Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, शान्तिभंग में महिला समेत सात पर कार्यवाही*

*औरैया, शान्तिभंग में महिला समेत सात पर कार्यवाही*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को थानाध्यक्ष राम सहाय पटेल के द्वारा शान्तिभंग के तहत कार्यवाही की गई। थानाध्यक्ष राम सहाय पटेल ने बताया कि राम नरेश पुत्र नाहर सिंह , शेरसिंह उर्फ घन श्याम पुत्र नाहर सिंह निवासीगण ग्राम ऊसरपाटी थाना ऐरवाकटरा , यजुवेंद्र यादव पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम सूरजपुर , सुनील शाक्य पुत्र गोवर्धन निवासी ग्राम किल्लामपुर , अरुण कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर , धीरज पुत्र श्रीकृष्ण व पिंकी देवी पत्नी धीरज कुमार निवासी ग्राम रानीपुर दत्त थाना ऐरवाकटरा के विरूद्व शान्तिभंग के तहत कार्यवाही की गई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ककोर मुख्यालय (जिलाधिकारी कार्यालय) गेट के दोनों को स्पीड ब्र बनवाने की मांग की*

*औरैया, ककोर मुख्यालय (जिलाधिकारी कार्यालय) गेट के दोनों को स्पीड ब्र बनवाने की मांग की*

*औरैया।* ककोर मुख्यालय के समीप पूर्व चेयरमैन धर्मेश दुबे की अचानक वाहन दुर्घटना के दौरान दुखद मृत्यु हो गई थी, बैठक में चर्चा रही कि सड़क पर यदि गति अवरोधक होता तो वाहन धीमी गति से आवागमन करते जिससे घटना होने की संभावना कम रहती, समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन से जनहित में जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है। ताकि आगे ऐसी कोई दुर्घटना न हो, साथ ही अनियंत्रित वाहनों की गति पर नियंत्रण रखा जा सके। अभियान व बैठक में प्रमुख रूप से राकेश गुप्ता, शेखर गुप्ता बैंक वाले, सभासद छैया त्रिपाठी, मोहित अग्रवाल(लकी), अनूप बिश्नोई, संजय अग्रवाल, ऋषभ पोरवाल, रमेश कुमार प्रजापति, दिनेश शिवहरे, कपिल गुप्ता, मनीष पुरवार (हीरु), आनन्द गुप्ता (डाबर), आदित्य पोरवाल, रानू पोरवाल, आदित्य लक्ष्यकार, सतीश पोरवाल, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने प्रमाण पत्र किये वितरित*

*औरैया, राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने प्रमाण पत्र किये वितरित*

*बिधूना।* नेत्र चिकित्सालय में जनहित योजनाओं के लाभार्थियों को राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने शासन की जनहितकारी योजनाओं से संबंधित प्रोत्साहन एवं प्रमाण पत्र आदि प्रदान किये।इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य के हाथों विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रमाणपत्र आदि सामग्री पाकर लाभार्थी फूले नहीं समाये। राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने सीएचसी पर तैनात सभी सीएचओ को लैपटॉप प्रदान किये जबकि आयुष्मान कार्ड के 5 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों को धनराशि की चैकें भेंट की। जबकि वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये| इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उन्होंने आवासों की चाबियां भेंट की। जबकि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दर्ज गर्भवती धात्री महिलाओं को गोद भराई से संबंधित सामग्री प्रदान की। राजसभा सदस्य गीता शाक्य ने कहा देश को ऐसा पहला प्रधानमंत्री मिला है जिसने गरीबी को बहुत नजदीक से देखा है , और गरीबों की दुर्दशा को देखकर उन्होंने योजनाएं बनाई हैं। जिसका प्रत्येक पात्र को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की धनराशि भले ही कम है , लेकिन प्रधानमंत्री ने पहली बार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान किसान सम्मान निधि देकर उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। इस अवसर पर जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तव , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिशिर पुरी, सीएससी अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर , भाजपा जिला मंत्री ऋषि पांडे , उप जिलाधिकारी लवगीत कौर , खंड विकास अधिकारी जितेंद्र बाबू यादव , मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा , नगर अध्यक्ष भानु ठाकुर , कौशल किशोर पोरवाल , डॉ श्याम नरेश दुबे , डॉ घनश्याम दास गुप्ता , मेंटोर पदम सिंह, संग्रह अमीन अनूप बाजपेई , अजय सिंह चौहान आदि के अलावा भारी संख्या में लाभार्थी उनके स्वजन एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, रुक्मणी विवाह के प्रसंग पर प्राचीन हुनमान में श्रद्धालुओं ने बरसाये फूल*

*रुक्मणी विवाह के प्रसंग पर प्राचीन हुनमान में श्रद्धालुओं ने बरसाये फूल*

*इटावा:-* जनपद के कस्वा लखना के नया नहर पुल पर प्राचीन हुनमान जी के मन्दिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन सोमवार को श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ।

*श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन कथावाचक डॉ०ब्रह्मकुमार मिश्रा जी ने श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह प्रसंग सुनाया।*

श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह को एकाग्रता से सुना। श्रीकृष्ण-रुक्मणि का वेश धारण किए बाल कलाकारों पर भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

श्रीकृष्ण-रुक्मणि का वेश धारण किए बाल कलाकारों पर भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
श्रद्धालुओं ने विवाह के मंगल गीत गाए।

*कथा के मुख्य यजमान ओमनारायण तिवारी (प्रधानाध्यापक) एवं मुन्नी देवी ने दीप प्रज्जवलित किया।*

प्रसंग में डॉ०ब्रह्मकुमार मिश्रा जी ने कहा कि रुक्मणी विदर्भ देश के राजा भीष्म की पुत्री और साक्षात लक्ष्मी जी का अवतार थी। रुक्मणी ने जब देवर्षि नारद के मुख से श्रीकृष्ण के रूप, सौंदर्य एवं गुणों की प्रशंसा सुनी तो उसने मन ही मन श्रीकृष्ण से विवाह करने का निश्चय किया।

रुक्मणी का बड़ा भाई रुक्मी श्रीकृष्ण से शत्रुता रखता था और अपनी बहन का विवाह चेदिनरेश राजा दमघोष के पुत्र शिशुपाल से कराना चाहता था। रुक्मणी को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने एक ब्राह्मण संदेशवाहक द्वारा श्रीकृष्ण के पास अपना परिणय संदेश भिजवाया।

तब श्रीकृष्ण विदर्भ देश की नगरी कुंडीनपुर पहुंचे और वहां बारात लेकर आए शिशुपाल व उसके मित्र राजाओं शाल्व, जरासंध, दंतवक्त्र, विदु रथ और पौंडरक को युद्ध में परास्त करके रुक्मणी का उनकी इच्छा से हरण कर लाए। वे द्वारिकापुरी आ ही रहे थे कि उनका मार्ग रुक्मी ने रोक लिया और कृष्ण को युद्ध के लिए ललकारा।

तब युद्ध में श्रीकृष्ण व बलराम ने रुक्मी को पराजित करके दंडित किया। तत्पश्चात श्रीकृष्ण ने द्वारिका में अपने संबंधियों के समक्ष रुक्मणी से विवाह किया।

इटावा:-* केन्द्रीय विधालय की छात्रा मानसी सक्सेना ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

*इटावा:-* केन्द्रीय विधालय की छात्रा मानसी सक्सेना ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्पोर्टस स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मानसी सक्सेना ने जेबलिन थ्रो में गोल्ड पदक जीता तो शाटपुट में सिल्वर अपने नाम किया।

बास्केट बॉल की खिलाड़ी मानसी सक्सेना ने इस बार एथलेटिस प्रतियोगिता में अपने हाथ आजमाए और एक गोल्ड व एक रजत अपने नाम किया। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक स्वरुप अग्रवाल तथा डीबीए के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह गौर ने मानसी को प्रमाणपत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। एथलेटिक्स एसोसिएशन के सीनियर सेक्रटरी सिद्धार्थ कृष्णा ने मानसी के इस प्रयास की सराहना की।

जसवंतनगर। वर्ष 2022 की जसवन्तनगर की विश्व धरोहर रामलीला में राम आकर्षक पंचवटी में बैठेंगे।

जसवंतनगर। वर्ष 2022 की जसवन्तनगर की विश्व धरोहर रामलीला में राम आकर्षक पंचवटी में बैठेंगे। रामलीला मैदान में स्थित पंचवटी को प्राचीन लुक देने के साथ-साथ दर्शनीय भी बनाया जा रहा है।

इसके लिए शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य में मुख्यमंत्री स्वयं भी काफी रुचि दिखा रहे हैं।

यह बात अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक लव कुश द्विवेदी ने जसवंत नगर में हिंदुस्तान से बातचीत करते हुए बताई कि काफी दिन से इसका निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था अब इसका निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।वे यहां रविवार दोपहर अचानक निरीक्षण पर पहुंचे थे उन्होंने बताया पंचवटी में टेराकोटा पत्थर का पूरा उपयोग किया जाएगा तथा उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया की रामलीला मैदान की बाउंड्री वॉल पर फाइबर व टाईल्स लगाए जाएंगे तथा बिजली की सजावट का काम भी आकर्षक ढंग से कराया जाएगा। रामलीला मैदान में स्थित मीटिंग हॉल में फर्नीचर भी लगाया जाएगा इसके अलावा यहां जितने भी कार्य प्रस्तावित है वह यहां पर पूरे किए जाएंगे।

अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी के मौके पर मौजूद इंजीनियरों को कड़ी लताड़ लगाई तथा कहा कि इसका कार्य काफी पहले पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन लापरवाही के कारण यह अब तक अटका हुआ है उन्होंने कहा कि वे 15 दिन बाद फिर से निरीक्षण पर आएंगे और यह कार्य अब युद्ध स्तर पर पूरा होना चाहिए । जसवंत नगर की रामलीला यूनेस्को की विश्व धरोहर में दर्ज है और इसको हर तरह से विश्व स्तरीय सुविधाएं दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

औरैया, अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में मां बेटा समेत पांच गंभीर घायल*

*औरैया, अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में मां बेटा समेत पांच गंभीर घायल*

*बिधूना,औरैया।* क्षेत्र में अलग-अलग घटित घटनाओं में मां बेटे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घटनाओं को लेकर घायल पीड़ितों के द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस के द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गूरा में शराब के लिए पैसे की मांग की गई। जिस पर युवक रोहित कुमार पुत्र धर्मपाल चौहान ने पैसे देने से मना कर दिया। जिस पर गांव का दबंग आग बबूला हो गया और उसकी मारपीट करने लगा। युवक की मारपीट के दौरान चीख पुकार सुनकर उसकी वृद्ध मां शकुंतला देवी बीच-बचाव करने पहुंची तो दबंगों ने उसकी भी मारपीट कर दी। दोनों पीड़ित मां बेटे कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस को तहरीर दी। वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंथरा में घटित हुई। जहां पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। यहां दोनों पक्षों से सियाराम, राम किशन ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया गया। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के मुताबिक जांच कर अभियोग दर्जकर कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, होने लगी सिल्ट की सफाई मिलेगी बरसात में जलभराव से कुछ राहत*

*औरैया, होने लगी सिल्ट की सफाई मिलेगी बरसात में जलभराव से कुछ राहत*

*दिबियापुर,औरैया।* औद्योगिक नगर दिबियापुर की बस्ती विकास कुंज घेरा रोड बस स्टेंड सिंगनपुर छिद्दी का पुरवा जमुहां गांव में बरसात के मौसम में भी पूरा जलभराव हो जाता है, जिसमें 4 गांव की करीब फसल बर्बाद हो जाती है। 6 माह तक पानी भरा रहता है। इसी मामले को संज्ञान में लेते हुए 6 मई को एसडीएम रेखा एस चौहान ने दिबियापुर विकास कुंज का भ्रमण किया था , और जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए सिल्ट सफाई के आदेश दिए थे। बरसात के दिनों में हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि पानी निकलना तो दूर जहां का तहां जल भरा होता रहता है। लोगों द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर लिया गया , जबकि अधिकारियों द्वारा नाला चौडे होने के आदेश जारी किये गये थे। उस पर अभी कोई अमल नहीं हुआ है, लेकिन समाधान पुरवा होते हुए सिल्ट की सफाई की जा रही है। सिल्ट सफाई में लगी जेसीबी लगातार कार्य कर रही हैं। दिबियापुर वासियों के लिए सिल्ट सफाई से बरसात में कुछ राहत भरी खबर जरूर है। देखना है कि इस सिल्ट सफाई से बरसात के मौसम में आम जनमानस को कितना लाभ मिलेगा

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर चला 138 वें चरण का सफाई अभियान*

*औरैया, यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर चला 138 वें चरण का सफाई अभियान*

*० मानव जीवन में पेड़-पौधों महती भूमिका पर जन चर्चा हुई।*
*० मौसम के नरम रुख पर प्रारंभ होगा जीवनधारा पौधारोपण अभियान*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान व यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर अनवरत सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत आज दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से श्मशान घाट पर 138 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों ने सफाई यंत्रों के सहयोग से लगभग दो कुंतल कचरा-अपशिष्ट आग द्वारा नष्ट किया, उसके उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मुख्य रूप से मानव जीवन में पेड़ पौधों के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया, जिसके अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि हमारे जीवन में पेड़ पौधों का सर्वोच्च स्थान है, उनके बिना पृथ्वी पर विचरण कर रहे किसी भी प्राणी का जीवन संभव नहीं है, पेड़ पौधों से अमूल्य निधि के रूप में हम सभी को ऑक्सीजन, लकड़ी, फल, फूल, मेवा अनमोल औषधियां प्राप्त होती है। सभासद छैया त्रिपाठी ने कहा कि पेड़ पौधों के माध्यम से तमाम जीव जंतुओं व पशु पक्षियों भोजन व आश्रय प्राप्त होता है जबकि पेड़ पौधे वर्षा करने में सहायक होते हैं। राकेश गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व स्वस्थ निरोगी जीवन हेतु हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे, समिति के संस्थापक ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित कर मौसम नरम होने पर लंबी आयु व सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधों का वृहद जीवनधारा पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। बैठक के समापन पर बैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण करने पर समिति के सदस्यों ने श्री विकास गुप्ता का पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सूने घर में चोरों ने ताले तोड़कर जेवरात व नकदी की चोरी*

*औरैया, सूने घर में चोरों ने ताले तोड़कर जेवरात व नकदी की चोरी*

*० गृहस्वामी परिवार समेत अपनी बहन के यहां दिल्ली गया हुआ था।*

*औरैया।* मोहल्ला बनारसी दास पश्चिमी जिलाजजी के पीछे निवासी गृहस्वामी अपनी बहन के यहां तीन दिन पूर्व परिवार सहित दिल्ली गया हुआ था। तभी सूने घर में चोरों ने छत के रास्ते से नीचे उतर कर चैनल का ताला तोड़ दिया। इसके बाद अंदर प्रवेश कर गये। चोरों ने कमरे रखे बक्सों के कुंडा निकाल दिये और अलमारी का लॉक तोड़ दिया। इसके बाद चोरों ने बक्सा व अलमारी में रखें सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी चोरी कर ली। ताले टूटे होने की जानकारी पड़ोसियों द्वारा गृह स्वामी को दूरभाष के माध्यम से दी गई। जिस पर वह रविवार की सुबह औरैया पहुंचा तथा उसे चोरी की जानकारी हुई। इस आशय की जानकारी उसने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की तहकीकात की है। मोहल्ला बनारसी दास निवासी अमन श्रीवास पुत्र स्वर्गीय कमलेश कुमार गत शुक्रवार को अपनी बहन के ससुर की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन होने के कारण उन्हें देखने परिवार सहित दिल्ली गया हुआ था। तभी शुक्रवार की रात चोरों ने छत के रास्ते सीढ़ियों से घर के अंदर उतरकर बरामदे में लगा चैनल का ताला तोड़ दिया। और अंदर प्रवेश कर गये। इसके बाद चोरों ने कमरे के ताले तोड़ दिए। और कमरे में रखे बक्सों के कुंडे उचका दिये तथा अलमारी का लॉक तोड़ दिया। इसके बाद चोरों ने उनमें रखे सोने-चांदी के जेवरात एक मांग टीका, एक नथुनी बड़ी, एक नाक की कील, एक जोड़ी झुमकी, एक फूल, 6 मोती सभी सोने के तथा एक जोड़ी चांदी की पायल वजन करीब 500 ग्राम, कमरबंद, हाफ करधनी, 4 जोड़ी बिछिया सभी चांदी के अलावा करीब 6 हजार रुपये नकदी चोरी कर ली। शनिवार को पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे हुए तथा सामान बिखरा पड़ा देखा। जिस पर उन्होंने दूरभाष के माध्यम से गृहस्वामी को जानकारी दी। जिस पर गृहस्वामी रविवार की सुबह परिवार समेत अपने घर औरैया पहुंचा। जहां पर उसने घर के अंदर टूटे ताले और बिखरा पड़ा सामान देखा। जब अंदर जाकर देखा तो बक्सों के कुंडे उचके हुए थे। तथा अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। जिनमें से उपरोक्त सामान गायब था। इस आशय की जानकारी गृहस्वामी ने दूरभाष के माध्यम से कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर दी। जिस पर तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम के दीवान रामवीर सिंह तोमर हमराह बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और चोरी का जायजा लिया। उन्होंने गृहस्वामी को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी। कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर चोरी से हुए नुकसान का जायजा लिया। गृहस्वामी ने कोतवाली पहुंचकर उक्त आशय की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता