Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, समस्त जनपद वासियों एवं सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर कोई भी आपत्तिजनक एवं उत्तेजनात्मक/भड़काऊ पोस्ट प्रेषित ना करें

*आवश्यक सूचना*
समस्त जनपद वासियों एवं सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर कोई भी आपत्तिजनक एवं उत्तेजनात्मक/भड़काऊ पोस्ट प्रेषित ना करें जिससे कि जनपद की कानून व्यवस्था प्रभावित हो और जनता में आक्रोश उत्पन्न हो । इटावा पुलिस की ओर से *सोशल मीडिया सेल, साइबर सेल, सर्विलांस टीम एवं सभी थाने पर गठित सोशल मीडिया टीम द्वारा* लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग की जा रही है अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की भ्रामक, भड़काऊ, उत्तेजनात्मक एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रेषित या आगे प्रसारित की जाती है तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

*जयप्रकाश सिंह*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
*इटावा*

औरैया, पैगम्बर मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पड़ी करने वालो की होनी चाहिए गिरफ्तारी शहर काजी औरैया*

*औरैया, पैगम्बर मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पड़ी करने वालो की होनी चाहिए गिरफ्तारी शहर काजी औरैया*

*० किसी मजहब के प्रवर्तक या पेशवाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग इस्लामी शिक्षा के खिलाफ है।*

*० प्रेस वार्ता कर शहर काजी औरैया ने की निंदा।*

*फफूंद,औरैया।* मजहब ए इस्लाम के पैगम्बर हजरत मुहम्मद सलल्लाहो अलैहि वसल्लम पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने से आहत शहर काजी औरैया ने गुरुवार को फफूंद स्थित मदरसा जामिया समदिया में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर नबी के लिए अभद्र भाषा के प्रयोग करने वालो की निंदा करते हुए कहा कि हमारा देश भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है,यहां विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोग रहते है,आज तक किसी भी मुसलमान ने न किसी धर्म और मजहब के रहनुमाओं,पेशवाओं या प्रवर्तक की शान में कभी भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया और न ही कभी ऐसा सोचा।इन ख्यालात का इजहार काजी ए शहर औरैया हजरत मौलाना सय्यद गुलाम अब्दुस्समद मियाँ चिश्ती नाजिम ए आला जामिया समदिया फफूंद शरीफ औरैया ने मदरसा में एक प्रेस वार्ता के दौरान किया,उन्होंने आगे कहा कि किसी भी मजहब के पेशवा या प्रवर्तक के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करना इस्लामी शिक्षा के खिलाफ और इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद सलल्लाहो अलैहि वसल्लम के हुक्म के खिलाफ है। मगर अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि इधर कुछ दिनों से बार बार हमारे नबी की शान में बे अदबी और गुस्ताखी की जा रही है अभी हाल ही के दिनों में बी जे पी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा,बी जी पी नेता नवीन जिंदल ने जो बे अदबी और गुस्ताखी की है उसकी हम भरपूर निंदा करते है।सत्तारूढ़ बी जे पी ने इन दोनों के गुस्ताखाना बयान पर कार्यवाही करते हुए इन दोनों को पार्टी से बाहर निकाला है हम इस कार्यवाही का स्वागत करते है इसी के साथ ही काजी ए शहर औरैया हजरत मौलाना सय्यद गुलाम अब्दुसमद मियाँ चिश्ती ने हुकूमते हिन्द से मांग करते हुए कहा है कि इन दोनों को केवल पार्टी से निकालना ही काफी नही है बल्कि इन दोनों के खिलाफ हुकूमत सख्त कार्यवाही करते हुए इन्हें गिरफ्तार करवाये जिससे गुस्ताखियों का सिलसिला बन्द हो सके।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बिजली की स्पार्किंग से पंद्रह घरों में लगी आग*

*औरैया, बिजली की स्पार्किंग से पंद्रह घरों में लगी आग*

*० लाखो का हुआ नुकसान ,मोटरसाइकिल सहित एक गाय का बच्चा जला।*

*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के दहगांव गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुधवार शाम 4 बजे खम्बे में बोर्ड में लगे स्पार्किंग से चंद्रशेखर की झोपड़ी में आग लग गई ,देखते ही देखते आग ने हवा तेज चलने के साथ गांव के पंद्रह घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखो का नुकसान हुआ है, आग लगने से रघुवीर,कन्हैया लाल, प्रेम, रामस्वरूप, धीरज,जगराम, रामकुमार, ब्रजमोहन, परशुराम, राजेवशरी ,हरिबाबू सहित पंद्रह घरों को चपेट में ले लिया, जिससे घरों में रखे गेहूं, चावल ,धान ,सरसो, नकदी सहित एक गाय का बच्चा, मोटरसाइकिल, दो सायकिल व कूलर जलकर राख हो गए।जानकारी के बाद मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।तहसीलदार सदर व लेखपाल ने घटनास्थल का मौके मुआवजा किया, सदर तहसीलदार ने बताया नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को हर सम्भव मदद की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, गंगा दशहरा पर क्षत्रिय महासभा ने किया सर्बत का वितरण*

*औरैया, गंगा दशहरा पर क्षत्रिय महासभा ने किया सर्बत का वितरण*

*० नगर के सुभाष चौक पर वितरण में दिखाई दिया जन शैलाव*

*औरैया।* सर्वविदित है कि समाजसेवी संगठन क्षत्रिय महासभा, औरैया द्वारा निरंतर जनसेवा के कार्य किये जा रहे हैं, पिछले माह भी भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के लिए टैंकर द्वारा निःशुल्क शीतल पेयजल सेवा प्रारम्भ की गयी थी जो कि अनवरत जारी है। इसी क्रम में गंगा दशहरा के पावन पुनीत पर्व पर सर्बत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के प्रमुख चौराहे, सुभाष चौक पर गंगा दशहरा के अवसर पर भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए शीतल सर्बत का वितरण प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर संगठन के पदादिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे वितरण के दौरान लोगों कि खाशी भीड़ देखने को मिली। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि क्षत्रिय युगों – युगों से सर्व समाज की सुरक्षा एवम समरसता के लिए कटिबद्ध रहा है क्षत्रिय महासभा भी अपने पूर्वजों के कार्यों को आदर्श मानते हुए निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक रविंद्र सिंह कुशवाह, अध्यक्ष शिवपाल सिंह जादौन, रविंद्र सिंह तोमर, राजेश सिंह कुशवाह, गिरेंद्र सिंह परिहार, ब्रजेश सिंह सेंगर, मुकेश सिंह सेंगर, प्रतिभान सेंगर, विपुल चौहान, दिग्विजय चौहान, मोहित सिकरवार, प्रमोद भदौरिया, योगेंद्र सेंगर, गौरव सिंह, हरी सिंह चौहान, आनंद सिंह भदौरिया , नीरज सेंगर, अजित तोमर, सोनल सेंगर, तनु चौहान, शिवा राणा, संकी ठाकुर , सूर्यदेव सिंह आदि क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, भाजपा का बाहरी गतिविधि पिछला सामाजिक उत्थान कार्यक्रम हुआ संपन्न*

*औरैया, भाजपा का बाहरी गतिविधि पिछला सामाजिक उत्थान कार्यक्रम हुआ संपन्न*

*औरैया।* भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा का सामाजिक उत्थान कार्यक्रम गुरुवार को वीरांगना अवंती बाई पुस्तकालय सेहुद में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर सिंह राजपूत क्षेत्रीय कार्य समिति एवं विधानसभा दिबियापुर प्रभारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों का विकास कर रही है योगी सरकार में सभी वर्गों को न्याय मिल रहा है गुंडे माफियाओं को जेल की हवा खिलाई जा रही है।अतिक्रमणकारियों की जगहों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है उन्होंने कहा इस सरकार में व्यक्ति भय मुक्त होकर अपना जीवन यापन कर रहा है। सरकार किसानों के लिए गरीबों के लिए विशेष योजनाएं संचालित कर रही हैं। आम जनमानस प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं का लाभ उठा रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माधव सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा ने कहा समाज उत्थान के लिए जिले में ऐसे लगातार कार्यक्रमों को किया जाता रहेगा आम जनमानस को न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तम सिंह राजपूत , जिला मंत्री शीशपाल , राम प्रताप , सौरभ , शैलेंद्र पाल , मोहन सक्सेना , सत्येंद्र राजपूत व शिवेंद्र सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी अनिल राजपूत ने किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, डीएम ने शासन की शीर्ष प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं की समीक्षा बैठक*

*औरैया, डीएम ने शासन की शीर्ष प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं की समीक्षा बैठक*

*० जिलाधिकारी ने दिये सरकार की समस्त स्कीमों के टारगेट को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश*

*औरैया।* गुरुवार को पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज ककोर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की शीर्ष प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में सर्वप्रथम अमृत महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक, निजी स्थानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संगठनों व संस्थानों, ग्राम पंचायतों व दुकानों साहित कई स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष को लक्ष्य प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात बैठक में समस्त विभागों से जुड़ी योजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, एन0एच0एम0 जैसी अनेक योजनाओं पर अब तक हुये कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की तथा मानक में स्थिति ठीक किए जाने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की साफ – सफाई सहित समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना में सुधार, पेयजल की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य रसद, राज्य औद्योगिक मिशन, शादी अनुदान, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, आंगनबाड़ियों का कार्य, अध्यापकों की उपस्थिति, पठन-पाठन में सुधार, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, सामुदायिक शौचालय, पंचायतभवन, अपशिष्ट प्रबन्धन, स्वच्छ भारत मिशन, मत्स्य पालन, उद्योगबन्धु , श्रमिक पंजीयन, सहकारी बैंक समिति, पोषाहार का वितरण, कौशल विकास मिशन, आईजीआरएस के प्रकरण, आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित को नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने में प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा समस्त टेलों तक पानी अवश्य पहुंचना चाहिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्थानीय स्तर पर विद्युत कनेक्शन एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें, विभिन्न विभागों की विद्युत बकाया धनराशि की वसूली की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा किसी भी विभाग का बिजली का बिल बकाया न रहे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि जिन विभागों का विद्युत बकाया बिल लम्बित है उसे तत्काल जमा कराया जाये। बैठक में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में किसानों को समय से क्लेम दिलाये जाने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि जितने भी गौआश्रय स्थल हैं उनमें सभी गौवंशों की इयर टैगिंग करा ली जाये, साथ ही यह भी निर्देश दिए कि मवेशियों को भूसा, चारा, पानी आदि की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, सत्यापन कराकर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा पशुओं के लिए पानी, शेड आदि व्यवस्थित करा लिया जाए। निराश्रित गोवंश योजना के तहत सम्पूर्ण गोवंशों का टैगिंग तथा जानवरों की सुपुर्दगी के बारे में चर्चा की गयी। साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने हेतु टीकाकरण आदि की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा एक भी पशु आवारा नहीं घूमना चाहिए सभी को गौ संरक्षण केंद्रों में संरक्षित किया जाए। आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आच्छादित योजनाओं को तत्काल पूरा करने, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति, आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आधार सीडिंग एवं खाद्यान्न वितरण के बारे में जानकारी ली गयी। समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, पिछड़ावर्ग, प्रोबेशन विभाग द्वारा चलायी जा रही छात्रवृति, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये। जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी – अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की वजह से जनपद की रैंकिंग खराब हो रही है उनमें अपने स्टाफ के साथ समीक्षा कर कार्यों का सम्पादन तत्परता के साथ ए0 ग्रेड में लाने का प्रयास किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी प्रोग्रेस रिपोर्ट को स्पष्ट विवरण के साथ समीक्षा बैठक में आया करें, अधूरी रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, वनाधिकारी वी के सिंह, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,धरा पर अत्याचार बढ़ने पर पापियों के विनाश के लिए भगवान होते अवतरित- भागवताचार्य*

औरैया,धरा पर अत्याचार बढ़ने पर पापियों के विनाश के लिए भगवान होते अवतरित- भागवताचार्य*

*गलती होने पर प्रायश्चित जरूरी अन्यथा वह गलती पाप की श्रेणी में आ जाती है*

*बिधूना,औरैया।* नव निर्माण सेवा समिति रावतपुर के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय के समीप आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में पांचवें दिन अलियापुर कानपुर नगर के भागवताचार्य पंडित शंकर दयाल पांडे जी महाराज ने कथा प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य से गलती तो हो सकती है लेकिन गलती होने पर उसका प्रायश्चित जरूरी है, अन्यथा वह गलती पाप की श्रेणी में आ जाती है। भक्ति एक उत्तम निवेश है जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है।
मानव यदि ईश्वर का ध्यान कर सदमार्ग पर चले तो निश्चित रूप से उसके जीवन में विपत्तियों का अवसर नहीं रहेगा। भागवताचार्य पांडे ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर नंद बाबा यशोदा ने 9 लाख गायों का दान किया। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मार्मिक वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। भागवताचार्य ने कहा कि धरा पर जब जब अन्याय अत्याचार बढा तब तब परमात्मा ने अवतार लेकर पापियों का विनाश किया। भगवान श्री कृष्ण ने पूतना अघासुर बकासुर के साथ अत्याचारी अपने मामा कंस का वध करके अपने पिता वसुदेव व माता देवकी को कारागार से मुक्त कराया। कथा के विश्राम पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजन समिति के डॉ अवधेश सेंगर , सौरभ राजावत , लल्ला सेंगर , गोलू त्रिपाठी, नरेंद्र त्रिपाठी , लाखन सिंह सेंगर , रोहित सेंगर , रिशु सेंगर , दीपक राजावत , नैंसी राजावत , शिवम सेंगर , अंशुल दुबे , शिवम राजावत , अशोक सेंगर , प्रहलाद सिंह , राधेश्याम व सुपरवाइजर सेंगर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया,भ्रामक खबरों को ना दें बढ़ावा- जिलाधिकारी

औरैया,भ्रामक खबरों को ना दें बढ़ावा- जिलाधिकारी

*शांति व्यवस्था में आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी- पुलिस अधीक्षक*

 

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जनपद स्तरीय शान्ति पूर्ण समिति बैठक का आयोजन किया। जिसमें शासन द्वारा निर्गत समस्त निर्देशों व कानून व्यवस्था का पालन करने के संबंध में सभी धर्मगुरु एवं संभ्रांत नागरिकों से अपील की गई। गोष्ठी के दौरान बताया गया कि किसी भी प्रकार की अराजकता या शक्ति प्रदर्शन सड़क पर करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सभी से सोशल मीडिया पर भ्रामक व असत्य सूचनाओं एवं किसी व्यक्ति अथवा धर्म के विरुद्ध किसी प्रकार का पोस्ट न प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा बताया गया कि ऐसा करने वाले के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, ऐसा करने वाले किसी भी शख्स के बारे में सूचना मिलने पर तत्काल सम्बन्धित थाने पर सूचित करने हेतु बताया गया । उपस्थित सभी लोगों द्वारा शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से आपस में मिलजुल कर रहने व पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने धर्म गुरुओं की बातों को सुनकर उन सभी से अपील की कि जाति व धर्म को लेकर किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी लोगों को धैर्य पूर्वक प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करना है। सोशल मीडिया आदि पर होने वाली नकारात्मक खबरों को बढ़ावा नहीं देना है। आप सभी के प्यार और मोहब्बत का नतीजा है कि जनपद में अभी तक किसी भी प्रकार का हिंसात्मक काम नहीं हुआ है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें आजादी बड़ी ही कठिनाइयों से प्राप्त हुई है। इस आजादी के बाद संविधान को लागू किया गया है और इस संविधान की नजर में सभी जाति व धर्म के लोगों को एक समान रखा गया है। इसलिए हम सब का सर्वप्रथम कर्तव्य है कि हमें किसी भी हिंसा को बढ़ावा ना देकर उसे शांतिपूर्ण तरीके से निपटाना चाहिए। इसके लिए पुलिस प्रशासन हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है।_
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त सीओ समस्त थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

भरथना के नगला भूरे में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार,

*हाईटेंशन करेंट गांव में फैला-युवक को लगा करेंट*

● भरथना के नगला भूरे में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला भूरे में गुरुवार की सुबह साढ़े 8 बजे पूरे गांव के ग्रामीणों में उस समय चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया जब विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक दिन पूर्व बुधवार को अचानक टूटे पड़े हाईटेंशन विद्युत तार में गुरुवार की सुबह सप्लाई छोड़ दी गई। जिसके बाद पूरे गांव में हाइटेंशन विद्युत करेंट फैल गया। हाईटेंशन विद्युत करेंट के फैलते ही घरों में लगे सैकड़ो विद्युत बल्ब, दर्जनों टीवी फ्रिज आदि विद्युत उपकरण जोरदार आबाज के साथ फट गये और सभी विद्युत उपकरणों से धुंआ निकल गया।
इस दौरान गांव का एक बालक मौनू उम्र 15 वर्ष पुत्र सुभाष चन्द्र यादव अपने हेण्डपम्प पर नाह रहा था जो हाईटेंशन विद्युत करेंट जी चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। करेंट की चपेट में आने से मौनू बुरी तरह तड़पने लगा हालांकि कुछ ही देर में उक्त विद्युत सप्लाई बन्द हो गई जिससे मौनू कि जान बच गई। जबकि गम्भीर घायल मौनू को आनन फानन में परिजन इलाज हेतु चिकित्सालय लेकर पहुँचे जहाँ बालक का इलाज जारी बना हुआ है।
ग्रामीण गौरव यादव ने बताया कि उक्त घटना विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण घटित हुई है। गौरव के अनुसार बुधवार को जब हाईटेशन तार के टूटने की सूचना विद्युत विभाग को दी गई थी बाबजूद विभाग नई टूटे पड़े हाईटेंशन विद्युत तार को जोड़े वीना ही विद्युत सप्लाई चालू करदी गई। जिसके कारण उक्त घटना घटित ही गई।

इटावा:- कानपुर की घटना के बाद  एतिहात बरतते हुए कल जुमे की नमाज़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

*इटावा:-*  कानपुर की घटना के बाद  एतिहात बरतते हुए कल जुमे की नमाज़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

शान्ति पूर्वक नमाज़ अदा कराने के लिये पुलिस अधिकारियों ने की तैयारी

पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर एसएसपी ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये पुलिस कर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर, डंडा, हेलमेट इत्यादि दिए गए

नवागत जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह द्वारा थाना कोतवाली परिसर में सर्व धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक कर कल 10 जून को होने वाली जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक माहौल में नमाज अदा करने एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से आपस में मिलजुल कर रहने व पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई

नवागत जिलाधिकारी और एसएसपी ने पुलिस बल कर साथ नगर के मुख्य बाजार का भ्रमण किया

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार, एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे