Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, कु०मान्सी ने भरथना किया टॉप* टॉप टेन में लिखाया नाम

*कु०मान्सी ने भरथना किया टॉप*

● इटावा जनपद की टॉपटेन सूची में रहा सातवां स्थान,

भरथना,इटावा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के घोषित हुए हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में नगर की शिक्षण संस्थाओं के मेधावियों ने उत्कृष्ट अंक पाकर अपने विद्यालय समेत माता-पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी मेधावियों का उत्साहवर्धन कर निरन्तर उन्नति के शिखर को स्पर्श करने का मार्गदर्शन किया।
क्षेत्र की शिक्षण संस्थान जनसहयोगी इण्टर कालेज से सम्बद्ध माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्रा मान्सी कुमारी ने जनपद की टॉप टेन सूची में सातवें स्थान पर अपना कब्जा जमाया।
शनिवार को घोषित हुए हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में एसएवी इण्टर कालेज के अभय ने 516 व देवाशुं ने 501 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं पेरामाउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रियांशी ने 82.66 प्रतिशत,प्रिया यादव ने 81.83 प्रतिशत व अंशिका शुक्ला ने 81.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
साथ ही बालोदय इण्टर कालेज में भी प्रतीक ने 80.5 प्रतिशत,कृतिका ने 79.16 प्रतिशत,सालवी श्रीवास्तव ने 74.5 प्रतिशत अंक तथा इण्टरमीडिएट में कु0 नंदिनी ने 78.80 प्रतिशत, कुमकुम यादव व विवेक कुमार ने 70.8-70.8 प्रतिशत,हर्ष ने 69.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया।
साथ ही एमएसके इण्टर कालेज में भी अर्पित राना ने 87.1 प्रतिशत,अंजली सेंगर ने 85.6 प्रतिशत, हेमा देवी ने 84.5 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट में मुस्कान व खुशी पोरवाल ने 80.8-80.8 प्रतिशत, अमीषा यादव ने 80.6 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर हर्षिका यादव ने 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। समस्त विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी मेधावियों का उत्साहवर्धन किया।

इटावा, भरथना,वबाल का अंदेशा डीएम,कप्तान ने किया निरीक्षण*

*वबाल का अंदेशा डीएम,कप्तान ने किया निरीक्षण*

● अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के आक्रोश को शांत करने का प्रयास,

भरथना,इटावा। उत्तर-प्रदेश समेत सम्पूर्ण देश में अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड व तहसील क्षेत्र के कई इलाकों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।

जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन के चलते सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू की जा रही अग्निपथ योजना की विशेषताओं व रोजगारपरक लाभान्वित बिन्दुओं के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त सैनिकों व पुलिस कर्मियों तथा कोचिंग संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को हरसम्भव जानकारी उपलब्ध कराकर उनकी नकारात्मक सोच को परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर अराजकतत्वों द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है,उसको लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रशासन द्वारा पैनी नज़र रखी जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले जिलधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए भरथना रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार से वार्ता की। साथ ही आर०पी०एफ०और जी०आर०पी०जवानों को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के०एल०पटेल, अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

इटावा, वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आँगनबाडी केन्द्र पर अन्नप्राशन कराकर लाभार्थियों को राशन वितरित किया

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आँगनबाडी केन्द्र पर अन्नप्राशन कराकर लाभार्थियों को राशन वितरित किया

* आँगनबाडी केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने कराया अन्नप्राशन और किया राशन वितरण ।

इटावा, आँगनबाडी केन्द्र शाहगंज पर आयोजित अन्नप्राशन व राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने आयुष नामक बच्चे का अन्नप्राशन कराया व गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को फ्री राशन वितरित किया ।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि आँगनबाडी केन्द्र पर आयुष का अन्नप्राशन कराया एवं गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को राशन वितरित किया है उन्हें दाल, दलिया व सरसों का तेल वितरित किया है शरद बाजपेयी ने कहा कि सभी अपने बच्चों के खानपान का विशेष ध्यान रखें साथ ही साथ पानी भी खूब पियें। शरद बाजपेयी ने कहा कि इस अन्नप्राशन व राशन वितरण कार्यक्रम में एक बच्चे का अन्नप्राशन कराने के साथ एक सौ तेरह लोगों को राशन वितरित किया है। आप सभी संतुलित भोजन लें और स्वस्थ रहें व अपने बच्चों को कुपोषण से बचाएँ ।
इस कार्यक्रम में आँगनबाडी कार्यकत्री गीता तिवारी सहायिका तयैब्बा खातून सहित लाभार्थी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

गुदगुदाने वाली कॉमेडी और हंसी के हंगामे की मजेदार सवारी करने के लिए देखिए ‘वेल्ले’, एंड पिक्चर्स पर*

 

इस सैटरडे प्रीमियर पार्टी में, जहां एंड पिक्चर्स हर शनिवार को नई फिल्में लेकर आता है, देखिए फिल्म ‘वेल्ले’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 18 जून को रात 10 बजे

वेल्लों का फेवरेट काम? आराम! और फेवरेट एक्टिविटी? फुल-ऑन टाइमपास! लेकिन क्या होता है, जब यही टाइम पास कुछ मजेदार घटनाओं में तब्दील हो जाता है, जहां तीन दोस्तों का सामना तीन अपराधियों से होता है। जब एक स्कूल प्रिंसिपल की बेटी को किडनैप करने की शरारत उल्टी पड़ जाती है, तब वेल्लों की ये टोली बिगड़ी हुई स्थिति सुधारने में जुट जाती है। तो आप भी दोस्ती और पागलपन की सबसे रोमांचक कहानी के लिए तैयार हो जाइए फिल्म ‘वेल्ले’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ, 18 जून को रात 10 बजे, एंड पिक्चर्स पर।

भूल चूक से भरी असली कॉमेडी फिल्म ‘वेल्ले’ आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी। देवेन मुंजाल के निर्देशन में बनी नए ज़माने की इस कॉलेज कॉमेडी में उभरते कलाकार करण देओल और अभय देओल हैं, जिनके साथ मौनी रॉय और आन्या सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

करण देओल ने कहा, “वेल्ले मेरे लिए एक बड़ा रोमांचक और मजेदार सफर रहा। यह फिल्म दोस्ती के बारे में है, जिसने मुझे अपने को-स्टार्स और डायरेक्टर के रूप में जिंदगी भर के दोस्त दिए। अभय चाचा के साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा। अपने काम के प्रति उनका नजरिया कुछ ऐसा है, जो मैं अपनाना चाहता हूं। ज़ाहिर है मेरे परिवार के सदस्यों से मेरी तुलना तो होनी ही है, लेकिन जिस तरह हर एक का अनोखा स्टाइल और पीढ़ियों से दर्शकों का मनोरंजन करने की काबिलियत रही है, उसी तरह मुझे भी अपना खुद का मुकाम बनाने और अपने हिस्से के दर्शक बनाने का इंतजार है। इस फिल्म को अब तक जो प्यार मिला, वो बड़ा उत्साहजनक है। मैंने इस फिल्म में जो किरदार निभाया है, वो बड़ा अपना-सा लगता है, खासतौर से स्कूल के दिनों वाला हिस्सा। वो कोई आम हीरो नहीं है बल्कि कोई ऐसा है, जो आपको अलग-अलग तरह से खुद की याद दिला दे। मुझे लगता है यही खूबी इसके हास्य में इजाफा करती है और इसे एक परफेक्ट एंटरटेनर बनाती है। इसमें आप तीन ऐसे दोस्तों को देखेंगे, जो नतीजों की परवाह किए बिना एक बेपरवाह जिंदगी जीते हैं, जैसे कल कभी आएगा ही नहीं। वो पढ़ाई छोड़कर बाकी सभी चीजों में दिलचस्पी लेते हैं, जो इस फिल्म के शीर्षक वेल्ले से बखूबी मेल खाते हैं।”

तीन कॉलेज के बंदे, एक प्रिंसिपल की बेटी और एक बड़ी तबाही! यह एक स्कूल प्रिंसिपल की बेटी और उसके बेपरवाह एवं शरारती दोस्तों की गैंग की कहानी है। प्रिंसिपल से मिली एक चेतावनी के बाद वो उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी बेटी को किडनैप करने की शरारत की योजना बनाते हैं। हालांकि जब तक उन्हें यह एहसास होता है कि यह शरारत ज्यादा संगीन हो चली है, तब तक वो कुछ रोमांचक और मजेदार घटनाओं के जाल में उलझ जाते हैं, जहां उनका सामना कुछ अजीबोगरीब स्थितियों से होता है।

क्या हमारे वेल्ले इस अफरा-तफरी से बाहर आ पाएंगे? जानने के लिए देखिए ‘वेल्ले’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 18 जून को एंड पिक्चर्स पर!

बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी का प्रेरणादायक हिंदी गीत “ बैक टू स्कूल “

पिछले दो वर्षों के कोविड संघर्ष से प्रभावित बच्चों और स्कूल व्यवस्था के बिखरने पर आधारित एक प्रेरणादायक हिंदी गीत “बैक टू स्कूल “ सुप्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी द्वारा देश के बच्चों को १८ जून को समर्पित की जा रही है । इसका प्रसारण यूट्यूब , फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , स्पॉटिफ़ाई , गाना , जीयो सावन इत्यादि सभी म्यूज़िक चैनल्ज़ पर ११ बजे दिन में किया जाएगा ।

डॉक्टर जवाहर ने कहा की उनके पास पिछले सालों में हर रोज़ क़रीब ३०० कॉल इसी विषय पर आते हैं की बच्चों के भविष्य एवं शिक्षा का क्या होगा । अभिभावकों के इस कश्मकश और सुधरी हुई हालत में फिर से स्कूल खुल रहे हैं मगर पिछले वर्ष ये देखा गया कि अभिभावक स्कूल भेजने से डर रहे हैं । इस परिस्थिति के मद्देनज़र रखते हुए और बच्चों के स्कूल नहीं जाने से जो विपरीत असर उनके शिक्षा एवं भविष्य पर पड़ रहा है वो कई शोध दर्शाते हैं । इस वक्त जो ज़रूरत है वो है विश्वास , प्रेरणा एवं सहज ढंग से बच्चों को स्कूल वापस लाने की क़वायद । आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलब्ध पर और हमारे भविष्य की पीढ़ी को प्रेरित करने के लक्ष्य से डॉक्टर जवाहर ने ये गीत लिखा है जिसे साज और आवाज़ से सजाया है जागृत ने जो आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स का शोधकर्ता है ।
इस गीत में स्कूल में दोस्त , दोस्ती , टीचर , मस्ती , पढ़ाई , खेल , बस , टिफ़िन इत्यादि का उल्लेख करते हुए स्कूल वापस आने का आह्वान है । इसमें स्कूल के दिन याद करके उस अनुभव से वंचित रहने का अहसास भी है ।
इस गीत को देश को समर्पित करते हुए डॉक्टर जवाहर ने कहा की उनके पुराने गीत “इंडिया हूँ मैं , नाज़ है “ को जिस तरह की अपार सफलता मिली है , इस गीत को भी अपने सामाजिक सरोकार की वजह से अच्छा प्रतिसाद मिलने की आशा जताई और स्कूलों को भी ये संदेश दिया की पढ़ाई इतनी रोचक बनाएँ की बच्चे डर को दूर कर खुद स्कूल आने के लिए लालायित हों ।

औरैया,एसडीएम को अग्निपथ योजना के निरस्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

औरैया,एसडीएम को अग्निपथ योजना के निरस्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली

औरैया,भारतीय सेना में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना
के से देश की जनता आक्रोश में हैं। मात्र 4 वर्षों के लिए सैनिकों की भर्ती वास्तव में सैन्य भर्ती न होकर एक सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर होकर रह जायेगी क्योंकि 4 साल तक सेना में रहने के बाद युवा या तो किसी प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करेगा या फिर बेरोजगारी की मार से आत्महत्या करने को मजबूर होगा। सेना भर्ती की तैयारी के लिए बहुत से सैनिक 4 साल तैयारी करने में लगा देते हैं। मान्यवर, ऐसे में ऐसा लगता है जैसे सरकार ने यह कदम जानबूझकर देश के युवाओं के भविष्य को प्राइवेट कंपनीयों के हाथों में देने के लिए उठाया है। सरकार जानबूझकर इन निजी कंपनियों को फायदा पंहुचा रही है। इस वजह से सभी देशभक्तों की भावनाओं को चोट पंहुंची है। हमारी सेना भारत की शान है जो भारत के हर व्यक्ति के लिए गर्व है। ऐसे में सिर्फ प्राइवेट कंपनियों को फायदा पंहुचाने के लिए देश की सेना के साथ खिलवाड़ करना पूरी तरह से देश के खिलाफ काम करना है।सरकार का यह तर्क भारतीय सेना और सैनिकों दोनों के साथ विश्वासघात करता है कि 4 वर्षों के बाद सैनिकों को सेवानिवृत्त करने से पेंशन पे आउट कम देना पड़ेगा।सरकार सेना की प्रभावशालिता और ताक़त को सिर्फ इसलिए कमजोर कर रही है ताकि उसे सैनिकों को पेंशन न देनी पड़े। सरकार का यह कुतर्क देश के सभी नौजवानों और देशभक्तों का मजाक बना रहा है।भारतीय सेना अपने जांबाज सिपाहियों के लिए देश की सेवा और मातृभूमि की सुरक्षा करने का एक सशक्त माध्यम है। इसी देशभक्ति और मातृभूमि की रक्षा के लिए सैनिक हर क्षण अपनी जान न्यौछावर करने को तैयार रहते हैं लेकिन आपके फैसले ने सैनिकों की इस भावना और जज्बे को रौंदते हुए मातृभूमि की रक्षा के कर्त्तव्य को सिर्फ 4 वर्षों की कॉन्ट्रेक्ट आधारित नौकरी बनाकर रख दिया। यह एक घोर अपमानजनक कदम है। जिस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। अतः आपसे निवेदन है कि अग्निपथ योजना जैसे अपमान जनक कदम के कारण देश के युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने का प्रयास करें। औरैया जनपद के अजीतमल तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें शामिल रहे धर्मेंद्र सिंह कुशवाह सौरभ कुमार दुष्यंत सिंह राजपूत श्रीमती सुनीता दोहरे रघुराज सिंह आशुतोष दुबे अशोक त्यागी विनीत गौतम शिवम कठेरिया आदि लोग शामिल हुए भारत की सेना भारत का गर्व है अतः आपसे निवेदन है कि हमारी सेना के गर्व को खत्म करने का प्रयास न करें।
ए, के,सिंह सवांददाता

इटावा, साप्ताहिक बंदी दिवस बदलने के विरोध में जिलाधिकारी से मिला व्यापार मण्डल

साप्ताहिक बंदी दिवस बदलने के विरोध में जिलाधिकारी से मिला व्यापार मण्डल

व्यापार मण्डल ने डीएम को दिया ज्ञापन

रविवार को बाजार बंदी दिवस लागू रखा जाये

इटावा। शहर के बाजार की साप्ताहिक बन्दी का दिन परिवर्तन न करने के लिये उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर शनिवार को ज्ञापन सौपा। जिसमे माँग करते हुये कहा इटावा शहर के बाजार में कई वर्षों से साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार सुनिश्चित है क्योंकि इटावा का बाजार ग्रामीण और किसानों पर निभर्र है, ग्रामीण इलाके के लोग कचहरी, तहसील,बैंक एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में कार्य के लिये आते हैं और बाजार में खरीददारी करते हैं। समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार की जगह मंगलवार कर दिया गया है जिसका व्यापारी वर्ग विरोध कर रहा है। व्यापारी रविवार को कानपुर, आगरा, दिल्ली सहित जनपद के ग्रामीण इलाकों की मंडियों में खरीद फरोख्त करता है क्योंकि अन्य स्थानों पर रविवार को बाजार खुलता है। इसी के साथ स्कूल कॉलेज अन्य संस्थाएं रविवार को बंद रहती है व्यापारी एवं उससे जुड़े कर्मचारी अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा साप्ताहिक बन्दी दिवस बदलने का मामला उनके संज्ञान में नही है उन्होंने अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश को बाजार बन्दी दिवस रविवार रखने के लिये जांच करने को निर्देशित करते हुये कहा व्यापारियों के हितों का ध्यान रखा जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने व्यापार मण्डल द्रारा की गई रविवार साप्ताहिक बन्दी को लेकर डीएम से वार्ता कर कहा शासन एवं प्रशासन व्यापारियों के साथ है। ज्ञापन देने वालो में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, रफत अली खान, अशोक कुमार जाटव, रियाज अहमद, जैनुल आब्दीन, सैय्यद लकी, अंकित यादव आदि मौजूद रहे।

औरैया *केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर कल प्रदेश के कई जिलों में बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड़ पर

 

औरैया *केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर कल प्रदेश के कई जिलों में बवाल को देखते हुए*

*पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सुबह से ही खुद सभाली कमान*

*पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स को किया अलर्ट मोड़ पर*

*पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पहुंचे दिबियापुर रेलवे स्टेशन लिया जायजा*

*सुबह से सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी पुलिस बल तैनात*

*जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर की जा रही है चेकिंग*

औरैया, स्विफ्ट डिजायर अनियंत्रित हो बंबा में जा गिरी।*

*औरैया, स्विफ्ट डिजायर अनियंत्रित हो बंबा में जा गिरी।*

*बिधूना,औरैया।* जिले के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला बिधूना मार्ग पर बेला से 3 किलोमीटर दूर छहरी की पुलिया पर कानपुर से आ रही है स्विफ्ट डिजायर जिसका नंबर UP 78CJ5906 किशनी जा रही थी अचानक पुलिया पर अंधा मोड़ आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो बंबा में जा गिरी जिससे उसमें सवार ड्राइवर गौरव गुप्ता पुत्र रामदास गुप्ता निवासी बर्रा 8 कानपुर उनकी मां शीला गुप्ता भाई सौरभ गुप्ता पत्नी बीना गुप्ता और भाभी पूजा गुप्ता और दो बच्चे संस्कार और आरोही गाड़ी में सवार थे बंबा में पानी होने के कारण गाड़ी में पानी भरने लगा ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाला गया जान माल की कोई हानि नहीं हुई इस पुलिया पर आए दिन ऐसे ही हादसे होते रहते हैं शासन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने किया किया भ्रमण*

*औरैया, संवेदनशील स्थानों पर किया भ्रमण*

*औरैया।* आज दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा अग्निपथ योजना का युवाओं/छात्रों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून/शांति व्यवस्था के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन अछल्दा, फफूँद व अन्य संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा ड्यूटी में लगे सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता