Monday , October 28 2024

Editor

इटावा,शहर के दुकानदारों और व्यापारियों ने मंगलवार बंदी दिबस को नकारा खोली दुकानें

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने बाजार की साप्ताहिक बन्दी रविवार के स्थान पर मंगलवार करने को लेकर विरोध करते हुये जिलाधिकारी को शनिवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ ज्ञापन दिया था और व्यापारियों से आव्हान किया था वह मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान पूर्व की भांति खोले और रविवार को साप्ताहिक बन्दी रखे। जिसे शहर के व्यापारियों ने स्वीकार किया और मंगलवार को पूर्व की भांति दुकाने खोल कर व्यापार किया। उन्होंने बताया कुछ व्यापारी संग़ठन प्रशासन को गुमराह करके मंगलवार को बाजार बंद करवाना चाहते हैं उन व्यापारी नेताओ के स्वयं का कोई प्रतिष्ठान ही नही है। वह व्यापारियों का दर्द नही समझते केवल अपने निजी राजनीतिक एवं आर्थिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिये दुकानदारो का आर्थिक एवं सामाजिक शोषण कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण काल से व्यापारी आर्थिक रूप से बर्वाद हो चुका है साप्ताहिक बन्दी का दिन बदलवाकर उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया जा रहा है जबकि दुकानदार नही चाहता कि साप्ताहिक बन्दी के दिन में कोई बदलाब हो वह रविवार को दुकाने बन्द रखने का पूरा समर्थन कर रहा है जिससे वह अपने घरेलू एवं व्यापारिक कार्यो को पूरा करने के लिये समय दे सके।

एमवे इंडिया ने युवाओं एवं महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए रेसलर संग्राम सिंह के साथ की साझेदारी

 

नई दिल्ली, 21, जून 2022 : लोगों को बेहतर, स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने के लिए स्वास्थ्य, फिटनेस और
पोषण को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए देश की अग्रणी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग
कंपनियों में से एक एमवे इंडिया ने पूरे भारत में स्वास्थ्य एवं फिटनेस समुदाय-निर्माण कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। एमवे
इंडिया के ब्रांड एंबेसडर और जाने-माने रेसलर संग्राम सिंह भारत के युवाओं और महिलाओं के बीच फिटनेस व स्वास्थ्य
समुदाय निर्माण को बढ़ावा देने के बारे में जागरूकता फैलाने का नेतृत्व करेंगे। यह फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों में
स्वास्थ्य का समर्थन करने संबंधी एमवे इंडिया के फोकस के अनुरूप कदम है, ताकि पोषण संबंधी सही मार्गदर्शन के
साथ अपने फिटनेस लक्ष्यों को बनाए रखने में मदद मिल सके।
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए एमवे इंडिया के सीएमओ श्री अजय खन्ना ने कहा, “आज भारत के युवाओं और
महिलाओं के लिए निवारक स्वास्थ्य देखभाल सबसे पहले है। देश में फिटनेस और न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स के प्रति बढ़ती
दिलचस्पी भी दर्ज की गई है, विशेष रूप से युवाओं के बीच वेलनेस इंडस्ट्री में लगातार वृद्धि हुई है, जो अनुमानतः 490
अरब रुपए (स्रोत: फिक्की) की है। बदलती जीवन शैली, लंबे समय तक घर के अंदर रहने और इसी तरह की कई अन्य
विवशताओं ने उपभोक्ताओं के मानसिक व शारीरिक कल्याण पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। अपनी कल्याण पहलों के
माध्यम से हम उचित पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें किसी की दैनिक
पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट्स तो शामिल हैं ही, साथ ही इन फिटनेस कार्यक्रमों के माध्यम
से उन्हें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद मिलती है। संग्राम सिंह के साथ हमारा गठजोड़ हमें स्वस्थ रहने
और समग्र स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के बारे में और अधिक जागरूकता फैलाने में मदद करेगा।
लोगों को बेहतर, स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने के अपने विजन के साथ हम एक स्वस्थ भारत बनाने के लिए
प्रयासरत हैं। भारत भर में हमारी पहलों को मिले शानदार समर्थन को देखकर मुझे असीम खुशी हो रही है।”
इन स्वास्थ्य और कल्याण पहलों की सफलता पर टिप्पणी करते हुए संग्राम सिंह ने कहा, “मैं एमवे जैसे ब्रांड से जुड़कर
काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो समग्र कल्याण के महत्व पर जोर देता है, जिससे हमें स्वास्थ्य और कल्याण को
प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाता है। एमवे इंडिया का विजन पूरी तरह से मेरी जीवनशैली और
पोषण व समग्र स्वस्थ जीवन के प्रति मेरे दृष्टिकोण के अनुरूप है। भारत भर में अपनी स्वास्थ्य और कल्याण संबंधी
पहलों के माध्यम से एमवे न्यूट्रिशन से परिपूर्ण एक उचित फिटनेस दिनचर्या का पालन करके महिलाओं व युवाओं
को एक स्वस्थ संतुलित जीवन शैली जीने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और जागरूकता बढ़ा रहा है। मैंने फिट और
स्वस्थ रहने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में इन स्वास्थ्य और कल्याण संबंधी पहलों में सक्रिय रूप
से भाग लिया है। इन पहलों की अपार सफलता को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।”
इस पहल के बारे में बात करते हुए एमवे इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट, नॉर्थ एंड साउथ, गुरशरण चीमा ने
कहा, “पिछले कुछ वर्ष लोगों के लिए समग्र कल्याण पर ध्यान देने के आह्वान की तरह साबित हुए हैं, जिस पर लोगों

का ध्यान अब पहले से कहीं अधिक है। इसमें स्वस्थ भोजन और न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स लेना भी शामिल है। एमवे
इंडिया हमारी सभी पहलों के केंद्र में व्याप्त पोषण के साथ समग्र स्वास्थ्य और कल्याण का लंबे समय से हिमायती रहा
है। न्यूट्रीलाइट द्वारा संचालित स्कल्प्ट स्टूडियो 2.0 के साथ हमारा लक्ष्य स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के अपने
विजन का विस्तार करना है और नए एमवे डायरेक्ट सेलिंग पार्टनर्स व ग्राहकों के साथ ऐसे लोगों को लक्षित करना है,
जो स्कल्प्ट स्टूडियो सीजन 1 की शुरुआत के बाद अपने फिटनेस गेम को बेहतर बनाना चाहते हैं।”
स्कल्प्ट स्टूडियो 2.0 के हिस्से के रूप में एमवे इंडिया ने एक फिट और स्वस्थ जीवन शैली का नेतृत्व करने के लिए हेल्थ
सप्लीमेंट्स द्वारा समर्थित न्यूट्रिशन का लाभ उठाने के सर्वोत्तम तरीके का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से वर्चुअल वर्कशॉप्स
की एक पूरी सीरीज की मेजबानी की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को केवल 30 दिनों में अपने शरीर को ज्यादा
फिट और स्वस्थ बनाने में मदद करना है। एमवे डायरेक्ट सेलिंग पार्टनर्स और उनके ग्राहकों ने भी परियोजना के हिस्से
के रूप में सप्लीमेंट्स संबंधी मुफ्त मार्गदर्शन और आहार कार्यक्रमों का लाभ उठाया, जिसके बाद हमारे पोषण
विशेषज्ञों के साथ मुफ्त परामर्श की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। एमवे डायरेक्ट सेलिंग पार्टनर्स और उनके ग्राहकों
के बीच मार्गदर्शन और उत्साह बढ़ाने के लिए हमने सुविख्यात हेल्थ गुरु और रेसलर संग्राम सिंह के साथ मिलकर काम
किया। समुदाय के सदस्यों से सराहनीय प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद संग्राम सिंह ने
#30DaysTransformationChallenge के हिस्से के रूप में विगत मार्च में आयोजित एक भव्य समापन सत्र
में शीर्ष तीन ट्रांसफॉर्मर्स के नामों की घोषणा भी की।
एमवे इंडिया ने स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने और युवाओं व महिलाओं के बीच सर्वोत्तम पोषण और सामुदायिक
निर्माण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई पहलों का आयोजन किया है। डिजिटलीकरण की लहर
को अपनाते हुए एमवे ने जागरूकता फैलाने के लिए इन पहलों को वर्चुअल बनाकर और उपभोक्ताओं के एक बड़े
समूह तक पहुंचाकर इनका विस्तार किया है।

हीरो साइकिल्स ने लखनऊ में टॉप पार्टनर्स की उपस्थिति में रिवॉल्यूशनरी डिज़ाइन के साथ नई मॉडर्न रोडस्टर साइकिल लॉन्च की

 

• हैवी-ड्यूटी फोर्क के साथ इंडस्ट्री की पहली फ्रेम डिज़ाइन
• आईएसआई सुरक्षा मानदंडों के अनुसार 10 रिफ्लेक्टर्स के साथ 12 गेज गोल्डन स्पोक्स और निप्पल्स
• कम्फर्टेबल सीट्स के साथ हेवी-ड्यूटी स्टील बॉडी पेडल
• 48T चेन-व्हील और 20T फ्री-व्हील के साथ हैवी-ड्यूटी ब्रेक
• 7 साल की वॉरंटी- बाइसिकल इंडस्ट्री में उच्चतम

लखनऊ, 18 जून 2022:हीरो साइकिल्स ने आज लखनऊ में एक एक्सक्लूसिव डीलर मीट में हीरो साइकिल्स के सीईओ श्री रोहित गोठी की उपस्थिति में अपनी रोडस्टर बाइक ‘ब्रह्मास्त्र’ का नवीनतम संस्करण लॉन्च किया। 5870 रूपए की कीमत पर, नई रोडस्टर साइकिल, हीरो साइकिल्स के आर एंड डी सेंटर में डिज़ाइन की गई है, और यह बिल्कुल नए और री-डिज़ाइन किए गए फ्रेम के साथ आती है, जो कि इंडस्ट्री में पहली बार है।
बाइक, रोडस्टर साइकिल का एक उन्नत संस्करण है, जिसे इस क्षेत्र में व्यापक रूप से अपनाया गया है और 7 साल की वॉरंटी के साथ आता है,जो कि इंडस्ट्री में किसी-भी कंपनी द्वारा पेश किया गया बेमिसाल प्रोडक्ट है।
लॉन्च के बारे में बात करते हुए, हीरो साइकिल्स के सीईओ, रोहित गोठी ने कहा, “रोडस्टर या ‘ब्लैक साइकिल्स’ का उपयोग इनकी मजबूती, बिल्ड क्वालिटी, उपयोग में आसानी और आर्थिक लाभ को देखते हुए देश भर में व्यापक रूप से किया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए और यूज़र्स की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से हमने इस साइकिल को अपग्रेडेड और मॉडर्न लुक में लॉन्च करने का निर्णय लिया। एक ब्रांड के रूप में, उत्तर प्रदेश हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में से एक रहा है और यह हमारा डीलर पार्टनर है, जिसने हीरो साइकिल्स को राज्य में नंबर 1 ब्रांड के रूप में स्थापित करने में मदद की है।”
नई रोडस्टर साइकिल भारतीयों की अधिक जिज्ञासु, आत्मविश्वासी और महत्वाकांक्षी पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन की गई है, जो जीवन में नई शैली के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, इसलिए इसके लॉन्च के लिए हमारा संदेश “नए भारत का नया डिज़ाइन” है। यह साइकिल आईएसआई सुरक्षा मानदंडों के अनुसार 10 रिफ्लेक्टर्स, 12 गेज गोल्डन स्पोक्स और निपल्स के साथ आती है। इसके अतिरिक्त, इसमें हैवी-ड्यूटी फोर्क, ब्रेक, स्टील बॉडी पैडल और कम्फर्टेबल सीट्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही 48T चेन-व्हील और 20T फ्री-व्हील भी सवारी करते समय बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।

गौतम अदाणी और डॉ प्रीति अदाणी ने हजारों अदानियों को योग अभ्यास के लिए प्रेरित किया

 

गौतम अदाणी और डॉ प्रीति अदाणी के योग करते हुए तस्वीरों के लिए क्लिक करें: Images
गौतम अदाणी और डॉ प्रीति अदाणी के योग करते हुए वीडियो के लिए क्लिक करें: Hindi;
English
अदाणी फाउंडेशन के नेतृत्व वाली योग-यात्रा वीडियो के लिए क्लिक करें: Video
क्लिक करें: Gautam Adani’s Tweet on Yoga Day
क्लिक करें: YogKaro Song
अहमदाबाद, 21 जून 2022: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम
अदाणी और अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ प्रीति अदाणी ने, अदाणी परिवार टीम के 1,000 से
अधिक सदस्यों के साथ
हेल्थ, माइंडफुलनेस और मेडिटेशन के जश्न में हिस्सा लिया। उन्होंने सभी से स्वस्थ राष्ट्र के
लिए योग का अभ्यास करने का आह्वान किया। गौतम अदाणी और डॉ प्रीति अदाणी की
मौजूदगी में अदाणी शांतिग्राम के फुटबॉल मैदान में अदाणी के 1,000 से अधिक कर्मचारी
एकत्रित हुए। अदाणी शांतिग्राम के आसपास का शांत, हरा-भरा वातावरण, एक्सपर्ट्स
प्रैक्टिसनर्स के मार्गदर्शन में एक घंटे के योग सेशन के लिए एक सर्वश्रेष्ठ स्थान था।
#IndiaRahegaFit

गौतम अदाणी और डॉ प्रीति अदाणी के योग करते हुए वीडियो के लिए क्लिक करें: वीडियो
इससे पहले, 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के एक भाग के रूप में, अदाणी फाउंडेशन ने गुजरात
में 75 प्रतिष्ठित स्थलों पर योग-यात्रा का नेतृत्व किया। इस योग-यात्रा में पूरे गुजरात से 75
हैरिटेज, टूरिस्ट, पुरातात्विक और ऐतिहासिक आर्किटेक्चरल साइट्स को शामिल किया गया है।
गुजरात की समृद्ध और जीवंत सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने के लिए इन साइटों को चुना गया
था। गुजरात की अनूठी संस्कृति, इतिहास, अद्भुत आर्किटेक्चर, प्राकृतिक इको-सिस्टम और
विविध भूगोल के बीच योग के लाभों को प्रदर्शित करने के लिए राज्य भर में योग प्रदर्शनों को
शार्ट फिल्मों के रूप में रिकॉर्ड किया गया है।

गुजरात की सुंदरता को उजागर करने और विभिन्न योग आसनों को दर्शाते हुए उनके प्रति
जागरूकता बढ़ाने के लिए सचिन-जिगर द्वारा निर्मित और शंकर महादेवन द्वारा गाया गया
एक गाना, 'योग करो' भी बनाया गया है। इस गाने में किए गए प्रत्येक आसन या पॉश्चर के
एलिमेंट उस ख़ास जगह से जुड़े हैं, जैसे गिर जंगल में सिंहासन, वृक्षासन और मयूरासन का
प्रदर्शन।

अग्निपथ योजना से जो अग्निवीर सामने आएंगे वे सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में एक मिसाल कायम करेंगे : संजय सिंह गंगवार राज्यमंत्री

*अग्निपथ योजना से जो अग्निवीर सामने आएंगे वे सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में एक मिसाल कायम करेंगे : संजय सिंह गंगवार , मा. राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश सरकार !*

भारत सहित पूरे विश्व मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़े जोर शोर से मनाया जा रहा है । नुमाइश ग्राउंड में आयोजित योग कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जनपद प्रभारी व उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार का जनपद में आगमन हुआ ।

भारतीय जनता पार्टी *जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में सुमेर सिंह किला गेस्ट हाउस में ‘जिला पदाधिकारी बैठक’ आयोजित हुई !*

जिसमें पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मंत्री को बुके एवं पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया ।

बैठक में प्रदेश संगठन द्वारा चलाई जा रही *संगठनात्मक कार्यो की समीक्षा की गई तथा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना गया तथा शीघ्र ही उनको निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया* ।

*बैठक को संबोधित करते हुए संजय गंगवार ने* कहा देश के युवाओं के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री *नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की नई योजना अग्निपथ को राष्ट्रहित में ऐतिहासिक निर्णय बताया।*

भारत में शुरू हुई अग्निपथ योजना युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने अग्निपथ योजना के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई देते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से राष्ट्र और सेना को नई मजबूती मिलेगी।

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार युवाओं को नौकरी, स्व-रोजगार एवं अन्य माध्यमों से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराती रही है चाहे वह मुद्रा योजना हो या फिर चाहे सरकारी नौकरी हो।

*पीएम मोदी ने अगले डेढ़ सालों में दस लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की गयी है।* जब हमारे युवा सशस्त्र बल में होंगे तो उनका आत्मविश्वास आसमान छूएगा। जब चार साल बाद वे समाज के मुख्यधारा में जुड़ेंगे तो उसका बहुत बड़ लाभ देश एवं समाज को भी मिलेगा।

सबसे महत्वपूर्ण बात है कि उनके जीवन में भारत माता की सेवा करने का मकसद रहेगा। पहले भी हमारे देश और सशस्त्र सेनाओं को सशक्त करने के लिए मोदी सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।

मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनहितकारी योजनाए गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही है जो बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद तक पहुंचाई जा रही है ।

आगे बोलते हुए संजय सिंह गंगवार ने कहा कि हमें 2024के लोकसभा चुनावों के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और प्रदेश संगठन द्वारा चलाए जाने वाले संगठनात्मक कार्यक्रम आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर ही बनाए जा रहे है ।

आगे बोलते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशासन को स्पष्ट संदेश देने का काम किया है कि संगठन के किसी भी कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा तथा उनके द्वारा लाए जाने वाले जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए और कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि संगठन में एक उचित माध्यम के द्वारा प्रसाशन तक कार्यों को पहुंचाया जाए ताकि किसी भी प्रकार का विरोधाभास न रहे ।

योगी सरकार द्वारा गुंडागर्दी एवं अराजकता करने वालों पर जो कठोर कार्यवाही की जा रही है उससे प्रदेश की जनता बहुत राहत महसूस कर रही है तथा सरकार को जनता का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है ।

बैठक का *कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी* ने किया।

बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय प्रताप धाकरे, महामंत्री प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, शिव किशोर धनगर, देवप्रताप भदौरिया, जिला मंत्री रजत चौधरी जितेंद्र गौड़, डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, चक्रेश जैन, पूजा चौधरी, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, रवि प्रकाश धनगर, जसवंतनगर पूर्व प्रत्याशी विवेक शाक्य, विकास भदौरिया, ओबीसी जिलाध्यक्ष मुनेश बघेल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रईसुद्दीन राइन, सतेंद्र राजपूत, पंकज कुशवाहा, राज कुमार वर्मा, ऋचा मिश्रा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

इटावा, उदघाटन के लिए तैयार बुंदेलखंड एक्सप्रेस, भगवान राम के वनवास काल के लिए प्रसिद्ध चित्रकूट धाम की यात्रा के लिए जनपद वासियों को कट नही दे रही

*उदघाटन के लिए तैयार बुंदेलखंड एक्सप्रेस, भगवान राम के वनवास काल के लिए प्रसिद्ध चित्रकूट धाम की यात्रा पर इटावा, मैनपुरी,औरैया क्षेत्र की जनता न जाने पाए इसलिए राजनैतिक कारणों से अपने को राम भक्त कहलाने वाली भा ज पा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कट नहीं देने दे रही है।(उदय भान सिंह यादव)*

*इटावा* जनपद में ब्लॉक ताखा से निकलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जोड़ने वाले स्थान पर आवागमन के लिए रास्ता न देकर सीधा पुल के माध्यम से जोड़ा गया है जिससे इस क्षेत्र के और इससे लगी सीमा के अन्य जनपद की जनता बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर यात्रा न कर सके। जबकि ताखा के सैकड़ों किसानों की उपजाऊ जमीन ली गई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर यात्रा करने के लिए कट दिए जाने जाने की मांग करते हुए *समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव* ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता को भगवान राम की तपस्थली चित्रकूट धाम पर न जाने के लिए राजनैतिक कारणों से रोकने का कार्य राम भक्त कही जाने वाली भा ज पा सरकार द्वारा किया जा रहा है क्योंकि ताखा क्षेत्र विधानसभा जसवंतनगर और लोकसभा मैनपुरी में आता है जहां से सपा संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार,पूर्व मुख्यमंत्री ,वर्तमान में मैनपुरी लोकसभा के सांसद मुलायम सिंह यादव की कर्मस्थली है। हमारी मांग है कि इस क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए और चित्रकूट धाम की यात्रा पर आवागमन के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कट दिया जाए। जनहित की मांग के लिए सपा चुप नहीं बैठ सकती है और हमेशा जनता की आवाज को बुलंदहौसलों से उठाते हुए संघर्ष करते रहेंगे।

इटावा, योगी का मन एकाग्र व जीवन मर्यादित होने लगता है- हरीशंकर पटेल

योगी का मन एकाग्र व जीवन मर्यादित होने लगता है- हरीशंकर पटेल

इटावा, 21 जून। 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘‘अपना दल एस’’ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल एवं समाज उत्थान समिति, इटावा द्वारा माँ वैष्णवी उत्सव गार्डन, पक्का तालाब, इटावा में हरीशंकर पटेल-योग प्रशिक्षक/राष्ट्रीय सचिव अपना दल (एस) एवं अम्बरीष वर्मा- योग प्रशिक्षक/पूर्व प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से ऊँ का उच्चारण के साथ प्रार्थना से शुरूआत करते हुए ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि संचालन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, भद्रासन, वक्रासन, मकरासन, शलभासन, पवनमुक्तासन, कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, ध्यान मुद्रा, हस्यासन, सिंहासन आदि अन्त में विश्व की शांति हेतु शान्तिपाठ भी कराया।


हरीशंकर पटेल-राष्ट्रीय सचिव (व्या0मं0) अपना दल (एस)/योग प्रशिक्षक ने योग सिखाते हुये बताया कि योग करने वाले योगी का मन एकाग्र व जीवन मर्यादित होने लगता है।
अम्बरीष वर्मा-पूर्व प्रधानाचार्य/योग प्रशिक्षक ने जानकारी देते हुये कहा कि आदर्श समाज में योग की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
सुनील कुमार डी0पी0एम0 ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ (नगरीय) ने बताया कि योग मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है।


धर्मेन्द्र कुमाार जैन जिला महामंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, इटावा ने कहा कि योग उच्च चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
योग करने व कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अपना दल (एस) के जसवीर सिंह, तेजस पटेल, शुभी पटेल, श्रीमती सावित्री वर्मा, अजय वर्मा, क्षितिज (कृष्णा), अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल से जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार जैन, नगर महामंत्री रन्जीत कुशवाहा, नगर पालिका परिषद इटावा से खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, सफाई नायक राजू सिंघानियां, सुजीत कुमार, प्रेमशंकर आदि की �

इटावा:-* एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

*इटावा:-* एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

अवैध खनन परिवहन, ओवर लोड और डग्गामार के खिलाफ चलाये गए अभियान से मची खलबली

उदी मोड़ और पुलिस लाइन इलाके में चलाए गए अभियान में 6 ओवर लोड ट्रकों को किया गया सीज, इसके साथ ही 1 डग्गामार बस को भी किया गया सीज

सीज किये गए वाहनों पर लगभग 4 लाख रुपये का किया गया जुर्माना।

भरथना, योग दिवस-हर्षोल्लास और उमंगता के साथ किया योग*

*योग दिवस-हर्षोल्लास और उमंगता के साथ किया योग*

● प्रतिदिन योग करने के संकल्प के साथ शुरू किया योग,

भरथना,इटावा। ‘‘करो योग, रहो निरोग‘‘ संकल्प के साथ अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बडे ही हर्षोल्लास व उमंगता के साथ मनाया गया। सरकारी,अर्द्धसरकारी कार्यालयों सहित निजी संस्थानों और आम जनमानस ने भी अपने-अपने घरों में योग क्रिया करके दिन की शुरूआत की है।
मंगलवार को 8 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भरथना तहसील प्रांगण में भोर होते ही उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की मौजूदगी में योग प्रशिक्षक शेष कुमार ओझा ने समस्त राजस्व कर्मियों को योग क्रिया करवायी। मौजूद सभी लोगों ने योग की विभिन्न क्रियायें करके स्वयं के साथ-साथ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने का सन्देश दिया।


इस मौके पर लेखपाल आदित्य यादव,सदर लेखपाल संजय कुमार, अजय यादव,अर्जुन सिंह चौहान,आशीष कुमार, नेत्रपाल सिंह आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

वहीं नगर पालिका परिषद कार्यालय में भी अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल की देखरेख में भी कर्मचारियों ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग क्रियायें करके स्वस्थ रहने का सन्देश दिया। इस मौके पर अरविन्द रावत,आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,साहेब खां, अशोक कुमार,राजेन्द्र कुमार,रम्मू वर्मा,पूरन सिंह चौहान आदि कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इटावा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जल्द होगा उद्धाटन-अपर मुख्यसचिव गृह*

*बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जल्द होगा उद्धाटन-अपर मुख्यसचिव गृह*

● मुख्य सचिव गृह ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण,

● निरीक्षण दौरान निर्माण में मिली खामियां दूर करने के दिये निर्देश,

*(रजत तिमोरी)*

भरथना,इटावा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का मंगलवार को प्रदेश के अपर मुख्यसचिव गृह ने स्थलीय निरीक्षण किया है,निरीक्षण के दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चल रहे युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का मुआयना किया है,वही पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के अधिकारी व कर्मचारियों सहित जनपद के सभी आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। प्रदेश के अपर मुख्यसचिव गृह ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इटावा जनपद से निकलने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरैल के निकट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए एक गोल चक्र बन रहा है। जो चित्रकूट,झांसी, उरई,जालौन और औरैया से होता हुआ इटावा के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे को जोड़ता है। जिसका अपर मुख्यसचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह चल रहे युद्ध स्तर पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का भी मुआयना किया। जिसको लेकर सम्बंधित निर्माणाधीन कम्पनी के अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।


निरीक्षण के दौराना इटावा के जिलाधिकारी अविनाश कुमार राय,वरिष्ट पुलिस अधिक्षक जय प्रकाश सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,ताखा के उपजिलाधिकारी कौशल कुमार,ताखा तहसीलदार प्रभात कुमार राय, ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम के साथ अन्य कर्मचारी और अधिकारीगण मौजूद रहे।
अपर मुख्यसचिव गृह श्री ए अवस्थी ने बताया कि अगले माह निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होना है। इसलिए निरीक्षण किया गया है। जहां भी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कुछ खामियां है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करा के अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए हैं जिसे समय रहते पूरा करा लिया जाएगा।