Monday , October 28 2024

Editor

महेवा, औषधीय-धार्मिक वृक्षों का हर्बल पार्क बना आकर्षक का केन्द्र*

*औषधीय-धार्मिक वृक्षों का हर्बल पार्क बना आकर्षक का केन्द्र*

● वृक्षों का अनूठा संगम बाला बहेड़ा हर्बल पार्क बना पर्यटक स्थल,

महेवा,इटावा। इटावा जनपद के विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम बहेड़ा के हर्बल पार्क में औषधीय वृक्षों एवं विभिन्न प्रजातियों के फल और धार्मिक वृक्ष आकर्षण का केंद्र बन गये हैं।
आपको बतादें एशिया के प्रथम महेवा विकास खण्ड के ठीक दक्षिण में लगभग 1 किलोमीटर दूर बसे बड़ा गांव का वृंदा हर्बल पार्क इन दिनों भीषण गर्मी में विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसे देखने न केवल जनपद के ही लोग आते हैं बल्कि पास पड़ोस के जनपदों सहित अन्य प्रांतों के लोग भी इसकी ख्याति सुनकर देखने पहुँचते हैं।
लगभग 3 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में बने इस पार्क में एक हजार से भी अधिक किस्म के औषधीय वृक्ष लगाए गए हैं। जिनमें विभिन्न प्रकार की तुलसी, रामफल,लक्ष्मण फल, हनुमान फल,लॉन्ग, दालचीनी,चिरायता,हाथ जोड़ मौलश्री,रतन ज्योति, मल्टी विटामिन,मिस्वाक, सुदर्शन,इन्सुलिन प्लांट, मीठा नीम,बड़ी इलायची, लाल चंदन,सफेद चंदन सहित सहित सैकड़ों सम्मिलित हैं। इसी प्रकार फलों में काला आम, आम्रपाली आम,एग फूट, नाशपाती,स्ट्रॉबेरी,मक्खन फल,मलाई एप्पल, नाशपाती,संतरा,अंगूर अनार,आलू बुखारा,चीकू मिरकल,ए वेरी,बादाम, कृष्ण कमल,रेड फ्लैग, मक्खन फल,स्वर्ण चंपा के था शरीफा,मियां जा की आम,नारियल तथा अमरूद की कई प्रजातियां प्रमुख रूप से शामिल है इसी तरह धार्मिक वृक्षों में पारिजात,पारस,पीपल कल्पवृक्ष,मनोकामना वृक्ष,प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं पार्क में बने एक्यूप्रेशर रोड पर चलने से ब्लड प्रेशर,डायबिटीज तथा इम्यूनिटी सिस्टम दुरुस्त करने वाला रोड भी बनाया गया है बच्चों के मनोरंजन के लिए एवं विभिन्न प्रकार की खेल उपकरण भी लगाए गए हैं। जानवरों में खरगोश और सफेद कबूतर जैसे पक्षी आकर्षण का केंद्र बने हैं। रात में रोशनी की इतनी खूबसूरत व्यवस्था की गई है फव्वारा की रंगीन रोशनी से पूरा पार्क झिलमिला उठता है वर्तमान में इसकी खूबसूरती निहारने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक प्रतिदिन पहुंच रहे हैं पार्क की व्यवस्था लालमन दुबे देख रहे हैं साथ ही वृक्षों की देखभाल का जिम्मा अमित सिंह भदौरिया संभाले हुए हैं एक भेंटवार्ता में पार्क के संस्थापक विजय प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि बचपन से ही है उनका सपना रहा है कि वह इन औषधीय वृक्षों को लगाकर यहां एक आयुर्वेदिक औषधि रिसर्च सेंटर खोलने सकें। आगे भी वह औषधीय वृक्षों को विभिन्न प्रदेशों से लाकर लगाना चाहते हैं उन्हें जहां भी औषधि वृक्षों की जानकारी होती है वे वहां स्वयं जाकर औषधीय वृक्ष लाकर इस पार्क में लगवाते हैं उनका यह भी सपना है कि वह आगे और जमीन खरीद कर इस पार्क का विस्तारीकरण करेंगे ताकि आने वाले दिनों में इस पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग सके पाक के उत्तर दिशा में स्थित विशाल तालाब में वह वोटिंग की भी व्यवस्था करने के बारे में सोच रहे हैं। पार्क की ख्याति का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है किस जनपद के सांसद और विधायकों के अलावा दूसरे जनपदों के सांसद विधायक और अधिकारीगण इस पार्क के अवलोकन के लिए समय-समय पर आते रहते हैं।

जसवंतनगर: चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के बी0एस-सी नर्सिंग प्रथम वर्ष का परीक्षाफल बहुत ही उत्कृष्ट

जसवंतनगर: चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के बी0एस-सी नर्सिंग प्रथम वर्ष का परीक्षाफल बहुत ही उत्कृष्ट रहा। यहा की छात्रा अंजली ने प्रदेश में 5वा स्थान पाकर प्रदेश का मान बढ़ाया


यह जानकारी देते हुए कालेज के प्रबंध निर्देशक अनुज मोंटी यादव ने बताया कि कालेज की सोनी द्विवेदी ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है इसके अलावा पंकज कुमार विनय कुमार निशा ने कॉलेज के टॉप फाइव में जगह बनाई है उन्होंने बताया कि उनका कॉलेज ऐसे बच्चों का निर्माण कर रहा है जो कॉलेज में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पहचान दिला रहे हैं इसके लिए उन्होंने नर्सिग निर्देशक तथा स्टाफ को परीक्षाफल के लिए बधाई दी
उन्होंने बच्चों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं प्रोत्साहन राशि के रूप में 3100, 2100 एवं 1100 रुपये के चेक प्रदान किये। उन्होंने नर्सिंग निदेशक और उनके स्टाफ को परीक्षाफल के लिए बधाई दी।
इस मौके पर कॉलेज की निर्देशक रीना शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, विद्या रानी,रमेश चंद्र, स्वेता यादव, आस्था यादव, अंशू यादव, रवि आदि उपस्तिथ रहे।

फ़ोटो: उत्कृष्ट बच्चों के साथ प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव

जसवंतनगर। विजली विभाग व विजिलेंस टीम की संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चलाया गया चेकिंग अभियान

जसवंतनगर। विजली विभाग व विजिलेंस टीम की संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। 11 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
विद्युत विभाग की ओर से उपखंड अधिकारी एके सिंह के नेतृत्व में सुबह से ही नगर कि जैन मोहल्ला व लोहा मंडी में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया था बाद में नगरिया पुल गांव में भी चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे दोपहर तक बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान नगर क्षेत्र के जैन मोहल्ला व लोहा मंडी में 8 उपभोक्ताओं को कटिया डालकर बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। इसी प्रकार नगरिया पुल गांव में तीन लोगों को बिजली चोरी कर अवैध रूप से मोटर चलाते हुए पकड़ा गया। इस दौरान तार व केबिल भी जब्त किए गए हैं। इन सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस दौरान बकायेदारों से वसूली भी की गई व बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।
उप खंड अधिकारी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली चोरी करना बंद कर दें औऱ अपने अपने मीटर दुरुस्त कर लें। बिजली चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े़ जाने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही बिल ना जमा करने वालों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे।
टीम में अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, संजय कौशल तथा विजिलेंस के अवर अभियंता शशीकांत, टीजी 2 राकेश कुमार, राजकुमार, लाइनमैन शिवपाल सिंह, विपिन कुमार, कृष्णा बाबू शामिल रहे।

इटावा, मा. राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग संजय सिंह गंगवार एवं मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग श्रीमती गुलाबो देवी का जनपद इटावा प्रथम आगमन !*

*मा. राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग संजय सिंह गंगवार एवं मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग श्रीमती गुलाबो देवी का जनपद इटावा प्रथम आगमन !*

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सफ़लतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भर में गरीब कल्याण जनसभा आयोजित की जा रही है ।

इसी के तहत *जनपद इटावा में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जन कल्याण जनसभा* में सम्मिलित होने के लिए उत्तर *प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाबो देवी व गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार* का जनपद में आगमन हुआ ।

जनपद प्रथम आगमन पर सर्वप्रथम *जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई* । जिसमें पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रथम आगमन पर आए हुए अतिथियों का बुके एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया ।

बैठक में *शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाई जा रही संगठनात्मक कार्यो की समीक्षा की गई तथा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना गया तथा शीघ्र ही उनको निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया* ।

*बैठक को संबोधित करते हुए गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा* मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनहितकारी योजनाए गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही है जो बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद तक पहुंचाई जा रही है ।
आगे बोलते हुए संजय सिंह गंगवार ने कहा कि *हमें 2024के लोकसभा चुनावों के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए* और प्रदेश संगठन द्वारा चलाए जाने वाले संगठनात्मक कार्यक्रम आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर ही बनाए जा रहे है । *’बूथ शशक्तिकरण अभियान’ एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है* इसके तहत पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनसंपर्क करने में जुटी है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों को जनसंपर्क के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे है ।

*बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाबो देवी ने कहा* कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशासन को स्पष्ट संदेश देने का काम किया है कि *संगठन के किसी भी कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा तथा उनके द्वारा लाए जाने वाले जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए* और कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि संगठन में एक उचित माध्यम के द्वारा प्रसाशन तक कार्यों को पहुंचाया जाए ताकि किसी भी प्रकार का संशय न रहे । योगी सरकार द्वारा गुंडागर्दी एवं अराजकता करने वालों पर जो कठोर कार्यवाही की जा रही है उससे प्रदेश की जनता बहुत राहत महसूस कर रही है तथा सरकार को जनता का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है इसी का नतीजा है कि यूपी में प्रचंड बहुमत से दोबारा बीजेपी सरकार बनवाकर इतिहास रचने का काम किया है ।

*संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया* ।

बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, जसवंतनगर पूर्व प्रत्याशी विवेक शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, डॉ रमाकान्त शर्मा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, विवेक भदौरिया, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, रजत चौधरी, चक्रेश जैन, संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य, विकास भदौरिया, मनीषा शुक्ला सहित पार्टी पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल पदाधिकारी मोर्चा अध्यक्ष, मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

जसवंतनगर: कस्बे में बीते 24 घण्टे में विद्युत व्यवस्था चरमराई

जसवंतनगर: कस्बे में बीते 24 घण्टे में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है ट्रांसफार्मर फूके पड़े है इस भीषण गर्मी में कस्बेबासी पानी के लिए परेशान हो रहे है। विद्युत अधिकारी मौज उड़ा रहे हैं उनको जनता की परेशानी से कोई वास्ता नहीं है
बताते हैं कि कटरा पुख्ता में लगा ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार को फूंक गया था जिसके चलते कस्बे के कटरापुख्ता, सरायखाम, कटरा खूबचंद, कटरा बुलाकीदास तथा महलई टोला के आदि मोहल्लों में विधुत आपूर्ति एक दम ठप हो गईं । अधिकारियों के फ़ोन पर कस्बेबासियो की घण्टी बचती रही मगर किसी ने फ़ोन उठाकर समस्या के निदान की कोशिस नही की ।
पिछले 1 सप्ताह में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा ट्रांसफार्मर फूक चुके जिससे पूरा कस्बा विद्युत व्यवस्था के चलते परेशान है सप्लाई न आने से पानी की व्यवस्था भी ठप रहती हैं विद्युत जेई संजय कोशिक से जब बातचीत की गई तो उन्होंने ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर फुकने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया
व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने विद्युत अधिकारियों से मांग की है कि कस्बे की विद्युत व्यवस्था को तुरंत ठीक कराएं जिससे कि कस्बे वासियों को राहत मिल सकेम

इटावा * उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय गंगवार और माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी पहुंची इटावा

इटावा * उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय गंगवार और माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी पहुंची इटावा

केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित गरीब कल्याण कार्यक्रम में की शिरकत

दोनों मंत्रियों ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा गरीबो के लिय चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और लाभार्थी किट प्रदान की

अपने उद्बोधन में दोनों मंत्रियों केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और सरकार की उपलब्धियां गिनाई

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत समेत पार्टी के पदाधिकारी और नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे

इस दौरान जिले के कई आला अधिकारी मौजूद रहे

औरैया , जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने दिखाई मानवीय संवेदना।*

*औरैया

*जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने दिखाई मानवीय संवेदना।*

*सड़क हादसे में घायल हुए भाई बहिन पर नजर पड़ते ही गाड़ी रोक अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल*

*नेशनल हाईवे पर घायल भाई बहिन को ड्राइवर व गनर की मदद से खुद के वाहन से पहुंचाया अस्पताल।*

*शादी में शामिल होने जा रहे जालौन निवासी भाई बहिन को ट्रक ने मारी टक्कर,*

*लहुलुहान स्थिति में जिलाधिकारी औरैया ने इलाज के लिए अस्पताल में करवाया भर्ती*

*अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनन्तराम टोल का मामला*

भरथना, दौड़ती मालगाड़ी की चपेट में आया युवक हुई मौत*

*दौड़ती मालगाड़ी की चपेट में आया युवक हुई मौत*

● कॉरिडोर रेलवे ट्रैक पर भरथना क्षेत्र के ग्राम कुँअरा की घटना,

भरथना,इटावा। भरथना क्षेत्र से गुजरी कॉरिडोर रेलवे ट्रैक पर बीती शनिवार और रविवार मध्य रात्रि करीब 1 बजे क्षेत्र के ग्राम कुँअरा के निकट खम्बा नम्बर 608/46 व 48 के मध्य एक अज्ञात युवक की दौड़ती मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पर घटना स्थल पहुँची पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव उठा कर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया है,लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है,मृतक के शव की शिनाख्त के उद्देश्य से मुख्यालय स्तिथ मोर्चरी में शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है।

भरथना,ऑटो चालकों का उत्पीड़न तुरन्त बन्द हो-सांसद*

*ऑटो चालकों का उत्पीड़न तुरन्त बन्द हो-सांसद*

● आरटीओ और पुलिस ऑटो चालकों के सहयोग करें,

● उत्पीड़न करने बालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्यवाही करें,

भरथना,इटावा। भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री इटावा के सांसद प्रो० डॉ०रामशंकर कठेरिया ने रविवार की सुबह अपने आवास पर फोन से जनपद के आरटीओ और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि क्षेत्र में ऑटो चालकों पर लगातार हो रहे उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। यह घटनाएं सबसे ज्यादा भरथना-इटावा मार्ग व भरथना से विधूना मार्ग पर चलने बाले ऑटो चालकों के साथ घटित हो रहीं हैं। इनके उत्पीड़न की शिकायतें लगातार मिल रहीं है। उन्होंने बताया कि ऑटो चालकों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं कोई और नही बल्कि इसी मार्ग पर वर्षों से चलने बाली प्राइवेट बसों के संचालक और चालक व परिचालकों द्वारा की जा रहीं हैं। ऑटो चालकों के उत्पीड़न तुरन्त बन्द होना चाहिये,पुनः शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी के विरूद्ध उन्हें एक्शन लेना पड़ेगा।
आपको बतादें इटावा सांसद श्री कठेरिया ने अधिकारियों की यह कठोर निर्देश उस समय देने पड़े जब सवारियां लेजाते और लाते समय लगातार प्राइवेट बस संचालक और उनके चालक व परिचालकों की मार पीट और उत्पीड़न से दुःखी हो क्षेत्र के सैकड़ो ऑटो चालक अपने मय ऑटो लेकर सांसद के गांव नगरिया सरावा न्याय की गुहार लगाने पहुँच गये।
सांसद श्री कठेरिया की सैकड़ों ऑटो चालकों ने संयुक्त रूप से उनके साथ घटित हुई घटनाओं से अवगत कराया जिस पर सांसद श्री कठेरिया ने अधिकारियों से कहा है कि ऑटो चालकों को रोजी रोटी कमाने में उनका उचित सहयोग करें। साथ ही ऑटो चालकों के साथ होने बाली घटनाओं और उत्पीड़न पर तुरन्त रोक लगाएं,पुनः शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध उन्हें एक्शन लेना पड़ेगा। सांसद श्री कठेरिया से गुहार लगाने बाले ऑटो चालकों में मुकेश कुमार, रोहित कुमार,गोलू सिंह, जीशान्त,भोला सिंह,राजू, रोशन,इरशाद,रितिक,
नीरज,वकालू,पप्पू,विमल कुमार,गुलदीप,विट्टू,
अनुज कुमार,गोरेलाल सहित एक सैकड़ा से अधिक ऑटो च

उदी -इटावा/ बढ़पुरा विकास खंड के कस्वा उदी मोड़ स्थित उप विधुत केंद्र पर आज रविवार को लगा महाकैम्प।

*उदी बिधुत केंद्र पर आज महा कैम्प,सौ फीसदी ब्याज माफ होगा*

उदी -इटावा/ बढ़पुरा विकास खंड के कस्वा उदी मोड़ स्थित उप विधुत केंद्र पर आज रविवार को लगेगा महाकैम्प।
100 प्रतिशत ब्याज में मिलेगी छूट।
उक्त जानकारी देते हुए उप खंड अधिकारी विधुत कृष्ण मुरारी ने देते हुए बताया कि दिनांक 12 जून रविवार को उदी उप विधुत केंद्र परिसर में आयोजित महाकैम्प में बकायदारों को ओ टी एस योजना के तहत 100 प्रतिशत ब्याज की छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि विधुत बिल बसूली को लेकर ओ टी एस योजना के साथ लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।जिसमें आज अवर अभियंता उदी अमर बहादुर सिंह की टीम के साथ ग्राम हाविलिया में चेकिंग के दौरान 36 बकायदारों कनेक्शन काटे जाने के भय से तत्काल मौके पर ओ टी एस योजना का लाभ उठाते हुए बिल जमा किया गया। टीम द्वारा उपरोक्त बकायदारों के अलावा अन्य बिधुत उपभोक्ताओं से दो लाख रुपये का राजस्व जमा कराया गया। टीम में अमित कुमार,रामनरेश,संदीप कुमार,गौतम,अखिलेश ,राकेश एवं अजीत कुमार आदि बिधुत कर्मचारी भी मौजूद रहे।