Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, महंगाई की मार से कराह रहा जनमानस*

*औरैया, महंगाई की मार से कराह रहा जनमानस*

*फलों सब्जियों दालों एवं रोजमर्रा काम आने वाली वस्तुओं पर महंगाई की मार*

*औरैया।* बेशक केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई कम करने का दम्भ भर रही हो लेकिन आए दिन बढ़ रही महंगाई से आम जनमानस पूरी तरह कराह रहा है। हालात यह हैं कि पेट्रो पदार्थों या फिर खान-पान से लेकर जरूरी उपयोग के सामान, इन सभी पर महंगाई पूर्णतया हावी है। इन सब से अलग हटकर दाल , सब्जी और फलों के दाम भी सातवे में आसमान छू रहे हैं। ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवार के सामने अपना परिवार चलाना बड़ी मुसीबत हो गया। केंद्र व प्रदेश की सरकार भले ही महंगाई कम करने का दम्भ भर रही हो , लेकिन हकीकत कुछ अलग ही है। इस महंगाई के दौर में आम आदमी की थाली से दालें व सब्जियां गायब हो रही हैं , वहीं फल भी काफी महंगे है। पेट्रो पदार्थों में आई तेजी के कारण महंगाई तेजी से बढ़ रही है , जिसके कारण मध्यम बर्गीय लोगों का दिवाला निकला जा रहा है। जहां मध्यम वर्ग के लोगों को खाने कमाने के लाले पड़े हैं , वही इस महंगाई के दौर में उन्हें बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। बाजारों में अरहर , उड़द , मूंग , चना व मसहूर आदि की दालें बेतहाशा महंगी हो गई है। वही फलों व सब्जियों के दाम भी सातवें आसमान पर चढ़कर बोल रही हैं। जिसके कारण मध्यम वर्ग के लोगों की थाली से उपरोक्त स्वास्थ्यवर्धक वस्तुएं दूर होती जा रही हैं। बाजार में अरहर की दाल प्रति किलो 100 से 120 रुपये, उर्द 110 से 130 रुपये, मांग 100 से 125 रुपये, चना 70 से 90 रुपये है। वही कडआ सरसों का तेल 175 है। इसके अलावा 1 घरेलू वस्तुएं भी काफी महंगी है। इसी तरह से सब्जियों के प्रति किलो भाव आलू 20 रुपये, पलवल 80 रुपये, टमाटर 60 रुपये, घीया 40 रुपये, करेला 40 रुपये, मूली 30 रुपये, कटहल 60 रुपये, पत्तादार प्याज 60 रुपये व नींबू 120 रुपये बिक रहे हैं। जबकि बैंगन , भिंडी , तरोई , लौकी, कुंदरू व कद्दू आदि 20 से 30 रुपये के भाव से बिक रहे हैं। इसी तरह से फलों के भाव प्रति किलो आम 50 से 60 रुपए , सेव 100 रुपये, अनार 100 से 120 रुपये, लीची 80 से 100 रुपये, केला 40 रुपये बिक रहे हैं। इस प्रकार इस कमरतोड़ महंगाई नहीं मध्यम वर्ग के लोगों को बुरी तरह से परेशान कर रखा है। मध्यम वर्गीय लोगों को अपने परिवार के उदर भरण की चिंता सता रही है। केंद्र व प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार को मध्यम वर्गीय लोगों की इन समस्याओं से कोई सरोकार होना प्रतीत नहीं हो रहा है , जिसके कारण महंगाई निरंतर अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच रही है। शहरी व ग्रामीणांचल क्षेत्र के मध्यम वर्गीय लोगों का कहना है कि यदि महंगाई इसी प्रकार से बढ़ती रही तो उन्हें अपने बच्चों के पठन-पाठन से मजबूर होना पड़ेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, निर्जला एकादशी पर शर्बत वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*

*औरैया, निर्जला एकादशी पर शर्बत वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*

*दिबियापुर,औरैया।* सक्षम संगठन और सवर्ण समाज सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने निर्जला एकादशी के अवसर पर तिवारी ट्रांसपोर्ट के सामने शर्बत वितरण कार्यक्रम किया। इस अवसर पर सवर्ण समाज सेवा संस्थान प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी, सक्षम संगठन प्रांत सह सचिव पंकज तिवारी, नगर अध्यक्ष सक्षम आकाश मिश्रा,प्रशांत त्रिपाठी, बड़े तिवारी, कुणाल मिश्रा ,प्रियम मिश्रा, संजीव तिवारी ,डॉक्टर आशीष त्रिपाठी व संरक्षक डॉक्टर शिव दर्शन सिंह गौर उपस्थित रहे। निर्जल एकादशी व भीमसेन एकादशी के विषय मे कहा गया है कि जो व्यक्ति आज के दिन जरूरत मंद व्यक्तियों को जल पिलाता है वह इस लोक में समस्त सुखों को भोगता है और बाद में मोक्ष को प्राप्त करता है। प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी व प्रवक्ता अमित चतुर्वेदी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करना है तथा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, थाना सिविल लाइन पुली द्वारा दुष्कर्म के आरोपी संजय को 20 घंटों के अंदर किया गिरफ्तार,*

*इटावा थाना प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद कामिल उनके हमराही के द्वारा दुष्कर्म के आरोपी संजय को 20 घंटों के अंदर किया गिरफ्तार,*

*आरोपी संजय के खिलाफ 376,323,506 आईपीसी 3/4 और पास्को एक्ट के तहत 20 घंटे पहले ही किया गया था थाने में मुकदमा दर्ज,*

*इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह और एसपी सिटी कपिल देव सिंह के आदेशानुसार सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी संजय को कड़ी मशक्कत के बाद 20 घंटों में गिरफ्तार कर भेजा जेल की सलाखों के पीछे

औरैया, माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के अखिलेश दीक्षित अध्यक्ष व पंकज भदौरिया मंत्री निर्वाचित*

*औरैया, माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के अखिलेश दीक्षित अध्यक्ष व पंकज भदौरिया मंत्री निर्वाचित*

*रुरुगंज,औरैया।* उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद औरैया का त्रिवार्षिक चुनाव शनिवार को श्री सच्चिदानंद जन सहयोगी इंटर कॉलेज लहरापुर में चुनाव अधिकारी जितेंद्र परमार एवं पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार अग्रवाल और निरीक्षक प्रदीप सिसोदिया व विद्यालय प्रबंधक रविंद्र सिंह चौहान की देखरेख में सम्पन्न कराया गया। जिसमें अखिलेश कुमार दीक्षित अध्यक्ष, पंकज भदौरिया मंत्री सहित पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी। निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र परमार व पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार अग्रवाल की देखरेख में सम्पन्न हुए चुनाव में अखिलेश कुमार दीक्षित अध्यक्ष, पंकज भदौरिया मंत्री, राममोहन सविता, कृष्ण गोपाल दुबे, प्रशांत त्रिवेदी, मनोज कुमार, अभिषेक पांडे, अवधेश कुमार, सुनैना, संघर्ष समिति अध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव, संगठन मंत्री उप मंत्री तथा प्रचार मंत्री प्रदेश प्रतिनिधि में गौरव शुक्ला एवं वीरेंद्र सिंह भदोरिया जनपद से आए सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का साथियों ने फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री ने कहा कि साथी कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए जहां संघर्ष किया जायेगा वहीं मान-सम्मान पर आंच नही आने दी जायेगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, योजना के तहत टीबी मरीजों को गोद लेगें निजी संगठन*

*औरैया, योजना के तहत टीबी मरीजों को गोद लेगें निजी संगठन*

*औरैया।* टीबी को सन् 2025 तक जड़ से खत्म करने का सरकार का संकल्प है। इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अब निजी संस्थान किसी भी ब्लॉक व वार्ड के टीबी मरीजों को गोद ले सकते हैं। उन्हें गोद लिए हुए व्यक्ति को पोषण, उपचार और व्यावसायिक सहायता मुहैया करानी होगी। इस योजना का नाम ‘एडाब्ट पीपल विद टीबी’ दिया गया है। इस मिशन में जनपद के ऐसे संपन्न व्यक्तियों से संपर्क साधा जाएगा, जो एक या दो नहीं बल्कि पूरे गांव, ब्लॉक या जिले के टीबी के मरीजों को गोद ले सकें। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अशोक कुमार राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया- इस मिशन को ‘टीबी मरीजों को सामुदायिक सहायता देना’ नाम दिया गया है। पुरानी व्यवस्था के तहत टीबी के मरीजों को व्यक्तिगत या एनजीओ के माध्यम से ही गोद लिया गया है, लेकिन अब संपन्न व्यक्तियों की मदद से एक-दो नहीं बल्कि पूरे वार्ड, ब्लॉक या गांव के टीबी के मरीजों को गोद लेने का काम किया जाएगा। इसके लिए जनपद के बड़े शैक्षिक संस्थान, औद्योगिक संगठन के मालिक, जन प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठन से संपर्क कर उन्हें शहरी वार्ड, गांव, ब्लॉक या जिलों के टीबी के मरीज को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके बाद इन्हें उस क्षेत्र के टीबी के मरीजों की सूची विभाग की ओर से दी जाएगी। इस तरह से विभाग से टीबी के मरीज की जानकारी मिलने के बाद यह लोग उस व्यक्ति के पोषण व देखरेख की जिम्मेदारी लेंगे। इन व्यक्तियों को यह भी देखना होगा कि समाज में टीबी के मरीजों के साथ कोई भेदभाव तो नहीं किया जा रहा है। डाॅ राय ने बताया कि जनपद में जॉइंट्स ग्रुप के माध्यम से 4 साल से टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लिया जा रहा है। जिला कार्यक्रम समन्वयक श्याम कुमार ने बताया कि मरीज को इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराने या न कराने का विकल्प दिया जाएगा और उनके फैसले से मरीजों को उपलब्ध मौजूदा सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मी उनसे सहमति पत्र भरवाएंगे और इसे संबंधित स्वास्थ्यकर्मी जमा कराएगा। टीबी रोगी को इलाज के दौरान मदद दी जाएगी। जिला पीपीएम समन्वयक रविभान सिंह ने कहा की केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया गया है। प्रधानमंत्री जी के इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एकजुट होकर साथ आगे आयें क्यूंकि जब सभी का सहयोग मिलेगा, तभी हमारा यह नारा ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ सफल होगा।

*टीबी के लक्षण:-*

० दो से तीन सप्ताह तक लगातार खांसी होना।
० खांसी के साथ खून आना।
० सीने में दर्द या सांस लेते समय दर्द
० तेजी से वजन कम होना।
रात में पसीना आना।
० बहुत ज्यादा थकान

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवन्तनगर:, तहसील क्षेत्र के जैनपुर नागर में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण किया

जसवन्तनगर: तहसील क्षेत्र के गांव जैनपुर नागर में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान पशुओं के खाने पीने , चारें पर ध्यान देने को कहा गया।
उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह व खंड विकास अधिकारी मनुलाल और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अशोक कुमार गुप्ता आदि कर्मी शनिवार को तहसील क्षेत्र के उक्त ग्राम जैनपुर नागर में स्थित गौ शाला पहुंचे। एसडीएम ने गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने बताया कि सूचना थी गौशाला में भूख से 10-12 गौवंशो की मौत हुई है लेकिन यहां 153 गौवंश रजिस्टर में दर्ज हैं शुक्रवार को दो गौवंशो की मौत हुई जिनका पोस्टमार्टम कर दफनाया गया है। इस समय 151 गौवंश मौजूद मिले। गौशाला में गायों के लिए खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्थायें मिली हालांकि फिर भी पशुओं के खाने पीने , चारें पर ध्यान देने को कहा गया तथा आवश्यक निर्देश दिए और लापरवाही छोड़कर समय से पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध किये जाने की चेतावनी भी दी है।

जसवंतनगर,काकोरी कांड के महानायक पंडित रामप्रसाद विस्मिल की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

जसवन्त नगर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जसवंतनगर के कार्यकर्ताओं द्वारा आजादी के दिनों में काकोरी कांड के महानायक पंडित रामप्रसाद विस्मिल की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर बी एस जी फार्म पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें गोष्ठी को संबोधित करते हुये जिला सह सयोंजक दीपक वर्मा
ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये कार्यकर्ताओ से बिस्मिल जी के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। तहसील संयोजक रितिक गुप्ता ने कहा कि उनके नारे “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना जोर कितना बाजू ए कातिल में है” ने स्वतंत्रता आंदोलन में योद्धाओं में गजब की ऊर्जा का संचार किया और आज के युग में भी उनका यह नारा नौजवानों को ऊर्जावान बना रहा है । इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय बिस्मिल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर सह सयोंजक ओम बघेल , मोहित वर्मा, अंकुल यादव , अभिषेक राठोर , कन्हैया मिश्रा , विनय शर्मा , हिमांशु प्रजापति , सिद्धार्थ माथुर , प्रियांशु गुप्ता , रोहित राजपूत , यश दुबे , हर्षित गुप्ता , राजन बाजपेयी,प्रभाकर दुबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लखनऊ, ब्राजील में स्वर्ण पदक जीतने बाली गोरखपुर की गोल्डन गर्ल को अखिलेश यादव ने दी 5 लाख की प्रोत्साहन राशि

*ब्राजील में आयोजित ‘डेफ ओलंपिक’ में बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली गोरखपुर की गोल्डन गर्ल आदित्या यादव को 5 लाख रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप देकर हम सब हर्षित हैं।*

*सरकार आदित्या को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देकर सम्मानित करे- अखिलेश यादव सपा सुप्रीमों नेता प्रतिपक्ष

इटावा, समाज उत्थान समिति ने निःशुल्क समर कैम्प का किया आयोजन व शिक्षको को किया सम्मानित

समाज उत्थान समिति ने निःशुल्क समर कैम्प के आयोजक व शिक्षको को किया सम्मानित

जनहितकारी संस्था “समाज उत्थान समिति ” इटावा की संरक्षिका स्वर्गीय *कमला देवी कुशवाह* की पुण्य स्मृति में समिति के मुख्य संरक्षक *”वी के सिंह ” (आईआरएस) सलाहकार- विश्व बैंक ,पूर्व डीजी- कस्टम एवं एक्साइज , भारत * के निर्देशन में तथा महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित *हरीशंकर पटेल* अध्यक्ष- समाज उत्थान समिति के द्वारा निःशुल्क समर कैंप के आयोजक *अनिल कुमार राजपूत* इंचार्ज प्रधानाध्यापक , रायपुरा एवं *रमेश चंद्र राजपूत*,प्रधानाध्यापक ” प्राथमिक विद्यालय,सूखाताल ने संयुक्त रुप से कम्पोजिट विद्यालय रायपुरा , बढ़पुरा, इटावा में दिनांक 21 मई 2022 से 15 जून 2022 तक ग्रीष्म अवकाश में प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 8:00 तक सफलता पूर्वक निःशुल्क समर कैंप के अंतर्गत बच्चों को प्रार्थना , गायत्री मंत्र , योगा, सामान्य ज्ञान , कराटे व विभिन्न प्रकार के खेलों आदि में बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । तकि बच्चे ग्रीष्म अवकाश में भी शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े रहे ।

समाज उत्थान समिति ने निःशुल्क समर कैम्प के आयोजक व शिक्षको को किया सम्मानित
समाज उत्थान समिति , इटावा ने कम्पोजिट विद्यालय ,रायपुरा ,बढ़पुरा ,इटावा के आयोजक – ” अनिल कुमार राजपूत” इंचार्ज प्रधानाध्यापक , कम्पोजिट विद्यालय रायपुरा एवं ” रमेश चद्र राजपूत ” प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय , सूखाताल , बढ़पुरा ,श्रीमती *सीमा राजपूत* सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय ,रायपुरा, योगा प्रशिक्षिका – *शिवानी राजपूत* पूर्व छात्र रायपुरा , कराटें प्रशिक्षका -” *शुभि पटेल* ” एवं *तेजस पटेल* को अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गजेंद्र सिंह तोमर “सेवा निवृत्त” फ्लाइंग ऑफिसर – भारतीय वायु सेना ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों को सफलता के गुण भी बताएं ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सम्माननीय संजीव भदौरिया,जिला कोषाध्यक्ष- भाजपा , हुकुम सिंह राजपूत “सांसद प्रतिनिधि ” साक्षी महाराज, एवं वीरेंद्र सिंह भदौरिया ” अध्यक्ष” चंबल घाटी विनोबा भावे ,इटावा ने ”समाज उत्थान समिति ” व निःशुल्क समर कैंप के आयोजकों के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशंसा की ।
कार्यक्रम के आयोजक हरिशंकर पटेल ” अध्यक्ष “समाज उत्थान समिति, इटावा ने आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं वंदन करते हुए निशुल्क समर कैंप के आयोजकों व प्रशिक्षकों की भूरि- भूरि प्रशंसा की और अन्य विद्यालयो से उम्मीद जताई की आपकी तरह अन्य विद्यालय भी ऐसे समर कैंप आयोजित करें तभी बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सकेगा ।
अध्यक्षता कर रहे ” ज्ञान सिंह राजपूत ” अध्यक्ष एसएमसी कम्पोजिट विद्यालय ,रायपुरा ने आए हुए सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के छात्र- छात्राओं अभिभावकों एवं कृष्णा श्रीवास्तव का भी विशेष योगदान रहा ।

भर्थना, देर रात आरा मशीन पर लकड़ी में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग*

*आरा मशीन पर लकड़ी में लगी भीषण आग*

● एक घण्टे की कड़ी मशक्कत कर फायर बिग्रेट कर्मियों ने बुझाई आग,

भरथना,इटावा। भरथना नगर के ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित भरथना कृषि उत्पादन मंडी समिति मोड़ पर संचालित एक लकड़ी की आरा मशीन पर बीती शुक्रवार की देर रात्रि करीब 11 बजे अज्ञात करणों के चलते यहां लाखों रुपए कीमती पड़ी लकड़ी में भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख आस पास के लोगों में हाहाकार मच गया। हालांकि यहाँ विद्युत विभाग के कर्मी विद्युत लाइन ठीक करने पहुँचे लाइन मैंन मन्नू कुमार ने फायर बिग्रेट कर्मियों को सूचित कर घटना स्थल पर आग बुझाने को बुला लिया। जिसपर फायर बिग्रेट कर्मियों ने एक घण्टे की कड़ी मशक्कत कर लकड़ियों में लगी भीषण आग को बुझा लिया। अग्निकाण्ड में आरा मशीन संचालक का लाखो रुपये का नुकसान होने से बच गया है। अन्य किसी प्रकार की जनहानी भी नही हो सकी है। जिसके लिए विद्युत विभाग के लाइन मैंन मन्नू कुमार की प्रशंसा हो रही है।