Monday , October 28 2024

Editor

भर्थना,बरसात शुरू होने से पूर्व हो तालाबों की सफाई-खुदाई*

*बरसात शुरू होने से पूर्व हो तालाबों की सफाई-खुदाई*

● आवश्यकता अनुसार मनरेगा श्रमिको की संख्या को बढ़ाया जाए,

भरथना,इटावा। शासन की जनहितकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं में सम्मिलित अमृत सरोवर योजनान्तर्गत तालाब खुदाई का कार्य आगामी बरसात से पूर्व हरसम्भव प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करा लिया जाये। अगर आवश्यकता हो तो उक्त कार्य को समय रहते सम्पन्न कराने के लिए श्रमिको की संख्या भी बढायी जा सकती है।
उक्त निर्देश नवागन्तुक जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये। उन्होंने स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुआपुर दीनारपुर व कन्धेसी पचार के निरीक्षण के दौरान कहा कि तालाब की खुदाई होने पर बरसात के पानी को तालाब में संरक्षित किया जा सकेगा। जिससे जलस्तर बढेगा।
जिलाधिकारी श्री राय ने कन्धेसी पचार में अमृत सरोवर तालाब,गौ-आश्रय स्थल व बुआपुर दीनारपुर में गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गौ-आश्रय स्थलों में रह रहे गौवंशों का 100 प्रतिशत ईयर टेगिंग,हरे चारे की व्यवस्था करने,भूसा स्टाक रजिस्टर बनाने,दो माह का भूसा स्टाक करने समेत साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बुआपुर दीनारपुर गौ-आश्रय स्थल में दो सैकडा से अधिक गौवंशों की ईयर टेगिंग मिली। उन्होंने कंधेसी पचार में दानदाताओं द्वारा भूसा दिए जाने पर दानदाताओं को प्रमाण पत्र देने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश, भाजपा नामित सभासद हरिओम दुबे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय,उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,डीसी मनरेगा शौकत अली,मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा०अशोक कुमार,डा०सतेन्द्र निगम, खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा,एडीओ पंचायत इन्द्रपाल सिंह भदौरिया,आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

इटावा, कल होने वाली जुमे की नमाज़ को लेकर सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई

इटावा, कल होने वाली जुमे की नमाज़ को लेकर सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई

जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने सयुंक्त रूप से बैठक कर धर्म गुरुओं से जिले में शांति व्यवस्था और कानून कायम रखने में सहयोग करने की अपील की

अधिकारियों ने कहा कि इटावा हमेशा से गंगा जमुनी सभ्यता के लिये जाना जाता है और यहां के लोग हमेशा मिलजुल कर रहते है और एक दूसरे का सहयोग करते रहते है

अधिकारियों ने बैठक में सभी धर्मों के आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिया

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि फुरकान अहमद समेत कई प्रभारी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

इटावा: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन व हेल्प फॉर यू संस्था के द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के तहत पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ कैलाश यादव को किया सम्मानित

*इटावा:-* अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन व हेल्प फॉर यू संस्था के द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के तहत पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ कैलाश यादव को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान को संस्था के प्रेसिडेंट अतुल निगम एवं डिप्टी प्रेसिडेंट विकास राजपूत ने विद्यालय जाकर विद्यालय के चेयरमैन कैलाश चंद यादव को प्रदान किया। साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था स्थापित करने की अपील भी की। प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने प्रेसिडेंट एवं डिप्टी प्रेसिडेंट का आभार व्यक्त किया एवं आश्वस्त किया कि शिक्षा के क्षेत्र में आजीवन कार्य करते रहेंगे और सर्व समाज के लिए कार्य करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे

इटावा, संयुक्त शिक्षा निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर चयन बोर्ड में अनुभव प्रमाण पत्र लगाने वाले प्रधानाचार्य की हुई छुट्टी!

संयुक्त शिक्षा निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर चयन बोर्ड में अनुभव प्रमाण पत्र लगाने वाले प्रधानाचार्य की हुई छुट्टी!

इटावा, कुछ दिनो पहले नेताओ और समाज के लोगो से अपना फूलों की हार माला से स्वागत करवाने वाले शिक्षक सर्वेश कुमार चतुर्वेदी अब शिक्षा विभाग के लिये बेमानी साबित हो गये है,माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज से जवाहर इंटर कॉलेज चकरनगर में प्रधानाचार्य पद के लिये प्रथम वरीयता में चुन कर आये शिक्षक सर्वेश कुमार चतुर्वेदी को जल्दबाजी में डीआईओएस राजू राणा ने चार्ज ग्रहण करवा तो दिया लेकिन वही चार्ज उनके लिये पिछले दिनो ग्रहण साबित हो गया।अनुभव प्रमाण पत्र पर संयुक्त निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर के बाद प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार चतुर्वेदी को डीआईओएस राजू राणा ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्य के पद से मुक्त कर दिया लेकिन अभी तक उक्त शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने में आनाकानी का दौर जारी है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा 2 मई 2022 को प्रदेश के भिन्न भिन्न इंटर कॉलेज मे प्रधानाचार्य पद के लिये पैनल भेजकर नियुक्तियां की गई जिसमें पोस्ट हरदू जिला औरैया निवासी सर्वेश कुमार चतुर्वेदी जिनका पंजीयन क्रमांक 01111000 प्रथम वरीयता पर जवाहर इंटर कॉलेज चकरनगर में भेजा गया जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य के समस्त शैक्षिक दस्तावेज बिना सत्यापन कराये अपने कार्यालय संख्या च0बो0/1663-69/2022-23 दिनांक 22 मई को विद्यालय के प्रबंधक को नियुक्ति पत्र जारी कर सर्वेश कुमार चतुर्वेदी को चार्ज ग्रहण करवाने के आदेश पारित कर दिये,23 मई को विद्यालय के प्रबंधक ने चार्ज ग्रहण करवा कर चतुर्वेदी का मुँह मीठा करवा दिया,प्रबंधक के द्वारा सर्वेश कुमार चतुर्वेदी के प्रधानाचार्य के रूप में नमूने के हस्ताक्षर प्रमाणित हेतु पत्रावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेज दी।।

अनुभव प्रमाण पत्र पर संयुक्त निदेशक कानपुर मंडल कानपुर के फर्जी हस्ताक्षर

चयन बोर्ड जिस शिक्षक को प्रधानाचार्य नियुक्त करता है उसके लिए प्रवक्ता के पास शैक्षिक अनुभव कम से कम 4 वर्ष का होना चाहिए चयन बोर्ड द्वारा 4 वर्ष के अनुभव के बाद प्रत्येक वर्ष के 5 नम्बर दिये जाते है अधिकतम 80 अंक अनुभव के दिये जा सकते है लेकिन सवाल यहाँ यह उठता है कि जब सर्वेश कुमार चतुर्वेदी का अनुभव प्रमाण पत्र ही फर्जी था तो चयन बोर्ड ने उनका चयन किस आधार पर कर दिया।जबकि चयन बोर्ड की नियमावली संख्या 7216 /चयन/2021-22 दिनाँक 5 मार्च 2022 में संयुक्त शिक्षा निदेशक(माध्यमिक) को अनुभव प्रमाण पत्र को प्रमाणित करने का अधिकार नही है केवल यह अधिकार जिला विद्यालय निरीक्षक, लेखाधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,संगठन के उपायुक्त प्रमाणित कर सकते है लेकिन सर्वेश कुमार चतुर्वेदी के अनुभव प्रमाण पत्र पर संयुक्त शिक्षा निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर कैसे आ गये जिसका खुद संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर के के गुप्ता ने अपने पत्र संख्या 1293 दिनांक 3 जून को जिला विद्यालय निरीक्षक को जारी कर फर्जी हस्ताक्षर होने का जिक्र किया है।

जिला फरूखाबाद के पब्लिक स्कूल से जारी हुआ फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र

राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल औरैया में वर्तमान में प्रधानाचार्य का पद संभाल रहे सर्वेश कुमार चतुर्वेदी ने फरूखाबाद के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अध्यापन कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र बनवाया जिस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर के हस्ताक्षर है जो पूरी तरह से फर्जी पाये गये है संयुक्त शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस को जारी किये अपने पत्र 1299 में लिखा कि”जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्रांक चयनबोर्ड/1973/2022-23 दिनांक 26 मई के साथ संलग्न सर्वेश कुमार चतुर्वेदी के मॉडर्न पब्लिक स्कूल फरूखाबाद में अध्यापन कार्य सम्बन्धी प्रस्तुत अनुभव प्रमाण पत्र का प्रतिस्ताक्षरण कार्यालय अभिलेखानुसार संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर द्वारा नही किया गया है ,कार्यालय अभिलेखानुसार सम्बंधित अनुभव प्रमाण पत्र के अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किये जाने की पुष्टि नही होती है”

पत्र जारी होने के बाद भी डीआईओएस कार्यालय ने की हीलाहवाली

संयुक्त शिक्षा निदेशक के 3 जून को मेल से पत्र भेजने के बाद 8 जून को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लिपिक अजय मिश्रा ने प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार चतुर्वेदी के हस्ताक्षर नमूने को डीआईओएस से प्रमाणित करवा लिया,संयुक्त शिक्षा निदेशक के 3 जून के पत्र का संज्ञान आने पर डीआईओएस राजू राणा ने आनन फानन में 10 जून को अपने पत्र संख्या 2462-68 जारी कर जवाहर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार चतुर्वेदी को उनके पद से हटाने के आदेश पारित किए गये लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह कि जब एक मंडल के वरिष्ठ अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर ओर चयन आयोग को गुमराह कर प्रधानाचार्य जैसा पद हथियाने के मामले में आ जाने के बाद अभी ना तो शिक्षक पर कोई एफआईआर दर्ज करवाई गई और न ही अभी कोई उच्चस्तरीय जाँच बैठाई गई।सूत्र यह भी बताते है कि राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों के दवाब में अभी पशिक्षक पर कार्यवाही करने में डीआईओएस काफी दवाब में दिखाई दे रहे है।।

 

फ़िरोज़ाबाद शार्ट सर्किट से लगी सरिया फैक्ट्री में भीषण आग,

 

फ़िरोज़ाबाद शार्ट सर्किट से लगी सरिया फैक्ट्री में भीषण आग,

फैक्ट्री में रखे 2500 KV का ट्रांसफार्मर धू धूकर जला,

आग को देख फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में मंची अफरा तफरी,

फैक्ट्री में उठी आग की लपटें देख आसपास के लोग पहुँचे मौके पर ,

सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस व पांच अग्नि शमन वाहन, मौके पर आग पर पाया काफी काबू,

शिकोहाबाद क्षेत्र के नोशहरा NH 2 के पास की घटना।

 

जसवन्तनगर: भव्य एवं पारंपरिक वेश में श्री मद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।

 

जसवन्तनगर: भव्य एवं पारंपरिक वेश में श्री मद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। श्री वृंदावन धाम के सरस् कथा वाचक ब्रजबिहारी महाराज के नेतृत्व में ग्राम फतेहपुरा के कथा आयोजन स्थल से पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में ब्रजबिहारी महाराज ने महावीर सिंह यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, आशुतोष टोनू यादव आदि भक्तों की उपस्थित में श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया।
शास्त्री ने बताया कि इस कथा को सबसे पहले अभिमन्यु के बेटे राजा परीक्षित ने सुना था, जिसके प्रभाव से उसके अंदर तक्षक नामक नाग के काटने से होने वाली मृत्य़ु का भय दूर हुआ और उसने मोक्ष को प्राप्त किया था। इस दौरान यदुवीर सिंह, रामनरेश यादव , राकेश यादव, रामविनेश यादव, संतोष यादव, अशोक यादव, उपदेश यादव आदि ग्रामीण भक्तजन मौजूद रहे।

इटावा- सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब खुदाई के कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे ज़िलाधिकारी अवनीश कुमार राय

इटावा- सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब खुदाई के कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे ज़िलाधिकारी अवनीश कुमार राय

  • अमृत सरोवर के साथ ही ज़िलाधिकारी ने गौशाला का भी निरीक्षण किया,

इस मौके पर डी एम ने कहां कि शासन के निर्देश पर सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना अमृत सरोवर, एवं गौशालाओ के कार्यों का निरीक्षण किया है इटावा में 75 तालाबो की खुदाई का काम चल रहा है अमृत सरोवर योजना से ग्रामीणों को रोज़गार मिलने के साथ ही पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी

मानसून से पहले इटावा में 20 प्रतिशत काम पूरा करने का जो लक्ष्य मिला है उसे पूरा कर लिया जायेगा वही 1 साल में पूरे 75 तालाबो को पूरा करने का लक्ष्य है

वही गौशालाओ में गोवंशों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष राय मौजूद रहे

इटावा, जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में किया पैदल गस्त

*इटावा, जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में किया पैदल गस्त, जनपद में शांति बनाए रखने के लिए जगह जगह लोगो से सम्बाद किया

एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाने और अराजकतत्वों को सख्त संदेश देने के लिये शासन के निर्देश पर प्रतिदिन पैदल गस्त किया जा रहा है

पैदल गस्त के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार के साथ कई चौकी इंचार्ज और भारी पुलिस बल साथ रहा

इटावा, टैम्पों स्टेण्ड, टैक्सी स्टेण्ड, बस स्टैण्ड पर छाया और यात्र्यो के लिए पानी की व्यबस्था सुनिश्चित करे ,जिलाधिकारी

इटावा। अवैध रूप से संचालित टैम्पों स्टेण्ड, टैक्सी स्टेण्ड, बस स्टैण्ड को हटाने के बाद स्थापित किये गये स्थान पर यात्रियों के लिए पेयजल, छाया की सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने, चौराहों के सौन्दर्यीकरण हेतु प्रस्ताव बनाये जाने, समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में सीसीटीवी कैमरें लगवाये जाने,नालों की सफाई के दौरान सफाई कार्मिकों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक मे दिये।
उन्होनें कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के अर्न्तगत अवैध रूप से संचालित टैम्पों स्टेण्ड, टैक्सी स्टेण्ड को जहां स्थापित किया गया हो वहां पर यात्रियों के बैठने हेतु टीन शेड,छाया, पीने के लिए शुद्ध पेयजल, यूरिनल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि सभी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें जिनकी कनेक्टिविटी एक स्थान पर बनायी जाये। जनपद इटावा में चौराहों पर जो सीसीटीवी कैमरें स्थापित है उनके सेन्टलाइज के लिए कार्य किया जाये।जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियोां को निर्देशित किया कि सफाई कर्मचारियों द्वारा नालों की सफाई करने के दौरान उनको सुरक्षा उपलकरण जैसे ग्लब्स, मास्क, हेलमेट आदि मुहैया कराये जायें। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये सभी सूचनायें निर्धारित प्रारूप पर समय से उपलब्ध करायी जाये और डेटा में एकरूपता रहे , किसी प्रकार का विरोधाभाष न हो। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

भरथना,कप्तान के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज*

*कप्तान के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज*

● युवक की हत्या में पिता सहित छह परिजन हुए आरोपित,
भरथना,इटावा। बीते दिन सुधांशू यादव उर्फ शनि 23 वर्ष की कानपुर में संदिग्ध मौत के बाद भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला गुदे में मृत के शव को जबरन टिकाने लगाने पर हुए हंगामा के बाद भरथना पुलिस ने मृतक सुधांशू के शव शव को पोस्टमार्टम मो तो भेज दिया लेकिन नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने से भरथना पुलिस कतराने लगी। हालांकि मृतक के सगे नाना ने नामजदों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी।
भरथना कोतवाली में मुकदमा दर्ज नही होने पर मृतक के सगे नाना ने मृतक सुधांशू यादव उर्फ शनी के पिता व बाबा और सौतेली मां,मामा,भाई व एक अन्य सहित छह नामजदों के विरुद्ध इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकास सिंह के कार्यालय पहुँच कर कार्यवाही की गुहार लगाई थी। जिनके आदेश पर भरथना पुलिस ने बुधवार को उक्त मामले में पिता व बाबा और सौतेली मां,मामा,भाई व एक अन्य सहित छह नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आपको बतादे उक्त घटना कानपुर नगर क्षेत्र की होने के कारण उक्त मुकदमा सम्बन्धित जनपद व कोतवाली को स्थानांतरित किया जाएगा।
भरथना नगर के मोहल्ला इंदिरा नगर निबासी रिटायर्ड शिक्षक श्याम बाबू पुत्र बालकराम ने बताया कि उनके नाती सुधांशू यादव उर्फ शनी की हत्या के मामले में मूल निवासी नगला गुदे व हाल निबास कानपुर नगर,चकेरी पूर्वी, लाल बंगला हरजेंद्र नगर निवासी बाबा गंगा सहाय, पिता राजेश यादव,सौतेली मां रोजी,भाई रिहांश,ग्राम नगला ठकुरी निबासी सौतेले मामा गोलू और उसके पिता जनवेद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
बताया कि उनकी स्वर्गवासी पुत्री अर्चना के 23 वर्षीय पुत्र सुधांशू यादव उर्फ शनी को धोखे से 6 जून को बाबा की तबियत खराब होने का बहाना कर पिता राजेश ने कानपुर बुला लिया। जहां पर 13 जून सुबह नाती सुधांशू की हत्या कर उसे अपने पैतृक गांव नगला गुदे ले जाकर शव को चुपचाप तरीके से ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी। घटना की खबर मिलने पर वह मौके पर पहुंच गए। नामजद आरोपितों ने पांच गाड़ियों से लोगों को बुलाया और मृतक के ननिहाल पक्ष के लोगों पर रायफल तनवा दी। जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक के एल पटेल ने बताया कि पीड़ित नाना के प्रार्थना पत्र के आधार पर नामजद छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।