Monday , October 28 2024

Editor

*इटावा* एच एन पब्लिक स्कूल के नवीन प्रशासनिक भवन का हुआ उद्घाटन

*इटावा* एच एन पब्लिक स्कूल के नवीन प्रशासनिक भवन का हुआ उद्घाटन

उद्घाटन के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने फीता काट कर किया

इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार और पानकुंवर इंटरनेशनल के चेयरमैन कैलाश चंद्र एवं चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर उमेश मौजूद रहे

विद्यालय के प्रबंधक पवन प्रताप ने स्मृति चिन्ह देकर किया सभी अतिथियों को स्वागत किया।

भर्थना,चैकिंग के दौरान 35 विद्युत बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये,

*विद्युत कैम्प लगाकर अधिकारियों ने ढाई लाख बसूले*

● चैकिंग के दौरान 35 विद्युत बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये,

● कैम्प में अधिकारियों ने 30 विद्युत बकायेदारों के बिल ओ टी एस किये,

भरथना,इटावा। शासन के निर्देश पर भरथना उपखण्ड विद्युत कार्यालय प्रशासन ने नगर के मोहल्ला मोतीगंज स्थित शशिप्रभा मैरिज होंम पर एक मुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत कैम्प लगाया गया। जिसमें भरथना विद्युत उपखण्ड कार्यालय के एसडीओ राजेश कुमार की मौजूदगी में भरथना विद्युत उपखण्ड कार्यालय के अवर अभियंता योगेन्द्र कुमार ने कैम्प संचालन के दौरान बताया कि सोमवार को लगाए गए उक्त विद्युत कैम्प में विद्युत लाइन मैन सतीश कुमार,सुशील कुमार,जितेंद्र कुमार, राजीब कुमार,अवध विहारी आदि लाइन मैनों के अलावा भाजपा सभासद मनोज कुमार मुन्नी गुप्ता,अंजली पोरवाल,सभासद प्रतिनिधि विपिन पोरवाल,प्रदीप गुप्ता आदि के विशेष सहयोग से क्षेत्र के विद्युत बिल बकायेदारों से ढाई लाख रुपये की बसूली कर बिल जमा कराये गये हैं।
इसके अलावा चैकिंग अभियान के दौरान 35 विद्युत बिल बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। साथ ही कैम्प में 30 विद्युत बिक बकायेदार उपभोक्ताओं ने अपने विद्युत बिलों की ओटीएस कराई है।
इस मौके पर अधिकारी द्वय ने कहा है शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा जगह जगह कैम्प लगाकर विद्युत बकाया बिल जमा कराये जा रहे हैं। विद्युत उपभोक्ताओं को इसका लाभ लेना चाहिए।

फ़िरोज़ाबाद,नमाज के बाद बबाल करने बालो के पुलिस ने वीडियो ग्राफी आदि से चिन्हित किये गए लोगों के पोस्टर किये जारी ,

 

फ़िरोज़ाबाद, जुमे की नवाज के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने किया था रोड पर हंगामा ,

थाना रसूलपुर पुलिस ने अब तक 15 लोगों को जेल भेजा,

पुलिस ने वीडियो ग्राफी आदि से चिन्हित किये गए लोगों के पोस्टर किये गए जारी ,

पुलिस ने शहर में कई जगहों पर लगाये पोस्टर, मचा हड़कंप

पोस्टर में 24 उपद्रवियों के हैं फोटो, पोस्टरो की मदद से उपद्रवियों की धर पकड़ में लगी पुलिस ।

जारी पोस्टर में उपद्रवियों का नाम व पता बताने वाले लोगों का नाम रखा जाएगा गुप्त।

एसएसपी फ़िरोज़ाबाद का कहना है कि उपद्रव करने वाले किसी भी दोषी को बक्सा नहीं जायेगा ।

इटावा, राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन ने आगामी नगर पालिका अध्यक्ष हेतु भाजपा नेता शरद बाजपेयी को किया समर्थन का ऐलान

इटावा, राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन ने आगामी नगर पालिका अध्यक्ष हेतु भाजपा नेता शरद बाजपेयी को किया समर्थन का ऐलान

: राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ भाजपा नेता शरद बाजपेयी

 

* वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी से मुलाकात कर भावी नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु समर्थन देने का ऐलान किया।

* संगठन ने भाजपा आला कमान से शरद बाजपेयी को ही टिकट देने की माँग की

 

इटावा, आज राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष के.के.त्रिपाठी एवं संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी से उनसे आवास पर मुलाकात की।

राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष के.के.त्रिपाठी ने कहा कि हमारे संगठन के सभी पदाधिकारियों ने आगामी नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रबुद्ध दावेदार व जिले के जनप्रिय सभासद शरद बाजपेयी को अपने परिवार सहित पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया हैं, उन्होंने कहा कि शरद बाजपेयी जनता के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवा करने में लगे हैं, कोरोना काल इसका जीता जागता उदाहरण है शरद बाजपेयी ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की बहुत सेवा की और हर कदम पर जनता के साथ रहे। इसलिए हमारे संगठन ने नगर पालिका अध्यक्ष हेतु शरद बाजपेयी जी को परिवार सहित समर्थन देते हैं और भाजपा से माँग करते हैं कि शरद बाजपेयी जी को ही इटावा से टिकट दिया जाए।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मैं आप सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ कि आपने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता पर विश्वास किया, मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूँ कि इटावा के विकास में नये आयाम स्थापित करूँगा और आपकी व जनता की जो भी समस्याएँ होंगी उसका गम्भीरता से निराकरण कराया जाएगा ।

इस अवसर पर संरक्षक मेजर उमाशंकर पाण्डेय, मेजर जागेेन्द्र सिंह चौहान, हरिराम गोयल ,जिला उपाध्यक्ष सुनील तिवारी, जिला महामंत्री राजेश कुमार तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष राज बहादुर सिंह पाल, सूबेदार मेजर अनिल कुमार चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार, नगर उपाध्यक्ष विमलेश श्रीवास्तव, यूथ जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, चकर नगर तहसील अध्यक्ष अदिराय राजपूत, नगर कोषाध्यक्ष राजीव तिवारी आदि सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

आगरा पिनाहट, श्रीनगर ड्यूटी में तैनात भदरौली के सेना के जवान का गांव पहुंचा पार्थिव शरीर

आगरा पिनाहट,

श्रीनगर ड्यूटी में तैनात भदरौली के सेना के जवान का गांव पहुंचा पार्थिव शरीर

श्रीनगर के गुलमार्ग में ड्यूटी में तैनात जवान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से हुआ था निधन

शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में उड़ा लोगों का सैलाब, लगे अमर शहीद भारत माता के जयकारे

शहीद के पार्थिव शरीर पहुंचने पर अंतिम दर्शन में पहुंचे पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह एवं विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, सहित एडीएम आगरा जेंन सचान, एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा, एसडीएम बाह रतन वर्मा, सीओ भरत पांडे

विधायक रानी पक्षालिका एवं पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह सरकार की तरफ से शहीद की पत्नी को 35 लाख, पिता को 15 लाख का आर्थिक सहायता चेक दिया

शहीद की पत्नी ने कहा शहीद पति पर गर्व, बेटे अविनाश को बनाऊंगी सेना में अफसर, मां ने कहा देश के लिए शहीद हुआ बेटा

5 वर्ष का बेटा अविनाश बनना चाहता है सेना में अफसर देश की करेगा सेवा

राजकीय सैन्य सम्मान के साथ वीर सपूत शहीद लोकेंद्र सिंह तोमर का हुआ अंतिम संस्कार, भारी संख्या में उमड़ी भीड़

जनपद आगरा के थाना पिनाहट के कस्बा भदरौली मैं पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर।

भरथना,संदिग्ध मौत-युवक का शव ठिकाने लगाने पर बबाल*

*संदिग्ध मौत-युवक का शव ठिकाने लगाने पर बबाल*

● सौतेली माँ,भाई,मामा सहित पिता और दादा पर लगा हत्या का आरोप,

● उपरोक्त पिता और दादा,दादी कर चुके हैं मृतक युवक की माँ की हत्या,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला गुदे में मृतक युवक के सगे नाना,मामा-मामी सहित उनके शुभचिंतकों ने उस समय हंगामा कर दिया जब नामजद सौतेली माँ,भाई मामा सहित पिता और दादा के बुलाबे पर सौतेली माँ के आवास हरजेंद्र नगर,लाल बंगला चकेरी कानपुर पर 6 जून को पहुँचे सुधांशू उर्फ शनी 24 वर्ष को अज्ञात तरीके से मौत घाट उतार दिया,और गुप चुप तरीके से शनी के शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया जाने लगा। हालांकि घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
मृतक शनी के सगे नाना श्यामबाबू पुत्र बालकराम इंद्रानगर भरथना ने कोतवाली में दिए लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी स्वर्गीय पुत्री अर्जना के इकलौते पुत्र यानी उनका धेवता सुधांशू यादव उर्फ शनी की नामजद सौतेली माँ,भाई,मामा सहित पिता और दादा ने हत्या कर उसका शव ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया था। पुलिस के पहुँचने पर नामजद असफल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त नामजदो ने विगत वर्ष 1999 में उसकी पुत्री अर्चना की भी हत्या करदी थी जिसके बाद से उनकी पुत्री स्व०अर्चना का इकलौता नावालिग पुत्र सुधांशू यादव उर्फ शनी उनके पास रह रहा था। और उक्त हत्या के मामले में स्व०अर्चना का नामजद पति,ससुर और सास आजीवन कारावास की सजा काट रहीं थीं फिल्हाल उपरोक्त जमानत पर चल रहे थे। और योजना बना कर उपरोक्त नामजदों ने सुधांशू यादव उर्फ शनी को कानपुर बुला कर हत्याकांड को अंजाम देकर उसके शव को ठिकाने लगाने का प्रयास करने लगे थे।
पीड़ित नाना की तहरीर पर भरथना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर नामजद हत्यारोपी पिता व सौतेला मामा को हिरासत में जांच पड़ताल शुरू करदी है।

ताखा,अघीनी प्रधान पुत्र के दुःखद निधन की सूचना पर गांव पहुँचे शिवपाल सिंह यादव,

*प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने व्यक्त की शोक-संवेदना*

● अघीनी प्रधान पुत्र के दुःखद निधन की सूचना पर गांव पहुँचे शिवपाल सिंह यादव,

ताखा,इटावा। इटावा के विकास खण्ड ताखा अन्तर्गत ग्राम पंचायत अघीनी के प्रधान मेहरबान यादव के युवा पुत्र के दुःखद निधन की सूचना मिलते ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवन्त नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने उनके पैतृक गांव पहुँच कर प्रधान परिवार को ढांढस बंधाते हुए गहरी शोक सम्बेदना व्यक्त की है।
आपको बताते चलें कि भरथना कोतवाली क्षेत्र कस्बा भरथना के मोहल्ला ब्रजराज नगर में संचालित एक मैरिज होंम के पास बीते दिन शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई थी। जब मैरिज होंम के बराबर में बने एक घर की छत के कमरे में संदिग्ध अवस्था में दो बच्चों के पिता प्रदीप कुमार पुत्र प्रधान मेहरबान सिंह यादव निबासी ग्राम पंचायत अघीनी विकास खण्ड ताखा ऊसराहार का शव गमछे से झूलता मिला है। उक्त घटना के दिन मृतक उक्त नवीन आवास पर मृतक प्रदीप अकेला ही था,जबकि उसका पूरा परिवार अपने पैतृक गांव ग्राम पंचायत अघीनी थाना ऊसराहार में रह रहा था। मृतक के पिता ग्राम पंचायत अघीनी विकास खण्ड ताखा के ग्राम प्रधान हैं।
अघीनी ग्राम प्रधान के मेहरबान यादव के बड़ा पुत्र प्रदीप कुमार भरथना के बृजराज नगर में रहता था। शुक्रवार की सुबह प्रदीप का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फन्दे पर झूलता मिला। उक्त घटना की खबर मृतक प्रदीप के पैतृक गांव जैसे ही पहुँची परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को उक्त खबर के मिलते ही प्रसपा प्रमुख जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव चीनी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर यादव,प्रधान सर्वेश कुमार कमल के साथ दर्जनों प्रसपा कार्यकर्ता ने प्रधान के आवास पर पहुँच कर शोक सम्बेदना व्यक्त की है।

इटावा, उपद्रव मचाने वाले एक उमंग में आते हों लेकिन कुछ ही घंटों में उनको शांत कर दिया जाता है। जो कानून को अपने हाथ में लेगा उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ,,राज्य मंत्री गुलाब देवी,,

इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाबदेवी और गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय गंगवार रविवार को एक दिन के दौरे पर केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित गरीब कल्याण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने कहा कि सभी मंत्री केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में निकले हैं और यह देख रहे हैं कि इन आठ सालों में सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, उनसे जनता कहाँ तक लाभान्वित हुई है। साथ ही साथ हम सीधे जनता से भी पूछ रहे हैं कि वह इन योजनाओं से कितना लाभान्वित हो रही है। इन योजनाओं को लेकर जनता की मानसिकता क्या है हम यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ अधिकारियों के भरोसे पर नहीं हैं। हम ये भी देख रहे हैं कि अधिकारी उन योजनाओं को कितना क्रियान्वित कर रहे हैं और जनता उनसे कितना लाभान्वित हो रही है। इसलिए हम सीधे सीधे जनता से भी संपर्क में हैं और जनता के फीडबैक के बाद ही हम समीक्षा बैठक कर रहे हैं। राज्यमंत्री गुलाबदेवी ने प्रदेश में हो रही हिंसा को लेकर कहा कि प्रदेश में जिस तरह की शांति व्यवस्था है। कितना भी उपद्रव मचाने वाले एक उमंग में आते हों लेकिन कुछ ही घंटों में उनको शांत कर दिया जाता है। जो कानून को अपने हाथ में लेगा उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जब मंत्री जी से भाजपा नेता द्वारा ट्वीट करने पर सवाल पूछा तो मंत्री जी ने सवाल से पल्ला झाड़ लिया और कहा विकास को लेकर सवाल करो। इटावा के नुमाइश पंडाल में आयोजित गरीब कल्याण कार्यक्रम में दोनों मंत्रियों ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा गरीबो के लिय चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और लाभार्थी किट प्रदान की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिले भर के लगभग 5 हज़ार लाभार्थी सम्मलित हुए। गन्ना विकास राज्यमंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आठ साल पूरे हो गए हैं। इन आठ सालों में जो जनकल्याणकारी कार्य हुए और जो भी सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुँची। उनको लेकर ही हम जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। इस दौरान उनसे देश में और कानपुर में हुई हिंसा को लेकर सवाल किया गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। जो कानून हाथ में लेगा उसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून के दायरे में रहकर उससे निपटने का कार्य करेंगे। घर ढहाने के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि जो देश का माहौल खराब करने चाहते हैं। जो भाईचारे को बिगाड़ना चाहते हैं। जो सरकार की संपत्ति है उसको नुकसान पहुँचाना चाहते हैं या जिन्होंने ऐसा करने की कोशिश की है, उनके ऊपर ही यह कार्रवाई की जा रही है। इस कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत समेत पार्टी के पदाधिकारी और नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे

जसवंतनगर ,ग्राम नगला नरिया में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे व सरिया दो गंभीर घायल।*

*ग्राम नगला नरिया में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे व सरिया दो गंभीर घायल।*

जसवंतनगर/थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला नरिया में दो पक्षों में किसी बात को लेकर के विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों और सरिया से हमला कर दिया जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गए और पीड़ित की जेब में रखे 54 हजार रुपये भी निकाल लिये जिसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को कस्टडी में लिया।

बताया गया महिपाल सिंह का 30 वर्षीय बेटा अनिल उर्फ शंकर शनिवार रात्रि 10:30 बजे अपने खेत से अपने घर पर आ रहा था जैसे ही वह जनवेद यादव पुत्र महेंद्र सिंह के दरवाजे के पास पहुंचा तभी जनवेद व बंटू पुत्र जनवेद, देवेंद्र पुत्र जनवेद व जनवेद यादव का साला का पुत्र अमर सिंह पुत्र निवासी सहसारपुर थाना सैफई ने रोकर के गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा हुआ सरिया से हमला कर दिया जिसके बाद पीड़ित की जेब में रखे हुए 54 हजार रुपये निकालिए बचाव करने के लिए आए प्रदीप 29 उम्र पुत्र ओम प्रकाश पर भी हमला कर दिया जिससे दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद पीड़ित ने थाना पुलिस को सूचना दी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के तीन आरोपी का थाने लायी और दोनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। घायल शंकर की स्थिति नाजुक बताई जा रही है परिवारीजन लेकर के आगरा के निजी अस्पताल के लिए रवाना हुए।

जसवन्तनगर: प्रदेश के कई नगरों में पत्थरवाजी और हिंसक घटनाएं घटित होने के बाद सतर्क हुआ प्रशासन

जसवन्तनगर: प्रदेश के कई नगरों में पत्थरवाजी और हिंसक घटनाएं घटित होने के बाद सतर्क हुए जिला  प्रशासन ने रविवार को यहां थाना सभागार में  विभिन्न धर्म गुरुओं, व्यापारियों और सभ्रांत बंधुओं संग बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने पैदल नगर भ्रमण किया

जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और एसएसपी जयप्रकाश स्वयम इस बैठक में मौजूद रहे  डीएम ने कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। अवांछनीय और माहौल बिगाड़ने बालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा कि अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
क्षेत्र के लोग शांति बनाए रखने में  पूरा सहयोग दें। यहां  की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने  के लिए धर्म गुरूओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। मस्जिदों व धार्मिक स्थानों पर अनावश्यक भीड़भाड़ न होने दें। सभी धर्म गुरू आपसी, प्रेम, भाईचारे का उदाहरण प्रस्तुत करें। कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाकर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करे, तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस  व प्रशासन को  दें।  दोनों अधिकारियों ने आश्वाशन दिया  कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ एकतरफा  व द्वेष पूर्ण कार्रवाई कदापि नहीं होगी।
बैठक में कस्बा ईदगाह के इमाम हाफिज शमीउद्दीन, इरशाद अहमद, राशिद सिद्दीकी, मो.जहीर आदि ने स्थानीय प्रशासन के कार्यों की तारीफ और सहयोग के लिए धन्यवाद देते  कहा कि यहां पुलिस  व तहसील प्रशासन अभी तक हमेशा से मुस्लिम भाईयों के साथ  सौहार्दपूर्ण भाव रखता रहा है।   सुभाष गुप्ता, अभिषेक पोरवाल, रघुवीर सिंह यादव ने भी विचार रखे । इस मौके पर एसडीएम नम्रता सिंह, सीओ विजय सिंह,अधिशाषी अधिकारी रामेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह , आदि मौजूद रहे।