Monday , October 28 2024

Editor

इटावा,आई एम एस यूपी की स्टेट कॉन्फ्रेंस का इटावा में होगा आयोजन

इटावा,आई एम एस यूपी की स्टेट कॉन्फ्रेंस का इटावा में होगा आयोजन

आई एम एस यूपी स्टेट के वाइस
प्रेसिडेंट प्रोफेसर सूर्यकांत त्रिपाठी ने आई एम ए यूपी की प्रस्तावित की स्टेट कॉन्फ्रेंस 2023 की तैयारी का निरीक्षण किया।

इस कांफ्रेंस का आयोजन इटावा आई एम ए द्वारा किया जाएगा

प्रोफेसर सूर्यकांत त्रिपाठी ने कॉन्फ्रेंस की तैयारियों का जायजा लिया तथा और जानकारियां प्राप्त की उन्होंने प्रस्तावित कॉन्फ्रेंस की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया

प्रोफेसर सूर्यकांत त्रिपाठी के शहर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया

इस दौरान आई एम इटावा की ओर से प्रेसिडेंट डॉ अमिताभ श्रीवास्तव, सेक्रेटरी डॉ डीके सिंह, वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर एमएम पालीवाल, डॉ एस पी गुप्ता उपस्थित रहे

औरैया दो पक्षों में मामूली कहासुनी में जमकर चले लाठी -डंडे

औरैया

दो पक्षों में मामूली कहासुनी में जमकर चले लाठी -डंडे जिसमे 5 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,एक की हुई मौत,

घायलों को स्वास्थ केंद्र अजीतमल में कराया गया भर्ती, जहां हालत सीरियस देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया रिफर अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सिकरोड़ी का मामला

औरैया,आमआदमी पार्टी की सदस्यता दिलाकर किया गोष्ठी का आयोजन

औरैया,आमआदमी पार्टी की सदस्यता दिलाकर किया गोष्ठी का आयोजन

अजीतमल औरैया।आम आदमी पार्टी औरैया के समस्त संगठन पार्टी पदाधिकारियों ने आज अजीतमल थाना के अंतर्गत वृंदावन उत्सव गार्डन में एक गोष्ठी का आयोजन किया । जिसमें खास तौर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए और पार्टी संगठन में नए लोगो को सम्मलित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए एवम जिला औरैया में पार्टी संगठन को खड़ा करने वाले डाक्टर एस पी सिंह राजावत , जिला संगठन प्रभारी बहन अंकिता यादव, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष राजवीर यादव ने सदस्यता दिलवाई, जिसमे धरवेंद्र सिंह कुशवाहा, सौरभ कुमार, दुष्यंत सिंह राजपूत , ऋषिकांत ऊर्फ जोनी , संदीप सिंह राजू, टिल्लू,कुंवर सिंह राजपूत,अमन गौतम ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सपथ ली।और औरैया जनपद में पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर जोर दिया।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

इटावा *एमएलसी मुकुल यादव का प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत*

इटावा *एमएलसी मुकुल यादव का प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत*

सैफई: समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य मुकुल यादव सोमवार को प्रथम आगमन पर पैतृक निवास हैवरा बहादुरपुर पर आभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। सपाइयों ने फूल मालाओं से लाद ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। नवनिर्वाचित एमएलसी मुकुल यादव लखनऊ से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से चलकर शाम करीब 5 बजे टिमरुआ टोल प्लाजा पर पहुंचे थे। जहां बड़ी संख्या में इटावा मैनपुरी से सपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उनके स्वागत करने के लिए पहुंचे। जहां जगह-जगह सपाइयों ने स्वागत किया।
नवनिर्वाचित एमएलसी मुकुल यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव का आभार जताया, कार्यकर्ताओं से 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए अपील की है।

मालूम हो सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और स्वर्गीय बाबू दर्शन सिंह की दोस्ती अब परिवार की दूसरी पीढ़ी में भी गहरी हो गई है। जब बीते बुधवार को स्वर्गीय बाबू दर्शन सिंह के भतीजे मुकुल यादव को विधान परिषद का टिकट देकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव के पद चिन्ह पर चलने का निर्णय लिया है।
जिस तरह से नेताजी मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक गुरु स्वर्गीय नाथू सिंह मेंबर साहब ने अपनी सीट छोड़कर मुलायम सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था। बाद में नेताजी मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में खुद नाथू सिंह मेंबर साहब के बेटे सुभाष यादव को एमएलसी बनाया था। उसी तरह से अभी हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव में करहल से चार बार विधायक चुने गए सोबरन सिंह यादव ने अपनी सीट सपा मुखिया अखिलेश यादव के लिए छोड़ दी थी।
सपा मुखिया ने सोबरन सिंह यादव के बेटे मुकुल यादव को एमएलसी बनाकर अपने पिता की तरह तोहफा दिया है।


यह भी बता दें स्वर्गीय बाबू दर्शन सिंह यादव पूर्व राज्यसभा सांसद का इटावा मैनपुरी की राजनीति में बड़ा नाम रहा है। उनकी मुलायम से गहरी दोस्ती थी, फिर राजनीतिक दूरियां बन गईं। कई बार दर्शन सिंह ने मुलायम सिंह के सामने चुनाव लड़ा। बाद में फिर दोनों दिग्गज गले मिल गए थे। मुलायम सिंह यादव ने बाबू दर्शन सिंह को राज्यसभा भेजकर सम्मान दिया था।
बाबू दर्शन सिंह के भाई सोबरन सिंह कहरल से चार बार विधायक रहे चुके हैं। इस बार उनकी सीट से सपा प्रमुख अखिलेश विधायक चुने गए हैं। पहले सोबरन सिंह को ही सपा से एमएलसी बनाने की चर्चा चली थी। सोबरन ने अपनी उम्र का हवाला देकर बेटे मुकुल को विधान परिषद में भेजने का अनुरोध किया था। अखिलेश ने उनकी बात मानी और मुकुल को एमएलसी बनाया।
इस मौके पर नितुल प्रताप यादव प्रधान,नरेश चंद यादव प्रधान, रामबाबू यादव प्रधान,विशंभर सिंह यादव,महेश चंद शर्मा,देवेश यादव ठेकेदार,भारत सिंह यादव ठकेदार खदरी,चंद्रभान दिवाकर पूर्व प्रधान,संजीव यादव,पिंकू यादव शीले यादव,अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

औरैया, चोरी की साइकिल के साथ किशोर पकड़ा*

*औरैया, चोरी की साइकिल के साथ किशोर पकड़ा*

*फफूंद,औरैया।* कस्बे में एक साइकिल चोर युवक एक किशोर को लेकर चोरी की साइकिल बेचने बाजार में गया जहां दुकानदार को शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी तो युवक किशोर और साइकिल को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस किशोर व साइकिल को थाने ले गई। सोमवार दोपहर को कस्बे के कटरा हेमनाथ में गायत्री साइकिल स्टोर पर एक किशोर व एक युवक एक साइकिल लेकर बेचने आये।दुकान मालिक ने उनसे साइकिल बेचने की बजह जानी तो वह बहाने बनाते हुए मात्र पांच सौ रुपये में साइकिल बेचने को तैयार हो गए।जिस पर दुकानदार को शक हुआ तो उसने फोन पर पुलिस को सूचना दी।मौका देख साइकिल चोर साइकिल और किशोर को छोड़कर भाग निकला।सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर व साइकिल को थाने ले गयी।किशोर ने बताया कि साइकिल लाने वाले युवक ने उससे बीमारी की कहते हुए साइकिल बेचने को कहा था जिस पर वह उसे दुकान पर ले गया उसने नाम निखिल निवासी बरकी टोला बताया वह साइकिल चोर का नाम नही बता सका।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, भूसा फर्म सप्लायर के लिए 15 जून तक निविदा आमंत्रित*

*औरैया, भूसा फर्म सप्लायर के लिए 15 जून तक निविदा आमंत्रित*

*औरैया।* सोमवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हेम चन्द्र श्रीवास ने सर्वसाधारण को सूचित किया कि जनपद के गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण पोषण एवं दैवीय आपदा में भूसा क्रय की आवश्यकता हेतु 06 जून 2022 को अल्पकालीन निविदा सूचना विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित की गयी थी, परंतु निर्धारित तिथि 09 जून 2022 को पर्याप्त निविदा दाता न आने के कारण वित्तीय निविदा नहीं खोली जा सकी है , इसलिए इच्छुक भूसा सप्लाइयर फर्म दिनांक 15 जून 2022 को 02 बजे अपरान्ह तक अपनी निविदाएं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,औरैया के कार्यालय में बंद लिफाफे में उपलब्ध करा सकते हैं। उसी दिन 03 बजे अपरान्ह निविदा दाताओं के समक्ष तकनीकी बिड को खोला जाएगा एवं अग्रिम कार्यवाही गठित समिति के निर्णयानुसार की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, राज्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक*

*औरैया, राज्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक*

*औरैया।* सोमवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश गुलाब देवी ने आशियाना गेस्ट हाउस में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन करें। विद्युत विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले, जो विकास कार्य चल रहे हैं वह कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर दिखे। जिससे जनता की समस्या का त्वरित निदान हो सके। जनपद में जो विकास कार्य किए जाएं जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाकर कार्य कराए जाएं। बैठक के अंत में जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने माननीय मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में जो भी बात आपके द्वारा अवगत कराई गई हैं, उनका गहनतापूर्वक पालन कराया जाएगा, जो समस्याएं बताई गई हैं उनका संतोषजनक निराकरण कराया जाएगा। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि, जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिशिर पुरी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हेम चंद्र श्रीवास, जिला विकास अधिकारी करुणाति मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य , जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र एवं जनपद के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा-: सफ़ारी पार्क में कैंसर से ग्रसित शेर मनन की हुई मौत.

इटावा-: सफरी पार्क में कैंसर ग्रसित शेर मनन की हुई मौत.

मौत का शिकार बना शेर मनन इटावा सफारी पार्क का गॉडफादर माना जाता है

इटावा सफारी पार्क में 9 शावक मनन शेर से ही पैदा हुए है।

काफी दिनों से मनन शेर कैंसर से पीड़ित चल रहा था इटावा सफारी पार्क में स्किन कैंसर की बीमारी से ग्रस्त शेर मनन की हुई मौत,

स्किन कैंसर की बीमारी से निजात दिलाने के लिए शेर को एंटी पाइरेटिक दवाओं के साथ फ्लूड थैरेपी दी जा रही थी,

आईवीआरआई बरेली केंद्र में मनन शेर के कैंसर पीड़ित होने की पिछले दिनों की थी पुष्टि

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मनन शेर के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए सफारी प्रबंधन और राज्य की योगी सरकार से अनुरोध भी किया था लेकिन उससे पहले मनन की मौत हो गई

एटा ,  सपा के नेता Ex जि.पं. अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर हुआ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित।

*एटा

सपा के नेता Ex जि.पं. अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर हुआ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित।

लगातार न्यायालय से गैर हाजिर रहने के बाद 31/5/22 को न्यायालय से हुआ था 182 का नोटिस जारी, पुलिस ने नोटिस घर पर किया चस्पा, उसके बाद भी जुगेंद्र सिंह नही हुए हाजिर |

19/6/22 को बड़े भाई Ex MLA रेमेश्वर सिंह यादव को पुलिस आगरा से गिरफ्तार कर भेज चुके है जेल।

जुगेंद्र सिंह के लगातार फरार चलने से पुलिस ने किया 25 हजार का इनाम घोषित।

 

औरैया, नवागंतुक थानाध्यक्ष ने संभाली फफूंद थाने की कमान*

*औरैया, नवागंतुक थानाध्यक्ष ने संभाली फफूंद थाने की कमान*

*कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना पहली प्राथमिकता*

*फफूंद ,औरैया।* रविवार के सुबह पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अछल्दा थानाध्यक्ष रहे राकेश शर्मा को फफूंद थाने की कमान सौंपी
नवागंतुक थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने रविवार की शाम फफूंद आकर थाने का चार्ज संभाला पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने थाना क्षेत्र में , जुआ, सट्टा,और अबैध शराब की ब्रिकी बिल्कुल नहीं होने देंगे यदि ऐसे कार्य किसी ने किए तो उनकी सही जगह जेल में भेजने का कार्यं किया जाएगा पीड़ित को न्याय दिलाना हमारी पहली प्रथिमिकता रहेगी उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराधी जेल के सलाखों के अंदर पहुंचा दिए जाएंगे वहीं क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने वाले अराजकतत्त्वो को चिन्हित कर जेल भेजा जायेगा इस मौके पर कस्बा इंचार्ज सुरेश चंद् उप निरीक्षक, देवी सहाय, एस, एस, आई सुखराम सिंह, हेड कांस्टेबिल अखलेश यादव, उप निरीक्षक अरुण कुमार तिवारी, कांस्टेबल रोहित कुमार, सहित थाना पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता