Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम नगला छंद में कटिया डालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में चली गोलियां

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम नगला छंद में कटिया डालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में गोलियां चल गई इसी दौरान एक छत पर खड़े युवक के सिर पर गोली लग गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई वह एकलौता पुत्र था मौके पर सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने मृतक के परिजनों से बातचीत की

बताते हैं कि गुरुबार की शाम लगभग साढ़े सात बजे यह घटना घटित हुई तब गांव के ही लाल बहादुर ,धीरेंद्र आदि लोग विद्युत कटिया डाले हुए थे तभी द्वितीय पक्ष के शंभू तथा छोटू बाइक से निकले तो कटिया उनकी बाइक में फंस गई जब उन्होंने दूसरे पक्ष से कटिया हटाने को कहा तो विवाद बढ़ गया दोनों पक्षों की ओर से लगभग एक दर्जन फायर हुए एक फायर छत पर खड़े गांव के ही मोहित उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दिनेश यादव सिर पर लग गई इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर पहुंच गए और उन्होंने घायल को लेकर सैफई पीजीआई के लिए दौड़े मगर वहा पहुचने के बाद डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया मृतक की 2 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी
इस घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश, एसपी सिटी कपिल देव, मैं फोर्स के वहां पहुंच गए और मृतक के परिजनों से बातचीत की इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर लिया जएगा इस घटना में संलिप्त लोग नही बक्से जयेंगे

 

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुंदर में चल रही भगवत कथा में वृद्धावन से पधारी कथा वाचिका शिवानी कृष्ण शुक्ला ने भगवत कथा के महत्व को बताया

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुंदर में चल रही भगवत कथा में वृद्धावन से पधारी कथा वाचिका शिवानी कृष्ण शुक्ला ने भगवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा जो भक्त प्रेमी कृष्ण रुक्मणी विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है
उन्होंने कहा कि जीव परमात्मा का अंश है इसलिए जीव के अंदर अपारशक्ति रहती है यदि कोई कमी रहती है तो वह मात्र संकल्प एवं कपट रहित होने से प्रभु से निश्चित रूप से पूरा करेंगे उन्होंने आगे कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बाँसुरी बजाकर गोपियों का आवाहन किया महारासलीला द्वारा ही जीव आत्मा का परमात्मा से मिलन हुया उन्होने कहा कि भगवान क्रष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया इस दौरान भगवान श्री कृष्ण रुकमणी की विवाह की झांकी ने सभी धर्म प्रेमियों को आनंदित किया। श्री कृष्ण रुक्मणी का वेश धारण किए बाल कलाकारों पर भारी संख्या में आए श्रोताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।उन्होंने कृष्ण मथुरा गमन तथा उद्धव गोपी संवाद एवं कंस वध की लीला को विस्तृत रूप से समझाया।
इस भगवत कथा में सहकथा बचक पंडित रामजी शुक्ला ने भी कथा के मुख्य यजमान श्रीमती कृष्णा देवी एवं धीर सिंह तोमर के अलावा समस्त ग्राम वासी तथा हजारों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे

औरैया, क्रांतिधर्मी धर्मेश दुबे की श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन*

*औरैया, क्रांतिधर्मी धर्मेश दुबे की श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन*

*विभिन्न वक्ताओं ने श्रद्धांजलि के साथ दिए मार्मिक वक्तव्य*

*औरैया।* सार्वजनिक जीवन में सादगी, त्याग, अपरिग्रहता के साथ जीवन भर उत्कृष्ट मूल्यों को धारण कर असाधारण यश कीर्ति अर्जित करने वाले क्रान्तिधर्मी धर्मेश दुबे की तेरवहीं के अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर की चर्चा के साथ उमेश वाटिका में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता शाहजहांपुर से पधारे पूर्व संपादक श्रीप्रबन्ध त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार ने की और संचालन इटावा से पहुंचे स्तम्भकार गणेश ज्ञानार्थी ने किया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व0 दुबे के समाज व राष्ट्र हित में ताउम्र किये गये संघर्ष जिजीविषा को अद्वितीय बताते हुये श्रीप्रबन्ध त्रिपाठी ने कहा कि बीते 50 वर्षों में औरैया के जुझारूपन का सूर्य अब अस्त हो गया है। धर्मेश ने निजी हितों को ताक पर रखकर औरैया के हर संघर्ष और आन्दोलनों में समाज हित में जो लक्ष्य हासिल किये उनका स्मरण औरैया के लोग लम्बे काल तक करते रहेंगे। पत्रकारिता, समाजसेवा, राजनैतिक क्षेत्रों में उनके योगदान से उनकी छवि सर्वगुण सम्पन्न व्यक्तित्व की बन गयी थी। उनकी स्मृतियों को बनाये रखकर अनुकरणीय पीढ़ी का निर्माण करने के लिये व पूरी सहायता करेंगे। नोएडा से चलकर बिधूना निवासी मंजू सिंह सेंगर पुत्रवधू स्व0 गजेन्द्र सिंह सेंगर व पत्रकार शिक्षक शिवप्रताप सेंगर ने हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।कानपुर से आये अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि उनकी नजर में डॉ0 लोहिया के सच्चे अनुयायी सिद्ध हुये। धर्मेश का न कोई बैंक खाता और न कोई बीमा। वे संग्रह की चिन्ता से मुक्त जनहितार्थ संघर्ष करने वाले आन्दोलनकारी, श्रेष्ठ क्रान्तिकारी वक्ता और सत्ता की सहकारिता से दूर सचमुच जनसेवक थे। 4 दशक से अधिक समय नित्यप्रति साथ गुजारने वाले वरिष्ठ पत्रकार आनन्द कुशवाह का कहना था कि वे जिला बचाओ आन्दोलन, मुंसिफी अस्पताल आदि के लिये संघर्ष समेत हर रचनात्मक कार्यक्रम में उनका नेतृत्व सहयोगियों में अनोखी ऊर्जा का संचार करता था। पत्रकार चन्द्रशेखर अग्निहोत्री ने भाव विह्वल होते हुये स्वर्गीय को पत्रकारों और सार्वजनिक जीवन के कार्यकर्ताओं का श्रेष्ठ प्रशिक्षक और हमदर्द बताते हुये कहा कि जनमानस के दर्द का अहसास करने वाले और उसके निवारण के लिये अकेले ही जूझते हुए अपने पीछे कारवां खड़ा करने की उनमें विशेष क्षमता थी। व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा का आगाज करने वाले औरैया प्रेस क्लब संरक्षक सुरेश मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि 12 अगस्त 1942 को औरैया पहले आजाद हुआ जिसकी बरसी पर धर्मेश जी ने क्रान्तिकारियों के बलिदानी संघर्ष से नई पीढ़ी को लगातार जोड़ा। उनकी परम्परा को आगे बढ़ाने का कर्तव्य निभाते हुये उनका स्मरण और अनुकरण हमारा फर्ज है। मैनपुरी से आये पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र त्रिपाठी ‘राकेश’ ने बचपन से अधेड़ावस्था तक स्वर्गीय के तमाम संस्मरण सुनाते हुये समाजहित में उनके योगदान को याद किया। संचालन कर रहे स्तम्भकार गणेश ज्ञानार्थी ने कहा कि अभावों की भिन्नता किये बगैर, बिना साधन और सुविधाओं के भी सत्ताधीशों की निरंकुशता और संवेदनहीनता को कैसे आइना दिखाया जा सकता है और अपने विद्रोही तेवरों से कैसे जनमानस को भयमुक्त किया जा सकता है तथा सत्याग्रह से भ्रष्टाचार की धार को कैसे मोंथरा किया जा सकता, यह स्व0 धर्मेश जी ने आचरण और कर्मठता से सिखाया। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुशवाहा ने श्री दुबे को अपना अजीज मित्र बताते हुए उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदीप दुबे एड0, अवधेश भदौरिया, राजवीर सिंह यादव, प्रवीण गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने समाज की ओर से कृतज्ञता स्वरूप अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।स्व0 के अनुज दिनेश दुबे, भतीजे उमेश दुबे पुत्रगण ज्ञानेन्द्र, सोमेन्द्र व हेमेन्द्र समेत समस्त परिजनों ने शुद्ध घी के भण्डारे में हजारों लोगों की विनम्र सेवा से भरपूर स्नेहाशीष अर्जित किया और इसे ऐतिहासिक बना दिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, पीस कमेटी की मीटिंग बैठक हुई संपन्न।*

*औरैया, पीस कमेटी की मीटिंग बैठक हुई संपन्न।*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों में हिन्दू, मुस्लिम व सभी धर्मों के धर्म गुरूओं के साथ व सभी ग्राम प्रधानों सहित अन्य सम्भ्रान्त लोगों को थाना हाज़ा पर बुलाकर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमे शान्ति-सौहार्द एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देते हुए आपसी भाई चारे के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से रहने की अपील की गई तथा समस्त थाना प्रभारीयों द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाले इलाके में पैदल गश्त कर लोगो से अपील की गयी एवं प्रत्येक थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी भी की जा रही है। मीटिंग व गस्त के दौरान आम जनता को उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों से भी अवगत कराया गया ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत योग शिविर का हुआ आयोजन*

*औरैया, अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत योग शिविर का हुआ आयोजन*

 


*औरैया।* “अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग 2022 को वृहद स्तर पर सफल बनाने के लिए गुरुवार को अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आगंतुकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। आज़ादी के अमृत महोत्सव व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें नगर पालिका परिषद औरैया व तिलक महाविद्यालय के सभी स्टाफ की उपस्थिति रही। प्रातः काल 06 बजे से 07 बजे शशिराज सेठ योग प्रशिक्षक आयुष योग वेलनेस सेंटर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दिबियापुर, औरैया द्वारा औरैया नगर के शहीद पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। शिविर में ताड़ासन ,पादहस्तासन,
त्रिकोनासन , कपालभांति , अनुलोम-विलोम ,भ्रमरी व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया एवं इससे होने वाले फायदे की भी जानकारी दी गई। नारी जन जागरण समिति शर्मिष्ठा गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ईओ नगर पालिका बलबीर सिंह व तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रवि कुमार के अलावा पालिका व महाविद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर, भागवद कथा सम्पन्न के बाद जवारे विसर्जन पर नहर में लगा रहे थे आस्था की डुबकी,

*आस्था की डुबकी ने लेली जान-नहर में डूवे दो किशोर*

● भागवद कथा सम्पन्न के बाद जवारे विसर्जन पर नहर में लगा रहे थे आस्था की डुबकी,

जसबन्त नगर,इटावा। भागवद कथा सम्पन्न होने के बाद भोगनीपुर नहर के राजपुर पुल पर जवारे  विसर्जन करने पहुँची भीड़ से दो किशोर नहर में नहाने के दौरान पानी मे डूब गए।  इनमें से एक को तुरन्त ही बचा लिया गया,जबकि  दूसरे डूबे 14 वर्षीय किशोर का शव घटना के सवा घण्टे बाद गोताखोरों ने नहर से बरामद किया है।यह घटना बलरई और जसवंतनगर की सीमा पर अपरान्ह दो बजे के आसपास गुरुवार को घटित हुई। डूबकर मौत के मुंह मे चला गया किशोर  रजत कुमार 14 वर्ष पुत्र हरिशंकर राजपूत निवासी खेड़ा बुजुर्ग है। मृतक किशोर राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज, धनुआं में कक्षा 9 का छात्र बताया गया है। जबकि डूबकर बच गया दूसरा किशोर आनन्द 14 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह भी खेडा बुजुर्ग का ही निवासी है।
बताया गया है कि  जसवंतनगर इलाके के धनुआं और खेडा बुंजुर्ग गांवों के मध्य स्थित बजरंग बली मंदिर पर दशहरे के दिन भागवद कथा बैठी थी,जिसका समापन बुधवार को भंडारे के साथ हो गया था। समापन के दूसरे दिन गुरुवार को दो  ट्रैक्टरों और कई अन्य वाहनों में भरकर 150 से ज्यादा श्रद्धालु राजपुर नहर पुल पर जवारे विसर्जन को पहुँचे थे। इसके बाद इनमें से अधिकांश पानी में स्नान कर रहे थे,इसी दौरान उपरोक्त दोनों किशोर नहर के पानी मे डूब गए। यह देख तैरने वाले कुछ लोगों ने कूदकर आनन्द को पानी मे डूबने से तुरन्त ही बचा लिया।
दूसरे किशोर का पता न पड़ने पर हेल्पलाइन नम्बरों से पुलिस को सूचना दी गयी,जिस पर बलरई और जसवंतनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर गोताखोरों द्वारा दूसरे किशोर की तलाश शुरू की गयी। घटना के सवा घंटे बाद किशोर रजत का शव पुल से 100 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया गया। घटना से जवारे विसर्जन को पहुँचे श्रद्धालू शोक में डूब गये,मृतक रजत का पिता इन दिनों,उसकी मां लता की हत्या के मामले में दो सालों से जेल में बंद बताया गया  है। मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था,इस घटना से दूसरा भाई आशू 13 वर्ष अकेला रह गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा दिया है।

भरथना,भाजपा सरकारों की सभी योजनाओं का गांव गली तक प्रचार-प्रसार करें,

*युवा मोर्चा पदाधिकारी जुनून के साथ कार्य करें-प्रांशुदत्त*

● भाजपा सरकारों की सभी योजनाओं का गांव गली तक प्रचार-प्रसार करें,

भरथना,इटावा। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय निकाय क्षेत्र इटावा-फर्रूखाबाद के
एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा है कि देश और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत बाली सरकारें हैं, भाजपा युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रत्येक गांव-गली घर घर पहुँच कर सरकारों की लाभकारी योजनाओं का जमकर प्रचार-प्रसार करें,और स्वम प्रयास कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें।
यह दिशानिर्देश भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इटावा-फर्रूखाबाद क्षेत्र स्थानीय निकाय से नवनिर्वाचित एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी ने भरथना नगर आगमन पर भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सुमेध अवस्थी के आवास पर मौजूद संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिये हैं।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी श्री द्विवेदी संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से भेंट करने भरथना पहुँचे थे।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सुमेध अवस्थी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री द्विवेदी का पट्टिका,पगडी पहना कर और प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। मोर्चा के पदाधिकारियों से भेंट के दौरान जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल,मण्डल अध्यक्ष अनूप जाटव, राजेश तिवारी,तरुण तिवारी,ईशू तिवारी, विशाल कौशल,सार्थक सक्सेना,सूरज चौधरी, प्रशांत तिवारी मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भरथना, ट्रान्सफर-समाजसेवियों ने दो सिपाइयों को किया विदा*

*ट्रान्सफर-समाजसेवियों ने दो सिपाइयों को किया विदा*

● भरथना जीआरपी चौकी पर थे तैनात,

● विदाई पर सिपाइयों  की गई सराहना,

भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी पर तैनात दो जीआरपी जवानों का आज ट्रांसफर हो गया है।
सर अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवियों ने जीआरपी जवान हैड कांस्टेबल राम रजपाल सिंह और कांस्टेबल सत्येन्द्र चौधरी के कुशल कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें पुष्वहार पहना कर विदा किया है।
चौकी पर तैनात हैड भरथना जीआरपी चौकी पर तैनात कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने बताया कि हैड कांस्टेबल राम रजपाल की भरथना पुलिस चौकी विगत वर्ष 2021 की 10 अगस्त को तैनाती हुई थी,जबकि कांस्टेबल सत्येन्द्र चौधरी विगत वर्ष 2020 की 24 जनवरी को भरथना जीआरपी चौकी पर तैनाती हुई थी। जिनका कार्यकाल सराहनीय रहा है।
भरथना रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी पर तैनात हैड कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने बताया उपरोक्त दो जवानों के ट्रांसफर होजाने के कारण चौकी पर अब मात्र एक हैड कांस्टेबल व एक कांस्टेबल सहित दो जवानों की तैनाती है। जबकि पुलिस चौकी पर एक हैड कांस्टेबल सहित कुल 8 कांस्टेबलों की तैनाती होनी चाहिए, जवानों की कमी के कारण मात्र दो जवानों को ड्यूटी करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो जवानों का ट्रान्सफर होने पर विदाई करने के दौरान हैड कांस्टेबल कुलदीप सिंह,कांस्टेबल प्रेमपाल सिंह,समाजसेवी भोला सिंह चक,राजेन्द्र कश्यप,अजय राज सिंह,आशीष कुमार,नीशू यादव,धीरज कुमार चक सहित कई अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।

इटावा, सर्पदंश के बाद झाड़ फूंक कराना व कसकर बन्ध लगाना बेहद खतरनाक

सर्पदंश के बाद झाड़ फूंक कराना व कसकर बन्ध लगाना बेहद खतरनाक

सर्पमित्र- डॉ आशीष त्रिपाठी

इटावा। जैसा कि हम सभी जानते है कि, उत्तर प्रदेश में सर्प दंश अब एक राज्य आपदा का विषय भी हो चुका है जिसके तहत सर्पदंश से मरने वाले व्यक्ति के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का भी प्रावधान राज्य सरकार द्वारा किया गया है। अब आजकल प्री मानसून सीजन (बरसात के पहले का समय) भी चल रहा है बरसात भी बस आने ही वाली ही है और तब जनपद के आसपास के ग्रामीण इलाकों में सर्पो का दिखाई देना व कहीं सर्पदंश होना भी एक आम बात ही होगी। लेकिन आज 21 वीं सदी के इस आधुनिक भारत मे सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश के प्रति बिल्कुल जन जागरूकता न होना हम सबके लिये एक बड़ी ही शर्मनाक बात भी है। इसी का खामियाजा आज कई ग्रामीण जन भुगत भी रहे है और आने वाले समय मे भी भुगतेंगे क्यों कि सही जानकारी न होने की वजह से सर्प दंश के बाद सही समय से सही इलाज न मिलने पर कई युवा पीढ़ी के लोग असमय काल के गाल में अक्सर ही समा जाते है या फिर न्यूरोटॉक्सिक वेनम के दुष्प्रभाव से शरीर का तंत्रिका तंत्र सामान्य से विकृत हो जाने के कारण हमेशा के लिये विकलांग हो जाते है। ऐसा ही एक ताजा मामला पिछले शनिवार की रात्रि का सामने आया है जिसमे एक 15 वर्षीय बच्ची जौली निवासी सुजापुर मैनपुरी जो कि अभी सैफई पीजीआई में भर्ती है। जिसके बाएं पैर में स्पेक्टिकल कोबरा की बाइट हुई । असल मे जौली घर मे लाइट चली जाने के बाद बक्से के नीचे से हाथ वाला पंखा निकाल रही थी तभी बक्से के नीचे छिपे जहरीले कोबरा सर्प ने उसे काट लिया। जब उसे थोड़ा सा चक्कर आया तो बाइट के बाद माता पिता ने सोचा कि किसी चूहे ने काटा होगा। तबियत बिगड़ने पर घर वाले उसे गाँव के ही किसी झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक बाबा के पास ले गये वहाँ झाड़ फूँक में 2 से 3 घण्टे लग गये जिससे उसका वह महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो गया जिससे उसकी हालत सुधर सकती थी व ऐसी स्थिति उतपन्न नही होती। अब यदि इस बच्ची की हालत यूं ही बनी रही तो दुर्भाग्य से भविष्य में इसका अंग भंग भी हो सकता है। जनपद इटावा के वन्यजीव विशेषज्ञ व मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने सर्पदंश की इस घटना का जिक्र करते हुये सभी जनपद वासियों से निवेदन किया है कि, कृपया सर्पदंश होने पर बिल्कुल भी न घबराये बस काटे गये स्थान से दूर दो जगह एक हल्का सा ही बन्ध लगाकर सीधे 20 से 30 मिनट में ही मरीज को अपने नजदीकी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही ले जायें और चिकित्सक की देख रेख में एंटीवेनम या पोलिवेनम लगवायें और इस तरह की परेशानी से अपने प्रियजन को भी बचाये।

भर्थना,बाइक सबार में अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर*

*बाइक सबार में अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर*

● बाइक सबार युवक हुआ गम्भीर घायल पीजीआई भर्ती,

ताखा,इटावा। इटावा जनपद के थाना ऊसराहार क्षेत्र अन्तर्गत भरथना ऊसराहार मार्ग स्थित ग्राम नगला चंद में बीती रात करीब 8 बजे एक अज्ञात‌ वाहन ने बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार कर उसे बुरी तरह कुचल कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। और घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक मय वाहन के मौके से भाग जाने में सफल हो गया। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल बाइक सबार युवक को राहगीरों ने एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करा। जहाँ युवक की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफई के पीजीआई को रिफर कर दिया। जहां पर युवक की हालत अभी भी चिन्ता जनक बनी हुई है।
सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल हुआ बाइक सबार युवक अखिलेश बाथम 38 वर्ष पुत्र राम लाल निवासी भरतपुर खुर्द थाना ऊसराहार बुधवार की रात करीब आठ बजे भरथना की ओर से ऊसराहार अपने गांव लौट रहा था। इस बीच जैसे ही वह घटना स्थल पर पहुँचा,और अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक सबार अखिलेश बाथम जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सबार अखिलेश बाथम बुरी तरह से घायल हो गया।‌ राहगीरों ने घायल को एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र भिजवा जहां हालत नाज़ुक होते स्वास्थ्य केन्द्र सरसई नावर से डॉक्टरों ने सैफई पीजीआई जो रिफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन सैफई आईजीआई के लिए रवाना हो गए। जहाँ बाइक सबार युवक की हालत चिन्ता जनक बनी हुई है।