुमार पुत्र स्व०लज्जाराम, अशोक कुमार पुत्र गयाप्रसाद के सामने चीख-चीख कर यह कहना शुरू कर दिया,कि उसके नामजद परिजनों ने जिस तरीके से गौरव की हत्या करदी है,उसी तर्ज पर नामजद उसकी भी हत्या कर देगें। कु०साधना की यह आवाजें सुनकर नामजद उसे घर के अन्दर खींच ले गये और कुछ ही देर बाद साधना की फांसी लगने से मौत की गांव में खबर फैला दी।
पुत्र की कुंए से शव मिलने और युवती की फांसी लगने से संदिग्ध मौत के मामले में मृतक युवक के पिता ने गांव के आधा दर्जन नामजदों के विरूद्ध हत्या करने का आरोप लगाते हुए भरथना कोतवाली पुलिस को कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र सौंपा है। जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

औरैया,  मिठाई की दुकान में लगी आग चौराहे पर मची भगदड़

औरैया,  मिठाई की दुकान में लगी आग चौराहे पर मची भगदड़

 

– रजाई गद्दे एवं मिठाई की एक दुकान में अचानक लपटें उठते देख कर लोगों में हड़कम्प मच गया , मौके पर खड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी ने तत्काल मोर्चा संभाल कर आग पर बमुश्किल काबू पाया , फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया तब तक सामान जलकर खाक हो चुका था , घटना का कारण शॉर्ट सर्किट से लगी आग बताई जा रही है ।।

औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के मुख्य भगत सिंह चौराहे के पास अचानक एक दुकान में आग लग गई दुकान के बाहर धूआ उठता देख कर वहां के लोगों में अफरातफरी मच गई लेकिन वही सुबह से ही मौजूद फायर बिग्रेड की गाड़ी अग्निपथ का विरोध करने बालो के लिए खड़ी थी तभी लोगों ने आग की जानकारी फायर ब्रिगेड के कर्मियों को दी , आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मियो ने बिना कुछ देर किए आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जगह कम होने की बजह से काफी कठिनाई का सामना करते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कर आग पर काबू पाया तबतक आग समान जलकर खाक हो चुका था।अंदर गद्दे की दुकान के कारण आग ने अपना विकराल रूप ले लिया था वाहर मिठाई की दुकान थी।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

 

जसवंतनगर। मैनपुरी जिले के निवासी प्रेमी जोड़े ने खाया जहर

जसवंतनगर। मैनपुरी जिले के निवासी प्रेमी जोड़े ने यहां इटावा मैनपुरी रोड किनारे एक पेड़ के नीचे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस के जरिए दोनों को अचेतावस्था में जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया है।
घटना मंगलवार दोपहर की है। बिचपुरी खेड़ा गांव के निकट इटावा मैनपुरी रोड किनारे खड़े एक पेड़ के निकट प्रेमी जोड़ा काफी देर से बातचीत कर रहा था। बाद में उन्होंने किसी कारणवश विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। राहगीरों ने जब उन्हें अचेतावस्था में देखा तो एंबुलेंस हेल्पलाइन 108 पर कॉल कर सूचना दी। एंबुलेंस संख्या यूपी 32 बीएच 9637 के ईएमटी सुनील कुमार ने बताया कि हालत गंभीर बनी हुई थी दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां अभी उपचार चल रहा है।
उपचारित प्रेमी का नाम मोहित पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी नगला उलाई करहल, जनपद मैनपुरी तथा प्रेमिका का नाम उमा पुत्री रणवीर सिंह निवासिनी उपरोक्त बताया गया है। प्रेमिका की शादी कुर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेखराजपुर गांव में हुई थी जहां से वह अचानक गायब हो गई और अपने प्रेमी के साथ घूम रही थी। उसके ससुराली जन की तहरीर पर कुर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। कुर्रा पुलिस के अनुसार 15 दिन से पुलिस लगातार उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी।

औरैया, असाध्य रोगों का उपाय है योग,आप ईश्वर को निरंतर योगाभ्यास से प्राप्त कर सकते है।*

*औरैया, असाध्य रोगों का उपाय है योग,आप ईश्वर को निरंतर योगाभ्यास से प्राप्त कर सकते है।*

*० यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर चला 140 वें चरण का सफाई अभियान।*

*० महिला शाखा के सदस्यों ने भी अंत्येष्टि स्थल की साफ सफाई की।*

*० जिला वन अधिकारी ने अंत्येष्टि स्थलों की साफ सफाई के उपरांत यमुना मैया की आरती की।*

*० जिला गंगा समिति द्वारा यमुना तट पर हुआ पौधारोपण*

*औरैया।* राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे योजना व जिला गंगा समिति, औरैया के दिशा निर्देशन में एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. व वन विभाग, औरैया द्वारा संयुक्त रुप से आजादी के अमृत महोत्सव “अमृत योग सप्ताह” तथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर आज दिन मंगलवार को प्रातः 6 बजे यमुना तट स्थल, औरैया पर विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेतु प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग, औरैया श्री विमल कुमार सिंह मौजूद रहे उनके द्वारा यमुना तट पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई, जबकि जिला गंगा समिति, औरैया के सदस्य आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का हृदय से अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि के साथ यमुना तट पहुंचकर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अंत्येष्टि स्थलों पर साफ सफाई का संदेश देते हुए सफाई यंत्रों के सहयोग से 140 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया महिला शाखा तुलसी ने भी यमुना मैया के चरणों में श्रमदान किया, उसके उपरांत यमुना मैया की पूजा अर्चना के साथ घंटा घड़ियाल के संग पतित पावनी यमुना मैया का गुणगान करते हुए आरती उतारी गई तदोपरांत योग प्रशिक्षक मोहित तिवारी ने बताया कि प्रति दिन योग असाध्य बीमारियों का उपाय है, योग करने से नई ऊर्जा के संचार के साथ तमाम बीमारियां स्वयं समाप्त हो जाती है। पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु जिला गंगा समिति, औरैया द्वारा तमाम छायादार पौधों का पौधारोपण भी किया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से जिला गंगा समिति, औरैया के सदस्यगण, वन विभाग औरैया के अधिकारी, रेंजर, वन दरोगा, निरीक्षक, महिला शाखा तुलसी की प्रभारी बबिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, सुनीता चौबे, शांती गुप्ता, लक्ष्मी वर्मा, सीता पोरवाल, एकता गुप्ता, गीता तिवारी, प्रीति पोरवाल, गुड्डन गुप्ता, कंचन गुप्ता, डॉ. मानसी पोरवाल डॉ. ग्राम प्रधान खानपुर मो. सफीक खां एस.एस.परिहार, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, राकेश गुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी, रानू पोरवाल, विकास गुप्ता, विजय तिवारी, आदित्य पोरवाल, हर्ष गुप्ता दिवाकर शुक्ला, अर्पित गुप्ता, मोहित अग्रवाल(लकी), अनूप बिश्नोई, अखिलेश पोरवाल, संजय अग्रवाल, ऋषभ पोरवाल, भाजपा नेता दीपक सोनी, आनन्द गुप्ता (डाबर), कपिल गुप्ता, मनीष पुरवार हीरू, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, अनिल पोरवाल, राजीव चतुर्वेदी, सतीश पोरवाल, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के दो सैकड़ा सेवादार मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, पढाई में गरीबी नही आई आड़े,जमकर की मेहनत तो मिले अच्छे अंक*

*औरैया, पढाई में गरीबी नही आई आड़े,जमकर की मेहनत तो मिले अच्छे अंक*

*० मजदूरों की बेटियों और बेटों ने भी हाई स्कूल में पायी अच्छी सफलता*

*० गरीब माता- पिता ने अपने बच्चों के अच्छा परीक्षा परिणाम देख खुशी में निकल पड़े आंसू*

*फफूंँद,औरैया।* प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती ऐसा चरितार्थ कर दिखाया कस्बे के ग्रामीण इलाकों के गरीब परिवारों के बच्चों ने जिन्होने कड़ी मेहनत करके दूर दराज इलाकों के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देकर अच्छे अंक पाकर अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन किया।गरीबो के इन होनहार बच्चों को शोशल वेलफ़ेयर कमेटी द्वारा 28 जून को सम्मानित भी किया जाएगा। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का दूर दराज के परीक्षा केंद्रों पर सेंटर जाने और सख्त माहौल में परीक्षा होने के बाद भी फफूंद के सैनपुर स्थित श्री कुंवर सिंह रामदेवी इंटर कॉलेज में स्कूल के पांच से अधिक बच्चो ने 89 व पंद्रह बच्चों 84 प्रतिशत आठ बच्चों 80 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। उन सफल बच्चों में दस बच्चे बेहद ही गरीब परिवारों में शामिल है जिनके पिता मजदूरी और सब्जी की फेरी लगाकर बच्चो को शिक्षित कर रहे हैं।89, 84, 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले कस्बे के गांव फक्कड़पुर निवासी छात्र हर्षित कुमार अन्नू कुमार, छात्रा डोली कुमारी, साक्षी व सोनम के पिता सब्जी की फेरी लगाकर बच्चों को पढाई करा रहे हैं, वहीं गांव पूर्वा गंगू,सरांय बिहारी दास व तर्रई गांव की निवासी छात्र प्रिया, अंकित व ऋषभ के पिता मजदूरी करके बच्चों को शिक्षित करने में कोई कोर कसर नही छोड रहे थे। शनिवार को हाई स्कूल का रिजल्ट आते ही बच्चो के अच्छे अंक देखकर मजदूर व फेरी लगाकर गृहस्थी चला रहे बच्चो के माता पिता खुशी से रो पड़े।बच्चों के पिता राकेश कुमार, मुलायम सिंह, महाराज सिंह, जबर सिंह, प्रेम प्रकाश, वीरेंद्र पाल , राधे श्याम ने बताया कि महंगाई का दौर और सीमित आमदनी के बाबजूद भी बच्चों को पढ़ाने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है , भोर से देर रात काम कर रहे हैं। सीमित संसाधनों में भी देर रात तक पढ़ने वाले अपने बच्चो के रिजल्ट से बहुत खुश हैंं। अब कितनी भी मेहनत करनी पड़े बच्चों को किसी काबिल जरूर बनाएंगे। गरीबो के इन होनहार बच्चों को सामाजिक संस्था सोशल वेलफ़ेयर कमेटी 28 जून को सम्मानित भी करेगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, फफूंद के महावीर जी धाम में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगा अभ्यास*

*औरैया, फफूंद के महावीर जी धाम में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगा अभ्यास*

*० योगा करवाकर जीवन जीने के दिए टिप्स- हरिशंकर कोष्टा।*
*०विश्व को ऊर्जावान बनाए आइए योग अपनाएं ।*

*फफूंद,औरैया।* अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया ।और योग को स्वास्थ की पूंजी बताते हुए योगासन की जानकारी देते हुए सभी से नियमित रूप से योग को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की गई। मना रहा संपूर्ण विश्व योग दिवस है ।आज ।योगासन प्राणायाम अब फैला सकल समाज ।।
श्वाशों के सरगम योग से मिले रोग से मुक्ति। बनी निरंतरता अगर मिले योग्य से शक्ति भारत संस्कृति देन यह गौरव अपना मान। सभी रोग उपचार है अपनाया जो जान। मगंलवार आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सुबह 6:00 बजे महावीर जी धाम फफूंद औरैया में पहुंचे लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान योगाचार्य हरिशंकर कोष्टा ने लोगों को योग कराया और योग के फायदे बताते हुए सभी से नियमित रूप से योग को अपने जीवन में शामिल रखने की अपील की। अखिलेश कटियार एवं हरि शंकर कोष्टा ने कहा कि योग जीवन में बहुत ही जरूरी है, स्वस्थ रहने के लिए योग ही मात्र एक मूल मंत्र है, योग मानसिक एवं शारीरिक बीमारियों को दूर कर शरीर को स्वस्थ रखता है। इस दौरान हरिशंकर कोष्टाअखिलेश कटियार राजीव लोचन चेयरमैन प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला, सत्यम अवस्थी, वीरेंद्र कुशवाहा ,कृपाशंकर शुक्ला, हर्षित त्रिपाठी ,शिव कांत मिश्रा, श्याम जी, हर्षित मिश्रा, मनोज राजपू,त मनोज गुप्ता छगेगुप्ता राजू गोल्डी मिश्रा कुमारी दुबे ,रेनू गुप्ता, कंचन श्रीवास्तव ,आदि सहित काफी संख्या में महिलाओं व पुरषो ने भाग लिया। इसी क्रम में कस्बा फफूंद के मुरादगंज तिराहे पर स्थित शंकर जी के मंदिर पर भाजपा महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मिथिलेश राजपूत ने योगा का कार्यक्रम कराया तथा इनके साथ में छात्राओं की टीम योगा में शामिल रही।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, खेत में गई किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया रेप*

*औरैया, खेत में गई किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया रेप*

*० पुलिस टरकाती रही, मामला सोशल मीडिया में आने पर अब मुकदमा दर्ज की बात कह रही पुलिस*

*औरैया।* सहायल थाने के एक गांव निवासी किशोरी के साथ पड़ोस के ही गांव के तीन युवकों ने रेप किया। किशोरी ने घर आकर घटना बताई। तब से पीड़ित के माता पिता मुकदमा दर्ज कराने को थाने के चक्कर लगा रहे लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पीड़िता के माता पिता का आरोप है कि आरोपी युवक जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अब मामला सोशल मीडिया पर आने से व पीड़िता के माता पिता के आत्महत्या करने की चेतावनी देने के बाद अब पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कहने लगी है। सहायल के एक गांव निवासी दम्पत्ति ने बताया कि 17 जून को वह अपनी रिश्तेदारी में गया था। उस दिन उसकी नाबालिक बेटी खेत पर पालक तोड़ने गई थी। इस बीच पड़ोस गांव के तीन युवक आ गए और उसे दबोच लिया। बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ तीनों ने रेप किया। बेटी ने तीनों आरोपियों को पहचान लिया। वह जब घर आई और मेरे आने पर घटना बताई इसके बाद वह थाने में शिकायत करने गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कि गई और न ही मुकदमा दर्ज किया गया। वह तीनों आरोपी गोली मारने की भी धमकी दे रहे हैं। सोमवार को पीड़िता के माता पिता ने मुकदमा दर्ज न होने पर आत्महत्या की धमकी दी। मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब उच्चाधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी हो रही है। सहायल थानाध्यक्ष गुंजन सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता