Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, धीमी रफ़्तार से फिर से पाँव पसार रहा कोरोना, न बरतें ढिलाई*

*औरैया, धीमी रफ़्तार से फिर से पाँव पसार रहा कोरोना, न बरतें ढिलाई*

*० कोविड वैक्सीन की सभी जरूरी डोज लगवाकर खुद के साथ दूसरों को बनायें सुरक्षित*

*० कोविड प्रोटोकाल का पालन करना भी बहुत जरूरी: सीएमओ*

*औरैया।* कोरोना पाजिटिव की संख्या पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही है। जनपद औरैया में फिलहाल कुछ सक्रिय कोविड पाजिटिव हैं, और रोजाना नये मामले निकल रहे हैं। इसके लिए सघन ट्रेसिंग कराई जा रही है। कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। इसलिए सतर्कता बरतते रहें और कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करें। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव का। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना पाजिटिव केस मिलने पर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) के माध्यम से टीम भेजकर मेडिसिन किट उपलब्ध करायी जाती है। इसके साथ ही उनकी लगातार निगरानी भी की जाती है। कोरोना से बचाव के लिए सर्वोत्तम उपचार है कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और चेहरा छूने से पहले हाथ धुलें और सैनिटाइजेशन भी करें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिशिर पुरी ने बताया कि 12 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। 18 वर्ष से ऊपर लक्षित आबादी के तहत 9,95,839 के सापेक्ष 10,07,180 को कोरोना की पहली डोज लगाई जा चुकी है,जो लक्ष्य का 101.1 प्रतिशत है। 9,49,679 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है, जो लक्ष्य का 95.4 प्रतिशत है। इसके अलावा 12 से 14 वर्ष, 15 से 17 वर्ष और 18 से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण निशुल्क किया जा रहा है। इस आयु वर्ग के सभी बच्चे, किशोर और अन्य लोग कोरोना की वैक्सीन लगाकर सुरक्षित कर लें। उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगे हुए नौ माह से अधिक हो गये हैं, वह एहतियाती डोज लगवा लें। 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिन्हें केवल एक डोज लगी है, वह भी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर दूसरी डोज लगाकर स्वयं को सुरक्षित करें और कोरोना की लड़ाई में सहयोग करें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, 500 वर्ष पूर्व बने शिव मंदिर पर ग्राम प्रधान जमीन हथियाने के षड्यंत्र में शामिल*

*औरैया, 500 वर्ष पूर्व बने शिव मंदिर पर ग्राम प्रधान जमीन हथियाने के षड्यंत्र में शामिल*

*० मंदिर में लगी जमीन पर जबरन कब्जा करने की फिराक में प्रधान।*

*औरैया।* थाना क्षेत्र दिबियापुर के अंतर्गत ग्राम सोधेमऊ निवासी प्रेमचंद्र पुत्र स्वर्गीय मिजाजी लाल ने जिला अधिकारी औरैया से लिखित शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि 500 वर्ष पूर्व बने शिव मंदिर में लगी जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा जबरन पानी की टंकी बनाकर कब्जा करने एवं मंदिर और कुआं को समाप्त करने का षड्यंत्र के चलते बराबर धमकी दे रहा है ।वहीं प्रेमचंद्र ने जिला अधिकारी से प्रार्थना करते हुए कहा कि उसके बुजुर्गों द्वारा एक शिव मंदिर करीब 500 वर्ष पूर्व सोधेमऊ गांव में बनवाया गया था जिसके साथ एक कुआं चार खंबा भी बना हुआ है जिससे गांव के कई वर्षों तक लोग पानी पीते रहे और मंदिर की पूजा अर्चना करते थे वही उस मंदिर में लगी करीब 4 बीघा जमीन पर ग्राम प्रधान की नियत खराब है जो उस जमीन को घेर कर एक पानी की टंकी बनाकर जमीन कब्जा करना चाहते हैं जबकि पास में ही ग्राम पंचायत की सार्वजनिक जमीन पड़ी हुई है जिसको ग्राम प्रधान के चहेतों ने घेर रखा है उस पर टंकी ना बनवा कर पैतृक और मंदिर में लगी जमीन पर टंकी बनवा कर अपना कब्जा करना चाहते हैं वही पीड़ित प्रेमचंद ने बताया कि उस मंदिर का रखरखाव उनके पूर्वजों के साथ वह स्वयं कर रहे हैं जिसमें उनके पूर्वजों ने जमीन को उनके हक में लिखकर पूरब से पश्चिम 16 लट्ठा चौड़ाई उत्तर से दक्षिण 3:30 लट्ठा मालिकाना हक मंदिर के साथ दिया था जिसको गांव के प्रधान द्वेष पूर्ण राजनीति के चलते मंदिर की जमीन हथियाना चाहते हैं उन्होंने जिला अधिकारी महोदय से प्रार्थना की है कि उपरोक्त मंदिर और जमीन की निष्पक्ष जांच करवा कर प्रस्तावित टंकी को रोका जाए और मंदिर में लगी जमीन को सुरक्षित रखा जाए।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर: कस्बे के मोहल्ला रेलमंडी में स्थित शांति देवी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं का हाईस्कूल व इंटर में शत प्रतिशत रहा परिणाम

जसवंतनगर: कस्बे के मोहल्ला रेलमंडी में स्थित शांति देवी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं का हाईस्कूल व इंटर में शत प्रतिशत परिणाम रहा। विद्यालय प्रबंध समिति के लोगों ने बच्चों को मिठाइयां खिला कर उन्हें बधाई दी
यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती विमलेश यादव तथा प्रधानाचार्य प्रतीक यादव ने बताया की कक्षा 10 में प्रथम स्थान पर कु० कृष्णा तथा द्वितीय स्थान पर कुमारी कशिश तथा तृतीय स्थान पर तन्मय यादव सफल रहे ।इसी प्रकार कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर कुमारी शिवानी, द्वितीय स्थान पर छवि पाल सिंह तथा तृतीय स्थान पर रिया यादव होती रही उन्होंने बताया कि कक्षा 10 में कुल 30 छात्र-छात्राएं थी सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई जबकि कक्षा 12 में 60 छात्र-छात्राएं थी बे सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है इस दौरान अध्यापक मनोज यादव ,,कमलेश ,अश्विनी यादव ,हेमलता,, शैलेंद्र आदि मौजूद रहे

 

इटावा: आग लगने की घटनाओं पर तुरन्त काबू पाने के लिये अग्निशमन विभाग ने बनाये अग्नि सचेतक

*इटावा: आग लगने की घटनाओं पर तुरन्त काबू पाने के लिये अग्निशमन विभाग ने बनाये अग्नि सचेतक

जिले के हर ब्लॉक में स्वमं सेवक के तौर पर बनाये गए अग्नि सचेतक, जिले में अभी तक कुल 500 अग्नि सचेतक बनाये गए

पुलिस लाइन स्थित अग्निशमन विभाग के कार्यालय में मुख्य अग्निशमक अधिकारी तबारक हुसैन ने अग्नि सचेतकों को प्रमाणपत्र वितरित किये

सीएफओ तबारक हुसैन ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में आग लगने की घटना होने पर अग्नि सचेतक अग्निशमन विभाग को सूचित करेंगे और जब फायर बिग्रेड नही पहुच जाती तब ग्रामीणों के साथ मिल कर आग को विभिन्न तरीकों से फैलने से रोकने का प्रयास करेंगे, इसके लिये अग्नि सचेतकों को प्रशिक्षित किया गया है

उन्होंने बताया कि इनको को प्रमाणपत्र दिया गया है वो इनके लिये नौकरियों में सहायक होगा और होमगार्ड इत्यादि में भर्ती के समय इनको प्राथमिकता दी जाएगी

इटावा, पानी की पाइप लाइन चौक हो जाने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पहुँकर तत्काल सही कराया

पानी की पाइप लाइन चौक हो जाने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पहुँकर तत्काल सही कराया

* पानी की पाइप लाइन चौक हो जाने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुँचे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ।

इटावा संवाददाता, जनता द्वारा पानी की पाइप लाइन चौक हो जाने की सूचना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने जलकल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चौक पानी की पाइप लाइन को सही कराया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मेरे लिए जनता की सेवा ही सर्वोपरि है और क्षेत्र में सभी सुविधाएँ चाक चौबन्द रहें मेरा पूरा प्रयास रहता है, सभी लोगों से निवेदन है कि पूरे क्षेत्र में पानी अच्छा आ रहा है कृपया पानी को अवश्य बचाएँ, बर्बाद न होने दें।


भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मेरे क्षेत्र की कुछ सड़कें पानी की पाइप लाइन व सीवर लाइन डालने के कारण खराब है जिसकी नापतौल होकर लग चुकी है और टेंडर पाँच बार निरस्त हो चुके हैं और सड़कें नगर पालिका द्वारा नहीं बनाई जा रही है, शनिवार को धरना प्रदर्शन हुआ था तब नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व ई.ओ. साहब ने सोमवार को टेंडर खोलने का आश्वासन दिया है, मेरी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष व ई.ओ. से माँग है कि मेरे क्षेत्र की सड़कों का अतिशीघ्र निर्माण कराने की कृपा करें।
इस अवसर पर दीपक जैन, चौबे जी, दीपक वर्मा, दीपू दुबे, सोनू दुबे, अरूण वर्मा आदि सहित नगर पालिका जलकल टीम उपस्थित रही।

भरथना, गदालोट में 12 घण्टों में दो युवक-यवती की हुई सन्दिग्ध मौत,

*◆सन्दिग्ध फांसी◆*

*युवक के बाद युवती की भी संदिग्ध मौत*

● गदालोट में 12 घण्टों में दो युवक-यवती की हुई सन्दिग्ध मौत,

● मृतका के परिवार में कुछ दिनों बाद एक युवती की होनी थी शादी,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदालोट में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे एक युवती की घर के अन्दर ही सन्दिग्ध अवस्था में फाँसी लगा कर मौत हो जाने की सूचना से ग्रामीण क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार उस समय गर्म हो गया जब देर रात्रि गांव के एक लापता युवक गौरव का शव खोज बीन के बाद खेतों पर बने एक कुंए से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम को मुख्यालय भेजा गया था। इसी बीच गांव की एक युवती की सन्दिग्ध अवस्था मे फांसी लगाकर मौत की सूचना मिल गई।
ग्रामीणों की मानें तो मृतका कु०साधना 21 वर्ष पुत्री स्व०महेश नाथ ग्राम ताखा ऊसराहार की रहने बाली थी। मृतका साधना के पिता महेश नाथ के निधन उपरान्त उसकी माँ राधा देवी अपनी तीनों पुत्रियों को लेकर अपने मायके ग्राम गदालोट में ही रहने लगीं थीं। मृतका साधना की दो बड़ी बहिनों की शादी हो चुकी थी जबकि मृतका साधना अभी अविवाहित थीं।
ग्रामीणों ने बताया कि कु० साधना का मृत शव घर के अन्दर कमरे में फांसी के फन्दे पर सन्दिग्ध अवस्था मे लटका बताया गया है,ग्रामीणों ने देखा नही है। साथ ही पुलिस को सूचित दिए वगैर परिजनों और रिश्तेदारों ने मृतका साधना के शव को फांसी के फन्दे से पहले ही उतार लिया,बाद में पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए सूचना दी गई। हालांकि पुलिस मौके पर पहुँची तो लेकिन मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजना व कोई अन्य कार्यवाही करना उचित नही समझा है। फिल्हाल एक ही गांव में मात्र 12 घण्टों में युवक-युवती की सन्दिग्ध मौत की खबर फैलने के बाद से ग्रामीण अंचल में चर्चाओं का बाजार गर्म बना हुआ है।

भारत बन्द-भरथना में प्रदर्शन की खबर से स्टेशन बना छावनी*

*◆वायरल वीडियो◆*

*भारत बन्द-भरथना में प्रदर्शन की खबर से स्टेशन बना छावनी*

● अग्निपथ योजना के विरोध में वायरल वीडियो से प्रशासन हुआ अधिक सक्रिय,

● वायरल वीडियो की भरथना प्रशासन ने निकाली हवा,नही फटके प्रदर्शनकारी,

भरथना,इटावा। अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बन्द और भरथना में रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन व रेलवे ट्रैक जाम करने से सम्बंधित वीडियो वायरल होने से रेल प्रशासन व जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन में बुरी तरह हड़कम्प मच गया।
हालांकि वीडियो वायरल की सूचना को रेल प्रशासन सहित जिला प्रशासन ने गम्भीता से लेते हुए भरथना रेलवे स्टेशन सहित रेलवे ट्रैक और रेलवे क्रासिंग फाटक के अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों और बस स्टेशनों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करते हुए भरथना रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान फूल एक्शन में देखे गये।
आपको बतादें वीडियो वायरल के बाद सोमवार की सुबह होते ही जिला प्रशासन के निर्देश पर भरथना रेलवे स्टेशन को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए पुलिस और आरएएफ व जीआरपी जवानों ने सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन और परिसर क्षेत्र को छावनी बना दिया। प्रशासन ने पुलिस जवानों को निर्देशित किया गया था कि स्टेशन पर पहुँचने बाले और किसी ट्रेन से उतरने व यात्रा करने बाले सभी ट्रेन यात्री की गहनता से जांच पड़ताल के साथ चैकिंग की जाए। जिसपर पुलिस जवानों ने स्टेशन पर ठहरने बाली ट्रेनों व स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाकर पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा।


जिलाधिकारी और वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह,उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के०एल० पटेल,भरथना नगर चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवानों ने रेलवे स्टेशन और परिसर के अलावा रेलवे ट्रैक को छावनी बना कर रखा। जिसका नतीजा यह रहा कि वायरल वीडियो करने बाला व अन्य कोई प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन रेलवे ट्रैक सहित रेलवे क्रासिंग फाटक और सार्वजनिक स्थानों बस स्टेण्ड आदि पर फटक तक नही सकें। प्रशासन की इस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।

भरथना, लापता नवविवाहित युवक का कुंए में मिला शव*

*◆संदिग्ध मौत◆*
*लापता नवविवाहित युवक का कुंए में मिला शव*

● दिल्ली में नौकरी कर रहा था युवक,

● एक माह पूर्व युवक की हुई थी शादी,

● युवक माँ को दिल्ली लेजाने आया था,

● किसी का फोन आने पर युवक था लापता,

● परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदालोट के ग्रामीणों में बीती रात करीब 9 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब केरला में सिक्योरिटी गार्ड की प्राइवेट नौकरी कर रहे गांव के अहवरन सिंह का रविवार की सुबह 8 बजे गांव आये इकलौते पुत्र गौरव कुमार 22 वर्ष के दोपहर 12 बजे अज्ञात फोन आने के बाद से गायव होने के बाद खोज बीन के दौरान गांव के पास खेतों में बने एक कुएं में उसका शव पड़ा मिला। घटना की खबर से युवक के परिजनों में चीख पुकार के बीच बुरी तरह कोहराम मच गया,साथ ही ग्रामीण गहरी सोच में डूब गए।
मृतक युवक गौरव की बीते एक माह पूर्व 15 मई को ही शादी हुई थी,वह और उसकी पत्नी रचना देवी दौनो ही दिल्ली में रहकर पूर्व से ही प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। नवविवाहित युवक गौरव रविवार को अपनी माँ कुसमा देवी को अपने साथ दिल्ली लेजाने के लिए गांव पहुँचा था। गौरव को गांव में पहुँचे कुछ ही घण्टे हुए थे कि किसी अज्ञात फोन आने पर गौरव बात करते हुए घर से वाहर चला आया था। उधर ग्रामीणों ने रात्रि में ही पुलिस को सूचित कर कुंए में पड़े गौरव के शव को वाहर निकाल लिया था।
घटना की सूचना पर सोमवार की सुबह पहुँची पुलिस को गौरव मृतक के चाचा कमलेश और माँ कुसमा देवी ने गांव के नामजदों पर गौरव की हत्या करके उसके शव कुंए में फेंकने का आरोप लगाया है,जिसपर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

इटावा *व्यापारियों की बिना सहमति के बन्द नही होगी मंगलवार को दुकाने : व्यापार मण्डल*

*व्यापारियों की बिना सहमति के बन्द नही होगी मंगलवार को दुकाने : व्यापार मण्डल*

*मंगलवार को दुकानो के चालान करने पर श्रम विभाग का व्यापार मंडल करेगा कड़ा विरोध*

इटावा। कोरोना संक्रमण काल से सबसे अधिक प्रभावित वर्ग व्यापारी ही रहा है जो अभी तक आर्थिक रूप से उबर नही पाया है। दूसरी तरफ अन्य व्यापार मंडल प्रशासन को गुमराह कर मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी करने का प्रस्ताव देकर अपनी रोटियां सेक रहे हैं उसका आम व्यापारी विरोध कर रहा हैं। *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन* ने कहा बिना व्यापारियों की सहमति के मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी का व्यापार मण्डल कड़ा विरोध करेगा साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारो से अपील करते हुये कहा मंगलवार को व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पूर्व की तरह खोले और रविवार को बन्द रखे। अगर श्रम विभाग मंगलवार को प्रतिष्ठानो के चालान करेगा तो व्यापार मंडल उसका सड़को पर उतर कर कड़ा विरोध करेगा। उन्होंने बताया शनिवार को व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी को मंगलवार की साप्ताहिक बन्दी वापस लेने के संदर्भ में ज्ञापन भी दिया है। मंगलवार साप्ताहिक बन्दी का *विरोध करने वालो में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान, महिला जिला महामंत्री अनीता शर्मा, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी, युवा शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर, नई मंडी अध्यक्ष प्रदीप आढ़तिया, अभय टण्डन, अब्दुल अंसारी, सरदार मनदीप सिंह, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, कमलेश जैन, रेनू शुक्ला, रियाज अहमद, लकी सोनी, संजय वर्मा, सैय्यद लकी, जैनुल आब्दीन, गोसिया फ़ातिमा* आदि प्रमुख हैं।

इटावा: अग्निपथ योजना के विरोध के चलते जिले की कानून व्यवस्था कायम रखने के लिये पुलिस बल के साथ भ्रमण पर निकले एसएसपी जयप्रकाश सिंह।

*इटावा:-* अग्निपथ योजना के विरोध के चलते जिले की कानून व्यवस्था कायम रखने के लिये पुलिस बल के साथ भ्रमण पर निकले एसएसपी जयप्रकाश सिंह।

सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद और एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह ने शास्त्री चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली

सुबह से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कबायत शुरू कर जिले की कानून व्यवस्था का जायजा लिया

सभी थाना प्रभारियों ने भी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण किया और लोगो से संवाद कर शांति व्यवस्था में सहयोग करने के लिये कहा।