Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, जिलाधिकारी की अपील पर पूरा जनपद योगा में निमग्न हुआ*

*औरैया, जिलाधिकारी की अपील पर पूरा जनपद योगा में निमग्न हुआ*

*० योग दिवस को बनाएं भव्य एवं यादगार – जिलाधिकारी*

*० जिलाधिकारी से लेकर मनरेगा मजदूर, बच्चों से लेकर वृद्ध तक जुटे योगा अभियान में हर-हर योगा घर-घर योगा*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव की अपील पर पूरा जनपद योगा में निमग्न हुआ। जिसमें जिलाधिकारी एवं समस्त अधिकारियों द्वारा शहीद पार्क में योगासन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है, इसलिए हमें नियमित योग करना चाहिए। जिलाधिकारी से लेकर मनरेगा मजदूर, बच्चों से लेकर वृद्ध तक जुटे योगा अभियान में हर-हर योगा घर-घर योगा। पूरा जिला सेहत के प्रति सजग हुआ , और योगा को लेकर डीएम की सक्रियता से जनपद में पूरा माहौल बन गया है।जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सिटीजन से अपील की वह कल सुबह साढ़े 5 बजे शहीद पार्क में होने वाले योगा कार्यकम में समय से पहुंचे । मालूम हो कि बीते गुरुवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ एक सप्ताह योग दिवस की तैयारियों पर बैठक की गई‌ थी । जिसमे जिलाधिकारी द्वारा 21 जून तक चलने वाले योग सप्ताह के लिए सभी अधिकारीगण व एनजीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने दफ्तर, घर, पार्क या किसी खेल मैदान में प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे योग करें तथा उसकी एक फोटो आयुष कवच ऐप पर अपलोड अवश्य करें। साथ ही उन्होंने आम जनमानस को भी इस ऐप का उपयोग करने हेतु आग्रह किया और उन्होंने अपील किया कि जनपद के समस्त जनमानस को योग सप्ताह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अपने घर में परिवार के सदस्यों के साथ घर में ही योगा कर आयुष कवच ऐप पर फोटो अपलोड कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित लोगों को 21 जून विश्व योग दिवस पर अपने ब्लॉक, तहसील व ग्राम पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम के लिए लोगों को जागृत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के पश्चात यह पहली बार योग कार्यक्रम किया जा रहा है । योग सभी के लिए बहुत जरूरी होता है और इस योग दिवस पर युवा पीढ़ी व बच्चों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों को वरिष्ठ योग प्रशिक्षक योगेंद्र कुमार द्वारा कुछ योगा करके बताए गए।
*योग कार्यक्रम की मुख्य तिथि व स्थान*
20 जून को देवकली मंदिर पर। 21 जून को तिलक स्टेडियम में
*आयुष कवच कैसे करें डाउनलोड*
आयुष कवच – कोविड ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, फिर अपने मोबाइल फोन में इन्स्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर व नाम को भरकर शाइन इन करें। आपको उसी नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसको भरने के पश्चात आपका आयुष कवच ऐप उपयोग करने हेतु तैयार हो जायेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, संस्थापक के जन्मदिन के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ने किया पौधारोपण*

*औरैया, संस्थापक के जन्मदिन के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ने किया पौधारोपण*

*दिबियापुर,औरैया* जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक पद्मश्री नाना चुडासमा के जन्मदिन के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर सहेली द्वारा कोऑर्डिनेटर पूनम पुरवार के नेतृत्व में नगर के बैला रोड पर स्थित मिडिल स्कूल मे वृक्षारोपण का आयोजन किया गया और संकल्प लिया गया कि पौधों की रोजाना देखभाल कर हरा भरा करेगे। इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर सहेली की अध्यक्षा लक्ष्मी पोरवाल , सुधा भारतीय अर्चना , भारती पोरवाल संगीता , पूनम ,पुष्पलता वर्मा आदि सहेलियों ने सहयोग किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा- मुग़लकालीन ऐतिहासिक पक्का तालाब में ऑक्सीजन की कमी के चलते कुंटलो विशेष प्रजाति “कवई” मछलियों की हुई मौत!

इटावा- मुग़लकालीन ऐतिहासिक पक्का तालाब में ऑक्सीजन की कमी के चलते कुंटलो विशेष प्रजाति “कवई” मछलियों की हुई मौत! मोके पर पहुँचे मतस्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने किया निरीक्षण

मछलियों की मौत का कारण तालाब का पक्का होना एवं दो दिन पहले तालाब की सफाई के लिए तालाब में डाला गया ब्लीच पाउडर को बताया मछलियों की मौत का कारण!

अधिक मात्रा में ब्लीच पाउडर डल जाने से ऑक्सीजन की कमी के चलते मछलियों की हुई मौत! वही मतस्य निरीक्षक ने बताया कि मरने वाली मछली यमुना नदी में पाए जाने वाली कवई मछली है जो कि तालाब के लिए प्रतिबंधित होती है!

नगरपालिका की टीम मरी हुई कुंटलो मछलियों को तालाब से निकालने में जुटी हुई है, मछलियों के मरने से तालाब के आसपास फेल रही दुर्गंध,

इटावा,प्रदर्शनी पंडाल में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजाना कार्यक्रम

213 जोड़े हिन्दू 7 जोड़े मुस्लिम का विवाह हुआ

 

इटावा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत नुमाइश पंडाल में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का विधायक सदर सरिता भदौरिया द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारभ्भ किया गया विधायिका सदर सरिता भदौरिया ने नुमाइश पंडाल में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी वर- वधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप है। प्रदेश सरकार द्वारा गरीब,निर्धन, परिवारो की पुत्रियो की शादी कराने का लिया गया निर्णय बहुत ही सराहनीय है। ऐसी कन्याओ की शादी कराना बहुत ही पुण्य का कार्य है। उन्हांेने कहा कि सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान संचालित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप बेटा, बेटी के अन्तर में काफी कमी आयी है। अब बेटियां किसी पर बोझ नहीं होगी, सरकार बेटी के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई,शादी तक का इन्तजाम कर रही है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत नुमाइश पंडाल में जनपद के विकास खण्डों ,नगर पालिका क्षेत्रों से आये कुल 220 जोडों की शादी करायी गयी जिसमें 07 मुस्लिम जोड़े एवं 213 हिन्दू जोड़े शामिल थे । सभी जोड़ों की कन्याओं ने अपने अपने वर को मालायें पहनाई। मुस्लिम कन्याओं का मौलवी द्वारा मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार एवं हिन्दू कन्याओं का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सभी रस्में अदा कर कराया गया।

औरैया, बालिकाओं को हर क्षेत्र में सक्षम बना रही एनटीपीसी*

*औरैया, बालिकाओं को हर क्षेत्र में सक्षम बना रही एनटीपीसी*

*० एनटीपीसी औरैया में एक माह का निःशुल्क आवासीय बालिका सशक्तिकरण अभियान चलाया गया*

*० सीएमओ व एनटीपीसी के अधिकारियों ने प्रमाण पत्र ,स्मृतिचिह्न व साईकिले वितरित की*

*औरैया।* भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी हमेशा से ही महिलाओं और बालिकाओं की जीवन शैली को बेहतर बनाने में सबसे आगे रही है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करती है। बालिका सशक्तिकरण अभियान एनटीपीसी की अनेकों परियोजनाओं के सहयोग से चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य एनटीपीसी परियोजनाओं के आसपास के गाँवों की बालिकाओं को सशक्त, आवश्यक शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मरक्षा कार्यक्रमोंके बारे में जागरूक करना है। एनटीपीसी द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान पहल कम्पनी की व्यापक स्तर पर सामाजिक दायित्व के प्रतिप्रतिबद्धता को दर्शाती है। आज के समय में, शिक्षा प्रणाली के लिए यह आवश्यक है कि बालिकाओं को सामाजिक एवं भावनात्मक सोच एवं कौशल विकसितकरने में सक्षम बनाया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी औरैया में एक माह का निःशुल्क आवासीय बालिका सशक्तिकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, उनको स्वावलम्बी बनानेतथा उच्च शिक्षा की ओर अभिप्रेरित करने के मकसद से पूर्णतः निःशुल्क आवासीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित कक्षा पाँचवीं एवं छठी में पढ रही 40 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इस अवधि के दौरान बीते 20 मई से 16 जून तक बालिकाओं के लिए विद्यालय में पाठ्यक्रम से परे हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, साइंस, सोसल साइंस इत्यादिविषयों की तैयारी व डांस, म्यूजिक, योग, स्वच्छता, आर्ट एवं क्राफ्ट के अतिरिक्त कम्प्यूटर, साइबर सिक्यूरिटी एवंआत्मरक्षा के अभ्यास भी कराये गये। बीच-बीच में उनके जीवन में एक नया आयाम जोड़ने हेतु विविध प्रकार की प्रेरणादायी फिल्में दिखाई गयीं व कई कार्यक्रम कराए गये। एक माह तक चलने वाले बालिका सशक्तिकरण अभियान मिशन का समापन गुरुवार को किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना प्रमुख अनिल कुमार सिंह, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) जसवीर सिंह अहलावत एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। समारोह में बालिकाओं द्वारा नृत्य, गीत, संदेशात्मक नुक्कड़ नाटक एवं अन्य विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। साथ ही इस अवसर पर विदाई भेंट के तौर पर औरैया परियोजना के कर्मचारियों के सहयोग से ई-वॉयस के सदस्यों द्वारा बालिकाओं को सुगमतापूर्वक स्कूल आने-जाने के लिए साईकिलें वितरित की गयीं।
सभी अतिथियों ने विदा हो रही बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी सफलता की कामना की। साथ ही बच्चियों को नम आँखों से विदा करते हुए उनसे भविष्य में अपने हुनर के साथ अपनी प्रतिभा और लगन की बदौलत अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ दीं। मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में एनटीपीसी औरैया के कार्यों को सराहते हुए सभी 40 बालिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वे अपने आपको लड़कों से कम न समझें, सदैव आगे बढ़ें तथा अपना जीवन खुशहाल बनाने के प्रयासों के साथ-साथ देश का नाम रोशन करें। परियोजना प्रमुख अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हमारा एक माह का निःशुल्क आवासीय महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यही है कि भारत सरकार के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान में अपना योगदान देना तथा सपने को साकार करना है । मुख्य अतिथि द्वारा बालिकाओं को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र देने के साथ-साथ महिला वॉलेंटियर्स एवं समिति सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष गण, वरिष्ठ अधिकारी, जागृति महिला मण्डल की सदस्याएँ, कर्मचारी, बालिकाएँ एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जुमे की नमाज पर जिला प्रशासन रहा हाई अलर्ट*

*औरैया, जुमे की नमाज पर जिला प्रशासन रहा हाई अलर्ट*

*० जामा मस्जिद से ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*

*० एलआईयू , आईवी समेत अन्य खुफिया एजेंसी पल – पल की गतिविधियों पर रख रही नजर*

*० संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी*

*० जामा मस्जिद , ईदगाह के आसपास पीएसी व अतिरिक्त फोर्स तैनात*

*० डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व एसपी अभिषेक वर्मा ने सभी स्टेशनों सहित मस्जिदों के पास भ्रमण करते रहे*

*औरैया ।* शुक्रवार को जुमे की नमाज पर जिला प्रशासन हाई अलर्ट है। जामा मस्जिद से ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हुए है। एलआईयू , आईवी समेत अन्य खुफिया एजेंसी पल – पल की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही है। जनपद की। सभी जामा मस्जिद , ईदगाह के आसपास पीएसी व अतिरिक्त फोर्स तैनात है। डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व एसपी अभिषेक वर्मा खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे। उधर अछल्दा रेलवे स्टेशन पर अगिनपथ धरना प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारियो ने स्टेशन पर धरना का प्लान बनाया लेकिन अछल्दा थाना प्रभारी दीपक सिंह को प्लान की सूचना मिलते ही वह तुरन्त पहुंचे और जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एसडीएम बिधूना लवगीत कौर, क्षेत्राधिकारी महेन्द सिंह भी पहुंच गये। जिसके चलते धरना का प्लान चौपट हो गया। प्रभारी दीपक सिंह अपने साथ उपनिरीक्षक उदयप्रकाश, उपनिरीक्षक अमरचंद पटेल व पूरा फोर्स लेकर अछल्दा बसअड्डे व रेलवे स्टेशन पर पहुँचे पुलिस को मौके पर देख कर उपद्रवी भाग खड़े हुए जिसमे दो लोगो को हिरासत में लिया गया। वहीं फफूंद, कंचौसी , पाता आदि रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी सहित भारी पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात है व निगरानी रखे हुए है । वहीं दिबियापुर थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्रा भी पूरे दलबल के साथ डटे पूरे दिन डटे रहे। उधर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा अग्निपथ योजना का युवाओं/छात्रों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून/शांति व्यवस्था के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन अछल्दा, फफूँद व अन्य संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा ड्यूटी में लगे सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, धरना प्रदर्शन करने की योजना बना रहे उपद्रवियों की योजना हुई विफल,दो लोगो को पकड़ा*

*औरैया, धरना प्रदर्शन करने की योजना बना रहे उपद्रवियों की योजना हुई विफल,दो लोगो को पकड़ा*

*०अछल्दा थाना प्रभारी की सक्रियता के चलते विफल हुई प्रदर्शन योजना*

*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र अछल्दा से है!जहाँ आज अछल्दा स्टेशन पर अग्निपथ धरना प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारियों के द्वारा धरना देने का प्लान बनाया जा रहा था!लेकिन अछल्दा थाना प्रभारी दीपक सिंह की सक्रियता के चलते प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रदर्शनकारीयों का प्लान फेल हो गया,प्रभारी दीपक सिंह के साथ एसई उदयप्रकाश, एसई अमरचंद पटेल व पूरा फोर्स लेकर अछल्दा बसअड्डे व रेलवे स्टेशन पर पहुँच गये पुलिस को मौके पर देख उपद्रवी भाग खड़े हुए!जिसमे मौके पर दो लोगो को हिरासत में लिया गया।वहीं मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेकवर्मा,उपजिलाधिकारी लवगीत कौर,क्षेत्राधिकारी महेन्द्र सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे!

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवन्तनगर: अग्निपथ योजना के विरोध से पहले यहां प्रशासन सतर्कता बरती जा रहा है। जिलाधिकारी व एसएसपी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है।

जसवन्तनगर: अग्निपथ योजना के विरोध से पहले यहां प्रशासन सतर्कता बरती जा रहा है। जिलाधिकारी व एसएसपी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है।

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का लगातार पूरे देश में विरोध हो रहा है। हालांकि जसवन्तनगर क्षेत्र में अभी तक विरोध के स्वर सुनाई नहीं पड़े हैं। लेकिन प्रशासन कोई भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है। लिहाजा जिलाधिकारी अविनाश कुमार राय व एसएसपी जय प्रकाश सिंह सहित उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह व सीओ ने जसवन्तनगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही रेलवे कर्मियों व स्थानीय पुलिस से वार्ता कर हर वक्त मुस्तैद रहने के दिशा निर्देश भी दिए। उसके बाद उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह व क्षेत्राधिकारी सहित बलरई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। हालांकि उन्होंने सब कुछ दुरुस्त पाया।

 

जसवंतनगर। दो दिन पूर्व रात के समय हाईवे पर दुर्घटना के बाद मिले एक शव की शिनाख्त

जसवंतनगर। दो दिन पूर्व रात के समय हाईवे पर दुर्घटना के बाद मिले एक शव की शिनाख्त 22 वर्षीय आशीष उर्फ पिंटू निवासी जारी खेड़ा के रूप में हुई जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

विदित हो कि हाईवे स्थित भोगनीपुर नहर के पुल के निकट एक ढाबे के सामने रात के समय हुई दुर्घटना के बाद लावारिस शव मिला था जिसे स्थानीय पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया था। विभिन्न समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित होने के बाद क्षेत्र के गांव जारी खेड़ा निवासी विमलेश जाटव मोर्चरी पहुंचे और उन्होंने उक्त अज्ञात शव की शिनाख्त अपने पुत्र आशीष उर्फ पिंटू के रूप में की। पुलिस ने औपचारिकताओं के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था जिसका अंतिम संस्कार करा दिया गया।
परिजनों का कहना है कि आशीष वीरमपुरा गांव में आयोजित हो रही एक भागवत कथा आयोजन स्थल पर 15 जून की शाम को भजन कीर्तन करने गया था उसके बाद वह दुर्घटनास्थल पर कैसे पहुंचा पता नहीं चल सका है। इस घटना को लेकर परिजनों समेत पूरे गांव में शोक व्याप्त है।

इटावा *बेहतरीन जीवन यापन करने के लिए कुसंगतियों से बचे रहें: सुनील कुमार सिंह*

इटावा *बेहतरीन जीवन यापन करने के लिए कुसंगतियों से बचे रहें: सुनील कुमार सिंह*

– लोगों को शराब,गाँजा व मादक पदार्थों से दूरी बनाए रखनी चाहिए व ऐसा करने वालों से भी परहेज करना चाहिए


– सभी लोगों को सोशल मीडिया सम्बन्धी खतरनाक प्रश्नवाचक कॉल और मैसेजों से परहेज करना चाहिए। सोशल मीडिया का जमाना है लेकिन जानकार लोगों को ऐसे मैसेजों से बचना चाहिए जो समाज में विसंगति और अशांति फैला सकते हैं।

(डॉक्टर एस बी एस चौहान)
*चकरनगर/इटावा, 17 जून।* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और शासनादेशों के क्रम में थाना प्रभारी चकरनगर ने थाना क्षेत्र के कई गांवों में एक अभियान चलाकर ग्रामीणों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां स्वतः मौके पर उपस्थित होकर दीं और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी संपन्न कराया।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी चकरनगर सुनील कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के कई गांव में एक सघन कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जिसमें मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे -लोगों को शराब व गाँजा न पीने की नसीहत देते हुये इसके हानि पर भी प्रकाश डाला।गांव के सभी लोगों को सोशल मीडिया सम्बन्धी जानकारी दी कि किसी भी धोखाधड़ी कॉल व msg से सावधान रहें यदि कोई धोखाधड़ी की कॉल करके आप के फोन पर आई ओटीपी पूँछता है या एटीएम का गोपनीय कोड पूँछता है तो आप कतई ना बताएं और इस मामले में सदैव अलर्ट रहें। हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप लोग हमारे इस कार्यक्रम पर ध्यान देते हुए प्रशासनिक सहयोग करेंगे। सभी नागरिकों को शराब न पीने की सपथ दिलाई,और लोगों को जानकारी दी कि किसी भी आपात स्थिति में ,डायल 112 व 1091 पर कॉल करके मदद ले सकते हो और इसके साथ ही किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु हमारे थाने कार्यालय पर आकर हमसे जो सहूलियत बन सकती है ली जा सकती है। हमारे दरवाजे जनहित में 24 घंटे खुले रहते हैं आप हमें सीयूजी कॉल करके भी अपनी समस्या बता सकते हैं मैं उस समस्या का निस्तारण करने के लिए भी हर वक्त तत्पर हूं। आपस में भाईचारा, सौहार्द और शांति बनाए रखने में केवल आप हमारी मदद करें हम आपके लिए और हमारी पुलिस आपके हर सेवा के लिए सदैव तत्पर है। इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसी क्रम के चलते गांव गौहानी में भी कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें ग्राम प्रधान पंकज, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह चौहान के सहयोग से तमामी महिला-पुरुषों ने एकत्रित होकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।