Monday , October 28 2024

Editor

अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने थाना फूंका, यमुना एक्सप्रेसवे किया जाम, बस में लगाई आग*

अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने थाना फूंका, यमुना एक्सप्रेसवे किया जाम, बस में लगाई आग*

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अग्निपथ योजना (aअग्निपथ योजमा) के विरोध में शुक्रवार को युवाओं का प्रदर्शन उग्र हो गया। खैर तहसील क्षेत्र के थाना टप्पल इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर प्रदर्शनकारियों ने जाम लगाते हुए नारेबाजी कर हंगामा किया। गुस्साए युवाओं ने रोडवेज बस को आग लगा दी। इसके बाद अक्रोशित युवाओं ने टप्पल चौकी में आग लगा दी। पथराव में सीओ व गनर घायल हो गए। डीएम और एसपी मौके पर युवाओं को समझाने में लगे हुए हैं।

अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों युवा खैर तहसील के थाना टप्पल इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे पर इकट्ठे हुए। युवाओं ने नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ खैर सहित थाना टप्पल पर तैनात कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। गुस्साए युवाओं ने अलीगढ़ से मथुरा जा रही रोडवेज बस को रोककर उसमें से सवारी उतार कर बस में आग लगा दी। युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानें। युवाओं द्वारा किए गए पथराव में सीओ खैर व गनर घायल हो गए। उनका उपचार नजदीक अस्पताल में चल रहा है।

*अक्रोशित युवाओं ने पुलिस चौकी में लगाई आग*
पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदर्शनकारी युवा मनाने के लिए तैयार नहीं थे। अक्रोशित युवाओं ने जट्टरी पुलिस चौकी में आग लगा दी। डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी अक्रोशित युवाओं को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास कर रहे थे।

इटावा,वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में लगवाईं स्ट्रीट लाइटें

इटावा,वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में लगवाईं स्ट्रीट लाइटें

* वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों को कराया रोशनी से जगमग ।
* एक साथ दस लाइटें लगवाईं ।

इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में स्ट्रीट लाइटें लगवाईं, उन्होंने उझैदी, अकालगंज, कटरा टेक चंद्र, छैराहा आदि मुहल्लों में स्ट्रीट लाइटें लगवाईं।


भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में जहाँ पुरानी लाइटें खराब थी वहाँ व अन्य नये स्थानों पर भी नयी लाइटें लगवाईं हैं, अभी दस लाइटें लगवाईं हैं और बहुत जल्द ही जो थोड़े बहुत खम्भे शेष रह गए हैं उन पर भी लाइटें लगवा दूँगा, क्षेत्र के किसी भी हिस्से में अँधेरा नहीं रहेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारियों सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

भर्थना,सवारी भरे ऑटो में बुलेरो पिकप ने मारी टक्कर*

*सवारी भरे ऑटो में बुलेरो पिकप ने मारी टक्कर*

● ऑटो चालक सहित चार सबारियाँ घायल,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली अन्तर्गत इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित भरथना नगर के एस ए वी डिग्री कालेज के सामने शुक्रवार की दोपहर 1 बजे इटावा की ओर जा रही एक बुलेरो पिकप ने इटावा से सबारियाँ लेकर भरथना आ रहे एक ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मारदी। जिसमे ऑटो चालक सहित चार सबारियाँ घायल हो गईं। चूंकि उक्त दुर्घटना इटावा-कन्नौज हाईवे पर घटित हुई जिसके कारण दौनो ओर से आने जाने बाले छोटे बड़े वाहनों से सड़क पर कुछ देर तक जाम लग गया।
घटना की सूचना पर पहुँची भरथना कस्वा पुलिस ने बुलेरो पिकप को अपने कब्जे में लेकर घायलों को इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा है।
दुर्घटना में घायल ऑटो चालक दिग्विजय सिंह 45 वर्ष पुत्र कृष्ण अवतार सिंह निबासी ग्राम गड़िया हाथी सिंह रौरा भरथना ने बताया कि वह अपने ऑटो में सबारियाँ बैठकर इटावा की ओर से भरथना पहुँच रहा था। जैसे ही वह भरथना नगर के एस ए वी डिग्री कालेज के सामने पहुँचा इसी बीच भरथना से इटावा की ओर तेज रफ्तार अनियंत्रित दौड़ी जा रही एक बुलेरो पिकप कार ने उसके ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मारदी। जिसमे वह खुद सहित महिला सबारी अंजुम वेगम 35 पत्नी अमीरुदीन कल्यान नगर भरथना व उनकी एक बेटी कुमारी छवि 15 वर्ष के अलावा एक अन्य व्यक्ति सहित कुल चार सबारियाँ घायल हो गये। हालांकि पुलिस ने बुलेरो पिकप को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज हेतु चिकित्सालय को भेजा है। जहाँ महिला अंजुम वेगम की हालत चिन्ता चनक बनी हुई है।

भरथना,जुमें की नमाज पर प्रशासन और अधिक रहा सतर्क*

*जुमा की नमाज पर प्रशासन और अधिक रहा सतर्क*

● हुड़दंगियों पर पुलिस और प्रशासन की रही पैनी नजर,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों की धमा- चौकड़ी के साथ हुडदंगियों पर पैनी नजर बनी रही। प्रशासन और पुलिस की इस सक्रियता को देख लोगों में खासी चर्चा बनी रही। हालांकि भरथना तहसील क्षेत्र अन्तर्गत सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में जुमा की नमाज कुशलता पूर्वक पड़ी गई। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
आपको बतादें बीते दिनों कानपुर सहित कई अन्य जनपदों में घटित हुई घटना को लेकर शासन ने प्रदेश को हाई एलर्ड घोषित कर कानून व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए है जिसके चलते प्रदेश भर में कानून व्यवस्था और टाइट करदी गई थी,साथ ही प्रशासन ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अराजक तत्वों पर नकेल कसने के प्रयास शुरू कर दिए। जिसके तहत शुक्रवार को जुमा की नमाज को सकुशल सम्पन्न हुई। इससे पूर्व नवागंतुक जिलाधिकारी अवनीश कुमार रॉय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकास सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश और एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने भरथना तहसील क्षेत्र के सभी मुस्लिम इलाको में और स्थापित सभी मस्जिद क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की,साथ ही भरथना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल पालीखुर्द,सरैया,वेर आदि भरथना नगर की दोनो छोटी बड़ी जामा मस्जिदों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं कड़ी सुरक्षा की मंशा प्रशासन ने भरथना नगर में चकरनगर तहसीलदार श्रीराम यादव और भरथना तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,के साथ भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,भरथना प्रभारी निरीक्षक के०एल०पटेल, नगर पुलिस चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह की मोजुदगी में पुलिस बल मुस्तैद रहा।
भरथना नगर के मोहल्ला सरांय स्थित छोटी जमा मस्जिद में मौलाना जुवेर और जबाहर रोड़ स्थित बड़ी जामा मस्जिद में मौलाना फईम रजा ने जुमा की नमाज अता कराई गई।
चकरनगर के तहसीलदार श्रीराम यादव,और भरथना के तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी।
प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी सख्या में पुलिस बल की तैनाती के चलते नगर सहित ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम भाइयों ने सुकून से नमाज पढ़ी है,और नमाज सकुशल सम्पन्न होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस बल ने राहत की सांस ली है।

इटावा आज जुमे की लमाज को लेकर प्रशासन हाई एलर्ट पर

इटावा में जुमे की नमाज को लेकर डीएम अवनीश राय और एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर जिले में शांति और कानून व्यवस्था को कायम रखने में सहयोग करने की अपील की है।
वही मुस्लिम धर्म गुरुओं ने शहर की अमनपसंद जनता से शांति बनाए रखने की अपील की साथ ही प्रशासन को भरोसा दिलाया कि मुस्लिम समुदाय की तरफ से किसी तरह का बंद या कोई भी विरोध प्रदर्शन नही होगा, वही इटावा पुलिस ने ड्रोन कैमरे के ज़रिए घने इलाको में निगरानी की

औरैया, राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की बैठक हुई*

*औरैया, राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की बैठक हुई*

*औरैया।* आज दिन गुरुवार को 12:00 बजे जिला कमेटी की बैठक हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर अहम चर्चा की गई जिसमें पत्रकार भाइयों पर आए दिन मारपीट लूटपाट होने की घटनाएं होती रहती हैं और अधिकारी पुलिस प्रशासन भी पत्रकार भाइयों का सही से सहयोग ना मिलने के कारण कुछ समय से न्याय नहीं मिल पाता है जबकि देश का चौथा स्तंभ माना जाता है पत्रकार हमेशा निशुल्क सेवा भाव करता है सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि जब से देश स्वतंत्र हुआ है पत्रकार अपनी जान की परवाह ना करते हुए खबर को कवरेज कर आपके सामने लाता है फिर भी किसी भी राजनीतिक पार्टी ने पत्रकार हित व सुरक्षा के बारे में कभी संसद या विधानसभा में कोई कानून बनाने के लिए आवाज नही उठाई राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगदीश सिंह जी ने पत्रकार के हितों व सुरक्षा के लिए और उनके बीमार होने पर 500000/रुपये का मुफ्त इलाज के लिए सरकार से अपनी मांगे रखी है। आज की बैठक में लगभग एक दर्जन पदाधिकारी शामिल हुए हैं जिसमें श्रीकृष्ण तिवारी उर्फ संजीव तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष राम जी पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिद्धार्थ कनिष्ठ, उपाध्यक्ष पंकज सिंह राणावत, जिला प्रवक्ता मोहम्मद साजिद मीडिया प्रभारी, अनुज शुक्ला कार्यालय प्रभारी अनिरुद्ध पाठक जिला सचिव जूली गौतम, महिला बिग जिला सचिव पुष्पांजलि महिला सदस्य, धीरेंद्र कुशवाहा जिला सचिव आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, गेहूं खरीद के लिए 30 जून तक बढ़ाया गया समय*

*औरैया, गेहूं खरीद के लिए 30 जून तक बढ़ाया गया समय*

*15 जून तक निर्धारित किया गया था गेहूं खरीद का समय*

*51 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीद का दिया गया था लक्ष्य, सिर्फ 790.37 मेट्रिक टन हुई खरीद*

*औरैया।* जिले में गेहूं की खरीद 15 जून से बंद हो चुकी है। गेहूं क्रय केंद्रों को जो लक्ष्य दिया गया था उसे पूरा नहीं किया जा सका। कुल मिलाकर केंद्रों पर 51 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया था , लेकिन इसके सापेक्ष सिर्फ 790.37 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद हो सकी। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं खरीद का समय बढ़ाते हुए 30 जून 2022 किया गया है। गेहूं खरीद का लक्ष्य सिर्फ 1.55 फ़ीसदी पर पहुंचा है। यानी खरीद 2 फ़ीसदी भी नहीं हो पाई, जबकि बीते वर्ष बिना लक्ष्य के 45 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी।अब देखना होगा इस एक पखवारा में कितना गेहूं और क्रय किया जा सकेगा। जिले में शासन की ओर से 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हुई थी। खरीद के लिए जिले भर में 65 केंद्र बनाये गये थे। जिले को 51 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया था। शुरुआती दौर में सेंटर पर गेहूं नहीं पहुंचे थे। मंडी में आढ़तों पर गेहूं के रेट क्रय केंद्रों से अधिक थे जिसके चलते किसान आढ़तों पर अपना गेहूं बेच रहे थे। क्रय केंद्रों पर सन्नाटा रहता था। कम खरीद पर जिला विपणन अधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों को खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारियों ने किसानों से गांव-गांव जाकर संपर्क किया। जिसके बाद गेहूं की खरीद शुरू हुई। गेहूं के निर्यात पर रोक लगते ही कुछ केंद्रों पर गेहूं खरीद की रफ्तार बढ़ी , लेकिन फिर भी खरीद पर खासा असर नहीं पड़ा। जानकारों का कहना है कि इस बार गेहूं कम मात्रा में पैदा हुआ है जबकि अधिकांश किसानों ने गेहूं रोक भी लिया है, जिसके चलते खरीद कम हुई है। जिला विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि जिले में 51 हजार मैट्रिक टन गेहूं का लक्ष्य दिया गया था , जिसके सापेक्ष में 790.37 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई। गेहूं की खरीद 1.55 फ़ीसदी पर पहुंची है। आपको बताते चलें कि बीते वर्ष बिना लक्ष्य के निर्धारित जिले में 45 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी। जबकि इस वर्ष लक्ष्य हासिल करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। गेहूं की सरकारी खरीद 30 जून तक होगी-मुख्यमंत्री, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गेहूं खरीद की सुस्त चाल को गंभीरता से लिया है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ाई जाए तथा अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसानों को कोई दिक्कत ना होने पाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश बुधवार को अपने आवास पर हुई टीम-09 की बैठक में उच्च अधिकारियों को देते हुए कहा है कि किसानों के हित संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए गेहूं खरीद की प्रक्रिया को आगामी 30 जून तक जारी रखा जाए। अधिकारी क्रय अवधि बढ़ाने का आदेश तत्काल प्रभावी करें , साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि आगामी दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए खरीदे जा रहे गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, डीएम व एसपी के निर्देश पर पछैयां बस्ती में चला शराब के खिलाफ अभियान*

*औरैया, डीएम व एसपी के निर्देश पर पछैयां बस्ती में चला शराब के खिलाफ अभियान*

*शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद कर एक को पकड़ा।*

*औरैया।* शहर के मोहल्ला बनारसीदास स्थित बहुचर्चित पछैया बस्ती में देशी शराब बनाने एवं बिक्री करने का धंधा लंबे अरसे से फलफूल रहा है। समय-समय पर इस बस्ती में पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए जाते हैं, लेकिन उपरोक्त बस्ती में चल रहे कच्ची शराब के इस गोरखधंधा को रोकपाने में प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है। इस गोरखधंधे से समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। वही अनगिनत लोग इस बस्ती की शराब से काल के गाल में समा चुके हैं। इसके बावजूद कच्ची शराब का यह गोरखधंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है अधिकारी भी छापामार कार्रवाई के बाद कोई व्यापक कार्रवाई नहीं करते हुए इतिश्री कर लेते हैं। बुधवार को इसी क्रम में जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग तथा कोतवाली पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर गुरुवार 16 जून 2022 को औरैया में आबकारी व स्थानीय थाना पुलिस द्वारा अवैध मदिरा तस्करी/ निर्माण/भंडारण / बिक्री आदि पर प्रभावी रोकथाम के लिए संदिग्ध पछैया बस्ती गुरुवार की भोर औचक छापेमारी करते हुए लगभग एक दर्जन घरो सघन तलाशी व जाँच की गयी। सघन तलाशी व जाँच के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध मदिरा व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। मौके से एक व्यक्ति को गिरिफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना कोतवाली में अभियोग दर्ज किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक पदम प्रकाश व विनोद सिंह व चौकी इंचार्ज गिरीश चंद मय स्टाफ मौजूद रहे। इसके अलावा टीम द्वारा संयुक्त रुप से वहां उपस्थित व्यक्तियों को अवैध मदिरा के विरुद्ध चल रहे व्यापक अभियान की जानकारी दी गयी व अवैध मदिरा के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करते हुए,अभियान में सहयोग के लिए किसी भी उपयो़गी सूचना को साझा करने के उद्देश्य से अपने व स्टाफ के मो.न. तथा आबकारी विभाग के टोल फ्री न.से अवगत कराया गया। शहर के संभ्रांत , वरिष्ठ एवं जागरूक लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा आखिर यह छापामार कार्रवाई कब तक होती रहेगी? क्या इस गोरखधंधे को रोकने के लिए प्रशासन कोई ठोस कदम भी उठाएगा अथवा इसी प्रकार से छापामार कार्रवाई कर इतिश्री करता रहेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ*

*औरैया, कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ*

*औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम औतों में प्रारम्भ हुई श्रीमद्भागवत कथा में सर्व प्रथम भव्य यात्रा रामजानकी मंदिर से प्रारंभ हुई। गांव से प्रारंभ होकर कलश यात्रा नगर के काली माता मंदिर होकर हनुमान मंदिर , भोले मंदिर होते हुए कथा स्थल पहुँची। जिसमे क्षेत्र के हजारों लोगों ने सहभागिता दिखाई दी। पीतवस्त्र धारण किये हुए 51 माताऐं कलश के साथ सम्मलित हुई। कलश यात्रा संपन्न होने के बाद 2 बजे से आचार्य केशवम अवस्थी द्वारा भागवत का वाचन हुआ। बुधवार को आचार्य ने भक्ति ज्ञान वैराग्य की बहुत सुंदर कथा सुनाई। उसके बाद गोकर्ण धुन्दकारी का उपाख्यान सुनाया। आचार्य ने कहा कि संसार के लोग हमें नहीं चाहते हमसे चाहते है, जबकि परमात्मा हमसे कुछ नहीं चाहता हमें परमात्मा के प्रति समर्पित होना चाहिए। उसके बाद शुकदेव के जन्म की कथा सुनाई उसके उपरांत दुर्योधन के मृत्यु की कथा सुनाई और कहा कि दुर्योधन भी जब मरा तब उसे परिवार की ही याद आई और कहा कि खून के रिश्तों में कितनी भी दूरियाँ आ जाये पर वे कभी अलग नहीं किए जा सकते। मरते समय दुर्योधन को भी अपने परिवार की बहुत याद आई और दूसरी तरफ अश्वत्थामा के द्वारा द्रोपदी के पांच बच्चो की हत्या कर दी गई फिर भी द्रोपादी ने अश्वत्थामा को क्षमा कर दिया , क्यों की भारत की नारी सदा से ही त्याग और संघर्ष की पराकाष्ठा रही है। इस मौके पर कथा के आयोजक सूबेदार सिंह , रजत मिश्रा, प्रधान रवि मिश्रा, अंशुल दुबे आदि रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अज्ञात कारणों से डम्पर चालक की हुई मौत*

*औरैया, अज्ञात कारणों से डम्पर चालक की हुई मौत*

*बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डम्पर चलता था युवक*

*औरैया।* यमुना एक्सप्रेस वे पर एक डंपर चालक गुरुवार की सुबह बेहोशी की हालत में पड़ा देखा गया , जिस पर उसके साथी उसे तुरंत जिला अस्पताल ले आये, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम खेतूपुर निवासी मोहित 32 वर्ष पुत्र नीरज कुमार जोकि निर्माणाधीन यमुना एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के ग्राम नौरी के समीप एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए डम्पर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की सुबह जब उसका साथी उसे जगाने गया तो उसे बेहोशी की हालत में पाया। जिस पर वह उसे आनन- फानन 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आया और भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। उपरोक्त डंपर चालक के साथी मोनू कश्यप ने दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया के रात भर एक्सप्रेस वे पर काम चलता रहा। सुबह करीब 3 बजे डम्पर खड़ा हुआ था और मोहित उसे लेटा मिला। जब उसने उसे जगाने का प्रयास किया तो वह कुछ भी नहीं बोला। जिस पर वह उसे अस्पताल ले आया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है। मोनू ने बताया कि मृतक के तीन संतानों में दो बेटियां क्रमसः 5 वर्ष व 7 वर्ष की हैं जबकि 1 पुत्र 2 वर्ष का है। डम्पर चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता