Monday , October 28 2024

Editor

इटावा , सफारी पार्क में हुई शेर मनन की मौत पर अब मनन की आवश्यकता*

*इटावा सफारी पार्क में हुई शेर मनन की मौत पर अब मनन की आवश्यकता*

*केंसर एक जींस से नियंत्रित अनियंत्रित कोशा की बीमारी भी है इसलिये इसके एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में भी ट्रांसफर होने के खतरे से भी इनकार नही किया जा सकता

*डॉ आशीष त्रिपाठी (वन्यजीव विशेषज्ञ)*

इटावा। जनपद इटावा को नई पहचान देने वाला शानदार लॉयन सफारी पार्क इटावा प्रोजेक्ट अब दूर दूर तक किसी परिचय का मोहताज नही लेकिन सफारी पार्क का गॉड फादर कहा जाने वाला लकी बब्बर शेर मनन अंततः केंसर की एक गाँठ से लड़ते लड़ते आखिर अपनी जिंदगी से ही हार गया। उसके इलाज में लगी अनुभवी डॉक्टरों की टीम मनन को नव जीवन नहीं दे सकी और अंततः उसकी मौत हो गयी। मनन की मौत की आधिकारिक पुष्टि सफारी पार्क इटावा के उप निदेशक ए के सिंह ने की। वैसे देखा जाये तो सफारी पार्क का समस्त स्टाफ व प्रशासन बब्बर शेर मनन का पूरा ख्याल रख रहा था। लेकिन यहाँ एक गौरतलब बात यह भी है कि,मनन अपनी उम्र भी पूरी कर चुका था। क्यों कि एक शेर के जीवन की उम्र लगभग 14 से 17 वर्ष की ही होती है और सफारी का लकी शेर मनन इस समय 15 वर्ष का था। उप निदेशक ने बताया कि, कानपुर-बरेली और सफारी पार्क के चिकित्सकों के द्वारा शेर मनन को फ्लूड थेरेपी भी दी जा रही थी लेकिन चिकित्सकों के काफी प्रयास के वावजूद उसे बचाया नही जा सका। मनन के नाम एक रिकॉर्ड भी है जिसके अनुसार इटावा सफारी पार्क में 9 शावक मनन शेर से ही पैदा हुए है। बब्बर शेर पिता वीर और शेरनी मां मयूरी की संतान मनन का जन्म 18 फरवरी 2008 को सक्करबाग प्राणी उद्यान जूनागढ़ गुजरात में हुआ था। जनपद इटावा में एशियाई बब्बर शेर प्रजनन केंद्र की स्थापना के बाद मनन को जूनागढ़ से ग्यारह अप्रैल 2014 को इटावा लाया गया था, यहां लाए जाने के बाद जेसिका नामक शेरनी से मनन का मिलन 21 जून 2016 से 23 जून 2016 के बीच हुआ और जेसिका शेरनी ने गर्भधारण कर पांच अक्टूबर 2016 को दो शावकों को जन्म दिया जो सिंबा और सुल्तान के नाम से सफारी पार्क की शान बने। बाद के वर्षों में मनन ने जेसिका के माध्यम से 15 जनवरी 2018 को बाहुबली , 26 जून 2019 को भरत, रूपा और सोना और 15 अप्रैल 2020 को बब्बर शेरनी जेनिफर के माध्यम से
केसरी तथा 12 दिसंबर 2020 को पुनः जेसिका के माध्यम से नीरजा और गार्गी नामक शावकों के जन्म में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।


मनन को जूनागढ़ से लाए जाने के बाद से ही उसकी कमर के दाहिने भाग पर एक गांठ बन गई थी, जिसका परीक्षण समय-समय पर भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर
बरेली के वन्यजीव चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा कराया गया और उनके निर्देशानुसार उसे समय समय पर आवश्यक चिकित्सीय सहायता पहुंचाई जाती रही। निदेशक सफारी पार्क इटावा के अनुरोध पर भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर बरेली द्वारा डॉक्टर पार्थ सारथी बनर्जी, डॉ के महेंद्रन तथा डॉक्टर एम. करीकलन की एक टीम गठित कर मनन का परीक्षण करवाया गया। मथुरा पशु चिकित्सा संस्थान के डॉ जेम्स स्टील, पशु चिकित्सा अधिकारी स्मिथ सोनियन के साथ जूलॉजिकल पार्क वाशिंगटन, डीसी यूएसए आदि विशेषज्ञों की भी राय ली जाती रही।
अपनी राय में विशेषज्ञों ने मनन की गांठ को शल्य क्रिया द्वारा हटाने का सुझाव दिया था। इसी संदर्भ में बायोप्सी जांच हेतु सैंपल 15 जनवरी 2018 को भेजा गया था, जिसकी परीक्षण रिपोर्ट भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली द्वारा अपनी रिपोर्ट 19 जनवरी को भेजी गई जिसमें मनन को (मेलानोमा) कैंसर नामक बीमारी होना बताया गया। मई माह 2022 में मनन ने भोजन खाना कम कर दिया था, जिस कारण जू कीपर द्वारा उसे हैंड फीडिंग कराई जाने लगी। जून के पहले सप्ताह में मनन की बायोप्सी रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें उसे एमेलोनोटिक मिलानोमा नामक बीमारी से ग्रसित होना बताया गया जो एक प्रकार का स्किन कैंसर था। पूर्व स्थिति को देखते हुए सफारी प्रशासन द्वारा दिनांक 7 अगस्त 2022 को निदेशक भारतीय वन्यजीव अनुसंधान संस्थान बरेली को सफारी में विशेषज्ञ टीम भेजने हेतु लिखा गया। बीते दिवस 13 जून को मनन का शारीरिक तापमान जांच में सामान्य से अधिक पाया गया और वह मुंह से ही सांस ले रहा था।
खतरनाक स्किन कैंसर की बीमारी से निजात दिलाने के लिए शेर मनन को एंटी पाइरेटिक दवाओं के साथ एंटी केंसर फ्लूड थैरेपी भी लगातार दी जा रही थी। अन्ततः केंसर जैसी घातक बीमारी के चलते बीती शाम 13 जून को मनन की दुःखद मौत हो गई।
विदित हो कि, पूर्व में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मनन शेर के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए सफारी प्रबंधन और राज्य की योगी सरकार से अनुरोध भी किया था लेकिन उससे पहले ही मनन जिंदगी की जंग हार गया । मनन की मौत से सफारी प्रशासन भी बेहद आहत है। असमय मौत का शिकार बना शेर मनन इटावा सफारी पार्क का गॉडफादर इसलिये भी माना जाता है क्यों कि, मनन का सफारी पार्क इटावा में शेरों के कुनबे को बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान है।

वहीं जनपद में इकोलॉजी, हिस्टोपैथोलोजी एवं हिस्टोकेमिस्ट्री विषय पर अपना शोध पूर्ण कर चुके जानकार वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी ने चिंता व्यक्त करते हुये कहा है कि, अमेरिकन केंसर सोसाइटी की एक शोध रिपोर्ट के अनुसार कुछ प्रकार के केंसर जेनेटिक म्यूटेशन (जीन म्यूटेशन) की वजह से भी होते है। जो एब्नॉर्मल होकर और किसी जीन्स के माध्यम से डीएनए से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में भी स्थानांतरित हो सकते है इन्हें ही “इन्हेरीटेड केंसर” भी कहा जाता है जिनका एब्नॉर्मल जीन कोशिका के किसी नार्मल जीन को लीड करता रहता है। अभी तक की केंसर स्टडी में पूर्व के इतिहास के अनुसार हमारे शरीर मे लगभग 5 से 10 प्रतिशत कैंसर सीधे जीन डिफेक्ट से भी प्रभावित भी होते है। अब यदि स्किन केंसर की बात जाये तो ये वे अनियंत्रित कोशिकाये है जो अपनी सामान्य वृद्धि पर अपना मूल नियंत्रण खो देती है आगे चलकर कैंसर सेल (मेलानोमा सेल) में परिवर्तित हो जाती है। लेकिन अब जांच का एक विषय यह भी होना चाहिए कि कैंसर की यह गम्भीर बीमारी कहीं मनन के द्वारा जन्मे सफारी के अन्य शेरों में तो धीरे धीरे नही पनप रही है जिन भी संतति (नई पीढ़ी) मे मनन का डीएनए इस समय मौजूद है।

औरैया, नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार डी सी एम 2 की मौत

औरैया, नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार डी सी एम 2 की मौत

 

– नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार डीसीएम दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक से जा टकराई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल  औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर ग्राम रौतियापुर के समीप बुधवार की सुबह इटावा की ओर से पाइप लादकर कानपुर की ओर जा रही एक डीसीएम दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक से जा टकराई। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें डीसीएम पर सवार अवनीश दीक्षित निवासी सलेमपुर एवं यासीन खान पानी की टंकी अयाज नगर इटावा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा एंबुलेंस तथा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची नेशनल हाईवे की एंबुलेंस में घायालों को संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक अवनीश दीक्षित डीसीएम का चालक था और मृतक के तीन बच्चे है ।

 

भरथना,विद्युत कैम्प में 23 उपभोक्ताओं ने बिल ओटीएस कराये,

*विद्युत कैम्प में 2 लाख 67 हजार बसूले*

● 39 विद्युत बिल बकायदारों के काटे गए कनेक्शन,

● विद्युत कैम्प में 23 उपभोक्ताओं ने बिल ओटीएस कराये,

भरथना,इटावा। शासन के निर्देशानुसार एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए कस्बा के बृजराज नगर स्थित प्रभावती गेस्ट हाउस में कैम्प लगाया गया।
मंगलवार को अवर अभियन्ता योगेन्द्र राजपूत की मौजूदगी में आयोजित कैम्प के दौरान 39 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये। जबकि 23 उपभोक्ताओं के द्वारा ओटीएस कराया गया तथा 2.67 लाख रूपये की वसूली भी की गई। इस मौके पर अवर अभियन्ता योगेन्द्र राजपूत ने बताया कि समस्त बकायेदार उपभोक्ता उक्त योजनान्तर्गत बिल जमा करके लाभ ले सकते हैं। बकाया वसूली हेतु आगामी 15 जून बुधवार को मुहल्ला राजागंज में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उपभोक्ता बकाया विद्युत बिल जमा करके 100 प्रतिशत सरचार्ज मांफी का लाभ ले सकते हैं। मंगलवार को लगे कैम्प के दौरान सभासद पुत्र सुशील पोरवाल,निहालुद्दीन,प्रदीप गुप्ता,सतीश कुमार,कल्लू श्रीवास्तव,राजेन्द्र अवस्थी आदि मौजूद रहे।

औरैया, नाले की साफ सफाई न होने से बरसात में घरों के डूबने का खतरा*

*औरैया, नाले की साफ सफाई न होने से बरसात में घरों के डूबने का खतरा*

*कंचौसी,औरैया।* सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी में रेलवे लाइन से डेरा जोगी ,बिहारीपुर से होता हुआ खारजा में गिरने वाला नाला आने वाली बरसात में एक नदी का रूप धारण कर सकता है।सपेरा समुदाय के प्रदेश अध्यक्ष सूरज नाथ सपेरा ने बताया कि यह नाला कई वर्षो से साफ नही किया गया है।और जगह-जगह मिट्टी का कटाव लोगों के घरों तक पहुंच गया है जिस कारण लोगो को अपने घरों तक आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।मालूम हो कि इस डेरा जोगी बस्ती में सभी सपेरा समुदाय के लोग रहते है, जो मेहनत मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते है। यदि वर्षा से पहले नाले की साफ सफाई नहीं की गई तो यह नाला वर्षा में विकराल रूप धारण कर गरीब सपेरा समुदाय की बस्तियों को उजाड़ सकता है। इस संबंध में कई बार सिंचाई विभाग को लिखित जानकारी भी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया। जब कि योगी सरकार गरीबों को योजना के तहत आवास उपलब्ध करवा रही है।अब देखना यह है कि आने वाली बरसात में डेरा जोगी की यह बस्तियां सलामत रहेगी या बाढ़ का निवाला बन जाएंगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नगर पालिका द्वारा नालों की सिल्ट सफाई का काम जोरों पर*

*औरैया, नगर पालिका द्वारा नालों की सिल्ट सफाई का काम जोरों पर*

*बरसात में जलभराव से निजात पाने के लिए की जा रही नालों की सफाई- अधिशाषी अधिकारी*

*औरैया।* मानसून सक्रिय होने के कुछ ही दिन शेष बची है और बरसात का मौसम प्रारंभ होने वाला है इसी के मद्देनजर शहर में जलभराव की समस्या को नालों की सिल्ट सफाई का काम व्यापक तौर पर किया जा रहा है जिससे शहर की जनता को जलभराव का सामना नहीं करना पड़े नालों की सिल्ट सफाई का काम समय के रहती पूर्ण कर लिया जाएगा। नगरपालिका परिषद द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में बरसात को लेकर नालों की सिल्ट सफाई का काम अभियान चलाकर किया जा रहा है। मोहल्ला बनारसीदास में सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मंगलवार को शहर के मोहल्ला महावीर गंज स्थित नाला की सिल्ट सफाई का काम किया जा रहा है। बरसात के मौसम में शहर के अधिकांश मोहल्लों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे आम लोगों को आवागमन में बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जलभराव की समस्या से शहर वासियों को निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नाला सिल्ट सफाई का काम शहर के सभी मोहल्लों में अभियान चलाकर व्यापक तौर पर कराया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि शहर में कुछ गलियां निचली बनी हुई हैं, जिसके कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके लिए पालिका बोर्ड की बैठक में गलियों को ऊंचा कराने के लिए प्रस्ताव पास करके शासन को भेजा जा चुका है। शासन द्वारा बजट आने एवं स्वीकृत प्रदान होने पर गलियों को ऊंचा करने का काम भी नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बहू-बेटा ने माता-पिता को मारकर किया घायल*

*औरैया, बहू-बेटा ने माता-पिता को मारकर किया घायल*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर में सोमवार की शाम बहू व बेटा ने अपने माता-पिता के साथ गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। महिला ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल जांच एवं मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर में सोमवार की शाम करीब 7 बजे गंगा देवी 48 वर्ष पत्नी शिव चरन अपने घर पर थी। उसी समय उसके पुत्र रवि व पुत्रवधू उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया उसी समय उसके पुत्र एवं पुत्रवधू ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला ने अस्पताल में अपनी जुबानी बताया कि उसका पुत्र एवं पुत्रवधू उसके 16 व 13 पुत्रों से कहते है कि वह घर के अंदर ना आए। जब उसकी मां गंगा देवी ने इसका विरोध किया तभी उसका पुत्र रवि एवं पुत्र वधू उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जब उसके पति शिव चरन उसे बचाने आये तभी उसका पुत्रवधू उसके पति के साथ भी मारपीट करने लगे , तथा जान से मारने की धमकी दी। महिला ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने पुत्र एवं पुत्रवधू के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज कर घायल महिला को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर उसका उपचार एवं मेडिकल परीक्षण जारी था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, प्रदेश सरकार को किसी के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए, बेकसूर के ऊपर बुलडोजर नहीं चलना चाहिए, दोषियों पर ही केवल कार्रवाई होनी चाहिए ,, शिवपाल सिंह यादव

इटावा.प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बयान
प्रदेश सरकार को किसी के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए, बेकसूर के ऊपर बुलडोजर नहीं चलना चाहिए, दोषियों पर ही केवल कार्रवाई होनी चाहिए,

किसी पर भी धर्म के नाम पर खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, अपना सेक्युलर देश है,

 सैफई में सुबह 8:00 बजे गई हुई बिजली शाम को 8:00 बजे आई, विद्युत आपूर्ति की सबसे बड़ी समस्या है,
विद्युत विभाग के अधिकारी सभी बेईमान है, जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं, बीस हजार की रिश्वत दे दो नहीं तो एफआईआर करवाते हैं,
तहसीलों में लेखपाल, तहसीलदार धन उगाही कर रहे हैं, किसानों को करते हैं परेशान,

 पूरा सिस्टम नौकरशाही के हवाले, नौकरशाही हुई पूरी तरह भ्रष्ट, जनता को कर रहे परेशान, सरकार में कोई सुनने वाला नहीं,

 अतिक्रमण हटाने में सभी के साथ समान कार्रवाई होनी चाहिए थी, ठेले वाले, रेहड़ी, पटरी वालों को जगह देनी चाहिए

महिंद्रा ने अपने 60% शेयर के साथ ट्रैक-स्टार ट्रेक्टर बनाया हैँ l

महिंद्रा ट्रेक्टर कंपनी का ग्रोमेक्स कंपनी में महिंद्रा ने अपने 60% शेयर के साथ ट्रैक-स्टार ट्रेक्टर बनाया हैँ l जिसकी इटावा जिले कि डीलरशिप – दादा डवलपर्स नाम से फर्रुखाबाद रोड एचपीसीएल पंप के पास हैँ। एक बार सेवा का अवसर देने कि कृपा करें।
निवेदक-रनवीर सिंह यादव
मो0- 9758506465👇

औरैया, योग दिवस पर युवा पीढ़ी बढ़ चढ़कर करें भागीदारी- जिलाधिकारी*

*औरैया, योग दिवस पर युवा पीढ़ी बढ़ चढ़कर करें भागीदारी- जिलाधिकारी*

*औरैया।* मंगलवार को ककोर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा माह, एक सप्ताह योग दिवस तथा आजादी के अमृत महोत्सव पर “हर घर तिरंगा” की समीक्षा बैठक की गई‌। जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जनपद के सौंदर्यीकरण को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसमें अवैध वाहन स्टैंड, फल व सब्जी के ठेलों के लिए उचित स्थान पर व्यवस्था, ब्लैक स्पॉट का चिन्हीकरण तथा दुकानों के बाहर अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही किए जाने का आदेश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने सभी ई ओ को कहा कि टेंपो स्टैंड व वाहन स्टैंड के लिए नगर पंचायत स्तर पर कम से कम दो व तहसील स्तर पर चार स्थान सुनिश्चित कर वाहन स्टैंड तैयार किए जाएं तथा वहां पर पेयजल, शौचालय व बैठने हेतु व्यवस्था भी कराई जाए। अटसू व अछल्दा ई ओ द्वारा एक भी स्थान का चयन ना होने पर जिलाधिकारी ने उन्हें जल्द से जल्द स्थान का चयनित कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। फल मार्केट व सब्जी मार्केट के लिए सभी ई ओ एक निश्चित स्थान चयनित कर सड़कों के किनारे लगने वाले ठेलों को वहां स्थापित कराएं। पुलिस प्रशासन के लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह स्थान जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं उनको ब्लैक स्पॉट घोषित कर सूची तैयार कर पीडब्ल्यूडी विभाग को प्रस्तुत करें जिससे कि उस स्थान पर साइन बोर्ड लगवाए जा सके। अतिक्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को एक बार हिदायत देकर अगली बार में फोटो खींचकर चालान अवश्य करें। 14 जून से 21 जून तक चलने वाले योग सप्ताह के लिए वहां पर आए सभी अधिकारीगण व एनजीओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने दफ्तर, घर, पार्क या किसी खेल मैदान में प्रत्येक दिन सुबह 06 बजे योग करें तथा उसकी एक फोटो आयुष कवच ऐप पर अपलोड अवश्य करें, यदि आयुष कवच ऐप चलाने में असमर्थ हैं तो विपिन पाल ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के मोबाइल नंबर 8006369282 पर व्हाट्सएप कर दें, जिससे कि जनपद की योग सप्ताह से संबंधित सूचना ऊपर शासन तक भेजी जा सके। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित लोगों को 21 जून विश्व योग दिवस पर अपने ब्लॉक, तहसील व ग्राम पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम के लिए लोगों को जागृत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि करोना काल के पश्चात यह पहली बार योग कार्यक्रम किया जा रहा है तथा अमृत महोत्सव आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर होना चाहिए। योग सभी के लिए बहुत जरूरी होता है और इस योग दिवस पर युवा पीढ़ी व बच्चों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ योग प्रशिक्षक डॉक्टर योगेंद्र कुमार उर्फ मिथुन मिश्रा द्वारा बताया गया कि योग प्रत्येक जनमानस के लिए बहुत ही आवश्यक है। योग के द्वारा कई प्रकार की बीमारियों से निजात मिलता है। योग स्वस्थ शरीर में सुंदर मन का निर्माण करता है। अमृत महोत्सव आजादी के 75 वी जयंती पर हर घर तिरंगा के आयोजन हेतु जिलाधिकारी महोदय ने प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र के मकानों का अवलोकन कर लें तथा एक सूची तैयार कर अपर जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें, जिसके आधार पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को चलाने हेतु तिरंगे को पूर्ण मात्रा में जनपद में उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि तिरंगा को बनाने के लिए समूह की महिलाओं को तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा कम से कम ढाई लाख तिरंगों का निर्माण कराया जाए। उन्होंने जनपद के समस्त अधिकारियों को भी निर्देश दिए के अपने विभागीय कार्यालयों पर भी तिरंगा को फहराना है, साथ ही प्रतिष्ठित भावनों, चौराहों तथा दुकानों पर भी लोगों को जागरूक करते हुए हर घर तिरंगा अभियान के सप्ताह को भी सफल बनाना है। उन्होंने आम जनमानस के लिए कहा कि तिरंगे का सम्मान करना हम सभी भारतीयों का प्रथम दायित्व है तथा इसकी रक्षा, सुरक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है इसलिए तिरंगे का अपमान ना होने पाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, वन अधिकारी वीके सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त सी ओ, परियोजना निदेशक, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण व सभी योग संस्था के संचालक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर की जाएगी कार्यवाही- जिलाधिकारी*

*औरैया, योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर की जाएगी कार्यवाही- जिलाधिकारी*

*औरैया।* मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएलआरसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी बैंकर्स के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने शासन द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फसली ऋण वितरण योजना, मत्स्य पालक योजना की समीक्षा की। जिसमें बारी-बारी से समीक्षा के दौरान सभी बैंको के प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए कि जो भी आवेदन संबंधित विभाग से भेजे जाये समय से उनकी जांच कर आवेदक को लोन दिया जाए। बेवजह आवेदकों को इधर-उधर न दौड़ाया जाए। यदि किसी बैंक के द्वारा किसी को अकारण परेशान किया जाता है ऐसे बैंक मैनेजरों के प्रति कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सैन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया शाखा मिहौली की प्रगति काफी खराब होने पर व बाधा उत्पन्न करने में परियोजना निदेशक को आदेश दिया के शाखा के मैनेजर पर एफ आई आर दर्ज कराई जाए।


बैठक में उपस्थित सभी ब्रांच के डीसी एवं मैनेजर को उन्होंने निर्देश दिए कि पीएम स्वनिधि के लोन में किस्त देने की देरी में लापरवाही ना करें। यदि किसी फाइल में निस्तारण नहीं हो रहा है तो उसमें कारण सहित अपना नोट अवश्य लगाएं, नहीं तो बिना किसी कारण के फाइल रिजेक्शन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पीएनबी औरैया के ब्रांच मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा के लंबित फाइलों के निस्तारण में देरी नहीं होनी चाहिए अन्यथा आप के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जा सकती है। एन आर एल एम की महिलाओं की लंबित पत्रावलीयों को जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु अग्रणी जिला प्रबंधक देवेंद्र सिंह को 15 दिवस के अंदर अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों एवं बैंक के मैनेजर व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी लक्ष्य मिला है उसके सापेक्ष कार्य की प्रगति में सुधार लाएं। लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों को सही से निभाए व जनता के प्रति संवेदनशील बनें। बैठक में अपर जिला अधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला अग्रणी प्रबंधक, सभी ब्रांच के डीसी एवं ब्रांच मैनेजर तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता