Monday , October 28 2024

Editor

भर्थना, एक पुत्री के पिता फांसी पर झूलकर की आत्महत्या*

*एक पुत्री के पिता फांसी पर झूलकर की आत्महत्या*

● घरेलू बटवारे को लेकर मृतक था चिन्तित,

● पूर्व में भी कर चुका था जान देने का प्रयास,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चलनियाँ मौजा वेर में एक नावालिग पुत्री के पिता ने घर के पास आम के पड़े पर फांसी लगाकर आत्महत्या करली,जिसकी जानकारी होने पर शनिवार की सुबह परिजनों में बुरी तरह कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
घटना के सम्बंध में भरथना पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक वीरेश कुमार उर्फ प्रधान 32 वर्ष पुत्र कायम सिंह यादव निबासी ग्राम चलनियाँ वेर के साले दर्शन सिंह पुत्र विनोद कुमार निबासी ग्राम मढ़ा इटैली थाना अछल्दा औरैया ने बताया कि मृतक वीरेश कुमार उसके जीजा थे। बीती रात्रि उसके जीजा वीरेश घर के पास खेत मे खड़े एक आम के पड़े पर फांसी लगाकर आत्महत्या करली है। घटना की जानकारी शनिवार की भोर होने पर परिजनों को हो सकी है। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक वीरेश अपनी एकलौती 8 वर्षीय नावालिग पुत्री कु०साक्षी और पत्नी सीमा सहित परिजनों को रोता विलखता छोड़ गया है।
घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक वीरेश कई दिनों से कुछ परेशान चल रहा था जिसके कारण वीरेश ने एक दिन पूर्व भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था जिसपर कुछ लोगो ने उसे बचा लिया था। ग्रामीणों सूत्रों की मानें तो वीरेश घरेलू बटवारे को लेकर चिन्तित बना हुआ था।
आपको बतादें मृतक वीरेश चार भाई थे जिसमें चार वर्ष एक भाई की करेन्ट की चपेट में आने से पूर्व में ही मौत हो चुकी थी।
शेष बचे एक भाई की शादी हो चुकी है और एक भाई अभी अविवाहित है।
घटना की खबर मिलते ही भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

इटावा *ग्रीष्मकालीन मनोरंजन प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ*

इटावा *ग्रीष्मकालीन मनोरंजन प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ*

*फीता काट कर डीएम ने किया नुमाइश का उदघाटन*

*इटावा। जनपद में गर्मियों के मौसम में लगने वाली नुमाइश का कोरोना संक्रमण काल के बाद शुक्रवार की शाम को जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काट कर विधिवत रूप से किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार सदर जगदीश सिंह, नुमाइश कमेटी सदस्य राज किशोर बाजपेयी, विशुन चन्द्र अग्रवाल, सुरेश चंद्र त्रिपाठी, गुरुमुख सिंह अरोड़ा, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला महामंत्री आकाशदीप जैन, अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। आभार नुमाइश सयोजक टीपू यादव ने व्यक्त किया।*

इटावा *भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित “जिला कार्यसमिति बैठक”*

इटावा *भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित “जिला कार्यसमिति बैठक”*

यूपी विधानसभा चुनाव में दूसरी बार बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने के बाद *भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में एक दिवसीय ‘जिला कार्यसमिति बैठक’ सम्पन्न हुई* !

जिला *कार्यसमिति बैठक के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, डॉ रमाकांत शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके व पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके* किया ।

*कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा* कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय मिली। यह शानदार और *ऐतिहासिक विजय कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से मिली है।* इस विजय के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने कई बड़े अंधविश्वास भी तोड़े हैं। आगे बोलते हुए कहा कि तमाम मिथकों को तमाम षड्यंत्रों को धूल धूसरित करते हुए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपना कार्यकाल पूरा करके दोबारा प्रचंड बहुमत सरकार बनाई है।

*पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 वर्ष से देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त खाद्यान्न वितरित* किया जा रहा है । *प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2.3 करोड़ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत किए गए । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11.30 करोड़ किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये* की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ।

*क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे ने कार्यसमिति बैठक में राजनीतिक व किसानों से सम्बंधित प्रस्ताव पेश किया* तथा आगे संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश की आत्मा है, यह न केवल जनसंख्या की दृष्टि से बड़ा है अपितु यह एक ऐतिहासिक धरा है यहाँ प्रयागराज में कुंभ का दिव्य केंद्र है और कर्क रेखा भी यही से गुजरती है।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में यूपी में पुनः प्रचंड बहुमत से सरकार बनाना यह दर्शाता है कि जनता का विश्वास भाजपा के प्रति निरन्तर बढ़ रहा है ।
केंद्र सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी आय को दोगुनी करने की दिशा में अनेकों कार्य किए है । *किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत प्रति वर्ष 4% के ब्याज पर 3 करोड़ से अधिक किसानो को 3.4 लाख करोड़ का क्रेडिट लाभ मिला तथा 23 करोड़ किसानो को सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए है । MSP की लगत को डेढ़ गुना किया गया तथा नीम कोटेड यूरिया* की पहल से कालाबाजारी रोकी गयी ।

किसान एवं राजनीतिक *प्रस्ताव का अनुमोदन जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया ने किया तथा इस पर धन्यवाद प्रस्ताव जिला मंत्री जितेंद्र गौड़ ने पेश किया* ।

अपने *अध्यक्षीय संबोधन में कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने* शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने के लिए कार्यकर्ताओं से निवेदन किया । आगे बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि व संगठन के कार्यकर्ता ‘बूथ शशक्तिकरण अभियान’ के अंतर्गत केंद्र सरकार की 8 बर्षों की उपलब्धियों की बुकलेट को घर-घर जनता तक पहुंचाने का कार्य करें । *आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए है* जिसमें 3.2 करोड़ लोगों ने 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज का लाभ लिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 37.52 करोड़ आवेदनों को बीमाकृत किया गया ।

कार्यसमिति बैठक के *समापन सत्र में लोकसभा सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया* अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार सेवा व सुशासन एवं गरीब-कल्याण को समर्पित है । केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही है कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिनका लाभ बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक जरूरमंद तक पहुचाने का काम किया जा रहा है जो काबिलेतारीफ है ऐसा करने से कार्यकर्ताओं एवं जनता के बीच अपनत्व का जुड़ाव बढ़ रहा है जिसके द्वारा जनता का विश्वास बीजेपी सरकार के प्रति लगातार बढ़ रहा है ।

सांसद ने आगे बोलते हुए कहा हमको लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमें अभी से लगना होगा। हमको केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उनके कार्य को लेकर घर-घर पहुंचना है।

विधानसभा चुनाव में दोबारा जीत के के साथ हमने सभी मोर्चों, जातियों, वर्गों, श्रेणियों बुनकर-महिला, व्यवसायी, सहकारिता, चिकित्सा, विधि, एनजीओ, व्यापारिक संगठन, किसानों, धार्मिक संगठनों, अल्पसंख्यकों, युवाओं, मीडिया स्तर पर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन, शिक्षण संस्थाओं तथा प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन आयोजित किये और सभी को अपनी विचारधारा से अवगत करवाया है ।

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने *जहां एक ओर राम मंदिर का निर्माण शुरू करके करोड़ों हिंदुओ की आस्था का सम्मान किया है तथा श्री काशी विश्वनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम का नवीनीकरण किया गया है । वही अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर का भारत मे एकीकरण किया गया* है, नागरिकता संशोधन कानून को लागू कर पड़ोसी देशों में रह रहे प्रताड़ित अल्पसंख्यको को राहत पहुंचाने का काम किया है तथा ट्रिपल तलाक की प्रथा का अंत करके मुस्लिम महिलाओं को उनका हक वापस करवाया है ।

*कार्यसमिति बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया ।*

जिला कार्यसमिति बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, रामकुमार चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, अच्युत मिश्रा दिलीप मिश्रा, पर्वत सिंह यादव, राजबहादुर यादव, सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चाओं के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री सहित जिला कार्यसमिति सदस्यगण उपस्थित रहें ।

इटावा, एस एस पी के आदेश पर वांछित अपराधी, टाप-10 अपराधी गिरफ्तार,

*इटावा:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के आदेश पर वांछित अपराधी, टाप-10 अपराधी, सक्रिय अपराधी इत्यादि के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पास्को एक्ट में बांछित अपराधी को किया गया गिरफ्तार

ऊसराहार थाना प्रभारी गंगादास गौतम, खऱगपुर सरैया चौकी प्रभारी गीतम सिह ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पास्को एक्ट में बांछित अपराधी पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल नि0 ग्रा0 नगरिया अघीनी उम्र करीब 35 वर्ष को किया गिरफ्तार

जिसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा व एक कारतूस बरामद

इटावा- जिला प्रशासन और पुलिस की सक्रियता एवं मुस्लिम समुदाय, धर्म गुरुओं के सहयोग के चलते जुमे की नमाज़ के बाद शांतिपूर्ण तरीके से बीता जुमे का दिन

इटावा- जिला प्रशासन और पुलिस की सक्रियता एवं मुस्लिम समुदाय, धर्म गुरुओं के सहयोग के चलते जुमे की नमाज़ के बाद शांतिपूर्ण तरीके से बीता जुमे का दिन

मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के रहे पुख्ता इन्तज़ाम कल से ही प्रशासन ने सर्व धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांति की अपील की गई थी

जिलाधिकारी अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, सीओ सिटी अमित कुमार ने कई थानाध्यक्ष, एसओजी टीम और भारी पुलिस बल के साथ शाम के समय भी नगर में किया पैदल गश्त,

वही शहर के मुस्लिम इलाको में शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिम समाज के लोगो ने अपनी अपनी दुकानें जुमे की नमाज़ तक बंद रखी

भरथना ,सुखद सत्संग 10 जून को सम्पन्न हुआ *

*भरथना में सुखद सत्संग आज 10 जून होगा सम्पन्न*

भरथना,इटावा। राष्ट्रीय संत असंग देव जी के सानिध्य में सुखद सत्संग आज 10 जून,दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से भरथना के ग्राम बुटहर में सम्पन्न होगा।
उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम संयोजक मीरा देवी ने देते हुए बताया कि कल यानि 10 जून को प्रातः 10 बजे से आयोजित सुखद सत्संग के दौरान विख्यात व राष्ट्रीय संत असंग देव जी के मुखारबिन्दु से सत्संग व प्रवचन आदि का आयोजन सम्पन्न होगा। उन्होनें क्षेत्र के समस्त सत्संगप्रेमियों से निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की है।

भरथना नगर क्षेत्र के समाजसेवियों ने लगाए स्टाल,

*निर्जला एकादशी पर शरबत वितरण की मची होड़*

● भरथना नगर क्षेत्र के समाजसेवियों ने लगाए स्टाल,

भरथना,इटावा। भरथना नगर में निर्जला एकादशी पर्व पर नगर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं और समाजसेवियों ने आम जनमानस को गर्मी से राहत दिलाने के लिए स्टाल लगाकर ठण्डा शरबत वितरित किया है।
जिसके क्रम में शुक्रवार को सब्जी मण्डी चौराहा पर समाजसेवी आशीष चौधरी सोनी,राधेश पाण्डेय,सचिन गुप्ता, राधामोहन गुप्ता,नीलू पाण्डेय,उमेश गुप्ता, अजय गुप्ता,सुमित गुप्ता आदि ने मीठा शरबत वितरित कर लोगो को गर्मी में राहत पहुँचा ने का प्रयास किया है।
वहीं बालूगंज स्थित पानी की टंकी के नीचे विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों नगर पालक दीपू त्रिपाठी,अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी,मंत्री बृजेन्द्र शुक्ला,जितेन्द्र चौहान, सर्वेश यादव,कैलाश कठेरिया,मोहित यादव, अजय गुप्ता,आदित्य पोरवाल आदि ने सडक मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों को ठण्डा शरबत वितरित किया है।
जबकि भरथना भारत विकास परिषद की महिला कार्यकारिणी की सदस्य मिथलेश शुक्ला,जया वर्मा, माधुरी श्रीवास्तव,बीना श्रीवास्तव,अनुराधा पाठक, निशी पाण्डेय,राजश्री भदौरिया,दीपिका पुरवार, आरती पुरवार,मीरा पाल, प्रभा देवी,कामिनी पोरवाल आदि के साथ कस्बा के जवाहर रोड स्थित पुलिस चौकी के समीप स्टॉल लगाकर सैकडों राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शीतल शरबत पिलाया है।

औरैया, अवैध शराब को लेकर पछैया बस्ती में मारा छापा*

*औरैया, अवैध शराब को लेकर पछैया बस्ती में मारा छापा*

*30 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण किये बरामद*

*औरैया।* शहर की बहुचर्चित पछैया बस्ती मोहल्ला बनारसी दास में शुक्रवार की भोर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर छापामार कार्रवाई की गई , जिसमें सघन चेकिंग के दौरान टीम ने कई लीटर शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद करने के साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले का मुकदमा कोतवाली में पंजीकृत किया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी, औरैया के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को औरैया में आबकारी टीम द्वारा अवैध मदिरा तस्करी/ निर्माण/भंडारण / बिक्री आदि पर प्रभावी रोकथाम के लिए संदिग्ध बस्ती पछैय्या में भोर में औचक छापेमारी करते हुए सघन तलाशी व जाँच की गयी। सघन तलाशी व जाँच के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध मदिरा व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये, मौके से तीन व्यक्ति को गिरिफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक पदम प्रकाश व जे.एन. सिंह मय स्टाफ मौजूद रहे , तथा वहाँ उपस्थित व्यक्तियों को अवैध मदिरा के विरुद्ध चल रहे व्यापक अभियान की जानकारी दी गयी व अवैध मदिरा के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करते हुए, अभियान में सहयोग के लिए किसी भी उपयो़गी सूचना को साझा करने के उद्देश्य से अपने व स्टाफ के मो.न. तथा आबकारी विभाग के टोल फ्री न.से अवगत कराया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना में जुमा की नमाज पर प्रशासन रहा सतर्क*

*भरथना में जुमा की नमाज पर प्रशासन रहा सतर्क*

● हुड़दंगियों पर पुलिस और प्रशासन की रही पैनी नजर,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों की धमा- चौकड़ी बनी रही। प्रशासन और पुलिस की इस सक्रियता को देख लोगों में खासी चर्चा बनी रही।


आपको बतादें बीते दिनों कानपुर में घटित हुई एक घटना को लेकर प्रदेश भर में कानून व्यवस्था और टाइट करदी गई है साथ ही प्रशासन ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अराजक तत्वों पर नकेल कसने के प्रयास शुरू कर दिए गए है। जिसके तहत शुक्रवार को सम्पन्न होने बाली जुमा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्वम नवागंतुक जिलाधिकारी अवनीश कुमार रॉय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकास सिंह के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भरथना नगर और ग्रामीण क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया है।
इससे पूर्व शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस बल ने नगर की दोनो छोटी बड़ी जामा मस्जिदों सहित ग्रामीण अंचलों की मस्जिदों ग्राम पालीखुर्द,ग्राम सरैया,ग्राम वेर के अलावा अन्य सभी मस्जिदों पर पुलिस जवानों की तैनाती कर जुमा की नमाज सकुशल सम्पन्न कराई है।
भरथना नगर के मोहल्ला सरांय स्थित छोटी जमा मस्जिद में मौलाना जुवेर ने और जबाहर रोड़ स्थित बड़ी जामा मस्जिद में मौलाना फईम रजा ने जुमा की नमाज अता कराई है। जबकि चकरनगर के तहसीलदार श्रीराम यादव,और भरथना के तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी।
प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी सख्या में पुलिस बल की तैनाती के चलते नगर सहित ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम भाइयों ने सुकून से नमाज पढ़ी है,और नमाज सकुशल सम्पन्न होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस बल ने भी राहत की सांस ली है।

औरैया, निर्जला एकादशी पर अनुष्ठान के साथ जगह-जगह हुआ शरबत वितरण*

*औरैया, निर्जला एकादशी पर अनुष्ठान के साथ जगह-जगह हुआ शरबत वितरण*

*औरैया।* शुक्रवार को निर्जला एकादशी व्रत के मौके पर शहर में जगह-जगह लोगों ने शिविर लगाकर राहगीरों को शरबत वितरण किया।भीषण गर्मी में मीठा शरबत पीकर लोगों ने राहत महसूस की। वहीं श्रद्धालुओं ने घरों पर भी व्रत रखकर अनुष्ठान के अलावा भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। पूजा के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने मंदिरों व गरीबों को विभिन्न वस्तुओं का दान भी किया। शुक्रवार को निर्जला एकादशी व्रत के मौके पर शहर में जगह-जगह लोगों ने शिविर लगाकर राहगीरों को शरबत वितरण किया।भीषण गर्मी में मीठा शरबत पीकर लोगों ने राहत महसूस की। वहीं श्रद्धालुओं ने घरों पर भी व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। पूजा के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने मंदिरों व गरीबों विभिन्न वस्तुओं का दान भी किया। शहर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों व लोगों के द्वारा शर्बत तथा ठंडे पानी का वितरण किया गया।श्रीजी पेट्रोल पंप के मालिक एवं उद्योगपति कमल वर्मा ने पेट्रोल पंप पर आने वाले राहगीरों एवं ग्राहकों को रोक-रोक शर्बत पिलाया। इस मौके पर उनकी माता शांति वर्मा ने पूजा अर्चना कर सबसे पहले कन्याओं को मुंह मीठा कर शरबत पिलाया। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी होती है ऐसे त्योहारों पर दान करने का बड़ा सौभाग्य प्राप्त होता है निराश्रित लोगों के लिए हमेशा हमारे दरवाजे खुले रहेंगे आपको बताते चलें उद्योगपति कमल वर्मा की माता शांति वर्मा शहर की कई समाजसेवी संस्थाओं को अपना सहयोग देकर महिला होने का फर्ज निभाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होती है उनके बेटे भी समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है और गरीब मजलूम की सहायता करते है। इस मौके पर अजय तिवारी , पंप मेनेजर.अंकुर सिंह, देव सिंह, नैना सिंह, सहित पंप का स्टाफ लाला शर्मा, रोहित शुक्ला, आलोक त्रिवेदी, हरिओम गुप्ता मौजूद रहे, वहीं शहर के सुरान रोड नरायनपुर में बांके बिहारी टीम कमेटी ने पूजन अर्चन करने के बाद आने-जाने वाले राहगीरों को शरबत का वितरण किया। इस मौके पर डॉक्टर सुब्रत घोष सहित हेमराज पाठक, विजय द्विवेदी,कल्लू पोरवाल मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता