Monday , October 28 2024

Editor

सपा नेता की बेटी ने पेरामाउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल किया टॉप, सभासद ने टॉपर छात्रा कु०प्रिया का किया सम्मान*

*सभासद ने टॉपर छात्रा कु०प्रिया का किया सम्मान*

● सपा नेता की बेटी ने पेरामाउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल किया टॉप,

● टॉपर छात्रा ने अधिकारी बनकर जनसेवा करने का लिया संकल्प,

भरथना,इटावा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के घोषित हुए हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में भरथना नगर की शिक्षण संस्था पेरामाउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा कु० प्रियांशी ने 82.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,जबकि भरथना नगर के ब्रजराज नगर निबासी सपा नेता देवेन्द्र सिंह यादव की मेधावी बेटी कु०प्रिया यादव ने 81.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉप सूची में अपना दूसरे स्थान पर नाम दर्ज कराया है।
आपको बतादें टॉपर छात्रा कु०प्रिया यादव के पिता देवेन्द्र सिंह यादव समाजवादी पार्टी के कर्मठ पदाधिकारी के साथ युवा समाजसेवी हैं। जबकि कु०प्रिया यादव की माँ रीमा देवी एक सफल ग्रहणी है,प्रिया का बड़ा भाई इशांत यादव सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट का छात्र है।
कु०प्रिया यादव की इस सफलता पर भरथना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नगर पालिका परिषद के सभासद शिवराम सिंह यादव ने कु०प्रिया यादव का स्वागत सम्मान करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
साथ ही प्रिया के माता-पिता को बधाई दी है।

औरैया, सिलेंडर में लगी आग से अफरा-तफरी लाखों का नुकसान*

*औरैया, सिलेंडर में लगी आग से अफरा-तफरी लाखों का नुकसान*

*० फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अथक परिश्रम कर आग पर पाया काबू*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास काली मंदिर के पास खाना बनाते समय रविवार को गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया। गैस सिलेंडर में आग लगने से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद मोहल्ले वासी एकत्र हो गये। मोहल्ले वासियों ने जूट के भीगे हुए बोरे , कंबल , मौरम एवं पानी डालकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का असफल प्रयास किया , लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 2 लाख से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो चुका था। शहर के आवास विकास में रहने वाले मनोज अग्निहोत्री पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्निहोत्री के यहां नाती अर्जुन (बेटी के 4 वर्षीय पुत्र) के जन्मदिन कार्यक्रम के आयोजन के दौरान गैस सिलेंडर में भीषण आग लगने से कोहराम मच गया। गैस सिलेंडर के लीकेज हो जाने से उसमें आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। घर के अंदर रसोई में रखे सिलेंडर ने विकराल रूप ले लिया, दूंगा एवं आग की लपटों को देखकर मुहाल बासी दौड़ पड़ी देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई परिजनों एवं मोहालवासियों ने आग बुझाने के लिए जूट के भीगे हुए बोरे , कंबल , मोरंग आदि डालकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया , लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। ऐसी स्थिति में मोहाल वासियों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड एवं कोतवाली पुलिस को दी। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग लगने से एसी, कूलर, दो फ्रिज, फर्नीचर के अलावा अन गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो चुका था। गृह स्वामी ने बताया कि आग लगने से उसका लगभग 2 लाख 50 हजार का सामान जलकर नष्ट हो गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जल को बचाया जा सकता है पर बनाया नही*- *आचार्य*

*औरैया, जल को बचाया जा सकता है पर बनाया नही*- *आचार्य*

*औरैया।* यह बात औतों दिबियापुर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में आचार्य केशवम अवस्थी ने कही। आचार्य ने कहा कि भगवान कृष्ण ने पांच तत्व शोधन की लीला की जब उन्होंने माटी खाई तो पृथ्वी का शोधन , दावाग्नि को पिया को अग्नि का शोधन , तृणावर्त को मारा तो वायु का शोधन , व्योमासुर को मारा को आकाश का शोधन और जब कालियानाग नाथा तो जल का शोधन किया। भगवान ने ये बताया कि पांचो तत्व मेरे में है , और में पांचो में जल संरक्षण पर जोर देते हुए आचार्य अवस्थी ने कहा कि जल को बचाया जा सकता है पर बनाया नही। जब यमुना का जल प्रदूषित होने लगा था तब भगवान ने स्वयं यमुना में कूद कर उसकी रक्षा की और आचार्य श्री ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर वर्तमान काल की परिस्थितियों के देखते हुए लोगों से यह अपील कि जो लोग जल का व्यर्थ उपयोग करते हैं, सड़क धोने के लिए एवं कई अन्य प्रकार से अचार्य श्री ने यह निवेदन किया जब जल संरक्षित रहेगा तभी राष्ट्र सरंक्षित हो पाएगा , और आचार्य श्री ने लोगों से पेड़ लगाने के लिए भी निवेदन किया , और यह संदेश दिया की पेड़ पोधे हैं तभी हमारा जीवन संभव है , और वर्तमान काल को देखते लोगों से यह कहा कि भविष्य मे यदि जल और पर्यावरण को संरक्षित ना किया गया तो ये अगले विश्व युद्ध का विषय बन सकता है। आचार्य श्री ने लोगों से यही अपील कि आज की कथा में जल संरक्षण को लेकर विशेष बोलते हुए आचार्य ने सब से अपील किया कि बिना जल के संकल्प भी नहीं हो सकता है। इसलिए जल का महत्व सर्वाधिकजल के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। इसलिए जल संरक्षण बहुत आवश्यक है, और भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं की चर्चा की , और भगवान ने गिर्राज जी को उंगली पर धारण किया तो इस पर महाराज ने बताया कि कण-कण में भगवान का दर्शन हम सबको करना चाहिए इस अवसर पर सूबेदार, अंशुल, रवि आदि लोग एवं विशाल जनमानस उपस्थित रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, विश्व योग दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर*

*औरैया, विश्व योग दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर*

*एरवाकटरा,औरैया।* एरवाकटरा से जहां विश्व योग दिवस से पूर्व कस्वा ही नही बल्कि अलग-अलग इलाकों में योग प्रशिक्षण देकर क्षेत्र की जनता को योग से जोड़ने का सिलसिला जारी है। आपको बता दें कि इसी क्रम में एरवाकटरा के शहीद शिवपाल सिंह स्कूल में होम्योपैथिक डॉक्टर सीमा जोशी के द्वारा शिविर लगाया है इस मौके पर उन्होंने योग का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ योग से होने वाले फायदों को भी बताया उन्होंने कहा योग से कई बीमारियों का निवारण होता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योग को लेकर लगातार प्रयासरत है। इसी को लेकर 21 जून को विश्व योग दिवस भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान चंद्रशेखर गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन का मानवता के लिये योग कार्यक्रम 21 को

इटावा द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन का मानवता के लिये योग कार्यक्रम 21 को

डॉ आशीष त्रिपाठी

इटावा। आगामी 21 जून 2022 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दिन होने वाले सामूहिक योग कार्यक्रम मानवता के लिए योग से सम्बंधित प्रेस वार्ता बाबा द माॅल ब्लू हेवन रेस्टोरेंट में आयोजित हुई। जिसमें द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में इष्टिका पुरी के सभी जनपद वासियों का आवाह्न करते हुए कहा कि, आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर हमारी संस्था द योगा हाइव हीलिंग फाउंडेशन प्रातः 6 बजे से इटावा क्लब में सामान्य योग का एक अभ्यास शिविर आयोजित करने जा रही है जिसके मुख्य अतिथि सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया एवं विशिष्ट अतिथि संदीप अग्रवाल (अधिशासी अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम) होंगे। उक्त कार्यक्रम में लगभग 400 लोगों के भाग लेने का अनुमान है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-जन में योग के प्रति विश्वास जगाना है क्यों कि, योग करने से और प्रातः जल्दी उठने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हम बीमारियों से दूर रहते है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था पिछले 3 जून से जनपद के कम्पनी गार्डन में लगातार योगा शिविर चला रही है जिसमे रोज ही 100 से 200 लोग योग करते है। संस्था की महामंत्री प्रीति गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने सभी से निवेदन किया कि इष्टिका पुरी के सभी जनपदवासी इस योग उत्सव कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सम्मिलित रहें और ‘करें योग रहें निरोग ‘ की विचारधारा से चलते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रतिबद्ध हों। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से गगन गुप्ता,डॉ० ध्रुव कुमार गुप्ता ,आर के अग्रवाल ,प्रतीक अग्रवाल, संकल्प चतुर्वेदी, शिवम वर्मा जी,अर्पित गुप्ता, प्रतीक त्रिपाठी,नीतिका सिंह, सोनिया पुरवार, नमिता तिवारी,सृष्टि प्रांजल, प्रगति, राधा श्रुति सहित अन्य सदस्यों की सहभागिता रही।

इटावा, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जसवंत नगर की मैदानी रामलीला से जुड़े कलाकार अब अयोध्या में अपनी विशेष शैली की रामलीला करते हुए देंगे दिखाई

जसवंतनगर। कोरोना काल में बंद रहने के बाद अयोध्या की नित्य रामलीला का प्रारंभ पुनः हो चुका है अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जसवंत नगर की मैदानी रामलीला से जुड़े कलाकार अब अयोध्या में अपनी विशेष शैली की रामलीला करते हुए शीघ्र दिखाई देंगे। एक सप्ताह बाद ही अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉक्टर लव कुश द्विवेदी ने पुनः यहां का दौरा किया और यह जानकारी भी दी। प्रदेश के संस्कृति मंत्री द्वारा रुचि दिखाने के बाद अब यहां तेजी से काम शुरू होने के आसार बन गए हैं।

विवरण के अनुसार रविवार को निदेशक डॉक्टर लव कुश द्विवेदी अपने साथ इस परियोजना पर काम करने वाले आर्टिस्ट्स तथा अन्य इंजीनियरों को साथ लेकर आए थे तथा उन्होंने रामलीला मैदान में बनाई जाने वाली तमाम साइट पर संबंधित लोगों को उनके कार्यों का विवरण बताया । उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार इस कार्य को बहुत जल्द पूरा होता देखना चाहती है इसके लिए युद्ध स्तर पर सभी को जुट जाना होगा इस परियोजना में काफी विलंब हो चुका है तथा पूर्व से प्रस्तावित कार्य ही यहां पर किया जाएगा प्रस्तावित कार्यों को अनावश्यक ढंग से बदला नहीं जाएगा। रामलीला कमेटी के लोगों की सलाह को वरीयता दी जाएगी। यह कार्य विभागीय मंत्री जयवीर सिंह की शीर्ष प्राथमिकता में है तथा बे कभी भी इस का निरीक्षण करने आ सकते हैं।

डॉक्टर द्विवेदी के साथ आए दल में कोलकाता से आर्टिस्ट विश्वजीत मजूमदार आये थे उन्हें पंचवटी का निर्माण कार्य पूरा कराना है उन्होंने अपनी साइड की पूरी जानकारी की तथा उसकी नाप जोख भी कर ली है तथा उन्होंने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में वे अपनी टीम के साथ अपना टेराकोटा लगाने का कार्य प्रारंभ कर देंगे। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय की कला संकाय से श्रीमती विभावरी सिंह तथा वेणु गोपाल जैसे कलाकार, यू पी पी सी एल के सहायक परियोजना प्रबंधक डीके पाठक तथा ललित कला अकादमी लखनऊ से राजेंद्र मिश्रा सहित पूरा दल यहां पहुंचा था सभी को अलग-अलग डॉक्टर द्विवेदी ने उनका काम समझाया और शीघ्र इस अधूरी पड़ी परियोजना को पूरा कराने का निर्देश दिया साथ ही रामलीला कमेटी के सुझाव पर 20 मीटर की एक दीवार भी बनाने का कार्य शामिल किए जाने की बात स्वीकार की।

बाद में डॉक्टर द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जसवंत नगर की मैदानी रामलीला को पसंद करने वालों में सिर्फ भारत के लोग ही नहीं है वरन विदेशों में भी जसवंत नगर शैली की रामलीला को चाहने वाले बहुत से लोग हैं । इसी बीच दक्षिण अमेरिकी देश त्रिनिडाड से इंद्राणी रामप्रसाद का फोन आने पर उन्होंने जब डॉ द्विवेदी से जसवंत नगर की रामलीला का जिक्र करते हुए पूछा कि वहां के लोगों से पूछो कि रावण वध के बाद रावण को जलाते क्यों नहीं है ? इस पर रामलीला कमेटी की ओर से वहां पर प्रतिनिधित्व कर रहे अजेंद्र सिंह गौर ने बताया कि रावण की विद्वता के कारण उसके पुतले का दहन नहीं किये जाने की परम्परा है लेकिन राक्षसी-तामसी प्रवृत्ति के कारण उसका वध जरूर दर्शाया जाता है।हम लोग अपनी परम्पराओं को संजोए हुए हैं।

 

इटावा, बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने कालेज का किया नाम रोशन*

*बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने कालेज का किया नाम रोशन*

● भरथना के विक्टर पब्लिक इन्टर कालेज के छात्र रहे अव्वल,

भरथना,इटावा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के घोषित हुए हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में भरथना नगर की शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक इंटर कालेज के मेधावियों ने उत्कृष्ट अंक पाकर अपने कालेज सहित अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। कालेज परिवार ने सभी मेधावियों का उत्साह वर्धन कर निरन्तर उन्नति के शिखर को स्पर्श करने का मार्गदर्शन किया।
भरथना क्षेत्र की शिक्षण संस्थान विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।
छात्र-छत्राओ ने विशेष योग्यता का परिचय दिखाते हुए अपने माता-पिता और शिक्षकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं।
परीक्षा परिणाम घोषित होने पर संस्था के प्रबंधक रोहन सिंह और डायरेक्टर इंदू सिंह के अलावा संस्था के ट्रस्टी रजत सिंह व उद्धव सिंह ने मेधावी छात्र-छत्राओ और उनके माता-पिता को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। कालेज की प्रधानाचार्य अल्पना केशरवानी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाये देते हुए बताया कि व्यक्ति के सफल जीवन में परीक्षा के नम्बर की महत्ता एक सीमा तक ही है उसके बाद व्यक्ति के चरित्र और नेक नियति से किया गया श्रम ही व्यक्ति के काम आता है, ज्ञातव्य है कि मई मास में समाप्त होने वाली परीक्षाएं सीसीटीवी के अंतर्गत कराई गई जिसमें छात्रों द्वारा पूरे वर्ष की गई मेहनत और आत्मविश्वास काम आया है। कक्षा 12 की परीक्षाओं में कालेज की छात्रा कु०प्रियंका ने 3-3 विषयों में हिंदी,अंग्रेजी और रसायन शास्त्र में विशेष योग्यता के साथ कालेज में फर्स्ट डिवीजन पास किया है। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में सुनिश्चित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इटावा, स्नातक व शिक्षक एमएलसी की तरह व्यापारी एमएलसी पद आरक्षित किया जाए: लोकेश अग्रवाल

स्नातक व शिक्षक एमएलसी की तरह व्यापारी एमएलसी पद आरक्षित किया जाए: लोकेश अग्रवाल
ः- व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष का शहर में हुआ भव्य स्वागत


ः-
इटावा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने सरकार से मांग की है कि मंडल स्तर पर स्नातक व शिक्षक एमएलसी की तरह व्यापारी एमएलसी पद आरक्षित किया जाए।
श्री अग्रवाल आज इटावा के बांसुरी होटल में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व इटावा पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अग्रवाल का व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
बैठक में आए व्यापारियों से संगठनात्मक बात करने के बाद और उनकी समस्या सुनने के बाद श्री अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक देश एक कानून का खोखला नारा देती है। ऐसा नारा देने वाली सरकार छोटे और मझोले व्यापारियों के लिए नियम कुछ और और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए नियम कुछ और बनाती है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों और शॉपिंग स्माल को सरकार जिस प्रकार नियमों में ढील देकर छूट दे रही है उसके चलते गांव गली का छोटा व्यापार चौपट होता जा रहा है और व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ रहा है।
बैंकों से हो रही व्यापारियों की परेशानी की चर्चा करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि लाखों की संख्या में अकाउंट एनपीए होने के कगार पर हैं। सरकार द्वारा कोरोना काल में व्यापारियों का ब्याज माफ नहीं किया गया। व्यापार मंडल बैंकों को व्यापारियों की संपत्ति नीलाम नहीं करने देगा। प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी मांग को दोहराया की कि कोरोना के बाद से बैंकों के द्वारा बैंक अकाउंट एनपीए करने की समय अवधि 31 मार्च 2023 तक बढ़ायी जाए। वहीं पॉलीथिन प्रतिबन्ध के नाम पर छोटे व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है।
सरकार द्वारा चलाई जा रही वर्तमान पेंशन व्यवस्था अव्यवहारिक है। जो व्यापारी नियमित रूप से जीएसटी देते आ रहे हैं उन्हें कम से कम 30000 महीना पेशन देने की व्यवस्था की जाए। साथ ही जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को फ्री लैपटॉप इंटरनेट कनेक्शन व प्रिंटर उपलब्ध कराए जाएं।
फूड एक्ट में सैंपलिंग के नाम पर व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न पर बोलते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि मल्टीनेशनल कंपनी व अन्य कंपनियों के पैकिंग के माल में बिल होने पर भी व्यापारी को अपराधी बनाया जा रहा है जबकि पेकिंग के माल में सैंपल फेल होने पर रिटेल के व्यापारी का कोई दोष नहीं होता है।
इटावा आगमन पर प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल का व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, महामंत्री आकाशदीप जैन, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, महिला जिला महामंत्री अनीता शर्मा, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान, उद्योग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, युवा शहर अध्यक्ष सीबू तौकीर, नई मंडी अध्यक्ष प्रदीप आढ़तिया, अब्दुल अंसारी, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, कमलेश जैन, रेनू शुक्ला, रियाज अहमद ने पगड़ी पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत सत्कार किया। आभार महामंत्री आकाशदीप जैन ने प्रकट किया।

भरथना, एसएवी की दो छात्राओं ने इंटरमीडिएट में कालेज किया टॉप*

*एसएवी की दो छात्रों ने इंटरमीडिएट में कालेज किया टॉप*

● कु०स्वेता यादव प्रथम और कु०दीक्षा यादव रहीं द्वितीय,

● स्वेता के पिता शिक्षक और दीक्षा के पिता आर्मी सूवेदार हैं,

भरथना,इटावा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के घोषित हुए इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में भरथना नगर की शिक्षण संस्था एस ए वी इंटर कालेज की दो मेधावी छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक पाकर अपने कालेज समेत माता-पिता का नाम रोशन किया है।
बीते शनिवार को घोषित हुए इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में एस ए वी इण्टर कालेज की छात्रा
कु०स्वेता यादव पुत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने 500 में 413 अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
आपको बतादें कु०स्वेता यादव विगत वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में तहसील टॉप किया था और इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा कालेज टॉप की है। कु०स्वेता अपने इकलौते बड़े भाई कृष्ण यादव जो वतर्मान में बी एड-बीटीसी कर चुके हैं के नख़्स कदम पर चल रही है,भाई कृष्ण यादव ने भी इसी कालेज से हाईस्कूल परीक्षा तहसील टॉप और इंटरमीडिएट की परीक्षा कालेज टॉप की थी। कु०स्वेता के पिता नरेन्द्र सिंह यादव एक शिक्षक है जबकि माँ सुषमा यादव सफल ग्रहणी हैं स्वेता की भाभी कल्पना यादव बी एड कर चुकी हैं शिक्षा क्षेत्र में स्वेता को अपनी भाभी का बड़ा स्पोट मिलता है।
वहीं कालेज की कु०दीक्षा यादव पुत्री राकेश कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में 401अंक प्राप्त कालेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कु०दीक्षा के पिता राकेश यादव आर्मी में सूबेदार है हालांकि दीक्षा की माँ सरिता यादव भी कुशल ग्रहणी है,जबकि दीक्षा का इकलौता बड़ा भाई गौरव यादव भी बीटीसी के बाद टीईटी पास कर चुका है दीक्षा को अपने भाई का बड़ा स्पोट मिलता है। इस अवसर पर दोनो छात्राओं के माता-पिता सहित परिजनों और शिक्षकों ने छात्राओं के आवास पर पहुँच कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते आशीर्वाद दिया है और उनके माता पिता को बधाइयां दीं हैं।
इस अवसर पर कालेज के प्रधानचार्य शैलेन्द्र कुमार, शिक्षक रीतेश कुमार चतुर्वेदी,संजीव कुमार यादव,रामकुमार यादव, सुशांत यादव,ह्रदेश यादव, राजेश कुमार यादव, कैलाश शंकर दुबे,विपिन कुमार,आदि शिक्षको ने शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इटावा:- 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाए जाने की तैयारी जनपद में जोरो पर

*इटावा:-* 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाए जाने की तैयारी जनपद में जोर शोर से चल रही है विभिन्न संस्थानों और विभागों द्वारा प्रतिदिन योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है

इसी क्रम में आज रविवार को भारतीय योग संस्थान की इटावा शाखा के सभी साधकों द्वारा योग दिवस को सफल बनाने व योग के प्रचार प्रसार की भावना से एक प्रभात फेरी का आयोजन किया। यह प्रभात फेरी श्री साईं उत्सव गार्डन से प्रारम्भ होकर कंपनी गार्डन पहुंच कर सूक्ष्म व्यायाम कर समाप्त हुई। इस प्रभात फेरी में भारतीय योग संस्थान शाखा इटावा प्रधान डॉ. श्री कांत समेत कई साधक मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त द योगा हाइव हीलिंग फाउंडेशन द्वारा भी प्रतिदिन कंपनी गार्डन में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विद्युत विभाग में आयोजन किया गया जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया

पुलिस लाइन में और जिले के सभी थानों में भी योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही शिक्षा विभाग समेत कई अन्य विभागों द्वारा भी योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।