Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, निर्जला एकादशी पर अनुष्ठान के साथ जगह-जगह हुआ शरबत वितरण*

*औरैया, निर्जला एकादशी पर अनुष्ठान के साथ जगह-जगह हुआ शरबत वितरण*

*औरैया।* शुक्रवार को निर्जला एकादशी व्रत के मौके पर शहर में जगह-जगह लोगों ने शिविर लगाकर राहगीरों को शरबत वितरण किया।भीषण गर्मी में मीठा शरबत पीकर लोगों ने राहत महसूस की। वहीं श्रद्धालुओं ने घरों पर भी व्रत रखकर अनुष्ठान के अलावा भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। पूजा के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने मंदिरों व गरीबों को विभिन्न वस्तुओं का दान भी किया। शुक्रवार को निर्जला एकादशी व्रत के मौके पर शहर में जगह-जगह लोगों ने शिविर लगाकर राहगीरों को शरबत वितरण किया।भीषण गर्मी में मीठा शरबत पीकर लोगों ने राहत महसूस की। वहीं श्रद्धालुओं ने घरों पर भी व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। पूजा के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने मंदिरों व गरीबों विभिन्न वस्तुओं का दान भी किया। शहर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों व लोगों के द्वारा शर्बत तथा ठंडे पानी का वितरण किया गया।श्रीजी पेट्रोल पंप के मालिक एवं उद्योगपति कमल वर्मा ने पेट्रोल पंप पर आने वाले राहगीरों एवं ग्राहकों को रोक-रोक शर्बत पिलाया। इस मौके पर उनकी माता शांति वर्मा ने पूजा अर्चना कर सबसे पहले कन्याओं को मुंह मीठा कर शरबत पिलाया। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी होती है ऐसे त्योहारों पर दान करने का बड़ा सौभाग्य प्राप्त होता है निराश्रित लोगों के लिए हमेशा हमारे दरवाजे खुले रहेंगे आपको बताते चलें उद्योगपति कमल वर्मा की माता शांति वर्मा शहर की कई समाजसेवी संस्थाओं को अपना सहयोग देकर महिला होने का फर्ज निभाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होती है उनके बेटे भी समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है और गरीब मजलूम की सहायता करते है। इस मौके पर अजय तिवारी , पंप मेनेजर.अंकुर सिंह, देव सिंह, नैना सिंह, सहित पंप का स्टाफ लाला शर्मा, रोहित शुक्ला, आलोक त्रिवेदी, हरिओम गुप्ता मौजूद रहे, वहीं शहर के सुरान रोड नरायनपुर में बांके बिहारी टीम कमेटी ने पूजन अर्चन करने के बाद आने-जाने वाले राहगीरों को शरबत का वितरण किया। इस मौके पर डॉक्टर सुब्रत घोष सहित हेमराज पाठक, विजय द्विवेदी,कल्लू पोरवाल मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, गायत्री परिवार ने धूमधाम से मनाया गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पर्व*

*औरैया, गायत्री परिवार ने धूमधाम से मनाया गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पर्व*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर के रामगढ़ रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ(आश्रम) पर गायत्री जयंती पर्व पर 5 कुन्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमे 3 पालियों में एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने आहुतियां डाली।इससे पहले सुबह 6 से 8 बजे तक अखंड जप/साधना में परिजनों ने प्रतिभाग किया।यज्ञ के बाद महिला मंडल ने गायत्री माता का भजन कीर्तन किया। जायंट्स सहेली ग्रुप दिबियापुर ने शर्बत वितरण का कार्यक्रम किया।अंत मे सभी ने भण्डारे में जमकर प्रसाद छका।यज्ञ कार्यक्रम जिला समन्वयक डॉ हरी बाबू गुप्ता व परिव्राजक राजेश शर्मा ने कराया।जगत नारायण शर्मा, विद्याराम पाल,विश्वनाथ गुप्ता, पंकज शर्मा, हरिशचंद्र यादव, श्याम बाबू शर्मा,प्रमोद कुमार पाठक, डॉ राजीव गुप्ता, संजीव गुप्ता,अजय पैराडाइज, कृपा शंकर गुप्ता, विनय वर्मा, राजेन्द्र बहादुर तोमर, रामनरायन सविता, अशोक तिवारी, जय प्रकाश विश्वकर्मा (परिव्राजक), योगेश दोहरे, रामचंद्र शुक्ला, जावित्री देवी, अमित गुप्ता, आलोक बाबू गुप्ता, लक्ष्मी पोरवाल (जायंट्स सहेली अध्यक्ष),डॉ सपना गुप्ता, रोली गुप्ता, मोनिका गुप्ता, नीता विश्नोई, प्रीती पोरवाल, राधा वर्मा, स्वेता, चंद्रा देवी शर्मा, डॉ संगीता गुप्ता, हेमंत गुप्ता, आरती यादव, राजू गुप्ता आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा। गायत्री परिवार शाखा दिबियापुर के अतिरिक्त बूढ़ादाना, भियांपुर, सरायपुख्ता, गेहूंचनापुर्वा व पीपरपुर के कार्यकर्ताओं ने गायत्री जयंती पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ में एक बुराई छोड़ने का संकल्प लिया।जिला समन्वयक डॉ हरी बाबू गुप्ता ने बताया कि गायत्री जयंती पर्व जिले की सभी शाखाओं बिधूना, अछल्दा, औरैया, अजीतमल, कुदरकोट, फफूंद, नवी मोहन( सहार) ने सुबह यज्ञ व शाम को दीपयज्ञ करके मनाया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सदर विधायक औरैया द्वारा ग्राम भर्रापुर मैं अग्नि पीड़ित किसानों को शासन द्वारा चैकें बांटी गई*

*औरैया, सदर विधायक औरैया द्वारा ग्राम भर्रापुर मैं अग्नि पीड़ित किसानों को शासन द्वारा चैकें बांटी गई*

*फफूंद औरैया।* आज शुक्रवार को विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्रापुर में विगत 20 अप्रैल को जो किसानों की फसलें जलकर राख हो गई थी उन किसानों को शासन द्वारा तहसील प्रशासन उप जिला अधिकारी हितेश कुमार औरैया व नायब तहसीलदार पवन कुमार औरैया मंडी सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने गांव भर्रापुर पहुंचकर अग्नि पीड़ित किसानों को चैकें बाटी यह चैकें सदर विधायक औरैया श्रीमती गुड़िया कठेरिया के हाथों से वितरित की गई इस मौके पर ग्राम भर्रापुर से वरिष्ठ किसान अंकित रंजन त्रिपाठी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, रामेंद्र कुमार त्रिपाठी, जय नारायण कुशवाहा रामजी तिवारी, राम शंकर कुशवाहा, मनोज, श्रीप्रकाश दोहरे, राधेश्याम दोहरे, रामअवतार दोहरे, अरुणेश दीक्षित आदि सहित 51 किसान मौजूद रहे यह सभी किसानों को चैकें सदर विधायक औरैया श्रीमती गुड़िया कठेरिया के हाथों से दी गई इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, विश्व भूगर्भ जल दिवस 10 जून विशेष* *पानी तेरी यही कहानी,किसी ने कीमत न पहचानी*

*विश्व भूगर्भ जल दिवस 10 जून विशेष*

*पानी तेरी यही कहानी,किसी ने कीमत न पहचानी*

*भूगर्भ जल के दोहन को रोकने के लिये जनजागरूकता अभियान की आवश्यकता*

*आज का भूगर्भ जल दोहन भविष्य में मानव जाति के अस्तित्व के लिये बनेगा बड़ा खतरा*

डॉ आशीष त्रिपाठी

*इटावा*। आज विश्व भर में लगातार गिरता भूगर्भ जल स्तर एक वैश्विक समस्या का गम्भीर विषय बनकर मानव जाति के सामने आ रहा है। चूंकि, जल से ही समस्त प्राणियों का जीवन चलता है और सम्पूर्ण मानव जाति का वर्तमान अस्तित्व व आगे आने वाला भविष्य भी शुद्ध जल की उपलब्धता से ही जुड़ा हुआ है। हम सभी जानते है कि,हमारे आपके शरीर मे 70% जल ही है जिसमे कोई भी मामूली सा परिवर्तन हमारे लिये जानलेवा साबित होता है। आज जिस प्रकार लगातार जल का दोहन हर जगह ही अंधाधुंध रूप से किया जा रहा है। उससे कई गम्भीर समस्याएं मानव जाति के सामने निकट भविष्य में आने वाली है। अब आधुनिकता की अंधी दौड़ में घर घर शुरू हुई समर प्रथा का प्रयोग हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को खोखला कर रहा है। पहले घरों में लगे हैंडपंप चलाने से जो पानी निकलता था या कुएं से जो पानी रस्सी से खींचकर भरा जाता था उससे पानी की बर्बादी कम होती थी साथ ही पानी रीसाइकिल भी होता रहता था और साथ मे नल चलाने वाले व्यक्ति व कुंए की मोटी रस्सी खींचने वाले पुरुष या महिला की अच्छी खासी कसरत भी हो जाती थी जिससे लोग स्वस्थ भी रहते थे। आजकल की बटन दबाओ पानी पाओ की आधुनिक जीवन शैली ने भूगर्भ जल का अत्यधिक दोहन किया है। जितना पानी उपयोग नही होता उससे कहीं ज्यादा पानी नालियों में जाकर बर्बाद हो जाता है।
सबसे भयानक दृश्य यह है कि भारत मे भूगर्भ जल का स्तर लगातार ही गिरता जा रहा है। जयपुर शहर से इसकी पहली शुरुआत भी हो चुकी है। अब धरती माँ की कोख में से लगातार पानी निकालने वाले लोगो ने कभी घर मे वाटर रिसाइकिल सिस्टम ही नही बनवाया बस समर चला कर पानी की टंकी को फैलते देखते है या अपनी गाड़ी धोकर या भैंस को नहलाकर कर खुश हो लेते हैं। इसी समर प्रथा से धरती का सीना लगातार ही खोखला होता जा रहा है घरती के नीचे एक अनजाना वैक्यूम भी बनता जा रहा है जो आगे चलकर कभी किसी भी शहर में जगह जगह छोटे छोटे गढ्ढों में तब्दील होने का कारण बनकर भी हमारे सामने आ ही सकता हैं आज समर लगे घरों में एक जल मीटर भी लगाये जाने की नितांत आवश्यकता हो गई है। जिससे व्यर्थ भूगर्भ जल दोहन पर कुछ अंकुश लग सकता है लेकिन अब यह भी समझ लीजिए आज की आपकी यही नादानी कल आपके भविष्य पर बहुत भारी भी पड़ेगी निकट भविष्य में बडी मुश्किल से उपलब्ध होने वाले जल की उपलब्धता के लिये आप एक सामाजिक जल युद्ध की तैयारी भी आज से ही शुरू कर लीजिए। अब आपको बता दें कि, दुनियाँ भर में प्रत्येक वर्ष 10 जून को विश्व भूगर्भ जल दिवस मनाया जाता है। आज विश्व भूगर्भ जल दिवस के अवसर पर आओ हम सब अपने सुदृढ़ भविष्य हेतु भूजल संवर्धन एवं संचयन के प्रति अपने मूल कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध हों। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी वैश्विक ध्यान केंद्रित करना भी है। इसलिये आइये हम सब मिलकर एक ऐसे शशक्त भारत का निर्माण करें जो किसी दूसरे देश की जल उपलब्धता या या किसी आयात पर बिल्कुल भी निर्भर न हो।
द्वारा- (ओशन) ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर कन्जर्वेशन ऑफ एनवायरमेंट एंड नेचर,इटावा

भर्थना,संदिग्ध लटका मिला दो बच्चों के पिता का शव* गमछे से लटका मिला का शव,

*संदिग्ध लटका मिला दो बच्चों के पिता का शव*

● घर के सभी दरबाजे मिले खुले,

● गमछे से लटका मिला का शव,

● खबर मिलने से मचा कोहराम,

● भरथना पुलिस ने जांच की शुरू,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भरथना के मोहल्ला ब्रजराज नगर में संचालित एक मैरिज होंम के पास शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब मैरिज होंम के बराबर में बने एक घर की छत के कमरे में संदिग्ध अवस्था मे दो बच्चों के पिता का शव गमछे से झूलता मिला है। घटना के दिन मृतक घर पर अकेला ही था जबकि उसका पूरा परिवार अपने पैतृक गांव अघीनी थाना ऊसराहार में रह रहा था। मृतक के पिता ग्राम पंचायत अघीनी विकास खण्ड ताखा के ग्रामप्रधान हैं। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच विभिन्न पहलुओं से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मुख्यालय भेज दिया है।
घटना की सूचना पर पहुँचे विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि ध्रुव कुमार उर्फ चीनी यादव ने मृतक परिजनों को ढांढस बंधाते हुए बताया कि मृतक प्रदीप यादव 32 वर्ष पुत्र प्रधान महेरवान सिंह यादव दो बच्चों का पिता था। उसका पूरा परिवार पैतृक गांव अघीनी में ही रह रहा था,प्रदीप यादव कभी कभी भरथना स्तिथ अपने ब्रजराज नगर घटना स्थल बाले आवास पर भी रुक जाया करता था। बीती रात वह यहाँ कब और कैसे पहुँचा सब बेखबर हैं। इसके बाबजूद घटना स्थल बाले कमरे के दरबाजे खुले मिले हैं। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर मृतक प्रदीप का एक मित्र भी पूरी रात उसी छत पर सोता रहा लेकिन वह भी प्रदीप की उक्त घटना से बेखबर बना हुआ है।
फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है,और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव से दुर्गंध आने से ऐसा लग रहा है कि मौत हुए करीब 15 घण्टों से अधिक बीत चुके हैं फिल्हाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ अन्य पहलुओं पर पडताल की जायेगी।

भर्थना,प्रेमी संग पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लेना पति को पड़ा महंगा,

*पत्नी ने प्रेमी संग गला दवाकर करदी पति की हत्या*

● प्रेमी संग पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लेना पति को पड़ा महंगा,

भरथना,कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला हनुमान रौरा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक पत्नी ने प्रेमी के सहयोग से अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। घटना के पीछे कारणों का खुलासा करते हुए मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक भाई ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। घटना की सूचना पर भरथना पुलिस और फोरेन्सिक टीम ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
घटना के सम्बंध में ग्राम नगला हनुमान रौरा निबासी सुखवीर सिंह दिवाकर पुत्र मोहब्बत सिंह ने बताया की उसका मृतक छोटा भाई कुँअर चंद उर्फ टिल्लू 42 वर्ष पुत्र मोहब्बत सिंह दिवाकर गैस सिलेंडरों की होंम डिलेवरी (सप्लाई) का कार्य करता था। बीती 9 जून की शाम पास के गांव वराहार एक शादी समारोह था जिसमें कुँअर चंद अपने तीनो बच्चों सचिन 18 वर्ष,रवि 16 वर्ष,कु०अंजली 13 वर्ष के साथ भाग लेने गया था। देर रात्रि करीव 12 बजे कुँअर चंद अपने बच्चों को शादी समारोह में अन्य परिजनों के साथ छोड़ कर अपने घर चला आया था। उसने आरोप लगाते हुए बताया कि रात्रि करीब एक से दो बजे के मध्य मृतक भाई कुँअर चंद की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर उसके भाई कुँअर चंद को मौत के घाट उतार दिया,और भोर होने पर आरोपी पत्नी ने पुलिस को गुमराह करते हुए सीढ़ियों से गिर कर मौत हो जाने का नाटक शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर पहुँची फोरेन्सिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मृतक का गला दवा होने के साथ नाक कान से बल्ड आना और कई अन्य चोटों के निशान के अलावा हत्या में प्रयुक्त रस्सी,कपड़ा आदि समान बरामद कर लिया है। जिसके आधार पर भरथना पुलिस ने घर मे ठहरे प्रेमी सहित मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू करदी है। फिल्हाल गांव में प्रेमी प्रेमिका द्वारा पति को की गई हत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है।

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुदंर मेश्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुदंर मेश्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया महिलाओं पुरूषो ने बैंडबाजों के साथ गांव के प्रमुख मार्गो पर धूमधाम से परिक्रमा की।।

भोगनीपुर गंग नहर कुंडापुर पुल से जल लेकर सभी कलश कथा स्थल पर स्थापित किए गए। इस दौरान कथा बाचक पं रामजी शुक्ला ने बताया कि पडांल में भगवान की कथा सुनने वाले ऋषि होते हैं। कथा सुनने से मात्र से जीवन का अज्ञानरूपी अंधकार को समाप्त हो जाता है। कथा वाचक के साथ पंडित शिवानी शुक्ला भी प्रवाचिका है । यह कथा19 जून को समाप्त होगी कार्यक्रम स्थल पर जवावी र्कीतन का भी कार्यक्रम रखा गया है जिसमे कल्पना दुवे दमोह, तथा राजू रंगीला रायबरेली की पार्टी को बुलाया गया है इस कार्यक्रम मे परीक्षित की भूमिका मे कृष्णा देवी तथा धीर सिंह तोमर है इस कार्यक्रम को सम्पन्न् कराने के लिए गांव के सभी लेगो को आमंत्रित किया गया ह

जसवन्तनगर। नगर के तीन लोगों को आज हज यात्रा पर रवाना होने का मौका मिला।

जसवन्तनगर। नगर के तीन लोगों को आज हज यात्रा पर रवाना होने का मौका मिला। इनकी रवानगी पूरे जोशोखरोश और नारों से की गई। नगर की सड़कें उन पर बरसाए गए फूलों से पट  गयी।

कोरोना  संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षों से हज यात्रा नही हो सकी थी।  शुक्रवार को नगर से  हज यात्रियों , जिनमे  नगर की गोले वाली मस्जिद व इटावा ईदगाह के इमाम मौलाना कमालुद्दीन अशरफी, नगर पालिका के पूर्व  वाइस चेयरमैन व  बिधायक प्रतिनिधि मोहम्मद अहसान तथा उनकी पत्नी सायरा बेगम शामिल थे, मक्का मदीना के लिए रवाना हुए।

इन्हें रवानगी करने के लिए लोगों की भीड़ सबेरे से इनके घरों पर जुटनी शुरू हुई।  इन्हें फूल मालाओं से लादकर जुलूसों की शक्ल में बस स्टैंड चौराहा ले जाया गया। ‘नारे तकबी, अल्लाह हो अकबर, नारे रिसाला या रसूल अल्लाह, मक्का खजाना मुबारक हो,या मदीना-चल मदीना, मक्का की गलियां मुबारक हो, जैसे नारों के साथ पुष्पवर्षा की गई।तीनों हज यात्रियों ने कहा कि देश की तरक्कीऔर अमन चैन की वह वहां दुआ करेंगे।

इस मौके पर उन्हें  विदा करने लिये प्रमुख लोगों में हाजी नेक मोहम्मद, हाजी रसीद,  मोहम्मद जहीर, राशिद खान, कल्लू मियां, युनूस राईन, मजरुल्ला लड्डन शमशुद्दीन, आजाद राईन, जैसे नामचीन लोग मौजूद थे।

 

औरैया *जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की कार्यवाही*

औरैया

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की कार्यवाही*

*छापेमारी में 30 लीटर अवैध शराब बरामद*

*शराब बनाने के उपकरण भी किए बरामद*

*मौके से तीन लोगो को किया गिरफतार*

*आबकारी अधिनियम के तहत सदर कोतवाली में मामला कराया दर्ज*

*आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र पांडे आबकारी निरीक्षक पदम प्रकाश व जे.एन सिंह में मय स्टाफ रहे मौजूद*

*सदर कोतवाली क्षेत्र के पछैया बस्ती में की गई छापेमारी*

औरैया *बिधूना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को फिर मिली करारी चुनौती ,*

औरैया

*देर रात बिधूना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को फिर मिली करारी चुनौती ,*

*बेखौफ अपराधियो का खौफनाक कारनामा , पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली ,*

*जिला कन्नौज से जिला इटावा जा रहे युवक को गांव के ही युवक ने मारी गोली*

*पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को दिया अंजाम*

*सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में युवक को कराया सीएससी बिधूना में भर्ती,डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सैफई किया रिफर*

*बिधूना कोतवाली क्षेत्र के चंहैया ग्राम का मामला*