Thursday , October 24 2024

Editor

नियमों में राष्ट्रीय आपदा की कोई अवधारणा नहीं, संसद में यूपीए सरकार ने ही दिया था जवाब

नई दिल्ली: सरकारी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि साल 2013 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने ही संसद में एक सवाल के जवाब में कहा था कि सरकारी नियमों में राष्ट्रीय आपदा की कोई अवधारणा नहीं है। यह स्पष्टीकरण ऐसे समय आया है, जब विपक्ष के कई नेताओं ने केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। राहुल गांधी भी ऐसी मांग कर चुके हैं।

राष्ट्रीय आपदा की कोई अवधारणा नहीं
सूत्रों ने बताया कि साल 2013 में तत्कालीन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और केरल से कांग्रेस के सांसद मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि ‘किसी प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है।’ जवाब में कहा गया कि ‘आपदा की गंभीरता के आधार पर कुछ अतिरिक्त राहत दी जा सकती है। आपदा की स्थिति में राहत और बचाव मदद देना प्राथमिकता है, लेकिन ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।’

संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में यूपीए सरकार में दिया था जवाब
दरअसल ये सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार ने देश में आने वाली गंभीर प्रकृति की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए कोई मानदंड तय किए हैं या नहीं? गंभीर आपदा की स्थिति में स्थापित प्रक्रिया का पालन करने के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से अतिरिक्त सहायता पर भी विचार किया जाता है। साथ ही कहा गया कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में आवश्यक बचाव और राहत उपाय करने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से राज्य सरकार की है।

वायनाड में पुनर्वास के लिए दो हजार करोड़ रुपये की जरूरत
गौरतलब हैं कि पीएम मोदी आज वायनाड के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले केंद्र सरकार की एक टीम वायनाड दौरे पर पहुंची है। केरल सरकार की मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने इलाके का दौरा करने वाली केंद्रीय टीम से मुलाकात की और आपदाग्रस्त क्षेत्र में पुनर्वास एवं राहत कार्य के लिए 2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित लोगों से बातचीत की। अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने कहा कि वायनाड भूस्खलन का प्रभाव बहुत बड़ा है और एक विस्तृत अध्ययन की आवश्यकता है।

कासिमपुर पावर हाउस में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, दिनभर ठप रही कोयले की आपूर्ति

अलीगढ़: अलीगढ़ के हरदुआगंज तापीय परियोजना (कासिमपुर पावर हाउस) में 9 अगस्त की दोपहर दो बजे कोयला उतार कर लौट रही एचपी 25 मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मुख्य रेलवे ट्रैक बाधित होने से परियोजना में कोयला आपूर्ति पूरे दिन बाधित रही। हालांकि, इस हादसे से यात्री ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

हरदुआगंज तापीय परियोजना में कासिमपुर पावर हाउस में एचपी 25 मालगाड़ी कोयला लेकर पहुंची थी। दोपहर करीब दो बजे मालगाड़ी कोयला उतारकर मुख्य ट्रैक पर वापस जा रही थी। जैसे ही गेट संख्या नौ पर पहुंची, तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना पर पावर हाउस प्रबंधन, कोल डिवीजन व कार्यदायी कंपनी लोकनाथ कंस्ट्रक्शन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी माैके पर आ गए।

तकनीकी टीम के साथ राहत ट्रेन को भी बुला लिया गया। पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रैक पर चढ़ाने व ट्रैक सुचारू करने का काम रात आठ बजे तक जारी रहा। बता दें कि कुछ माह पहले 250 मेगावाट परियोजना में लोको शंटिंग के दौरान डंपर से टकरा गया था। पायलट दल ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी।

कासिमपुर पावर हाउस की कोयला साइडिंग पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस घटना में न तो कोई हताहत हुआ है और न ही ट्रेन प्रभावित हुई है। केवल एक साइड लाइन प्रभावित रही है। मुख्य लाइन पर कोई रुकावट नहीं आई है। यात्री ट्रेनों के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।- शशि कांत त्रिपाठी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर- मध्य रेलवे, प्रयागराज

ब्लैक आउट में गुजारी रात, हिंसा और अस्थिरता के बीच ढाका से सुरक्षित लौटा मेरठ का परिवार

मेरठ: मेरठ शहर में सामाजिक संगठन बांग्लादेश में हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के चलते भारतीयों को विशेष सुरक्षा देने की बात कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को एयर रूट ओपन होने के बाद बांग्लादेश में रह रहा परिवार मेरठ वापस लौटा।

कंकरखेड़ा निवासी अनुज जिंदल ने बताया कि 21 दिन से चल रहे विवाद में बांग्लादेशी लोगों की सीधी लड़ाई सत्ता के साथ है। इस बीच ब्लैक आउट में परिवार के साथ रात गुजारनी पड़ी, लेकिन ढाका में वह जिस क्षेत्र में रह रहे हैं वहां भारतीयों को स्थानीय लोगों ने परेशान नहीं किया।

कंकरखेड़ा निवासी अनुज जिंदल ने बताया कि वह ढाका में शांता होल्डिंग रियल एस्टेट डेवलपर्स कंपनी में कार्यरत हैं और वहां गुलशन-2 में रहते हैं। कुछ दिन पहले पत्नी ऋतु, बेटा आयुष और बेटी अविष्का जिंदल उनके पास रहने आ गईं थीं।उन्होंने बताया कि समस्या लगभग 21 दिन पहले शुरू हुई जब युवाओं ने शेख हसीना सरकार का विरोध शुरू कर दिया। इस बीच कुछ दिनों के लिए ब्लैक आउट कर सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया।

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो
सर्किट हाउस में विश्व हिंदू परिषद की प्रेसवार्ता हुई। बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर ने कहा कि पड़ोसी बांग्लादेश हिंसा और अराजकता से ग्रसित है। निर्वाचित प्रधानमंत्री के त्यागपत्र देने और देश छोड़ने के बाद अराजक तत्व हावी हो गए हैं। कानून व्यवस्था निष्प्रभावी हो चुकी है।

अराजक स्थिति में वहां के कुछ लोग हिंदू समाज के लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। राजकुमार डूंगर ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिंदू अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। पूरे बांग्लादेश में हर जिले में इस तरह के कृत्य होने की सूचना आ रही है। बलराज डूंगर ने कहा कि मंदिरों को भारी क्षति पहुंचाई गई है।

दस साल बाद सपना पूरा… मुरादाबाद से लखनऊ के लिए फ्लाइट ने भरी उड़ान; इन मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी

मुरादाबाद:  दस साल के इंतजार के बाद आखिरकार मुरादाबाद से फ्लाइट शुरू हो गई है। शनिवार सुबह 10:10 बजे मुंडा पांडे स्थित एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान ने पहली उड़ान भरी। यह विमान 6 यात्रियों को लेकर लखनऊ रवाना हुआ। मुख्य अतिथि पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने झंडी दिखाकर विमान को टेक ऑफ कराया।

लखनऊ से पांच यात्रियों को लेकर ठीक 9:30 बजे विमान मुरादाबाद एयरपोर्ट पर उतरा था। यात्रियों ने अपना अनुभव शानदार बताया। मुरादाबाद से कैप्टन राजेश परमार और आकाश कुमार ने विमान की कमान संभाली। फ्लाई बिग के एक्जीक्यूटिव वॉइस प्रेजिडेंट राजीव शर्मा ने बताया कि मुरादाबाद से लखनऊ की उड़ान का बेस फेयर 999 रुपये रखा गया है।

शुरुआती सिम भरने के बाद यह किराया 1999 और उसके बाद 2999 तक पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद से सप्ताह में तीन दिन लखनऊ के लिए उड़ान होगी। मंगलवार बृहस्पतिवार व शनिवार को सुबह 9:30 बजे 19 सीटर विमान लखनऊ के लिए टेक ऑफ करेगा। जल्द ही इसे सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा।

आने वाले कुछ ही महीना में मुरादाबाद से देहरादून, हिंडन व कानपुर के लिए फ्लाइट चलाने की योजना है। फ्लाइट के उद्घाटन के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली सिंह, कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल, सीडीओ सुमित यादव, एयरपोर्ट डायरेक्टर अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

आपको बता दें कि 2014 में हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में तब्दील करने के लिए प्रदेश सरकार व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच एमओयू साइन हुआ था। इसे एयरपोर्ट में बदलने में सात साल लग गए। इसके बाद तमाम बिंदुओं पर डीजीसीए ने आपत्तियां लगाईं।

‘वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है’, स्त्री 2 की रिलीज डेट में बदलाव, अब इस दिन सिनमाघरों में देगी दस्तक

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ ने दर्शकों का खूब मनरोंजन कराया था। अब दर्शकों को इसके सीक्वल ‘स्त्री 2’ का बेसब्री से इंतजार है। ‘स्त्री 2’ पहले 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। मगर अब फिल्म की रिलीज तारीख में बदलाव कर दिया गया है। ये फिल्म अब अपनी रिलीज डेट से एक दिन पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही आज से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा कर लिखा कि स्त्री अब अपने समय से पहले आ रही है। ‘स्त्री 2’ अब 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने लिखा, ‘स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो गई है। वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है। इसलिए वो आ रही है एक रात पहले, सिर्फ आपके लिए। इसलिए अपनी टिकट बुक कर लें।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘लीजेंड इस स्वतंत्रता दिवस की शाम को रात के 9:30 बजे के शो के साथ 14 अगस्त को वापस आ रहे हैं।’ दर्शकों को इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब ये फिल्म अपनी रिलीज से एक दिन पहले रिलीज हो रही है, जो दर्शकों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।

‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अहम किरदार में नजर आएंगे। वरुण धवन ने फिल्म में ‘भेड़िया’ के रूप में कैमियो किया है, जिसकी झलक बीते दिन रिलीज हुए गाने ‘खूबसूरत’ में भी देखने को मिली।

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ के ट्रेलर और गाने दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। ऐसे में दर्शक फिल्म देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। इसके निर्माता जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान हैं। फिल्म का पहला भाग साल 2018 में रिलीज हुआ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। यह फिल्म हिट हुई थी।

अर्जुन रामपाल का एक्स अकाउंट हैक, अभिनेता ने प्रशंसकों को आगाह कर कहा- किसी ट्वीट का जवाब न दें

अभिनेता अर्जुन रामपाल का एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) हैक हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी प्रशंसकों को दी है। साथ ही उन्होंने प्रशंसकों को आगाह भी किया है कि वे किसी भी ट्वीट और मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें।

प्रशंसकों को किया सतर्क
अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों को सतर्क करते हुए लिखा है, ‘अच्छी खबर नहीं हैं। मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है। आप किसी भी मैसेज या ट्वीट का जवाब न दें’। पोस्ट पर एक्टर के फैंस भी उन्हें सावधानी बरतने का सुझाव दे रहे हैं।

आज का राशिफल: 10 अगस्त 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या को दूर करने के लिए आप वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों की शिक्षा में कुछ समस्याएं आ रही है, तो आप घर से दूर रहकर पढ़ाई कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग इस समय अपने जीवनसाथी को लेकर कहीं ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। धन को लेकर आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
वृष राशिः 
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, इसलिए आपको अपने कामों को लेकर रणनीति बनाकर आगे बढ़ना होगा। आप अपने माता-पिता के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो कार्यक्षेत्र में आपका बेवजह का लड़ाई झगड़ा हो सकता है, इसलिए आपको इस समय में सावधान रहकर आगे बढ़ना होगा। यदि आपको कोई लेनदेन करना पड़े, तो आप बहुत ही सोच विचार कर करें।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपके बेफिजूल के खर्चों से आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। आपको अपने कामों में यदि कोई समस्या चल रही है, तो आप उन्हें दूर करने की कोशिश करें। माता-पिता का कामों मे आपका पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी काम को लेकर सोच समझ कर आगे बढ़ना होगा। विद्यार्थियों को अपने ज्ञान को बढ़ाने का मौका मिलेगा, इसलिए वह अपनी मेहनत से पीछे न हटें।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आप को अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप यदि कहीं घूमने फिरने जाए, तो उसमें आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करना होगा। पारिवारिक समस्याएं फिर से उठ सकती हैं, इसलिए आपको दोनों पक्षों को सुनकर कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। आप अपने खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी से धन का लेनदेन करने से बचना होगा। आपके कामों में वृद्धि होने से आप परेशान रहेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि कोई धन संबंधित मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। यदि आपको कोई धन संबंधित समस्या चल रही है, तो आपको उसमें ढील देने से बचना होगा। इस समय में आप अपने बॉस की किसी बात को नजरअंदाज ना करें।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। माता-पिता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको यदि कोई शारीरिक समस्या लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपको किसी जोखिम को लेने से बचना होगा। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां को समय रहते पूरा करेंगे। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपका लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से प्रमोशन को लेकर बातचीत करनी होगी। संतान को तरक्की करते देख आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी काम को दूसरों के भरोसे न छोड़े, नहीं तो उसमें कोई गड़बड़ी हो सकती है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। यदि आपको कोई गुप्त जानकारी सुनने को मिले, तो आप उसे अपने तक रखें। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप अपने जीवन साथी के लिए समय निकालेंगे, जिससे दोनों के बीच यदि कुछ दूरियां आ गई थी, तो वह भी कम होंगी। विद्यार्थी यदि किसी विषय को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह उसमें बदलाव कर सकते हैं। आपको किसी बात को लेकर बहस बाजी में पड़ने से बचना होगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। कहीं से धन लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई पुरस्कार मिलने से प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान की संगत की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपको अपनी तरक्की की राह में आ रही बाधाओं को दूर करने से बचना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपने यदि भविष्य को लेकर कोई निवेश किया था, तो वह पूरा हो सकता है। आपको अपने किसी निर्णय के लिए पछतावा हो सकता है। जीवनसाथी आपका पारिवारिक बिजनेस में आपका पूरा साथ देंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आप जीवनसाथी को लेकर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में आयोजन होने का मौका मिलेगा। परिवार के सदस्यों में यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी और आपसी प्रेम बना रहेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी नए काम में ज्यादा नहीं पड़ना है, नहीं तो इससे उनकी छवि खराब हो सकती है। आप अपने माता-पिता की सेवा करने के लिए भी कुछ समय निकालेंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी इनकम के सोर्स पर पूरा ध्यान देंगे, जिसमें वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। कारोबार में आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर सबको हैरान कर सकते हैं। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाये, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपके ऊपर पर कुछ कर्जा था, तो उसे भी आज आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कहीं से ऑफर आ सकता है।

तीन हजार से अधिक वक्फ बोर्ड की संपत्तियां, पंजीकृत सिर्फ 1469; जानें- सुन्नी व शिया का आंकड़ा

वाराणसी: जिले में करीब तीन हजार से अधिक वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। इसमें पंजीकृत सिर्फ 1469 ही हैं। 1348 सुन्नी समुदाय की और 121 शिया समुदाय के नाम दर्ज है। अब केंद्र सरकार कानून में बदलाव कर रही है तो फिर वक्फ की संपत्ति चर्चा में आई है।राज्य सरकार ने 2022 में प्रशासन से वक्फ बोर्ड से जुड़ी संपत्तियों का आंकड़ा मांगा था। उस समय कहा गया था कि यदि बंजर, भीटा, ऊसर भूमि वक्फ के रूप में दर्ज है तो अब इसे खारिज कर पुन: बंजर, ऊसर भूमि राजस्व दस्तावेज में दर्ज किया जाए।

उसी दौरान अल्पसंख्यक विभाग ने शासन को आंकड़ा भेजा था। उसमें बताया था कि जिले में कुल जिले में वक्फ बोर्ड की 1469 प्रापर्टी पंजीकृत है। उसमें 1348 प्रापर्टी सुन्नी समुदाय से जुड़ी हुई है और 121 प्रापर्टी शिया समुदाय के नाम दर्ज है।दूसरी ओर जमीअतुल अंसार के महासचिव इशरत उस्मानी बताते हैं कि जिले में करीब तीन हजार से अधिक वक्फ की संपत्ति है, मगर किसी न किसी विवाद के चलते उनका पंजीकरण नहीं हो सका है। उन्हें भी पंजीकृत कराने की कवायद चल रही है।

ये है वक्फ बोर्ड की संपत्ति
वक्फ संपत्ति दो तरह की होती है। समुदाय से जुड़े लोग मस्जिद, इमामबाड़ा समेत अन्य धार्मिक कार्य के लिए अपनी जमीन बैनामा यानी वक्फ बाई डीड करते हैं। बैनामा की इस सपंत्ति को अलल औलाद भी कहते हैं। डीड में कुछ लोग अपने परिवार को देखरेख की जिम्मेदारी तय करते हैं। कुछ वक्फ के हवाले कर देते हैं। दूसरी संपत्ति वक्फ बाई यूजर है यानी अपनी जमीन धार्मिक प्रयोजन में स्वयं इस्तेमाल करते हैं।

गंगा की रफ्तार थमी पर निचली इलाकों में बाढ़ का खतरा बरकरार, पलायन की तैयारी

प्रयागराज:  गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी थमने व यमुना का जलस्तर कम होने से राहत जरूर मिली है मगर कछारी इलाकों में बाढ़ का खतरा बरकरार है। गंगा की मुख्य धारा के नजदीक बने कुछ मकानों में तो बाढ़ का पानी घुस गया है। इसके अलावा छोटा बघाड़ा में बांध के पास सीवरलाइन के बैक फ्लो करने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

पिछले 24 घंटे में फाफामऊ में गंगा के जलस्तर में करीब पौने तीन मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, बृहस्पतिवार शाम को गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की रफ्तार कुछ कम हो गई है। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार की रात में जलस्तर 82 मीटर के करीब पहुंच गया था।छोटा बघ़ाड़ा के शिवराज दुबे का कहना था कि रात में काफी तेजी से पानी बढ़ा। इसकी वजह से गली में पानी भर गया।

रोहित यादव का कहना था कि उन लोगों ने मकान की दीवार पर ही निशान लगा रखा था लेकिन सुबह उठने पर वह गायब था। पानी भर गया था। उर्मिला पाल का कहना था कि सीवर से भी पानी उलटे घरों में आने लगा है। इन्होंने बताया कि आसपास के लोग सामान बांधने लगे हैं। उर्मिला का कहना था कि पूरा सामान प्रथम तल पर शिफ्ट कर देंगे। कमोबेश यही स्थिति बेली, राजापुर, नेवादा कछार में भी रही और निचले इलाकों में पानी घुस गया था तथा लोग सामान समेटकर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं

पंप लगाकर खाली प्लॉट में भरा पानी निकालेगा निगम, लगाए 56 पंप

बीमारी का कारण बन रहे खाली प्लाॅटो से पानी निकालने के लिए नगर निगम विशेष अभियान चलाएगा। इसके लिए निगम की ओर से 56 पंप भी लगाए जाएंगे। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने पूरी टीम के साथ बाढ़ प्रभावित एवं संभावित राजापुर, बेली कछार, अंदावा आदि क्षेत्रों का बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। डेंगू का मामला सामने आने के बाद नगर आयुक्त की नजर संचारी रोगों के रोकथाम के लिए सफाई व्यवस्था तथा दवाओं के छिड़काव पर भी रही।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खाली पड़े प्लाॅटो में पानी भर गया है जो संचारी रोगों के मुख्य कारण बन रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई तथा संबंधित अवर अभियंताओं को चेतावनी पत्र जारी किया। पूछताछ में यह भी पाया गया कि कई खाली प्लाॅट विवादित हैं तो सैकड़ों के मालिक कहीं और रहते हैं। ऐसे में उसकी सफाई कराने वाला कोई नहीं है। यहां पानी निकालने तथा दवाओं के छिड़काव के लिए निगम के स्तर पर प्रयास किए जाने का निर्णय लिया गया। नगर आयुक्त ने इन कार्यों की निगरानी की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव को दी।

अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा से पहले बनकर तैयार हो जाएगा फोर लेन पंचकोसी परिक्रमा मार्ग

अयोध्या : अयोध्या अयोध्या में नवम्बर माह के दौरान आयोजित होने वाली पंचकोसी परिक्रमा से पहले बनाए जा रहे फोर लेन परिक्रमा मार्ग का निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण पूरा कर लिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक 55 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। अयोध्या के विकास के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार अरबों रुपये के बजट से विभिन्न परियोजनाएं चला रही है। अयोध्या की प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अयोध्या आकर परिक्रमा करते हैं। श्रद्धालुओं को परिक्रमा के लिए सुगम मार्ग उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश की योगी सरकार फोर लेन का निर्माण करा रही है।

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को फोर लेन करने व सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए प्रदेश सरकार ने 473.22 करोड़ की लागत से फोर लेन का निर्माण प्रारम्भ कराया है। सड़क की लम्बाई 9.025 किलोमीटर है। पंचकोसी परिक्रमा का निर्माण 16 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ हुआ। अबतक लगभग 55 प्रतिशत सड़क निर्माण पूरा हो चुका है।

बता दें कि नव्य, भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति स्थापित होने के बाद यह पहली पंचकोसी परिक्रमा होगी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा में तो श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटेगी साथ ही पंचकोसी परिक्रमा में भी भारी भीड़ जुटने की संभावना है। ऐसे में फोरलेन का निर्माण करा रही निर्माण इकाई लोक निर्माण विभाग 26 नवम्बर 2024 तक पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को फोर लेन के रूप में तैयार कर लेना चाहता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में इस बात पर जोर दिया गया है कि पंचकोसी परिक्रमा से पहले हर हाल में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण को पूरा कर लिया जाए।