Thursday , October 24 2024

Editor

अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रबंधकों से छिना भर्ती का अधिकार, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

प्रयागराज: अल्पसंख्यक वर्ग के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक और कर्मचारी भर्ती का अधिकार प्रदेश सरकार ने प्रबंधकों से छीन लिया है। इन विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन कर दिया गया है। इससे प्रबंधकों में नाराजगी है और वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किए हैं। इस मामले की सुनवाई तीन सितंबर को है।

प्रदेशभर में अल्पसंख्यक वर्ग के 128 माध्यमिक विद्यालय हैं। इसमें से 13 इंटर कॉलेज प्रयागराज में हैं। संविधान के अनुच्छेद 30 के अंतर्गत इन विद्यालयों में शिक्षक और शिक्षेणत्तर कर्मियों की भर्ती का अधिकार प्रबंधक को था। वह जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुमति लेकर भर्ती करते थे। 2017 से प्रदेश के किसी भी विद्यालय में भर्ती की अनुमति नहीं दी गई। 2019 में प्रदेश सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए नया आयोग बनाने की घोषणा की थी। अब वह आयोग धरातल पर आ गया है।

मार्च में नवगठित राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग के 12 सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई। यही आयोग अल्पसंख्यक विद्यालयों के लिए शिक्षकों की भर्ती करेगा। इससे प्रबंधकों का अधिकार खत्म हो गया। इसके खिलाफ दाैलत हुसैन इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रबंधक चाैधरी नियाज अहमद समेत 40 प्रबंधकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके पूर्व की भांति अधिकार की मांग की है। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया न होने से प्रदेशभर के सभी अल्पसंख्यक विद्यालयों में आधे से अधिक पद खाली हैं। इससे शिक्षण कार्य बेपटरी हो गई है। विद्यालयों की स्थिति खराब हो गई है।

दुर्घटना दावा के सेवानिवृत्त जज की निस्तारित 182 मुकदमों की पत्रावलियां होंगी सीज, कोर्ट का आदेश

प्रयागराज:  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुरादाबाद मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण में पीठासीन अधिकारी रहे शिवनंदन सिंह के खिलाफ कड़ी करवाई की है। सेवानिवृत्ति से एक माह पहले निस्तारित दुर्घटना दावा की 182 मुकदमों की पत्रावलियों को सीज करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित की अदालत ने आईसीआईसीआई इंश्योरेंस कंपनी की ओर से दाखिल अपील पर सुनवाई करते हुए दिया है।

मामला मुरादाबाद न्यायालय से जुड़ा है। मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के न्यायाधीश ने अपने सेवानिवृत्त होने से एक माह पहले ही सेंकड़ों फाइलों का निस्तारण कर दिया। बीमा कंपनी की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने शिवनंदन सिंह की ओर से निस्तारित पत्रावलियां पर पारित आदेश पर रोक लगा दी है। साथ ही जनपद न्यायाधीश को आदेशित किया है कि सभी रिकॉर्ड सील कर दिए जाएं।

यह है मामला

मुरादाबाद मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के न्यायाधीश शिवानंद सिंह हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। इनके सेवानिवृत होने के बाद एक इंश्योरेंस कंपनी की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। आरोप लगाया गया कि इन्होंने ने बिना तथ्यों को जांचे-परखे 45 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना इंश्योरेंस कंपनी पर लगा दिया है। जबकि, पत्रावली पर तथ्य अलग है।

हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सात अगस्त को अपना आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि इन्होंने सेवानिवृत्त होने से एक माह पहले तक जो आदेश 182 पत्रावलियों पर पारित किए गए हैं उन पर रोक लगाई जाती है। साथ ही जनपद न्यायाधीश को आदेशित किया गया है कि जल्द से जल्द सारी फ़ाइलों और रिकॉर्ड को सील कर दिया जाए। कोर्ट ने इस आदेश की प्रति मुरादाबाद जिला न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश को भी प्रेषित की है।

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का एलान, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ईदगाह पर करेंगी जलाभिषेक

मथुरा:  अपने बयानों के लिए सुर्खियों में बनी रहने वाली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने एक बार फिर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा की शाही ईदगाह का गंगाजल से शुद्धिकरण करने का एलान कर दिया है।

बृहस्पतिवार को वृंदावन पहुंचीं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सावन मास में हिंदू महासभा की ममता राठौड़ द्वारा तेजो महालय पर गंगाजल से जलाभिषेक कर बहुत ही हिम्मत और पुण्य का कार्य किया है। वह स्वयं भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मथुरा की शाही ईदगाह पर गंगाजल से शुद्धिकरण करेंगी। क्योंकि ऐतिहासिक साक्ष्य के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का असल स्थान यही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। वह इसके एएसआई सर्वे की मांग लगातार कर रही हैं। बांग्लादेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी ताकतों ने गर्त में पहुंचा दिया है, लेकिन भारत प्रेम का देश है। यह भारत ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को शरण देकर साबित कर दिया है। महामंडलेश्वर के एलान से पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसी हरकत में आ गई हैं।

हाईकोर्ट के पास शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग, मचा हड़कंप

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में शनिवार को हाईकोर्ट के पास कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकलकर्मियों ने एक गाड़ी से दस मिनट में आग बुझा ली।

आईजीपी चौराहे पर शनिवार सुबह चलती कार से आग की लपटें और धुआं उठने लगा। आननफानन चालक ने गाड़ी रोकी और बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।

घटना के कारण हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक गाड़ी से करीब 10 मिनट में आग बुझा ली। एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव के मुताबिक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

शहर के वाहन स्टैंड बनेंगे आधुनिक, जर्जर मालगोदाम को गिराया जाएगा; नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

वाराणसी:नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शुक्रवार को शहर के पार्किंग स्टैंड का निरीक्षण किया। साथ ही कैंट स्थित जर्जर की मालगोदाम की स्थित देखकर उसे तत्काल गिराने के आदेश दिए। इस मालगोदाम में पहले 34 दुकानें थीं, जिसे शासन के आदेश पर निरस्त किया जा चुका है और इसे नगर निगम सील कर चुका है।

नगर आयुक्त ने अवर अभियंता से कहा कि मालगोदाम को गिरवाने की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए। इसके बाद उन्होंने लहुराबीर, दुर्गाकुंड के तीन वाहन स्टैंड, जालान घर, संकट मोचन में चल रहे ऑटो वाहन और दुपहिया व चार पहिया वाहन स्टैंड का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने कहा कि स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त कर यहां बैठने की व्यवस्था, बोर्ड और ई-चार्जिंग की व्यवस्था की जाए।

व्यापारिक संगठनों से अपील, प्रतिबंधित प्लास्टिक का न करें इस्तेमाल
नगर निगम के बैठक सभागार शुक्रवार को व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की गई। अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य ने सभी से प्रतिबंधित प्लास्टिक के झोले का प्रयोग न करने की अपील की। कहा कि सभी सस्टेनबुल प्लास्टिक या बायो डिग्रेडेबल कंपोस्टिंग बैग का प्रयोग करें।

इसके अलावा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा लगाने की अपील की। बैठक में व्यापार संगठन के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा समेत अन्य मौजूद रहे।

श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे सीएम योगी, मिल्कीपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं। यहां पर वो श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज व स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की मूर्तियों का अनावरण करेंगे।इसके बाद वह मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।मुख्यमंत्री योगी

आदित्यनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान से महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या पहुंचे। यहां से अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज की तरफ जाएंगे।मिल्कीपुर में जनसभा के लिए बड़ी संख्या मे लोग आए हुए हैं। बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल मार्ग पर कीचड़ हो गया। लोगों को लंबी दूरी पैदल तय कर कार्यक्रम स्थल पर आना पड़ रहा है। पार्किंग काफी दूर होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

‘अच्छा होगा अगर मणिपुर भी जाएं….’, पीएम मोदी के वायनाड दौरे पर बोले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायनाड दौरे पर शनिवार को कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि वायनाड में भूस्खलन से करीब 300 लोगों की मौत हो गई। हमारी मांग थी कि इस घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। आज प्रधानमंत्री ने वायनाड का दौरा किया है। अच्छा होगा अगर वह मणिपुर भी जाएं।

‘जनता के मुद्दों को नहीं सुन रही सरकार’
कांग्रेस सासंद रमेश ने कहा, “बजट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। संसद के दोनों सदनों में विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने जनता की चिंताओं और मुद्दों को उठाया। हम यह बताने में सफल रहे कि बजट में क्या दावे किए गए थे और हकीकत क्या है। (नेता प्रतिपक्ष) राहुल गांधी ने किसानों और युवाओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। कई प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मिल रहे हैं, क्योंकि सरकार की तरफ से उनकी कोई नहीं सुन रहा है। लोग चिंतित हैं कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है।”

‘सर्वदलीय बैठक में क्यों नहीं आते पीएम मोदी?’
उन्होंने आगे कहा, सरकार ने एक अच्छा कदम उठाते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें विदेश मंत्री ने बांग्लादेश के हालात से विपक्ष को अवगत कराया। लेकिन, अच्छा होता अगर पीएम मोदी भी बैठक का हिस्सा होते। उन्होंने पूछा, 26 मार्च 1971 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में शामिल क्यों नहीं होते? वह कितनी बार संसद आते हैं?

पीएम के खिलाफ दिए विशेषाधिकार हनन के नोटिस
रमेश ने कहा, “इस सत्र में जब राहुल गांधी संसद को संबोधित कर रहे थे तो वह (पीएम) उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए दो बार खड़े हुए थे। मैंने प्रधानमंत्री के खिलाफ दो विशेषाधिकार हनन नोटिस दिए। लोकसभा में उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राहुल गांधी को लेकर अनुराग ठाकुर की टिप्पणी को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया था। लेकिन उन टिप्पणियों को पीएम मोदी ने ट्वीट किया था।” उन्होंने कहा, “मैंने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दायर किया।”

जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं को बताया नकली राष्ट्रभक्त; कहा- उन्हें सिर्फ अपने परिवार की चिंता

गुजरात में भाजपा के तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करने के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। जेपी नड्डा ने कहा कि यह नकली राष्ट्रभक्ति दिखाने वाले लोग, राजनीति के चश्मे से देश को देखने वाले लोग और अपनी राजनीति के लिए समाज को बांटने वाले लोग जान लें कि भारत की युवा और यहां की जनता झूठ और सच को दूध और पानी की तरह अलग करेंगे और इन्हें सच बताएंगे।

राहुल गांधी पर भी जेपी नड्डा ने साधा निशाना
इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेसियों को सिर्फ एक ही परिवार दिखाई देता है। वहीं राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि संकीर्ण मानसिकता वाले लोग भारत जोड़ो यात्रा के जरिए इंडिया को जोड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि इसी गुजरात की मिट्टी में जन्मे ‘लौहपुरुष’ सरदार पटेल ने आजादी के 2 साल के अंदर इन 562 रियासतों को जोड़कर एक महान भारत की रचना की थी।

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर लगाया आरोप
जेपी नड्डा ने इस दौरान देश की सबसे पुरानी पार्टी पर चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु और नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भूलने का भी आरोप लगाया।उन्होंने कहा, मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज तक एक भी कांग्रेस नेता केवड़िया में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्प अर्पित करने नहीं गया, जिन्होंने 562 रियासतों को एक साथ लाकर इस महान भारत का निर्माण किया था।

आप केवल एक परिवार को देखते हैं- जेपी नड्डा
उन्होंने कहा, अपने चश्मे से आप केवल एक परिवार को देखते हैं। आप चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को भूल जाते हैं। आप उन लाखों लोगों और नेताओं के योगदान को भूल जाते हैं जिन्होंने भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। आपको केवल एक परिवार याद है।

भारत में भी जल्द उपलब्ध होगी डेंगू की वैक्सीन, जानिए कितने प्रभावी हैं अन्य देशों में दिए जा रहे टीके

बरसात के दिनों में कई तरह की मच्छर जनित बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसे रोगों के कारण हर साल बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है, गंभीर स्थितियों में ये बीमारियां जानलेवा भी हो सकती हैं। हालांकि अब डेंगू से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। संभवत: साल 2025 तक देश में डेंगू से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बीते सप्ताह डेंगू संक्रमण को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी दी है कि डेंगू के टीके का परीक्षण अंतिम चरण में है। अगले साल तक यह आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकता है।

गौरतलब है कि देश के कई राज्य इन दिनों डेंगू की चपेट में हैं। महाराष्ट्र में इसका जोखिम अधिक देखा जा रहा है। इस साल जुलाई तक ही यहां डेंगू के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार साल के पहले सात महीनों में राज्य में डेंगू के केस में 83 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है।

जनवरी और जुलाई 2023 के बीच जहां महाराष्ट्र में 3,164 मामले रिपोर्ट किए गए थे वहीं इस साल के पहले सात महीनों में 5,776 केस दर्ज किए गए हैं, जो करीब दोगुना के बराबर हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मच्छर जनित रोग के खतरे को लेकर सभी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

भारत में चल रहा है टीकों का परीक्षण

डेंगू हर साल स्वास्थ्य क्षेत्र पर बड़ा दबाव डालती है। हालांकि विशेषज्ञों को उम्मीद है कि टीके उपलब्ध होने के बाद इसका खतरा काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

जानकारियों के मुताबिक देश की चार फार्मा कंपनियां टीके के क्लीनिकल परीक्षण में जुटी हैं। हाल ही में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन को दस्तावेज सौंपते हुए बताया कि पहला परीक्षण 60 लोगों पर हुआ है, जिसमें छह महीने तक लोगों में एंटीबॉडी का स्तर पर्याप्त मात्रा में देखने को मिला है। इस परिणाम के बाद अगले चरण के ट्रायल की अनुमति मिली है।

यूरोपीय देशों में पहले से दिए जा रहे हैं टीके

यहां जानना जरूरी कि पहले से ही यूरोप के कई देशों में डेंगू के टीके दिए जा रहे हैं। इटली और कई यूरोपीय देशों में डेंगू से बचाव के लिए स्वीकृत एकमात्र टीका क्यूडेंगा (TAK-003) है जिसकी प्रभाविकता 50% से अधिक बताई जाती है।जर्नल वैक्सीन्स में प्रकाशित अध्ययन की रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू वैक्सीन के पहले वैश्विक मेटा-विश्लेषण से पुष्टि होती है कि ये टीके प्रभावी और सुरक्षित हैं। इटली के बोलोग्ना विश्वविद्यालय और फेरारा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इसकी पुष्टि की है।

क्या कहते हैं शोधकर्ता?

बोलोग्ना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और निदेशक लैम्बर्टो मंजोली कहते हैं, यह पहला व्यापक वैश्विक विश्लेषण है और हम डेटा से बहुत खुश हैं। वर्तमान में, इस बीमारी के खिलाफ कोई प्रभावी उपचार नहीं है और हर साल इस रोग के कारण दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है। दिसंबर 2022 में यूरोप में स्वीकृत, वैक्सीन TAK-003 ने बहुत ही आशाजनक परिणाम दिखाए हैं।कुल मिलाकर, विभिन्न परीक्षणों में शामिल 20,000 से अधिक लोगों पर किए गए अध्ययन से पता चलता है कि ये टीके संक्रमण के जोखिम को 50% तक कम कर सकते हैं।

दिल्ली की ये जगहें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हो जाती हैं केसरिया

हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जाता है। यह देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है, इसलिए इसे राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाते हैं। इस दिन भारत आजाद हुआ था। ऐसे में हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल, काॅलेज, दफ्तरों समेत पूरे भारत की कई जगहों पर ध्वजारोहण किया जाता है। राष्ट्रगान गाकर देश और आजादी की जंग में शहीद हुए क्रांतिकारियों को नमन करते हैं। इस मौके पर राष्ट्रध्वज को सलामी दी जाती है।

कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होता है। पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जाता है। घर से निकलते ही आपको देशभक्ति के रंग दिखने नजर आ जाते हैं। जगह-जगह तिरंगा, रंगीन लाइट्स और खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। अगर आप दिल्ली या आसपास के रहने वाले हैं तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति की इस शानदार झलक को निहार सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली की उन जगहों के बारे में जहां स्वतंत्रता दिवस का नजारा केसरिया हो जाता है।

राजीव चौक

दिल्ली के राजीव चौक का नजारा 15 अगस्त के मौके पर देखते ही बनता है। शाम के वक्त यहां तिरंगा लाइटिंग के साथ बजते देशभक्ति गाने मन को रोमांचित कर देते हैं। आसपास युवाओं की भीड़ इस जगह को ऊर्जावान बना देती है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाम के वक्त दोस्तों या परिवार के साथ राजीव चौक का ये केसरिया नजारा देखने जा सकते हैं।

रायसीना हिल्स

स्वतंत्रता दिवस पर घूमने के लिए रायसीना हिल्स भी जा सकते हैं। यहां राष्ट्रपति भवन से नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक तक देशभक्ति के सारे रंग बेहद करीब से नजर आ जाएंगे। वैसे स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के दौरान राष्ट्रपति भवन बंद रहता है। लेकिन आप चाहें तो उत्तर और दक्षिण ब्लॉक तक घूमने जा सकते हैं और खूबसूरत सजावट की झलक का आनंद उठा सकते हैं।

इंडिया गेट

स्वतंत्रता दिवस की शाम दिल्ली के इंडिया गेट पर जाना न भूलें। वैसे तो यहां सालभर नजारा देखने लायक होता है। भीड़ भाड़ रहती है लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर इस जगह की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। यहां खाने पीने की चीजें मिल जाएंगी। म्यूजिकल इवेंट भी देखने को मिल सकता है। शाम के वक्त की लाइटिंग भी उत्साहित कर देने वाली होती है।

कुतुब मीनार

कुतुब मीनार अपने आप में अद्भुत जगह है। यह भारत का सबसे ऊंचा स्मारक है। 73 मीटर ऊंचे मीनार की सैर के लिए स्वतंत्रता दिवस का दिन सबसे बेहतर रहेगा। स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी पर घर बैठे बोरियत महसूस कर रहे हैं तो कुतुब मीनार घूमने जा सकते हैं।