Monday , October 28 2024

Editor

आगरा,बाह ,,  आकाशीय बिजली पिंड गिरने से श्रीनगर ड्यूटी पर तैनात भदरौली के जवान की हुआ शहीद

आगरा,बाह

आकाशीय बिजली पिंड गिरने से श्रीनगर ड्यूटी पर तैनात भदरौली के जवान की हुआ शहीद

सेना के जवान लोकेंद्र सिंह तोमर की ड्यूटी के दौरान हुई मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम

शुक्रवार की रात को श्रीनगर के गुलमार्ग लेह लद्दाख क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से जवान के साथ हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक कल घर गांव पहुंचेगा शहीद जवान का पार्थिव शरीर होगा अंतिम संस्कार

थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली का निवासी था शहीद जवान।

कासगंज – बारात चढ़ने के दौरान झोपड़ी में लगी भीषण आग,

 

कासगंज – बारात चढ़ने के दौरान झोपड़ी में लगी भीषण आग,

आतिशबाजी की चिंगारी से लगी झोपड़ी में भीषण आग,

आग लगने से झोपड़ी में रखा गेहूं, भूसा, व घरेलू सामान जलकर पूरी तरह हुआ राख,

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी,

फायर ब्रिगेड कर्मी व पुलिस आग को बुझाने में जुटी,

गंजडुंडवारा नगर के एटा रोड कैनाल पुलिया के समीप का मामला।

 

इटावा, स्वरूप नगर से गायब हुए दो बच्चे दिल्ली में बरामद हुए, पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा

चौधरी पेट्रोल पंप स्थित स्वरूप नगर से गायब हुए दो बच्चे दिल्ली में बरामद हुए, पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक चौधरी पेट्रोल पंप स्थित स्वरूप नगर निवासी चांद पुत्र सनीक उर्फ सनी 8 वर्ष व सकीफ पुत्र भारत खांन 6 वर्ष निवासी उपरोक्त विगत 31 मई को घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका जब कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने कोतवाली इटावा में गुमशुदगी दर्ज कराई। उक्त दोनों बच्चे दिल्ली में बरामद हुए। कोतवाली के उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण व सिपाही अमित कुमार दोनों बच्चों को सकुशल इटावा लाये और कानूनी कार्यवाही के बाद बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों को पाकर उनके परिजनों के चेहरे खिल उठे और कोतवाली पुलिस का आभार जताया।

इटावा, जायण्ट्स परिवार द्वारा दीन सेवा ही ईश सेवा भावना से ज्येष्ठ एकादशी पर्व पर ठण्डा शरबत एवं अंग वस्त्र वितरित किये गए

*जायण्ट्स परिवार द्वारा दीन सेवा ही ईश सेवा भावना से ज्येष्ठ एकादशी पर्व पर ठण्डा शरबत एवं अंग वस्त्र वितरित किये गए

*इटावा।जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव के जन्मदिन एवं ज्येष्ठ एकादशी पर्व पर जायण्ट्स परिवार द्वारा शास्त्री चौराहा पर  लगभग सैकड़ों मजदूरों एवं राहगीरों को ठंडा शरबत एवं सवा सौ मजदूरों को अंग वस्त्र भेंट कर प्रचण्ड गर्मी से राहत प्रदान की गई।पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष फुरकान अहमद ने ठण्डा शरबत एवं अंग वस्त्र भेंट कर कार्य क्रम का शुभांरभ करते हुए कहा कि श्रीमती ऊषा यादव एवं डॉ.शिवराज सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में जायण्ट्स परिवार द्वारा प्रदत्त सेवाएं सराहनीय एवं अनुकरणीय है।जायण्ट्स परिवार द्वारा प्रदत्त सेवाएं दीन सेवा ही ईश सेवा को चरितार्थ कर रही हैं।*

*डॉ.शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन ने कहा कि आज ज्येष्ठ एकादशी पर्व एवं श्रीमती ऊषा यादव के जन्मदिन पर फ्रेंड्स कालौनी पार्क में बृक्षारोपण,शास्त्री चौराहा पर मजदूरों एवं राहगीरों को ठंडा शर्बत एवं अंग वस्त्र भेंट के साथ साथ अन्ध विकलांग विद्यालय में फल एवं अंग वस्त्र वितरण के रूप में त्रिवेणी कार्य क्रम सराहनीय एवं अनुकरणीय है।*

*सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.मुकेश यादव ने कहा कि जायण्ट्स पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा समाज के बन्चित जनों के साथ खुशियां बांट कर जन्मदिन मनाने की अनूठी पहल है।*

*आयोजक जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली के अध्यक्ष सर्वेश कुमार आचार्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता हेतु समस्त लाभार्थी जनों के साथ साथ फुरकान अहमद पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका इटावा,डॉ.शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5,विमल कुमार सिंह फेडरेशन उपाध्यक्ष,डॉ.मुकेश यादव सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, यूनिट निदेशक ललित सक्सैना, विपिन कुमार मिश्रा,फेडरेशन आफीसर डॉ.उमेश यादव,डॉ.धर्मेन्द्र कुमार शर्मा,डॉ.कैलाश यादव, श्रीमती रीता मेहरोत्रा श्रीमती स्मिता यादव,मुकेश बाबू ,यासीन अन्सारी, कोआर्डिनेटर श्रीमती शशि प्रभा राजपूत,पूरन सिंह पाल प्रधानाचार्य जी आई सी इटावा, इंजीनियर कृपा शंकर यादव, मनीष सहाय,नीलम यादव,योगेन्द्र यादव महाराज सिंह, दीप सिंह यादव,नीलम भदौरिया, स्नेह अग्रवाल,कृष्णा शर्मा,मंजूलता राजपूत,सुषमा यादव,के पी सिंह शाक्य,सुरेन्द्र बाबू,अभिषेक यादव रीना यादव,निधि द्विवेदी,पूनम सहाय,श्रद्धा अवस्थी,कुमारी पूजा यादव आदि का हार्दिक आभार ब्यक्त किया।

औरैया, लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं लोग- सांसद।*

*औरैया, लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं लोग- सांसद।*

*० जरूरतमंदों को लाभानिवत करने हेतु भारत सरकार ने लागू की हैं योजनाएं- डॉ० राम शंकर कठेरिया*

*औरैया।* शनिवार को भारत सरकार व प्रदेश सरकार की चल रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को कलेक्ट्रेट में सांसद लोकसभा प्रो0 डॉ राम शंकर कठेरिया द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गये। प्रमाण पत्र वितरण के समय मा0 सांसद द्वारा लाभार्थियों से योजनाओं द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय द्वारा मा0 सांसद प्रो0 डॉ राम शंकर कठेरिया जी का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के दौरान मा0 सांसद जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जरूरतमंद लोगों को कई प्रकार की लाभकारी योजनाओं को लागू कर आम जनमानस को लाभ प्रदान किया जा रहा है। योजनाओं को आप सभी तक पहुंचाने में जनपद के अधिकारी गण तत्पर रहते हैं। योजनाओं से सम्बंधित यदि किसी भी आम जनमानस को कोई भी समस्या हो तो आप उस योजना से संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। सभी अधिकारी गण समस्याओं के निराकरण को तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान दो महिलाओं की गोद भराई एवं एक बच्चे को अन्नप्राशन करवाया गया। इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 लेपटॉप वितरित किए गए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 5 लाभार्थी, आयुष्मान योजना के 05 लाभार्थी, बाल सेवा योजना के 05 लाभार्थी के साथ साथ कई अन्य योजनाओं के 05-05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, मा0 सदस्य विधान परिषद प्राशु दत्त द्विवेदी, मा0 सांसद प्रतिनिधि कन्नौज रिया शाक्य, जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व अन्य जनप्रतिनिधि व संबन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश*

*भरथना पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश*

● लूट और नशीले पदार्थो की तस्करी का लगा आरोप,

भरथना,इटावा। भरथना पुलिस ने लूट एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर बदमाश और 5 हजार रूपये ईनामी के अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
आपको बतादें जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के तहत इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रममें एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन सहित भरथना व चकरनगर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जनपद की एसओजी एवं सर्विलांस टीम के साथ भरथना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लूट एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 5 हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी। जिसमे एसओजी व सर्विलांस के साथ भरथना पुलिस द्वारा हनुमानपुरा रुरा गांव के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चौकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर लूट एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा भरथना में कई मुकदमों के वांछित व 5 हजार रुपये इनामी शातिर बदमाश श्यामबीर सिंह उर्फ पौआ पुत्र बेनीराम निवासी मुबारकपुर भरथना को ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित धना चौराहा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस कार्य में दो पुलिस टीमों में प्रभारी निरीक्षक के एल पटेल, निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा,इटावा एस ओ जी मयटीम,निरीक्षक रमेश सिंह प्रभारी सर्वलांस आदि का विशेष सहयोग रहा है।

भर्थना, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने ढूंढा सस्ता तरीका,

*पुण्य लाभ अर्जित करने को मीठा शरबत वितरण*

● समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने ढूंढा सस्ता तरीका,

भरथना,इटावा। तेज लू की थपेडों व तपिश भरी भीषण गर्मी में समाजसेवियों द्वारा आम जनमानस व राहगीरों को ठण्डा शरबत पिलाने का नगर में लगातार क्रम बना हुआ है।
शनिवार को कस्बा के बालूगंज स्थित शहीद पार्क के समीप श्री श्यामजी मित्र मण्डल भरथना के तत्वाधान में आयोजित शीतल शरबत वितरण के दौरान मण्डल के पदाधिकारियों भानु वर्मा, विक्की पोरवाल,गोविन्द शारदा,नेक्से पोरवाल,सीटू गुप्ता,पुनीत पोरवाल, तापस गुप्ता,सुशान्त उपाध्याय,सौरभ वर्मा, अतुल कौशल,आविद अली,अतुल पोरवाल, कमलेश उपाध्याय,सतीश चन्द्र,आशुतोष गुप्ता,टीटू सविता,मोनू अग्रवाल आदि ने स्टॉल लगाकर चिलचिलाती धूप में आवागमन कर रहे राहगीरों व आम जनमानस को ठण्डा शरबत पिलाकर गर्मी से कुछ राहत दिलायी।

औरैया, दिबियापुर विधायक ने अजय पोरवाल को बनाया अपना प्रतिनिधि*

*औरैया, दिबियापुर विधायक ने अजय पोरवाल को बनाया अपना प्रतिनिधि*

*दिबियापुर,औरैया।* स्थानीय सपा विधायक प्रदीप यादव ने पूर्व सभासद अजय पोरवाल को अपना प्रतिनिधि नियुक्ति किया है। शनिवार को ककोर मुख्यालय में जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव को सम्बंधित पत्र देते हुए विधायक ने बताया कि दिबियापुर नगर पंचायत की होने वाली बैठकों और कार्यक्रमों में अजय पोरवाल उनके प्रतिनिधि के रुप में भाग लेगें तथा नगर पंचायत दिबियापुर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को निस्तारित करवाने में सहयोग करेगें। पूर्व सभासद को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर सपा नगर अध्यक्ष रवीन्द्र पोरवाल, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र अम्बेडकर, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, सभासद मालती वाथम, सभासद सचिन गुप्ता एवं पूर्व सभासद इकरार भाई आदि ने खुशी जतायी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, पेट्रोलियम डीलर्स को लाखों का घाटा, 19 को होगा मंथन*

*औरैया, पेट्रोलियम डीलर्स को लाखों का घाटा, 19 को होगा मंथन*

*बार-बार पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम कम करने से हो रहा घाटा*

*गोष्ठी में पेट्रोलियम की समस्याओं पर भी होगी चर्चा*

*दिबियापुर,औरैया।* केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में दो बार पेट्रोल डीजल के दाम में कमी किए जाने से पेट्रोल पंप संचालकों को लाखों रुपए का घाटा है। व्यापार में पेट्रोलियम डीलर्स के सामने और भी कई समस्याएं आ रही हैं इन सभी पर चर्चा करने के लिए प्रांतीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में 19 जून को दिबियापुर के नारायणी मंडपम में पेट्रोलियम डीलर्स कि जनपद स्तरीय संगोष्ठी होगी। शनिवार को दिबियापुर में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी जुटे और पेट्रोल डीजल के व्यापार में आ रही समस्याएं रखीं। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राघव मिश्र ने बताया कि पेट्रोलियम डीलर्स को हो रहे घाटे व अन्य समस्याओं को लेकर 19 जून को सुबह 11 से अपराहन 3 बजे तक पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बृहद गोष्ठी होगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश महामंत्री सहित कानपुर मंडल के सभी जिलों के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दो बार हाल ही में पेट्रोल,डीजल के दाम में कमी करने से डीलरों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इन समस्याओं को गोष्ठी में रखा जाएगा और उस पर चिंतन किया जाएगा। बैठक में प्रांतीय एजेंडे के अनुसार डीलर कमीशन बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में उत्तर प्रदेश की भूमिका तथा कानपुर में हुई हिंसा के बाद प्रदेश के कई जनपदों में पेट्रोल के अलावा डीजल भी प्लास्टिक कैन में देने के कारण डीलरों के उत्पीड़न की घटनाएं तथा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के कुछ जनपदों में किए जा रहे उत्पीड़न को रोकने आदि बिंदुओं पर मंथन होगा।शनिवार को पदाधिकारियों ने 19 जून की संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए बैठक की। बैठक में जिला अध्यक्ष राघव मिश्र के अलावा जिला महामंत्री अमित चौबे, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद खुर्रम ताज राहुल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक राजेंद्र सिंह सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

हाथरस , जुमे की नवाज के बाद हुए बवाल में पुलिस ने अब तक 50 लोगों को हिरासत में लिया।

 

हाथरस में जुमे की नवाज के बाद हुए बवाल में पुलिस ने अब तक 50 लोगों को हिरासत में लिया।

सभी के खिलाफ धारा 156ए, बलवा, धार्मिक उन्मादी नारे लगाना, पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाना जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।

पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दे रही दविशे।

जनपद की 10 टीमें वीडियो के आधार पर चिन्हित कर उपद्रवियों की कर रही तलाश।

सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलनगर चौकी प्रभारी सोनू राजौरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।