Monday , October 28 2024

Editor

इटावा* 8 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने दीं शुभकामनाएँ।

नियमित दिनचर्या में शामिल करें योग : शरद बाजपेयी

* 8 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने दीं शुभकामनाएँ।

* करें योग, रहे निरोग की बात कहते हुए  प्रतिदिन योग करने को कहा ।

इटावा, 8 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने योग शिविर में शामिल होकर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम सभी को अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को शामिल करते हुए प्रतिदिन योग करना चाहिए, क्योंकि योग करने से शरीर स्वस्थ और निरोगी रहता है। शरद बाजपेयी ने कहा कि हमें मोदी जी पर गर्व है जिन्होंने ऋषि मुनि परम्परा योग को भारत में ही नहीं पूरे विश्व में प्रतिष्ठित किया ।

इटावा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, इटावा क्षेत्र के सभी कार्यालयों में एवं इटावा बस स्टेशन पर योग दिवस मनाया।

*इटावा:-* आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, इटावा क्षेत्र के सभी कार्यालयों में एवं इटावा बस स्टेशन पर योग दिवस मनाया। क्षेत्रीय प्रबंधक बीएम अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर योग के यम नियम पर परिचर्चा की गई तथा योग के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सेवा प्रबंधक, सक्षेप्र इटावा एवं कार्मिक और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान में साई उत्सव गार्डन में योग दिवस मनाया गया। भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान डॉ श्रीकांत, नीमा अध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र भटेले, भाजपा नेता डॉ रमाकांत शर्मा, आरएसएस प्रचारक दीपेश मौजूद रहे। इस दौरान साई उत्सव गार्डन के मैदान में दर्जनों लोगों ने योग किया

28 वीं वाहिनी पीएसी में भी योग दिवस मनाया गया। जॉइंट फेडरेशन की विशेष समिति के सदस्य डॉ शिवराज सिंह ने पीएसी में योग कराया और योग के लिये प्रेरित किया।

इटावा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर चकरनगर में भी अधिकारियों ने खूब किया योगासन*

*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर चकरनगर में भी अधिकारियों ने खूब किया योगासन*

-उप जिला अधिकारी मलखान सिंह ने तहसील प्रांगण में योगाभ्यास करवाया और क्षेत्रीय सभी अधिकारियों को योगासन के अवसर पर कार्यक्रम करने और लोगों को शिक्षित करने के लिए दिया धन्यवाद
-थाना भरेह परिसर में योगासन का हुआ मनोबेग से सुंदर कार्यक्रम,प्रथम सुख जो निर्मल काया… वह भी योग से ही संभव है
-थानाध्यक्ष,गोविंदहरि वर्मा
-लवेदी थानाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा के निर्देशन में जवानों ने योगासन का प्रदर्शन कर लोगों को दी शिक्षा

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
*चकरनगर/इटावा,21जून।* अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर तमाम सरकारी दफ्तरों, अर्ध सरकारी कार्यालयों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बने फील्डों में कुशलतापूर्वक योगाभ्यास किया गया। उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह के कुशल निर्देशन में समस्त स्टाफ के बीच तहसील प्रांगण में योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष भरेह गोविंद हरि वर्मा के नेतृत्व में थाना भरेह में योगाभ्यास कराया गया वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों में इस बात की जानकारी देते हुए कि योगासनों से तमामी बीमारियां दूर हो जाती हैं, शरीर निरोग होता है इस उद्देश्य को लेकर तमाम ग्रामीणों, राहगीरों को भी समझाइश दी गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष गोविंद हरि वर्मा ने लोगों से कहते हुए कि “प्रथम सुख जो निर्मल काया…।” इस पंक्ति को दोहराते हुए लोगों को बताया कि सभी सुखों में सबसे पहला सच्चा सुख निरोगी काया ही होती है यदि हम योग करेंगे और योग साधना का फल प्राप्त करेंगे तो हम निरोगी रहेंगे यहां तक कि मन भी शांत रहेगा तो हम थाना अदालत के चक्कर से भी बचेंगे। इसी के साथ थानाध्यक्ष लवेदी विश्वनाथ मिश्रा के द्वारा जवानों के बीच योगाभ्यास किया गया जिस मैं जवानों ने प्रदर्शन के दौरान अच्छा खासा जलवा दिखाया। अपने अधिकारियों के दिशा निर्देशन के अनुपालन में योग का खुला प्रदर्शन करते हुए लोगों को जागृति दी कि योग से हमारे संत मुनि बहुत लंबी आयु प्राप्त करते थे लेकिन जो आज योग और योग की क्रियाओं से दूर हैं नशा और अन्य कुमार्गो में व्यस्त हैं तो उनकी अल्पायु के साथ जीवन ज्यादातर कोर्ट कचहरी में ही व्यतीत होता है। हम सबको योग साधना करते हुए अपना जीवन सुखमय व्यतीत करना चाहिए हमारे युवा साथी धीरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि जिस समय योग की क्रिया थानाध्यक्ष और जवानों के बीच चल रही थी दर्जनों मोबाइलों के द्वारा उस दृश्य को कैद किया जा रहा था क्योंकि इतना सुहाना और सुंदर लग रहा था। युवा पत्रकार अरविंद सिंह राजावत ने अपने कई साथियों के साथ अपने फील्ड में योगाभ्यास का कार्यक्रम किया इसके साथ साथ विद्यालयों में शिक्षकों ने भी योगाभ्यास का कार्यक्रम करते हुए शासन और प्रशासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर अपने को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त किया।

*बाल संरक्षण अधिकारी ने विकासखंड मुख्यालय पर किया सेमिनार का कार्यक्रम*

चकरनगर।बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने विकासखंड मुख्यालय पर एक सेमिनार का आयोजन कर योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास की शिक्षा देने के साथ-साथ बाल संरक्षण पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से और उपस्थित लोगों के बीच यह कहा की बाल संरक्षण और उनके पोषण की व्यवस्था करना हम सब लोगों का प्रथम दायित्व है।जब हमारी नई जेनरेशन फिट फॉर होगी तो हमारा देश तरक्की और मजबूती की दशा में अग्रसर होगा। कई वक्ताओं ने बाल संरक्षण पर अपना-अपना प्रकाश डालते हुए जिम्मेदार माता पिता को प्रेरित किया कि बाल संरक्षण पर और उनके देखभाल पर पूरा ध्यान देना चाहिए हम अधिकारियों की जहां आवश्यकता पड़ती है वहां हमें जरूर उपयोग में लिया जाए।

औरैया, 08 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में हुआ आयोजन*

*औरैया, 08 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में हुआ आयोजन*

*० योग से वह रोग भी ठीक हो जाता है,जो सांसारिक दवाइयों से संभव नहीं है।*

*औरैया।* आज दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल की उपस्थिति में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ की भावना के अनुरूप 8 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में पुलिस कर्मियों के साथ योगाभ्यास किया कर पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के उद्देश्य से योगाभ्यास कराया गया, योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, अपितु नियमित योगाभ्यास से कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है । स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा योगाभ्यास किया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, व्यापार मण्डल ने दिया 11 बिंदु का अधीक्षण अभियन्ता विधुत को ज्ञापन

व्यापार मण्डल ने दिया 11 बिंदु का अधीक्षण अभियन्ता विधुत को ज्ञापन

बिजली के स्मार्ट मीटरों से आ रहा है सामान्य से ज्यादा बिल : व्यापार मंडल

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के निर्देश पर जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में मंगलवार को व्यापारियों एवं आम जनता को आ रही विधुत सम्बन्धी दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियन्ता विधुत संदीप अग्रवाल को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने सौपा। 11 सूत्रीय ज्ञापन में मॉग करते हुये कहा बिजली विभाग से संबंधित कठिनाइयों से व्यापारी सर्वाधिक पीड़ित है बिजली की अघोषित कटौती से व्यापार व उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता सर्वाधिक प्रभावित है विद्युत कटौती को सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाए तथा रोस्टर बनाकर नियमित सप्लाई रोस्टर अनुसार दी जाये। स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर के मुकाबले अधिक तेज चल रहे हैं स्मार्ट मीटरो की जांच कराकर अधिक की जा रही वसूली पर रोक लगाई जाए। ओटीएस स्कीम घरेलू, नलकूप व वाणिज्य कनेक्शनों के लिए लाई गई है करोना कॉल से उद्योग धंधे काफी प्रभावित रहे हैं इसलिए औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों को बकाए पर ब्याज की छूट देकर ओटीएस स्कीम लाई जाए। पड़ोसी राज्यों के मुकाबले प्रदेश में बिजली की दरें सर्वाधिक है जिससे व्यापार पड़ोसी राज्य को ट्रांसफर हो रहा है सरकार के राजस्व की भी हानि हो रही है इसलिए एकरूपता लाई जाये। प्रदेश में भारी संख्या में गलत बिजली के बिल भेजे जा रहे है अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी कार्यालय पर बिल रिवाइज रजिस्टर मेंटेन किया जाए। पूर्व में प्रत्येक ट्रांसफार्मर व बिजली घर पर इनकमिंग आउटगोइंग जांचने के लिए मीटर लगाए गए थे जिससे जेई व एसडीओ प्रतिदिन बिजली खरीद व बिक्री का हिसाब रख सकते हैं किसी भी क्षेत्र में बिजली चोरी पाए जाने पर एसडीओ व जेई की जिम्मेदारी फिक्स की जाए। बिजली के बिलों में सिक्योरिटी राशि दर्ज नहीं की जा रही है सिक्योरिटी राशि को बिजली के बिलों में अंकित कर नियम अनुसार ब्याज दिया जाये। सरकार द्वारा नवीन उद्योग लगाने पर 10 साल तक विद्युत बिल में इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी साढ़े सात प्रतिशत छूट दिए जाने के आदेश किए गए थे बिजली का कनेक्शन लेते समय सभी आवश्यक दस्तावेज विभाग में जमा किए जाते हैं इसलिए सभी नए औद्योगिक कनेक्शनों पर स्वतः साढ़े सात प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की छूट 10 साल के लिए प्रदान की जाए। वाणिज्य कनेक्शन से न्यूनतम चार्ज समाप्त किये जाए। घरेलू विद्युत कनेक्शन से इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी समाप्त की जाये। सभी ट्रांसफार्मर पर टी. पी. एम.ओ. लगाए जाए जिससे मरम्मत कार्य करते समय पूरे फीडर की सप्लाई बंद ना करनी पड़े। ज्ञापन देने वालो में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, उपाध्यक्ष अशोक जाटव, अब्दुल अंसारी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, महिला जिला महामंत्री अनीता शर्मा, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी, शीबू तौकीर, रफत अली खान, शमसुद्दीन अंसारी, सर्वेश जोशी, सिकन्दर वारिसी, सैयद लकी, सौरभ दुबे, कफील खान, रियाज अहमद, शिवा सोनी, जैनुल आब्दीन, मुस्तकीम राइन, इस्तियाक कुरैशी आदि रहे।

औरैया *केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर बिधूना में हाई अलर्ट , बिधूना कोतवाली क्षेत्र हुई पुलिस छावनी में तब्दील ,*

औरैया

*केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर बिधूना में हाई अलर्ट , बिधूना कोतवाली क्षेत्र हुई पुलिस छावनी में तब्दील ,*

*सोशल मीडिया ग्रुप पर उपद्रवियों द्वारा प्रदर्शन करने व माहौल को खराब करने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक औरैया ने पूरे बिधूना को किया छावनी में तब्दील*

*पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस फोर्स को किया हाई अलर्ट ,*

*सुबह से ही सभी चौराहे व गलियों में फोर्स किया गया तैनात*

*जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर की जा रही है चेकिंग*

*बिधूना कोतवाली क्षेत्र का मामला*

इटावा:8वां अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर नुमाइश पंडाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया

*इटावा:8वां अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर नुमाइश पंडाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय गंगवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने कार्यक्रम में भाग लिया

बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत समेत भाजपा के कई पदाधिकारी और नेता कार्यकर्ताओ ने भी मुख्य अतिथि के साथ मंच पर योगा किया

जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी  जयप्रकाश सिंह, एडीएम जय प्रकाश, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर राजेश कुमार, सीओ सिटी अमित कुमार समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों नुमाइश पंडाल में योगा दिवस में भाग लिया

इस दौरान सैकड़ो लोगो ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर योगा किया।

इटावा*  आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा समस्त अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाइन में किया गया योगाभ्यास।*

इटावा*
आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा समस्त अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाइन में किया गया योगाभ्यास।*

आज दिनांक 21 जून 2022 को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह, श्रीमती नीतू सिंह धर्मपत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, समस्त अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण/ अपराध, समस्त क्षेत्राधिकारीयों एवं पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर पुलिस कर्मियों के साथ योग किया गया।


इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को एक मंत्र *करो योग रहो निरोग* के बारे में समझा कर अपनी- अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित कर अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद इटावा के समस्त थानों पर थानाध्यक्ष/ थाना प्रभारीयों द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों के साथ योगाभ्यास कर उन्हें नियमित योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

औरैया, जर्जर दीवार गिरने से महिला सहित जानवर दबकर मौत

औरैया, जर्जर दीवार गिरने से महिला सहित जानवर दबकर मौत

*० मृतक का एक पुत्र भी दबकर घायल हुआ।*

*० मृतक महिला अपने घर के बाहर जानवरो को चारा दे रही थी।*

*० घायल महिला की अस्पताल ले जाते समय हुई मृत्यु।*

*० एक भैंस और एक गाय भी दीवार ढ़हने से उसमे दबकर मरी।*

*० सोमबार सुबह शेरपुर सरैया गाँव में हुआ हादसा।*

 

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गाँव मे सोमबार सुबह पड़ोसी की जर्जर दीवार गिरने से सड़क के दूसरी तरफ पड़ोसी महिला और जानवर दबकर मर गए मृतक महिला का एक पुत्र भी दबकर घायल हो गया।गिरी हुई दीवार बहुत पुरानी और ककय्या ईंटों की बनी हुई थी। सोमबार सुबह लगभग छः बजे फफूंद थाना क्षेत्र के गाँव शेरपुर सरैया निवासी पचपन वर्षीय मृतक महिला सिया बेटी पत्नी चन्द्रपाल यादव अपने घर के सामने बंधे जानवरों को चारा दे रही थी,उसका पुत्र भी साथ मे था,तभी सड़क के दूसरी तरफ बना पड़ोसी यतेंद्र तिवारी के घर की दीवार गिर गई पड़ोसी के घर की दीवार काफी ऊंची थी जो गिरने से सड़क की दूसरी तरफ चन्द्रपाल यादव के चबूतरे से लेकर बरामदे तक जा गिरी दीवार में सिया बेटी,उसका पुत्र संजय,एक गाय,एक भैंस दब गई। गिरी हुई दीवार बहुत ही पुरानी और ककय्या ईंटों की बनी हुई थी दीवार को गारे मिट्टी से काफी ऊंचाई तक बनाया गया था।भरभराकर दीवार गिरने की आवाज सुनकर गाँव वाले दौड़ पड़े,दीवार में दबी महिका और उसके पुत्र को निकाल कर अस्पताल ले गए लेकिन महिला की रास्ते मे ही मृत्यु हो गई जबकि घायल पुत्र संजय इक्कीस वर्षीय का इलाज चल रहा है।एक गाय और भैंस की भी मृत्यु हो गई है।मृतका के दो पुत्र व तीन पुत्रियाँ है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष फफूंद राकेश शर्मा ने बताया कि जानवरों को चारा खिलाने के लिए महिला व उसका पुत्र गया था जो पड़ोसी की दीवार गिरने से उसमे दब गए,जिसमे महिला की मृत्यु हो गई।शव को पोष्टमार्टम को भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एसपी औरैया अपने चेहरे की हूबहू पेंटिंग को देख हो गए भौचक्का*

*औरैया, एसपी औरैया अपने चेहरे की हूबहू पेंटिंग को देख हो गए भौचक्का*

*दसवीं के छात्र दिव्यंक दुबे ने एसपी औरैया की बना दी हूबहू चेहरा*

*डीएम, एसपी ने दिव्यंक की पेंटिंग को खूब सराहा*

*दिबियापुर,औरैया।* कहा जाता है प्रतिभा उम्र का मोहताज नही होती है। ईश्वर की कृपा से कुछ लोगों में जन्मजात प्रतिभा उत्पन्न हो जाती है। ऐसे ही एक दसवीं के छात्र दिव्यंक दुबे है।15 साल के दिव्यंक दुबे किसी का भी चेहरा हूबहू अपनी पेंसिल और कलम द्वारा बना देते है। देखने वाला यही कहेगा कि कैमरे से खींचा गया चित्र होगा।जनपद औरैया के जमुहाँ गाँव निवासी दीपू दुबे के पुत्र दिव्यंक दुबे जो सेंट जोसफ स्कूल के दसवीं के छात्र है। उन्होंने कलाम, मदर टेरेसा , राष्ट्रपति कोविंद सहित कई बड़ी हस्तियों के चित्र अपनी कलम से बनाये है। हाल ही में उन्होंने औरैया एसपी अभिषेक वर्मा का चित्र बनाया तो एसपी साहब अपना चित्र देखकर भौचक्का रह गये। दिव्यंक द्वारा बनाये गये चित्र की डीएम औरैया पीसी श्रीवास्तव ने भी खूब सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता