Monday , October 28 2024

Editor

*इटावा:-* 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाए जाने की तैयारियां जोरों पर

*इटावा:-* 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाए जाने की तैयारी जनपद में जोर शोर से चल रही है विभिन्न संस्थानों और विभागों द्वारा प्रतिदिन योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है

इसी क्रम में आज रविवार को भारतीय योग संस्थान की इटावा शाखा के सभी साधकों द्वारा योग दिवस को सफल बनाने व योग के प्रचार प्रसार की भावना से एक प्रभात फेरी का आयोजन किया। यह प्रभात फेरी श्री साईं उत्सव गार्डन से प्रारम्भ होकर कंपनी गार्डन पहुंच कर सूक्ष्म व्यायाम कर समाप्त हुई। इस प्रभात फेरी में भारतीय योग संस्थान शाखा इटावा प्रधान डॉ. श्री कांत समेत कई साधक मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त द योगा हाइव हीलिंग फाउंडेशन द्वारा भी प्रतिदिन कंपनी गार्डन में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विद्युत विभाग में आयोजन किया गया जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया

पुलिस लाइन में और जिले के सभी थानों में भी योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही शिक्षा विभाग समेत कई अन्य विभागों द्वारा भी योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है

भर्थना,अशिक्षित मुस्लिम माता-पिता के बेटे ने कॉलेज किया टॉप*

*अशिक्षित मुस्लिम माता-पिता के बेटे ने कॉलेज किया टॉप*

● हाईस्कूल कालेज टॉपर के पिता ने लोगों की बाल कटिंग कर बच्चों को बनाया शिक्षित,

भरथना,इटावा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के घोषित हुए हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में भरथना नगर की शिक्षण संस्था एस ए वी इंटर कालेज के एक मेधावी मुस्लिम छात्र ने उत्कृष्ट अंक पाकर अपने कालेज समेत अब्बू-अम्मी का नाम रोशन किया है।
शनिवार को घोषित हुए हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में एस ए वी इण्टर कालेज के अभय ने 516 अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम प्राप्त किया है। जबकि भरथना नगर के मोहल्ला सरांय रोड निबासी अशिक्षित मुस्लिम गौस मोहम्मद सुक्खी के बेटे फिरोज ने हाईस्कूल की परीक्षा में कालेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
आपको बतादें कालेज टॉप करने बाले फिरोज के अशिक्षित मुस्लिम पिता गौस मोहम्मद सुक्खी जवाहर रोड पर हेयर शैलून का कार्य करते है। जबकि फिरोज की अनपढ़ माँ बदरुन्निसा पूरी तरह ग्रहणी हैं। फिरोज ने हाईस्कूल की परीक्षा में 508 अंक प्राप्त कर कालेज की टॉपर लिस्ट में दूसरा स्थान कायम किया है। बेटे की इस सफलता पर उसके अब्बू गौस मोहम्मद सुक्खी ने कहा है कि वे माता पिता भले ही अशिक्षित और अनपढ़ रहे है जिसके कारण उन्हें लोगों के बाल काटने की मजदूरी का काम करना पड़ा है,लेकिन उनका सपना है कि वे अपने तीनों बच्चों को शिक्षित करने में अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। जिसकी प्रेणना से उनके बेटे फिरोज ने अपने अशिक्षित अब्बू-अम्मी का नाम रोशन किया है। फिरोज की छोटी बहिन कु०नेहा वानो कक्षा 9 की छात्रा है जबकि सबसे छोटा भाई मो०हशन कक्षा 3 का छात्र है। फिरोज की इस सफलता को लेकर मुस्लिम समाज मे खुशी का माहौल है जिसपर नगर के युवा समाजसेवी रहीस वारसी अन्ना ने फिरोज के घर पहुँचकर फिरोज को आशीर्वाद देते हुए उसके अब्बू-अम्मी को बधाई दी है।

इटावा एस एस पी द्वारा पुलिस बल के साथ जनपद के इटावा रेलवे स्टेशन, आईटीआई चौराहा, भरथना चौराहा एवं जीआईसी ग्राउंड की सुरक्षा का किया गया निरीक्षण।*

*अग्निपथ स्कीम के विरोध के दृष्टिगत जनपद की कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को प्रभावी व सुरक्षित बनाये रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ जनपद के इटावा रेलवे स्टेशन, आईटीआई चौराहा, भरथना चौराहा एवं जीआईसी ग्राउंड की सुरक्षा का किया गया निरीक्षण।*

आज दिनांक 19.06.2022 को अग्निपथ स्कीम के विरोध के दृष्टिगत जनपद की कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को प्रभावी, सुदृढ़ एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा भारी पुलिस बल के साथ निकलकर जनपद के रेलवे स्टेशन, आईटीआई चौराहा, भरथना चौराहा एवं जीआईसी ग्राउंड की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित को रेलवे की सुरक्षा सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

इटावा- अग्निपथ योजना पर प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने दिया बड़ा बयान

इटावा- अग्निपथ योजना पर प्रसपा प्रमुख ने दिया बड़ा बयान शिवपाल ने कहां

*अग्नि पथ योजना युवाओ के जीवन के साथ खिलवाड़ है*

*4 साल के बाद नौकरी छूट जाएगी तब क्या बीतेगी युवाओ पर यह योजना सेना की तैयारी कर रहे युवाओ के साथ खिलवाड़ है*

*सरकार इस योजना पर पुनर्विचार कर इस योजना को वापिस ले*

अपनी विधान सभा जसवंतनगर में एक शादी समारोह में पहुँचे थे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव

इटावा, अग्निपथ योजना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें- डीएम*

*अग्निपथ योजना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें- डीएम*

*डीएम ने पूर्व सैनिक बंधुओं के साथ हुई बैठक में जनपदवासियों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की*

*इटावा।* जिलाधिकारी अवनीश राय ने भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में फैली भ्रान्तियों को दूर करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में पूर्व सैनिक बन्धु के साथ बैठक की।
*जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि अग्नि पथ योजना से सम्बन्धित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे और नही किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्राप्त अफवाह को आगे बढायें।* यदि कोई एैसी सूचना प्राप्त होती है तो उसे प्रशासन के संज्ञान में आवश्य लायें।जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें।जिलाधिकारी ने आम जन से अपेक्षा व्यक्त की है कि राज्य/सार्वजनिक संम्पत्ति को नुकसान न पहुँचाए तथा जनपद में शांति और सौहार्द का माहौल बनाये रखे।जनपद में वृहद स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी की जा रही है।
*जिलाधिकारी ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा* कि आने वाली परीक्षाएं आपके भविष्य को और अधिक सुद्रण व सक्षम बनाने में सहायक होगी।इसके माध्यम से आप देश के विकास को गति देते हुए सुद्रण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
*जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा* कि वह अपने- अपने क्षेत्र में नागरिकों को व खासकर युवाओं को योजना के बारे में बताये और उनकी जिज्ञासा को शान्त करें और उनके मन में योजना के बारे में जो भी भ्रम है उनका निराकरण करें। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जनपद के सम्मानित पूर्व सैनिक बन्धुओं से अपील की कि वह भी अधिक से अधिक लोगों से वार्ता कर योजना के बारे में बताये और उनकी जिज्ञासा को शान्त करें और उनके मन में योजना के बारे में जो भी भ्रम है उनका निराकरण करें,क्योकि वह सेना से जुडे रहे है इसलिये उनकी बात लोग अधिक ध्यान से सुनेगें। *जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि प्रशासन व पुलिस का एक संयुक्त ग्रुप बनाया जाये, जिसमें सम्बन्धितों के अतिरिक्त सैनिक बन्धुओं को भी जोड़ा जाये ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके और किसी भी अप्रिय स्थिति को तत्काल रोका जा सके।*
बैठक में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह,अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश,अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह,अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट देवेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित जनपद के सम्मानित पूर्व सैनिक बन्धु आदि उपस्थित रहे

औरैया, रुरुगंज बाईपास मार्ग पर पलटा ई-रिक्शा, बाइक सबार घायल*

*औरैया, रुरुगंज बाईपास मार्ग पर पलटा ई-रिक्शा, बाइक सबार घायल*

*रुरुगंज,औरैया।* कस्बा रुरुगंज में दिबियापुर व बिधूना वाईपास सड़क पर कोई मरे या रहे जनप्रतिनिधियों से लेकर पीडब्ल्यूडी पर कोई फर्क नहीं है। कस्बा रुरुगंज की जर्जर सड़कों की वजह से आये दिन हादसे हो रहे हैं, फिर भी सड़कों के निर्माण को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। कस्बा रुरुगंज के बाईपास मार्ग पर गहरे गड्ढे होने की वजह से वहां से निकल रहा ई-रिक्शा पलट गया। ई-रिक्शा जिस समय पलटा उस समय उस पर बोरिंग के पाईप लदे हुए थे। पीछे से आ रहा बाइक सवार युवक जैसे ही ई रिक्शा के पास पहुंचा वैसे ही ई रिक्शा बाइक पलट गया। ई रिक्शा पर लदे पाईप बाइक सवार के ऊपर घिर गए जिससे बाइक सवार दब गये, ग्रामीणों की मदद से बाइक सबार युवक को बाहर निकाला गया। बाइक सबार के सिर व पैर में चोट लग गई। गनीमत रही कि किसी का हाथ पैर नहीं टूटा। पास के ग्रामीणो ने ई-रिक्शा को उठाया तब उसके नीचे दबे हुये लोग निकले। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क जर्जर हुये महीनों हो गये हैं। जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की अनदेखी की वजह से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

मैनपुरी भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम कठेरिया को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

मैनपुरी

भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम कठेरिया को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

मैनपुरी से भोगांव लौटते समय ललूपुर में की फायरिंग
फायरिंग में लगी दो गोली

बाइक से भोगांव अपने घर जा रहा था लौटते समय हुआ हमला

मैनपुरी के अस्पताल में चल रहा है इलाज

इटावा, जसवंत नगर चौ सुघर सिंह इंटर कालेज ने आज अपने ही खड़े सारे रिकॉर्ड तोडा

जसवंतनगर।जिले में टॉपर्स देने का हर साल इतिहास बनाने वाले और जसवंतनगर का नाम जिले और प्रदेश में ऊंचा करने वाले चौ सुघर सिंह इंटर कालेज ने आज अपने ही खड़े सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और मध्यमिक शिक्षा बोर्ड इंटरमीडिएट के परीक्षाफल मे इटावा की टाप 10 की सूची मे चौ0 सुघर सिंह कालेज ने सभी 10 टॉपर्स दिए हैं।यानि10 बच्चो ने टॉप सूची मे स्थान प्राप्त किया है। कालेज के अरूण कुमार तथा स्मृति ने जिले मे पहला स्थान प्राप्त कर अपने साथ-साथ कालेज का नाम रोशन किया है । इस खवर के बाद कालेज जश्न में डूब गया पटाखे के साथ ढोल नगाडो के साथ स्कूल परिवार झूमने लगा। उत्तीर्ण बच्चो को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।

कालेज के प्रबंधक अनुज मोंटी यादव ने बताया है कि जिले मे प्रथम स्थान पर अरूण कुमार ने 500 मे से 454 तथा स्मृति ने 500 मे से 454 अंक प्राप्त किये। दूसरे स्थान पर काजल ने 500 मे से 452 अंक प्राप्त किये तथा चौथे स्थान पर सालिनी ने 500 मे से 448 अंक, पांचवे सथान पर रहे अमन ने 500 मे से 446 अंक, छटवे स्थान पर रही शिवानी ने 500 मे से 445 अंक, सातवे स्थाने पर रही सारिका ने 500 मे से 442 अंक, आठवे स्थान पर सोनी कुमारी ने 500 मे से 441 अंक, नावे स्थान पर नागेश प्रताप सिंह ने 500 मे से 440 अंक, तथा दसवे स्थान पर रहे अनुज कुमार ने 500 मे से 439 अंक हासिल किये । इन बच्चो के अभिभावको को जब मालुम पडा कि उनके बच्चो ने जिले मे नाम रोशन किया है,तो वह सुघर सिंह इंटर कालेज पहुॅच गये। बहां के प्रबंधक तथा अध्यापको ने सभी टॉप10 मे आने वालो को मिठाईया तथा पटाखे आदि फोडे गये।

अरूण कुमार प्रथम स्थानः 500 मे से 454 अंक प्राप्त किये है वह ग्राम निवासी निलोई जसवंतनगर का निवासी है। इनके पिता रामनरेश फिरोजाबाद मे सब्जी बेचकर अपने परिवार को चलाते है। इनकी मा उमा देवी गृहणी है। वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते है

स्मृति प्रथम स्थानः 500 मे से 454 अंक प्राप्त किये । उसके पिता कमल किशोर मेकेनिकल का काम करते है तथा मां आशा गृहणी है बह आगे वलकर सिविल सर्विस मे जाकर देश का नाम रोशन करना चाहती है।

काजल दूसरा स्थानः 500 मे से 452 अंक प्राप्त किये ।वह ग्राम जनकपुर की रहने वाली है। इनके पिता अखिलेश किसान है तथा मां कमलेश देवी गृहणी है। वह अध्यापक बनना चाहती है ।

शालिनी तीसरा स्थानः 500 मे से 448 अंक प्राप्त किये। वह जसवंतनगर के मोहल्ला रेलमंडी की रहने वाली है। पिता सर्वेश सैफई हॉस्पीटल मे सेक्युरिटी गार्ड है। मां पुष्पा देवी गृहणी है। वह इंजीनियर बनना चाहती है।फोटो

अमन चौथ स्थानः 500 मे से 446 अंक प्रप्त किये निवासी भीखनपुर ने बताया कि उनके पिता संतोष कुमार मिलेट्री मे थे उनका स्वर्गवास हो गया है मां सीमा देवी गृहणी है उन्होन कोचिंग कर डिफेंस की तैयारी कर रहे है वह लगातार 7-8 घटे तक पढाई कर रहे है पढाई मे उनकी मां उनका साथ देती है

अरूण कुमार, स्मृति, काजल, शालिनी, अमन तथा कालेज एमडी के साथ बच्चे, परीक्षाफल के बाद जश्न मनाते

औरैया, शार्ट सर्किट से लगी आग,ग्रहस्थी जलकर हुई राख*

*औरैया, शार्ट सर्किट से लगी आग,ग्रहस्थी जलकर हुई राख*

*०शनिवार तड़के लगी आग को ग्रामीणों ने बुझाया*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह तड़के शार्ट सर्किट से आग लग जाने से नकदी सहित कमरे में रखा ग्रहस्थी का सामान जल गया कमरे से धुँआ निकलते देख आग लगने का पता चला तब ग्रामीणों ने आग बुझाई। नगर से सटे गांव सरांय बिहारीदास निवासी रवि पुत्र राजा बाबू का परिवार घर की छत पर सो रहा था तभी घर के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी शनिवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे घर के कमरे से धुँआ निकलता देख आग लगने का पता चला जिसके बाद ग्रह स्वामी ने लाइट के तार कटवाये बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन जबतक कमरे में रखा फ्रीज,टीवी,फर्नीचर आदि सामान जल गया कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
वहीं पीड़ित ने बताया कि लगभग नगदी सहित एक लाख पचास हजार का नुकसान हुआ है।वही उस कमरे मे उसकी पत्नी सिलाई पर नए कपड़े सिलती थी आग की चपेट में आने से ग्राहकों के नए कपड़े भी जल गए जबकि कमरे में रखी तीस हजार रुपये की नकदी भी जल गयी।पीड़ित ने जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता की मांग की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा पैदल भ्रमण*

*औरैया, अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा पैदल भ्रमण*

*औरैया।* आज दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल द्वारा अग्निपथ योजना का युवाओं/छात्रों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन में सुरक्षा एवं कानून/शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व भारी पुलिस बल के साथ एवं कम्यूनिटी पुलिस के माध्यम से आमजनमानस को भ्रामक तथ्यों को नजरंदाज करने हेतु अपील करते हुए छात्रों/युवा वर्ग को किसी प्रकार की अशांति न फैलाने हेतु अपील की गयी। महोदय द्वारा स्वंय रेलवे स्टेशन अछल्दा/फफूँद/पाता व अन्य संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया गया जा रहा है साथ ही सीसीटीवी व तैनात पुलिस बल के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की सतर्कता से निगरानी की जा रही है, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को सख्त निर्देश देते हुए बताया गयी कि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जिससे सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था की स्थापित सामान्य रहे । भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ यादव व रेलवे सुरक्षा बल समेत अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता