Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, इंटरनेशनल आर्काइव डे (अंतर्राष्ट्रीय अभिलेख दिवस) आज

इटावा, इंटरनेशनल आर्काइव डे (अंतर्राष्ट्रीय अभिलेख दिवस) आज

शौक को बना लिया जुनून, फिर 9 जून,2018 में बना चम्बल आर्काइव

डॉ आशीष त्रिपाठी

इटावा । चम्बल आर्काइव इटावा के संस्थापक कृष्ण अवतार पोरवाल ने आज इंटरनेशनल आर्काइव डे के अवसर पर मीडिया से जानकारी व अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि, चम्बल आर्काइव में इटावा की बेशकीमती संस्कृति, इतिहास, भूगोल व अध्यात्म की अनूठी पुस्तकों को लेकर मेरे द्वारा सन 2018 में जनपद के युवाओं को इटावा सहित देशी विदेशी ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित कराने के एक बड़े संकल्प को लेकर बनाया गया था। अब हमारा चम्बल आर्काइव एक न्यास (ट्रस्ट) का रूप भी ले चुका है। इसमे रखी एक एक बहुमूल्य वस्तु, दुर्लभ पुस्तकें मेरी जीवन भर की जमा पूँजी भी है जिन्हें मैंने 10 वर्ष की उम्र से ही एकत्र करना शुरू किया था। आपको बता दें कि, 27 जुलाई 1951 को जनपद के चांदूपुर ग्राम में जन्मे 72 वर्षीय कृष्ण अवतार पोरवाल जनपद इटावा के एक बड़े अनुभवी इतिहासकार भी है बड़े बड़े इतिहासकार भी उनसे कुछ न कुछ जानकारी लेने उनके निवास पर अक्सर ही आया करते है उन्होंने बताया कि,यह बहुमूल्य कलेक्शन मेरा शौक है और अब यही शौक ही मेरा जुनून भी बन गया है। उनके बनाये संग्रहालय में लगभग 30 हजार से अधिक पुस्तकें, हडप्पा काल से लेकर वर्तमान काल तक के कई दुर्लभ दस्तावेज, दुर्लभ चित्र, कैमरे,टाइपराइटर,चीनी मिट्टी के बर्तन, कई पुराने जमाने के सिक्के, डाक टिकट सहित भारत का पूर्ण संविधान,वन्यजीवों के सैकड़ो पुराने चित्र,भारतीय संस्कृति व सभ्यता के कई दुर्लभ प्रिन्ट इटावा के ब्रिटिश काल के कई गजेटियर ,1768 की हस्त लिखित दुर्लभ रामायण,कई एनसाइक्लोपीडिया,160 शब्द कोष,भोज पत्र पर लिखी कई पांडुलिपियां,ईस्ट इंडिया कम्पनी का पूरा इतिहास,1857 का स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास,20 हजार मैगजीन 1900 से लेकर अबतक, 20 हजार उर्दू की किताबें,अशोक,मुगलकाल,भोजकल,ब्रिटिश इंडिया के सिक्के,ऑयल पेंटिंग,केनवास पेंटिंग, ऑयल ऑन क्लॉथ पेंटिंग सुरक्षित संग्रहित कर रखे गये है। उन्होंने अपील की किआजकल की युवा पीढ़ी को एक बार अपने देश के इतिहास भूगोल को जरूर पढ़ना व जानना चाहिये।

जसवन्त नगर,नगर में मूर्तियों का नगर भ्रमण बड़े ही धार्मिक उल्लास औऱ जय-जय भोलेनाथ के उद्घोष के साथ  हुआ।

जसवंतनगर। नगर के तालाब मंदिर स्थित खटखटा बाबा कुटिया के परिसर में  शिवालय और उसमें शिव परिवार को विराजित करने के लिए गुरुवार को नगर में मूर्तियों का नगर भ्रमण बड़े ही धार्मिक उल्लास औऱ जय-जय भोलेनाथ के उद्घोष के साथ  हुआ।

एक सजे धजे वाहन पर नगर भ्रमण को निकली  मूर्तियों में भगवान भोले नाथ, नंदी, कार्तिकेय, गोरा पार्वती और गणपति आदि भगवान की मूर्तियां शामिल थीं।  नगर भ्रमण के दौरान भक्त जनों द्वारा नगर में जहां जहां  से गुजरीं जमकर पुष्प वर्षा की गयी । द्वार-द्वार आरती भी उतारी गई।

खटखटा बाबा कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज तथा गिर्राज महाराज  भ्रमण दौरान नगरवासियों का अभिवादन करते भक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ चल रहे थे।  भ्रमण यात्रा नगर के होम गंज, बड़ा चौराहा कटरा  बुलाकीदास , कटरा पुख्ता , फक्कड़पुरा, बिलैया मठ, जैन बाजार, छोटा चौराहा,  सदर बाजार होती कुटिया पर पहुंची। जहां मूर्तियों की स्थापना की धार्मिक प्रक्रिया शुरू हुई।

गुरुवार को ही कुटिया पर पिछले 9 दिनों से आचार्य गिर्राज जी महाराज की वाणी से गूंज रही राम कथा का समापन विशाल भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। नगर भ्रमण और भंडारे की व्यवस्था सभासद सुमित शुक्ला, मधुर श्रीवास्तव, विमल नीटू, राजीव माथुर, मनीष गुप्ता, राजेन्द्र दिवाकर, ओमपाल यादव, राजा ठाकुर, कमलेश यादव, पवन गुप्ता, राजेन्द्र दास बाबा आदि ने संभाली।

—-

 

जसवंतनगर। घर में खाना बनाने के दौरान खौलते हुए तेल वाली कड़ाही में लगी आग

जसवंतनगर। घर में खाना बनाने के दौरान खौलते हुए तेल वाली कड़ाही में आग लग गई जिसे बुझाने के दौरान सपा शिक्षक सभा के जिला उपाध्यक्ष बुरी तरह झुलस गए। नगर के निजी चिकित्सालय में उनका उपचार अभी जारी है।
घटना बीती शाम की है जब सपा के स्थानीय शिक्षक नेता शिवमंगल सिंह अपने गांव नगला हीरा सिंह में घर पर थे। उनकी पत्नी आरती खाना बना रही थी। कड़ाही में तेल काफी गर्म हो गया था उसके ऊपर एक स्टील की जालीदार बड़ी प्लेट रखी हुई थी। अधिक गर्म होने के कारण खौलते हुए तेल ने जलती हुई गैस चूल्हे से आग पकड़ ली तो शिव मंगल की पत्नी आरती खुद को बचाते हुए आग लग गई आग लग गई चिल्लाई। यह देख शिव मंगल सिंह एक टाट व तौलिया लेकर उस जलती हुई आग की कड़ाही पर डाल रहे थे कि उसी दौरान उनकी पहनी हुई टीशर्ट ने आग पकड़ ली। तेल के जलते हुए छींटे आग के साथ ही उनकी छाती व पेट पर आए जिससे वह भी काफी झुलस गए।
इस हालत में ही उन्होंने नगर के एक निजी चिकित्सालय में आकर अपना उपचार कराया। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि आग लगने पर सिलेंडर भी आग पकड़ लेता और फट सकता था।

इटावा *कोतवाली इटावा में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक

इटावा *कोतवाली इटावा में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक में नवागत जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला महामंत्री आकाशदीप जैन, कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, रफत अली खान, भारतेन्द्र भारद्वाज, शहनशाह वारिसी, अब्दुल अंसारी, सैय्यद लकी, जैनुल आब्दीन सहित सभी धर्मों के प्रबुद्जन मौजूद रहे।*

इटावा, खनन माफिया*गैंगस्टर शिवकिशोर यादव ने आज इटावा न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।*

इटावा,
खनन माफिया*गैंगस्टर शिवकिशोर यादव ने आज इटावा न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।*

शिवकिशोर यादव एवं बृजकिशोर यादव पुत्रगढ़ रामशंकर निवासी हैवरा पिछले दिनों से खनन के कारोबार में लिफ्त चले आ रहे हैं।जिसमें एसडीएम चकरनगर को धमकाने के मामले में दोनों भाइयों के जेल काटने के कुछ ही दिन बाद जिला प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी थी। जिससे दोनों फरार चल रहे थे। कुछ दिन पूर्व शिवकिशोर यादव का छोटा भाई ब्रजकिशोर यादव ने न्यायालय में सिलेंडर करके जेल चला गया था। आज कई दिन से फरार रहने के बाद गैंगस्टर शिवकिशोर यादव ने खुद इटावा न्यायालय में सिलेंडर किया है। मालूम हो शिवकिशोर यादव चकरनगर से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि है जो खनन का बड़ा माफिया कहा जाता है। पिछले लंबे समय से खनन के कारोबार में लिप्त चला रहा है। जिस पर आओ प्रशासन की टेढ़ी नजर चल रही है।
सूत्र बताते हैं अब सिर्फ किशोर के अंगरक्षक एवं साथ देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इटावा-* दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के फ्रेंड्स कॉलोनी सब स्टेशन पर शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना।*

*इटावा-*

*दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के फ्रेंड्स कॉलोनी सब स्टेशन पर शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना।*

*घरेलू कमर्शियल व नलकूप के विद्युत कनेक्शनों के बकाए पर 100% ब्याज की माफी दी गई है।*

*जल विद्युत उपभोक्ताओं के बिल ₹100000 से अधिक की है उनको बिल किस्तों में जमा करने की दी जाएगी सुविधा।*

*जिन विद्युत उपभोक्ताओं के बकाए बिल पर कनेक्शन काटे जा चुके हैं उनको भी विद्युत के बिल में 100% ब्याज की माफी दी जाएगी।*

*विद्युत विभाग की बिल समाधान योजना 1 जून से लेकर 30 जून तक चलेगी इसके पश्चात अग्रिम आदेश आने के बाद योजना का लाभ दिया जाएगा।*

*फ्रेंड्स कॉलोनी विद्युत सब स्टेशन की उपखंड अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि हम हमारी पूरी टीम फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में घूम-घूम कर करेगी सरकार की योजना का प्रचार।*

*जून माह के 9 तारीख तक विद्युत विभाग के फ्रेंड्स कॉलोनी सब स्टेशन पर 2 करोड रुपए से अधिक का राजस्व वसूल कर लिया गया है।*

*डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत SDO सचिन कुमार उपखंड अधिकारी तृतीय, JE सुनील कुमार,  अपने टीम मनोज श्रीवास्तव, विनय कुमार, ब्रह्मानंद आदि लोगो ने फ्रेंड्स कॉलोनी पावर हाउस से विजय नगर चौराहे तक पैदल मार्च कर कर लोगों को जागरूक किया गया।

औरैया, पुष्टाहार बांटने गयीं समूह सखियों के साथ मारपीट-पुलिस को दी तहरीर*

*औरैया, पुष्टाहार बांटने गयीं समूह सखियों के साथ मारपीट-पुलिस को दी तहरीर*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में पुष्टाहार बांटने के बाद घर लौट रहीं समूह की तीन महिलाओं के साथ तीन दबंगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की घायल महिलाओं ने थाने में नामजद तहरीर दी है। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव
सिंगलामऊ निवासी मां वैष्णो स्वयं सहायता समूह की महिला कुसुमा,सुनीता व सुधा बुधवार दोपहर गांव द्वारिकापुर में आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चो व धात्री महिलाओं को पुष्टाहार बांटने गयीं थी।जहां से वह शाम को वापस लौट रही थीं काजीपुर मोड़ पर पहुंचते ही गांव द्वारिकपुर निवासी दबंग दिलीप कुमार व उसके दो अज्ञात साथियों ने महिलाओं को रोक लिया और गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट की उनके काफी चोटें आयीं वचाव के लिए चिल्लाने पर ग्रामीणों को आता देख दबंग भाग निकले।गुरुवार को पीड़ित महिलाएं थाने पहुंची और पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।थाना अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी ने बताया कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, इनिंग्स स्टार्स की शानदार जीत पर इनिंग स्टार्स पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंची

*औरैया, इनिंग्स स्टार्स की शानदार जीत पर इनिंग स्टार्स पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंची*

*० मोहम्मद मुबीन को शानदार अर्धशतकीय पारी के कारण मुख्य अतिथियो ने किया पुरस्कृत*

*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर क्रिकेट क्लब द्वारा रेलवे लाइन के किनारे मैदान में आयोजित लीग मैच का आठवां मैच इनिंग स्टार्स और ग्रे पैंथर के मध्य खेला गया। ग्रे पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। ग्रे पैंथर की ओर से आलोक कुमार 33 रन व ऋषभ शुक्ला ने ताबड़तोड़ 20 रनों की शानदार पारी खेली। इनिंग्स स्टार्स की ओर से मोहम्मद आमिर ने 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 134 रन का पीछा करते हुए इनिंग्स स्टार्स का पहला विकेट जल्दी गिर गया ।इनिंग स्टार्स की ओर से देवेंद्र यादव व मुवीन खान ने 100 रनों की साझेदारी की। जिसमें मुवीन खान ने 62 रनों की पारी तथा देवेंद्र यादव ने 22 रनों की पारी खेली देवेंद्र यादव व मुवीन खान का विकेट गिरते ही ग्रे पैंथर ने शानदार वापसी की। अंतिम ओवर में इनिंग्स स्टार्स को एक ओवर में 19 रन बनाने थे। राशिद खान और संतोष कुमार ने अंतिम ओवर में एक- एक छक्का मारा जिससे इनिंग्स स्टार्स को शानदार जीत मिली और अंतिम ओवर में 19 रन बनाने में कामयाब रही।इनिंग्स स्टार्स की शानदार जीत के कारण इनिंग स्टार्स पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंच गई है। मोहम्मद मुबीन के शानदार अर्धशतकीय पारी के कारण मुख्य अतिथि प्रिंस खान और बाबर खान के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना,ग्रामीण ने जहर खाकर दी जान-मंचा कोहराम*

*ग्रामीण ने जहर खाकर दी जान-मंचा कोहराम*

● पुत्र की मौत से ग्रामीण किसान के घर मचा कोहराम,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुशालपुर में एक ग्रामीण किसान के परिजनों में उस समय कोहराम मच गया जब घर के एक जवान पुत्र ने जहरीला पदार्थ निगल कर मौत को गले लगा लिया।
ग्राम खुशालपुर के ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण किसान हरपाल सिंह यादव के 28 वर्षीय युवा किसान पुत्र महेंद्र यादव उर्फ बंटी ने जहरीला पदार्थ खा लिए जाने की खबर मिलते ही परिजन पुत्र को इलाज हेतु लेकर घर से निकले चिकित्सालय पहुँचने से पहले किसान पुत्र महेंद्र ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना के पीछे कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है,पोस्टमार्टम के बाद पुलिस मामले की पड़ताल शुरू करेगी।

इटावा,नातिन के अपहरण हो जाने पर थाने पहुँचे थे वृद्ध सन्यासी और महिला,

*वृद्ध सन्यासी और महिला से पुलिस ने किया दुर्व्यवहार*

● नातिन के अपहरण हो जाने पर थाने पहुँचे थे वृद्ध सन्यासी और महिला,

इटावा। इटावा जनपद के वैदपुरा थाना में एक वृद्ध सन्यासी और महिला के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार सामने आया है।
वृद्ध सन्यासी और महिला अपनी नावालिग नातिन के अपहरण के बारे में जानकारी करने थाना वैदपुरा पहुँचे थे।
आपको बतादें वृद्ध सन्यासी बाबा परसुराम गिरि और उनकी बेटी सुमित्रा के साथ थानेदार ने दुर्व्यवहार कर थाने से निकाल दिया। घटना से दुखी इस आप बीती ग्राम बर्रा निवासी 85 वर्षीय सन्यासी परसुराम गिरि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कट अपहरणकर्ताओं से दरोगा की सांठ-गांठ का आरोप लगाया है। उन्होंने अपहरणकर्ताओं को जेल भेजने और साजिशकर्ता दरोगा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आशा रसोईया यूनियनों के प्रांतीय नेता अमर सिंह शाक्य ने सन्यासी और महिला से दरोगा द्वारा की गई बदसलूकी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं को सम्मान देने की बात करते हैं। दूसरी तरफ थानों में खुलेआम ऐसी घटनाएं आम बात है। उन्होंने एसएसपी से दोषियों के खिलाफ उदाहरणीय कार्रवाई की मांग की है।