Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, नेशनल हाईवे पर दुर्घनाग्रस्त ट्रक से टकराई डीसीएम चालक समेत दो की मौत*

*औरैया, नेशनल हाईवे पर दुर्घनाग्रस्त ट्रक से टकराई डीसीएम चालक समेत दो की मौत*

*० डीसीएम में पाइप लादकर इटावा से कानपुर जा रहा था चालक*

*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर फौजी ढाबे के पास बुधवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक में डीसीएम टकरा गई। जिससे डीसीएम चालक समेत दो की मौत हो गई। हाईवे एंबुलेंस द्वारा उन्हें संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनकी मौत की पुष्टि कर दी। रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। इटावा निवासी 50 वर्षीय यासीन खाँन पुत्र मेहंदी हसन अपनी डीसीएम से पाइप लोड कर कानपुर जा रहा था। उसके साथ 42 वर्षीय अवनीश दीक्षित निवासी सलेमपुर औरैया भी साथ था। नेशनल हाइवे पर गांव रौतियपुर के पास फौजी होटल के सामने एक ट्रक आगे चल रहे ईंटों से लदे ट्रैकटर से टकरा गया था। जिसके काऱण वह सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त खड़ा था। इसी बीच पीछे से आ रही डीसीएम भी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम का आगे का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। होटल के लोग दौड़े और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। किसी तरह मशक्क्त कर डीसीएम की केबिन से यासीन और अवनीश को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।परिजनों को सूचना दी गई तो परिजन भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गये। पुलिस दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है और हाइवे से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और डीसीएम को हटाया जा रहा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा शहीद पार्क में योग शिविर का आयोजन*

*औरैया, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा शहीद पार्क में योग शिविर का आयोजन*

*औरैया।* स्थानीय शहीद पार्क में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गेल एवं एनटीपीसी के बाल सदस्यों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इसके साथ ही शिविर में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। शिविर में विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं सिखाई गई। कार्यक्रम सीआईएसएफ कमांडेंट के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
शहर के दिबियापुर रोड स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति ‘शहीद पार्क’ में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीआईएसएफ इकाई गेल पाता तथा एनटीपीसी दिबियापुर के बाल सदस्यों के साथ स्थानीय निवासियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। योग शिविर में विभिन्न योगासन, प्राणायाम तथा सूर्य नमस्कार जैसी योगक्रियाओं का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीआईएसएफ के उपकमाडेंट आर के रॉय तथा पी राय के नेतृत्व में हुआ। जिसमें सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर जे के पांडेय, इंस्पेक्टर प्रेम रंजन , सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश्वर, अजय कुमार , पी पाठक ,आरक्षक अजीत कुमार, रॉबिंस रंजन समेत लगभग 60 बाल सदस्यों ने भाग लिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर: ग्राम मीरखपुर पुठिया में गर्म दूध गिरने से एक 4 वर्ष का मासूम झुलसा

जसवंतनगर: ग्राम मीरखपुर पुठिया में गर्म दूध गिरने से एक 4 वर्ष का मासूम झुलस गया। उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। मासूम बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

उक्त गांव निवासी गरीब किसान रूपेश यादव का 4 वर्ष का पुत्र बंस यादव गत 8 जून की शाम अपने घर खेल रहा था। लगभग साढ़े आठ बजे घर में उसकी मां दूध गर्म कर रही थी और किसी काम से दूसरे कमरे में चली गई। इसी दौरान चूल्हे पर गर्म दूध के भगौने से किसी तरह टकरा गया जिससे भगोने का सारा गर्म दूध उसके ऊपर गिर गया बालक द्वारा चीख-पुकार सुनकर घर के लोग उसकी तरफ दौड़े और गर्म दूध से झुलसे मासूम को लेकर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी इलाज के लिए भर्ती कराया था लेकिन उसकी मंगलवार की रात मौत हो गई। उसके परिजन मासूम के शव को लेकर गांव पहुंचे तो पूरा गांव गमजदा हो गया। रूपेश यादव के दो पुत्र है 4 वर्षीय बंस की मौत हो गई जबकि 1 वर्षीय मनु अपने मां-बाप का अब अकेला ही रह गया है।

जसवंतनगर। बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने ब्लाक सभागार में आयोजित की बाल संरक्षण की बैठक

जसवंतनगर। बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने ब्लाक सभागार में आयोजित बाल संरक्षण की बैठक में कहा कि माता-पिता या संरक्षक खो देने वाले बच्चों को सामाजिक आर्थिक व भावनात्मक मदद मिले। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनांतर्गत जिले में 3 सैकड़ा से अधिक बच्चों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड से माता-पिता या संरक्षक को खो देने वाले 96 बच्चों को ₹4 हजार प्रतिमाह तथा सामान्य योजना के अंतर्गत 213 बच्चों को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। 1 मार्च 2020 के बाद से अब तक माता-पिता या दोनों अथवा संरक्षक खो देने वाले बच्चों के आवेदन अभी भी भरे जा सकते हैं।
बीडीओ एम एल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के आवेदन ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से भी भरे जा सकते हैं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी उक्त योजना के पात्रों से आवेदन भरवाएं कोई भी पात्र लाभ से वंचित न रह जाए।
संचालन एडीओ पंचायत अनिल कुमार बाजपेयी ने किया तथा आंगनवाड़ी मुख्य सेविका रमाकांती यादव, स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार, शशांक त्रिपाठी, महिला पुलिस कर्मी स्वीटी समेत क्षेत्र की तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ग्राम पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे।

 

जसवन्तनगर: शांती व्यवस्था को लेकर एसडीएम व पुलिस ने किया पैदल मार्च,

जसवन्तनगर: शांती व्यवस्था को लेकर एसडीएम व पुलिस ने किया पैदल मार्च, सुरक्षा का कराया अहसास, शांति में सहयोग के लिये अपील की।

कानपुर में जुमे की नमाज बाद हुई हिंसा से सतर्क उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ नगर क्षेत्र के सदर बाजार आदि स्थानों पर पैदल मार्च कर अधिकारियों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
एसडीएम और पुलिस ने नगर के हाइवे ओवरब्रिज नीचे बस स्टैंड से पैदल गश्त की शुरुआत की। सदर बाजार बड़ा व छोटा चौक, सिरसा नदी पुल मार्केट, रेलवे रोड होकर बस स्टैंड पर समाप्त हुई। अधिकारियों ने व्यापारियों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिया। सरकार की गाइडलाइन का पालन करने और भाईचारा के साथ रहने का आह्वान कर कहा कि शरारती तत्व एवं संदिग्ध युवकों की तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस दोरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा दो पहहिया वाहनों के चालान भी काटे

 

इटावा भारत के ऋषि मुनि प्रकृति की शरण में योग करते हुए  150 वर्ष तक जीते थे – हरीशंकर पटेल

भारत के ऋषि मुनि प्रकृति की शरण में योग करते हुए  150 वर्ष तक जीते थे – हरीशंकर पटेल

इटावा दिनांक 15 जून 2022 प्रातः 6:00 बजे से जनहित कारी संस्था ” समाज उत्थान समिति ” इटावा द्वारा वैष्णवी उत्सव गार्डन ,पक्का तालाब ,इटावा में वाणिज्य कर के उपायुक्त अजय वर्मा , सहायक आयुक्त रमेश पांडे , नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ,डीपीएम -सुनील कुमार तथा विभागीय कर्मचारियों को योग प्रशिक्षक “हरिशंकर पटेल” इटावा  की देखरेख में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित हुआ
योग प्रशिक्षक हरिशंकर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की भारत के ऋषि मुनि प्रकृति की शरण में योग करते हुए  120 से 150 वर्ष तक जीते थे।


विनय मणि त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी इटावा ने बताया कि कर्मचारियों को डिप्रेशन से योग ही बचा सकता है।
वाणिज्य कर के उपायुक्त अजय वर्मा , सहायक आयुक्त रमेश पाण्डेय ने भी सयुक्त रूप से बताया कि प्रतिदिन योग करने वाले लोग स्वस्थ जीवन व्यतीत करते हैं।
योग शिविर को सफल बनाने में सफाई एंव खाद्य निरीक्षक नथ्थी लाल कुशवाहा , सफाई नायक नरेश , रविप्रकाश , राम रूप , मुहम्मद आमीर , सफाई कर्मचारी – कल्लू ,तथा बृजेश , राजेश बाबू , आदि का योगदान रहा।

इटावा, मनोज यादव को बनाया गया आम आदमी पार्टी का जिलाध्यक्ष

इटावा, मनोज यादव को बनाया गया आम आदमी पार्टी का जिलाध्यक्ष

संजीव शाक्य की जगह पर मनोज यादव को बनाया गया आम आदमी पार्टी का नया जिलाध्यक्ष

पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर पार्टी की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी, और कहा कि पार्टी के प्रोटोकॉल पर चल कर काम किया जाएगा

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी निकाय चुनाव पार्टी के सिम्बल पर लड़ेगी और जिले की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायत की हर सीट पर अपने प्रत्यासी उतारेगी

उन्होंने पार्टी के शिर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी के पक्ष में धरातल तैयार किया जाएगा और पूरी मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा

इटावा,मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आर्यकन्या सेक्टर में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं

इटावा,मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आर्यकन्या सेक्टर में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं

 

आर्यकन्या सेक्टर में लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियाँ बताते भाजपा नेता शरद बाजपेयी

 

*आर्यकन्या सेक्टर के प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने लालपुरा सेक्टर प्रभारी सोमेश अवस्थी के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान

* मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर लोगों के घर-घर जाकर बताईं उपलब्धियाँ, 2024 में फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील की।

 

इटावा, मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आर्यकन्या सेक्टर के प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने लालपुरा सेक्टर प्रभारी सोमेश अवस्थी के साथ आर्यकन्या व लालपुरा सेक्टर में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकार की उपलब्धियाँ बताईं ।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मोदी सरकार के स्वर्णिम 8 वर्ष पूर्ण होने पर आज घर-घर जाकर जनसंपर्क कर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियाँ बताईं, मोदी सरकार के ऐतिहासिक कार्यों में धारा 370 व 35 A हटाकर जम्मू कश्मीर का भारत में एकीकरण किया, करोड़ों हिन्दुओं की आस्था राम मंदिर का निर्माण शुरू कराया, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज वितरण कराया, शरद बाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 1.22 करोड़ आवास दिए व ग्रामीण में 2.3 करोड़ आवास दिए, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 11.22 करोड़ शौचालयों का निर्माण व हर घर बिजली पानी की सुविधा दी, 29.6 लाख रेहडी-पटरी विक्रेताओं को ऋण वितरण, शरद बाजपेयी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3.2 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिला, जनऔषधि केन्द्रों पर सस्ती दवाईयाँ उपलब्ध कराई, पिछले 8 वर्षों में 15 ऐम्स खोले गए, बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में पाँच स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया आदि सैकड़ों योजनाएँ जनता को दीं है शरद बाजपेयी ने पत्रक के माध्यम से लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियाँ पहुँचाई । शरद बाजपेयी ने 2024 में फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील की।

जनसंपर्क अभियान में भाजपा नेता सोमेश अवस्थी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण पचौरी, पूर्व महामंत्री जयप्रकाश जैन, नगर मंत्री प्रशांत दीक्षित, पूर्व नगर मंत्री विजय सिंह पाल, अविनाश पाल आदि सहित नगरवासी शामिल रहे।

मैनपुरी ,भ्रष्टाचार के आरोप में नगर पंचायत घिरोर के ईओ संस्पेंड*

*मैनपुरी

*भ्रष्टाचार के आरोप में नगर पंचायत घिरोर के ईओ संस्पेंड*

*सोशल मीडिया पर घूस लेते हुए बीडियो हुआ था वायरल*

*डीएम ने एडीएम से कराई थी जांच, जांच में पाए गए थें दोषी*

*जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, स्थानीय निकाय निदेशालय की निदेशक नेहा शर्मा ने ईओ नीलाब शल्या को किया संस्पेंड*

*स्थानीय निकाय निदेशालय ने अपने ट्विटर हैडिंल पर वायरल की जानकारी*

भरथना, बन्दरों के झुंड ने गरीब मजदूर पर बोला हमला किया घायल,

*श्रीनगर में खूंखार बन्दरों का आतंक*

● बन्दरों के झुंड ने गरीब मजदूर पर बोला हमला किया घायल,

भरथना,इटावा। भरथना के वाशिन्दे इन दिनों नगर क्षेत्र में विचरण कर रहे आवारा जानवर सांड और बन्दरों के आतंक से बुरी तरह परेशान बने हुए हैं। जिसके कारण आम लोगो का घरों से निकलना मुश्किल बना हुआ है।
एक ओर गली-सड़क पर राह चलते खूंखार हुए आवारा सांड लोगो को अपने हमला का शिकार बना रहे हैं वहीं गलियों में सुबह शाम बन्दरों की धमा चौकड़ी से छोटे-छोटे बच्चे सहित बड़े बुजुर्ग दहशत में जीने को मजबूर बने हुए हैं।
जिसकी बानगी भरथना नगर के मोहल्ला श्रीनगर में बीती मंगलवार की शाम 4 बजे उस समय देखने को मिल गई जब अचानक प्रकट हुए खूंखार बन्दरों के एक झुंड ने गरीब मजदूर राधे कृष्ण 42 वर्ष पुत्र राजाराम कठेरिया पर हमला बोल कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया,और घटना को अंजाम देकर बन्दरों का झुंड पूरी गली में आतंक फैलाता हुआ निकल गया। मोहल्ला के वाशिंदों की मानें तो मजदूर राधे कृष्ण पर बन्दरों के हमला के दौरान गली में विचरण करने बाले अन्य सभी वाशिन्दे बन्दरों के ख़ौफ से भयभीत होकर अपने-अपने घरों के दरबाजे बन्द कर कैद होकर अपनी जान बचाने पर मजबूर हो गये।
खूंखार हुए सांड और बन्दरों के आतंक से परेशान लोगों ने इनसे निजात दिलाये जाने को लेकर भरथना पालिका प्रशासन को तमाम बार अवगत कराया गया है लेकिन पालिका प्रशासन की बड़ी घटना घटित होने का इंतजार कर रहा है।
श्रीनगर के वाशिंदों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि भरथना नगर क्षेत्र में खूंखार होकर विचरण कर रहे आवारा सांड और वेलगाम आतंकी बन्दरों को पकड़वा कर उनको सुरक्षित स्थान छुवाया जाए।